साप्ताहिक राशिफल 25 से 31 मार्च 2019

बृहस्पति देव का स्व राशि धनु में गोचर से सभी बारह राशियों पर होगा बड़ा प्रभाव, इस साप्ताहिक राशिफल में जानिए विस्तार से।



साप्ताहिक राशिफल की मदद से जानिए कैसा रहेगा आपके लिए मार्च 2019 का आख़िरी सप्ताह। इस राशिफल की सहायता से आप जान सकते हैं कि इस सप्ताह आपको प्रेम जीवन में कैसे फल मिलेंगे। इसके अलावा अपने जीवन के विभिन्न पक्षों जैसे कि करियर, परिवार, स्वास्थ्य को लेकर भी आप जान सकते हैं जरुरी बातें और इन बातों को जानकर आप अपने जीवन में ला सकते हैं उचित बदलाव। इस राशिफल में हम आपको आपकी राशि के अनुसार कुछ ऐसे उपाय भी बताएंगे जिन्हे करने से आपके जीवन में आने वाली परेशानियां हो सकती हैं दूर।

इस सप्ताह का हिन्दू पंचाग एवं ज्योतिषीय तथ्य 


मार्च के अंतिम सप्ताह की शुरुआत चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि से होगी और इस सप्ताह के साथ-साथ इस माह का अंत चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को होगा। इस सप्ताह चंद्र देव तुला राशि से निकलकर वृश्चिक, धनु व मकर राशियों में गोचर करेंगे। चंद्रमा के इन राशियों में गोचर के कारण विशाखा, अनुराधा, ज्येष्ठा, मूल, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा, श्रवण तथा धनिष्ठा नक्षत्रों में भी अपना प्रभाव डालेंगे। 

बृहस्पति देव से पाएं लाभकारी फल


चंद्रमा के राशियों में गोचर के साथ ही इस सप्ताह एक बड़ा गोचर भी होने जा रहा है यह गोचर है बृहस्पति देव का, जिसमें बृहस्पति देव 28 मार्च को वृश्चिक राशि से निकलकर अपनी स्व राशि धनु में प्रवेश करेंगे। ज्योतिषी शास्त्र अनुसार जिस जातक की कुंडली में बृहस्पति ग्रह मजबूत स्थिति में होता है तो वो जातक अपने जीवन में प्रगति प्राप्त करता हैं। हालाँकि जातकों को मोटापा गुरु बृहस्पति से ही मिलता है जिसे जातक गुरु यंत्र के रूप में उनका आशीर्वाद पाकर दूर कर सकते हैं। जातक पुखराज और पाँच मुखी रुद्राक्ष धारण करके भी गुरु बृहस्पति को खुश कर सकते हैं। इसके साथ ही कुछ वक्त से वक्री चल रहे बुध देव भी अब मार्गी हो जाएंगे और सभी राशियों पर अपना प्रभाव डालेंगे। 

इस सप्ताह चुनावी क्षेत्र में रहेगा गहमागहमी का दौर


ये सप्ताह चुनावी दौर के लिए भी ख़ासा विशेष रहने वाला है, क्योंकि देशभर में लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं। जिसके चलते इस सप्ताह देशभर में गरमा-गर्मी का माहौल रहेगा। और इसीलिए राजनीतिक पार्टियाँ अपनी-अपनी रणनीतियाँ बना रहीं हैं। ऐसी ही रणनीति के तहत बीजेपी ने हाल ही में फैसला किया है कि वो लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में सभी 11 सांसदों के टिकट काटेगी और नए चेहरों को इस बार अपनी किस्मत आज़माने का मौका देगी। चूंकि बीजेपी ने यह फैसला भी लिया है कि मौजूदा सांसदों के परिवार वालों को भी टिकट नहीं दी जाएगी इसलिए पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के बेटे की दावेदारी पर भी तलवार लटक रही है क्योंकि वो यूँ तो वर्तमान में सांसद हैं, लेकिन खबर हैं कि बीजेपी उनका टिकट काट रही है। खैर राजनीतिक पार्टियाँ कोई भी फैसला क्यों न लें लेकिन इस सप्ताह गुरु का स्व राशि में गोचर कई राजनीतिक समीकरणों को बदल सकता है। 


बॉलीवुड विशेष में क्या है ख़ास?


इस हफ्ते बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से धूम मचाने वाले दक्षिण भारतीय अभिनेता प्रकाश राज का 26 मार्च को जन्मदिन है। इसके बाद 28 मार्च को अपने एक्टिंग के हुनर का लोहा मनवाने वाले विनोद खन्ना के बेटे अक्षय खन्ना का जन्मदिन है। लिहाजा इनके प्रशंसक दिल से इन सितारों का जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे। तो चलिए अब हम आपको बताते हैं राशि अनुसार इस सप्ताह का राशिफल। 


यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। चंद्र राशि कैल्कुलेटर से जानें अपनी चंद्र राशि

मेष


इस सप्ताह चंद्र देव आपके अष्टम, नवम और दशम भाव में रहेंगे। जिस कारण इस सप्ताह आपके ख़र्चे काफी अधिक रहने वाले हैं इसलिए आपको थोड़ा ध्यान रखना होगा कि कहीं आपके हाथ से पैसा पूरी तरह से निकल ना जाए इसी बात को ध्यान में रखते हुए अपने...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- शुक्र और बुध की दृष्टि पंचम भाव को पुष्पित और पल्लवित करेगी जिससे आपके प्यार में रोमांस भी बढ़ेगा और आपसी बातचीत भी। आप खुलकर एक दूसरे से मन की बातें करेंगे तथा...आगे पढ़ें

वृषभ


इस सप्ताह देव गुरु बृहस्पति का गोचर आपके अष्टम भाव में होगा। जिसकी वजह से आप को मिश्रित परिणामों की प्राप्ति होगी। अनुकूल प्रभाव की बात करें तो आपका मन धर्म, अध्यात्म, साधना तथा गूढ़ रहस्यमई विद्याओं को जानने के लिए आकर्षित होगा और इन क्षेत्रों में आपको...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- इस सप्ताह सूर्य का प्रभाव रिश्ते में गर्मी बढ़ा सकता है। विवाहित जातकों के लिए समय काफी अनुकूल रहेगा और आपको अपने जीवनसाथी से सभी प्रकार के सुख की प्राप्ति होगी। आपको ऐसा लगेगा कि...आगे पढ़ें

मिथुन


इस सप्ताह लग्न में राहु की उपस्थिति आपको हवाई स्तर पर रखेगी इसलिए अपनी जिम्मेदारियों के मूल को समझने में आपको परेशानी हो सकती है। इसके लिए आपको अपने परिवार के किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेने की आवश्यकता पड़ेगी। सप्ताह के मध्य में अपने बिजनेस पार्टनर से...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए सप्ताह अनुकूल रहने की संभावना है। इस दौरान आपके बीच प्यार में बढ़ोतरी होगी और आपको घूमने फिरने के मौके मिलेंगे। साथ में कुछ चटपटा खाने भी जा सकते हैं। इस दौरान आप...आगे पढ़ें

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

कर्क


इस सप्ताह चन्द्रमा आपकी राशि से पंचम, षष्टम और सप्तम भाव में गोचर करेगा। इस दौरान आपकी मानसिक चिंताएं बढ़ेगी और साथ ही साथ खर्चे भी बढ़ेंगे। आपको अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना होगा क्योंकि अत्यधिक सोचने और चिंताओं के कारण आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। पेट से...आगे पढ़ें


प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए सप्ताह की शुरुआत अनुकूल रहेगी और सब कुछ अच्छा चलेगा लेकिन जैसे-जैसे वक्त आगे बढ़ेगा आप खुद की चिंताओं से घिरे रहेंगे जिसकी वजह से...आगे पढ़ें

सिंह


चंद्र देव के गोचर के परिणामस्वरुप पारिवारिक जीवन में सुख और शांति का आगमन होगा और आप अपने परिवार के बीच अच्छा समय बिता पाएंगे। पुराने समय से चली आ रही पारिवारिक समस्याओं से मुक्ति मिलेगी। परिवार में कोई शुभ कार्य होगा या फिर किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है, जिससे घर में...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- पंचम भाव में शनि और केतु की युति आपके प्रेम संबंध में दरार डालने का काम कर रही है। ऐसे में आपको बहुत ही शांति से और धैर्य के साथ इस समय को बिताना चाहिए। यदि...आगे पढ़ें

कन्या


इस सप्ताह आपको भाई बहनों का पूरा सहयोग मिलेगा और वह अपने क्षेत्र में अच्छा कार्य करेंगे। आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी और यदि आप अपने आलस्य का त्याग करते हैं तो उत्तम आमदनी के मार्ग खुलेंगे। सप्ताह के मध्य में परिवार में कोई बड़ी हलचल हो सकती है।...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- शादीशुदा जातकों के जीवन में सूर्य की प्रथम भाव में उपस्थिति गृह कलेश का कारण बन सकती है। ऐसे में कोशिश करें स्वयं को अन्य कार्यों में अधिक व्यस्त रखें ताकि किसी भी बात पर बहस ना हो, अन्यथा...आगे पढ़ें

तुला


इस सप्ताह चन्द्रमा आपके द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ भाव में गोचर करेगा। परिवार में कोई शुभ कार्य संपन्न हो सकता है। ऐसी भी संभावना है कि आपके परिवार में किसी का विवाह अथवा संतान जन्म की खुशख़बरी आपको प्राप्त हो। सप्ताह के मध्य में आप किसी यात्रा पर जा सकते हैं लेकिन...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- इस सप्ताह आपका प्रेम जीवन परवान चढ़ेगा और आप एक दूसरे के साथ समय बिताने का कोई मौका नहीं छोड़ेंगे। साथ ही आप अपने प्रियतम के साथ शॉपिंग पर भी जा सकते हैं और...आगे पढ़ें

वृश्चिक


इस सप्ताह शनि की साढ़ेसाती आपको समय-समय पर तनाव देती रहेगी। लेकिन आप वृश्चिक राशि के स्वामित्व में आते हैं इसलिए मंगल का स्वभाविक बल आपको आत्म बल प्रदान करेगा और आप हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार दिखेंगे। आपके कुटुंब में कोई झगड़ा हो सकता है और ऐसे में...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों में इस सप्ताह आपको ध्यान से रहना होगा। पंचम भाव पर बृहस्पति की दृष्टि प्रेम जीवन को संभालेगी लेकिन वहां उपस्थित सूर्य अलगाव पैदा करने का कार्य करेगा। ऐसे में...आगे पढ़ें

धनु


चंद्रमा के इस गोचर के परिणाम स्वरूप इस सप्ताह आपके खर्चे काफी बड़े-चढ़े रहेंगे और स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां भी आपके सामने आ सकती हैं। अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना आपकी सबसे बड़ी आवश्यकता होगी क्योंकि शरीर स्वस्थ रहेगा तभी आप जीवन में किसी भी सुख का अनुभव कर पाएंगे। आप स्वभाव से थोड़े खिन्न हो सकते हैं अथवा...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- यदि आप किसी प्रेम संबंध में है तो इस सप्ताह आपको खट्टे मीठे परिणाम मिलेंगे। सप्ताह की शुरुआत काफी धीमी रहेगी और इस दौरान अपने जीवन की अन्य गतिविधियों में अधिक व्यस्त रहेंगे हालांकि...आगे पढ़ें


मकर


इस सप्ताह जहां एक ओर आपको खुशी मिलेगी वहीं दूसरी ओर आमदनी भी बढ़ेगी। किसी वृद्ध व्यक्ति जो समाज में अच्छा स्थान रखता हो उससे आपको मार्गदर्शन मिल सकता है। नई-नई चीजें सीखने और ज्ञान प्राप्त करने के लिए आप का मन लालायित रहेगा। सप्ताह के मध्य में...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए सप्ताह पंचम भाव में मंगल की उपस्थिति के कारण थोड़ा रूखा रह सकता है। लेकिन बृहस्पति की दृष्टि 28 मार्च तक आपके प्रेम जीवन को पुष्पित और पल्लवित करेगी। इसलिए...आगे पढ़ें

कुंभ


इस सप्ताह कुम्भ राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र से संबंधित अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी और आपके अधिकारों की वृद्धि होगी। इसके बाद जैसे ही चंद्रमा एकादश भाव में जाएगा आपको आमदनी के मार्ग प्राप्त होंगे। लेकिन यहां उपस्थित शनि और केतु की युति के कारण आप के वरिष्ठ अधिकारी किसी बात को लेकर आप से नाराज हो सकते हैं। परिवार में...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- शुक्र और बुध की आपकी राशि में उपस्थिति आपको अंदर से खुश रखेगी और आप दिल की गहराइयों से अपने प्रियतम को चाहेंगे। लेकिन पंचम भाव पर शनि का प्रभाव आपके प्यार की...आगे पढ़ें

मीन


इसी हफ्ते देव गुरु बृहस्पति का गोचर आपके दशम भाव में होगा। आपकी राशि के स्वामी भी बृहस्पति देव हैं और दशम भाव के स्वामी भी। ऐसे में देव गुरु बृहस्पति का दशम भाव में गोचर करना आपके करियर को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाला साबित होगा और यहां से आप अपने...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- यदि आप के प्रेम संबंधित मामलों की बात की जाए तो ग्रहों की स्थिति आपको अपने प्रियतम के साथ कहीं घूमने जाने की ओर इशारा कर रही है इसलिए संभव है कि आप दोनों कहीं लॉन्ग ड्राइव पर जाएं या...आगे पढ़ें

रत्न, यंत्र समेत समस्त ज्योतिषीय समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

Related Articles:

No comments:

Post a Comment