सूर्य का मीन राशि में गोचर (15 मार्च 2019)

सूर्य का मीन राशि में गोचर लेकर आ रहा है हर राशि वालों के लिए राज योग, आप भी कर लें तैयारी ! 


धार्मिक और ज्योतिषीय दोनों ही दृष्टि से समस्त सृष्टि के लिए सूर्य का विशेष महत्व बताया गया है। शायद इसी लिए पौराणिक शास्त्रों में सूर्य को सृष्टि की आत्मा भी कहा जाता है। क्योंकि सृष्टि को चलाने वाले एक प्रत्यक्ष देवता स्वंय सूर्य ही हैं। ज्योतिष शास्त्र में भी सूर्य देव को आत्मा, पिता, पूर्वज, सम्मान और उच्च सरकारी सेवाओं का कारक माना जाता है। यदि किसी जातक की कुंडली में सूर्य शुभ स्थिति में हो तो इससे जातक को मान-सम्मान और सरकारी सेवा में उच्च पद प्राप्त होता है। वहीं कुंडली में सूर्य के कमजोर होने से जातक को नेत्र संबंधी पीड़ा, पिता को कष्ट और पितृ दोष लगता है।

वैदिक ज्योतिष में सूर्य को सभी ग्रहों का प्रधान माना गया है। जहाँ ये सिंह राशि के स्वामी होते हैं तो वहीं नक्षत्रों में इन्हे कृतिका, उत्तरा-फाल्गुनी एवं उत्तरा षाढ़ा का स्वामित्व प्राप्त होता है। हिन्दू ज्योतिष में सूर्य ग्रह का राशि परिवर्तन अपने आप में बेहद महत्वपुर्ण घटना होती है। अर्थात जब सूर्य किसी राशि में प्रवेश करते हैं तो वह धार्मिक कार्यों के लिए बहुत ही शुभ समय हो जाता है। इस दौरान उन लोगों को आत्म शांति के लिए धार्मिक कार्यों आयोजित करने से तथा सूर्य की उपासना या सूर्य यंत्र स्थापित करने से विशेष फल मिलते है। इसी महत्ता को देखते हुए विभिन्न राशियों में सूर्य की चाल के आधार पर हिन्दू पंचांग की गणना की जाती है। इस कारणवश कई जातक सूर्य ग्रह की शांति के लिए माणिक्य रत्न धारण करते हैं। 

सूर्य गोचर का समय


सूर्य द्वारा स्थान परिवर्तन करने से हर राशि के जातकों पर भी इसका प्रभाव देखा जाता है। एक बार फिर जातकों को प्रभावित करते हुए सूर्य ग्रह 15 मार्च 2019, (शुक्रवार) को प्रातः 5 बजकर 36 मिनट पर कुंभ राशि से मीन राशि में अपना गोचर करेगा। जिसका असर सभी 12 राशि के जातकों पर पड़ेगा। सूर्य इस अवस्था में करीब एक माह तक रहेगा, जिसके बाद 14 अप्रैल 2019, रविवार को दोपहर 14.05 बजे मीन से मेष में अपना गोचर कर जाएगा। ऐसे में सूर्य ग्रह का ये गोचर कितने जातकों के भाग्य खोलेगा और कितनों की कुंडली में राज योग का निर्माण करेगा, चलिए अब उन प्रभावों पर डालते हैं एक नज़र…. 


यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। जानें चंद्र राशि कैल्कुलेटर से अपनी चंद्र राशि

मेष


सूर्य ग्रह का गोचर आपकी राशि से द्वादश भाव में होगा। इसीलिए अगर आप उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने की सोच रहे हैं तो आपको विदेश की किसी अच्छी यूनिवर्सिटी में उच्च शिक्षा प्राप्त करने का मौक़ा मिल सकता है। वहीं 12वें भाव में सूर्य की उपस्थिति से आपका स्वास्थ्य कुछ कमज़ोर रह सकता है। इस दौरान….आगे पढ़ें

वृषभ


इस अवधि में वृषभ राशि के जातकों की आय के स्रोतों में वृद्धि होगी और धन का आगमन होगा। यदि आपने किसी लोन के लिए आवेदन किया है तो उसमें आपको सफलता प्राप्त हो सकती है। सूर्य के प्रभाव से इस महीने आपको आपके कर्मों का फल लाभ के रूप में प्राप्त होगा, जो कि….आगे पढ़ें


मिथुन


गोचर की अवधि में सूर्य का प्रभाव आपके कार्य क्षेत्र पर मुख्य रूप से पड़ेगा। साथ ही आप अपने कार्यक्षेत्र में नए बदलावों को देखेंगे। करियर में आपको नई चीज़ों का अनुभव प्राप्त होगा। ऑफ़िस अथवा आप जहाँ कार्यरत हैं वहाँ आपका अच्छा कार्य आपके मान-सम्मान में वृद्धि करेगा….आगे पढ़ें

कर्क


कर्क राशि के जातकों के लिए यह गोचर कोई ऐसी उपलब्धि लेकर आ रहा है जो आपकी कल्पना से बाहर होगी। गोचर की अवधि में आप अपने गुरु या फिर गुरु समान व्यक्तियों से मिलेंगे जो आपका मार्गदर्शन करेंगे। उनके दिखाए हुए रास्ते पर चलने से आपको लाभ की प्राप्ति हो सकती है….आगे पढ़ें

सिंह


सूर्य आपकी राशि से अष्टम भाव में गोचर करेगा। जिससे आपको थोड़ी सावधानी बरतने की आवश्यकता है। क्योंकि यह अवधि आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरी होगी। साथ ही आपको इस दौरान अप्रत्याशित परिणाम भी प्राप्त होंगे। ये परिणाम सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह के हो सकते हैं….आगे पढ़ें

कन्या


इस गोचर से आपका वैवाहिक जीवन प्रभावित होगा। ख़ासकर इस दौरान आपको अपने जीवनसाथी के साथ मधुर संबंध बनाए रखने की कोशिश करनी होगी। उनकी भावनाओं को समझना होगा और उनकी कद्र भी करनी होगी। अगर आप दोनों के बीच किसी प्रकार की….आगे पढ़ें

तुला


इस गोचर के दौरान तुला राशि के जातकों को किसी भी ग़ैर क़ानूनी कार्य से ख़ुद को दूर रखना होगा। अन्यथा क़ानूनी विवाद में पड़ने से, आपका मान-सम्मान कम होगा और इसमें आपको आर्थिक हानि भी पहुँच सकती है। वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो सकता है। अगर इस झगड़े को काबू नहीं किया गया तो….आगे पढ़ें

वृश्चिक


वृश्चिक राशि के जातकों के लिए सूर्य का यह गोचर अनुकूल रहेगा।क्योंकि इस अवधि में आप धार्मिक कर्म कांडों में रुचि लेंगे। घर में पूजा पाठ भी हो सकता है। अगर आप किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं तो प्रियतम के साथ आपको रोमांस करने का भरपूर मौक़ा मिल सकता है। आपको पूर्व जन्मों के आधार पर….आगे पढ़ें

धनु


सूर्य का गोचर आपकी माता जी के लिए अच्छा रहेगा। अगर वह किसी प्रकार की स्वास्थ्य परेशानी से जूझ रही हैं तो उनकी सेहत में सुधार होगा। माता जी के साथ आपके रिश्ते भी अच्छे स्थापित होंगे। अगर पहले से ही मनमुटाव है तो उसमें कमी आएगी। सूर्य के प्रभाव से….आगे पढ़ें

मकर


गोचर के दौरान छोटे भाई बहनों को उनके कार्य में सफलता मिलेगी। हालाँकि उनके साथ संवाद बना रहे इसका ध्यान भी आपको रखना होगा। अन्यथा उसके साथ आपकी सामंजस्यता कम हो सकती है। इसलिए ऐसी परिस्थिति न आए इसका ध्यान आपको रखना होगा। ज़रुरत पड़ने पर….आगे पढ़ें

कुंभ


कुंभ राशि के जातक गोचर की अवधि में स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें। क्योंकि ख़ासकर आपको फूड प्वॉइजन की शिकायत हो सकती है। इसलिए ताज़ा खाना ही खाए, बाहर की चीज़ें न खाए। अपनी सेहत को प्राथमिकता दें, क्योंकि अगर आप सेहतमंद रहेंगे तो आप प्रत्येक चुनौतीपूर्ण कार्य को करने में सक्षम होंगे। साथ ही….आगे पढ़ें

मीन 


मीन राशि के जातकों के लिए सूर्य का ये गोचर बेहद मंगलमय रहने वाला है। क्योंकि गोचर की अवधि में आपके बौद्धिक कौशल में जबरदस्त बदलाव देखने को मिल सकता है। आपके विचारों में गहराई आएगी और आपके सोचने का दायरा भी बढ़ेगा। जीवन में आप तरक्की करेंगे। सेहत की दृष्टि से ये गोचर….आगे पढ़ें


रत्न, यंत्र समेत समस्त ज्योतिषीय समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

Related Articles:

No comments:

Post a Comment