मंगल-शुक्र की युति करेगी हर समस्या का निवारण, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल में आपकी राशि के लिए क्या लाए हैं हम ख़ास।
साप्ताहिक राशिफल से जानिए इस सप्ताह आपके जीवन में क्या विशेष होने वाला है। इस राशिफल में है ख़ास आपके लिए साप्ताहिक प्रेमफल, जिसके माध्यम से आप अपने प्रेम जीवन के बारे में जान सकेंगे। इसके अलावा आप इस राशिफल के द्वारा अपने करियर के बारे में भी पता कर सकते हैं कि आपको इस हफ्ते किस तरह के अवसर प्राप्त होंगे और आपको किस तरह की चुनौतियों का सामना करना होगा। व्यापार, शिक्षा पारिवारिक जीवन, स्वास्थ्य एवं वैवाहिक जीवन में आपको किस तरह के परिणाम प्राप्त होंगे। साथ ही आप इस फलादेश के माध्यम से अपने जीवन के अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।
इस सप्ताह का हिन्दू पंचाग एवं ज्योतिषीय तथ्य
हिन्दू पंचांग के अनुसार, सप्ताह की शुरुआत फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि से होगी और सप्ताह का अंत चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को होगा। वहीं फाल्गुन मास के इस सप्ताह में चंद्र देव कर्क, सिंह, कन्या और तुला राशि में गोचर करेंगे। इस दौरान चंद्र देव अश्लेषा, मघा, पूर्वाफाल्गुनी, उत्तराफाल्गुनी, हस्त, चित्रा, स्वाति और विशाखा नक्षत्रों में अपना प्रभाव दिखाएँगे। इसके अलावा इस सप्ताह के मध्य में मंगल देव का गोचर मेष राशि से वृषभ राशि में 22 मार्च को हो रहा है और इसी दिन शुक्र देव भी मकर राशि से निकल कर कुम्भ राशि में प्रवेश करेंगे। ऐसे में जिस भाव में ये राशियाँ होंगी। वे भाव मुख्य रूप से सक्रिय अवस्था में दिखाई देंगे।
इस सप्ताह मचेगी होली की धूम
इस सप्ताह की ख़ास बात यह है कि इसमें होली का त्योहार 21 मार्च को मनाया जाएगा। जबकि इसकी पूर्व रात्रि को होलिका दहन किया जाएगा। यानि यह कहा जा सकता है कि इस हफ़्ते फाल्गुन का यह त्योहार लोगों के सिर चढ़ कर बोलेगा। हिन्दू पूजा-पद्धति में होलिका दहन की पूजा विधि एवं इसके नियम और मुहूर्त का विशेष महत्व होता है। तंत्र मंत्र की विद्या से संबंध रखने वाले तांत्रिकों के लिये भी यह बहुत ही महत्वपूर्ण दिन माना जाता है।
होली पर नज़र आएगा चुनावी रंग
इसके अलावा देश में लोकसभा चुनाव का माहौल है। राष्ट्रीय चुनाव आयोग के द्वारा चुनावी घोषणा हो चुकी है। इसलिए देश के विभिन्न राजनैतिक पार्टियाँ और उनके नेता देशभर में चुनाव रैलियाँ करते हुए दिखाई देंगे। जहाँ तक भाजपा और कांग्रेस का सवाल है तो पीएम नरेन्द्र मोदी और राहुल गांधी के बीच शब्दों के बाण चलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
बॉलीवुड विशेष में क्या है ख़ास?
इस सप्ताह बॉलीवुड की दो दिग्गज अदाकारा का जन्मदिन भी मनाया जाएगा। इनमें 20 मार्च को बॉलीवुड की क्वीन कंगना राणावत का जन्मदिन है। वहीं 21 मार्च को फिल्मी जगत की मर्दानी रानी मुखर्जी का जन्मदिन पड़ रहा है। इसके साथ ही 24 मार्च को अभिनेता इमरान हाशमी का भी बर्थडे है। लिहाज़ा इनके फैंस इन सितारों का जन्मदिन सेलीब्रेट करेंगे। जिसके लिहाज़ से इस सप्ताह का महत्व कई गुना बढ़ जाता है। तो चलिए अब जानते हैं इस सप्ताह का राशिफल:
यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। चंद्र राशि कैल्कुलेटर से जानें अपनी चंद्र राशि
मेष
इस सप्ताह चंद्र देव मुख्य रूप से आपके चतुर्थ, पंचम, षष्ठम और सप्तम भाव में रहेंगे। जिस कारण सप्ताह की शुरुआत में किसी बात को लेकर आप इतने नाराज़ हो सकते हैं कि उस गुस्से के कारण आपका स्वयं का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। इसलिए इससे बचने का प्रयास करें और गुस्से को नियंत्रण में रखें। इस सप्ताह...आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- सप्ताह के मध्यम में मंगल-शुक्र का गोचर होने से प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये सप्ताह शानदार रहने वाला है। ऐसा मान कर चलिए कि आपकी पांचों उंगलियाँ घी में होंगी क्योंकि आपको अपने प्रियतम से भरपूर प्यार मिलेगा और...आगे पढ़ें
वृषभ
इस सप्ताह मंगल देव का गोचर आपकी राशि में होने से आप थोड़े जिद्दी हो जाएंगे और आपका व्यवहार आपके अपनों को परेशान कर सकता है। नई-नई बातों को सीखने का प्रयास करें और कहीं से कुछ अच्छा प्राप्त होता है तो उसे ग्रहण करें। किसी भी बात के लिए...आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए सप्ताह मध्य अनुकूल है लेकिन शेष समय आपको धैर्य पूर्वक रहना होगा। किसी बात को लेकर आपके बीच अनबन हो सकती है उसकी मुख्य वजह आपका कार्य में व्यस्त होना हो सकता है...आगे पढ़ें
मिथुन
मंगल का गोचर 22 मार्च को आपकी राशि से द्वादश भाव में होगा तथा इसी दिन शुक्र देव का गोचर आपकी राशि से नवम भाव में होने से आप काफी खुश मिजाज रहेंगे और हर काम को जिंदा-दिली से करेंगे। हालांकि सप्तम भाव में उपस्थित शनि और केतु की युति आपके मानसिक तनाव को बढ़ाने का पूरा प्रयास करेगी, जिससे...आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए सप्ताह अच्छा रहेगा और ग्रहों का योग आपको प्यार के मामले में खुशनसीब साबित करेगा। आप अपने प्रियतम के साथ जीवन के खुशनुमा पलों को बिताएंगे और अपने प्यार को...आगे पढ़ें
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।
कर्क
इस सप्ताह चन्द्रमा आपकी राशि में तथा उसके बाद द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ भाव में गोचर करेगा। इस दौरान आपका मन कुछ अशांत रह सकता है और किसी बात को लेकर आप मानसिक तनाव में आ सकते हैं। परिवार में कोई कार्य आपका ध्यान आकर्षित करेगा तथा...आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- देव गुरु बृहस्पति की स्थिति आपके प्यार में अपनापन और आपसी समझ बढ़ाने में मदद करेगी और शुक्र तथा बुध की स्थिति से आप रोमांस के सागर में गोते लगाएंगे। लेकिन आप को मर्यादित आचरण करना चाहिए अन्यथा...आगे पढ़ें
सिंह
इस सप्ताह की शुरुआत से आपके ख़र्चें बने हुए रहेंगे वहीं धीरे-धीरे आपको इनसे निजात मिलेगी और आपकी आमदनी में वृद्धि होगी। इसके अलावा मंगल का गोचर 22 मार्च को आपकी राशि से दशम भाव में होगा, जिससे कार्यक्षेत्र में ज़बरदस्त सफलता आपको प्राप्त हो सकती है। इस दौरान यदि आपका कोई ट्रांसफर...आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए सप्ताह अच्छा नहीं है इसलिए बेहतर होगा इस सप्ताह के बीत जाने का इंतजार करें। अपने प्रियतम से कम से कम मिले और बात भी सामान्य रूप से करें। साथ में किसी...आगे पढ़ें
कन्या
इस सप्ताह आपके खर्चें बढ़े रहेंगे और इन पर आप को नियंत्रण करना आवश्यक होगा ताकि आर्थिक स्थिति पर इसका कोई दुष्प्रभाव ना पड़े। पारिवारिक जीवन में अशांति बनी रह सकती है और कार्यक्षेत्र में अति व्यस्तता के चलते आप अपने परिवार को समय भी कम ही दे पाएंगे, जिसकी शिकायत...आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- जो लोग प्यार के समुद्र में अपनी नाव लेकर उतरे हुए हैं उनके लिए यह सप्ताह मिले-जुले अनुभव लेकर आएगा। सप्ताह की शुरुआत में आपका प्यार परवान चढ़ेगा और अपने प्रियतम के साथ आप...आगे पढ़ें
तुला
इस सप्ताह चंद्रमा मुख्य रूप से आपके दशम, एकादश, द्वादश और प्रथम भाव में रहेगा। इसके परिणाम स्वरुप कार्यस्थल पर परिस्थितियाँ लगातार बदलती रहेंगी लेकिन आपको किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी बल्कि आपने जो मेहनत की है उसका फल आपको...आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- बुध और शुक्र का मिश्रित प्रभाव पंचम भाव पर रहने से आप प्यार भरी मीठी-मीठी बातें करेंगे जिससे आपका प्रियतम बहुत खुश होगा और आपकी इन प्यारी बातों में आकर...आगे पढ़ें
वृश्चिक
इस सप्ताह ग्रहों के बदलाव के कारण आपको यात्रा करने के कई अवसर प्राप्त होंगे और भाग्य का पूरी तरह से आपको साथ मिलेगा। इसलिए आप जिस काम में भी हाथ डालेंगे सफलता आपके कदम चूमेगी। कार्य क्षेत्र में भी स्थिति आपके...आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- सूर्य की पंचम भाव में उपस्थिति प्रेम जीवन के लिए अधिक अनुकूल नहीं कही जा सकती लेकिन बृहस्पति देव की पंचम भाव पर दृष्टि आपके प्यार को बढ़ाएंगे और...आगे पढ़ें
धनु
चंद्रमा के इस गोचर के परिणाम स्वरूप इस सप्ताह आप मानसिक चिंताओं से घिरे रह सकते हैं। अचानक से कुछ ऐसी घटनाएँ आपके जीवन में आ सकती हैं जिसकी अपने कल्पना नहीं की थी और वे आपको परेशान भी कर सकती हैं। ऐसी संभावना है कि आपके बनते हुए काम कुछ समय के लिए रुक जाएँ या...आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए सप्ताह सामान्य रहने की संभावना दिखाई दे रही है क्योंकि पंचम भाव में मंगल आपको प्रेम संबंधों के लिए लालायित बनाएगा लेकिन यही जल्दबाजी आपको परेशानी में डालेगी क्योंकि...आगे पढ़ें
पढ़ें: शुक्र ग्रह के उपाय !
मकर
मंगल का गोचर 22 मार्च को आपकी राशि से पंचम भाव में होगा तथा इसी दिन शुक्र देव का गोचर आपकी राशि से द्वितीय भाव में होगा। इन ग्रहों के गोचर के प्रभाव से सप्ताह की शुरुआत में आपका मन अत्यधिक धार्मिक प्रभाव लिए हुए रहेगा और आप आत्मिक शांति की खोज करेंगे। इसके लिए आप...आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए सप्ताह आपको भविष्य के बारे में सोचने के लिए मजबूर करेगा। आप अपने रिश्ते की गहराई को नापना चाहेंगे और यह जानना चाहिए कि क्या वास्तव में आप अपने प्रियतम के साथ खुश हैं और...आगे पढ़ें
कुंभ
इस सप्ताह व्यर्थ में आपका किसी से झगड़ा हो सकता है और आपके खर्चों में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि हो सकती है लेकिन सप्ताह के मध्य से स्थिति में सुधार आएगा और आपके खर्चें भी कम हो जाएंगे। कार्य क्षेत्र में आपके प्रयासों की सराहना होगी और आपके मान सम्मान में...आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- यदि आप किसी प्रेम संबंध में है तो यह सप्ताह ग़लतफ़हमियाँ पैदा करने वाला साबित हो सकता है। राहु और शनि का मिश्रित प्रभाव आपके रिश्ते में टकराव का कारण बन सकता है ऐसे में कुछ समय के लिए...आगे पढ़ें
मीन
इस सप्ताह आपका मन बहुत सारी गतिविधियों में उलझा सा रहेगा और उचित समय पर सभी काम को निपटा पाना आपके लिए लगभग असंभव हो जाएगा। ऐसे में आपको किसी उचित मार्गदर्शक मित्र की आवश्यकता होगी जो आपकी सहायता कर सकते हैं। इसी दौरान मंगल का गोचर होने से...आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- यदि आप पहले से ही प्रेम संबंध में है तो मान कर चलिए कि सप्ताह के मध्य तक का समय आपके लिए काफी अनुकूल रहने वाला है हालांकि उसके बाद कुछ समय के लिए आपके बीच दूरी आएगी यह दूरी किसी आवश्यक कार्य वश...आगे पढ़ें
रत्न, यंत्र समेत समस्त ज्योतिषीय समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
No comments:
Post a Comment