बना अजब संयोग, वक्री बुध ने किया मीन से कुम्भ राशि में गोचर। पढ़ें इस परिवर्तन का आपके जीवन पर क्या होगा असर?
बुध ग्रह को बुद्धि, तर्क शक्ति, गणित, अनुसंधान, सांख्यिकी और यात्रा का कारक माना जाता है। वैदिक ज्योतिषी में यूँ तो सामान्यतः ज्यादातर ग्रहों का वक्री होना शुभ नहीं माना जाता है लेकिन ये माना जाए कि वक्री ग्रह हमेशा अशुभ परिणाम देते हैं तो ये भी सही नहीं होगा। क्योंकि कभी-कभी ग्रहों का वक्री होना भी जातकों के लिए अत्यंत लाभकारी होता है।
बुध ग्रह की बात करें तो उनका उत्तर दिशा पर अपना अधिपत्य होता है और अश्लेषा, ज्येष्ठा और रेवती इनके मुख्य नक्षत्र माने जाते हैं। इसके साथ ही सूर्य, शुक्र और राहु इनके मित्र ग्रह हैं तो वहीं चंद्रमा इनके शत्रु होते है। इसके अलावा इनका वक्री और मार्गी होना काफी महत्वपूर्ण परिवर्तन लेकर आता है क्योंकि इसका सीधा प्रभाव हमारे तर्क शक्ति, व्यापार और संवाद शैली पर पड़ता है। इन्ही के प्रभावित होने से जातक के जीवन में विभिन्न प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होने की संभावना रहती है। बुध कन्या राशि में उच्च का तो मीन में ये नीच का होता है। जिसके परिणामस्वरूप कन्या राशि में बुध ग्रह सबसे ज्यादा बलशाली होने से जातकों को अच्छे फल देता है। वहीं दूसरी ओर अपनी नीच राशि मीन में इसके पीड़ित और कमज़ोर होने पर जातकों को दुष्परिणाम प्राप्त होते हैं। ऐसी स्थिति में ज्योतिषी जातकों को पन्ना अथवा चार मुखी रुद्राक्ष पहनने की सलाह देते है।
वक्री बुध का गोचर समय
अब यही भाषा, बुद्धि, त्वचा और मानसिक शक्ति का कारक बुध ग्रह 5 मार्च 2019 दिन मंगलवार से मीन राशि में अपनी वक्री गति प्रारंभ कर चूका है जिनका इसी वक्री अवस्था में 15 मार्च 2019 दिन शुक्रवार को प्रातः 9 बजे कुंभ राशि में प्रवेश होगा। इसके बाद 28 मार्च 2019, गुरूवार से यह अपनी मार्गी गति प्रारंभ करते हुए 12 अप्रैल 2019, शुक्रवार को पुनः मीन राशि में प्रवेश करेगा। इस प्रकार बुध ग्रह अपनी स्थिति में लगातार बदलाव करते रहेगा और उनका प्रभाव जातकों को वक्री ग्रह के रूप में प्राप्त होगा।
तो आइए जानते हैं कि वक्री बुध के कुम्भ राशि में गोचर का आपकी राशि पर क्या विशेष प्रभाव पड़ेगा और इस गोचर के दौरान आपको किस प्रकार के शुभा-शुभ परिणामों की प्राप्ति होगी?
यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। चंद्र राशि कैल्कुलेटर से जानें अपनी चंद्र राशि।
मेष
वक्री बुध का गोचर आपकी राशि से एकादश भाव में होगा। जिसके प्रभाव के कारण इस दौरान आपकी योजनाएं फलीभूत होगी और आपको विशेष प्रकार से धन लाभ होगा। पिछले कुछ समय से चली आ रही समस्याओं का अंत हो जाएगा और आप आर्थिक समृद्धि की दिशा में आगे बढ़ेंगे। हालांकि इस दौरान आपको….आगे पढ़ें
वृषभ
वक्री बुध अपने इस गोचर के दौरान आपकी राशि से दशम भाव में प्रवेश करेंगे। इस दौरान शेयर बाजार के माध्यम से आपको ज़बरदस्त लाभ मिल सकता है। हालांकि वक्री बुध की स्थिति के कारण धन का निवेश बहुत ही सोच-समझकर करें और इस क्षेत्र के किसी जानकार की मदद लें। अन्यथा….आगे पढ़ें
मिथुन
वक्री बुध ग्रह के गोचर के दौरान घर में कोई धार्मिक कार्यक्रम संपन्न हो सकता है अथवा आप लोग तीर्थाटन के लिए किसी तीर्थ स्थल पर परिवार सहित जा सकते हैं। आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी और आर्थिक रुप से भी समृद्धि आएगी, क्योंकि इस गोचर के दौरान आपको अच्छा मुनाफा प्राप्त होगा….आगे पढ़ें
कर्क
वक्री बुध का गोचर आपकी राशि से अष्टम भाव में प्रभावी होगा। इससे आपको छोटी-छोटी बात पर गुस्सा आ सकता है जिसकी वजह से जीवन में संघर्ष बढ़ सकता है। इसलिए आपको अपने गुस्से पर नियंत्रण रखना होगा और किसी भी प्रकार के षड्यंत्र में शामिल होने से बचना होगा अन्यथा….आगे पढ़ें
सिंह
वक्री गोचर के चलते कार्यक्षेत्र में आपकी सफलता के जबरदस्त योग बनेंगे और लंबे समय से अटका हुआ प्रमोशन मिल सकता है। आपको अपने कार्यक्षेत्र में पदोन्नति की सौगात भी मिल सकती है। इस दौरान आपकी सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी और यदि आप….आगे पढ़ें
कन्या
वक्री बुध का गोचर आपकी राशि से छठे भाव में होगा। जिससे आपको स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं हो सकती हैं। यदि आपने पहले से कोई कर्ज लिया हुआ है तो उसको चुकाने में आपको परेशानी आएगी और यदि आप कोई नया कर्ज लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको काफी पापड़ बेलने पड़ेंगे। हालांकि इस दौरान आपको….आगे पढ़ें
तुला
बुध के इस गोचर से आपको अनेक ऐसी अवांछनीय यात्राएँ करनी पड़ सकती हैं जिनके बारे में अपने पहले से कोई विचार नहीं किया होगा। इसके अतिरिक्त आपकी आमदनी में वृद्धि होगी तथा आय के साधन सुलभ होंगे हालांकि दूसरी ओर आपके ख़र्चे भी बढ़ेंगे। आप बाल की खाल निकालने का प्रयास करेंगे और इस वजह से….आगे पढ़ें
वृश्चिक
इस गोचर के परिणाम स्वरुप आपको लंबे समय से चली आ रही परेशानियों से मुक्ति मिलेगी और आप सुकून की सांस ले पाएंगे। आपको अपने मन की भावनाएं व्यक्त करनी चाहिए और जिन्हे आप प्रेम करते हैं या जो आपके काफी निकट है उनसे….आगे पढ़ें
धनु
इस गोचर के कारण आपके अंदर गजब का उत्साह देखने को मिलेगा और आप छोटी दूरी की यात्राएँ कर सकते हैं। आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी तथा आप अपनी कार्य कुशलता का पूरा फायदा उठाएंगे। इस दौरान आपके खर्चों में वृद्धि होगी लेकिन घबराने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आपकी आमदनी….आगे पढ़ें
मकर
वक्री बुध का ये गोचर आपको आंखों से संबंधित रोग दे सकता है तथा आपको अव्यवस्थित खान पान के कारण शारीरिक समस्या भी उत्पन्न हो सकती हैं। परिवार में किसी बात को लेकर ग़लतफ़हमियाँ उत्पन्न हो सकती हैं तथा आपको अपनी बातों को तोल मोल कर ही आगे बढ़ाना होगा नहीं तो जरा सी बात….आगे पढ़ें
कुंभ
वक्री बुध का गोचर आपकी राशि में ही होगा। इस दौरान आप अपने कार्यस्थल पर अधिक व्यस्त रहेंगे और उसका प्रभाव आपके निजी जीवन पर पड़ सकता है। लेकिन दूसरी ओर आपकी यह व्यस्तता आपको उम्मीद से अधिक मुनाफ़ा दिलाएगी। हालांकि हमारी सलाह है कि….आगे पढ़ें
मीन
वक्री बुध ग्रह के गोचर के समय अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए आप स्वयं को विभिन्न कार्यों में व्यस्त रखें। इस दौरान आपके ख़र्चों में भी वृद्धि होगी और विदेश जाने की संभावनाएं भी पैदा होंगी। अपने जीवन साथी के स्वास्थ्य का विशेष रूप से ध्यान रखें क्योंकि….आगे पढ़ें
रत्न, यंत्र समेत समस्त ज्योतिषीय समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
No comments:
Post a Comment