राशिफल 2017 - नये साल में क्या कहते हैं आपके सितारे

मेष राशिफल 2017


इस वर्ष कामकाज के सिलसिले में आप बेहद व्यस्त रहने वाले हैं। परिश्रम से धन की प्राप्ति होगी लेकिन खर्चों पर नियंत्रण रखने की जरुरत है। बच्चों की सेहत से जुड़ी परेशानी हो सकती है। गुस्से पर काबू रखें और विवादों से बचने की कोशिश करें। साल के अंत में आमदनी बढ़ने के योग हैं।



वृषभ राशिफल 2017


इस साल आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। शेयर बाजार या प्रॉपर्टी में निवेश करने पर लाभ के योग बन रहे हैं। फ़िज़ूलखर्ची पर लगाम लगाने की जरुरत है। शनि की ढैया होने की वजह से शारीरिक कष्ट उठाना पड़ सकता है इसलिए सेहत को लेकर कोई लापरवाही नहीं बरतें। 


मिथुन राशिफल 2017

इस साल नौकरी और व्यवसाय में सफलता मिलने से खुश व उत्साहित रहेंगे। आमदनी के नए साधन मिल सकते हैं। लव लाइफ पर ध्यान देने की जरुरत है इसलिए बेहतर होगा कि प्रेमिका पर बेवजह शक नहीं करें। अच्छे नतीजों के लिए छात्रों को कड़ी मेहनत करनी होगी। पश्चिम दिशा आपके लिए शुभ रहेगी।


कर्क राशिफल 2017


साल के शुरुआत में थोड़ी बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। नौकरी पेशा जातक सहकर्मियों के साथ तालमेल बनाकर चलें। कारोबार के लिहाज से यह साल अच्छा है। अगर राजनीति में सक्रिय हैं तो सम्मान में वृद्धि होगी और यश प्राप्त होगा। लम्बी दूरी की यात्रा करने से बचें।


सिंह राशिफल 2017


नौकरी पेशा जातकों के लिए यह साल शुभ फलदायक होगा। ऑफिस में पदोन्नति और सराहना मिलेगी साथ ही नौकरी के नए ऑफर भी मिल सकते हैं। बिज़नेस की दृष्टि से भी साल 2017 अच्छा रहेगा। विरोधियों से सावधान रहने की जरुरत है। बच्चों की सेहत संबंधी समस्या से परेशानी हो सकती है। 


कन्या राशिफल 2017


इस वर्ष धार्मिक और मांगलिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। नौकरी पेशा जातकों को प्रमोशन मिलने के योग हैं। मीडिया और कला के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को विशेष सफलता मिलेगी। आर्थिक स्तर पर सावधान रहने की ज़रुरत है। बिज़नेस में साझेदारी के लिए समय अच्छा नहीं। विदेश यात्रा के प्रबल योग हैं।


तुला राशिफल 2017


साल की शुरुआत में धन प्राप्ति का योग बन रहा है हालांकि पैसों के लेन देन में जल्दबाज़ी नहीं करें। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं का इंतज़ार खत्म होगा। प्रॉपर्टी में निवेश को लेकर सलाह लेकर आगे बढ़ें। परिवार के किसी सदस्य की सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे।


वृश्चिक राशिफल 2017


इस वर्ष आय बढ़ेगी लेकिन खर्च ज्यादा होगा। नौकरी पेशा लोगों को विशेष सफलता के योग हैं। छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा में बेहतर परिणाम मिलेंगे लेकिन इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। व्यापारियों के लिए यह साल सामान्य रहेगा। पेट संबंधी कुछ समस्या आ सकती है। 


धनु राशिफल 2017


यह साल छात्रों के लिए शुभ फलदायक साबित होगा, खासकर मनोविज्ञान जैसे विषयों की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए समय बेहद अच्छा है। नौकरी पेशा लोगों को पदोन्नति मिल सकती है। तीर्थ दर्शन के लिए जा सकते हैं। सेहत को लेकर सावधान रहें, फास्ट फूड खाने से बचें।


मकर राशिफल 2017


यह साल छात्रों के लिए शुभ संकेत दे रहा है क्योंकि उच्च शिक्षा के लिए विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं। आर्थिक स्थिति इस साल सामान्य रहेगी। किसी भी वस्तु पर बेवजह खर्च नहीं करें। माता-पिता से संबंध अच्छे रहेंगे। सेहत का खास ख्याल रखें। मानसिक तनाव से बचने की कोशिश करें।


कुम्भ राशिफल 2017


यह साल अपार सफलता देने वाला साबित होगा। विरोधी भी आप के आगे झुक जाएंगे। फ़िज़ूलखर्ची से परेशानी बढ़ेगी । व्यापारियों को लाभ मिलने के योग हैं। क़ानून, चिकित्सा, वाणिज्य आदि क्षेत्रों से जुड़े लोगों के लिए समय अनुकूल रहेगा। छात्रों के लिए यह साल मिश्रित परिणाम देने वाला होगा। 


मीन राशिफल 2017


इस वर्ष लंबी दूरी की यात्राएं सोच समझकर ही करें। नौकरी पेशा लोगों को जब तक नौकरी नहीं मिले वर्तमान नौकरी से इस्तीफा नहीं दें वरना अगली जॉब के लिए लंबे वक्त तक इंतज़ार करना पड़ सकता है। जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें, साथ ही किसी पर आंख बंद करके विश्वास नहीं करें।


Read More »

अंक राशिफल 2017… जन्म की तारीख़ से जानें अपना भविष्यफल

हर अंक की अपनी एक विशेषता और महत्व होता है। ज्योतिष विद्या में शून्य को छोड़कर 1 से लेकर 9 तक हर अंक के महत्व को दर्शाया गया है। इन अंकों की मदद से मनुष्य के स्वभाव और कई दशाओं के बारे में पता लगाया जा सकता है। इसी कड़ी में पेश है अंक राशिफल 2017, अपनी जन्म तिथि की मदद से जानें अपना मूलांक और देखें भविष्यफल -


Click here to read in English...

मूलांक 1


मूलांक 1 के जातकों को इस साल कई बेहतरीन अवसर मिलने की संभावना है, खासकर नौकरी और व्यवसाय में सफलता के योग हैं। छात्रों को आश्चर्यजनक और विलक्षण परिणाम प्राप्त हो सकते हैं।पारिवारिक जीवन सामान्यत: अनुकूल रहेगा। विस्तार से पढ़ें

मूलांक 2


मूलांक 2 के जातकों को बृहस्पति की कृपा से सहयोग और मार्गदर्शन मिलेगा। नौकरीपेशा और बिज़नेस करने वाले लोगों को अपार सफलता मिलने वाली है। वहीं छात्र भी कामयाबी की उड़ान भरेंगे। जीवन में हर्षोल्लास और सभी का सहयोग बना रहेगा। विस्तार से पढ़ें

मूलांक 3


मूलांक 3 के जातकों के लिए यह साल सामान्य रहने वाला है। इस वर्ष व्यक्तिगत जीवन को प्राथमिकता और महत्व दें बाकि काम बाद में करें। लव लाइफ बेहद शानदार रहने वाली है। विस्तार से पढ़ें

मूलांक 4


बुध ग्रह के प्रभाव से यह वर्ष आपके लिए रचनात्मक प्रयासों से भरा रहेगा। नौकरी पेशा और बिज़नेस से जुड़े जातकों को अभूतपूर्व सफलता मिलने के योग हैं। जनसंचार और पत्रकारिता के छात्रों के लिए भी यह वर्ष बेहद अच्छा रहेगा। प्यार और दोस्ती जीवन में खुशियों की नई बहार लेकर आएगी। विस्तार से पढ़ें

मूलांक 5


शुक्र ग्रह के प्रभाव से भौतिक सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। ऑटोमोबाइल, मैनेजमेंट, संगीत और कला से जुड़े लोगों को बेहतरीन सफलता मिलेगी। लव लाइफ भी अच्छी रहेगी। तैराकी और योगा आपके लिए फायदेमंद होगा। विस्तार से पढ़ें

मूलांक 6


नेपच्यून ग्रह के प्रभाव से यह साल आपके लिए मंगलमय सिद्ध होगा। हर विषम परिस्थितियां अच्छे अवसरों में बदलेंगी और आपके पक्ष में होगी। प्रोफेशनल लाइफ में जबर्दस्त सफलता के योग हैं। इंजीनियरिंग के छात्रों को भी बेहद अच्छे नतीजे मिलेंगे। पारिवारिक जीवन भी सुखमय रहेगा। सेहत को लेकर लापरवाही नहीं बरतें। विस्तार से पढ़ें

मूलांक 7


शनि की कृपा से इस वर्ष प्रतिद्वन्द्वी और विरोधियों पर विजय प्राप्त करेंगे। गंभीरता और लक्ष्य निर्धारित करने की प्रवृत्ति से सफलता मिलेगी। वे छात्र जो रिसर्च और विज्ञान जैसे विषयों से जुड़े हैं उन्हें बेहतरीन परिणाम प्राप्त होंगे। लव लाइफ भी बेहद अच्छी रहने वाली है। विस्तार से पढ़ें

मूलांक 8


मंगल के प्रभाव से इस वर्ष जीवन में सकारात्मकता का भाव रहेगा। वे जातक जो प्रॉपर्टी और मशीनरी जैसे पेशों से जुड़े हैं, वे स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। छात्रों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। विस्तार से पढ़ें


मूलांक 9


इस वर्ष सूर्य की कृपा से साहस और सफलता मिलेगी। पदोन्नति, बिज़नेस से संबंधित यात्रा और लाभ मिलने के योग हैं। छात्र अच्छे प्रयास करेंगे साथ ही पारिवारिक जीवन सुखमय दिखाई दे रहा है। लव लाइफ भी अच्छी रहेगी। विस्तार से पढ़ें

हम आशा करते हैं कि अंक राशिफल 2017 आपके लिए मंगलकारी सिद्ध हो। इन्हीं आशाओं के साथ नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
Read More »

लाल किताब राशिफल 2017 - जानें भविष्यफल और उपाय

पेश है लाल किताब राशिफल 2017। इस भविष्यफल में है आपके आने वाले साल के तमाम अच्छे और कठिन वक्त का लेखा-जोखा, साथ ही इससे जुड़े दुष्प्रभावों को दूर करने के उपाय। पढ़िये लाल किताब राशिफल के अनुसार आपके लिए कैसा रहेगा साल 2017.



मेष


यह वर्ष आनंद और हर्षोल्लास से भरपूर रहेगा। लाल किताब राशिफल के अनुसार इस साल लव मैरिज के योग बन रहे हैं। पूरे वर्ष भाग्य आपका साथ देगा। आगे पढ़ें…

वृषभ


इस साल लोगों के बीच आप आकर्षण का केंद्र रहेंगे, आपकी चर्चा होगी और शोहरत मिलेगी। ढेर सारी खुशियां मिलेंगी लेकिन स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरुरत है। आगे पढ़ें…

मिथुन


इस वर्ष कड़ी मेहनत के नतीजे अच्छे होंगे साथ ही तरक्की के कई अवसर मिलेंगे। लाल किताब राशिफल के अनुसार इस साल लव अफेयर पर ज्यादा ध्यान देने के बजाय करियर पर फोकस करें। आगे पढ़ें…

कर्क


कार्य स्थल पर सम्मान मिलेगा और पदोन्नति की संभावना है। छात्रों के यह साल बेहद अनुकूल है। व्यक्तिगत जीवन में परेशानी आ सकती है इसलिए थोड़ा सावधान रहें। आगे पढ़ें…

सिंह


इस वर्ष आपके कार्य और व्यवहार की प्रशंसा होगी और आपकी गिनती बुद्धिजीवी लोगों में होगी। लाल किताब राशिफल के अनुसार इस साल आप कामयाब होंगे और निर्विवाद रूप से सफलता मिलेगी। आगे पढ़ें…

कन्या


इस वर्ष आप स्वस्थ और संपन्न रहेंगे। सफलता प्राप्त करने से आपको कोई नहीं रोक सकता है। प्रियतम या जीवन साथी के साथ विवाद हो सकता है इसलिए मतभेदों को सुलझायें। आगे पढ़ें…

तुला


कार्य स्थल और व्यक्तिगत जीवन में शांति और सद्भाव के साथ रहें। लाल किताब राशिफल के अनुसार इस साल आप लव पार्टनर या जीवन साथी के साथ प्यार भरे पल गुज़ारेंगे। आप किसी भी परिस्थिति में खुद को ढाल लेंगे। आगे पढ़ें…

वृश्चिक


इस वर्ष अगर आप बिज़नेस में निवेश करने की सोच रहे हैं तो किसी भी तरह की खरीदी को लेकर सावधान रहें। लाल किताब राशिफल के अनुसार लव लाइफ के लिए यह साल अच्छा नहीं रहने वाला है। रिश्तों में अगर कोई विवाद है तो उसे ज्यादा तूल नहीं दें वरना रिश्तों में दरार आ सकती है। आगे पढ़ें…

धनु


इस वर्ष बेहतर नतीजों के लिए कठिन परिश्रम करना होगा। लाल किताब राशिफल के अनुसार पारिवारिक जीवन के लिए यह साल अच्छा रहेगा। जीवन साथी के स्वभाव और व्यवहार में आए बदलाव की वजह से खुश रहेंगे। आगे पढ़ें…

मकर


यह साल आपके लिए बेहद खास रहने वाला है। कार्य स्थल और परिवार में आपके ही चर्चे रहेंगे। काम की अधिकता रहेगी और इस सिलसिले में विदेश जा सकते हैं। साल भर स्वस्थ और सेहतमंद रहेंगे। आगे पढ़ें…

कुंभ


यह वर्ष आपके लिए प्रगति और समृद्धि लेकर आएगा। लाल किताब राशिफल के अनुसार इस साल आप सेहतमंद रहेंगे। जिस किसी को चाहते हैं उससे अपने दिल की बात कह सकते हैं। साल 2017 मनभावन और सुखद रहने वाला है। आगे पढ़ें…


मीन


नौकरी पेशा लोगों के लिए यह साल कामयाबी भरा रहेगा। लाल किताब राशिफल के अनुसार इस साल जीवन का अच्छा समय आने वाला है। सेहत को लेकर सावधान रहें। जिस लड़की या लड़के को आप काफी सालों से जानते हैं वो इस साल आपका जीवन साथी बन जाएगा। आगे पढ़ें…


हम आशा करते हैं कि इस राशिफल में उल्लेखित भविष्यकथन और उससे संबंधित सलाह आपके लिए मददगार साबित हो। जीवन में आने वाले तमाम कष्ट और उनके दुष्प्रभावों को कम करने के लिए लाल किताब में उल्लेखित उपायों की मदद ले सकते हैं।
Read More »

शुक्र का कुंभ में गोचर, जानें प्रभाव

शुक्र ग्रह 29 दिसंबर 2016 को मकर राशि से कुंभ राशि में प्रवेश कर रहा है। ज्योतिष के अनुसार एक ग्रह के किसी राशि में प्रवेश करने की क्रिया को गोचर कहा जाता है। शुक्र ग्रह कुंभ राशि में 27 जनवरी 2017 तक विराजमान रहेगा, जबकि उसके बाद यह मीन राशि में जाएगा। निश्चित ही इस गोचर का आपके जीवन पर प्रभाव पड़ेगा। उन प्रभावों को जानने के लिए पढ़ें यह ब्लॉग।



मेष


गोचर के दौरान शुक्र आपके 11वें भाव में होगा। इसका मतलब यह हुआ कि आपको आरामदेह एवं विलासितापूर्ण जीवन जीने का अवसर प्राप्त होगा। व्यवसाय में आपको लाभ प्राप्त होगा। आगे पढ़े...

वृषभ


शुक्र ग्रह आपके 10वें घर में विराजमान होगा। ऐसे में आप अपने अपने लाइफ़ पार्टनर के साथ उल्लास से भरपूर पलों का आनंद लेंगे। साथ ही आप घर वालों के साथ प्यारभरे लम्हें गुज़ारेंगे। आगे पढ़े...

मिथुन


गोचर के दौरान शुक्र आपके 9वें भाव में होगा जिससे कि आपको किसी ट्रिप में जाने का अवसर प्राप्त हो सकता है। इसके अलावा आप अपनी कलात्मक शैली को निखारने के लिए किसी नई विधा को सीखने में समय व्यतीत कर सकते हैं। आगे पढ़े...

कर्क


शुक्र आपके आठवें भाव में विराजमान होगा। यह घर आपके जीवन और आपकी आयु से संबंध रखता है। ऐसे आपको किसी समस्या के कारण तनाव आदि रह सकता है। आगे पढ़े...

सिंह


शुक्र ग्रह आपके सातवें भाव में होगा। ऐसे में कार्यक्षेत्र में आपको इसका लाभ मिलेगा। हो सकता है आपका प्रमोशन हो। वहीं जो सिंगल हैं वे किसी के प्रति आकृषित हो सकते हैं। आगे पढ़े...

कन्या


शुक्र आपके छठे भाव में होगा जिससे आपको आर्थिक हानि हो सकती है। किसी विवाद के कारण आपका मन खट्टा हो सकता है। आगे पढ़े...

तुला


शुक्र आपके पाँचवें भाव में होगा जो आपकी शिक्षा एवं बुद्धि-विवेक का प्रतीक है। इस दौरान आपके प्यार के रिश्तों में मजबूती आएगी। आपके वासनात्मक विचारों का प्रवाह एवं जुनून में तेज़ी आएगी। आगे पढ़े...

वृश्चिक


शुक्र आपके चौथे भाव में विराजमान होगा। इससे आपके परिवार के रिश्त सुधरेंगे और घर में सामंजस्य वातावरण रहेगा। साथ ही किसी शुभ समाचार का सुनने का सौभाग्य आपको मिल सकता है। आगे पढ़े...

धनु


शुक्र आपके तीसरे भाव में रहेगा। इससे कार्यक्षेत्र में आपको फ़ायदा मिलेगा। आप किसी छोटी यात्रा पर जी सकते हैं। आगे पढ़े...

मकर


शुक्र ग्रह आपके दूसरे भाव में बैठेगा। परिवार में मेल-मिलाप हो सकती है। पूरी फ़ैमिली के साथ आप कहीं अच्छी जगह रात्रि भोज में भी जा सकते हैं। आगे पढ़े...

कुंभ


शुक्र आपकी चंद्र राशि में प्रवेश करेगा। इससे आपका प्रेमजीवन सुदृढ़ होगा। लव पार्टनर के साथ आप बेहद रंगीन पलों का मज़ा लेंगे। आगे पढ़े...

मीन


गोचर के दौरान शुक्र आपके 12वें भाव में बैठेगा। इससे आपका स्वास्थ्य को लेकर ख़र्च अधिक बढ़ जाएगा। आपके दुश्मन आपकी छवि को नुकसान पहुँचाने की कोशिश करेंगे, इसलिए सावधान रहें। आगे पढ़े...
Read More »

टैरो कार्ड रीडिंग 2017, जानें 2017 का अपना टैरो कार्ड भविष्यफल यहाँ

टैरो कार्ड के बारे में यह कहा जाता है कि यह चित्रों और रंगों के तालमेल को बिठाकर की जाने वाली भविष्यवाणी है जिसे युवा पीढ़ी बेहद पसंद करती है। टैरो कार्ड की पूरी भविष्यवाणी इसके कार्ड के द्वारा ही की जाती है, लिहाज़ा पेश है पेश है टैरो कार्ड रीडिंग 2017 और जानें अपना भविष्यफल।




मेष 


मेष राशि के जातकों के लिए साल 2017 संघर्षपूर्ण रहने वाला है। यद्यपि कुछ पुरानी यादें आपको पीछे ले जा सकती हैं, लेकिन राह में आने वाली हरेक रुकावटों को पार करते हुए आप विजयी पताका लहराएंगे। घरेलू जीवन में ध्यान देने की ज़रुरत है। आगे पढ़ें...


वृषभ


वृषभ राशि के जातक इस नए साल से ख़ुद के ऊर्जावान रहने की उम्मीद कर सकते हैं। मीडिया और संचार से जुड़े लोगों को अधिक लाभ हो सकता है। जीवन में ज़रुरी बदलावों के लिए प्रेमसाथी की ओर से सहयोग प्राप्त होगा। 2017 में आपके प्रेम जीवन के शानदार रहने के योग बन रहे हैं। आगे पढ़ें...

मिथुन


नए साल 2017 में आप पूरी तरह से बड़े सूझ-बूझ के साथ निर्णय लेंगे। इस वर्ष आपको समाज के लिए कुछ अच्छा करने का पर्याप्त मौक़ा मिलेगा। कठिन परिश्रम का फल आपको प्राप्त होगा। आर्थिक जीवन के सुदृढ़ रहने के योग हैं। आगे पढ़ें...

कर्क 


यह नया साल आपकी परीक्षा तो लेगा, साथ ही समान रूप से आपके लिए यह फलदायी वर्ष रहेगा। आपकी ईमानदारी एवं योग्यता बेहतर परिणाम प्राप्त करने में आपकी मदद करेगी। विपरीत परिस्थितियों में भी आप आशावादी बने रहेंगे। पिछली यादें और आने वाले भविष्य की चिंता आपकी राह में अड़चन पैदा कर सकती हैं। आगे पढ़ें...

सिंह 


आपकी कलात्मक क्षमता 2017 में कई अवसर प्रदान करेगी। अधिक यात्रा करने का सुख प्राप्त होगा। प्रेम जीवन को लेकर आप अधिक उलझ सकते हैं, परंतु फिर भी जीवन में तालमेल बिठाने में कामयाब रहेंगे। अपने भविष्य को लेकर मन में आने वाले विचारों से आप उत्सुक रहेंगे। आपके ज़ेहन में सकारात्मक और ऊर्जावान विचारों का आगमन होगा जिससे आप सफलता की नई ऊँचाइयों को छुएंगे। आगे पढ़ें...

कन्या


इस साल आप कार्य को लेकर अधिक व्यस्त रहेंगे, जिससे आपके ऊपर मानसिक दवाब बना रहेगा। यह कार्य आपको अपनों से दूर भी ले जा सकता है। आपके लगातार प्रयासों से इस वर्ष अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे और आप ख़ुद को बेहतर साबित करेंगे। शादी की कोई योजना हो तो इस वर्ष उसे टाल सकते हैं। ग़ुस्से पर क़ाबू रखें। वहीं महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले उसके बारे में दोबारा विचार करें। दीर्घ काल में आपको इसका लाभ मिलेगा। आगे पढ़ें...

तुला 


तुला राशि के जातकों को इस नए साल में किसी महत्वपूर्ण निर्णय लेने में सावधानी बरतनी होगी। अपनी ज़िम्मेदारियो को समझेे अन्यथा क़रीबी आपसे नाराज़ हो सकते हैं। शुरुआत में आपके प्रयासों को नज़रअंदाज़ किया जा सकता है, लेकिन सही समय आने पर आपको इसका पूर्ण लाभ मिलेगा। आपके पुराने संबंध आपको सही दिशा की ओर ले जाएंगे और हो सकता है कि वे आपको आध्यात्म से परिचय कराएँ। साथ ही उनके द्वारा आपको ख़ुशियाँ भी प्राप्त होंगी। सब्र और ऊर्जा आपको सकारात्मक राह दिखाएगी, जिसके ज़रिए आप 2017 में अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे। आगे पढ़ें...

वृश्चिक


वृश्चिक राशि के जातकों के लिए साल 2017 आर्थिक दृष्टि से शानदार रहने वाला है। पेशेवर जीवन में आपको आपार सफलता मिल सकती है, परंतु आपके निजी जीवन में किसी के सहारे की आवश्यकता पड़ेगी। इस साल आपको सफलता पाने के लिए अधिक मेहनत करने की आवश्यकता होगी और निश्चित ही यह योग्यता आप में है। लंबे समय से अटकी हुई इच्छा भी आपकी इस साल पूर्ण हो सकती है। विलासितापूर्ण जीवन जीने की चाह आपकी इस वर्ष बढ़ेगी। आगे पढ़ें...

धनु 


धनु राशि के जातक साल 2017 में खुश रहेंगे, हालाँकि इस वर्ष वे सादगीपूर्ण जीवन की चाह रखेंगे। आपके बेहतर प्रयास कठिन लक्ष्यों को भी आसान बनाने में सफल होंगे। हर प्रतियोगिता में आप ख़ुद एक विजेता के रूप में पाएंगे। तनाव से बचें और जीवन को अपने तरीक़े से जिएँ। आगे पढ़ें...

मकर 


साल 2017 आपको जीवन में आगे बढ़ने के पर्याप्त अवसर प्रदान करेगा। आपके मधुर व्यवहार और सकारात्मक नज़रिए से लोग आपकी मदद को हमेशा तत्पर रहेंगे। यह साल आपको जीवन में कुछ बड़ा करने की दृष्टि प्रदान करेगा और उसे पाने में पूरी मदद करेगा। आगे पढ़ें...

कुंभ 


इस वर्ष आप अपनी ईमानदार छवि और क़रीबियों के साथ संबंधों को बेहतर बनाए रखेंगे। अपने कठिन परिश्रम के बलबूते आप लक्ष्य को प्राप्त करना चानते हैं, फिर चाहें लक्ष्य छोटा हो या बड़ा। नया साल आपके लिए बेहद लाभकारी हो सकता है। विभिन्न संसाधनों के माध्यम से आप जीवन का आनंद लेंगे। पेशेवर जीवन में भी आपको लाभ मिलेगा। प्रेम जीवन में रोमांस का तड़का लगेगा और आप इससे संतुष्ट रहेंगे। आगे पढ़ें...

मीन


साल 2017 आपको जीवन के तमाम पहलुओं की शिक्षा देगा, हालाँकि किसी के दिखाए हुए मार्ग पर आप चलने में में थोड़े आनाकानी करेंगे, लेकिन समय और परिस्थितियों के अनुसार आपको इस पर गंभीरता से विचार करना होगा। यह नया वर्ष आपकी क्षमताओं का पूरा सम्मान करेगा। प्यार का रिश्ता भी मज़बूत होगा। राह में आने वाली बाधाओं को आप आसानी से पार करेंगे। आगे पढ़ें...

हम एस्ट्रोसेज की ओर चाहते हैं कि आप टैरो कार्ड रीडिंग के ज़रिए अपने आने वाले भविष्य से अवगत होकर उसके शानदार बना सकें। आशा करते हैं कि साल 2017 में आपके सभी प्रयास सफल हों!
Read More »

जानिए इस सप्ताह का अपना भाग्यफल, साप्ताहिक राशिफल (26 दिसंबर 2016-01 जनवरी 2017)

यह सप्ताह आपके लिए बेहद ख़ास है, क्योंकि इस हफ़्ते जहाँ एक ओर साल का अंत हो रहा है तो दूसरी ओर नए साल का आगमन भी, लिहाज़ा इन सब बातों को ध्यान में रखकर हम पेश कर रहे हैं साप्ताहिक राशिफल 2016-17। इसके ज़रिए आप जान सकेंगे की आपकी ज़िन्दगी में आने वाले ये सात दिन कैसे बीतेंगे।



मेष


इस सप्ताह प्राथमिकता में आपकी सेहत रहेगी। दिनचर्या में व्यायाम और स्वस्थ्य खानपान की आदत को जोडें। पिताजी के साथ रिश्ते तल्ख हो सकते हैं, इसलिए दोनों के बीच यदि कोई भी ग़लतफ़हमी हो तो उसे तुरंत दूर करें। बच्चों के साथ इस सप्ताह अधिक से अधिक समय बिताएँ। यदि कार्य का दबाव है तो उसे बेहद शांतभाव के साथ कम करें। जीवनसाथी के लिए सप्ताह के मध्य के समय लाभकारी होने की संभावना है।

प्रेमफल: इस सप्ताह प्रेम सम्बंधों को बेहतर बनाए रखने के लिए आपको प्रयास करना होगा। बेवजह की ज़िद सम्बंधों के लिए ठीक नहीं है। विशेषकर शुरुआती दिनों में आपको बड़ा ही शालीन और मर्यादित रहना है। मध्य का समय थोड़ी बेहतरी लेकर आएगा। सप्ताहांत और भी अच्छा रहने वाला है। पिछले दिनों की कसर इस समय पूरी करें और नए साल को ख़ूब इंज्वॉय करें।

उपाय: रोज़ भगवान नारायण की आराधना करें।

भाग्यस्टार: 2.5/5


वृषभ


यह सप्ताह उन लोगों के लिए अच्छी ख़बर लेकर आएगा जो अपना पेशा बदलने का विचार कर रहे हैं। विदेश में जॉब पाने के योग हैं। घर के तनाव को बड़ी समझदारी के साथ सुलझाने का प्रयास करें। इस सप्ताह आपके विचारों में कलात्मक सोच का सृजन होगा। घर में नए मेहमान के आने की संभावना है। सप्ताह के अंत में अपने स्वास्थ्य का विशेष ख़्याल रखें।

प्रेमफल: सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए मिश्रित परिणाम देने वाला रहेगा। आप अपने साथी से पूरे दिल से प्यार जताने के मूड में रहेंगे, लेकिन परिस्थितियाँ कुछ ऐसी रहेंगी कि आपको उतना आनंद नहीं मिल पाएगा जितना आप सोच रहे हैं। वैसे शुरुआत अच्छी है, लेकिन एक-दूसरे का ख़्याल रखना होगा। मध्य कमजोर है, लेकिन सप्ताहांत यानी नए साल का पहला दिन काफ़ी बेहतर रहेगा।

उपाय: भगवान विष्णु एवं लक्ष्मी जी की पूजा करें।


भाग्यस्टार: 3/5


मिथुन


कार्यक्षेत्र में आप अपने सहकर्मियों से इस सप्ताह मदद की उम्मीद कर सकते हैं। ख़ूबसूरत यात्रा करने का अवसर आपको प्राप्त हो सकता है। पिताजी के स्वास्थ्य का ख़्याल रखें। बच्चों के साथ वक़्त बिताएँ और उनकी ज़रुरतों का ख़्याल रखें। छात्रों को विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्ति का मौक़ा मिल सकता है। प्रयासों के द्वारा आर्थिक पक्ष को मजबूत किया जा सकता है।

प्रेमफल: सप्ताह प्यार के लिए अनुकूल तो है, लेकिन वासनात्मक विचारों में उलझाव ठीक नहीं रहेगा। नए साल की पार्टी यदि पार्टनर के साथ अटेंड करेंगे तो वहाँ भी मर्यादित रहें। हालाँकि सप्ताह की शुरुआत अच्छी है, थोड़ी नोक झोक के बाद भी परिणाम अच्छे रहेंगे। मध्य और भी अच्छा रहेगा, लेकिन सप्ताहांत कुछ कमजोर रह सकता है। शालीनता के साथ न्यू ईयर मनाएँ।

उपाय: ज़रुरतमंद छात्रों को स्टेशनरी से संबंधित वस्तुएँ वितरित करें।

भाग्यस्टार: 4/5


कर्क


इस हफ़्ते अपने ख़ानपान में ध्यान दें, अन्यथा पेट से संबंधित रोग हो सकता है। वहीं जो लंबे समय से कहीं घूमने की योजना बना रहें हैं इस सप्ताह उनकी इच्छा पूर्ण हो सकती है। किसी धार्मिक यात्रा पर आपके जाने के योग बन रहे हैं। बच्चों से संबंधित ज़िम्मेदारियों को निभाने की पूरी कोशिश करें। जीवनसाथी से रिश्ते मधुर रहेंगे। हाँ, किसी प्रकार का नकारात्मक विचार मन में न आए।

प्रेमफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम संबंधों को लेकर औसत रह सकता है। भावनाओं में बहकने से ख़ुद को बचाएँ। ज़रूरी नहीं कि पार्टनर आपकी हर इच्छा को पूरी कर सके। सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी, फिर भी किसी को प्रपोज़ करना ठीक नहीं रहेगा। मध्य बेहतर है और सप्ताहांत में नए साल को साथ में सेलिब्रेट करने का मौक़ा मिल सकता है।

उपाय: बच्चों में दूध एवं मिठाई बांटें।

भाग्यस्टार: 3/5


सिंह


इस हफ़्ते अपने माता-पिता के साथ समय बिताएँ। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। अपने कार्य को कलात्मक तरीक़े से करें। साथ ही अपनी पहुँच विभिन्न लोगों तक बढ़ाने का प्रयास करें। छात्रों को इस हफ़्ते फ़ायदा मिलेगा। ऑफ़िस में सहकर्मी तथा सीनियर्स के साथ रिश्ते बनाकर चलें। इस सप्ताह आप आध्यात्मिक एवं धार्मिक किताबों का अध्ययन करेंगे।
प्रेमफल: सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए अच्छा रहेगा। साथ मिलकर पार्टी की जा सकेगी। कहीं बैठकर स्वादिष्ट भोजन भी किया जा सकेगा। हालाँकि शुरुआत थोड़ी सी कमजोर रह सकती है, लेकिन तनवा न लें। बाद का समय प्रेम की सारी भरपाई कर देगा। मध्य में किसी सहपाठी में रुचि जाग सकती है तथा सप्ताहांत में काफ़ी आनंद मिलता प्रतीत हो रहा है।

उपाय: उदय होते हुए सूर्य को जल अर्पण कर नमन करें।

भाग्यस्टार: 3/5


कन्या


इस सप्ताह जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर बनेंगे और घर की सजावट में आपका मन लगेगा। घर का नयापन परिवार के सदस्यों को भी लुभाएगा। आप इस सप्ताह कला से संबंधित कोई शिक्षा ले सकते हैं। जीवन में रोमांस से भरपूर पलों का अनुभव होगा। सप्ताह के मध्य में अपने स्वास्थ्य की देखभाल भलीभांति करे।

प्रेमफल: यह सप्ताह आपके लिए सामान्य तौर पर प्यार के लिए अच्छा रहने वाला है। किसी के साथ जीवन भर रहने का विचार हैं तो नए साल के आने की ख़ुशी में प्रस्ताव रख सकते हैं। शुरुआती दिनों में किसी अच्छी जगह पर घूमने जाएँ। मध्य में किसी सुरक्षित जगह पर ही मिलें। सप्ताहांत काफ़ी अच्छा रहने वाला है, अच्छे प्रपोजल के भी योग हैं।

उपाय: प्रतिदिन गणेशजी एवं लक्ष्मीजी की पूजा करें।

भाग्यस्टार: 3.5/5


तुला


सप्ताह की शुरुआत में बच्चे आपको परेशान कर सकते हैं, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। सप्ताह के मध्य तक सबकुछ ठीक हो जाएगा। आध्यात्म की ओर आपका झुकाव होगा। हो सकता है कि आप किसी धार्मिक संस्था के सदस्य बनें। आप किसी धार्मिक यात्रा पर जाने की योजना भी बना सकते हैं। वहीं जो लोग अपनी नौकरी बदलने के लिए सोच रहे हैं, उनके लिए वक़्त शानदार है। कठिन मेहनत के बलबूते आपको अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी।

प्रेमफल: सामान्यत: सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए औसत रहेगा, लेकिन यदि आपका लव पार्टनर विदेश से सम्बंध रखता है तो आपको अच्छे परिणाम मिलने वाले हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से भी कोई आत्मीय मिल सकता है। शुरुआत में मीठा बोलें और रिश्तों को सामान्य रखें। मध्य बेहतर रहेगा। सप्ताहांत में साथ के किसी मित्र के घर पार्टी में मिल सकते हैं।

उपाय: पूजास्थल पर पीले रंग के लडडूओं को वितरित करें।

भाग्यस्टार: 3.5/5


वृश्चिक


आपका आर्थिक पक्ष मजबूत दिख रहा है। घरेलू समस्या के कारण तनाव बना रह सकता है। यद्यपि अपनी जॉब से आप संतुष्ठ रहेंगे। सीनियर्स के द्वारा कार्यक्षेत्र में आपको आलोचना के साथ-साथ सराहना भी मिलेगी। डिजाइन, लेखन एवं योजना से जुड़े लोगों को लाभ प्राप्त होगा। सेहत की देखभाल करें। धैर्य को बनाए रखें और बड़े ही शांतिपूर्ण तरीक़े से चुनौतियों का सामना करें।

प्रेमफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह आपके दिल को आराम देने वाला रहेगा। प्रेम में अपेक्षाकृत बेहतरी देखने को मिलेगी। सप्ताह की शुरुआत में अधिक जज़्बाती होने से बचना होगा। वहीं मध्य औसत रह सकता है। इस समय अप्रिय सम्भाषण से बचना होगा। ऐसा कर पाते हैं तो सप्ताहांत बहुत ही सुखदायी रहने वाला है। उस समय आप नए साल को साथ में बहुत अच्छे से इंज्वॉय करेंगे।

उपाय: मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करें।

भाग्यस्टार: 3.5/5


धनु


इस सप्ताह आपको एक सामाजिक पहचान मिलेगी। पेशेवर जीवन आपका अपने चरम पर होगा। आय के श्रोत भी बढ़ेंगे। अपने ख़र्च पर नियंत्रण रखें, साथ ही व्यय का उचित प्रबंधन करें। भाई-बहन के साथ अनबन होने की संभावना है। ऐसी परिस्थिति में आपको परस्पर समझदारी दिखाते हुए मामले को सुलझाने की आवश्यकता होगी। प्यार के रिश्ते में संयम रखें।

प्रेमफल: यह सप्ताह उन लोगों के लिए विशेष रहने वाला है जो अपने साथी से दूर रहते हैं। या जिनका प्रेम सोशल मीडिया के द्वारा परवान चढ़ रहा है। शुरुआती दिन यात्राओं में ही गुज़र सकते हैं, लेकिन मध्य अच्छे परिणाम देने का वादा कर रहा है। सप्ताहांत बेहतर रहेगा। चाहें तो आप साथ में कहीं पसंदीदा भोजन कर नया साल मना सकते हैं।

उपाय: प्रतिदिन शिवजी एवं विष्णुजी की आराधना करें।

भाग्यस्टार: 3.5/5


मकर


इस सप्ताह आपके नए साल की शुरुआत बेहतरीन तरीक़े से होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से आप दुरुस्त रहेंगे। आर्थिक पक्ष भी मजबूत है। अपेक्षा से ज़्यादा फल प्राप्त होगा। धार्मिक गतिविधियों में आपका मन लेगेगा। शेयर मार्केट से दूरी बनाए। मार्केटिंग, सेल्स एवं अध्यापन से जुड़े लोगों को सफलता मिलेगी। मात-पिता के साथ पर्याप्त समय व्यतीत करें।

प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम के लिए काफ़ी अनुकूल है। पुराने साल के जाने और नए साल के आने, दोनों की ख़ुशी आप साथ-साथ इंज्वॉय कर सकते हैं। सप्ताह की शुरुआत है तो अच्छी, लेकिन मर्यादित रहते हुए ही इंज्वॉय करना है। मध्य थोड़ा सा कमजोर रह सकता है, लेकिन सप्ताहांत काफी अच्छा रहने वाला है। साथ मिलकर ख़ूब सारी मौज-मस्ती करने का मौक़ा मिलेगा।

उपाय: बड़े-बूढ़ों की मदद करें।

भाग्यस्टार: 4/5


कुंभ


शादीशुदा जीवन में कड़वाहट घुलने के आसार हैं। बहस आदि से दूर रहें। घर में बड़े-बूढ़ों का ख़्याल रखें। साथ ही पेशेवर जीवन और निजी जीवन के बीच तालमेल बनाकर चलें। यदि व्यापारी हैं तो निर्णय लेने से पूर्व एकबार उसके बारे में विचार करें। प्रशासन और प्रबंधन के क्षेत्र से जुड़े लोगों को सफलता मिलने की संभावना है।

प्रेमफल: सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए औसत रहेगा, इस समय आपको मिलने के मौक़े कम मिलेंगे। पार्टनर के दूर रहने की स्थिति में आप यात्रा करके उससे मिलने जा सकते हैं। शुरुआती दिनों में काम और प्रेम के बीच सामंजस्य बिठाने की ज़रूरत रहेगी। मध्य में भी अच्छे परिणाम मिलेंगे। छोटा सेलिब्रेशन साथ में हो सकता है, लेकिन सप्ताहांत थोड़ा सा कमजोर है।

उपाय: पक्षियों एवं भटके हुए जानवरों को खाना खिलाएँ।

भाग्यस्टार: 3.5/5


मीन


यह सप्ताह आपके पारिवारिक जीवन में शांति लेकर आएगा। जीवनसाथी के साथ रिश्ते बेहद मधुर रहने की संभावना है। अनिद्रा रोग से पीड़ित हो सकते हैं, परंतु साप्ताहांत में आपको इससे छुटकारा मिलेगा। धार्मिक एवं आध्यात्मिक गतिविधियों में आपका मन लगेगा। स्वास्थ्य की दृष्टि से भी सप्ताह शानदार है, लेकिन आपको ज़रुरत से ज़्यादा खाने से परहेज़ करना होगा।

प्रेमफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह अच्छे परिणाम देने के योग बना रहा है। भले ही शुरुआत थोड़ी सी कमजोर है, लेकिन मध्य काफ़ी अच्छा रहने वाला है। यदि किसी सहकर्मी से प्रेम है तो साल की विदाई साथ में करते हुए प्रेम प्रदर्शन भी हो सकेगा। सप्ताहांत हर कंडीशन में सबके लिए काफ़ी अच्छा रहेगा। साथ मिलकर नए साथ को विधिवत इंज्वॉय कर सकेंगे।

उपाय: रुद्र देव की पूजा करें।

भाग्यस्टार: 3/5



इस राशिफल के साथ हम आशा करते हैं कि यह सप्ताह आपके लिए ख़ास हो। प्रेमफल हमारे ज्योतिषी पं. हनुमान मिश्रा द्वारा लिखा गया है। एस्ट्रोसेज की ओर से आपको नव वर्ष 2017 की हार्दिक शुभकामनाएँ !
Read More »

जानें इस सप्ताह का अपना भविष्यफल, साप्ताहिक राशिफल (दिसंबर 19 - दिसंबर 25)

19 से 25 दिसंबर तक का साप्ताहिक राशिफल 2016 आपके लिए तैयार है। इस बीच 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्यौहार भी पड़ रहा है, इसलिए आपको अपने क़रीबियों को शानदार तोहफ़ा देने की तैयारी भी करनी होगी। इस राशिफल को पढ़कर जानें कैसा रहेगा आपका क्रिसमस।



मेष


इस सप्ताह आपको कठिन परिश्रम की आवश्यकता है जिसके बाद ही आपको इच्छानुसार परिणाम प्राप्त होंगे, हालाँकि आपके अधिक कार्य में व्यस्त रहने के चलते क़रीबी आपसे नाराज़ हो सकते हैं, परंतु आप इसकी चिंता बिल्कुल भी न करें, क्योंकि कुछ दिनों बाद परिस्थिति स्वत: ही बदल जाएगी। परिवार के मूल्यों का सम्मान करें। जीवन में शांति लाने के लिए पूजा-अर्चना की जा सकती है।

प्रेमफल: सामान्यत: इस सप्ताह प्रेम के मामलें में अनुकूल परिणाम मिलेंगे, लेकिन क्रोध में आकर पार्टनर को अपशब्द न कहें। शुरुआती दिनों में एक-दूसरे पर संदेह करने से भी बचना होगा। मध्य के दिन बेहतर हैं। प्यार वाली नोकझोक प्रेम को बढ़ाएगी। सप्ताहांत में भी अच्छी अनुकूलता दिख रही है। विवाहितों के लिए स्थितियाँ और भी अच्छी रहेंगी।

उपाय: सप्ताह की शुरुआत में सावधान रहें।

भाग्यस्टार: 3.5/5


वृषभ


वृषभ राशि के जातकों को इस सप्ताह मिश्रित परिणामों की प्राप्ति होगी। कॅरियर आदि को लेकर कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन इस कठिन दौर में ख़ुद को साबित करें। अपने जीवन को पहली प्राथमिकता दें और उस शख़्स के साथ बिल्कुल डेट में न जाएँ जो आपके रिश्ते को अहमियत न देता हो। जल्दबाज़ी न करें और सप्ताह का पूरा आनंद उठाएँ।

प्रेमफल: सामान्य तौर पर मिले जुले परिणाम मिलने के योग हैं। कुछ मामलों में अपनी बात कहने में हिचकिचाहट भी रह सकती है। सप्ताह की शुरुआत में कुछ चिंताएँ रह सकती हैं, जो प्रेम की पराकाष्ठा में बाधक बनेंगी। वहीं मध्य में स्थितियां बेहतर होंगी। शैक्षणिक संस्थान में किसी से अपनत्त्व बढ़ सकता है। सप्ताहांत भी सामान्यत: अनुकूल परिणाम देने का वादा कर रहा है।

उपाय: कार्यक्षेत्र में कठिन परीश्रम ही आपको सफलता की मंज़िल तक पहुँचाएगा।

भाग्यस्टार: 3/5


मिथुन


सप्ताह की शुरुआत आपके लिए अच्छी है। बुरे लोगों पर आप भारी पडेंगे और लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते रहेंगे। वहीं आपके लंबित कार्यों के इस सप्ताह पूर्ण होने की उम्मीद है। निजी जीवन में आप रोमांस भरे पलों का मज़ा लेंगे। वाहन चलाते समय ट्रैफ़िक के नियमों का पालन करें। यदि कोई क़ानूनी मसला है तो इस सप्ताह वह आपके हित में हो सकता है।

प्रेमफल: प्रेम में अनुकूलता पाने के लिए कठिन प्रयास करना होगा। वासनात्मक गतिविधियों पर संयम रखें। बेहतर होगा कि मधुरता से बात करें। शुरुआती दिनों में साथ घूमें-फिरें, लेकिन यह ध्यान रखें कि कोई आपकी जासूसी तो नहीं कर रहा है। सप्ताह के मध्य में आप भावुक रह सकते हैं। किसी सुरक्षित जगह पर बैठकर बातें की जा सकेंगी। सप्ताहांत भी अनुकूल रहने वाला है।

उपाय: शुभ परिणाम पाने के लिए अपने ईश्वर की आराधना करें।

भाग्यस्टार: 2.5/5


कर्क


यदि आप इस सप्ताह भावुक नहीं होंगे तो परिणाम आपके हित में हो सकते हैं, हालाँकि इस बीच आपको अपने स्वास्थ्य का ख़्याल रखना होगा। बच्चों की ओर से इस हफ़्ते घर में ख़ुशियाँ आएंगी, शादीशुदा लोग भी सप्ताह का पूरा आनंद लेंगे। क़ारोबारियों को भी मुनाफ़ा हो सकता है। वहीं परिवार के साथ कहीं घूमने जाने की भी संभावना है।

प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए अधिक अनुकूलता नहीं दे पाएगा। बेहतर परिणाम के लिए ज़िद करने से बचें। यदि साथ में ड्राइव करें तो गति को नियंत्रण में रखें, ख़ासकर बाइक बड़ी सावधानी से चलाएँ। शुरुआती दिनों में वाणी में संयम ज़रूरी रहेगा। मध्य में साथ में घूमना फ़िरना हो सकेगा। वहीं सप्ताहांत अपेक्षाकृत बेहतर परिणाम देने वाला रहेगा।

उपाय: भावुक होने से बचें।

भाग्यस्टार: 2.5/5


सिंह


इस सप्ताह विरोधी खेमा आपके सामने टिक नहीं पाएगा और आप अपने निजी जीवन का भरपूर आनंद लेंगे। ध्यान दें, किसी को धोखा देते हुए नया रिश्ता क़ायम करने से बचें। वहीं अच्छे स्वास्थ्य के लिए पूरी नींद लें और अधिक चिंता न करें। साझेदारी क़ारोबार में फ़ायदा होने के योग हैं। 

प्रेमफल: सप्ताह प्रेम संबंधों के लिए कम अनुकूल है। ऐसे में प्रेम में पारदर्शिता रखनी होगी। साथ ही अपने स्वास्थ्य का ख़्याल रखना होगा जिससे चिड़चिड़ापन प्रेम में बाधक न बनें। शुरुआती दिनों में जज़्बतों पर नियंत्रण रखना होगा। मध्य अपेक्षाकृत बेहतर रहने वाला है। वहीं सप्ताह का अंतिम भाग प्रेम के लिए काफ़ी अनुकूल रहेगा। ऐसे में साथ घूमें व ख़ूब इंज्वॉय करें।

उपाय: घरेलू मसलों को बड़ी सावधानी के साथ सुलझाने का प्रयास करें।

भाग्यस्टार: 2.5/5


कन्या


आत्मविश्वास के भरोसे आप अपने लक्ष्य तक पहुँचेंगे। अपनी मंज़िल पाने के लिए आपको कोई रोक नहीं सकता है। परिवार व दोस्तों के साथ इस सप्ताह आप किसी छोटी यात्रा पर भी जा सकते हैं। हालाँकि आपका व्यक्तिगत जीवन थोड़ा उबाऊ हो सकता है, परंतु यह सिलसिला ज्यादा देर तक नहीं रहेगा। आध्यात्मिक क्रियाएँ एवं दान-दक्षिणा से आपको शांति की अनुभूति होगी। घर की सजावट में अथवा कोई नया वाहन ख़रीदने में आपका पैसा ख़र्च हो सकता है। अपने इलेक्ट्रॉनिक गजेट्स का ध्यान रखें। 

प्रेमफल: यह सप्ताह आपको मिले जुले परिणाम दे सकता है, लेकिन सोशल मीडिया या इंटरनेट पर इज़हार-ए-मुहब्बत करने से बचने की सलाह आपको दी जाती है। शुरुआती दिनों मे यदि किसी कारण से दूर हैं तो दूर संचार आदि के माध्यम से जुड़ाव बनाए रखें। मध्य में भावनाओं पर नियंत्रण रखें व सप्ताहांत में मीठी बातें कर प्रेम को और बढ़ाएँ।

उपाय: अपने इलेक्ट्रॉनिक गजेट्स का ध्यान रखें।

भाग्यस्टार: 3/5


तुला


भविष्यफल के अनुसार यह सप्ताह आपके लिए सामान्य रहने वाला है। शुरुआत में आर्थिक पक्ष नाज़ुक रहेगा, लिहज़ा इससे संबंधित फ़ैसलों को बड़े ध्यानपूर्वक लें। ध्यान रखें, आपके कटु वचन किसी को नाराज़ अथवा दु:खी कर सकते हैं, इसलिए सबसे प्रेम से बोलें। काम के प्रति आपकी लगन को सभी के द्वारा सराहा जाएगा। कुछ समय के लिए काम का दवाब भी आप पर हो सकता है। 

प्रेमफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए अनुकूल रहने वाला है, लेकिन प्रेम में पारदर्शिता रखनी होगी। एक दूसरे पर संदेह न करें। हालाँकि सप्ताह की शुरुआत बेहतर रहेगी। प्यार आनंद मिलेगा, लेकिन सप्ताह के मध्य में मिलना-मिलाना कम हो पाएगा। सप्ताहांत के अपेक्षाकृत और भी अच्छे रहने के योग बन रहे हैं।

उपाय: बड़ी सावधानी के साथ आर्थिक फ़ैसले लें।

भाग्यस्टार: 3.5/5


वृश्चिक


यदि आप अपनी भावनाओं पर क़ाबू नहीं कर पाते हैं तो यह समझ लीजिए कि आप एक कमज़ोर व्यक्ति हैं, ऐसे में फ़ैसले दिल की बजाय दिमाग से लें। कटु शब्दों का प्रयोग न करें। वाणी में मधुरता लाएँ। ख़ुद को तरोताज़ा बनाने के लिए मूवी देखने अथवा अन्य मनोरंजन हेतु जा सकते हैं। इस सप्ताह आप शराब एवं मांस आदि का सेवन न करें। 

प्रेमफल: सामान्यत: इस सप्ताह आपको अनुकूल परिणाम ही मिलेंगे, हालाँकि काम का दबाव अधिक रह सकता है जिससे प्यार के लिए अधिक समय नहीं मिल पाएगा। किसी सहकर्मी से प्रेम होने की स्थिति में सचेत रहना होगा। लोग आप पर नज़र रख रहे हैं। शुरुआत में काम के बीच से प्रेम के लिए समय निकालना होगा। मध्य और भी अनुकूल है, लेकिन सप्ताहांत थोड़ा सा कमजोर रहेगा।

उपाय: समस्याओं के समाधान हेतु दिल की बजाय बुद्धि का प्रयोग करें।

भाग्यस्टार: 3.5/5


धनु


वैदिक ज्योतिष के अनुसार इस सप्ताह आप किसी भी चीज़ को लेकर सजग रहेंगे। बेकार में पैसा बर्बाद न करें और अपने आर्थिक पक्ष का बुद्धिमानी के साथ प्रबंधन करें। इस हफ़्ते किसी ट्रिप पर जा सकते हैं। सप्ताह का मध्य आपके लिए हितकारी रहने वाला है। सोशल साइट्स पर आप इस वीक कुछ ज़्यादा ही व्यस्त रहने वाले हैं। सप्ताहांत में आप ख़ुद में एक अलग सा बदलाव पाएंगे। 

प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए सामान्यत: अनुकूल रहने वाला है। हालाँकि ज़िद्दी होने व अतिआत्मविश्वासी होने से स्वयं को बचाना होगा। सम्भव हो तो शुरुआती दिनों में साथ में किसी धार्मिक जगह पर जाएँ। मध्य में काफ़ी अच्छे परिणाम मिलने के योग हैं। सहकर्मी से प्रेम होगा तो और भी आनंद आएगा। सप्ताहांत सबसे अधिक अनुकूल रहने वाला है।

उपाय: अपने ख़र्च पर कमी करें।

भाग्यस्टार: 3/5


मकर


सप्ताह के प्रारंभ में आपको आर्थिक लाभ होने की संभावना है जो आपके जीवन को स्थिर रखेगी। अपने निजी एवं पेशेवर जीवन के बीच तालमेल बनाए रखें। प्रेम साथी के साथ आप अपने जीवन के मधुर पलों को बिताएंगे, हालाँकि सप्ताहांत में आप दोनों के बीच कुछ अनबन भी हो सकती है।


प्रेमफल: सामान्य तौर पर सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए काफी अनुकूलता देगा। यदि लव पार्टनर दूर रह रहा है तो आप उससे मिलने जा सकते हैं। हालाँकि शुरुआती दिन थोड़े से कमजोर रह सकते हैं। अत: मर्यादित रहना उचित रहेगा। सप्ताह के मध्य अपेक्षाकृत बेहतर परिणाम मिलेंगे। सप्ताहांत में काफ़ी अच्छे परिणाम मिलने वाले हैं। कोई सहकर्मी अच्छा लग सकता है।

उपाय: निजी एवं पेशेवर जीवन के बीच तालमेल बनाएँ रखें। 

भाग्यस्टार: 3.5/5


कुंभ


यह सप्ताह आपके लिए पूर्ण सहयोगी रहने वाला है, इसलिए पूरे मन से जीवन के पलों को जिएँ। पेशेवर जीवन में कामयाबी मिलेगी। आपके लिए यह सलाह है कि सोच-विचार कर निर्णय लें और उन चीज़ों से परहेज़ करें जिनसे आपकी छवि को नुकसान पहुँचता हो। दोस्तों के साथ पूरी मौज़-मस्ती होगी। दो चीज़ों पर ज़्यादा ध्यान दें। एक तो फ़िज़ूलख़र्ची से बचें और दूसरा बेवजह का तनाव न लें। इस सप्ताह आप ख़ुद से संतुष्ट रहेंगे।


प्रेमफल: आप अपने संबन्धों को बेहतर बनाए रखने में सफ़ल रहने वाले हैं। प्रेम का पूर्ण आनंद मिलने वाला है। सप्ताह की शुरुआत इस मामले में काफ़ी अनुकूल रहेगी। हालाँकि मर्यादा का ख़्याल तब भी ज़रूरी रहेगा। सप्ताह का मध्य कुछ कमजोर हैं। अत: लोक लज्जा का पूरा ध्यान रखें। सप्ताह के अंत में बेहतरी के अच्छे योग बन रहे हैं ऐसे कोशिश करने पर सम्बंध और भी बेहतर होंगे।

उपाय: मानसिक तनाव से दूर रहें।

भाग्यस्टार: 3/5


मीन


इस सप्ताह आप किसी यात्रा पर जा सकते हैं जो आपके लिए लाभकारी होगी। साथ ही इन दिनों आपका धार्मिक पक्ष उभरकर आएगा। जीवन में शांति का अनुभव होगा। समाज में आपकी प्रतिभा का सम्मान होगा, जिससे आपकी ख़्याति बढ़ेगी। आपसे उम्रदराज़ लोग आपकी सहायता करेंगे। क़ारोबारियों को लाभ पाने के पर्याप्त अवसर प्राप्त होंगे। 

प्रेमफल: यह सप्ताह आपको मिले जुले परिणाम देने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में किसी आपसी संदेह को लेकर कुछ नोक-झोक हो सकती है लेकिन मध्य का समय काफी अनुकूल रहने वाला है। प्रेम को विवाह में बदलने की कोशिश के लिए यह समय काफी अनुकूल रहने वाला है। सप्ताहांत कमजोर रह सकता है ऐसे में मर्यादित रहने की सलाह दी जाती है।

उपाय: लोगों की दुआएँ पाने के लिए दान करें।

भाग्यस्टार: 2.5/5


इस राशिफल के साथ हम आशा करते हैं कि यह सप्ताह तथा क्रिसमस का त्यौहार आपके लिए ख़ास हो। प्रेमफल हमारे ज्योतिषी पं. हनुमान मिश्रा द्वारा लिखा गया है।
Read More »

सूर्य का धनु राशि में गोचर.. जानें प्रभाव और करें सूर्य देव की उपासना

वेदों में सूर्य को जगत की आत्मा कहा गया है। सूर्य देव समस्त ग्रहों के स्वामी हैं। 15 दिसंबर गुरुवार को सूर्य देव धनु राशि में गोचर करेंगे। इस दौरान सूर्य देव वृश्चिक राशि से चलकर धनु राशि में जाएंगे और 14 जनवरी शनिवार 2017 तक संचरण करेंगे। सूर्य देव की कृपा से मनुष्य के जीवन में समृद्धि आती है इसलिए इस गोचर का आपके जीवन पर क्या होगा असर… जानने के लिए पढ़िये यह खास लेख।



मेष


सूर्य देव आपके नौंवे भाव में गोचर कर रहे हैं। यह दर्शाता है कि इस दौरान आपको नाम और शोहरत मिलेगी। लाभ मिलने से खुश रहेंगे लेकिन अनावश्यक खर्च पर लगाम लगाने की जरुरत है। पिछड़े और ग़रीब लोग दुआ देंगे। हर कदम पर सफलता मिलेगी। आगे पढ़ें

वृषभ


सूर्य देव के आठवें भाव में होने से पूजा-पाठ और ध्यान में पहले की अपेक्षा ज्यादा शांति और उन्नति मिलेगी। घरेलू मोर्चे पर कुछ समस्याएं सामने आ सकती हैं। बेवजह यात्रा करने से बचें। आगे पढ़ें

मिथुन

बेचैन रहने से नकारात्मक विचाए आएंगे। सूर्य देव आपके सातवें घर में गोचर कर रहे हैं। पारिवारिक रिश्तों पर असर पड़ सकता है। अराजक तत्वों से दूर रहें क्योंकि ऐसा हो सकता है कि आप दूसरों की गलती का शिकार हो जाएं। आगे पढ़ें

कर्क


अपना धन संभाल कर रखें किसी से लेनदेन नहीं करें। सूर्य देव आपके छठवें भाव में संचरण कर रहे हैं। इस दौरान आप घर के पुर्ननिर्माण पर खर्च कर सकते हैं। कार्य स्थल पर सम्मान में वृद्धि होगी। कई वजहों से लाभ की संभावना है। सेहत को लेकर ज्यादा सावधानी बरतें। आगे पढ़ें

सिंह


सूर्य देव आपके पांचवें घर में गोचर कर रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप आपके ज्ञान और रुचि के क्षेत्र में बढ़ोतरी होगी, इस दौरान राजनीति को समझने के लिए मन में तीव्र इच्छा और जिज्ञासा होगी। जीवन साथी और प्रियतम का साथ बेहद अच्छा रहेगा। आगे पढ़ें

कन्या


सूर्य देव के आपके चौथे घर में स्थित होने से अप्रत्याशित लाभ की संभावना बन रही है। सफलता मिलने से आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी। इस दौरान लगातार सफलता प्राप्त करते जाएंगे। जीवनसाथी व प्रियतम के साथ मतभेद हो सकते हैं। आगे पढ़ें

तुला


सूर्य देव आपके तीसरे भाव में संचरण कर रहे हैं, यह दर्शाता है कि इस दौरान लाभ प्राप्त होगा। भाग्य हर कदम पर साथ देगा। परिजनों से अच्छी सलाह मिलेगी। जीवन के सबसे अच्छे पल आने वाले हैं। आगे पढ़ें

वृश्चिक



सूर्य देव आपके दूसरे भाव में गोचर कर रहे हैं। इस दौरान आंखों पर ज्यादा जोर नहीं डाले वरना यह नुकसानदेह साबित हो सकता है। रिश्तों को महत्व दें, नए संबंध बनेंगे लेकिन प्रेम संबंधों के लिए यह समय सही नहीं है। आगे पढ़ें

धनु


तमाम सुख-सुविधा और वैभवशाली जीवन की प्राप्ति होगी। सूर्य देव के गोचर से यह समय आपके लिए वृद्धि कारक साबित होगा। सरकारी खजाने और अधिकारी वर्ग से लाभ मिलेगा। ज्यादा से ज्यादा धन की प्राप्ति होगी और कई फायदे होंगे। आगे पढ़ें

मकर


लंबी दूरी की यात्रा से हैरान और खुश हो जाएंगे। सूर्य देव आपके बारहवें भाव में गोचर कर रहे हैं। बेवजह खर्च करने से बचें और धन की बचत करें। शांत रहें और अति उत्साहित होने से बचें। संकल्प लेकर चलें वरना जीवन में भटकाव आ सकता है। आगे पढ़ें

कुंभ


सूर्य देव के ग्यारहवें भाव में गोचर करने से जीवन में हर्षोल्लास का वातावरण रहेगा। चारों ओर खुशियां ही खुशियां रहेंगी। आपके प्रयासों की सराहना होगी और लाभ अर्जित करेंगे। आगे पढ़ें

मीन


सूर्य देव आपके दसवें भाव में संचरण कर रहे हैं, जो नौकरीपेशा जातकों के लिए लाभकारी है। अगर आप वर्तमान नौकरी छोड़ना चाहते हैं और नई नौकरी की तलाश में हैं तो यह समय आपके लिए बेहद अच्छा है। जल्दबाजी में फैसले लेने से बचें, पूरी तरह सोच समझने के बाद कोई कदम उठाएं। स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो सकती है। आगे पढ़ें
Read More »

जानिए इस सप्ताह का अपना भाग्यफल, साप्ताहिक राशिफल 2016

जानिए अपने इस सप्ताह की भविष्यवाणियाँ सिर्फ़ और सिर्फ़ साप्ताहिक राशिफल 2016 के ज़रिए। इसकी सहायता से आप अपने निजि जीवन, क़ारोबार. नौकरी-पेशा आदि में आने वाली बाधाएँ एवं उसके समाधानों को जान सकेंगे। साथ ही इसमें आपके प्रेम जीवन के बारे में रोचक जानकारी मिलेगी। 



मेष


इस सप्ताह आप अपने जीवनसाथी के साथ समय बिताएँ, यदि किसी कारणवश वे आपसे नाराज़ हो जाते हैं तो उन्हें कोई प्यारा सा गिफ़्ट देकर मनाएँ। इस हफ़्ते जो भी चीज़ें होंगी उससे आपको ख़ुशियाँ मिलेंगी। आप पलों का आनंद लेंगे, लेकिन इस बीच अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें।

प्रेमफल: प्रेम सम्बंधों में अच्छे परिणाम मिलेंगे। साथ में भ्रमण के अच्छे योग हैं। हालाँकि कुछ तर्क-वितर्क वाली बहस भी सम्भावित है। सप्ताह की शुरुआत अच्छी है, मौक़ा लगे तो साथ में जाएँ और किसी ख़ास जगह में साथ-साथ स्वीट डिश खाएँ। मध्य में आपको लेकर पड़ोसियों की कानाफ़ूसी सम्भव है, लेकिन सप्ताहांत अनुकूलता के संकेत दे रहा है।

उपाय: ईश्वर की कृपा पाने के लिए उनकी आराधना करें।

भाग्यस्टार: 3.5/5


वृषभ


यह सप्ताह आपके लिए शानदार रहने वाला है। आप विलासितापूर्ण जीवन के साथ ख़ुश रहेंगे। कुशल योजनाओं से सफलता आपके क़दम चूम सकती है। शांति के साथ-साथ आप ख़ुशियों का अनुभव करेंगे। अविवाहित इस सप्ताह अपने दोस्तों के साथ आनंदित रहेंगे। वहीं शादीशुदा लोगों को सप्ताहांत में अप्रत्याशित अनुभव के साथ गुजरना पड़ सकता है। आप इस सप्ताह थोड़े सजग रहें। किसी नोवल को पढ़ते समय आप प्रेम की नईया में सवार हो सकते हैं। 

प्रेमफल: सामान्यत: सप्ताह बहुत अच्छा रहने वाला है। साथी आपके प्यार की पूरी कद्र करेंगे। किसी को प्रपोज़ करने का इरादा है तो सभ्य तरीक़े से अपनी बात रख सकते हैं। शुरुआत काफ़ी खूबसूरत रहने वाली है। मध्य में भी कहीं घूमने या मूवी देखने की सम्भावनाएँ है। सप्ताहांत थोड़ा सा कमजोर है, कुछ चिंताएँ रह सकती हैं।

उपाय: अपने प्रेम साथी को ख़ुश रखे।

भाग्यस्टार: 4/5


मिथुन


सप्ताह के सातों दिन आप पर ख़ुशियों की बारिश हो सकते हैं। मिथुन राशि के जातकों का आर्थिक जीवन इस हफ़्ते शानदार दिख रहा है, लेकिन ध्यान रखें आपको सोच-समझकर अपनी जेब ढ़ीली करनी होगी। बच्चों की शिक्षा को लेकर आप थोड़े चिंतित हो सकते हैं। इसके बावजूद भी यह सप्ताह आपके लिए बेहतर है। आपको शराब का सेवन और माँस को त्यागना होगा।

प्रेमफल: इस सप्ताह आपको मिले जुले परिणाम मिलने वाले हैं। किसी आर्थिक मामले को लेकर आपस में कुछ कहा सुनी सम्भावित है। हालाँकि ये कहा सुनी जज़्बातों को जगाने का भी काम करेगी। शुरुआती दिनों में भले ही मिलना कम हो पाएँ लेकिन संवाद होता रहेगा। मध्य भी सामान्यत: अनुकूल ही रहेगा, लेकिन सप्ताहांत में पड़ोसियों की नज़रों से बचकर प्रेम का इज़हार करना होगा।

उपाय: कार्यक्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करें।

भाग्यस्टार: 3/5


कर्क


इस सप्ताह आप अपने आपको स्वस्थ्य रखने के लिए ध्यान-योग कर सकते हैं। सप्ताह की शुरुआत आपके लिए थोड़ी ऊबाउ हो सकती है। कुछ घरेलू समस्या के कारण आपका मन भी विचलित रहने की संभावना है। हालाँकि जैसे-जैसे दिन बीतेंगे आपके कार्य में सुधार देखने को मिलेगा। जीवनसाथी को उसके हिस्से का पूरा समय दें, अन्यथा वह इसको लेकर आपसे शिकायत कर सकते हैं।

प्रेमफल: इस सप्ताह को खूबसूरत बनाए रखने के लिए आपको पूरी कोशिश करनी होगी। ज़िद और बहस से बचना होगा। हालाँकि शुरुआती दिन काफ़ी अनुकूल रहेंगे। प्यार का बेहतर आनंद मिलेगा। मध्य में मिलने के मौक़े कम ही मिल पाएंगे। हालाँकि प्यार की तड़प कम नहीं होगी, लेकिन सप्ताहांत में पुरानी बातों को लेकर कुछ कहा सुनी होने की सम्भावनाएँ हैं। 

उपाय: सप्ताह के प्रारंभ में धैर्य रखें।

भाग्यस्टार: 2.5/5


सिंह


आप अपने हरेक कार्य में उम्दा प्रदर्शन करेंगे। अपने स्वास्थ्य को भी लेकर आप गंभीर रहेंगे। प्रेम करने वाले जोड़ों का साप्ताहांत मधुर रहेगा। अपने बेहतर कार्य के लिए आप प्रशंसा का पात्र बनेंगे। कार्य के प्रति आपकी मेहनत और लगन दिखेगी। इस हफ़्ते अपने ख़र्च पर लगाम लगाएँ।

प्रेमफल: सामान्यत: यह सप्ताह प्रेम के लिए कम अनुकूल है। स्वास्थ्य की कमजोरी या किसी अन्य कारण से प्रेम में मन कम लगेगा। इस समय आपसी संदेह या आरोप-प्रत्यारोप से भी बचना होगा। ऐसा करके आप बेहतर परिणाम पा सकेंगे। शुरुआती दिनों में औसत परिणाम मिलेंगे, लेकिन मध्य पूरे सप्ताह में सबसे अच्छा गुजरने वाला है। सप्ताहांत में मन किसी बात पर खिन्न रह सकता है। 

उपाय: बेवजह का धन जाया न करें।

भाग्यस्टार: 3/5


कन्या


आपके लिए यह बेहद महत्वपूर्ण है कि आप बोलने से पहले अपने शब्दों पर विचार करें, अन्यथा इससे बेवजह का तनाव भी हो सकता है। ऐसे भी योग हैं कि आपको अपने पूर्व प्रेमी से मिलने का अवसर मिले। आप अपने पेशेवर जीवन से भी संतुष्ट रहेंगे, हालाँकि बच्चों को लेकर आप ज़रुर परेशान कर सकते हैं। ऐसी परिस्थिति में तनाव न लें। ऑनलाइन शॉपिंग का आप आनंद उठाएंगे। 

प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम सम्बंध के लिए मिला जुला रहने वाला है। परिस्थितियाँ कुछ ऐसी रह सकती हैं कि साथ मिलने बैठने के मौक़े कम मिल पाएंगे। ऐसे में जितने भी मौक़े मिलें, उन्हें इंज्वाय करें। सम्भव हो तो शुरुआती दिनों में किसी धार्मिक स्थान पर जाएँ। मध्य में काम की अधिकता के कारण मिलने के मौक़े कम मिलेंगे, लेकिन सप्ताहांत बेहतर गुजर सकता है।

उपाय: सोच-समझकर और सीमा के दायरे में रहकर बोलें। 

भाग्यस्टार: 3.5/5


तुला


यह सप्ताह आपसे वादा कर रहा है कि कठिन परीश्रम के बलबूते जो आप पाना चाहते हैं वो आपको मिलेगा। महँगे उत्पादों को ख़रीदने में आप अपना पैसा ख़र्च कर सकते हैं, हालाँकि इससे आपके आर्थिक पक्ष पर कोई बहुत ज़्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा। हाँ, आपको निवेश से थोड़ी दूरी बनानी होगी। साप्ताहांत में आप अपने प्रेमसाथी/जीवनसाथी के साथ डेट पर जा सकते हैं। निश्चित ही इससे आपके रिश्ते और भी मज़बूत होंगे।

प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम सम्बंध के लिए मिला जुला रहने वाला है। बेहतर परिणामों के लिए संयमित रहें। प्यार जताएँ, लेकिन मर्यादित तरीक़े से। शुरुआत में भावनाएँ असंतुलित रह सकती हैं, लेकिन मध्य आते-आते आप संतुलित होकर साथी से सहमत हो पाएंगे। सप्ताहांत अपेक्षाकृत अच्छे परिणाम देने का वादा कर रहा है। अन्य दिनों की भरपाई इस समय कर सकते हैं।

उपाय: आर्थिक निर्णय लेते समय सावधानी बरतें। 

भाग्यस्टार: 3/5


वृश्चिक


इस सप्ताह आपको भावुक होने की ज़रुरत नहीं है, क्योंकि इससे आपके द्वारा लिया जा रहा सही निर्णय भी बाधित हो सकता है। इस सप्ताह आप अपने पिताजी के साथ बहस में उलझ सकते हैं। अपने वाहन का रखरखाव अच्छी तरह से रखें, अन्यथा बीच रास्ते में यह आपके लिए मुसीबत पैदा कर सकता है। प्रमोशन पाने के लिए अपने सीनियर्स के सामने मधुर व्यवहार बनाए रखें। 

प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए कुछ खट्टा तो कुछ मीठा रह सकता है। यदि किसी सहकर्मी से प्रेम है तो सावधान रहें। ऑफ़िस के कुछ लोग आप पर ख़ास तौर से नज़र रख रहे हैं। हालाँकि शुरुआती दिन काफी अच्छे हैं। विवाहितों को और भी अच्छे परिणाम मिलेंगे, लेकिन मध्य कम अनुकूल है अत: मर्यादित रहें। सप्तहांत में बेहतर परिणाम मिलने की सम्भावनाएं हैं। 

उपाय: अपनी गुड रिपोर्ट सीनियर्स के साथ अवश्य ही साझा करें। 

भाग्यस्टार: 3/5


धनु


सप्ताह की शुरुआत में धनु राशि के जातकों को लाभ प्राप्त होगा। वहीं विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों और क़ारोबारियों के लिए सप्ताह बेहद लाभकारी हो सकता है। यदि आप परिवार से कहीं दूर हैं तो ऐसा संभव है कि परिवार के सदस्य आपसे इस हफ़्ते मिलने आ सकते हैं। अच्छा होगा यदि आप शराब पीकर वाहन न चलाएँ। किसी धार्मिक कार्यों को लेकर आपका ख़र्च बढ़ सकता है। 

प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए अच्छा है। यदि हाल ही में आपको पहला-पहला प्यार हुआ है तो नींद मुश्किल से आएगी। मन में एक डर भी रह सकता कि साथी आपके अलावा किसी और को भी तो नहीं चाहता, अपने प्यार पर यकीन बनाए रखें। सप्ताह की शुरुआत अनुकूल है। दिल की बात कह सकते हैं। मध्य कमजोर रह सकता है, लेकिन सप्ताहांत के बेहतर रहने के योग हैं।

उपाय: शराब का सेवन न करें।

भाग्यस्टार: 3.5/5


मकर


परिश्रम ही सफलता की कुंजी है और यह बात आप भलिभाँति जानते हैं जिसका फल आपको इस सप्ताह मिलेगा। व्यवसाय में आपको फ़ायदा होगा। हो सकता है आप किसी क्षेत्र में निवेश करें। जिस समय दोस्तों की आपको सबसे ज़्यादा ज़रुरत होगी उस समय शायद ही आपको निराशा हासिल हो। 

प्रेमफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह पूरी अनुकूलता देने का वादा कर रहा है। वैवाहिक प्रस्तावों के लिए भी समय अनुकूल है। सप्ताह की शुरुआत अनुकूल है। किसी को प्रपोज़ करना हो तो ट्राई कर सकते हैं। मध्य में भी अनुकूल है। यदि विवाहित हैं तो समय और भी आनंददायी रहेगा। सप्ताहांत कुछ कम अनुकूल रह सकता है। अत: मर्यादित रहें व अच्छे समय का इंतज़ार करें।

उपाय: किस्मत की बजाय कर्म पर भरोसा करें। 

भाग्यस्टार: 3/5


कुंभ


कुंभ राशि के जातकों के जीवन में इस सप्ताह शुभ कार्य होंगे। आपकी सलाह दूसरों के काम आएगी। नए संपर्क सूत्र भी स्थापित होंगे। आपकी मेहनत और लगन को सीनियर्स के द्वारा सराहा जाएगा। कोई कलात्मक क्षेत्र आपको अपनी ओर आकृषित कर सकता है। आपके आत्मविश्वास की बदौलत लोग आपको हानि पहुँचाने में असफल होंगे। 

प्रेमफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम सम्बंधों के लिए काफ़ी अनुकूल है, लेकिन प्यार भरी नोक झोक का होना भी सम्भावित है। शुरुआती दिनों में किसी सुरक्षित जगह पर मिला जा सकता है। हो सकता है कि यह जगह थोड़ा दूर हो। मध्य भी अनुकूल है, प्यार में रिस्क लेने का मन करेगा, लेकिन सप्ताहांत कमजोर है, पार्टनर की भावनाओं का पूरा ख़्याल रखें।

उपाय: अपने कठिन परिश्रम को कभी गिरने न दें।

भाग्यस्टार:4/5


मीन


सप्ताह की शुरुआत शानदार है। किसी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण (लैपटॉप, मोबाइल) को ख़दीरने में आप पैसा ख़र्च कर सकते हैं। पेशेवर जीवन भी उत्तम है। विद्यार्थियों को कर्म के साथ-साथ किस्मत का भी साथ मिलेगा। व्यवसाय में पैसा कमाने का नया ज़रिया आपके पास आएगा। पारिवारिक जीवन के ख़ुशहाल रहने की संभावना है। 

प्रेमफल: यह सप्ताह आपके लिए सामान्यत: अनुकूल रहने वाला है। सप्ताह के शुरुआती दिन अच्छे हैं। मनोरंजन के मौक़े मिलेंगे हैं। सप्ताह के मध्य में दिल खोल कर अपनी बात कहें, साथी का सुझाव मन की उथल-पुथल को दूर करेगा। सप्ताहांत में स्वयं को ज़िद्दी होने से बचाएँ। साथ ही अपने क्रिया-क्लाप को संदेहास्पद न बनाएँ और न ही एक-दूसरे पर संदेह करें।

उपाय: व्यक्तिगत एवं पेशेवर जीवन में तालमेल बनाए रखें।

भाग्यस्टार: 3.5/5


इस राशिफल के साथ हम आशा करते हैं कि यह सप्ताह आपके लिए ख़ास हो। प्रेमफल हमारे ज्योतिषी पं. हनुमान मिश्रा द्वारा लिखा गया है।
Read More »