जानें कैसे एक विस्तृत कुंडली आपका जीवन बदल सकती है

क्या वैवाहिक जीवन में आ रही हैं परेशानियां? कोर्ट-कचहरी के बार-बार लगाने पड़ रहे हैं चक्कर? करियर को लेकर हैं परेशान ? क्या प्रेम-संबंधों में आ रही है दूरियाँ ? या क्या आप खुद को समस्याओं के जाल में उलझा हुआ महसूस कर रहे हैं, तो एक रिपोर्ट आपके जीवन की सभी समस्याओं को ठीक कर सकती है? दुनिया के नंबर एक ऑनलाइन ज्योतिष पोर्टल “एस्ट्रोसेज” ने अब इस नामुमकिन लगने वाले कार्य को संभव बना दिया है। जी हाँ, एस्ट्रोसेज आपके लिए लेकर आया है अपनी नई खोज, जिसका नाम है “बृहत् कुंडली”। यह रिपोर्ट आपको ज्योतिष की विभिन्न प्रणालियों जैसे वैदिक ज्योतिष, पाश्चात्य देशों की नक्षत्र नाड़ी तकनीक और केपी प्रणाली की सारी जानकारी प्रदान करेगी। इस रिपोर्ट के माध्यम से आप अपने भविष्य के विषय में गहरायी से जान पाएंगे। यह बृहत् कुंडली रिपोर्ट न केवल आपको आने वाली परेशानियों और उतार-चढ़ावों के विषय में बताएगी, बल्कि यह आपको उन चुनौतियों से लड़ने के लिए सटीक उपाय भी प्रदान करेगी।


इस रिपोर्ट की विशेषताओं को विस्तार से जानने से पहले, आइए हम आपको बताते हैं कि किस प्रकार हमारी इस बृहत् कुंडली रिपोर्ट ने कुछ नामचीन लोगों को लाभान्वित किया और उन्हें जीवन में सही दिशा हासिल करने में मदद की:

  • मैंने आज से पहले कभी भी ऐसी रिपोर्ट नहीं देखी, जो इतनी विस्तृत और सटीक हो, जिसमें हर कोने से ज्योतिष की सभी प्रणालियों को शामिल किया गया हो। बृहत् कुंडली रिपोर्ट को पढ़ने के बाद से वास्तव में मेरी मानसिक चिंताएं और तनाव दूर हो गए हैं। इस रिपोर्ट ने मुझे मेरे जीवन की सबसे बुरी परिस्थितियों से भी निकलने का समाधान दिया है। मैं कह सकता हूँ, कि बृहत् कुंडली रिपोर्ट एस्ट्रोसेज की एक महान खोज है!
आलोक पुराणिक (प्रोफेसर, महाराजा अग्रसेन कॉलेज, दिल्ली विश्व विद्यालय) 
  • बृहत् कुंडली रिपोर्ट एक बेहद सरल प्रारूप में तैयार की गई है। यह आपको किसी ज्योतिषी से परामर्श करने के लिए समय और प्रयासों से बचाता है। इसमें बताए उपाय और सुझावों को जीवन में शामिल करना बेहद आसान है, निश्चित रूप से मैं अपने दोस्तों और परिवार के लोगों को इस रिपोर्ट को लेने की सलाह दूंगा !

विवेक द्विवेदी (सॉफ्टवेयर इंजीनियर, यूएसए)

यह रिपोर्ट निश्चित रूप से आपके कई संदेह और सवालों का जवाब देगी, और आपको भविष्य के लिए एक नयी दिशा दिखाएगी।




एस्ट्रोसेज आपके लिए अपनी सबसे श्रेष्ठ रचना “बृहत् कुंडली” प्रस्तुत करता है। 250 से भी अधिक पन्नों की यह रिपोर्ट आपको ज्योतिष के कई पहलुओं के आधार पर सटीक और विस्तृत भविष्यवाणी देती है। आपके प्रेम जीवन, विवाह, परिवार, करियर, व्यवसाय, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि के विषय में बताई गयी बातें इस ज्योतिष-रिपोर्ट को सबसे अलग बनाती है। केपी पद्धति, केसीआईएल, अंक ज्योतिष, नक्षत्र नाडी, वैदिक ज्योतिष, ज्योतिष की पश्चिमी तकनीक, 4-स्टेप तकनीक जैसी बहुत सी उन्नत पद्यतियों का इस्तेमाल इस रिपोर्ट को बनाने में किया गया है, और इसलिये यह अब तक की सबसे बेहतरीन रिपोर्ट है। 


क्यों बृहत् कुंडली सबसे अच्छा विकल्प है?


असाधारण विशेषताएँ, सटीक भविष्यवाणियां, रंगीन प्रारूप और विस्तृत दृष्टिकोण बृहत् कुंडली रिपोर्ट की महत्वपूर्ण खूबी है! एस्ट्रोसेज ने इस रिपोर्ट में कुछ ऐसे पहलुओं को दर्शाया है, जो आज से पहले कभी किसी ने पेश नहीं किये थे। एस्ट्रोसेज के अनुभवी ज्योतिषियों द्वारा इस रिपोर्ट में विशेष पद्यतियों का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें ग्रहों की स्थिति के आधार पर इसे तैयार किया गया है। नीचे दी गयी तालिका में आपको बृहत कुंडली की सभी विशेषताओं को बताया जा रहा है, जो इसे ज्योतिष में दिलचस्पी रखने वाले लोगों के लिए एक सर्वश्रेष्ठ विकल्प बनाती हैं:


सबसे सर्वोच्च रिपोर्ट
आपको अपने जीवन के रहस्यों को समझने के लिए पांच अलग-अलग ज्योतिष रिपोर्टों की आवश्यकता नहीं है - बृहत् कुंडली में सभी को समाहित किया गया है। 
ज्योतिष की अनेक पद्यतियों का समावेश
बृहत कुंडली में लाल किताब, वैदिक, ताजिक से लेकर केपी, केसीआईएल, 4-स्टेप ग्रह निर्देशन, और अंक ज्योतिष, आदि को शामिल किया गया है। 
ज्योतिष चार्ट और व्याख्या
षोडशवर्ग चार्ट, अष्टकवर्ग तालिका, चलित चार्ट, लगन चार्ट, ग्रहों का चार्ट और बहुत कुछ।
विस्तृत वृषफल भविष्यवाणी
आपके जीवन के अगले पाँच वर्षों के लिए वार्षिक भविष्यवाणी या वर्षफल अब बस एक क्लिक दूर!
लाल किताब टेवा  
लाल किताब टेवा से कुंडली के प्रकार का पता चलता है: धर्मी, नाबालिक (लघु), अँधा(ब्लाइंड) और रतौंधी (नाइट ब्लाइंड)

अनुकूल अवधि और शर्तें
क्या आप कोई बड़ी व्यावसायिक परियोजना शुरू करना चाहते हैं या कोई संपत्ति खरीदना चाहते हैं? बृहत् कुंडली में मिलेगा आपको समाधान!
रत्न, यंत्र और रुद्राक्ष: 
सुझाव + उपाय
कौन सा रत्न पहनने से किस्मत का मिलेगा साथ? या कौन सा रुद्राक्ष आपको बना सकता है सफल? जानना चाहते हैं कि कौन सा यंत्र आपको सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मदद कर सकता है? इन सभी सवालों का उत्तर मिलेगा बृहत् कुंडली में। 
जानें अपना इष्ट देव 
जानें कौन हैं आपके इष्ट देवता और किस उपाय से कर सकते हैं उन्हें प्रसन्न।
ग्रहों की दशा और प्रभाव
विंशोत्तरी, प्रत्यंतर, जैमिनी, और योगिनी दशा: कौन सी ग्रह दशा से वर्तमान में आप गुज़र रहे हैं, वो दशा आपके लिए अनुकूल है या प्रतिकूल, इस बात की मिलेगी जानकारी
अंकों से जुड़ा है आपका भाग्य -  अंक ज्योतिष
अंक आपके भाग्य को कैसे प्रभावित करते हैं- जानिए बृहत् कुंडली के माध्यम से ।
विशेष योग और राज योग @ आपके जीवन का स्वर्णिम काल
जानिए अपने जीवन के स्वर्णिम काल के बारे में और कैसे बृहत् कुंडली के माध्यम से उसका अधिकतम लाभ उठाएं !

बृहत् कुंडली में क्या है नया?


250 पन्नों से अधिक की इस विस्तृत रिपोर्ट को उपाय, सुझाव और भविष्यवाणियों के अलग-अलग वर्गों में वर्गीकृत किया गया है। रिपोर्ट में नए फ़ीचर भी जोड़े गए हैं, जो ज्योतिष की विभिन्न प्रणालियों की मदद से आपके जीवन के अलग-अलग बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी देते हैं। नीचे हम बृहत् कुंडली की नयी विशेषताओं के बारे में बता रहे हैं:

आरुढ़ कुंडली 


एस्ट्रोसेज ने बृहत् कुंडली रिपोर्ट में आरुढ़ लग्न कुंडली पेश की है, जो ज्योतिषियों द्वारा ज्योतिष की जैमिनी प्रणाली का पालन करते हुए उपयोग की जाती है, और ग्रह स्थितियों के आधार पर सटीक भविष्यवाणियां करती है।

चर दशा फल 




बृहत् कुंडली अब चार दशाफल और जैमिनी चर दशाफल या भविष्यवाणियों के बारे में बताती है, जिसके द्वारा आप कुंडली का विश्लेषण और भी अधिक सटीकता के साथ कर सकते हैं।


योगिनी दशा फल




योगिनी दशा फल के माध्यम से आप सटीक जीवन-संबंधी भविष्यवाणियां प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही जान सकते हैं कि कौन सी योगिनी दशा आप पर चल रही है, और आने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए क्या उपाय करने चाहिए।

प्रस्तरअष्टकवर्ग चार्ट





अपनी कुंडली के अनुसार शुभ और अशुभ निर्देश प्राप्त करें, और प्रस्तरअष्टकवर्ग चार्ट का उपयोग करते हुए सूर्य से शनि तक के ग्रहों के महत्व के बारे में जानें।

उपचार क्षमता - एक एक्स-फैक्टर


हाँ! आपने सही पढ़ा! बृहत् कुंडली रिपोर्ट पाठकों के लिए एक उपचार कारक है, क्योंकि यह उनके मनोबल को बढ़ाता है, और उन्हें सकारात्मकता प्रदान करता है। इस रिपोर्ट के माध्यम से आप अपने भविष्य के अच्छे पहलुओं के विषय में जान सकते हैं, और अपना मनोबल बढ़ा सकते हैं। साथ ही यह रिपोर्ट आपको भविष्य में होने वाली घटनाओं के लिए पहले से ही तैयार रहने में मदद कर सकता है।

बृहत् कुंडली रिपोर्ट की मदद से आप -रत्न, यंत्र और रुद्राक्ष के सुझाव, लाल किताब उपाय, काल सर्प दोष और मंगल दोष और भी बहुत कुछ के विषय में जान सकते हैं !



रिपोर्ट में दिया गया हर उत्तर, भविष्यवाणी या उपाय बताता है कि आप अपने भविष्य को बेहतर और उज्जवल कैसे बना सकते हैं।

अंक ज्योतिष की मदद से आप अपना भाग्यांक जान सकते हैं। शुभ रंग या दिशा आपके जीवन में "लक" फैक्टर को बढ़ाने में आपकी सहायता करता है।



लाल किताब की भविष्यवाणी और उपचार के अलावा, बृहत् कुंडली लाल किताब टेवा और लाल किताब पैतृक ऋणों के बारे में भी बताती है, और इसके रिपोर्ट के द्वारा आप यह भी जान सकते हैं कि यह कैसे किसी के जीवन को प्रभावित करती है।





राज योग विश्लेषण से आपको यह पता चलता है, कि भविष्य में आपको कब धन की प्राप्ति होगी। इस रिपोर्ट के माध्यम से जान सकते हैं कि आखिर कब शुरू होगा आपके जीवन का सुनहरा दौर!

आप किसी भी नई परियोजना को शुरू करने या कोई नया कदम उठाने के लिए अनुकूल या प्रतिकूल समय अवधि के बारे में अपडेट रहते हैं। 



क्या आप एक भव्य जीवन जीना चाहते हैं? और सुख-सुविधाओं से घिरा रहना चाहते हैं? तो इसका जवाब मिलेगा आपको बृहत् कुंडली में!

रंगीन और सुन्दर: अब कुंडली देखना होगा दिलचस्प!


बृहत् कुंडली आपको ब्लैक एंड वाइट दुनिया से निकालकर एक रंगीन दुनिया में लाती है। पुराने ज़माने में इस्तेमाल होने वाली निरस कुंडली रिपोर्टों से अब आप झुटकारा पा सकते हैं क्योंकि रंगीन पन्नों से सजी बृहत कुंडली रिपोर्ट में आपको अपने जीवन का सटीक समाधान मिलेगा। 

बृहत कुंडली आपको आपके जीवन की मुख्य बातों की जानकारी रंगीन पृष्ठों में मुहैया कराती है। इसकी मदद से आप अपने जीवन का कायाकल्प कर सकते हैं। प्रभावशाली ग्राफिक्स और रंगीन पृष्ठ पाठकों के लिए एक दिलचस्प माहौल पैदा करता है और भविष्य को जानने के लिए उनके अंदर उत्सुकता पैदा करता है। इस बृहत् कुंडली का इस्तेमाल अब तक कई लोगों द्वारा किया जा चूका है, और इसमें बताए गए उपाय से उनकी ज़िंदगियाँ बदल गयी हैं। 

एस्ट्रोसेज के इस अनूठे आविष्कार का इस्तेमाल करें और अपनी सभी परेशानियों को अलविदा करें!
Read More »

साप्ताहिक राशिफल (18 से 24 नवंबर, 2019)

इस सप्ताह इन राशि के जातकों की होगी चाँदी…! पढ़ें 18 से 24 नवंबर 2019 का साप्ताहिक राशिफल और जानें इस सप्ताह क्या कहता है आपका भाग्य।



नवंबर के इस सप्ताह में आपके लिए है ख़ास भविष्यवाणी। वैदिक ज्योतिष की गणना पर आधारित हमारा यह राशिफल आपको आपके इस सप्ताह के भविष्यफल से रू-ब-रू करता है। इसमें न केवल आपके आर्थिक और करियर-व्यापार से जुड़ी भविष्यवाणियाँ होती हैं बल्कि इसमें आपको प्रेम और वैवाहिक जीवन से जुड़ा फलादेश आपको प्राप्त होता है। इसके अलावा आप इस राशिफल की मदद से अपने सप्ताह को शानदार बनाने में कामयाब भी होते हैं। फिर देर किस बात की तुंरत पढ़ें अपने इस सप्ताह का राशिफल और जानें इस फलादेश में क्या है आपके लिए ख़ास।

इस सप्ताह का हिन्दू पंचांग एवं ज्योतिषीय तथ्य


हिन्दू पंचांग की गणना के अनुसार, इस सप्ताह की शुरुआत मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि (18 नवंबर) से हो रही है। जबकि सप्ताह का अंत मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि (24 नवंबर) को होगा। इस सप्ताह मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की सप्तमी यानि 19 नवंबर को काल भैरव जयंती का पर्व मनाया जाएगा। वहीं 22 और 23 नवंबर को क्रमशः उत्पन्ना एकादशी और गौण उत्पन्ना एकादशी है। जबकि सप्ताह के अंतिम दिन 24 नवंबर को प्रदोष व्रत है।

इस सप्ताह होने वाले गोचर


वहीं ग्रह गोचर पर दृष्टि डालें तो यह ज्ञात होता है कि इस सप्ताह चंद्र ग्रह कर्क, सिंह, कन्या और तुला राशि में गोचर करेगा। इसके अलावा इसी सप्ताह के मध्य में शुक्र देव का गोचर 21 नवंबर 2019 को वृश्चिक से धनु राशि में होगा। इसलिए चंद्र के गोचर के साथ-साथ शुक्र के गोचर का प्रभाव भी इस दौरान सभी राशियों पर पड़ेगा।

इस सप्ताह शेयर बाज़ार की चाल


इस सप्ताह तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच रस्साकशी के कारण शेयर बाज़ार में उतार-चढ़ाव की बनी रहेगी। हालाँकि क्रूड ऑयल, खनिज पदार्ध, हैवी इंडस्ट्रीज, इंफ्रास्ट्रक्चर, एवियेशन और फार्मा सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयरों की मांग में वृद्धि के कारण शेयर बाज़ार सूचकांक में उछाल देखा जा सकता है। सप्ताह की 18 तारीख को बाज़ार में ऑटो मोबाइल्स और फाइनेंस के अलावा एफएमसीजी और टेक्स्टाइल्स कंपनियों के शेयरों की बिकवाली से मंदी आ सकती है लेकिन 19, 20 एवं 21 तारीख को शेयर बाज़ार में तेज़ी का रुख बना रह सकता है। 


जन्मदिन विशेष


हमारे जन्मदिन विशेषांक में इस सप्ताह बॉलीवुड की दो अदाकाराओं का जन्म दिन है। सप्ताह की 19 तारीख़ को सुष्मिता सेन का जन्मदिन है। सुष्मिता सेन अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में जगह बना पाने में इतनी कामयाब तो नहीं लेकिन उन्होंने 1994 में मिस यूनिवर्स का ख़िताब जीतकर भारत का नाम ज़रुर रौशन किया है। वहीं 24 नवंबर को यामी गौतम का जन्मदिन है। यामी ने बॉलीवुड के साथ दक्षिण भारतीय सिनेमा में अपनी अदाकारी का जौहर दिखाया है। इन दोनों अभिनेत्रियों को एस्ट्रोसेज की ओर से जन्मदिन की ढेर सारी बधाईयां।

यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। चंद्र राशि कैल्कुलेटर से जानें अपनी चंद्र राशि

मेष


आपका मन घर-परिवार के कार्यों में अधिक लगेगा। इससे आपको भी अपनी जिम्मेदारियों को समझने का मौका मिलेगा। इस वक़्त बेहतर होगा कि जितना संभव हो अपने परिवार को अपना समय दें। यदि...आगे पढ़ें

प्रेमफल

प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये सप्ताह आपको सावधान रहने की सलाह दे रहा है, क्योंकि संभावना है कि इस समय आपके प्रेम जीवन में किसी कारणवश कुछ कड़वाहट आएं। हालांकि इसके साथ...आगे पढ़ें

https://buy.astrosage.com/service/ask-a-question?language=hi&prtnr_id=BLGHI

वृषभ


आपके साहस और पराक्रम में अचानक से वृद्धि देखने को मिलेगी। भाई-बहनों के लिए समय अच्छा रहेगा और उनसे आपके संबंधों में मधुरता आएगी। आपको परिवार का सहयोग मिलेगा। इस दौरान किसी...आगे पढ़ें

प्रेमफल

प्रेम संबंधित मामलों की बात करें तो आपके लिए ये सप्ताह प्रेम जीवन में सामान्य ही रहेगा। आप हमेशा की तरह इस सप्ताह भी अपनी दिनचर्या में व्यस्त रहेंगे। ऐसे में जितना बन पाए अपने प्रियतम...आगे पढ़ें

मिथुन


आपको अपने कुटुंब यानी पारिवारिक जीवन में सुख-शांति का अनुभव होगा। जिससे परिवार के सदस्यों के बीच सद्भावना का भाव बढ़ेगा। आपको अपने परिवार का भरपूर सहयोग भी मिलेगा जिससे आप आर्थिक तंगी के चलते किसी पूर्व के काम को ...आगे पढ़ें

प्रेमफल

प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये सप्ताह पहले समय की तुलना में सामान्य ही रहेगा। आप अपने प्रियतम को खुद के प्रति पूरी तरह समर्पित कर पाने में सफल होंगे जिससे आपको भी प्रसन्नता की अनुभूति...आगे पढ़ें

कर्क


आप अपना ज्यादातर धन खुद पर खर्च करेंगे, जिससे आपको आगे चलकर कुछ आर्थिक तंगी का एहसास होगा और इसी कारण आप विचलित भी हो सकते हैं। इससे आप न चाहते हुए ही खुद के लिए थोड़ी बहुत मानसिक चिंताएं...आगे पढ़ें

प्रेमफल

ये सप्ताह प्रेम संबंधित मामलों के लिए सामान्य से कुछ अच्छा रहने की उम्मीद है। हालांकि संभव है कि किसी कार्य के चलते आपका प्रियतम आपसे कुछ समय के लिए दूर हो जाए। ऐसे में उनसे नाराज़...आगे पढ़ें

सिंह


आपको किसी यात्रा पर भी जाने का अवसर मिलेगा और संभावना है कि ये यात्रा कार्यक्षेत्र से संबंधित होगी, जिससे आप अपने प्रयासों से लाभ भी उठा पाएंगे। आपकी आमदनी में इस समय...आगे पढ़ें

प्रेमफल

ये सप्ताह प्रेम संबंधित मामलों के लिए काफी हद तक अच्छा रहने की उम्मीद है। क्योंकि सूर्य, चंद्र और शुक्र की दृष्टि आपके प्रेम संबंधों में जहाँ मिले-जुले परिणाम लेकर आएगी। तो वहीं इससे आप आपके...आगे पढ़ें

कन्या


इस सप्ताह आपको कुछ यात्राएं करनी पड़ सकती है। जिससे आपको लाभ होगा। आपके अपने बड़े भाई-बहनों से संबंध सुधरेंगे और आपको किसी निर्णय लेने में उनका सहयोग प्राप्त होगा। इस दौरान आपका मन विभिन्न-विभिन्न ...आगे पढ़ें

प्रेमफल

प्रेम संबंधित मामलों की बात करें तो उसके लिए भी नवंबर माह का ये सप्ताह काफी अच्छा रहेगा हालांकि इस समय आपके प्रियतम को कुछ स्वास्थ्य से जुड़ी छोटी-मोटी समस्या हो सकती है, लेकिन...आगे पढ़ें



तुला


आपके कार्यक्षेत्र में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगी। पारिवारिक जीवन में कुछ अनुकूलता आएगी, लेकिन आपको अपने मन और दिमाग को केंद्रित करने की सबसे ज्यादा ज़रूरत होगी। अन्यथा...आगे पढ़ें

प्रेमफल

इस सप्ताह प्रेम संबंधित मामलों में प्रतिकूलता देखने को मिलेगी। ऐसे में धैर्य से काम प्रिय को महत्व दें अन्यथा दोनों में विवाद संभव है। शुक्र ग्रह का प्रभाव कुछ परेशानियों की ओर इशारा कर रहा है, इसलिए ...आगे पढ़ें

वृश्चिक


आपको जीवनसाथी के साथ यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा। जिससे आप खुद को तनाव मुक्त महसूस करेंगे। आप अपने किसी कार्य से अपने मान सम्मान में वृद्धि करेंगे...आगे पढ़ें

प्रेमफल

प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये समय अच्छा रहेगा क्योंकि शुक्र की दृष्टि होने से प्रेम में पड़े जातक कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं। विवाह में...आगे पढ़ें

धनु


आपको किसी भी काम को करने के लिए अधिक संघर्ष जारी रखने की ज़रूरत होगी। संभव है कि कोई पूर्व की अटकी हुई योजनाएं शुरू करने के लिए आप प्रयत्न करेंगे। लंबी यात्रा पर भी जाना पड़ ...आगे पढ़ें

प्रेमफल

प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहेगा, क्योंकि प्रेम में पड़े जातकों को इस समय अपने प्रेमी संग कही जाने का मौका मिलेगा जिससे आप प्यार में आगे...आगे पढ़ें

मकर


आपको अपने प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी। छात्रों को भी शिक्षा में अच्छे परिणाम मिलेंगे। संतान पक्ष के लिए समय उत्तम होगा और उन्हें प्रगति भी मिलेगी। दांपत्य जीवन में भी सुख-शांति बरकरार रहेगी। व्यापारियों के लिए भी समय ...आगे पढ़ें

प्रेमफल

प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये सप्ताह अनुकूल रहेगा क्योंकि बृहस्पति की स्थिति आपके प्रेम संबंधों में प्रेम और विश्वास घोलने का काम करेगी और इस दौरान ...आगे पढ़ें

कुंभ


आपके मानसिक तनाव में अचानक से वृद्धि होगी। इससे स्वास्थ्य कष्ट भी हो सकता है। माता जी की बिगड़ सकती है। प्रॉपर्टी संबंधित किसी भी निवेश को करते समय बहुत सोच-विचार करें...आगे पढ़ें

प्रेमफल

प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये सप्ताह अनुकूल रहने वाला है, क्योंकि चंद्र की स्थिति प्रेमियों के प्यार को बढ़ाने का कार्य...आगे पढ़ें

मीन


आपको मेहनत को गति देने की ज़रूरत होगी तभी शुभ परिणाम हासिल होंगे। आप अपनी किसी प्रतिभा से धन भी कमा पाएंगे। छात्रों को इस दौरान लक्ष्य की ओर अधिक ध्यान लगने की ज़रूरत होगी...आगे पढ़ें

प्रेमफल

प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये सप्ताह सामान्य से बेहतर रहेगा। क्योंकि शुक्र की दृष्टि आपके प्रेम के रिश्ते को और बेहतर बनाते हुए आप दोनों को निकट लाने का कार्य करेगी। जिससे आप...आगे पढ़ें
Read More »

सूर्य का वृश्चिक राशि में गोचर, जानें प्रभाव

सूर्य का राशि परिवर्तन ऐसे बदलेगा आपका जीवन! पढ़ें सूर्य के वृश्चिक राशि में गोचर होने का ज्योतिषीय प्रभाव।



सूर्य ग्रह सभी नौ ग्रहों में प्रधान है। इसलिए इसे ग्रहों का राजा कहा जाता है। ज्योतिष में सूर्य ग्रह नेतृत्व, सरकारी अथवा निजी क्षेत्र में उच्च पद, सरकारी नौकरी, मान-सम्मान, आत्मा, राजसी जीवन आदि का कारक होता है। ज्योतिषीय रूप के इतर सूर्य ग्रह का धार्मिक और आध्यात्मिक रूप में भी बड़ा महत्व है। हिन्दू धर्म में वैदिक युग से ही सूर्य की उपासना की जाती रही है। लोग प्रातः उठकर सूर्य नमस्कार करते हैं। सप्ताह में रविवार का दिन सूर्य ग्रह को समर्पित है।

ज्योतिष में सूर्य ग्रह को सिंह राशि का स्वामित्व प्राप्त है। यह मेष राशि में उच्च का, जबकि तुला राशि में नीच का होता है। जब कोई भी अपनी उच्च राशि में होता है तो वह बली होता है और बली ग्रह का प्रभाव सकारात्मक होता है। जबकि नीच राशि में ग्रह पीड़ित या कमज़ोर हो जाते हैं और नकारात्मक फल देते हैं।

सूर्य का गोचर की अवधि लगभग एक माह की होती है। सूर्य के गोचर को संक्रांति के नाम से भी जाना जाता है और जब सूर्य ग्रह धनु से मकर राशि में गोचर करता है, तो इसे मकर संक्रांति कहते हैं। इस संक्रांति का धार्मिक दृष्टि से बड़ा महत्व है। 

यदि किसी जातक की जन्म कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत हो तो जातक का जीवन एक राजा के समान होता है। समाज में ऐसे जातकों को बड़ा मान-सम्मान मिलता है। सूर्य के शुभ प्रभाव से जातक को निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र में उच्च पद प्राप्त होता है। ऐसे जातक समाज का नेतृत्व करते हैं। 

वहीं यदि कुंडली में सूर्य किसी ग्रह से पीड़ित हो अथवा कमज़ोर हो तो ऐसे जातकों को जीवन में कई प्रकार के कष्ट सहने पड़ते हैं। सूर्य के नकारात्मक प्रभाव से जातक अंहकारी, अविश्वासी, ईर्ष्यालु, क्रोधी और आत्म केन्द्रित हो जाते हैं। इसलिए अच्छे परिणाम पाने के लिए कुंडली में सूर्य ग्रह को मजबूत करना चाहिए। इसके लिए आप सूर्य ग्रह की शांति के उपाय कर सकते हैं।

सूर्य ग्रह को मजबूत करने के उपाय


  • रविवार के दिन सूर्य देव की उपासना करें।
  • सूर्य की मजबूती के लिए बेल मूल धारण करें।
  • माणिक्य रत्न धारण करें।
  • एक मुखी रुद्राक्ष धारण करने से कुंडली में सूर्य ग्रह मजबूत होता है।
  • विधि अनुसार, सूर्य यंत्र को स्थापित कर उसकी विधिवत पूजा करें।
  • रविवार के दिन केसरिया रंग का वस्त्र धारण करें।
  • सूर्य ग्रह के बीज मंत्र का जाप करें - ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः।

गोचर की समयावधि


17 नवंबर 2019, रविवार 00:30 बजे सूर्य का गोचर वृश्चिक राशि में होगा और 16 दिसंबर 2019, सोमवार दोपहर 15:10 बजे तक इसी राशि में स्थित रहेगा। 

सूर्य के इस राशि परिवर्तन का प्रभाव सभी राशियों पर निम्न प्रकार से पड़ेगा।। 

मेष


सूर्य ग्रह का गोचर आपकी राशि से अष्टम भाव में होगा। अष्टम भाव में सूर्य के गोचर से आपको स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां आ सकती हैं। आपको इस दौरान सर्दी जुकाम जैसी छोटी-मोटी बीमारियाँ हो सकती हैं। सामाजिक स्तर पर आपको….आगे पढ़ें


वृषभ


सूर्य देव का गोचर आपकी राशि से सप्तम भाव में होगा। इस भाव को विवाह भाव भी कहा जाता है और इससे जीवन में होने वाली साझेदारियों के बारे में पता चलता है। इस भाव में सूर्य के गोचर के दौरान आपको वैवाहिक जीवन में संभलकर चलना होगा, इस गोचर के असर से….आगे पढ़ें

मिथुन


सूर्य देव आपकी राशि से षष्ठम भाव में गोचर करेंगे। इस भाव से हम आपके शत्रु पक्ष के बारे में विचार करते हैं। सूर्य का यह गोचर आपके लिए शुभ फलदायी रहेगा। आपने अपने अतीत में जो कड़ी मेहनत की है उसका अच्छा फल इस समय आपको मिल….आगे पढ़ें

कर्क


सूर्य का गोचर आपकी राशि से पंचम भाव में होने जा रहा है। इस भाव को संतान भाव भी कहते हैं और इससे आपकी विद्या, ज्ञान और संतान के बारे में विचार किया जाता है। आपके आर्थिक पक्ष के लिहाज से यह गोचर अच्छा रहेगा। अगर आपने किसी को उधार दिया….आगे पढ़ें

सिंह


सूर्य देव आपकी राशि से चतुर्थ भाव में संचरण करेंगे। इस भाव को सुख भाव भी कहा जाता है। सूर्य का यह गोचर आपके लिए अच्छा रहने वाला है। सरकारी जॉब करने वाले लोगों को इस दौरान कार्यक्षेत्र में प्रमोशन के साथ-साथ घर गाड़ी जैसी सुविधाएँ….आगे पढ़ें

कन्या


जगत की आत्मा कहे जाने वाले सूर्य देव का गोचर आपकी राशि से तृतीय भाव में होगा। इस भाव से आपके साहस, पराक्रम आदि के बारे में विचार किया जाता है। इस भाव में सूर्य के गोचर के दौरान आपके साहस में कुछ कमी आ सकती है। जिन कामों को आप बड़ी आसानी….आगे पढ़ें

तुला


सूर्य ग्रह आपकी राशि से द्वितीय भाव में गोचर करेंगे। कुंडली के दूसरे भाव से हम आपकी वाणी और धन के बारे में विचार करते हैं। सूर्य के इस गोचर के दौरान आपकी वाणी में कठोरता देखने को मिल सकती है, जिस वजह से परिवार में भी वाद-विवाद हो….आगे पढ़ें

वृश्चिक


सूर्य ग्रह का गोचर आपकी ही राशि यानि आपके प्रथम भाव में होगा। कुंडली के पहले भाव से हम आपके स्वास्थ्य, स्वभाव और आत्मा के बारे में विचार करते हैं। इस गोचर के दौरान आपकी एकाग्रता प्रबल रहेगी। आप जिस काम को हाथ में ले लेंगे उसे पूरा करने….आगे पढ़ें

धनु


सूर्य ग्रह आपकी राशि से द्वादश भाव में संचरण करेगा। इस भाव को व्यय भाव भी कहा जाता है। इस गोचर के दौरान आपको अपनी सेहत पर दोगुना ध्यान देने की जरुरत है क्योंकि बुख़ार, अनिद्रा और पेट दर्द जैसी समस्याएं इस समय आपको परेशान कर सकती हैं। इनसे….आगे पढ़ें

मकर


सूर्य देव आपकी राशि से एकादश भाव में गोचर करेंगे। कुंडली के एकादश भाव को लाभ भाव भी कहा जाता है। इस भाव में सूर्य देव के गोचर के दौरान आपको अप्रत्याशित लाभ मिलने की पूरी संभावना है। कार्यक्षेत्र में आपके काम को इस समय सराहा….आगे पढ़ें

कुंभ


सूर्य का यह गोचर आपकी राशि से दशम भाव में होगा। इस भाव को कर्म भाव भी कहा जाता है। इस भाव में सूर्य के गोचर के दौरान आपको कार्यक्षेत्र में तरक्की मिलेगी और इसके कारण आपके काम में और भी निखार आएगा। सरकारी नौकरी करने वाले….आगे पढ़ें

मीन


सूर्य ग्रह का गोचर आपकी राशि से नवम भाव में होगा। काल पुरुष की कुंडली में यह भाव धनु राशि का होता है और इससे धर्म, भाग्य आदि के बारे में विचार किया जाता है। इस भाव में सूर्य के गोचर के दौरान आपको जीवन में संघर्ष करना पड़ेगा। इस दौरान आप जो भी काम….आगे पढ़ें
Read More »

कल कार्तिक पूर्णिमा पर ज़रूर करें दीपदान

जानें कार्तिक पूर्णिमा व्रत का महत्व, शुभ मुहूर्त व संपूर्ण पूजा-विधि। साथ ही पढ़ें देव दीपावली पर दीपदान से जुड़ी पौराणिक कथा। 


हिंदी धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का विशेष महत्व होता है। माना जाता है कि इस दिन भगवान शिव ने राक्षस त्रिपुरासुर का वध कर उसे मोक्ष दिलाया था, इसलिए कई राज्यों में इसे ‘त्रिपुरी पूर्णिमा’ के नाम से भी जाना जाता है। ये पर्व हर वर्ष दिवाली के 15 दिन बाद कार्तिक पूर्णिमा के दिन आता है इसलिए ये देव दिवाली के नाम से भी विख्यात है। यूँ तो ये पर्व देशभर में मनाया जाता है, लेकिन इसका सबसे ज्यादा उत्साह यूपी के बनारस और काशी में देखने को मिलता है। इस दिन गंगा के तटों पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर मां गंगा की पूजा व आरती की जाती है। इस अदभुद नज़ारे को देखने दुनिया भर में लाखों लोग गंगा नदी के घाटों पर पहुँचते हैं और दीए जलाते व दीपदान करते हैं। 


कार्तिक पूर्णिमा व्रत मुहूर्त 


कल मंगलवार यानि 12 नवंबर 2019 को कार्तिक पूर्णिमा देशभर में मनाई जाएगी। ये शुभ तिथि हर वर्ष कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को आती है, इसलिए भी इसे कार्तिक पूर्णिमा या देव दीपावली कहा जाता है। ज्योतिष अनुसार अगर इस दिन कृतिका नक्षत्र होती है तो इसे ‘महाकार्तिकी’ कहा जाता है। इसके साथ ही भरणी नक्षत्र होने पर भी इस पूर्णिमा से विशेष फलों की प्राप्ति होती है। चूँकि इस वर्ष इस दिन चंद्र भरणी नक्षत्र में होंगे इसलिए भी इस वर्ष इस पर्व का महत्व बढ़ जाता है।

कार्तिक पूर्णिमा व्रत मुहूर्त
नवंबर 11, 2019 को18:04:00 से पूर्णिमा आरम्भ
नवंबर 12, 2019 को19:06:40 पर पूर्णिमा समाप्त

नोट: ऊपर दिया गया मुहूर्त नई दिल्ली के लिए ही प्रभावी होगा। अपने शहर का मुहूर्त जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।

शास्त्रों की माने तो यही वो शुभ तिथि थी जब भगवान विष्णु का मत्स्यावतार हुआ था। इसलिए भी इस दिन गंगा स्नान करने और दीप-दान करने का विशेष महत्व होता है। माना जाता है कि जो भी मनुष्य इस दिन दीप दान कर गंगा स्नान करता है तो उसे इस जन्म में दस यज्ञों के समान फलों की प्राप्त होता है। इस पर्व की महत्ता को देखते हुए ही इसे त्रिदेवों (ब्रह्मा, विष्णु और शिव) ने महापुनीत पर्व बताया है। 

कार्तिक पूर्णिमा का धार्मिक महत्व


साल भर आने वाली सभी पूर्णिमा तिथियों में से कार्तिक मास में आने वाली पूर्णिमा सबसे पवित्र मानी जाती है। इसलिए इस दिन किये जाने वाले सभी दान-पुण्य का फल शुभ साबित होता है। कहा जाता है कि यदि इस दिन संध्या-काल में त्रिपुरोत्सव करके दीपदान किया जाए तो व्यक्ति के सभी पुनर्जन्म के कष्ट समाप्त हो जाते हैं। 

कार्तिक पूर्णिमा से जुड़ी पौराणिक कथा


इस पावन दिन को लेकर कई प्रकार की पौराणिक कथाएँ प्रचलित हैं। उन्ही में से एक कहानी के अनुसार प्राचीन काल में त्रिपुर नाम के एक राक्षस ने अपनी शक्तियाँ बढ़ाने के लिए करीब एक लाख वर्ष तक प्रयागराज में घोर तप किया। उसकी उसी तपस्या के दुष्प्रभाव ने सभी मनुष्य और देवता भयभीत हो गए थे। ऐसे में सभी देवताओं ने उसके तप को भंग करने के लिए एक योजना के अनुसार उसके समक्ष सुन्दर अप्सराएँ भेजने का निर्णय लिया। लेकिन बावजूद इसके देवताओं की ये योजना असफल रही जिसके परिणामस्वरूप त्रिपुर राक्षस का तप सफल हुआ और उसके तप से प्रसन्न होकर ब्रह्मा जी स्वयं उन्हें दर्शन देते हुए उसे एक वरदान मांगने को कहा।

असुर त्रिपुर ने ब्रह्मा जी से वरदान मांगते हुए कहा कि, ‘मैं न देवताओं के हाथों मरूं, न मनुष्यों के हाथों से’। इसके बाद तथास्तु कहते हुए ब्रह्मा जी ने उसे वरदान दे दिया। वरदान पाकर मानो राक्षस त्रिपुर का अहंकार बढ़ गया। उसने देव लोक में अपने अत्याचारों से सभी देवी-देवताओं को परेशान कर दिया। देव लोक पर विजय प्राप्त कर वो कैलाश पर्वत पर भी चढ़ाई करने लगा। जिसके बाद भगवान शंकर ने त्रिपुर को युद्ध के लिए ललकारा। अहंकार में अँधा हुआ त्रिपुर महादेव से भी भीड़ गया। दोनों के बीच कई दिनों तक भयंकर युद्ध भी हुआ। जिसके बाद शिव जी ने ब्रह्मा जी और विष्णु जी की मदद से असुर त्रिपुर का संहार किया। माना जाता है कि जिस दिन असुर त्रिपुर को त्रिदेवो ने मोक्ष दिया उस दिन कार्तिक पूर्णिमा ही थी। जिसके बाद समस्त पृथ्वी-लोक व स्वर्ग-लोक में दीप जलाए गया। 


कार्तिक पूर्णिमा व्रत और धार्मिक कर्मकांड


मान्यता अनुसार कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान, दीपदान, व अन्य दान-पुण्य करने का विशेष महत्व होता है। चलिए जानते हैं इस दिन किये जाने वाले सभी धार्मिक कर्मकांड:-

  • कार्तिक पूर्णिमा के दिन प्रातःकाल जल्दी उठे। 
  • इसके बाद सूर्य देव के नग्न आँखों से दर्शन करते हुए उसके समक्ष सच्ची भावना से व्रत का संकल्प लें। 
  • इसके बाद किसी पवित्र नदी, सरोवर या कुंड में स्नान करें।
  • इस दिन मुख्य रूप से चंद्रोदय पर छः कृतिकाओं- शिवा, संभूति, संतति, प्रीति, अनुसुईया और क्षमा का पूजन करना न भूलें। 
  • देव दीपावली के दिन मवेशियों, रथ, घी, अन्न आदि का दान करना शुभ होता है। माना जाता है कि ऐसा करने से हर प्रकार की आर्थिक तंगी दूर होती है। 
  • जबकि कार्तिक पूर्णिमा से प्रारंभ होकर प्रत्येक पूर्णिमा पर व्रत रखने और रात्रि में जागरण करने से घर में सुख-समृद्धि आती हैं। 
  • इस दिन व्रत रखने वाले लोगों को किसी पवित्र नदी, कुण्ड व सरोवर के किनारे हवन करके ज़रूरतमंदों को भोजन करना चाहिए। 
  • इस दिन पवित्र यमुना में स्नान करके राधा-कृष्ण का पूजन और दीपदान करने का भी विधान है। ऐसा करने से जीवन में खुशहाली आती है। 
  • मान्यता है कि इस दिन व्रत पारण के दौरान यदि बैल यानी नंदी का दान किया जाएं तो भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है। 

हम आशा करते हैं कि आपको हमारा ये लेख पसंद आया होगा। हमारी ओर से आप सभी को कार्तिक पूर्णिमा व देव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ !
Read More »

साप्ताहिक राशिफल (11 से 17 नवंबर, 2019)

इस सप्ताह इन 5 राशियों के जीवन में होगा बड़ा बदलाव! पढ़ें 11 से 17 नवंबर 2019 का साप्ताहिक राशिफल और जानें क्या है इस हफ्ते आपके सितारों की चाल।



यह साप्ताहिक फलादेश वैदिक ज्योतिष की गणना पर आधारित है। इसलिए इसमें आपकी राशि के अनुसार दी गई भविष्यवाणी बेहद सटीक है। साथ ही इस राशिफल में आपके लिए और भी अतिरिक्त जानकारी दी गई है। इस फलादेश में पंचांग की गणना के अनुसार ग्रहों के गोचर तथा इस सप्ताह पड़ने वाले त्यौहार और व्रतों के बारे में जानकारी बतायी गई है। अगर आप शेयर बाज़ार से जुड़ी भविष्यवाणी जानने के इच्छुक हैं तो आपके लिए इसमें दी गई शेयर बाज़ार से जुड़ी भविष्यवाणी कारगर साबित होगी। साथ ही इसमें आपको भारतीय प्रसिद्ध हस्तियों के इस सप्ताह मनाए जाने वाले जन्मदिन के बारे में बताया गया है। आइए अब डालते हैं साप्ताहिक राशिफल पर एक नज़र... 

इस सप्ताह का हिन्दू पंचांग एवं ज्योतिषीय तथ्य


सप्ताह के पहले दिन यानि 11 नवंबर को कार्तिक शुक्ल चतुर्दशी है। इस तिथि को मणिकर्णिका स्नान है। इसके बाद 12 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा व्रत है। इस दिन सिखों के पहले गुरु गुरुनानक देव जी की जयंती भी मनायी जाएगी। इसके बाद इस सप्ताह की 14 तारीख़ भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस दिन चाचा नेहरु की याद में बाल दिवस मनाया जाएगा। वहीं 16 नवंबर को संकष्टी चतुर्थी है। सप्ताह के अंतिम दिन वृश्चिक संक्रांति हैं। यानि इस दिन सूर्य ग्रह वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा। 

इस सप्ताह होने वाले गोचर


इस सप्ताह द्रव्य पदार्थों का कारक चंद्र ग्रह मेष, वृषभ, मिथुन और कर्क राशियों में गोचर करेगा। इसके बाद आत्मा का कारक ग्रह सूर्य 17 नवंबर 2019 को अपनी नीच राशि तुला से वृश्चिक राशि में संचरण करेगा। यानि इस सप्ताह आपके ऊपर सूर्य और चंद्र ग्रह का प्रभाव देखने को मिलेगा। वृश्चिक राशि सूर्य की मित्र राशि है, अर्थात यहाँ सूर्य का प्रभाव अच्छा होगा। लेकिन अन्य राशियों के लिए यह गोचर समस्याएँ भी पैदा कर सकता है। 

इस सप्ताह शेयर बाज़ार की चाल


इस सप्ताह शेयर बाज़ार का रुख़ सकारात्मक दिशा में बढ़ेगा। हालाँकि सप्ताह के शुरुआत में शेयर बाज़ार सूचकांक में पेट्रोलियम, शिपिंग कॉर्पोरेशन, डायमंड, हैवी इंजीनियरिंग एवं सीमेंट इंडस्ट्री तथा सार्वजनिक क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी के कारण उछाल देखा जा सकता है। हालाँकि 12 और 13 तारीख को मंदड़ियों के प्रभाव के कारण शेयर बाज़ार में मंदी का अनुमान है। 


जन्मदिन विशेष


इस सप्ताह 13 नवंबर को बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला का जन्मदिन है। वहीं 16 नवंबर को फिल्म अभिनेता आदित्य रॉय कपूर का बर्थडे है। जबकि 17 तारीख को भारतीय क्रिकेटर युसुफ़ पठान का जन्मदिन है। इन सभी को एस्ट्रोसेज की ओर से जन्मदिन की विशेष शुभकामनाएँ। 

यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। चंद्र राशि कैल्कुलेटर से जानें अपनी चंद्र राशि

मेष


सप्ताह के शुरुआत में जिस वक़्त चंद्र आपकी राशि में होंगे, उस वक़्त आपके तेज और पराक्रम में अचानक से वृद्धि होगी। इस वृद्धि के तेज से इस समय आपका चेहरा भी चमकेगा, जिससे कार्यक्षेत्र पर...आगे पढ़ें

प्रेमफल

प्रेम जीवन की बात करें तो प्रेम में पड़े जातकों के लिए ये सप्ताह कुछ परेशानियाँ लेकर आ सकता है, लेकिन इनसे दुखी होने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि आप दोनों के प्रबल प्रेम...आगे पढ़ें

https://buy.astrosage.com/service/ask-a-question?language=hi&prtnr_id=BLGHI

वृषभ


इस सप्ताह सूर्य देव भी आपकी राशि के सप्तम भाव में गोचर करेंगे। जिस समय चंद्र का प्रवेश आपके द्वादश भाव में होगा उस वक़्त आपको कुछ सुदूर मनोरंजक यात्राएँ करनी पड़ सकती है। इन यात्राओं से आपको मानसिक सुकून...आगे पढ़ें

प्रेमफल

प्रेम जीवन की बात करें तो आपके प्रेम संबंध इस समय पहले से बेहतर रहेंगे और आपका ये प्यार भरा रिश्ता सामान्य गति से चलता रहेगा, लेकिन सूर्य का गोचर होने से आप दोनों में...आगे पढ़ें

मिथुन


आपको अपने आमदनी में अच्छा लाभ मिलेगा। इस दौरान आपको आर्थिक लाभ तो होगा ही लेकिन वहीं दूसरी ओर आपके खर्चे भी उसी अनुपात में रहेंगे। जिससे आप धन संचय ...आगे पढ़ें

प्रेमफल

प्रेम संबंधित मामलों के लिए यह सप्ताह अच्छा साबित होने वाला है, क्योंकि इस समय आप दोनों एक दूसरे के प्रति भरपूर आकर्षित होंगे और समय-समय पर कही बाहर घूमने जाने का...आगे पढ़ें

कर्क


आपको अपने भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और इस समय आपको जीवन में उन्नति मिलने की भी संभावना है। अगर कार्यक्षेत्र की बात करें तो उसके लिए समय अच्छा है। आपको अपनी मेहनत के मुताबिक...आगे पढ़ें

प्रेमफल

प्रेम संबंधित मामलों के लिए सप्ताह बेहतरीन रहने वाला है, क्योंकि संभावना है कि इस राशि के कुछ जातक इस समय प्रियतम संग शादी के बंधन में बंधने का निर्णय लेकर प्रेमी का...आगे पढ़ें

सिंह


संभावना है कि अचानक से आपके बनते काम बिगड़ जाएं, लेकिन इसके साथ ही किसी व्यक्ति की मदद से आपको धन लाभ होने की भी संभावना है। आपके पिताजी को स्वास्थ्य संबंधी...आगे पढ़ें

प्रेमफल

प्रेम संबंधित मामलों की बात करें, तो उसके लिए यह सप्ताह थोड़ा नाज़ुक भरा हो सकता है। इस दौरान संभव है कि आपका प्रियतम आपकी किसी छोटी-मोटी आदत को लेकर आप से नाराज़ हो...आगे पढ़ें

कन्या


सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा का गोचर अष्टम भाव में होने से आपको अपने ससुराल पक्ष से मिलने का मौका मिलेगा जिस दौरान आपको लाभ भी हो सकता है। हालाँकि आपको धन हानि की भी संभावना दिखाई दे रही है ...आगे पढ़ें

प्रेमफल

यह सप्ताह प्रेम संबंधित मामलों के लिए पहले से अधिक अनुकूल रहने की पूरी उम्मीद दर्शा रहा है। हालाँकि सूर्य देव की दृष्टि आपके प्रेम संबंध में कुछ दिक्कतें पैदा ज़रूर करेगी, लेकिन...आगे पढ़ें


तुला


सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा का गोचर सप्तम भाव में होगा। उस वक़्त आपको अपने ननिहाल पक्ष की ओर से किसी तरह का लाभ मिल सकता है। जो भी जातक साझेदारी में व्यापार करते हैं, उन्हें इस वक़्त अधिक...आगे पढ़ें

प्रेमफल

यह सप्ताह प्रेम में पड़े जातकों के लिए कुछ प्रतिकूल परिणाम देने वाला है, इसलिए आपको विशेषतौर से प्रियतम संग विशेष सावधानी बरतने की ज़रूरत होगी। संभावना है कि किसी अन्य व्यक्ति के चलते आप दोनों के बीच ...आगे पढ़ें

वृश्चिक


शुरुआत में चंद्रमा का गोचर षष्ठम भाव में होने से संतान को किसी बात को लेकर समस्या होगी, इसलिए उनका ख़्याल रखें। इस समय छात्रों का भी मन पढ़ाई में नहीं लगेगा, इसलिए आपको...आगे पढ़ें

प्रेमफल

प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये सप्ताह पहले की तरह सामान्य रहने वाला है। क्योंकि इस समय आप प्रियतम के साथ आप हर मौके का फायदा उठाते हुए अपने प्रेमी संग समय बिताने का प्रयास करते दिखाई...आगे पढ़ें

धनु


दांपत्य जातकों को संतान पक्ष से ख़ुशी मिलेगी क्योंकि उनकी संतान कार्यक्षेत्र में तरक्की कर सकेगी जिससे उन्हें लाभ मिलेगा। सेहत के नज़रिए से देखें तो ये सप्ताह अच्छा है क्योंकि इस दौरान ...आगे पढ़ें

प्रेमफल

प्रेम संबंधित मामलों के लिए यह पूरा ही सप्ताह ज्यादा अनुकूल नहीं दिखाई दे रहा है। ऐसे में आपको इस बात का विशेष ध्यान रखने की ज़रूरत होगी कि इस समय कोई भी बड़ा निर्णय न लें अन्यथा...आगे पढ़ें

मकर


इस दौरान परिवार के लोगों में आपस में प्रेम बढ़ेगा और माता जी की सेहत में भी सुधार देखने को मिलेगा। आर्थिक लाभ के भी योग बनेंगे और आपके निजी प्रयासों से धन लाभ की संभावना बनेगी। कार्य क्षेत्र में ...आगे पढ़ें

प्रेमफल

प्रेम संबंधित मामलों की बात करें तो ये सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। क्योंकि इस सप्ताह आप अपने प्रियतम संग शादी के बंधन में बांधने का फैसला लेते हुए उन्हें अपने परिजनों से मिलवा सकते हैं, लेकिन ...आगे पढ़ें

कुंभ


आपके भाई बहनों के विदेश यात्रा पर जाने के योग बनेंगे। साथ ही आपके साहस और पराक्रम में भी वृद्धि देखी जाएगी और इसके चलते ही आप अपने लक्ष्य को पाने के लिए हर संभव प्रयासों में तेजी लाएंगे...आगे पढ़ें

प्रेमफल

प्रेम संबंधित मामलों की बात करें तो इस सप्ताह प्रेमी संग आपका जीवन अच्छा रहने की उम्मीद है। सम्भावना है कि आप अपने प्रियतम संग किसी यात्रा पर जाने का प्लान करें, जिस दौरान आप...आगे पढ़ें

मीन


इस दौरान आप बेहद साधारण जीवन जीते दिखाई देंगे और सात्विक भोजन ही आपके मन को सात्विक बनाएगा। कार्य क्षेत्र में लाभ मिलेगा और आर्थिक क्षेत्र में धन प्राप्ति के भी योग बनते दिखाई देंगे। वहीं इसके...आगे पढ़ें

प्रेमफल

प्रेम संबंधित मामलों की बात करें तो आपके लिए ये सप्ताह काफी अनुकूल रहने वाला है। इस दौरान आप अपने प्रियतम को विवाह के लिए मनाने का प्रयास कर सकते हैं या संभावना है कि आप...आगे पढ़ें
Read More »

मंगल का तुला राशि में गोचर, जानें प्रभाव

मंगल के राशि परिवर्तन से इन राशि के लोगों को रहना होगा सावधान! पढ़ें मंगल का तुला राशि में गोचर का ज्योतिषीय प्रभाव।



10 नवंबर 2019 को मंगल का गोचर तुला राशि में गोचर हो चुका है। मंगल के इस गोचर का प्रभाव सभी 12 राशियों में पर सकारात्मक और नकारात्मक रूप से पड़ेगा। इन प्रभावों को जानने से पहले हमें मंगल ग्रह के संबंधित आवश्यक बातें जाननी चाहिए। 

वैदिक ज्योतिष में मंगल ग्रह एक क्रूर ग्रह है। यह ऊर्जा, सेना, खेलकूद, साहस, क्रोध, शक्ति, शौर्य, ज़मीन, लड़ाई-झगड़े आदि का कारक है। राशियों में मंगल ग्रह मेष और वृश्चिक राशि का अधिपति है। जहाँ मकर राशि में यह उच्च का तो कर्क राशि में यह नीच अवस्था में होता है। नक्षत्रों में मंगल ग्रह को मृगशिरा, चित्रा और धनिष्ठा का स्वामित्व प्राप्त है। 

ज्योतिष में ऐसा माना जाता है कि जिस व्यक्ति की कुंडली में मंगल की स्थिति मजबूत हो तो वह जातक साहसी और ऊर्जावान होगा। ऐसे जातकों को युद्ध में विजय प्राप्त होती है। मंगल ग्रह के शुभ प्रभाव से जातकों को खेलकूद में सफलता मिलती है। दूसरी ओर, इसके विपरीत यदि जन्म कुंडली में मंगल की स्थिति ठीक न हो तो ऐसे जातकों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अशुभ मंगल से जीवन में लड़ाई-झगड़े, जमीन विवाद तथा अन्य तरह की परेशानियाँ आती हैं। 

वहीं मंगल ग्रह के कारण ही कुंडली में मंगल दोष पैदा होता है। जब किसी जातक की कुंडली में मगल ग्रह लग्न, चतुर्थ, सप्तम, अष्टम और द्वादश भाव में हो तो यह स्थिति कुंडली में मंगल दोष बनाती है। इसके प्रभाव से जातक को विवाह से संबंधित परेशानियों को झेलना पड़ता है। ऐसे जातकों की विवाह में भी देरी होती है।

मंगल दोष के बुरे प्रभावों से बचने तथा मंगल की स्थिति को मजबूत करने के लिए जातकों को मंगल ग्रह की शांति के उपाय करने की आवश्यकता होती है। ऐसा करने से आप अपनी कुंडली में मंगल को बली कर सकते हैं तथा इसके शुभ फलों को प्राप्त कर सकते हैं।

मंगल ग्रह को मजबूत करने के उपाय


  • मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करें।
  • मंगलवार को लाल वस्त्र धारण करें।
  • मंगल ग्रह की मजबूती के लिए अनंत मूल पहनें।
  • मूंगा रत्न को पहनने से मंगल ग्रह मजबूत होता है।
  • तीन मुखी रुद्राक्ष धारण करें।
  • विधि अनुसार मंगल यंत्र को स्थापित कर उसकी पूजा करें।
  • मंगल ग्रह के बीच मंत्र का जाप करें - ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः

गोचर की समयावधि


10 नवंबर 2019, रविवार यानि आज दोपहर 13:31 बजे मंगल का गोचर तुला राशि में हो गया है मंगल 25 दिसंबर 2019, बुधवार की रात्रि 20:26 बजे तक इसी राशि में स्थित रहेगा।

पढ़ें सभी 12 राशियों पर मंगल के गोचर का ज्योतिषीय प्रभाव….

मेष


मंगल आपकी राशि से सप्तम भाव में प्रवेश करेगा। ज्योतिष में कुंडली के सातवें भाव से व्यक्ति के वैवाहिक जीवन, जीवनसाथी एवं जीवन के अन्य क्षेत्रों में बनने वाले साझेदार का विचार किया जाता है। आपके सातवें भाव में मंगल का गोचर वैवाहिक जीवन में…. आगे पढ़ें


वृषभ


मंगल आपकी राशि से षष्ठम भाव में गोचर करेगा। ज्योतिष में इस भाव को शत्रु भाव कहा जाता है। इस भाव से विरोधियों, रोग, पीड़ा, नौकरी, कम्पीटीशन, रोग प्रतिरोधक क्षमता, शादी-विवाह में अलगाव एवं क़ानूनी विवादों…. आगे पढ़ें

मिथुन


मंगल आपकी राशि से पंचम भाव में गोचर करेगा। कुंडली में इस भाव को संतान भाव के नाम से भी जाना जाता है। इस भाव से रोमांस, संतान, रचनात्मकता, बौद्धिक क्षमता, शिक्षा एवं नए अवसरों को देखा जाता है। इस गोचर का फल आपके लिए बहुत ज्यादा…. आगे पढ़ें

कर्क


मंगल आपकी राशि से चतुर्थ भाव में गोचर करेगा। कुंडली के चौथे भाव को सुख भाव कहा जाता है। इस भाव से माता, जीवन में मिलने वाले सभी प्रकार के सुख, चल-अचल संपत्ति, लोकप्रियता एवं भावनाओं को देखा जाता है। गोचर के दौरान आपको अपने…. आगे पढ़ें

सिंह


मंगल आपकी राशि से तृतीय भाव में जाएगा। कुंडली में तीसरे घर को सहज भाव कहा जाता है। इस भाव से व्यक्ति के साहस, इच्छा शक्ति, छोटे भाई-बहनों, जिज्ञासा, जुनून, ऊर्जा, जोश और उत्साह को देखा जाता है। इस अवधि में आप खुद को…. आगे पढ़ें

कन्या


मंगल आपकी राशि से द्वितीय भाव में गोचर करेगा। ज्योतिष में दूसरे भाव से व्यक्ति के कुटुंब, उसकी वाणी, प्रारंभिक शिक्षा एवं धन आदि का विचार किया जाता है। इस दौरान आपको अपनी भाषा में मधुरता लानी होगी। क्योंकि संभव है कि आपकी वाणी में मंगल के प्रभाव…. आगे पढ़ें

तुला


मंगल ग्रह आपकी ही राशि में गोचर करेगा जो आपके प्रथम भाव अर्थात लग्न भाव में स्थित होगा। ज्योतिष में लग्न भाव को तनु भाव कहा जाता है। गोचर के प्रभाव से आपके स्वभाव में कठोरता आ सकती है। छोटी-छोटी बातों को लेकर आप गुस्सा…. आगे पढ़ें

वृश्चिक


मंगल आपकी राशि से द्वादश भाव में प्रवेश करेगा। ज्योतिष में यह भाव व्यय भाव कहलाता है। इस भाव से ख़र्चे, हानि, मोक्ष, विदेश यात्रा आदि को देखा जाता है। इस गोचर से आपके शादीशुदा जीवन में परेशानियां बढ़ सकती हैं। जीवन साथी को आपके…. आगे पढ़ें

धनु


मंगल आपकी राशि से एकादश भाव में स्थित होगा। कुंडली में एकादश भाव को आमदनी का भाव कहा जाता है। इस भाव से आय, जीवन में प्राप्त होने वाली सभी प्रकार की उपलब्धियाँ, मित्र, बड़े भाई-बहनों आदि को देखा जाता है। गोचर के दौरान आपको कई क्षेत्रों में…. आगे पढ़ें

मकर


मंगल आपकी राशि से दशम भाव में गोचर करेगा। ज्योतिष में दशम भाव करियर एवं प्रोफेशन, पिता की स्थिति, रुतबा, राजनीति एवं जीवन के लक्ष्यों की व्याख्या करता है। मंगल का ये गोचर आपके करियर में ईंधन का कार्य कर सकता है। इस दौरान आप करियर के क्षेत्र में नई ऊँचाइयों…. आगे पढ़ें

कुंभ


मंगल आपकी राशि से नवम भाव में गोचर करेगा। ज्योतिष में नवम भाव को भाग्य भाव कहते हैं। इस भाव से व्यक्ति के भाग्य, गुरु, धर्म, यात्रा, तीर्थ स्थल, सिद्धांतों का विचार किया जाता है। ये समय आपके लिए मिला-जुला रहेगा। संभव है कि इस बीच आप जॉब चेंज कर लें या फिर दूसरे…. आगे पढ़ें

मीन


मंगल आपकी राशि से अष्टम भाव में स्थित होगा। कुंडली के अष्टम भाव को आयुर्भाव भी कहा जाता है। इस भाव से जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव, अचानक से होने वाली घटनाएँ, आयु, रहस्य, शोध आदि को देखा जाता है। कार्यों में लाभ प्राप्त करने के लिए आपको अधिक…. आगे पढ़ें
Read More »

शनि त्रयोदशी व्रत आज- जानें महत्व, पूजा विधि व लाभ

इस शनि त्रयोदशी पर शनि देव और भगवान शिव का पाएँ आशीर्वाद! जानें व्रत और उद्यापन की संपूर्ण विधि। 


त्रयोदशी व्रत को प्रदोष व्रत भी कहा जाता है, जो माता पार्वती और भगवान शंकर की अपार कृपा पाने के लिए सबसे आसान व्रत माना जाता है। प्रदोष व्रत हर महीने की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि के दिन ही रखा जाता है। ऐसे में जो प्रदोष व्रत शनिवार के दिन पड़ता है उसे शनि प्रदोष या शनि त्रयोदशी व्रत भी कहते हैं। इस बार ये व्रत 9 नवंबर, शनिवार के दिन यानि आज है। शनि प्रदोष व्रत विधि अनुसार करके कोई भी मनुष्य भगवान शिव और शनि देव का आशीर्वाद पाकर अपने मन की किसी भी इच्छा को बहुत जल्दी पूरा कर सकता है। 

शनि त्रयोदशी व्रत से पाएँ भगवान शिव का आशीर्वाद 


शनि त्रयोदशी व्रत में भक्त शाम के समय सूर्यास्त से लगभग 45 मिनट पहले और सूर्यास्त के करीब 45 मिनट बाद भगवान शिव की पूजा-अराधना करते हैं। ऐसा करने से मान्यता है कि व्यक्ति को भगवान शिव के साथ-साथ शनि देव की महा कृपा भी प्राप्त होती है और साथ ही उसकी कुंडली से शनि की साढ़ेसाती व ढैय्या का दुष्प्रभाव भी शून्य या कम हो जाता है। 

शनि की साढ़े साती व शनि की महादशा को करें कम- यहाँ क्लिक कर !

शनि प्रदोष व्रत का महादेव से संबंध 


सनातन धर्म में हर मास आने वाले शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है। प्रदोष काल का समय सूर्यास्त के बाद के समय से रात्रि प्रारंभ होने के ठीक पूर्व का समय होता है। जिस प्रकार किसी भी शुभ तिथि में किया गया कार्य या उपवास मनवांछित इच्छाएँ पूर्ण करता है, ठीक उसी प्रकार प्रदोष व्रत करने का भी अपना एक विशेष महत्व होता है। धार्मिक शास्त्रों अनुसार प्रदोष काल के समय भगवान शिव कैलाश पर्वत स्थित अपने रजत भवन में तांडव नृत्य करते हैं। इसलिए शिव भक्तों में इस तिथि का महत्व पौराणिक काल से ही चला आ रहा है। 


विभिन्न त्रयोदशी व्रत और उनके लाभ


विभिन्न वार अनुसार प्रदोष व्रत यानी त्रयोदशी व्रत अलग-अलग नामों से विख्यात हैं, जिसका महत्व भी आपस में एक दूसरे से भिन्न होता है। चलिए जानते हैं वार अनुसार त्रयोदशी व्रत का महत्व और उनके लाभ:- 

  • रविवार त्रयोदशी व्रत: रविवार के दिन आने वाले प्रदोष व्रत यानी त्रयोदशी व्रत करने से स्वास्थ्य जीवन व दीर्घायु की प्राप्ति होती है। 
  • सोमवार त्रयोदशी व्रत: सोमवार के दिन आने वाले प्रदोष व्रत यानी त्रयोदशी व्रत से व्यक्ति की हर मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। इसे सोम प्रदोषम या चंद्र प्रदोषम के नाम से भी जाना जाता है। 
  • मंगलवार त्रयोदशी व्रत: मंगलवार के दिन आने वाले प्रदोष व्रत यानी त्रयोदशी व्रत से आरोग्य जीवन की प्राप्ति होती है। इस व्रत को करने से व्यक्ति को अपने जीवन में हर प्रकार की गंभीर बीमारी से भी मुक्ति मिलती है। इसे भौम प्रदोषम भी कहा जाता है। 
  • बुधवार त्रयोदशी व्रत: बुधवार के दिन आने वाले प्रदोष व्रत यानी त्रयोदशी व्रत से भगवान शिव हर कामना पूरी करते हैं। 
  • बृहस्पतिवार त्रयोदशी व्रत: गुरूवार के दिन आने वाले प्रदोष व्रत यानी त्रयोदशी व्रत करने से आप अपने शत्रुओं और विरोधियों पर विजय प्राप्त कर पाते हैं। 
  • शुक्रवार त्रयोदशी व्रत: शुक्रवार के दिन आने वाले प्रदोष व्रत यानी त्रयोदशी व्रत आजीवन सुख और सौभाग्य प्रदान करता है। इस व्रत से आपका दांपत्य जीवन भी सुखमय व्यतीत होता है। 
  • शनिवार त्रयोदशी व्रत: शनिवार के दिन आने वाले प्रदोष व्रत यानी त्रयोदशी व्रत को शनि प्रदोषम भी कहा जाता है। इस व्रत को करने से शनि देव संतान प्राप्ति की चाह रखने वाले सभी जातकों को तेजस्वी संतान प्रदान करते हैं। 

शनि देव की शान्ति के उपाय - यहाँ पढ़ें!

त्रयोदशी व्रत का पौराणिक महत्व


हिंदू धर्म में त्रयोदशी व्रत को भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए सबसे आसान तरीका माना गया है। जिस दौरान व्रत करने से भगवान शिव की कृपा पाकर व्यक्ति को शुभ फलदायक लाभों की प्राप्ति अवश्य होती है। इसलिए माना जाता है कि जो भी भक्त इस तिथि के दिन सच्ची श्रद्धा भाव से उपवास रख, भगवान शिव की आराधना करता है, उन्हें समस्त बाधाओं और कष्टों से भगवान भोले मुक्ति दिलाते हैं और उन्हें मृत्यु के पश्चात मोक्ष की भी प्राप्ति होती है। इस व्रत से जुड़ी यूँ तो आपको कई पौराणिक कथाएँ सुनने को मिल जाएंगे जिनके अनुसार प्रदोष व्रत करने से सौ गायों के दान व कन्या दान जितना पुण्य मिलता है। इस व्रत को लेकर ये भी माना जाता है कि वेदों के महाज्ञानी सूतजी ने शौनकादि ऋषियों से चर्चा करते हुए इस बात का उल्लेख किया था कि कलियुग में अधर्म का बोल-बाला होगा, इसलिए न्याय की राह छोड़ अधर्म के मार्ग पर चल निकले मनुष्यों के लिए प्रदोष व्रत ही उनके पश्चाताप का एक मात्र माध्यम साबित होगा। 


शनि त्रयोदशी व्रत के दौरान इन बातों का रखें ध्यान 


शनि त्रयोदशी व्रत के दिन विशेष तौर से सुबह और शाम दोनों समय ही भगवान शिव और शनि देव की पूजा की जाती है। इस दौरान संध्या का समय व्रत पूजन के लिए सबसे शुभ एवं लाभकारी माना जाता है। तभी इस तिथि पर सभी शिव मंदिरों व शनि मंदिरों में संध्या के समय शनि प्रदोष मंत्र का जाप किया जाता है। ऐसे में शनि प्रदोष व्रत को करने के कुछ विशेष नियम भी बताए गए हैं, जिन्हे अपना कर आप इस व्रत को और भी शुभ बना सकते हैं। 

  • शनि त्रयोदशी तिथि के दिन सर्वप्रथम सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान-ध्यान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें।
  • इसके बाद अपनी नग्न आँखों से उगते हुए सूर्य देव के दर्शन करें और उन्हें जल अर्पित करें। 
  • इसके पश्चात किसी शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर बेलपत्र, अक्षत, दीप, धूप, गंगाजल आदि अर्पित करें। 
  • इसके बाद शनि मंदिर जाकर भगवान शनि देव की प्रतिमा को बिना छुए सरसों के तेल या काले तिल का तेल अर्पित करें। 
  • इसके साथ ही सरसों के तेल का चौमुखा दिया किसी पीपल के पेड़ के नीचे जलाएं और एक दीया शनिदेव के मंदिर में जलाएं और शनि त्रयोदशी व्रत का संकल्प लें। 
  • इस व्रत को करने वाले लोगों को इस पूरे ही दिन किसी भी प्रकार का भोजन ग्रहण नहीं करना चाहिए। 
  • हालांकि अगर ऐसा मुमकिन न हो तो फलाहार करें या संध्या के समय एक बार भोजन भी कर सकते हैं। 
  • शनि त्रयोदशी वाले दिन सूर्यास्त से कुछ देर पहले पुनः स्नान कर सफेद वस्त्र पहनें। 
  • इसके पश्चात स्वच्छ जल अथवा गंगाजल से पूजा स्थल को भी शुद्ध करें। 
  • इस दौरान आप पूजा स्थल पर अलग-अलग रंगों से रंगोली भी बना सकते हैं। 
  • इसके बाद सारा दिन भगवान शिव के मंत्र “ॐ नमः शिवाय” का जाप करें। 
  • अब प्रदोष काल में भगवान शिव को सबसे पहले पंचामृत (दूध, दही, घी, शहद और शक्कर) से स्नान कराए और फिर उन्हें शुद्ध जल से भी स्नान कराए। 
  • अब अंत में रोली, मोली, चावल, धूप, दीप आदि से उनका पूजन कर उन्हें भोग लगाएँ। 


प्रदोष व्रत के उद्यापन की पूजा-विधि


प्रदोष व्रत को लेकर माना जाता है कि जो भी व्यक्ति इस व्रत को 11 या फिर 26 त्रियोदशी तक करता है, उसे भगवान शिव और मां पार्वती का आशीर्वाद ज़रूर प्राप्त होता है। आइये जानते हैं इस व्रत के उद्यापन की सही पूजा-विधि। 

  • प्रदोष व्रत का उद्यापन त्रयोदशी तिथि को अर्थात प्रदोषम के दिन हीं करना अनिवार्य होता है। 
  • प्रदोष व्रत के उद्यापन से एक दिन पूर्व भगवान श्री गणेश की पूजा-वंदना ज़रूर करनी चाहिए। 
  • उद्यापन से एक रात पूर्व जागरण कर रात भर भगवान भोलेनाथ और मां पार्वती का कीर्तन करें। 
  • जागरण के अगले दिन ब्रह्म मुहूर्त में गाय के गोबर से एक मंडप बनाएँ और उसे रंगीन वस्त्रों और सुंदर-सुंदर रंगोली से सज़ाएँ। 
  • इसके बाद ‘ओम उमा सहित शिवाय नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करते हुए पूजा स्थल पर एक हवन करें।
  • ध्यान रखें की हवन में आहूति देने हेतु खीर का प्रयोग अवश्य करें। 
  • हवन पूर्ण होने पर भगवान शंकर की आरती और शांति पाठ करें। 
  • इसके बाद ब्राह्मणों को अपनी श्रद्धा अनुसार भोजन कराए और अपने सामर्थ्य के अनुसार उन्हें दान दक्षिणा देकर उनका आर्शीवाद प्राप्त करें।
  • इस पूरे ही समय अपने मन में किसी भी तरीके के गलत विचारों को न आने दें। 

शनि साढ़े साती का राशियों पर प्रभाव - यहाँ क्लिक कर पढ़ें 

हम आशा करते हैं कि हमारा ये लेख आपको पसंद आया होगा। हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
Read More »