साप्ताहिक राशिफल (5 से 11 अगस्त 2019)

जाने क्या कहते हैं इस सप्ताह आपके सितारे और आपके प्रेम, वैवाहिक जीवन, व्यवसाय, पारिवारिक जीवन, नौकरी तथा स्वास्थ्य में क्या आएँगे बदलाव। पढ़ें 5 से 11 अगस्त का साप्ताहिक राशिफल और जानें इस सप्ताह की विशेष भविष्यवाणियाँ।


फिर एक बार एस्ट्रोसेज आपका स्वागत करता है। हम सदैव है प्रयास करते हैं कि आपको अच्छे से अच्छा राशिफल प्रदान करें ताकि आप अपने सप्ताहिक क्रियाकलापों को और भी आसानी से व्यवस्थित कर पाए। इसी क्रम में हम प्रस्तुत हैं इस बार 5 से 11 अगस्त का साप्ताहिक राशिफल लेकर। इस राशिफल के अंतर्गत आपको अगस्त महीने के इस सप्ताह की सभी महत्वपूर्ण भविष्यवाणियाँ ज्ञात हो पाएंगी। इसके साथ ही आप यह भी जानेंगे कि इस सप्ताह आपके लिए क्या कुछ खास होने वाला है। एस्ट्रोसेज के इस सबसे सटीक राशिफल की सहायता से आप बिना कोई धन खर्च किये, इस सप्ताह अपने स्वास्थ्य, प्रेम जीवन, दांपत्य जीवन, पारिवारिक जीवन, करियर, आर्थिक स्थिति, आदि के बारे में हर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस राशिफल के अंतर्गत हमने आपको कुछ विशेष उपाय भी बताए हैं और यदि आप उन उपायों को पूरे विश्वास के साथ करते हैं तो आपके जीवन में आने वाली समस्याओं से लड़ने में आपको शक्ति मिलेगी और आप समस्याओं का समाधान की सरलता से प्राप्त कर पाएंगे। 

इस सप्ताह का हिन्दू पंचांग एवं ज्योतिषीय तथ्य


हिन्दू पंचांग के अनुसार, सप्ताह की शुरुआत शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि से होगी और सप्ताह का अंत शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के साथ होगा। वहीं इस सप्ताह में चंद्र देव कन्या राशि से होते हुए धनु राशि तक अपनी गोचरीय अवस्था जारी रखेंगे। इसके साथ ही मंगल का गोचर भी सिंह राशि में होगा। इसके अलावा इस सप्ताह 5 अगस्त को नाग पंचमी पर्व के साथ साथ सावन के सोमवार का व्रत भी रखा जाएगा और 6 अगस्त को मंगला गौरी व्रत होगा। इसके बाद 11 अगस्त को श्रावण पुत्रदा एकादशी व्रत रखा जाएगा। इस दौरान सावन का महीना रहेगा जो पवित्र महीना है और भगवान शंकर तथा माता गौरी को परम प्रिय है। इस सप्ताह विशेष तौर पर व्रत और दान पुण्य करने से अनेक फलों की प्राप्ति होती है। 

श्रावण पुत्रदा एकादशी 2019 का महत्व और मुहूर्त- यहाँ क्लिक कर पढ़ें!

इस सप्ताह किन ग्रहों की बदलेगी चाल?


ग्रह और नक्षत्र को देखें तो उनसे पता चलता है कि इस दौरान विशेष रूप से चंद्र देव का गोचर कन्या राशि से, तुला राशि, वृश्चिक राशि और फिर धनु राशि में होगा। इसके अतिरिक्त मंगल ग्रह भी इस दौरान अपनी राशि परिवर्तन करेंगे और सिंह राशि में प्रवेश कर जाएंगे, जो उनकी मित्र राशि है। इस दौरान सरकारी क्षेत्र के लोगों को विशेष रूप से लाभ होने की संभावना बनेगी और विद्यार्थियों को जमकर मेहनत करने की आवश्यकता होगी। जो लोग नौकरी बदलने का विचार कर रहे हैं उनके लिए सप्ताह विशेष तौर पर महत्वपूर्ण रहेगा और उनकी नौकरी बदलने की संभावना बढ़ेगी।

प्रदोष व्रत 2019 की तिथि व व्रत विधि: यहाँ क्लिक कर पढ़ें

शेयर बाज़ार में इस सप्ताह


इस सप्ताह के पहले सोमवार की बात करें तो बाज़ार में डेयरी, एग्रो और एजुकेशन सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयरों की ख़रीददारी अधिक होगी। इसके अतिरिक्त कम दरों पर ब्लू-चिप कंपनियों में निवेश करने का अवसर मिलेगा। मंगलवार के दिन एफएमसीजी, कैमिकल्स, पावर और फर्टिलाइजर्स सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयरों को ख़रीदने में तेजी देखने को मिलेगी। वहीं बुधवार को शेयर बाज़ार सूचकांक ऊपर जाएगा। इस दिन सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक, कैपिटल गूड्स एवं इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में लिवाली देखने को मिल सकती है। बृहस्पति वार को दोपहर तक शेयर बाज़ार सूचकांक ऊपर जाएगा और हल्दी, बैंकिंग एवं गोल्ड सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में लोगों की रुचि रहेगी। शुक्रवार का दिन नया निवेश करने की बजाय बाजार को समझने के लिए अच्छा रहेगा और इस दिन दोपहर तक बाजार में मायूसी रह सकती है और उसके बाद स्टील, ऑटो मोबाइल, मेटल, एवं लैदर से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में ख़रीददारी देखने को मिलेगी।


जन्मदिन विशेष 


इस सप्ताह चर्चित हस्तिओं में 6 अगस्त को बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा सारा खान, 9 अगस्त को दक्षिण भारतीय फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता महेश बाबू और मशहूर अदाकारा हंसिका मोटवानी का जन्मदिन है। 11 अगस्त को मशहूर बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी अपना जन्मदिन मनाएंगे। जानें इन हस्तियों के लिए कैसा रहेगा आने वाला समय और क्या कहती है उनकी कुंडली। हमारी ओर से इन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएँ। चलिए अब जानते हैं इस सप्ताह का राशिफल:-


यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। चंद्र राशि कैल्कुलेटर से जानें अपनी चंद्र राशि

मेष


चंद्र के गोचर से आपके ख़र्चों में वृद्धि हो सकती है। इस दौरान आपको अपने ख़र्चों पर नियंत्रण रखने के लिए अच्छा बजट प्लान बनाना चाहिए और बेफिजुल के खर्चे करने से बचना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। पारिवारिक जीवन की बात की जाए तो इस दौरान घर में नोक-झोंक की स्थिति बन सकती है लेकिन अपने शांत स्वभाव से आप ...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- इस राशि के लोगों को प्रेम जीवन में इस सप्ताह परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। मंगल की आपके पंचम भाव में स्थिति प्रेम जीवन में तनाव ला सकती है। अपने संगी के साथ आप ऐसी बातों को लेकर उलझ सकते हैं जिनका कोई...आगे पढ़ें

वृषभ


सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा के पंचम भाव में होने से आपकी संतान को अच्छे फल मिल सकते हैं। आपके बच्चे अपने जीवन के कई क्षेत्रों में प्रगति करेंगे। इस समय आपका मन भी शांत रहेगा और आप अपने कार्यों को भी बेहतर तरीके से करेंगे। आप अपने कार्य क्षेत्र से...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- यह सप्ताह प्रेम जीवन के दृष्टिकोण से वास्तव में अच्छा साबित होगा। प्रियतम और आप दोनों के बीच अच्छा तालमेल देखने को मिलेगा। आप दोनों एक-दूसरे की बातों को समझेंगे। रिश्ते में रोमांस बना रहेगा और...आगे पढ़ें

मिथुन


सप्ताह की शुरुआत में चंद्र ग्रह आपकी कुंडली के चतुर्थ भाव में होगा जिसके प्रभाव से जातकों को अच्छे फलों की प्राप्ति होगी। ख़ासतौर पर परिवार में सुख और समृद्धि का वातावरण देखने को मिलेगा। माता का स्वास्थ्य भी उत्तम रहेगा। अगर उन्हें लंबे समय से कोई बीमारी है तो...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रियतम और आपके बीच सामंजस्य देखने को मिलेगा। इसी तरह आपके बीच मधुर संवाद बना रहेगा। आप अपने प्रिय से जितना धीरे और मधुर बोलेंगे, वह उतना ही आपकी ओर आकर्षित होगा। वहीं विवाहित जातकों के लिए सप्ताह बहुत ज्यादा अनुकूल नहीं ...आगे पढ़ें


ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

कर्क


सप्ताह की शुरुआत में चंद्र ग्रह आपके तीसरे भाव में प्रवेश करेगा। इस दौरान आपके साहस में वृद्धि होगी। आप साहस के साथ चुनौतियों का सामना करेंगे। जबकि आपके विरोधी भी आपका सामना करने से डरेंगे। इसके अतिरिक्त, आपको अपने छोटे भाई-बहिनों की...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम जीवन के लिए यह सप्ताह ख़ुशियों से भरा हुआ है। इस समय प्रियतम के साथ आप मधुर पलों को जीयेंगे। आप दोनों के बीच रिश्ता और भी मजबूत होगा। हालांकि छोटी-मोटी तकरार के साथ-साथ प्रेम में रोमांस...आगे पढ़ें

सिंह


सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा आपके दूसरे भाव में होगा। कुंडली का यह भाव कुटुंब भाव कहलाता है। ज्योतिष में इस भाव से आपके परिवार, धन, वाणी एवं प्रारंभिक शिक्षा को देखा जाता है। इस भाव चंद्रमा के होने से आपके घर में सुख-शांति का वातावरण देखने को मिल सकता है। आपके आसपास का वातावरण...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- यह सप्ताह सिंह राशियों के लिए कुछ प्रतिकूल परिणाम लेकर आ रहा है, आपके लग्न भाव में मंगल की स्थिति के कारण आपके स्वभाव में आक्रामकता आपके प्रेमी को परेशान कर सकती है, जिससे आप दोनों के बीच बहस और झगड़े हो सकते हैं। आपको यह सलाह दी जाती है कि इस ...आगे पढ़ें

कन्या


सप्ताह की शुरुआत में जब चंद्रमा आपके पहले भाव में होगा तो आप स्वयं पर ध्यान देंगे। इस दौरान आप अपनी सेहत के प्रति गंभीर रहेंगे। योग व्यायाम से खुद को फिट रहने के साथ-साथ अपने आपको बेहतर बनाने का एक अच्छा तरीका है। इस दौरान आप कुछ पैसा अपने ऊपर खर्च कर सकते हैं। इस समय आपके ख़र्चों में वृद्धि हो सकती है, इसलिए अपने मौद्रिक...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- यह सप्ताह आपके प्रेम जीवन के लिए सामान्य परिणाम लेकर आया है। हालाँकि, आप दोनों के बीच रोमांस बना रहे, इसके लिए आपको कुछ प्रयास करने होंगे। आप इस अवधि में अपने प्रियतम को आकर्षित करने के प्रयास...आगे पढ़ें

तुला


आपके परिवार में अशांति का वातावरण देखने को मिल सकता है। वहीं वैवाहिक जीवन की बात करें तो जीवन साथी से छोटी-छोटी बातों लेकर बहस-बाज़ी हो सकती है। इसके साथ ही सप्ताह की शुरुआत में आपको अपने विचारों और भावनाओं को व्यक्त करने में मुश्किल होगी। बातचीत के दौरान अपने शब्दों का चयन...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- अत्यधिक काम के दबाव या पारिवारिक कलह के कारण आप अपने प्रियतम की उपेक्षा कर सकते है। यह आपके रिश्ते को प्रभावित कर सकता है। इसलिए, ऐसा कुछ भी न करें जिससे आपके लव पार्टनर...आगे पढ़ें

वृश्चिक


सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा आपके ग्यारहवें भाव में स्थित होगा। इस दौरान आपको वित्तीय लाभ मिलने की प्रबल संभावना है। इस समय आपकी आय में वृद्धि होगी। वहीं कार्य स्थल पर पदोन्नति या वेतन वृद्धि की प्रबल संभावना है। व्यावसायिक स्तर पर विकास दिखाई देगा। किसी महिला सहकर्मी के...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- इस सप्ताह प्रेम जीवन के लिए सितारे अनुकूल रहेंगे। प्रियतम और आपके बीच रिश्ते मधुर होंगे। आप दोनों के बीच समझ बढ़ेगी। वैवाहिक जीवन में आप अपने जीवन साथी के साथ किसी सामाजिक समारोह में...आगे पढ़ें

धनु


सप्ताह की शुरूआत चंद्रमा के दसवें भाव में होने से आप अपने काम पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाएंगे। कार्य आपको नीरस लगेगा क्योंकि आप नियमित रूप से एक ही काम को करते-करते थक जाएंगे। ऐसे में दिमाग को तरोताजा करने के लिए अपने शौक को महत्व...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- आपका जीवन साथी ग़ैर ज़रुरी कार्यों में बिजी रह सकता है। इससे आप दोनों के बीच तनाव बढ़ सकते हैं। आपकी लव लाइफ औसत रहेगी। हालाँकि, कुछ पुरानी बातें आप दोनों...आगे पढ़ें

मकर


आप लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। इस यात्रा के दौरान आपकी किस्मत आपका साथ देगी और आप नए लोगों से मिलेंगे। इस समय आप किसी ऐसे शख्स से मिल सकते हैं जो आपको पुराने दिनों की याद दिला सकता है। आप अपने भाई-बहनों के प्रति प्रेम...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- दांपत्य जीवन में, जीवन साथी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से पीड़ित हो सकता है, जो आपके लिए परेशानी का सबक़ होगा। ऐसी स्थिति में उनकी सेहत का ध्यान रखना आपका पहला...आगे पढ़ें

कुंभ


इस समय आपको थोड़ा सोच विचार कर कदम बढ़ाने होंगे। सेहत के नज़रिए से भी सप्ताह का शुरुआती भाग शुभ नहीं है। इस समय आपको अपनी सेहत पर ध्यान देने की आवश्यकता होगी। वहीं जब चंद्रमा आपके नौवें भाव में प्रवेश करेगा तो आपको अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में संघर्ष करना पड़ेगा। आप अपने रास्ते में विभिन्न प्रकार की बाधाओं का सामना कर सकते हैं, लेकिन ...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- यह सप्ताह प्रेम जीवन के लिए सामान्य है। आपका आक्रामक रवैया प्रियतम को दुखी कर सकता है। इससे आप दोनों के बीच झगड़े होंगे, जो आपके रिश्ते को और खराब कर सकते हैं। आप दोनों के बीच छोटी-छोटी ...आगे पढ़ें

मीन


इस सप्ताह चंद्र देव आपके सातवें, आठवें, नौवें और दसवें भाव में होंगे। इसके साथ ही मंगल ग्रह का गोचर भी आपकी कुंडली के छठे भाव में होगा। सप्ताह की शुरुआत में जब चंद्रमा आपके सातवें भाव में होगा तो करियर और व्यापार में अच्छे परिणाम मिलेंगे। व्यावसायिक साझेदार के साथ संबंध मजबूत होंगे और इसका सकारात्मक प्रभाव आपके व्यापार में दिखाई...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- इस सप्ताह वैवाहिक जीवन में जीवन साथी के साथ किसी बात को लेकर छोटे मोटे झगड़े हो सकते हैं। लेकिन इसके बावजूद भी आपकी शादीशुदा जिंदगी अच्छी बनी रहेगी। आप दोनों संवाद के माध्यम से अपने ...आगे पढ़ें

रत्न, यंत्र समेत समस्त ज्योतिषीय समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

Related Articles:

No comments:

Post a Comment