साप्ताहिक राशिफल (14 अक्टूबर से 20 अक्टूबर)

जानें इस सप्ताह कौनसी राशि वालों को मिलेगी सफलता। इसके साथ ही जानें की आपको जीवन के अलग-अलग क्षेत्रों में कैसे फलों की प्राप्ति होने वाली है। 14 अक्टूबर से 20 अक्टूबर का हमारा यह राशिफल आपको इस सप्ताह को फलदायक बनाने की जानकारी भी देगा।


हर सप्ताह की तरह इस सप्ताह भी एस्ट्रोसेज आपके लिये लेकर आया है आपका राशिफल। इस राशिफल को हमारे ज्योतिषियों द्वारा ग्रह और नक्षत्रों की चाल को देखकर और उनके गुणों के अनुसार बनाया गया है। इसके साथ ही इस राशिफल में आप इस सप्ताह की महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में भी जान सकते हैं। हमारे इस राशिफल को पढ़ने के बाद आप इस सप्ताह कामों को कैसे नियोजित करना है उसकी सूचि भी बना सकते हैं। याद रखिये जितना आप जीवन में समय के हिसाब से चलेंगे उतनी ही आपके जीवन में कम परेशानियां आएंगी और हमारा यही मकसद है कि आप हमारे राशिफल की मदद से होने वाली अनहोनियों को लेकर पहले से ही सचेत हो जाएं। हमारे इस साप्ताहिक राशिफल में आप अपने पारिवरिक, स्वास्थ्य, दांपत्य, करियर और प्रेम जीवन के बारे में विस्तार से जान सकते हैं।


सप्ताह का हिन्दू पंचांग एवं ज्योतिषीय तथ्य


हिन्दू पंचांग के अनुसार, अक्टूबर के इस सप्ताह की शुरुआत कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होगी और सप्ताह का अंत कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि से होगा। वहीं इस सप्ताह में चंद्र देव मीन राशि से मेष, वृषभ और मिथुन राशि गोचर करेंगे। इसके साथ ही सर्य देव भी इस माह अपनी राशि परिवर्तन करेंगे। इस सप्ताह 17 अक्टूबर को संकष्टी चतुर्थी का व्रत भी रखा जाएगा। इस दिन व्रत रखने वालों को जीवन में आ रहे कष्टों से मुक्ति मिलती है। वहीं 18 अक्टूबर को तुला संक्राति है इस दिन सर्य देव कन्या राशि से तुला राशि में गोचर करेंगे। 

शेयर बाज़ार में इस सप्ताह


इस माह के तीसरे के शेयर बाज़ार को देखें तो, सोमवार, 14 अक्टूबर को शेयर बाज़ार में स्थितियाँ अच्छी रहने के संकेत मिलते दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद 15 अक्टूबर को यानी मंगलवार को भी बाज़ार अच्छा ही रहेगा। इसके बाद धीरे-धीरे बुधवार, 16 अक्टूबर को बाज़ार कुछ समांतर सा रह सकता है। 17 अक्टूबर, गुरूवार को बाज़ार में अच्छी ख़ासी उतार-चढ़ाव भरी स्थिति बनेगी। ये रुख अगले दिन 18 अक्टूबर तक ऐसा ही रहेगा। व बुधवार में कुछ उतार-चढ़ाव के साथ आगे की ओर बढ़ता दिखेगा। ऐसे में अगर इस पूरे सप्ताह की बात करें तो इस पूरे ही सप्ताह सरकारी ऊर्जा, एफ. एम. सी. जी., तकनीकी, ज़मीन-जायदाद, इस्पात, रसायन और सेवा क्षेत्रों में स्थिति अच्छी रहेगी। जबकि चीनी, मनोरंजन, वाहन व निवेश क्षेत्रों पर बाज़ार का दवाब बनेगा। हालांकि बैंकिंग, सीमेंट और और फार्मास्युटिकल्स से जुड़े सभी क्षेत्रों में परिणाम मिले-जुले रह सकते हैं। 


किन ग्रहों की इस सप्ताह बदलेगी चाल 


इस सप्ताह चंद्र देव मीन से मेष, वृषभ और उसके बाद मिथुन राशि में गोचर करेंगे इसके अलावा इस सप्ताह सूर्य देव भी राशि परिवर्तन करेंगे। सूर्य का गोचर इस सप्ताह कन्या राशि से तुला राशि में होगा जिसके फलस्वरुप सभी राशियों पर इस गोचर का प्रभाव पड़ेगा। सूर्य देव को पिता, राजकीय काम और नेतृत्व का कारक ग्रह माना जाता है इसलिये इस सप्ताह सरकारी क्षेत्र में काम करने वालों को कुछ परिवर्तनों का सामना करना पड़ सकता है वहीं आपके पिता को कुछ बदलाव महसूस हो सकते हैं क्योंकि वैदिक ज्योतिष में ग्रहों के राशि परिवर्तन को बहुत महत्वपूर्ण घटना के रुप में देखा जाता है। 

प्रदोष व्रत 2019 की तिथि व व्रत विधि: यहाँ क्लिक कर पढ़ें

जन्मदिन विशेष 


अक्टूबर के इस सप्ताह में बॉलीवुड के कुछ जाने-माने कलाकारों का जन्मदिन मनाया जाता है। इन कलाकारों में सबसे पहला नाम आता है ओम पुरी का जिनका जन्मदिन 18 अक्टूबर को आता है, हालांकि ओम पूरी हमारे बीच अब नहीं रहे लेकिन उनके अभिनय के लोग आज भी मुरीद हैं। इसके अलावा देओल परिवार के दो दिग्गजों का जन्मदिन भी इसी सप्ताह में आता है, हेमा मालिनी का जन्म दिन 16 अक्टूबर और सनी देओल का जन्मदिन 19 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इस सप्ताह संजय कपूर का जन्मदिन 17 अक्टूबर को मनाया जाएगा। दिवंगत अभिनेता को हम श्रद्धांजलि देते हैं और बाकी सारे कलाकारों को हमारी ओर से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। तो आइये अब जानते हैं कि सभी 12 राशियों के लिये यह सप्ताह कैसा रहने वाला है। 

यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। चंद्र राशि कैल्कुलेटर से जानें अपनी चंद्र राशि

मेष


सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा के 12वें भाव में होने से आपको आपके ख़र्चों में वृद्धि होने की संभावना है। इस समय यदि आप अपने ख़र्च पर लगाम नहीं कसी तो आगे चलकर आपको आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है। आप इस समय कार्य के सिलसिले...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- यह सप्ताह प्रेम संबंध के लिए सामान्य रहेगा। प्रियतम और आपके बीच की बात को लेकर तू-तू मैं-मैं हो सकती है। इसके साथ कुछ अन्य भी जटिल परिस्थितियाँ सामने आ सकती हैं। हालाँकि अच्छी बात ये है कि आप दोनों अपनी आपसी समझदारी के साथ मामलों...आगे पढ़ें

वृषभ


सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा आपकी राशि से 11वें भाव में स्थित होगा। इस दौरान आपको कार्य क्षेत्र में आपको अच्छे फल मिलेंगे। ग्रह नक्षत्र इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि इस समय आपका प्रमोशन हो सकता है या फिर आपकी सैलरी बढ़ सकती है। इस ख़बर ...आगे पढ़ें 

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए यह सप्ताह उम्मीदों भरा है। शुभ ग्रह नक्षत्रों के कारण प्रेम के लिए अनुकूल परिस्थितियाँ निर्मित होंगी और प्रेम आप भाग्यशाली भी बनेंगे। आप अपने प्रियतम के साथ जीवन के कुछ सुखद पल बिताएंगे। इस समय, आप अपने प्रियतम ...आगे पढ़ें

मिथुन


इस सप्ताह चंद्रमा आपकी राशि से दसवें, ग्यारहवें, बारहवें और लग्न भावों में गोचर करेगा। आपके लिए सप्ताह की शुरुआत थोड़ी धीमी हो सकती है। कार्य स्थल पर आप बेचैनी महसूस कर सकते हैं। साथ ही यहाँ आप ऊर्जा और प्रेरणा की कमी का अनुभव...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधों के लिए, यह सप्ताह बहुत अच्छा नहीं है। व्यक्तिगत परेशानियों के कारण, आप अपने साथी को पर्याप्त समय नहीं दे पाएंगे और यह आप दोनों के बीच दूरी पैदा कर सकता है। इस प्रकार, ऐसी स्थिति में एक साथ बैठकर समाधान की तलाश करना ही बेहतर है। वहीं, विवाहित...आगे पढ़ें

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

कर्क 


इस सप्ताह चंद्रमा आपकी राशि से नवम, दशम, एकादश और द्वादश भावों में रहेगा। जबकि सूर्य ग्रह आपकी राशि से चतुर्थ भाव में गोचर करेगा। यानि इस सप्ताह आपके ऊपर इन दो ग्रहों का प्रभाव देखने को मिलेगा। सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा के नवम भाव में होने से आपको ...आगे पढ़ें

प्रेम राशिफल 

प्रेम संबंधों के लिए यह सप्ताह बेहतरीन साबित होगा। अपने प्रिय के साथ रोमांस करने के कई अवसर मिलेंगे और आप उनके साथ किसी ट्रिप पर जाने की भी योजना ...आगे पढ़ें

सिंह 


इस सप्ताह चंद्रमा आपकी राशि से आठवें, नौवें, दसवें और ग्यारहवें भावों में स्थित होगा। साथ ही इस सप्ताह सूर्य का गोचर भी आपके तीसरे भाव में हो रहा है। सप्ताह की शुरुआत में आपको थोड़ी बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ख़ासकर वित्तीय ...आगे पढ़ें

प्रेम राशिफल 

प्रेम से जुड़े मामलों के लिए यह सप्ताह औसत रह सकता है। निजी जीवन चल रही समस्या आपके प्रेम जीवन में बाधा डाल सकती है। इस समय आप ...आगे पढ़ें

कन्या 


इस सप्ताह चंद्रमा आपकी राशि से सातवें, आठवें, नौवें और दसवें भावों गोचर करेगा। इसके साथ ही सूर्य का गोचर भी इस सप्ताह आपके दूसरे भाव में हो रहा है। राशिफल के अनुसार सप्ताह की शुरूआत व्यवसाय से जुड़े जातकों को अच्छा मुनाफा होगा। इस समय चंद्रमा की सप्तम भाव में उपस्थिति आपके व्यापार के लिए अनुकूल परिस्थितियों को ...आगे पढ़ें

प्रेम राशिफल 

प्रेम संबंधों के लिए यह सप्ताह अधिक लाभकारी नहीं है। आपके घर के निजी मसले आपके प्रेम जीवन पर बुरा असर डाल सकते हैं। कोशिश करें कि निजी मसले रिश्ते के बीच न आएं तो बेहतर रहेगा। प्यार के रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए अपने साथी के...आगे पढ़ें

तुला 


इस सप्ताह चंद्रमा आपके छठे, सातवें, आठवें और नौवें भावों में गोचर संचरण करेगा। साथ ही सूर्य का गोचर आपकी राशि में हो रहा है और यह आपके लग्न भाव में स्थित होगा। सप्ताह की शुरुआत में आपके ख़र्चे बढ़ेंगे। लिहाज़ा धन की बचत पर ध्यान दें। यदि आप घर से दूर ...आगे पढ़ें

प्रेम राशिफल 

प्रेम संबंधों से जुड़े मामलों के लिए यह सप्ताह ज्यादा अनुकूल नहीं है। इस सप्ताह आपके व्यक्तिगत में अहंकार वृद्धि से आपके और आपके प्रिय के बीच झड़पें हो सकती हैं। इस प्रकार, आपको सलाह दी जाती है कि आप अपने व्यवहार पर एक नज़र ...आगे पढ़ें

वृश्चिक


इस सप्ताह चंद्रमा आपके पांचवें, छठे, सातवें और आठवें भावों में गोचर करेगा। सप्ताह की शुरुआत शानदार होगी। पंचम भाव का चंद्रमा आपकी खुशी में योगदान देगा। नौकरी के साथ-साथ व्यवसाय में समृद्धि आएगी। संतान सफलता के नए आयाम छुएगी। चूंकि पांचवें भाव का ज्ञान और शिक्षा के साथ संबंध है, इसलिए छात्र अपने शैक्षणिक ...आगे पढ़ें

प्रेम राशिफल 

यह सप्ताह प्रेम संबंधों के लिए मिलेजुले परिणाम लेकर आएगा। किसी खास वजह से प्रिय आपसे परेशान रह सकता है। साथी को मनाने के लिए आप उन्हें लंच या मूवी दिखाने का प्लान करें। विवाहित जातकों के दांपत्य जीवन में खुशी मौजूद ...आगे पढ़ें

धनु 


इस सप्ताह चंद्रमा आपकी राशि से चौथे, पांचवें, छठे और सातवें भावों में अपनी उपस्थिति दर्ज करेगा। सप्ताह की शुरुआत में माता जी का स्वास्थ्य अस्थिर रह सकता है। ऐसी स्थिति में उनकी उचित देखभाल करें और जरुरत पड़ने पर चिकित्सक की सलाह लें। घर में परिवार के सभी सदस्य सामूहिक रूप से घर का काम निपटाएंगे। इससे घर में एकता...आगे पढ़ें

प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपकी लव लाइफ़ में ताजगी बनी रहेगी। आपके रिश्ते में गहराई आएगी और लव पार्टनर आपकी भावनाओं और विचारों की कद्र करेगा। दोनों के बीच प्यार वाली तकरार भी देखने को मिलेगी। जहां तक शादीशुदा जातकों का ...आगे पढ़ें

मकर 


इस सप्ताह चंद्रमा आपके तीसरे, चौथे, पांचवें और छठे भाव में उपस्थित होगा। साथ ही, सूर्य का गोचर भी आपके दसवें यानि कर्म भाव में होगा। सप्ताह की शुरुआत तीसरे भाव का चंद्रमा आपको छोटी दूरी की यात्रा करा सकता है। यद्यपि यह यात्रा थोड़ी थकाऊ होगी, लेकिन आप इसके कारण मुनाफा पाने में भी सफल होंगे। इसी समय, आपकी साहसी और पराक्रमी क्षमता बढ़ेगी और सबसे आगे रहेगी। जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में छोटे भाई-बहनों का ...आगे पढ़ें

प्रेम राशिफल

यह सप्ताह प्रेम संबंधित मामलों के लिए अनुकूल है। आपको अपने प्रिय के साथ प्यार और रोमांस करने का पूरा समय मिलेगा। हालाँकि, आपका साथी आपके प्यार की परीक्षा ले सकता है। इसके लिए तैयार रहें। सप्ताह का शुरुआती भाग औसत ...आगे पढ़ें

कुंभ 


इस सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा आपके दूसरे भाव में स्थित होगा जिसके कारण भाग्य इस समय आपका पक्ष लेगा। पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा। आपके परिवार में किसी तरह का कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है, जिसमें आपको शानदार व्यंजनों का स्वाद लेने के लिए अवसर प्राप्त होगा। इसी अवधि में कुछ धन-दौलत संचित ...आगे पढ़ें

प्रेम राशिफल 

प्रेम संबंधी मामलों के लिए इस सप्ताह के सामान्य रहने की उम्मीद है। आप अपने प्रियजन के कारण किसी प्रकार का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन ...आगे पढ़ें

मीन


इस सप्ताह चंद्रमा का गोचर आपके पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे भावों में होगा। इसके साथ ही इस सप्ताह सूर्य का गोचर आपके अष्टम भाव में भी होगा। सप्ताह की शुरुआत आपके लिए सकारात्मक रहेगी क्योंकि चंद्रमा आपकी राशि के पहले भाव में गोचर कर रहा है। इस समय, आप स्वकेन्द्रित होकर सोचेंगे। लेकिन मन की स्थिति खुश ...आगे पढ़ें

प्रेम राशिफल 

प्रेम प्रसंग के दृष्टिकोण से यह सप्ताह आपके लिए अधिक लाभकारी नहीं है। लिहाज़ा आपको अपने दिल के अरमानों को शांत रखना होगा। निजी समस्याएं आपको लव पार्टनर...आगे पढ़ें

रत्न, यंत्र समेत समस्त ज्योतिषीय समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

Related Articles:

No comments:

Post a Comment