इन 6 राशि वालों पर इस सप्ताह छप्पड़-फाड़ बरसेगा पैसा! पढ़े 6 मई से 12 मई 2018 तक के साप्ताहिक राशिफल में और जानें नौकरी, व्यवसाय और पारिवारिक जीवन की भविष्यवाणियाँ।
इसी के साथ मई के दूसरे सप्ताह की शुरुआत हो चुकी है। यह सप्ताह मेष, वृषभ, सिंह, कन्या, वृश्चिक और मीन राशि वालों के लिए कुछ सुखद संकेत दे रहा है। क्योंकि इस अवधि के दौरान इन राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में तरक्की, विदेश यात्रा के योग, पारिवारिक जीवन में सुख-शांति और आर्थिक तौर पर धन लाभ होने की संभावना दिखाई दे रही है। अगर ग्रहों के गोचरों पर नज़र डालें तो इस सप्ताह की शुरुआत में चन्द्र देव वृषभ राशि में स्थित होंगे। इसके बाद वो क्रमशः मिथुन, कर्क और फिर सिंह राशि में गोचर करेंगे। इस दौरान चंद्र देव कृतिका, रोहिणी, मृगशिरा, आर्द्रा, पुनर्वसु, पुष्य, अश्लेषा और मघा नक्षत्रों में अपना प्रभाव दिखाएँगे। वहीं दूसरे ग्रहों का गोचर भी इस सप्ताह होने वाला है जिनमें मुख्य रूप से मंगल देव 7 मई को वृषभ राशि से निकलकर अपने शत्रु ग्रह यानी बुध की राशि मिथुन में प्रवेश करेंगे। चूंकि बुध का मेष राशि में पहले से ही गोचर हो रहा है। ऐसे में बुध और मंगल का ये राशि परिवर्तन एक अद्भुत योग बनाएगा। इसके अतिरिक्त शुक्र देव 10 मई को मीन राशि से मेष राशि में प्रवेश करेंगे। इसके प्रभाव से सोना, चांदी, गेहूं, चना और शेयर बाजार में अचानक तेजी और फिर पुनः मंदी आने की संभावना बन रही है।
राजनीति का हाल
इसके अलावा ये सप्ताह लोकसभा चुनाव 2019 के तहत भी कई मायनों में ख़ास रहने वाला है। क्योंकि इस सप्ताह लोकसभा चुनाव 2019 के मतदान की प्रक्रिया का छठा चरण भी समाप्त हो जाएगा और देश की हर राजनीति पार्टी के छोटे-बड़े नेता की किस्मत EVM में कैद कर ली जायेगी। याद रहे कि भारत लोकतंत्र का यह महा त्यौहार इस वर्ष कुल सात चरणों में संपन्न हो रहा है। इसके तहत कुल 543 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। जिसमें अंतिम चरण 19 मई 2019 को है और 23 मई 2019 को मतगणना द्वारा परिणामों की घोषणा होगी।
लोकसभा चुनाव को लेकर अब तक की सबसे बड़ी कवरेज- यहाँ क्लिक कर पढ़ें!
IPL विशेष
इस सप्ताह IPL 2019 में कई बेहतरीन मैच खेले जाने वाले हैं, जो सप्ताह के अंत में यानी 12 मई को होने वाले फाइनल में पहुंचने के लिए हर टीम का भविष्य तय करेंगे। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि 12 मई को आखिरकार कौन सी टीम इस आईपीएल सीजन में अपने प्रदर्शन से दुनिया का दिल जीत पाने में कामयाब होगी। IPL सीज़न 12 से जुड़े हर मैच की भविष्वाणी जानने के लिए एस्ट्रोसेज के साथ बने रहें।
जन्मदिन विशेष
इस हफ्ते भारत के एक स्वतंत्रता सेनानी रहे गोपाल कृष्ण गोखले का जन्मदिन है। उनका जन्म रत्नागिरी कोटलुक ग्राम में एक सामान्य परिवार में 9 मई 1866 को हुआ था। इस हफ़्ते की 9 तारीख को उनकी जन्मतिथि है। वहीं 10 मई को भारतीय सेना के पूर्व 26वें थल-सेनाध्यक्ष व वर्तमान के सांसद विजय कुमार सिंह का जन्मदिन भी है। हमारी ओर से इन्हे जन्मदिन की शुभकामनाएँ। चलिए अब जानते हैं इस सप्ताह का राशिफल:-
यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। चंद्र राशि कैल्कुलेटर से जानें अपनी चंद्र राशि
मेष
इस सप्ताह चंद्रमा आपके द्वितीय भाव में होंगे और फिर तृतीय, चतुर्थ और पंचम भाव में गोचर करेंगे। इसलिए आपको पारिवारिक सुख की अनुभूति होगी। परिवार में प्रेम बढ़ेगा जिससे आपको मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी। आपकी वाणी में भी मिठास बढ़ेगी और आपको अच्छे-अच्छे व्यंजन खाने का मौका मिलेगा। ऐसा भी संभव है कि...आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये सप्ताह सामान्य रहेगा, आपका प्रियतम आपके प्रति पूरी तरह समर्पित रहेगा और यह बात आपको भी ख़ासा प्रसन्नता देगी और बदले में आप भी...आगे पढ़ें
वृषभ
इस सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा का गोचर आपके प्रथम यानी लग्न भाव में होने से आपका स्वास्थ्य कमजोर रहेगा, जिससे मन विचलित होता रहेगा और मानसिक चिंताएं भी बढ़ेगी। इस सप्ताह आप अपना ध्यान एक कार्य में केंद्रित कर पाने में भी सक्षम नहीं होंगे, ऐसे में आपको...आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए सप्ताह सामान्य रहेगा, संभव है कि आपका प्रियतम किसी कारणवश आपसे कुछ समय के लिए दूर जाए। ऐसे में उनका सहयोग करें और यदि उन्हें आर्थिक आवश्यकता पड़े तो...आगे पढ़ें
मिथुन
मंगल देव का गोचर आपकी ही राशि अर्थात आपके प्रथम भाव में होगा और शुक्र देव आपकी राशि से एकादश भाव में प्रवेश करेंगे। जिससे आपके ख़र्चों में वृद्धि होगी। चूंकि चंद्रमा का गोचर आपकी राशि से द्वादश भाव में हो रहा है इसलिए आपको स्वास्थ्य संबंधी कष्ट होने की संभावना है...आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए सप्ताह काफी हद तक अच्छा रहेगा, सूर्य, शुक्र और बुध की पंचम भाव पर दृष्टि आपके प्रेम संबंधों में मिले-जुले परिणाम लेकर आएगी। जहां एक ओर आपके रिश्ते में रोमांच और...आगे पढ़ें
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।
कर्क
चंद्रमा का गोचर आपकी राशि के एकादश भाव में होने से आपको अपने कार्यक्षेत्र में सावधान रहने की ज़रूरत होगी क्योंकि ऐसा हो सकता है कि इस दौरान वरिष्ठ अधिकारियों से आपके संबंध बिगड़ जाएं। छात्रों को भी इस सप्ताह विशेष ध्यान देने की ज़रूरत होगी क्योंकि उनकी शिक्षा में रुकावट आ सकती है...आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए सप्ताह अच्छा रहेगा हालांकि द्वादश भाव में राहु-मंगल की उपस्थिति आपके प्रियतम को स्वास्थ्य संबंधित किसी प्रकार की दिक्कत दे सकती है। इस समय अपने साथी के...आगे पढ़ें
सिंह
इस सप्ताह की शुरुआत में चन्द्रमा आपके दशम भाव में होंगे और फिर एकादश, द्वादश और प्रथम भाव में गोचर करेंगे। जिससे आप किसी भी कार्य में पहले से ज्यादा मेहनत करेंगे। इस दौरान पारिवारिक जीवन भी खुशहाल रहेगा। आपको कार्यस्थल पर संघर्ष और मेहनत के बाद ही सफलता मिलेगी जिसे पाने में आप सक्षम होंगे। हालांकि...आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- प्रेम में पड़े जातकों के लिए प्रेम संबंधित मामलों में ये सप्ताह अधिक अनुकूल नहीं है। ऐसे में यदि आप धैर्य से चलेंगे और अपने प्रियतम को पूरा महत्व देंगे तो ही आप स्थिति को धीरे-धीरे ठीक कर पाएंगे...आगे पढ़ें
कन्या
आपको इस सप्ताह कई उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे। इस सप्ताह मंगल का गोचर आपकी राशि से दशम भाव में और शुक्र का गोचर आपकी राशि से अष्टम भाव में होगा जिससे आपको कार्यक्षेत्र में अपनी मेहनत के अनुसार तरक्की मिलेगी। मुमकिन है कि आपकी पदोन्नति हो। हालांकि आपको इस दौरान...आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये सप्ताह सामान्य ही रहेगा। पंचम भाव पर मंगल की दृष्टि होने से प्रेम में पड़े जातकों को कुछ दिक्कतें आ सकती हैं लेकिन फिर भी आपकी समझदारी प्रेम जीवन को...आगे पढ़ें
तुला
इसी सप्ताह मंगल देव का गोचर आपकी राशि से नवम भाव में होने से पिता से संबंधों में खटास आ सकती है, इससे पिताजी का स्वास्थ भी प्रभावित होगा। राशि में उपस्थित राहू के संपर्क में मंगल के आने से अंगारक योग बनेगा जिससे भाग्य में रुकावट आएगी और बनते हुए काम बिगड़ सकते हैं, जिससे...आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये सप्ताह अनुकूल रहेगा, प्रेम में पड़े जातकों को शनि की पंचम भाव पर दृष्टि प्यार में आगे बढ़ने के लिए हिम्मत देगी और आपकी उम्मीदों को जिंदा रखेगी...आगे पढ़ें
वृश्चिक
चंद्रमा का गोचर सप्तम भाव में होने से आपकी मेहनत रंग लाएगी और इसके चलते व्यावसायिक कार्यों में रफ़्तार आएगी। हालांकि ये रफ़्तार आपको कुछ मानसिक तनाव दे सकती है। इस दौरान आपको बिना वजह की यात्राएं भी करनी पड़ सकती हैं। इसके बाद चंद्रमा का गोचर अष्टम भाव में होने से आपके...आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये सप्ताह अच्छा रहने वाला है। पंचम भाव के स्वामी बृहस्पति की द्वितीय भाव में स्थिति होने से प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी और संभावना है कि आप अपने प्रियतम को...आगे पढ़ें
धनु
इस सप्ताह जब शुक्र का गोचर पंचम भाव में होगा तो आपकी कलात्मक कार्यों में रूचि बढ़ेगी। विवाहित लोगों को संतान का प्रेम मिलेगा। इस दौरान आप कुछ नया सीखने का प्रयास भी कर सकते हैं जिसपर दिल से अमल करने से आपको आगे चलकर धन लाभ होगा...आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- शादीशुदा जातकों के लिए सप्तम भाव में राहु मंगल की युति किसी बड़ी समस्या को जन्म दे सकती है। जीवनसाथी का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। अथवा आपके रिश्ते में झगड़ा बढ़ सकता है। इसलिए...आगे पढ़ें
मकर
छात्रों को इस सप्ताह शिक्षा में कुछ समस्या आ सकती है। इस दौरान आप अपनी मेहनत को किसी भी प्रकार कम न करें। इसके बाद जब चंद्रमा का गोचर षष्टम भाव में होगा तो आपको अपने शत्रुओं से थोड़ा सावधान रहना होगा क्योंकि इस दौरान संभव है कि आपको अपने विरोधियों के चलते किसी समस्या से...आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये सप्ताह पहले से थोड़ा बेहतर होगा। पंचम भाव पर बृहस्पति की दृष्टि आपके प्रेम संबंधों में वृद्धि करते हुए आपके रिश्ते को प्रेम विवाह की ओर आगे बढ़ाएगी...आगे पढ़ें
कुंभ
इस सप्ताह चन्द्रमा आपके चतुर्थ भाव में होंगे और फिर पंचम, षष्ठम और सप्तम भाव में गोचर करेंगे। इससे आपको पारिवारिक प्रसन्नता की अनुभूति होगी। माताजी के स्वास्थ्य में भी सुधार होगा जिससे परिवार में आई इन खुशियों को देख आप भी अंदर से खुश रहेंगे। इससे आप कार्यस्थल पर अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे और सीनियर्स भी आपके काम से खुश दिखेंगे...आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये सप्ताह अत्यधिक सतर्कता के साथ चलने की ओर इशारा कर रहा है। चूंकि पंचम भाव में मंगल और राहु की उपस्थिति आपके प्रेम संबंधों में...आगे पढ़ें
मीन
इस सप्ताह चंद्रमा के आपकी राशि से तृतीय भाव में होने पर आपको अपने परिवार के लोगों से कोई बड़ा लाभ मिल सकता है, इनमें संभवतः आपके भाई बहन हो सकते हैं। इस समय आप खुद के साहस पराक्रम में भी एक सकारात्मक वृद्धि महसूस करेंगे। इस दौरान आप जो भी कार्य करेंगे उसमें सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाएगी, इसलिए अपने निजी प्रयासों में...आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- शनि की दृष्टि सप्तम भाव पर होने से जीवनसाथी कभी-कभी आपको परेशान कर सकता है। लेकिन समय बीतने के साथ ही आपके सारे गिले-शिकवे दूर हो जाएंगे और आप दोनों...आगे पढ़ें
रत्न, यंत्र समेत समस्त ज्योतिषीय समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
No comments:
Post a Comment