साप्ताहिक राशिफल (19 से 25 अगस्त 2019)

जाने सितारों की चाल के माध्यम से 19 से 25 अगस्त का राशि भविष्य। इसके साथ ही पढ़ें कि सितारों की चाल का आपके जीवन के विभिन्न आयामों पर क्या प्रभाव पड़ेगा। नौकरी, बिज़नेस, हेल्थ, परिवार और प्रेम जीवन में क्या-क्या बदलाव आएँगे। साप्ताहिक राशिफल के माध्यम से जानें इस सप्ताह की विशेष भविष्यवाणी। 

 

नमस्कार, एस्ट्रोसेज लेकर आया है 19 से लेकर 25 अगस्त की समय अवधि का साप्ताहिक राशिफल, जिसमें आपके जीवन से जुड़ी सभी बातों के बारे में महत्वपूर्ण एवं सटीक भविष्यवाणियां की गई हैं। इस राशिफल की सबसे अच्छी बात यह है कि इसको जानने के लिए आपको कोई धन खर्च करने की आवश्यकता नहीं है और आप इसके माध्यम से सभी जानकारियों को समय रहते जान सकते हैं तथा अपने आने वाले सप्ताह के प्रत्येक दिन के बारे में पढ़ सकते हैं। यदि आप शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं, तो उससे संबंधित जानकारियाँ भी आपको मिल सकती हैं और इसके अतिरिक्त आपके स्वास्थ्य पर अथवा आपके पारिवारिक और पेशेवर जीवन पर ग्रहों की स्थिति का क्या प्रभाव रहने वाला है, इसके बारे में जानने के लिए आप इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें। हम आशा करते हैं कि साप्ताहिक राशिफल पर आधारित यह ब्लॉग आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगा।

इस सप्ताह का हिन्दू पंचांग एवं ज्योतिषीय तथ्य


हिन्दू पंचांग के अनुसार, सप्ताह की शुरुआत कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि से होगी और सप्ताह का अंत कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि के साथ होगा। वहीं इस सप्ताह में चंद्र देव मीन राशि से होते हुए मिथुन राशि तक अपनी गोचरीय अवस्था जारी रखेंगे। इसके अलावा यदि इस सप्ताह के दौरान आने वाले तीज त्योहारों की बात की जाए तो 19 अगस्त को संकष्टी चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा और उसके बाद 24 अगस्त को भगवान विष्णु के अवतार श्री कृष्ण जी का जन्म उत्सव जन्माष्टमी के रूप में सारे देश में धूमधाम से मनाया जाएगा।

इस सप्ताह किन ग्रहों की बदलेगी चाल?


वैदिक ज्योतिष के अनुसार इस सप्ताह के दौरान ग्रह और नक्षत्र की स्थिति बारे में विचार करने पर यह पता चलता है कि चंद्रमा का गोचर सप्ताह की शुरुआत में मीन राशि से प्रारंभ होकर मेष राशि, वृषभ राशि और मिथुन राशि में होगा। इस सप्ताह कुछ राशि वालों को विशेष परिणामों की प्राप्ति हो सकती है और कुछ ऐसी राशि के जातक होंगे जिन्हें इस दौरान अपने स्वास्थ्य का विशेष रूप से ध्यान देना होगा। आपकी राशि के लिए कैसा प्रभाव रहेगा, यह जानने के लिए आप इस ब्लॉग को पूरा पढ़ें और जानें क्या कहता है साप्ताहिक राशिफल 19 से 25 अगस्त आपकी राशि के बारे में।

प्रदोष व्रत 2019 की तिथि व व्रत विधि: यहाँ क्लिक कर पढ़ें

शेयर बाज़ार में इस सप्ताह क्या होगा


इस सप्ताह की शुरुआत में 19 अगस्त को शेयर बाज़ार पर तेजडियों का प्रभाव रहेगा और वे मेटल, स्टील, पेट्रोलियम और अफोर्डेबल हाउसिंग से जुड़ी कंपनियों के शेयर खरीदने में रूचि रखेंगे। अगले दिन 20 अगस्त को टेक्सटाइल, लॉजिस्टिक्स, बियरिंग्स और टायर सेक्टर के शेयर खरीदने में लोगों का रुझान रहेगा और मंदड़ियों की वजह से बाजार गिरावट के साथ बंद हो सकता है। 21 अगस्त को ट्रैवल सेक्टर से जुड़ी कंपनियों और ऑटोमोबाइल सेक्टर में ट्रेडिंग का अच्छा समय देखने को मिलेगा और फुटवियर, फार्मा, लेदर और ट्रैवल से जुड़े शेयर अदृश्य रूप से सकारात्मकता की ओर आगे बढ़ेंगे। 22 अगस्त को फिर से तेजडियों का प्रभाव देखने को मिलेगा और एफएमसीजी तथा ज्वेलरी और घड़ियाँ, परफ्यूम आदि से जुड़े शेयर खरीदने में रुचि दिखेगी। इसके पश्चात 23 अगस्त को बाजार दोपहर के समय नीचे जाएगा और एक्सपोर्ट, तंबाकू, इंश्योरेंस और कॉफी आदि से जुड़े कंपनी के शेयरों में बिकवाली देखने को मिल सकती है।


जन्मदिन विशेष


इस सप्ताह चर्चित हस्तिओं में 20 अगस्त को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी की जन्म तिथि है। इसी दिन बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता रणदीप हुड्डा अपने जन्मदिन मनाएंगे और भारतीय उद्यमी और इंफोसिस के सह संस्थापक एन आर नारायण मूर्ति का जन्मदिन भी 20 अगस्त को ही मनाया जाता है। इसी सप्ताह 22 अगस्त को दक्षिण भारतीय अभिनेता चिरंजीवी अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे। इसके बाद 23 अगस्त को हिंदी फिल्म जगत की जानी-मानी अदाकारा सायरा बानो अपना जन्मदिन मनाएंगी और टीवी एक्ट्रेस और मॉडल गौहर खान का जन्मदिन भी इसी तारीख को होगा। सप्ताह के अंत में भारतीय फिल्मों और टीवी एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे। जानें इन हस्तियों के लिए कैसा रहेगा आने वाला समय और क्या कहती है उनकी कुंडली। हमारी ओर से इन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएँ। चलिए अब जानते हैं इस सप्ताह का राशिफल:-


यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। चंद्र राशि कैल्कुलेटर से जानें अपनी चंद्र राशि

मेष


मेष राशि के जातकों को इस सप्ताह की शुरुआत में थोड़ा संभल कर चलना होगा क्योंकि उस समय चंद्र देव आपकी राशि के बारहवें भाव में गोचर करेंगे। जिससे आपको घर से दूर यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जिसके दौरान आपको शारीरिक और मानसिक रूप से कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस समय खर्चे तो आपके बढ़े हुए होंगे ही, साथ ही साथ धार्मिक क्रियाकलापों में...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेमी युगल के लिए यह सप्ताह उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा ठीक उसी तरह जिस तरह धूप और छांव होती है। पंचम भाव में उपस्थित शुक्र के कारण एक ओर तो आपके रिश्ते में प्यार बढ़ेगा और दूसरी ओर आप दोनों के बीच एक दूसरे के प्रति आकर्षण की भी वृद्धि होगी जिससे आप अंतरंग संबंधों में आगे बढ़ेंगे और इसी भाव में उपस्थित मंगल आपकी इस गतिविधि को...आगे पढ़ें

वृषभ


आपकी राशि के लिए यह सप्ताह कुछ सौगातें लेकर आया है जो इस सप्ताह के शुरुआत में आपको मिल सकती हैं। चंद्रमा के ग्यारहवें भाव में गोचर के कारण आपकी अपने भाई-बहनों से खूब अच्छी जमेगी और आपको इससे विशुद्ध आर्थिक लाभ होगा। आप अपने दोस्तों के साथ किसी पार्टी आदि में भी शिरकत कर सकते हैं जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। संतान के लिए भी...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- यदि प्रेमी युगल की बात की जाए तो उनके लिए सप्ताह मिले जुले परिणाम लेकर आएगा। तीसरे भाव में बुध की उपस्थिति जहां आप के प्रेम संबंध में अच्छी-अच्छी बातें कराएगी और उससे आपका प्यार परवान चढ़ेगा। तो वही अष्टम भाव से शनि की दृष्टि पंचम भाव में पड़ने के कारण आपके प्यार की परीक्षा भी होगी। यदि आप अपने प्रेम में सच्चे हैं तो आपको कोई कठिनाई...आगे पढ़ें


मिथुन


जहां एक ओर आपके काम की प्रशंसा होगी वहीं दूसरी ओर उनके पारिवारिक जीवन में भी सुख-शांति का माहौल रहेगा। यदि आप कोई व्यापार करते हैं तो इस दौरान अपने व्यापार को विस्तार देने के लिए उसमें पूँजी निवेश कर सकते हैं। आपके बिज़नेस में आपके कुटुंबीजनों का भी पूरा सहयोग आपको प्राप्त होगा। चंद्रमा का गोचर 11वें स्थान पर होने से आपकी...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम करने वाले जातकों के लिए यह सप्ताह उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है लेकिन एक बात पक्की है कि आपको प्यार के मामले में किसी प्रकार की शिकायत नहीं होगी। आपके प्रियतम से आपके संबंध प्रगाढ़ होंगे और दोनों साथ में किसी यात्रा पर जा सकते हैं जिसे आप रोमांटिक डेट का रूप भी दे सकते हैं। बेहतर होगा कि अपने प्रियतम को उनकी पसंद की कोई ...आगे पढ़ें

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

कर्क


कर्क राशि वाले जातकों के लिए सप्ताह की शुरुआत भाग्य वृद्धि के साथ होगी क्योंकि चंद्रमा आपके नवम भाव में विराजमान हैं। इसलिए इस समय आनंद देने वाली सुदूर यात्रा हो सकती है जिसमें आपको कोई आर्थिक लाभ भी प्राप्त हो सकता है। अपने पिता और गुरुजनों के प्रति आप सम्मान का भाव रखेंगे और उनके द्वारा आपको अच्छी सलाह मिलेगी जो भविष्य में भी आपके काम आएगी। इस दौरान उच्च शिक्षा के क्षेत्र में प्रयास करने वाले लोगों को सफलता मिलने के योग बन रहे हैं इसलिए यदि आप भी उच्च शिक्षा हासिल करना चाहते ...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- यदि आप पहले से ही किसी प्रेम संबंध में हैं तो इस दौरान अपने प्रियतम से अपने मन की कोई बात ना छुपाए और अपना दिल उनके सामने खोल कर रख दें। यदि आप किसी को प्रपोज करना चाहते हैं तो उसके लिए भी समय अनुकूल है लेकिन एक बात को याद रखें इसके लिए सच का साथ पकड़े, झूठ बोल कर कोई काम ना करें। पंचम भाव में बृहस्पति की स्थिति...आगे पढ़ें

सिंह


एक ओर तो आपको शारीरिक और मानसिक कष्ट हो सकते हैं, वहीं दूसरी ओर आपको अध्यात्म से संबंधित कुछ अच्छे अनुभव होंगे। आपको किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जिसकी वजह से आपके बजट पर भी असर पड़ेगा। लेकिन उसके पश्चात जैसे ही चंद्र देव आपके नवम भाव में प्रवेश करेंगे इस स्थिति में अचानक से बदलाव आएगा और आपकी आर्थिक स्थिति भी पूर्व की भांति अनुकूल हो जाएगी। किसी विदेश...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- यह समझ लीजिए कि इस सप्ताह आपका प्रेम जीवन एक आग का दरिया ही है जो आपको पार करना है क्योंकि पंचम भाव में शनि और केतु की जो स्थिति बन रही है वह किसी भी रिश्ते को तोड़ने का दम रखती है। इसलिए आपको बहुत सोच समझ कर ही अपने प्रेम जीवन को संभालना चाहिए। अपने प्रियतम को नाराज़ किसी भी कीमत पर ना होने दें ...आगे पढ़ें

कन्या


व्यापार में सफलता मिलेगी और किसी पार्टनर-शिप के लिए प्रयास कर सकते हैं। इसके बाद चंद्र देव जब आपके अष्टम भाव में प्रवेश करेंगे तो वह समय मानसिक चिंताओं में वृद्धि करने का होगा और उसके साथ साथ आपकी आमदनी में भी गिरावट आ सकती है। आपके वरिष्ठ अधिकारियों से आपके संबंध बिगड़ सकते हैं जिसका ख़ामियाज़ा आपको अपने कार्य स्थल पर भी भुगतना पड़ सकता है इसलिए इस दौरान काफी संभलकर रहें और कोई भी ऐसा कार्य न करें जिसके लिए आपको बाद में...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेमी युगल के लिए यह सप्ताह मीठी यादों से भरा रहने वाला है। पंचम भाव पर पड़ रही बुध की दृष्टि के कारण आपके बीच आपसी संवाद मजबूत होगा और एक दूसरे से प्यार भरी मीठी मीठी बातें करेंगे। इसके परिणाम स्वरूप दोनों के बीच की दूरियाँ कम होंगी और एक दूसरे को बेहतर समझ पाएंगे। इसी वजह से आपका प्रेम जीवन खिल उठेगा। आप दोनों अपने दोस्तों से एक दूसरे को...आगे पढ़ें

तुला


तुला राशि के लोगों के लिए चंद्रमा इस सप्ताह की शुरुआत में छठे भाव में विराजमान होगा जिसके परिणाम स्वरूप आपकी नौकरी में समय अनुकूल रहेगा और आप अपने शत्रु एवं विरोधियों पर हावी रहेंगे, वे चाह कर भी आपका कुछ भी बिगाड़ नहीं पाएंगे। हालांकि आपके धन का अपव्यय होगा जिसकी वजह से आप तनाव में रहेंगे। इसके पश्चात चंद्र देव का गोचर आपके सप्तम भाव में होगा जिसके बाद दांपत्य जीवन में स्थितियाँ मजबूत होंगी और आपका...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- यदि बात की जाए आपके प्रेम जीवन की तो इस दौरान पंचम भाव पर शुक्र सूर्य और मंगल का संयुक्त प्रभाव पड़ेगा और साथ ही साथ तीसरे भाव से शनि की तीसरी दृष्टि भी पंचम भाव को देखेगी। इतने सारे ग्रहों के प्रभाव के कारण प्रेम जीवन हिचकोले खाता हुआ नजर आएगा। जहां एक ओर शुक्र की दृष्टि प्रेम जीवन में रोमांस बढ़ाएगी और मंगल उसे तीव्रता देगा वहीं...आगे पढ़ें

वृश्चिक


सप्ताह की शुरुआत में चंद्र देव आप के पांचवें भाव में उपस्थित होंगे। पंचम भाव हमारी शिक्षा और संतान और प्रेम का भाव है इसलिए चंद्र देव का गोचर इस भाव में होने से जहां एक ओर आपके रिश्तों में स्नेह की भावना बढ़ेगी, वहीं संतान के लिए समय काफी अच्छा रहेगा। आपकी संतान आपके प्रति समर्पित रहेगी और आपकी आज्ञाकारी होगी और यह सब कुछ आपको बहुत खुशी देगा। शिक्षा के क्षेत्र में भी आपको अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी और यदि आप उच्च शिक्षा हेतु प्रयास कर रहे हैं तो इस दौरान आपको सफलता मिलने के ...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा। हालांकि मंगल की पंचम भाव पर दृष्टि होने के कारण बीच-बीच में कुछ तनाव के पल तो आएँगे लेकिन बृहस्पति की दृष्टि अमृत समान होने के कारण सभी समस्याओं का समाधान कर देगी और आपका प्रेम जीवन खूबसूरत हो जाएगा। इस दौरान आप अपने प्रियतम से विवाह के बारे में भी बात कर सकते हैं और संभव है कि उनका जवाब हां में आए। आपका संगी आपको बहुत चाहता है यह...आगे पढ़ें

धनु


आपके लिए चंद्र देव का गोचर चतुर्थ भाव में सप्ताह की शुरुआत में होगा जिस पर मंगल देव की दृष्टि है, इस कारण प्रॉपर्टी खरीदने के प्रबल योग बनेंगे और यदि आप इस मामले में पहले से ही कोशिश कर रहे हैं तो आपकी कोई डील फाइनल हो सकती है। परिवार के लोग दिल खोलकर ख़ुशियों का स्वागत करेंगे और माता-पिता का स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। आपको अपने घर पर समय बिताना काफी सुकून देगा और साथ में मानसिक रूप से तरोताजा बनायेगा। इसका सीधा...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम के मामले में यह सप्ताह काफी अनुकूल रहेगा क्योंकि पंचम भाव का स्वामी मंगल पंचम से पंचम अर्थात नवम भाव में शुक्र के साथ उपस्थित है। ऐसे में जैसे ही चंद्र का गोचर आपके पंचम भाव में होगा, संभावना जागेगी कि आप अपने प्रियतम को साथ लेकर किसी रोमांटिक यात्रा पर जाएंगे और कुछ अच्छा समय बिताएंगे। एक दूसरे के साथ यह समय बिताना आपके प्रेम जीवन को महकाएगा और आपके बीच अंतरंग रिश्तों को मजबूत करेगा। आपका स्वास्थ्य ...आगे पढ़ें

मकर


यदि आप मकर राशि के अंतर्गत आते हैं तो सप्ताह की शुरुआत में तीसरे भाव में उपस्थित चंद्रमा आपको किसी यात्रा पर ले जा सकता है। एकादश भाव में बैठे बृहस्पति की दृष्टि तृतीय भाव पर होने से आपके भाई बहनों के लिए सप्ताह अनुकूल रहेगा और यात्रा के दौरान भी आपको अनेक अच्छे अनुभव प्राप्त होंगे और आपके लिए सफलता का मार्ग खुलेगा। हालांकि आप इस दौरान कुछ आलसी हो सकते हैं जिसकी वजह...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- अष्टम भाव में शुक्र और मंगल की युति आपको वासनात्मक विचारों में उलझाएगी और आपके अंतरंग संबंधों में वृद्धि होगी, लेकिन ध्यान रखें कि अत्यधिक संलिप्तता आपको शारीरिक रोग भी दे सकती है। इसके अतिरिक्त अष्टम भाव में उपस्थित सूर्य के कारण आपका कोई पुराना...आगे पढ़ें

कुंभ


सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा आपके दूसरे भाव में रहेगा, जिसे धन भाव भी कहा जाता है। इस वजह से आपको धन प्राप्ति के योग बनेंगे और आपके कुटुंब में बृहस्पति की दृष्टि दूसरे भाव पर होने के कारण कोई शुभ कार्य संपन्न हो सकता है। घर में रिश्तेदारों का आना जाना होगा जिससे परिवार में उत्साह कोई जैसे वातावरण रहेगा और सभी प्रसन्न दिखेंगे। इसके बाद चंद्र देव आपके तीसरे भाव में गोचर करेंगे जिसके परिणाम स्वरूप भाई-बहनों के साथ मिलकर कोई व्यापार आरंभ करने का विचार कर सकते हैं और इसी संबंध में कोई यात्रा...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेमी युगल के दृष्टिकोण से देखें तो यह सप्ताह अधिक अनुकूल दिखाई नहीं देता। पंचम भाव में शनि का प्रभाव रिश्ते में परेशानियों का कारण बन सकता है लेकिन यहां अनुकूल बात यह है कि राहु आपके पंचम भाव में विराजमान हैं जो किसी न किसी युक्ति से आपको आपके काम में सफल बनाएँगे। इस दौरान आपकी सहज बुद्धि तीव्र होगी जिसकी वजह से आप अपने प्रियतम को किसी भी तरह मना ही लेंगे। आपको केवल एक बात का ध्यान रखना है कि प्यार...आगे पढ़ें

मीन


मीन राशि वालों के लिए सप्ताह की शुरुआत में चंद्र देव लग्न में अर्थात आपके प्रथम भाव में विराजमान होंगे। इसके परिणाम स्वरूप आप शिक्षा के क्षेत्र में अच्छी सफलता प्राप्त करेंगे और आपका पढ़ाई में भी खूब मन लगेगा। इस समय आप जो कुछ भी पढ़ेंगे, वह सहज ही आपको याद हो जाएगा। परिवार के बड़े लोगों के प्रति आप सम्मान का भाव रखेंगे और आपका मन काफी प्रसन्न रहेगा। दांपत्य जीवन में भी सुख रहेगा और जीवन साथी के लिए यह समय काफी...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए सप्ताह अनुकूल रहने की ओर इशारा कर रहा है। पंचम भाव में उपस्थित बुध के कारण आपका अपने प्रियतम से इस पूरे ही सप्ताह अनेक बातों को लेकर डिस्कशन होगा, जिससे एक दूसरे की मन की बातें और विचार एक दूसरे को समझाएंगे और आप एक दूसरे को बेहतर तरीके से समझ पाएंगे। यह न केवल आपके रिश्ते को मज़बूती देगा बल्कि एक-दूसरे ...आगे पढ़ें

रत्न, यंत्र समेत समस्त ज्योतिषीय समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

Related Articles:

No comments:

Post a Comment