साप्ताहिक राशिफल (7 अक्टूबर - 13 अक्टूबर 2019)

अक्टूबर का दूसरा सप्ताह आपके लिये कैसा रहेगा? क्या आपके जीवन में इस दौरान कोई परिवर्तन आएगा और यदि परिवर्तन आएगा तो वह किस तरह का होगा? इन सवालों का जवाब आपको हमारे इस साप्ताहिक राशिफल की मदद से मिल जाएगा।


एस्ट्रोसेज अपने पाठकों को ध्यान में रखते हुए हर सप्ताह सारी राशियों के भविष्य के बारे में साप्ताहिक राशिफल के जरिये जानकारी देता है। आज हम आपको अक्टूबर महीने के दूसरे सप्ताह यानि 7 से 13 अक्टूबर के बारे में बताएंगे। राशिफल में हम आपको बताएंगे कि इस सप्ताह आपको क्या काम करने चाहिये और किन कामों को करने से बचना चाहिये। आपको बता दें कि यह सप्ताहिक राशिफल ग्रह-नक्षत्रों की चाल और उनसे आपके जीवन पर पड़ने वाले प्रभावों की गणना करके बनाया गया है। आपके जीवन में क्या बुरा हो सकता है और आपको इससे कैसे बचना चाहिये यह आप हमारे साप्ताहिक राशिफल को पढ़कर समझ सकते हैं। दूसरे शब्दों में कहा जाए तो आप भविष्य में होने वाली बातों को लेकर पहले से ही सतर्क हो सकते हैं। इसके साथ ही आप हमारे इस राशिफल की मदद से जरुरी उपायों के बारे में भी जान सकते हैं हम यह भी आपको बताते हैं कि सप्ताह में भाग्य आपका कितना साथ देगा। हमारे राशिफल में आपको अपने प्रेम जीवन, पारिवारिक जीवन, स्वास्थ्य और करियर की भी जानकारी मिलगी इस जानकारी की मदद से आप जीवन को सरल बना सकते हैं। तो आईये अब विस्तार से जानते हैं कि सभी 12 राशियों के जातकों के लिये अक्टूबर का यह दूसरा सप्ताह कैसा रहने वाला है और किन राशि वालों को इस सप्ताह अच्छे फल मिलेंगे और किन राशि वालों को मेहनत करनी पड़ेगी। 


इस सप्ताह का हिन्दू पंचांग एवं ज्योतिषीय तथ्य


हिन्दू पंचांग के अनुसार, सप्ताह की शुरुआत शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि से होगी और सप्ताह का अंत शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के साथ होगा। वहीं इस सप्ताह में चंद्र देव मकर राशि से होते हुए कुंभ और मीन राशि में गोचर करेंगे। इसके साथ ही इस सप्ताह सोमवार को शरद नवरात्रि पारणा की जाएगी। मंगलवार अक्टूबर 2019 को दुर्गा विसर्जन और दशहरे का त्योहार मनाया जाएगा। 9 अक्टूबर बुधवार के दिन पापाकुंशा एकादशी मनाएयी जाएगी और सप्ताह के अंत में अश्विन पूर्णिमा व्रत रखा जाएगा। 

शेयर बाज़ार में इस सप्ताह


इस माह के दूसरे सप्ताह के शेयर बाज़ार को देखें तो, सोमवार, 7 अक्टूबर को शेयर बाज़ार में मंदी के संकेत मिलते दिखाई दे रहे हैं। हालाँकि इसके बाद बाज़ार 8 व 9 अक्टूबर को यानी मंगलवार व बुधवार में कुछ उतार-चढ़ाव के साथ आगे की ओर बढ़ता दिखेगा। इसके बाद 10 अक्टूबर को इसमें तेजी दिखाई देगी, जिससे निवेशकों को फायदा मिल सकता है। फिर 11 अक्टूबर को शेयर बाज़ार में तेजी की पूर्ति विदेशी कंपनियों के प्रभाव से अच्छी बनेगी। ऐसे में अगर इस पूरे सप्ताह की बात करें तो इस पूरे ही सप्ताह तकनीकी, ज़मीन-जायदाद, इस्पात, सरकारी ऊर्जा, रसायन, एफ. एम. सी. जी. और सेवा क्षेत्रों में तेजी रहेगी। जबकि बैंकिंग, सीमेंट, फार्मास्युटिकल्स से जुड़े सभी क्षेत्रों उतार-चढ़ाव रहेगा। साथ ही चीनी, मनोरंजन, वाहन व निवेश क्षेत्रों पर भी दबाव रहने की संभावना अधिक है। 


जन्मदिन विशेष 


इस सप्ताह सदी के महानायक कहे जाने वाले बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का जन्म दिन 11 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इसके साथ ही बॉलीवुड की जानीमानी अदाकारा रेखा का जन्मदिन 10 अक्टूबर को मनाया जाएगा। बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले टीनू आनंद का जन्म भी इस हफ्ते की 12 तारीख को मनाया जाएगा। वहीं दिवंगत अभिनेता अशोक कुमार का जन्म दिन भी इसी हफ्ते 13 तारीख को आएगा। हमारी ओर से इन सब को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। हमारे इस राशिफल की मदद से आप अपने भविष्य के साथ-साथ जान सकते हैं कि इन हस्तियों के लिये यह आने वाला सप्ताह कैसा रहने वाला है। तो आईये अब जानते हैं कैसा रहेगा यह सप्ताह आपके लिये। 

यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। चंद्र राशि कैल्कुलेटर से जानें अपनी चंद्र राशि

मेष 


इस सप्ताह चन्द्रमा शुरुआत में आपके दशम और फिर एकादश व द्वादश भाव में गोचर करेंगे, जिस चलते इस सप्ताह आपको इन्ही भाव के फलों की प्राप्ति होगी। सप्ताह की शुरुआत में चंद्र का गोचर दशम भाव में होने से कार्य स्थल पर उन्नति होगी क्योंकि कार्य क्षेत्र में आपको तरक्की मिलने की संभावना है।...आगे पढ़ें 

प्रेमफल: 

प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये सप्ताह सामान्य ही रहने वाला है क्योंकि चंद्र देव की स्थिति इस ओर इशारा कर रही है कि आप प्रियतम संग इस समय प्रेम भरे पलों का आनंद तो लेंगे लेकिन बीच-बीच में..आगे पढें


वृषभ राशि


इस सप्ताह चन्द्रमा शुरुआत में आपके नवम भाव में फिर दशम और अंत में एकादश भाव में गोचर करेंगे, जिस चलते इस सप्ताह आपको इन्ही भाव के फलों की प्राप्ति होगी। सप्ताह की शुरुआत में चंद्र का गोचर नवम भाव में होने से आपके किसी सुदूर यात्रा पर...आगे पढ़ें 

प्रेम राशिफल 

प्रेम संबंधों के लिए ये सप्ताह थोड़ा तनाव पूर्ण रहने की उम्मीद है। क्योंकि आपके और आपके प्रियतम के बीच किसी कारण वश तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। ऐसे में आपको इस स्थिति का जल्द से जल्द निवारण निकलने की ज़रूरत होगी अन्यथा ...आगे पढ़ें 

मिथुन राशि


इस सप्ताह चन्द्रमा शुरुआत में आपके अष्टम भाव में फिर नवम और अंत में दशम भाव में गोचर करेंगे, जिस चलते इस सप्ताह आपको इन्ही भाव के फलों की प्राप्ति होगी। सप्ताह की शुरुआत में चंद्र का गोचर अष्टम भाव में होने से आपको कुछ हद तक न चाहते हुए भी मानसिक तनाव हो सकता है, जिससे आपको धन की...आगे पढ़ें 

प्रेम राशिफल 

प्रेम सम्बन्धी मामलों के लिए ये सप्ताह आपको कई क्षेत्रों में मिला-जुला परिणाम देने वाला है क्योंकि इस समय प्रियतम के साथ आपके संबंधों में जहाँ समय-समय पर अहम का टकराव देखने को मिलेगा तो वहीं आप दोनों के बीच के अंतरंग संबंधों में ...आगे पढ़ें 

कर्क राशि 


इस सप्ताह चन्द्रमा शुरुआत में आपके सप्तम भाव में फिर अष्टम और अंत में नवम भाव में गोचर करेंगे, जिस चलते इस सप्ताह आपको इन्ही भाव के फलों की प्राप्ति होगी। सप्ताह की शुरुआत में चंद्र का गोचर सप्तम भाव में होने से आपको अपने दांपत्य जीवन में खुशहाली की प्राप्ति होगी, जिससे आपका मन भी प्रसन्न दिखेगा। व्यापारियों को भी इस समय ...आगे पढ़ें 

प्रेमफल: 

प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये सप्ताह कर्क राशि वालों के लिए मिश्रित परिणाम देने वाला रहेगा। इस समय मन में चल रही अजीबो-गरीब हलचल आपको अन्य कामों में तो व्यस्त रखेगी ही साथ ही आपको अपने प्रियतम से कुछ समय के लिए मुमकिन है कि...आगे पढ़ें 

सिंह राशि


इस सप्ताह चन्द्रमा शुरुआत में आपके षष्ठम भाव में फिर सप्तम और अंत में अष्टम भाव में गोचर करेंगे, जिस चलते इस सप्ताह आपको इन्ही भाव के फलों की प्राप्ति होगी। सप्ताह की शुरुआत में चंद्र का गोचर आपकी राशि के षष्ठम भाव में होने से आपके किसी भी कारणवश...आगे पढ़ें 

प्रेमफल: 

प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये सप्ताह कुछ हद तक चुनौती पूर्ण रहने की आशंका दिखा रहा है। क्योंकि इस सप्ताह योग बन रहा है कि आपके प्रियतम का स्वास्थ्य खराब हो जाए, जिससे उनका मन विचलित रहेगा और बीच-बीच में उनका चिढ़-चिढ़ापन उन्हें गुस्सा दिलाता रहेगा जिससे...आगे पढ़ें 

कन्या राशि


इस सप्ताह चन्द्रमा शुरुआत में आपके पंचम भाव में फिर षष्ठम और अंत में सप्तम भाव में गोचर करेंगे, जिस चलते इस सप्ताह आपको इन्ही भाव के फलों की प्राप्ति होगी। सप्ताह की शुरुआत में चंद्र का गोचर आपकी राशि के पंचम भाव में होने से आपके दांपत्य जीवन में परेशानी आ सकती है क्योंकि इससे आपकी संतान...आगे पढ़ें 

प्रेमफल: 

प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये सप्ताह पहलेसे काफी ज्यादा अनुकूल रहेगा क्योंकि चंद्र की आपकी राशि में उपस्थिति प्रेमी संग आपके इस पवित्र रिश्ते को और भी मजबूत बनाने का काम करेगी। हालांकि बीच-बीच में सूर्यदेव भी आपकी...आगे पढ़ें 

तुला राशि


इस सप्ताह चन्द्रमा शुरुआत में आपके चतुर्थ भाव में फिर पंचम और अंत में षष्ठम भाव में गोचर करेंगे, जिस चलते इस सप्ताह आपको इन्ही भाव के फलों की प्राप्ति होगी। सप्ताह की शुरुआत में चंद्र का गोचर आपकी राशि के चतुर्थ भाव में होने से आपके पारिवारिक जीवन में खुशहाली का वातावरण देखने...आगे पढ़ें 

प्रेमफल: 

प्रेम संबंधित की अगर बात की जाए तो ये सप्ताह इन मामलों के लिए अधिक अनुकूल नहीं देखा जाएगा क्योंकि आपकी कुंडली के विभिन्न भावों में कई पाप ग्रहों की दृष्टि आपके प्रेम संबंधों में तकरार की स्थिति उत्पन्न करती रहेगी, जिससे आपका ये रिश्ता...आगे पढ़ें 

वृश्चिक राशि


इस सप्ताह चन्द्रमा शुरुआत में आपके तृतीय भाव में फिर चतुर्थ और अंत में पंचम भाव में गोचर करेंगे, जिस चलते इस सप्ताह आपको इन्ही भाव के फलों की प्राप्ति होगी। सप्ताह की शुरुआत में चंद्र का गोचर आपकी राशि के तृतीय भाव में होने से आपको...आगे पढ़ें 

प्रेमफल: 

प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये सप्ताह वृश्चिक राशि वालों के लिए थोड़े मिश्रित परिणाम ही लेकर आया है। क्योंकि इस समय आपके मन में पूर्व से चली आ रही कोई हलचल आपको अन्य कामों से तो भ्रमित करेगी ही साथ ही आपको अपने प्रियतम से कुछ समय के लिए दूर भी कर सकती है। इस समय आपको प्रेमी से...आगे पढ़ें 

धनु राशि


इस सप्ताह चन्द्रमा शुरुआत में आपके द्वितीय भाव में फिर तृतीय और अंत में चतुर्थ भाव में गोचर करेंगे, जिस चलते इस सप्ताह आपको इन्ही भाव के फलों की प्राप्ति होगी। सप्ताह की शुरुआत में चंद्र का गोचर आपकी राशि के द्वितीय भाव में होने से आपके लिए इस समय...आगे पढ़ें

प्रेमफल: 

प्रेम संबंधित मामलों के लिए समय अच्छा रहेगा क्योंकि आपको इस समय आपका प्यार एक अलग ही परवान चढ़ता नज़र आएगा जिससे आप प्रियतम पर अपने प्यार की बारिश करेंगे और इस बीच संभव है कि आप दोनों में अंतरंग संबंधों की बढ़ोतरी भी हो, लेकिन आपका ...आगे पढ़ें

मकर राशि


इस सप्ताह चन्द्रमा शुरुआत में आपके प्रथम यानी लग्न भाव में फिर द्वितीय और अंत में तृतीय भाव में गोचर करेंगे, जिस चलते इस सप्ताह आपको इन्ही भाव के फलों की प्राप्ति होगी। सप्ताह की शुरुआत में चंद्र आपकी राशि के लग्न यानी प्रथम भाव में विराजमान होंगे, जिसके चलते आपका मन खिला-खिला रहेगा और आप खुद...आगे पढ़ें 

प्रेमफल: 

प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये सप्ताह सामान्य से कुछ कम अनुकूल रहेगा क्योंकि आशंका है कि इस समय आपका प्यार आपके प्रेमी के लिए बरकरार तो नज़र आएगा लेकिन बावजूद इसके किसी कारण वश आप उनपर क्रोधित हो सकते हैं। जिससे उनके न चाहते...आगे पढ़ें 

कुम्भ राशि


इस सप्ताह चन्द्रमा शुरुआत में आपके द्वादश भाव में फिरप्रथम यानी लग्न भाव में और अंत में द्वितीय भाव में गोचर करेंगे, जिस चलते इस सप्ताह आपको इन्ही भाव के फलों की प्राप्ति होगी। सप्ताह की शुरुआत में चंद्र आपकी राशि के द्वादश भाव में विराजमान होंगे, जिसके...आगे पढ़ें 

प्रेमफल:

प्रेम संबंधों के लिए ये सप्ताह अच्छा ही रहेगा और आप अपने प्रियतम संग अपने इस रिश्ते को एक नए मुकाम पर ले जाने के प्रयास करते दिखाई देंगे। जिसके लिए संभावना है कि आप अपने प्रेमी को अपने परिवार से मिलवाए। इससे आप दोनों को ...आगे पढ़ें 

मीन राशि


इस सप्ताह चन्द्रमा शुरुआत में आपके एकादश भाव में और फिर द्वादश भाव में होते हुए आपकी राशि के प्रथम यानी लग्न भाव में गोचर करेंगे, जिस चलते इस सप्ताह आपको इन्ही भाव के फलों की प्राप्ति होगी। सप्ताह की शुरुआत में चंद्र का गोचर आपकी राशि के एकादश भाव में होगा जिसके चलते आपको इस समय ...आगे पढ़ें 

प्रेमफल: 

प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये सप्ताह अनुकूल नहीं दिखाई दे रहा है, क्योंकि सूर्य की दृष्टि और उसके साथ-साथ मित्र ग्रह चंद्र की युति आपके प्रेम संबंधों में अलगाव का सबसे बड़ा कारण बनेगी जिससे आप दोनों के बीच किसी तरह की कोई ग़लतफ़हमी विवाद का रुख ले सकती है। इसलिए इस दौरान विशेष तौर पर...आगे पढ़ें 

रत्न, यंत्र समेत समस्त ज्योतिषीय समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

Related Articles:

No comments:

Post a Comment