इस सप्ताह बुध की होगी सूर्य, मंगल व शुक्र संग युति, बिज़नेस, नौकरी, शिक्षा, वैवाहिक और पारिवारिक जीवन, स्वास्थ्य और प्रेम जीवन पर होगा सीधा असर! पढ़ें 26 अगस्त से 1 सितंबर 2019 का राशिफल और जानें कैसा रहने वाला है आपके लिए ये सप्ताह।
एस्ट्रोसेज की ओर से आप सभी का हार्दिक स्वागत है। आज हम एक बार फिर आपके लिए लेकर आए हैं साप्ताहिक राशिफल जो कि प्रभावी होगा 26 अगस्त से 1 सितंबर 2019 के बीच। इस राशिफल के माध्यम से आप इस सप्ताह में होने वाली घटनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि इस राशिफल के अंतर्गत आपको आने वाले 7 दिनों की सभी भविष्यवाणियां देने का प्रयास किया गया है। एस्ट्रोसेज के विशेषज्ञ ज्योतिषियों द्वारा ग्रहों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए इस साप्ताहिक राशिफल में आपको सटीक ज्योतिषीय भविष्यवाणी प्राप्त होती है और इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का धन खर्च करने की आवश्यकता नहीं है। इसलिए यदि आप वर्तमान समय में अपने पारिवारिक जीवन अथवा अपने व्यावसायिक जीवन के बारे में जानना चाहते हैं या आपकी कोई समस्या आपके निजी जीवन, प्रेम संबंध या आपकी संतान को लेकर है, तो भी आप इस राशिफल के माध्यम से अपनी राशि से संबंधित उपायों के बारे में जान सकते हैं, जिनके द्वारा आप अपनी समस्याओं से सरलता से मुक्ति पा सकते हैं। हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा तैयार किया गया यह राशिफल आपको इस सप्ताह में अपने सभी कामों को सही ढंग से संपादित करने में मददगार साबित होगा।
इस सप्ताह 4 राशि वालों की चमकेगी किस्मत
ज्योतिष विशेषज्ञों द्वारा किये गये ग्रहों-नक्षत्रों के अध्ययन से इस बात का ज्ञान होता है कि यह सप्ताह विशेष रूप से 4 राशि (मेष, सिंह, वृश्चिक और धनु) वाले जातकों के जीवन में कई नए एवं बड़े बदलाव लेकर आने वाला है। सितारों की चाल भी इस ओर इंगित कर रही है कि इन राशियों के जातकों को सूर्य देव और मंगल देव जीवन में अच्छे व सकारात्मक परिणाम देंगे, लेकिन अन्य राशियों के लिए उनका फल विपरीत हो सकता है। इसके अतिरिक्त इन राशियों के लिए बुध और शुक्र की वजह से कुछ समस्याएं आ सकती हैं, लेकिन अन्य राशि वालों को लाभ भी हो सकता है। पिछले सप्ताह विशेष रूप से बताए गए उपायों को करने से इन ग्रहों से संबंधित परेशानियों से मुक्ति मिल सकती है। इसलिए आप सुझाए गए उपायों को अपनाने का प्रयास करें।
इस सप्ताह का हिन्दू पंचांग एवं ज्योतिषीय तथ्य
हिन्दू पंचांग की गणना के अनुसार, इस सप्ताह की शुरुआत कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि से होगी और सप्ताह का अंत शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि के साथ होगा। वहीं इस सप्ताह में चंद्र देव मिथुन राशि में विराजमान रहेंगे और फिर कर्क राशि और सिंह राशि में भ्रमण करते हुए कन्या राशि में प्रवेश करेंगे। इसके अलावा इस सप्ताह 26 अगस्त को बुध देव भी अपना राशि परिवर्तन करेंगे और बुध ग्रह का गोचर सिंह राशि में होगा। अगर इस सप्ताह के व्रत और त्यौहार की बात की जाए तो 26 अगस्त सोमवार को अजा एकादशी व्रत रखा जाएगा और 28 अगस्त बुधवार को मासिक शिवरात्रि और प्रदोष व्रत (कृष्ण) होगा। इसके बाद 30 अगस्त शुक्रवार के दिन श्रावण अमावस्या होगी। 1 सितंबर रविवार के दिन हरतालिका तीज मनाई जाएगी।
इस सप्ताह किन ग्रहों की बदलेगी चाल?
इस सप्ताह ग्रह और नक्षत्र की स्थिति का अवलोकन करें तो यह ज्ञात होता है कि जो लोग सरकारी क्षेत्र में कार्यरत हैं या सरकार से संबंधित किसी कार्य से जुड़े हुए हैं, तो उन्हें इस दौरान काफी आशानुकूल परिणाम मिलने की संभावना रहेगी। सप्ताह की शुरुआत में जहाँ चंद्र देव मिथुन राशि में विराजमान रहेंगे वही सप्ताह के अन्य दिनों के साथ-साथ वह कर्क राशि और सिंह राशि से गुजरते हुए कन्या राशि तक पहुँचेंगे। सप्ताह की शुरुआत में ही अर्थात 26 अगस्त को बुध देव का गोचर होगा जो कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में प्रवेश करेंगे और वहां उनका योग सूर्य मंगल और शुक्र के साथ होगा।
बुध ग्रह का सिंह राशि में गोचर: यहाँ क्लिक कर पढ़ें
शेयर बाज़ार में इस सप्ताह
इस माह के तीसरे सप्ताह के शेयर बाज़ार को देखें तो, सप्ताह की शुरूआत के पहले दिन अर्थात सोमवार को सूचकांक ऊपर की ओर जाएगा और तेजड़ियों द्वारा एविएशन, केबल्स टेलीकॉम और इलेक्ट्रिकल सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयर खरीदने में रुचि रहेगी। उसके बाद अगले दिनों में मंदड़ियों का प्रभाव रहेगा और फाइनेंस, ब्रोकिंग फर्म, लॉजिस्टिक्स और पेपर से संबंधित क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों को बेचेंगे। इसके अलावा डॉमेस्टिक अप्लायंसेज, पैकेजिंग सेक्टर, मशीन टूल्स, आदि से जुड़ी कंपनी के शेयरों में भी लोगों की रुचि देखते ही बनेगी। इसके विपरीत आयरन, फुटवियर, कोल, कैपिटल गुड्स आदि के शेयरों में बिकवाली देखने को मिलेगी और निराशा का माहौल रह सकता है। सप्ताह के अंतिम दिनों में मंदड़ियों का प्रभाव अधिक रहेगा और ब्रोकिंग फर्म, लॉजिस्टिक्स, फाइनेंस और पेपर क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों के शेयरों को बेचने पर उनका पूरा जोर रहेगा।
जन्मदिन विशेष
इस सप्ताह चर्चित हस्तिओं में से 26 अगस्त को मदर टेरेसा की जन्म तिथि है। वहीं 27 अगस्त को बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया और डब्लू डब्लू ई रेसलर दलीप सिंह उर्फ द ग्रेट खली का जन्मदिन है। इसके बाद 29 अगस्त को मशहूर भारतीय हॉकी प्लेयर मेजर ध्यानचंद की जन्म तिथि है और इसके बाद 30 अगस्त को भारतीय साहित्यकार अमृता प्रीतम की जन्म तिथि भी है। हमारी ओर से इन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएँ। चलिए अब जानते हैं इस सप्ताह का राशिफल:-
यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। चंद्र राशि कैल्कुलेटर से जानें अपनी चंद्र राशि
मेष
इस सप्ताह आपके छोटे भाई-बहनों को समस्या उत्पन्न हो सकती है। आपको किसी यात्रा पर भी जाना पड़ेगा जो आपके लिए अनुकूल साबित नहीं होगी। हालांकि इस दौरान आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी और साथ ही आपको अपनी छुपी हुई कला को दिखाने का मौका मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आपको इस दौरान अपने सहकर्मियों से ध्यानपूर्वक...आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए शुरुआत में सप्ताह सामान्य ही रहने की उम्मीद है। हालांकि बाद में प्रेमी संग आपकी किसी बात को लेकर विवाद होने की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इसलिए इस समय थोड़ा ...आगे पढ़ें
वृषभ
इस सप्ताह आपके कुटुंब में तनाव देखने को मिलेगा। पारिवारिक बहस से आप परेशान होंगे। मुमकिन है कि खराब भोजन से स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या हो। हालांकि ये सप्ताह धन प्राप्ति के लिए अच्छे संकेत दे रहा है। आपको अपने छोटे भाई-बहनों से लाभ मिलेगा, इसलिए संभव हो तो इस समय उन्हें कोई उपहार भेट करें। इसके बाद चंद्रमा तृतीय भाव में गोचर...आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- इस राशि के प्रेमी जातक अपने संगी के साथ वक्त बिताने की इस दौरान कोशिश करेंगे। प्रियतम को खुश करने के लिए भी इस राशि के जातक उन्हें कुछ उपहार देकर उनका दिल जीत सकते है। वहीं वैवाहिक जीवन की बात करें तो शादीशुदा जातकों को उनके...आगे पढ़ें
मिथुन
इस सप्ताह की शुरुआत आपके लिए थोड़ी विपरीत हो सकती है क्योंकि चंद्रमा के प्रथम भाव में गोचर के कारण आपको मानसिक तनाव की समस्या से जूझना पड़ सकता है। इस दौरान आप कोई बड़ा फैसला लेने में संकोच करेंगे जिससे आपके विचारों में अनिर्णय की भावना साफ़ देखने को मिलेगी। इस कारण आपका दांपत्य जीवन भी थोड़ा तनावपूर्ण रहेगा। संभावना है कि इस समय आपकी अपने किसी ख़ास के साथ कोई गलतफहमी की...आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए पूरे ही सप्ताह उतार-चढ़ाव की स्थिति आपको परेशान करती रहेगी। इसके साथ ही सूर्य और चंद्र की स्थिति अनुकूल नहीं होगी। इसकी वजह से रिश्ते में लड़ाई झगड़ा संभव है। हालांकि बुध देव इस राशि के कुछ प्रेमी जातकों के लिए शुभ साबित होंगे जिससे विवादों के...आगे पढ़ें
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।
कर्क
इस सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा का गोचर आपकी राशि से पहले द्वादश भाव में और फिर आपके लग्न यानि प्रथम भाव में होगा और इसके बाद चंद्र देव आपके द्वितीय और तृतीय भाव में गोचर करेंगे। इसके अलावा बुध देव भी आपकी राशि के द्वितीय भाव में गोचर कर रहे हैं। ऐसे में द्वादश भाव में चंद्रमा के गोचर के कारण आपको मानसिक तनाव हो सकता है और किसी कारणवश उसमें...आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये सप्ताह अच्छा रहेगा। क्योंकि चंद्र और बुध की दृष्टि आपके प्रेम जीवन में अनुकूलता लाएगी और इस दौरान आप जिस से भी जुड़ेंगे उसके साथ आपका रिश्ता लम्बे समय तक चलेगा। इस राशि के कुछ प्रेमी जातक इस दौरान प्रेम विवाह के बंधन में भी बंध...आगे पढ़ें
सिंह
सिंह राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह की शुरुआत में चन्द्रमा का गोचर एकादश भाव में होगा उसके बाद वो द्वादश, प्रथम और फिर द्वितीय भाव में गोचर कर जाएगा। इसके साथ ही बुध देव भी इस सप्ताह आपकी ही राशि यानी आपके प्रथम भाव में प्रवेश कर जाएंगे जिसके चलते आपके लिए ये पूरा ही सप्ताह विशेष रहने वाला है। एकादश भाव में चंद्रमा के गोचर की वजह से इस राशि के जातकों की आमदनी में अचानक से वृद्धि होगी। आप अपनी करीब-करीब सभी अभिलाषाओं...आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये सप्ताह अनुकूल नहीं है। क्योंकि इस सप्ताह शनि प्रेमी जातकों में ग़लतफहमी पैदा करने के लिए भरपूर कोशिश करेगा इसलिए इस दौरान सावधानीपूर्वक आगे बढ़ना ही आपके लिए सही रहेगा। इस वक्त आपके लिए रिश्ते में ईमानदार रहना ही सही रहेगा और इस समय...आगे पढ़ें
कन्या
इस सप्ताह आपके इस भाव में चंद्र के गोचर के दौरान कार्यक्षेत्र में आपको कामकाज में किसी तरह की परेशानी आ सकती है। लगातार उतार-चढ़ावों का आपको सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही आपके पारिवारिक जीवन में भी अशांति का भाव स्पष्ट रूप से देखने को मिलेगा। यदि घर में आपके माता-पिता में से किसी को स्वास्थ्य...आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये सप्ताह सामान्य से अच्छा रहेगा। क्योंकि चंद्र और बुध की स्थिति आपके प्रेम जीवन को बढ़िया बनाएगी। साथ ही इस सप्ताह विवाहित जातकों को भी अपने जीवनसाथी से लाभ होगा। बावजूद इसके...आगे पढ़ें
तुला
चंद्र के गोचर से आपके सुदूर यात्रा पर जाने की संभावना प्रबल बन रही है। इस दौरान आप किसी धार्मिक स्थल जैसे गंगा स्नान आदि करने का मन बना सकते हैं। हालांकि मानसिक तनाव में वृद्धि देखी जायेगी। ये समय आपके भाई बहनों के लिए भी प्रतिकूल साबित होगा। ऐसे में किसी से भी विवाद में न पड़े। आपके अपने पिता से संबंधों में खटास के योग बन रहे हैं। इसलिए मुमकिन हो तो उनसे बातचीत के जरिये...आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये सप्ताह बुध-चंद्र के एक साथ आने से अनुकूल नहीं है। क्योंकि इस दौरान थोड़ा लड़ाई झगड़ा प्रियतम संग होने की संभावना दिखाई दे रही है। काम में व्यस्त रहने के कारण आप अपने प्रियतम को कम समय दे पाएंगे। जिस वजह से दोनों के रिश्ते में दूरी आने...आगे पढ़ें
वृश्चिक
शुरुआत में इस सप्ताह चन्द्रमा आपके अष्टम भाव में होंगे जिसके बाद वो आपके नवम, दशम और फिर एकादश भाव में गोचर कर जाएंगे। इसके साथ ही बुध देव का गोचर भी आपकी राशि से दशम भाव में होगा जिससे आपको इन्हीं भावों के गुणों के अनुसार फल मिलेंगे। चूँकि अष्टम भाव आयु का भाव, लंबी बीमारी, अचानक से धन हानि, मानसिक तनाव, बड़े परिवर्तन का भाव है इसलिए चंद्रमा के इस गोचर के दौरान आपको अपने मानसिक तनाव में वृद्धि नज़र आएगी। जिससे आप...आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये सप्ताह अत्यंत अनुकूल दिखाई दे रहा है। इस सप्ताह आपके और प्रेमी के प्रेम में गहराई की वृद्धि होगी और आप दोनों में रोमांस बढ़ेगा। इस सप्ताह आप दोनों का साथ में घूमने फिरने जाने का प्लान भी बन सकता है और बाहर साथ में डिनर कर सकते हैं। वहीं वैवाहिक जातकों की बात की जाए तो शादीशुदा जातकों के लिए सप्ताह थोड़ा...आगे पढ़ें
धनु
चंद्रमा के सप्तम भाव में होने से आपको अपने दांपत्य जीवन में किसी गलतफहमी का शिकार होना पड़ सकता है जिसके चलते उम्मीद है कि आपको तनाव हो। इस तनाव के कारण आपके जीवन साथी और आपका स्वास्थ्य कुछ कमजोर रह सकता है। इस दौरान कई हद तक आप दोनों के बीच का विरोधाभास आप दोनों के बीच बहस और चीजें बिगाड़ सकता है। वहीं व्यावसायिक जातकों ...आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- इस सप्ताह आप अपने लव पार्टनर के साथ कहीं पर घूमने जाने का प्लान भी बना सकते हैं। हालांकि सप्ताहांत में पार्टनर आपके लिए हमदर्द बन सकता है। इस दौरान आप उनके साथ अपनी दिल की बातों को साझा कर सकते हैं। वहीं जो जातक प्यार की तलाश में हैं उनकी तलाश ख़त्म हो सकती है। हालाँकि रिश्ते में जल्दबाज़ी करना नासमझी भरा कार्य हो सकता है। वहीं विवाहित...आगे पढ़ें
मकर
चंद्रमा का गोचर षष्ठम भाव में होने से आपके मानसिक तनाव में वृद्धि देखी जायेगी। इस समय आपको किसी भी विवाद में खुद को फँसने से रोकने की ज़रूरत होगी। अन्यथा आप खुद को व्यर्थ में ही किसी वाद-विवाद में डाल सकते हैं। इस समय आपके ख़र्चों में भी बेमतलब की वृद्धि होगी जिससे आप परेशान रहेंगे। इसके बाद चंद्रमा...आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों की अगर बात करें तो ये सप्ताह आपके लिए पहले से काफी बेहतर रहने की उम्मीद है। ग्रहों और नक्षत्रों की स्थिति इस सप्ताह प्रेमियों के प्यार में पहले से ज्यादा बढ़ोत्तरी करेगी जिससे आपको अपने प्रियतम संग रोमांस करने का भरपूर मौका मिलेगा। हालांकि इस दौरान...आगे पढ़ें
कुंभ
चंद्रमा का गोचर आपकी राशि के पंचम भाव में जिस वक़्त होगा उस वक़्त आपको संतान पक्ष का सुख मिलेगा और आपकी संतान के लिए ये अच्छा समय रहेगा। उन्हें इस दौरान अपनी शिक्षा में सफलता मिलेगी। साथ ही आपकी संतान की प्रगति भी इस सप्ताह होगी। ये समय आपके प्रेम संबंधों में भी वृद्धि लेकर आ रहा है। इस दौरान आपका मन कलात्मक...आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- प्रेम में पड़े जातकों को प्रेम संबंधित मामलों में ये सप्ताह पहले से अच्छे परिणाम देगा। क्योंकि चंद्र और शुक्र की स्थिति के चलते इस समय आपके प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी और आपका ये पवित्र रिश्ता प्रेम विवाह की ओर भी आगे बढ़ सकता है। ऐसे में आप दोनों को इस दौरान ज़रूरत होगी कि एक दूसरे के प्रति अपना ईमानदार रवैया रखते हुए ही आगे बढ़ें। अन्यथा कोई...आगे पढ़ें
मीन
इस सप्ताह की शुरुआत में चन्द्रमा का गोचर आपकी राशि से चतुर्थ भाव में होगा और उसके बाद पंचम, षष्ठम और सप्तम भाव में चंद्रदेव संचरण कर जाएंगे। इस दौरान बुध देव भी आपकी राशि के षष्ठम भाव में गोचर कर रहे हैं। जिससे आपके ये सभी भाव सक्रिय अवस्था में रहेंगे। इस सप्ताह जिस वक़्त चंद्रमा का गोचर चतुर्थ भाव में होगा उस वक़्त आपको अपने पारिवारिक सुख में कुछ कमी महसूस होगी जिससे आप परेशान होंगे। इस समय आपको किसी कारणवश...आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये सप्ताह अत्यधिक सावधानी से चलने वाला साबित होगा। इस समय काल में आपको हर कदम पर कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, जिससे आपको हार न मानते हुए उससे आए दिन कोई न कोई सीख या अनुभव लेने की ज़रूरत होगी। यदि आप अपने प्रेमी से ही शादी करने का मन बना रहे हैं तो अभी इस विषय पर कोई फैसला लेने से पहले थोड़ा...आगे पढ़ें
रत्न, यंत्र समेत समस्त ज्योतिषीय समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
No comments:
Post a Comment