बुध का हुआ सिंह राशि में गोचर, कैसा होगा आपकी राशि पर प्रभाव

बुध की हुई शुक्र, मंगल और सूर्य संग युति, आएँगे बड़े बदलाव ! पढ़ें आपकी राशि के अनुसार बुध के इस गोचर का शुभ और अशुभ फल। साथ ही जानें 26 अगस्त 2019 को बुध के सिंह राशि में प्रवेश करने का संपूर्ण राशिफल!


बुध ग्रह किसी भी व्यक्ति को बुद्धिमान और तर्क शास्त्री बनाता है, तो यही व्यक्ति को वाणी दोष भी देता है। बुध से प्रभावित जातक शारीरिक रूप से भले ही अधिक शक्तिशाली ना हों, लेकिन मानसिक रूप से अत्यंत शक्तिशाली होते हैं क्योंकि इनकी सोचने और समझने की शक्ति बहुत तीव्र होती है। जिस काम में अन्य लोगों को अत्यंत परिश्रम करने की आवश्यकता होती है, बुध से प्रभावित जातक उस काम को चुटकियों में हल कर देते हैं। 

मिथुन और कन्या राशि के स्वामी बुध ग्रह के नक्षत्र अश्लेषा, ज्येष्ठा और रेवती हैं। दिनों में बुधवार का दिन बुध देव को समर्पित है और इस दिन हरे रंग के वस्त्र धारण करना बुध को मजबूत बनाने का विशेष उपाय है। इसके अतिरिक्त यदि आपको बुध की कृपा प्राप्ति की आवश्यकता है तो आपको अपनी बहनों से प्रेम करना चाहिए और समय-समय पर उन्हें हरे रंग के वस्त्र और चूड़ियां भेंट करनी चाहियें। इनके अतिरिक्त अन्य भी कुछ उपाय हैं जिनके द्वारा आप अपनी कुंडली में बुध की स्थिति को अनुकूल बना सकते हैं। उन उपायों में विशेष रूप से बढ़िया क्वालिटी का पन्ना रत्न पहनना बुध के लिए सर्वोत्तम उपयोग उपाय माना गया है। इसके अतिरिक्त यदि आपकी इच्छा रुद्राक्ष धारण करने की हो तो आप बुध के अनुकूल परिणाम प्राप्त करने के लिए चार मुखी रुद्राक्ष भी धारण कर सकते हैं। बुधवार के दिन बुध के बीज मंत्र ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः का जाप करना सर्वोत्तम उपाय है। 

बुध के गोचरकाल का समय


वाणी में मिठास घोलने वाले यही बुध देव 26 अगस्त 2019, सोमवार को दोपहर 13:56 बजे राशि से निकलकर सिंह राशि में प्रवेश कर चुके हैं। इस राशि में ये 11 सितंबर, बुधवार की सुबह 04:47 बजे तक स्थित रहेंगे। वैदिक ज्योतिष शास्त्र केअनुसार यूं तो बुध का गोचर सबसे कम अवधि के लिए होता है, क्योंकि इसकी निम्नतम गोचर अभी 14 दिन की हो सकती है लेकिन हमारे जीवन में बुध ग्रह का काफी महत्व होने के कारण सर्वोच्च काफी मायने रखता है, क्योंकि इसका गोचर विभिन्न राशियों पर अलग-अलग प्रभाव देने में सक्षम होता है। तो आईये जानते हैं कि बुध के सिंह राशि में गोचर का अन्य राशि के जातकों पर क्या शुभ और क्या अशुभ प्रभाव पड़ने वाला है।


बुध के गोचर का देश पर क्या होगा असर?


बुध का सिंह राशि में गोचर देश और दुनिया के लिए अनेक बदलाव लेकर आएगा। भारत के मुद्रा भंडार में वृद्धि होने के साथ-साथ बैंकिंग सेक्टर में रिफार्म आने की संभावना बनेगी। इस दौरान बैंक से संबंधित अन्य घोटालों के बारे में भी जानकारी जनता के समक्ष आ सकती है और बैंकिंग सेक्टर को मजबूत बनाने के आने काम होंगे। टैक्स के माध्यम से देश में धन एकत्रित होगा और टैक्स प्रणाली को और भी बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा। देश में मेधावियों को सम्मान मिलेगा। 


बुध के सिंह राशि में गोचर का शेयर बाजार पर प्रभाव


क्योंकि बुध का गोचर सिंह राशि में होगा, इसलिए मसूर, , गुड़, उड़द, मूंग, कम्बल, तेल, अलसी, चना, तिल, ऊन, घी तथा मूंगा, आदि के दामों में तेजी देखने को मिलेगी। विशेष रूप से शेयरों में सोना, तांबा, कांसा, खतरनाक हथियार, परमाणु ऊर्जा, बारूद, बिजली, सल्फर, गेहूं और ग्रेफाइटआदि के शेयर अच्छी ऊंचाई हासिल करेंगे। 

चलिए अब जानते हैं बुध के सिंह राशि में गोचर कर जाने पर विभिन्न राशियों पर पड़ने वाला प्रभाव-


यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। चंद्र राशि कैल्कुलेटर से जानें अपनी चंद्र राशि

मेष


बुध का गोचर सिंह राशि में होने से इसका प्रभाव मेष राशि के जातकों पर विशेष रूप से पड़ने वाला है। गोचर की इस अवधि में आपको बौद्धिक लाभ की प्राप्ति होगी और इसके साथ ही आपकी बुद्धि और ज्ञान में भी इज़ाफा होगा। इस दौरान आपकी सामाजिक सक्रियता बढ़ेगी और आप नए लोगों के संपर्क में आएंगे। संभव है कि गोचर की इस अवधि में….आगे पढ़ें

वृषभ


इस गोचर के दौरान बुध आपकी राशि से चौथे भाव में स्थापित होंगे। बुध के इस गोचर का प्रभाव विशेष रूप से आपके पारिवारिक जीवन के लिए खासतौर से सकारात्मक रहेगा। इस दौरान परिवार में शांति बनी रहेगी और घर के वातावरण में सकारात्मकता का भाव रहेगा। लिहाजा लंबे अरसे के बाद आप अपने पारिवारिक जनों के साथ एक सुखमय….आगे पढ़ें


मिथुन 


इस गोचरकाल के दौरान आपकी भाषा-शैली में काफी निखार आएगी जिसका लाभ आपको जीवन के हर क्षेत्र में मिलेगा। अब यदि पारिवारिक जीवन की बात करें तो बुध का ये गोचर आपके पारिवारिक जीवन के लिए नकारात्मक प्रभाव ला सकता है। इस दौरान मात की सेहत में गिरावट होने….आगे पढ़ें

कर्क


आर्थिक स्तर पर देखें तो इस गोचर की अवधि में आपको अपने भाई बहनों से आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकता है। दूसरी तरफ इस दौरान किसी अनजान श्रोत से भी आपको धन प्राप्ति हो सकती है। बुध के इस गोचर के दौरान सामाजिक स्तर पर आप अपनी भाषा-शैली के माध्यम से लोगों पर ख़ासा ….आगे पढ़ें

सिंह


बुध का गोचर आपकी ही राशि में हो रहा है, लिहाजा ये आपकी राशि से प्रथम भाव या लग्न भाव में स्थापित होंगें। चूँकि प्रथम भाव “स्व” का कारक होता है इसलिए इस गोचर के दौरान आपके सामाजिक मान सम्मान में वृद्धि होगी और आपके व्यक्तित्व में निखार आयेगा। आपकी भाषा-शैली में रचनात्मकता आएगी और आप लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बन सकते हैं। सिंह राशि के जातकों के लिए बुध ….आगे पढ़ें

कन्या


इस गोचर के दौरान बुध आपकी राशि से बारहवें भाव में स्थापित होंगें। इस गोचरकाल के दौरान आपको विशेष रूप से विदेश यात्रा का लाभ प्राप्त हो सकता है। हालाँकि यदि आर्थिक स्तर पर देखें तो बुध के इस गोचर के दरम्यान आपके ख़र्चों में वृद्धि हो सकती है। लिहाजा इस समय केवल उन्हीं चीजों पर खर्च करें जिसकी ….आगे पढ़ें

तुला


इस दौरान बुध आपकी राशि से ग्यारहवें भाव में स्थापित होंगें। बुध का सिंह राशि में होने वाले इस गोचर का प्रभाव आपके आर्थिक जीवन पर देखने को मिल सकता है। इस गोचरकाल के दौरान आपकी आय में वृद्धि हो सकती है और किसी गुप्त स्रोत से धन की प्राप्ति भी हो सकती है। कार्यक्षेत्र की बात करें तो इस समय आपको कार्यस्थल….आगे पढ़ें

वृश्चिक


इस दौरान आप पूर्व में मिले किसी काम को पूरी शिद्दत के साथ पूरा करेंगे, इसके परिणामस्वरूप आपको ऑफिस में बॉस से तारीफ मिल सकती है। हालाँकि दूसरी तरफ किसी सहकर्मी के साथ मतभेद की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है, लेकिन आपके लिए कार्यस्थल पर इस समय किसी भी प्रकार के मतभेद में पड़ना हानिकारक साबित होगा। बुध के इस गोचर के दौरान निजी जीवन में भी किसी तरह के वाद विवाद में पड़ना आपके लिए ….आगे पढ़ें

धनु


बुध के इस गोचरकाल में आप सामाजिक रूप से काफी सक्रिय रहेंगे। इस दौरान आपकी मुलाकात समाज के कुछ ऐसे गणमान्य लोगों से हो सकती है, जिनका साथ भविष्य में आपके लिए लाभदायक साबित होगा। इस समय सामाजिक रूप से आपके मान मर्यादा में भी ख़ासा वृद्धि होगी और आप ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच अपनी पहचान….आगे पढ़ें

मकर


इस गोचर के दौरान बुध आपकी राशि से आठवें भाव में विराजमान होंगें। बुध के गोचर की इस अवधि में आपको जीवन में विशेष चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। इस गोचरकाल में पिता की सेहत बिगड़ने की वजह से आप मानसिक तनाव से ग्रस्त रह सकते हैं। आपको इस दौरान पिता की सेहत का विशेष रूप से ध्यान रखने….आगे पढ़ें

कुंभ


आपके साथ इस दौरान कोई ऐसी घटना घट सकती है जो आपके लिए बेहद नुक़सानदेह साबित हो। लिहाजा इस दौरान आपको विशेष रूप से चौकन्ना रहने की सलाह दी जाती है। यदि आप विवाहित हैं तो, जीवनसाथी ….आगे पढ़ें

मीन 


बुध के सिंह राशि में गोचर के दौरान ये आपकी राशि से छठे भाव में स्थित होंगें। इस गोचरकाल के दौरान आप किसी वाद विवाद की स्थिति में पड़ सकते हैं। आपको इस दौरान विशेष रूप से ये सलाह दी जाती है कि ऐसी किसी स्थिति के उत्पन्न होने पर उसका हिस्सा कदापि ना बनें। यदि आप विवाहित हैं तो इस गोचरकाल के दौरान आपको ….आगे पढ़ें

रत्न, यंत्र समेत समस्त ज्योतिषीय समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

Related Articles:

No comments:

Post a Comment