साप्ताहिक राशिफल (12 से 18 अगस्त 2019)

जानें क्या कहती है इस सप्ताह सितारों की चाल और आपके व्यवसाय, पारिवारिक जीवन, नौकरी,प्रेम, वैवाहिक जीवन तथा स्वास्थ्य में क्या आएँगे बदलाव। पढ़ें 12 से 18 अगस्त का साप्ताहिक राशिफल और जानें इस सप्ताह की विशेष भविष्यवाणियाँ।


एस्ट्रोसेज एक बार फिर से उपस्थित है आपके लिए साप्ताहिक राशिफल लेकर। इसमें 12 से लेकर 18 अगस्त के बीच की घटनाओं को बताया गया है और ग्रह स्थितियों को ध्यान में रखते हुए क्या विशेष आपकी राशि के साथ हो सकता है, वह सब कुछ आपको बताने का प्रयास किया जाए। हम आशा करते हैं कि आपको यह राशिफल अपने साप्ताहिक कार्यक्रमों को सुनियोजित ढंग से सफल बनाने में सहायक साबित होगा। इस राशिफल के अंतर्गत आपको अगस्त महीने के इस सप्ताह से संबंधित सभी खास बातें ज्ञात हो पाएंगी और साथ ही आप जान पाएंगे कि इस सप्ताह आपके लिए भविष्यवाणियां क्या है। एस्ट्रोसेज द्वारा प्रस्तुत यह सबसे सटीक राशिफल है और आपको इसके लिए धन खर्च करने की भी आवश्यकता नहीं है। इस पूरे सप्ताह के दौरान आप अपने प्रेम जीवन, स्वास्थ्य, पारिवारिक जीवन, दांपत्य जीवन, करियर, आर्थिक स्थिति, आदि के बारे में हर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस राशिफल के द्वारा हमने आपको कुछ विशेष उपाय भी बताएं हैं और हम आशा करते हैं कि उन भाइयों को करके आप अपने जीवन में आने वाली समस्याओं से छुटकारा प्राप्त कर पाएंगे और अपने जीवन को सही मार्ग पर ले जा पाने में सफल साबित होंगे।

इस सप्ताह का हिन्दू पंचांग एवं ज्योतिषीय तथ्य


हिन्दू पंचांग के अनुसार, सप्ताह की शुरुआत शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि से होगी और सप्ताह का अंत कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि के साथ होगा। वहीं इस सप्ताह में चंद्र देव धनु राशि से होते हुए मीन राशि तक अपनी गोचरीय अवस्था जारी रखेंगे। इसके साथ ही शुक्र का गोचर सिंह राशि में होगा, तो सूर्य देव भी अपनी राशि सिंह में ही प्रवेश करेंगे। इसके अलावा इस सप्ताह सोमवार, 12 अगस्त को सोम प्रदोष व्रत (शुक्ल) के साथ साथ सावन के सोमवार का अंतिम व्रत भी रखा जाएगा।इसके बाद गुरुवार, 15 अगस्त को भाई-बहन के अटूट प्रेम को समर्पित रक्षाबंधन, श्रावण पूर्णिमा व्रत और भारतवर्ष का स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। 17 अगस्त को सिंह संक्रांति और 18 अगस्त को कजरी तीज को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।.

इस सप्ताह किन ग्रहों की बदलेगी चाल?


वैदिक ज्योतिष के अनुसार यदि सप्ताह के दौरान ग्रह और नक्षत्र की स्थिति का अवलोकन किया जाए तो पता चलता है कि सप्ताह 3 ग्रहों का विशेष रूप से गोचर होगा जिनमें सर्वप्रथम चंद्रमा का गोचर होगा जो सप्ताह की शुरुआत में धनु राशि में उपस्थित रहेंगे और उसके बाद मकर तथा कुंभ राशि में होते हुए मीन राशि में पहुंचेंगे। इसके साथ-साथ सुखों का कार्य कहा जाने वाला शुक्र ग्रह सिंह राशि में प्रवेश करेगा तथा ग्रहों का राजा सूर्य भी अपनी राशि सिंह में इस सप्ताह गोचर करने वाला है। इस सप्ताह सिंह राशि वाले लोगों को अनेक अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी और उनके करियर में भी उन्नति देखने को मिलेगी। विशेष रूप से बात की जाए तो यह सप्ताह सिंह राशि वालों के लिए काफी अनुकूल साबित होगा।

प्रदोष व्रत 2019 की तिथि व व्रत विधि: यहाँ क्लिक कर पढ़ें

शेयर बाज़ार में इस सप्ताह क्या होगा भाई


इस सप्ताह की शुरुआत में तेजड़ियों का प्रभाव देखने को मिलेगा। लेकिन इसके पश्चात मंदड़िये हावी हो जाएंगे। इस सप्ताह के दौरान इंश्योरेंस, पीएसयू, डिफेंस, गेहूँ, आदि से संबंधित सेक्टरों से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली हो सकती है और शेयर बाजार के सूचकांक में गिरावट होने का अंदेशा रहेगा। उसके बाद पेट्रोलियम, चावल, निर्यात और शिपिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयरों को ख़रीदने में रूचि देखने को मिलेगी। सप्ताह के मध्य में इंट्राडे ट्रेडिंग करने वालों को हाउसिंग, रियल एस्टेट और ज्वेलरी से संबंधित कंपनियों में लाभ होगा। सप्ताह के अंतिम दिन शेयर बाज़ार दोपहर तक तेजड़ियों का जोर पावर सेक्टर, इलेक्ट्रिकल, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयरों को ख़रीदने में दिखाई देगा। सप्ताह के अंत में शेयर बाजार का सूचकांक का ग्राफ ऊपर जा सकता है।


जन्मदिन विशेष


इस सप्ताह चर्चित हस्तिओं में 14 अगस्त को जानी-मानी गायिका सुनिधि चौहान अपना जन्मदिन मनाएंगे तो उसके अगले दिन 15 अगस्त को राखी गुलज़ार का जन्मदिन होगा। 16 अगस्त को बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पावर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल तथा बॉलीवुड निर्देशक डेविड धवन का जन्मदिन होगा। 17 अगस्त को हिंदी फिल्मों के अभिनेता सचिन पिलगांवकर का जन्मदिन मनाया जाता है, जानें इन हस्तियों के लिए कैसा रहेगा आने वाला समय और क्या कहती है उनकी कुंडली। हमारी ओर से इन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएँ। चलिए अब जानते हैं इस सप्ताह का राशिफल:-


यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। चंद्र राशि कैल्कुलेटर से जानें अपनी चंद्र राशि

मेष


चंद्रमा का गोचर नवम भाव में होने से इस सप्ताह आपको यात्रा के समय किसी प्रकार की कोई छोटी-बड़ी समस्या हो सकती है। इसके साथ ही ध्यान रहे, इस सप्ताह ऐसा कोई भी कार्य न करें जिससे कि आपके पिता जी को कोई भी मानसिक तनाव पहुँचे, क्योंकि इस समय उनकी सेहत...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए यह सप्ताह थोड़ा नाज़ुक है। क्योंकि इस समय आपका प्रियतम छोटी-छोटी बातों को लेकर आप से नाराज़ हो सकता है या फिर आप उनसे नाराज़ हो सकते हैं। ऐसे में अगर प्रेमी आपसे रूठ जाता है तो आप उसे कोई प्यारा सा तोहफ़ा देकर...आगे पढ़ें

वृषभ


इस समय आपकी सेहत पर भी किसी प्रकार का कोई नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है, जिससे मानसिक तनाव होगा। ऐसे में ख़ुद को तनाव मुक्त रखने के लिए ध्यान और योग का सहारा लें। ये समय आपके पिता जी की सेहत के लिए भी ख़ासा अच्छा नज़र नहीं आ रहा है। इस समय आपका काम पर ध्यान देना अनिवार्य होगा अन्यथा कई योजनाएँ आपके अभाव में टल सकती हैं। चंद्रमा का गोचर नवम भाव में होने से आपको प्रयासों में...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए सप्ताह के बढ़िया रहने की पूरी उम्मीद है। क्योंकि सूर्य और शुक्र की चतुर्थ भाव में स्थिति आपके प्रेम संबंध में मिठास घोलने का काम करेगी। हालांकि इस दौरान आपका मन प्रेम से लिप्त हो जाएगा इस दौरान आपको अपनी मर्यादा को ध्यान में रखते हुए ही कोई...आगे पढ़ें

मिथुन


इस दौरान आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य भी कमज़ोर रह सकता है। जिससे आप भी परेशान रहेंगे। व्यापारियों को व्यापार में नुकसान उठाना पड़ सकता है, इसलिए हर तरह के लेन-देन में सावधानी बरतना बेहतर होगा। इस समय आपका व्यवहार थोड़ा चिढ़-चिढ़ा हो सकता है जिससे आप ज्यादा गुस्सा करेंगे और साझेदार से भी झगड़ा होना संभव है। इसके बाद चंद्रमा का गोचर आपकी राशि से अष्टम भाव में होगा जिस...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- यह सप्ताह प्रेम संबंधित मामलों के लिए अच्छा रहेगा। लिहाज़ा प्रेम के मामलों में आप थोड़ा दिल फेंक हो सकते हैं। इस समय आपका प्रेमी आपके प्रति समर्पित रहेगा लेकिन जाने अनजाने में दोनों के बीच किसी बात को लेकर कोई झगड़ा हो सकता है, इसलिए थोड़ा संभल कर ही आगे बढ़ें। वहीं शादीशुदा जातकों के जीवन में खुशहाली आएगी। परिवार की सुख-शांति...आगे पढ़ें


ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

कर्क


अपनी सेहत को लेकर आपका उदासीन रवैया आपकी परेशानी का सबब बनेगा। स्वास्थ्य के खराब होने की वजह से आपके कई काम अटक सकते हैं। इसके साथ ही कोर्ट कचहरी के मामलों में भी आपको सावधान रहने की जरुरत है। अपने विरोधियों के प्रति सचेत रहें वो आपके खिलाफ साज़िश रच सकते हैं। अगर मन में कोई दुविधा है तो अपने घर के...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधी मामलों के लिए इस सप्ताह के अच्छा रहने की पूरी उम्मीद है हालांकि सप्ताह के अंत में सूर्य के राशि परिवर्तन से आप दोनों के बीच कुछ गलतफहमियाँ आ सकती हैं। आपका अहम भाव आपके संगी को परेशान कर सकता है इस दौरान आपको अपनी बातों को करने से पहले...आगे पढ़ें

सिंह


इस हफ्ते चंद्र देव आपके पंचम, षष्ठम, सप्तम और अष्टम भाव में गोचर करेंगे। इसके साथ ही इस सप्ताह शुक्र का आपके प्रथम और सूर्य का भी आपके प्रथम भाव में गोचर होगा। सप्ताह की शुरुआत में आपके स्वास्थ्य को शारीरिक कष्ट उठाने पड़ सकते हैं जिसकी वजह से आप भी परेशान रहेंगे। हालांकि इस राशि के छात्रों के लिए यह समय अच्छा रहेगा और विदेश में जाकर शिक्षा अर्जित करने की सोच रहे छात्रों को अच्छे फलों की प्राप्ति हो सकती है। आर्थिक पक्ष...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- आप अपने प्रेमी को यह अहसास दिलाने की कोशिश करेंगे कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं, इसके लिए आप उनके साथ घूमने जा सकते हैं या उन्हें कोई तोहफा दे सकते हैं। आपकी नजदीकी आपके संगी को पसंद भी आएगी लेकिन ऐसा हो सकता है कि जिस तरह से आप उन्हें अपनी बातें ...आगे पढ़ें

कन्या


सप्ताह की शुरुआत में माता की खराब सेहत आपकी चिंताओं में वृद्धि कर सकती है। आपको इस समय उनका ख्याल रखने की जरुरत है। अगर आपको लगता है कि आपकी बातों से आपकी माता के स्वास्थ्य में सकारात्मक बदलाव आ रहा है तो उनके साथ वक्त बिताएं। इस समय कामकाज की अधिकता कुछ लोगों को परेशान कर सकती है। इसलिए सप्ताह की शुरुआत में आपको बहुत सोच समझकर चलना होगा क्योंकि इस समय चंद्र...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- इस सप्ताह पंचम भाव में चंद्र के गोचर के दौरान आपके प्रेम संबंध सुधरेंगे। आप दोनों के बीच यदि किसी बात को लेकर मनमुटाव था तो वो भी इस समय दूर हो सकता है। प्रेम का सच्चा अहसास इस सप्ताह आप करेंगे। आपको यह बात समझ आ सकती है कि दूसरे से प्यार चाहना प्यार नहीं है बल्कि दूसरे को प्यार देना सच्चा प्यार है। आपका प्रेमी आपके व्यवहार को...आगे पढ़ें


तुला


इस समय कार्य क्षेत्र में आपको इधर की बातें उधर नहीं करनी चाहिए नहीं तो आप बेवजह खुद को किसी बुरी स्थिति में फंसा सकते हैं। मित्रों से भी इस दौरान आपकी कहासुनी होने की संभावना है। इसके बाद चंद्र का गोचर आपकी राशि से चतुर्थ भाव में होने से पारिवारिक जीवन में अच्छे फल मिलेंगे। आपकी माता का स्वास्थ्य इस समय अच्छा रहेगा जिसके कारण आपके चेहरे पर भी मुस्कान...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- इस राशि के जातकों को अपने दिल की बात अपने प्रेमी के सामने रखने में इस दौरान दिक्कतें आ सकती हैं हालांकि आपका प्रेमी बिना बातें सुनें भी आपके मनोभावों को जान सकता है। प्यार की डोर को मजबूत बनाए रखने के लिए आपको खुद में अच्छे परिवर्तन लाने की जरुरत है। इस राशि के जो ...आगे पढ़ें

वृश्चिक


भोजन के प्रति लापरवाही बरतना आपके अच्छे स्वास्थ्य को बिगाड़ सकता है इसलिए जितना हो सके संतुलित भोजन करने की कोशिश करें। पारिवारिक जीवन में किसी पुरानी बात को लेकर आप घर के लोगों से उलझ सकते हैं जिससे परिवार से आपकी दूरी बढ़ेगी। हालांकि वास्तविकता का पता चलने पर आप अपनी ग़लतियों को स्वीकार ...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- आपका संगी भी इस समय आपको खुश रखने की पूरी कोशिश करेगा। आप अपने प्यार को प्रदर्शित करने के लिए मौके ढूंढते नजर आएँगे। अगर आपका प्रेमी आपसे दूर रहता है तो इस समय आप उनसे मिलने का प्लान बना सकते हैं। शादीशुदा जातक ...आगे पढ़ें

धनु


इस समय आपको किसी चीज़ की चिंता सता सकती है। इस समय अपनी सेहत का ध्यान रखें और ज़रुरत से ज्यादा किसी चीज़ के बारे में अधिक विचार न करें। इस सप्ताह आपका रहस्यमय चीजों के प्रति रुझान बढ़ेगा। आप किसी रहस्यमय चीज़ को समझने के लिए उसके तह तक जाने का भी प्रयास कर सकते हैं। यदि आप किसी शोध में लगे हुए हैं तो आपको उसमें सफलता मिलेगी। वहीं चंद्रमा जब आपके द्वितीय...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- यह सप्ताह प्रेम संबंधों के लिए सामान्य से बेहतर है। सप्ताह की शुरुआत में आप प्रियतम से मिलने का प्लान बना सकते हैं। वहीं सप्ताहांत में आपको प्रियतम की किसी बात पर ग़ुस्सा आ सकता है। लेकिन इस समय आपको शांत रहना होगा। वहीं प्रेम की डोर को मज़बूत करने के लिए आप दोनों सप्ताहांत पर किसी प्यारी सी जगह पर मिल सकते हैं। वैवाहिक जीवन में इस...आगे पढ़ें

मकर


इस संबंध में आप धन भी ख़र्च करेंगे। किसी कारण वश घर से दूर जाने के योग बन रहे हैं। इस समय अपनी सेहत का ध्यान रखें और अनिद्रा से बचने के लिए योग व ध्यान क्रिया को अपनाएँ। इस सप्ताह चंद्र देव आपके लग्न भाव में भी जाएंगे। इस समय चंद्र के प्रभाव से आपका मन प्रसन्न होगा। आपके स्वभाव में सकारात्मक भाव देखने को मिलेंगे। चंद्रमा के दूसरे भाव में होने से व्यापार से जुड़े जातकों को लाभ मिलने की संभावना है। चूँकि कुंडली का दूसरा...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- इस सप्ताह आपका प्रेम जीवन सुखमय रहेगा। प्रियतम से आपकी नजदीकियाँ बढ़ेंगी। ये नज़दीकियाँ आपके मन में वासनात्मक विचारों को पैदा कर सकती हैं। इस स्थिति में आपको अपने कामुक विचारों पर नियंत्रण रखना होगा। लव पार्टनर आपके विचारों की पूरी कद्र करेगा। इस समय यदि आप उन्हें अपने परिजनों से मिलवाना चाहते हैं तो आप यह कर सकते हैं। घर वालों...आगे पढ़ें

कुंभ


कुंभ राशि के जातकों को अपनी अभिलाषाओं की पूर्ति में समय लग सकता है। हालांकि आपकी आमदनी में वृद्धि होने के प्रबल आसार हैं। कार्य क्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारियों से किसी बात को लेकर बहस-बाज़ी हो सकती है। ऐसी स्थिति में ख़ुद को शांत रखें। चंद्र देव आपकी राशि से द्वादश भाव में जाएंगे। इस दौरान आपके किसी यात्रा पर जाने की संभावना है। इस यात्रा के कारण आपका ख़र्च बढ़ सकता है। इसके साथ ही यात्रा के दौरान...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रियतम और आप दोनों के बीच में किसी बात को लेकर असुरक्षा की भावना जागृत हो सकती है। इसके साथ छोटी-छोटी बातों में आपके बीच झगड़ा भी संभव है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए बहुत ही धैर्य रहकर कार्य करना होगा। यदि साथी को आपके ऊपर ...आगे पढ़ें

मीन


इस दौरान आपको अपने कार्य क्षेत्र में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। संभव है कि आप अपने कार्य को लेकर अधिक तनाव लें। लेकिन ऐसा करने से बचें। क्योंकि इसका प्रभाव आपकी सेहत पर नकारात्मक रूप से पड़ सकता है। इस समय काम में भी आपका मन...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधों के लिए यह सप्ताह बहुत ज्यादा अनुकूल नहीं है। लिहाज़ा आपको प्रेम के मामलों में थोड़ा संभल कर चलना होगा। प्रियतम से किसी बात पर नाराज़गी हो सकती है या फिर उन्हें आपके ऊपर गुस्सा आ सकता है। ऐसी स्थिति में कड़वी भाषा का प्रयोग न करें। सप्ताह की शुरुआत में ...आगे पढ़ें

रत्न, यंत्र समेत समस्त ज्योतिषीय समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

Related Articles:

No comments:

Post a Comment