साप्ताहिक राशिफल (11 से 17 मार्च) अब नए मिज़ाज में !

जानें इस सप्ताह कौन-सी फिल्म बॉक्स पर मचाएगी धमाल ! साप्ताहिक राशिफल से जानें इस सप्ताह की सभी प्रमुख भविष्याणियाँ!


एक बार फिर नई-नई जानकारियों के साथ हाज़िर है साप्ताहिक राशिफल। इस फलादेश के माध्यम से हमारा पहला कर्तव्य आपको आपके जीवन से जुड़े सभी अहम पहलुओं जैसे प्रेम, विवाह, शिक्षा, स्वास्थ्य, करियर, व्यापार और शिक्षा आदि से संबंधित भविष्यफल देना है। ग्रहों और नक्षत्रों की स्थिति बता रही है कि इस सप्ताह इनके अप्रत्याशित परिणाम देखने को मिल सकते हैं।

बॉलीवुड और ज्योतिष का बेजोड़ मेल


फिल्मी जगत में रूचि रखने वाले पाठकों का इस बार के साप्ताहिक राशिफल में विशेष ध्यान रखा गया है। इस सप्ताह 15 मार्च यानि की शुक्रवार को मिलन टॉकीज़, मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर और केसरी फिल्में देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन-सी मूवी बॉक्स ऑफिस में धूम मचाने में कामयाब होगी? किस फिल्म को जनता अपना प्यार देगी? आइए इन प्रश्नों का जवाब ज्योतिषी गणना से जानने का प्रयास करते हैं। 15 मार्च 2019 को चंद्रमा आद्रा नक्षत्र के अंतर्गत मिथुन राशि में स्थित होगा। आद्रा नक्षत्र का स्वामी राहु है। राहु और चंद्रमा की मिथुन राशि में उपस्थिति से यह आभास होता है कि आने वाला परिणाम सबको चौंकाने वाला हो सकता है। चलिए जानते हैं कि वैदिक ज्योतिष का फलादेश इस बारे में क्या कहता है : -

मिलन टॉकिज़- वैदिक ज्योतिष के अनुसार, फिल्म की नाम राशि सिंह और मघा नक्षत्र है। इस नक्षत्र का स्वामी केतु ग्रह है। रिलीज़ के दिन चंद्रमा मिथुन राशि के 11वें भाव में और आद्रा नक्षत्र में स्थित होगा। आद्रा नक्षत्र पर राहु ग्रह का स्वामित्व है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि राहु और केतु के प्रभाव से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सामान्य प्रदर्शन करेगी।

मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर- वैदिक ज्योतिषीय गणना से यह ज्ञात होता है कि इस फिल्म की नाम राशि सिंह है और मघा नक्षत्र है। चंद्रमा के मिथुन राशि के ग्यारहवें भाव और आद्रा नक्षत्र में होने से यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस में सामान्य प्रदर्शन कर सकती है। 

केसरी- केसरी फिल्म की नाम राशि मिथुन है और पुनर्वसु नक्षत्र है। मिथुन राशि में पहले से ही चंद्रमा का गोचर हो रहा है। जबकि पुनर्वसु नक्षत्र का स्वामी बृहस्पति ग्रह है। ज्योतिषीय गणना के अनुसार चंद्रमा और गुरु बृहस्पति की युति फिल्म के लिए बेहद शुभ है। लिहाज़ा अक्षय कुमार की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफलता दर्ज कर सकती है।

इस सप्ताह का हिन्दू पंचांग


हिन्दू पंचांग के अनुसार, इस सप्ताह चंद्रमा का गोचर मेष, वृषभ, मिथुन और कर्क राशि में हो रहा है एवं ये सप्ताह भरणी, कृतिका, मृगशिरा, आद्रा, पुनर्वसु और पुष्य नक्षत्र में अपना प्रभाव दिखाएगा। भरणी नक्षत्र के अंतर्गत शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि प्रारंभ होगी। इस समय चंद्रमा मेष राशि में उपस्थित होंगे। इसी क्रम में शुक्ल पक्ष की एकादशी को सप्ताह का अंत होगा।

इस सप्ताह विशेष और महत्वपूर्ण घटनाएं देखने को मिलेंगी। 15 मार्च 2019 को सूर्य मीन राशि में गोचर करेगा। ठीक इसी दिन बुध ग्रह भी कुंभ राशि में जाएगा। सूर्य के बुरे प्रभावों से बचने के लिए माणिक्य रत्न या एक मुखी रुद्राक्ष को धारण करें। वहीं बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए पन्ना रत्न या फिर चार मुखी रुद्राक्ष धारण किया जा सकता है। 


यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। चंद्र राशि कैल्कुलेटर से जानें अपनी चंद्र राशि


मेष


इस सप्ताह चंद्र देव के गोचर से आपका मन धार्मिक कार्यो में या उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त करने में लग सकता है। आप एक अच्छे सलाहकार के रूप में निखर कर सामने आएँगे। आपके लग्न में मंगल की उपस्थिति एक रुचक नाम का पांच महापुरुष योग बना रही है। जो कि ज्योतिषी दृष्टि से एक अति उत्तम योग है। इसलिए आपका आर्थिक जीवन...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम जीवन के लिहाज़ से कुछ समस्याओं के बाद निराशा के बादल हट जायेंगे और आप ख़ुशी ख़ुशी अपने प्रियतम से मिलेंगे। इसकी वजह बनेगा सूर्य देव का ग्यारहवें भाव में होने वाला गोचर, जबकि दूसरी ओर...आगे पढ़ें

वृषभ


इस सप्ताह आपकी कुछ सुदूर मनोरंजक यात्राएँ हो सकती हैं और आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी। इस समय के दौरान आप पर अष्टम शनि की ढैय्या भी अपना प्रभाव दिखा रही है, जिसकी वजह से मानसिक तनाव और कार्य क्षेत्र में कुछ अड़चनें आ सकती हैं। इस दौरान आप अपने विरोधियों के...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- आपका प्रेम जीवन सामान्य गति से चलता रहेगा लेकिन बुध का गोचर व्यर्थ की बातों में झगड़ा करा सकता है, इसलिए संयम बरतें। सप्तम भाव पर द्वादश भाव से पड़ रही मंगल की दृष्टि दांपत्य जीवन में...आगे पढ़ें


मिथुन


सूर्य का गोचर दशम भाव में होने से यह आपके करियर में तरक्की देगा और आपकी पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। पिताजी को कुछ शारीरिक कष्ट हो सकते हैं। सप्ताह मध्य के बाद की गयी यात्राएँ अधिक लाभकारी नहीं होंगी और यात्रा के दौरान आपका किसी से...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- मंगल और चंद्र की स्थिति सप्ताह की शुरुआत में आपके रिश्ते में रोमांस को बढ़ाएगी। आप दोनों एक दूसरे के प्रति आकर्षित रहेंगे। सप्ताह के मध्य में आप अपने प्रेमी से विवाह के लिए...आगे पढ़ें

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

कर्क


इस सप्ताह सूर्य आपकी राशि से नवम भाव में और वक्री बुध आपके अष्टम भाव में गोचर कर जाएंगे। ऐसे में आपके जीवन में उथल पुथल मची रहेगी। कार्यक्षेत्र में आपको अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी और आप बढ़-चढ़ कर प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपका मनोबल भी...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- गुरु बृहस्पति की उपस्थिति आपके प्रेम में गंभीरता भरने का काम करेगी। वहीं आपका वैवाहिक जीवन थोड़ा तनावपूर्ण रहेगा। हालाँकि आपके रिश्ते में प्रेम और रोमांस की...आगे पढ़ें


सिंह


इस सप्ताह सूर्य के अष्टम भाव में जाने से आपका स्वास्थ्य कमजोर रह सकता है। इसलिए अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखें। आपका मन धार्मिक क्रियाकलापों में काफी लगेगा और क्षेत्र में आप आगे बढ़ेंगे। नवम भाव में मंगल की उपस्थिति आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि करेगी जिसकी वजह से हर काम...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम सम्बन्धी मामलों के लिए सप्ताह चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। पंचम भाव में विच्छेदनकारी ग्रहों शनि और केतु की उपस्थिति आपके प्रेम जीवन को नष्ट कर सकती है इसलिए आपको बहुत ही ध्यान से रहना होगा, क्योंकि...आगे पढ़ें

कन्या


शनि और केतु के प्रभाव से पारिवारिक शांति भंग होगी और मन अशांत रहेगा। इसके साथ ही साथ आपके माता-पिता का स्वास्थ्य भी आपकी चिंता का कारण बन सकता है। आप कार्यक्षेत्र में अधिक व्यस्त रहेंगे और उससे आपको थकान होगी। जिससे आपका स्वास्थ्य भी थोड़ा डगमगा जाएगा। इसलिए स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न बरतें वरना...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधी मामलों के लिए सप्ताह अच्छा रहेगा। पंचम भाव में शुक्र की उपस्थिति आपको प्यार से सराबोर रखेगी और आपके रिश्ते में रोमांस रहेगा हालांकि आपका मन चिंता में लगा रहेगा और परिवार की...आगे पढ़ें

तुला


इस सप्ताह चंद्र देव के गोचर से आपकी पब्लिक इमेज बढ़िया होगी और आपके कार्यक्षेत्र में भी तरक्की होगी। विपरीत लिंग के लोगों के प्रति आप सहज ही आकर्षण महसूस करेंगे। सप्तम भाव में सप्ताह की शुरुआत में ही चंद्र-मंगल योग बनेगा जो आपको आर्थिक तौर पर...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधों के लिए सप्ताह अच्छा रहेगा हालांकि पंचम भाव में वक्री बुध बेवजह की बातों से लड़ाई करवा सकता है इसलिए थोड़ा सोच-समझकर बोलें, नहीं तो...आगे पढ़ें

वृश्चिक


इस सप्ताह दूसरे भाव में शनि और केतु की उपस्थिति आपकी वाणी में कड़वाहट बढ़ा सकती है, ऐसे में अपने रिश्ते को संभाल कर रखें और परिवार में मनमुटाव न होने दें। इसके साथ ही अपने खाने-पीने की वस्तुओं के प्रति संजीदा रहे और बीच-बीच में...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम जीवन के लिए सप्ताह उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। जहां एक ओर 15 मार्च तक सूर्य की स्थिति आपको अपने पक्ष में नजर आएँगी वहीं 15 तारीख के बाद सूर्य की पंचम भाव में उपस्थिति आप दोनों के बीच अहम का टकराव...आगे पढ़ें

धनु


इस सप्ताह सरकारी क्षेत्र से अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। यदि आप किसी सरकारी सेवा में हैं तो इस दौरान आपको सरकारी वाहन अथवा सरकारी घर का सुख भी मिल सकता है। लेकिन आपके पारिवारिक जीवन में तनाव बढ़ेगा क्योंकि आपका रवैया थोड़ा...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :-प्रेम जीवन के लिए सप्ताह अच्छा रहेगा। पंचम भाव में मंगल की उपस्थिति से जहां एक दूसरे के प्रति आकर्षण बढ़ेगा और आप दोनों एक-दूसरे के प्रति...आगे पढ़ें


मकर


इस सप्ताह आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा और तीसरे भाव में गोचर होने के बाद आपका साहस बढ़ेगा और आप कठिन से कठिन काम को आसानी से कर पाने में सफल होंगे। द्वादश भाव में शनि और केतु की एक साथ उपस्थिति आपको अध्यात्म के शिखर पर पहुंचाने...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए सप्ताह काफी अनुकूल रहेगा। बृहस्पति देव की एकादश भाव में स्थिति और पंचम तथा सप्तम भाव पर दृष्टि आपके प्रेम जीवन को निखारेगी और...आगे पढ़ें

कुंभ


इस सप्ताह सूर्य देव राशि बदल कर आपके दूसरे भाव में प्रवेश कर जायेंगे। सूर्य के दूसरे भाव में गोचर करते ही परिवार में कुछ अशांति पैदा हो सकती है और आपसी मतभेद हो सकते हैं। इससे आपका व्यवहार बदल सकता है और वाणी कर्कश हो सकती है। इसी बीच बुध का गोचर...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम जीवन के लिए यह सप्ताह मिला-जुला परिणाम लेकर आएगा। राहु की उपस्थिति पंचम भाव में होने से आपका मन हर बाधा को तोड़कर अपने प्रियतम से...आगे पढ़ें

मीन


वक्री बुध की उपस्थिति आपके बारहवें भाव में होगी और सूर्य देव का गोचर आपकी ही राशि में होगा। सूर्य देव का आपकी राशि में आना आपके व्यवहार में अहंकार को बढ़ा सकता है जिसका ख़ामियाज़ा आपको कई जगह पर भुगतना पड़ेगा। इसलिए...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- संबंधित मामलों के लिए सप्ताह काफी अनुकूल रहेगा क्योंकि पंचम भाव पर पड़ रही शुक्र की उपस्थिति आपके प्रेम जीवन को प्यार और रोमांस से भरपूर रखेगी और आपका रिश्ता...आगे पढ़ें

रत्न, यंत्र समेत समस्त ज्योतिषीय समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

Related Articles:

No comments:

Post a Comment