साप्ताहिक राशिफल ( 22 से 28 अप्रैल 2019)

किन राशि वालों को मिलेंगी इस हफ्ते खुशियाँ अपार! पढ़ें साप्ताहिक राशिफल में और जानें अपने जीवन से जुड़ी हर भविष्यवाणियाँ।


अप्रैल माह के आखिरी सप्ताह की शुरुआत आज से हो चुकी है। अप्रैल का ये आखिरी सप्ताह सभी 12 राशियों के जातकों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आने वाला है क्योंकि इस सप्ताह चन्द्रमा के गोचर के अलावा शुभ ग्रह गुरु बृहस्पति का वक्री वृश्चिक राशि में हो रहा है। इसके साथ ही इस सप्ताह संकष्टी चतुर्थी भी घटित हो रही है, जिस दिन व्रत रखने का विधान है। ऐसे में इस कारण से भी ये सप्ताह बेहद ख़ास हो जाता है। वहीं ग्रहों-सितारों की इस सप्ताह की चाल को देखें तो इससे ज्ञात होता है कि ये सप्ताह जातकों के दांपत्य जीवन के लिए भी बेहद अच्छा रहने वाला है, क्योंकि संतान और ज्ञान के कारक गुरु बृहस्पति देव इसी सप्ताह अपनी वक्री चाल आरम्भ करने वाले हैं। अतः ग्रह- नक्षत्रों की ये बदली चाल कई मायनों में जातकों पर शुभ प्रभाव डालने वाली है। 

वक्री देव बृहस्पति का वृश्चिक राशि में गोचर- यहाँ क्लिक कर पढ़ें

इस सप्ताह का हिन्दू पंचाग 


हिन्दू पंचांग पर नज़र डालें तो इस सप्ताह की शुरुआत तृतीया तिथि, कृष्ण पक्ष और अनुराधा नक्षत्र के साथ होगी। ऐसे में इस दौरान चंद्रमा वृश्चिक राशि में रहेंगें। इसके साथ ही इस सप्ताह का अंत नवमी तिथि, कृष्ण पक्ष और धनिष्ठा नक्षत्र के साथ होगा। जिस दौरान चंद्र देव 15:45:25 बजे तक मकर में और फिर कुम्भ राशि में प्रस्थान कर जाएंगे। 

इस सप्ताह कैसी होगी ग्रहों की चाल ? 


इस सप्ताह चन्द्रमा का गोचर वृश्चिक, धनु, मकर और कुम्भ इन चार राशियों में होगा। ये राशियाँ काल पुरुष कुंडली में क्रमशः आठवें, नौवें, दसवें और एकादश भावों को दर्शाती हैं। इस सप्ताह के मध्य में यानि 24 अप्रैल, बुधवार को गुरु बृहस्पति देव धनु से वृश्चिक राशि में वक्री कर रहे हैं। जिसका न्यूनतम प्रभाव भी हर राशि पर देखने को मिलेगा। ज्योतिष में गुरु की वक्री चाल को एक महत्वपूर्ण घटना के रूप में देखा जाता रहा है। दरअसल शनि, राहु, केतु और बृहस्पति ऐसे ग्रह हैं जिनकी गोचरीय अवधि अन्य ग्रहों की तुलना में अधिक होती है। इसलिए जब-जब ये ग्रह अपना स्थान परिवर्तन करते हैं इसका व्यापक प्रभाव मानव जीवन पर साफ़ तौर से देखने को मिलता है। गुरु यानि बृहस्पति की गोचरीय अवधि लगभग 13 महीने की होती है यानि गुरु एक राशि में करीब 1 साल 1 महीने तक संचरण करता है। इसे धनु और मीन राशि स्वामित्व प्राप्त होता है। इन बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए ही वैदिक ज्योतिष में व्यक्ति को गुरु यानि बृहस्पति के बुरे प्रभाव से बचने के लिए पुखराज, या पाँच मुखी रुद्राक्ष धारण करने की सलाह दी जाती है। तो आइए जानते हैं कि आपकी राशि के लिए ये सप्ताह कैसा रहने वाला है:- 

गुरु यंत्र से बनाए अपने बृहस्पति देव को मजबूत

जन्मदिन विशेष


इसके साथ ही इस हफ्ते क्रिकेट, बॉलीवुड और लेखन जगत से कई दिग्गज हस्तियों के जन्मदिन हैं। इनमें फिल्म निर्माता बोनी कपूर, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर प्रसिद्ध उपन्यास और कहानीकार चेतन भगत, अभिनेता वरुण धवन और मशहूर गायक अरजीत सिंह के नाम भी शामिल है। इन सभी शख्सियतों ने अपने हुनर से दुनिया में नाम कमाया है। ऐसे में एस्ट्रोसेज की ओर से इन सभी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ।


यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। जानें चंद्र राशि कैल्कुलेटर से अपनी चंद्र राशि

मेष


इस सप्ताह, चंद्रमा आपकी राशि के आठवें, नौवें और दसवें भाव में गोचर करेगा। इसी कारण इस सप्ताह आपके लिए सावधानी बरतना बेहद आवश्यक है, क्योंकि आप किसी दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं। दूसरी तरफ इस सप्ताह के दौरान आपके लिए आर्थिक लाभ की संभावना नजर आ रही है। किसी को दिया उधार वापस मिल सकता है और इसके प्रभाव से आपको...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम जीवन के लिए ये सप्ताह सामान्य रहने वाला है। जो जातक प्रेम में है उन्हें इस दौरान उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। आपको अपने पार्टनर की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए पूरी तरह से तैयार रहना चाहिए। आपके प्यार की नाव...आगे पढ़ें

वृषभ


इस हफ्ते चंद्रमा आपकी राशि से सातवें, आठवें और नवम भाव में गोचर करेगा। चंद्रमा की उपस्थिति आपके और आपके जीवनसाथी के बीच मतभेद की स्थिति उत्पन्न कर सकती है। इस दौरान आपके बिज़नेस पार्टनर के बीच भी दूरियाँ आ सकती है, इसलिए किसी भी नतीजे पर पहुँचने से पहले भली-भाँति सोच विचार कर लें। सप्ताह के मध्य में...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम जीवन के लिहाज से यह सप्ताह ख़ासा उल्लेखनीय साबित होगा। इस दौरान आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ खुशनुमा पल व्यतीत कर पाएंगे जिससे आपके रिश्ते में मधुरता आएगी। जहाँ तक शादीशुदा जातकों का सवाल है...आगे पढ़ें

मिथुन


इस हफ्ते चंद्रमा की उपस्थिति आपके मन में उदासीनता का भाव ला सकती है। इस दौरान चल रहीं परियोजनाओं में आपको हार का सामना करना पड़ सकता है। यह समय आपके लिए अनुकूल नहीं है, यही कारण है कि आपको किसी के साथ शत्रुता नहीं करनी चाहिए। शांत रहें, और...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- शादीशुदा जातकों के लिए यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है, आपको अपने हर कार्य में जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा। समग्र अनुमानों के अनुसार हम यह कह सकते हैं कि इस हफ्ते आपकी शादीशुदा जिंदगी अच्छी बीतेगी...आगे पढ़ें

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

कर्क


इस सप्ताह के शुरुआत में, चंद्रमा आपकी राशि से पंचम भाव में स्थापित होंगे जिससे आपको संतान की ओर से कोई अच्छी खबर मिल सकती है। इस दौरान आपके बच्चे अपने क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और भीड़ से अलग खड़े नजर आएंगे। यह सप्ताह आपके लिए भी अच्छी खबर लेकर आ सकता है। इस दौरान आपको...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम जीवन के लिहाज से यह हफ्ता आपके लिए ख़ास रहेगा। इस दौरान आप प्यार और रोमांस का अनुभव करेंगे। आप अपने निरंतर प्रयासों से अपने प्रिय को प्रसन्न बनाये रखेंगे। रिश्ते पर मजबूती से पकड़ बनाए रखें क्योंकि...आगे पढ़ें

सिंह


इस सप्ताह चंद्रमा का गोचर होने के फलस्वरूप इस राशि के जो छात्र काफी समय से परीक्षा के परिणाम का इंतज़ार कर रहे थे, उन्हें इस दौरान अच्छा परिणाम प्राप्त हो सकता है। इस हफ्ते के दौरान आपके जीवन में धार्मिक पहलुओं का महत्व काफी बढ़ जाएगा क्योंकि आपको धार्मिक पहलुओं का अवलोकन करने का अवसर प्राप्त होगा। इस दौरान धार्मिक कार्यों पर आपके...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- इस सप्ताह रिश्ते की मजबूती के लिए उठाये गए कदमों की जीवनसाथी आपकी प्रशंसा करेगा। विवाहित जातकों के लिए भी यह सप्ताह काफी सराहनीय सिद्ध होगा। आप अपने सास-ससुर को खुश रखने में सफल रहेंगे और...आगे पढ़ें

कन्या


इस सप्ताह चंद्र ग्रह का आपकी राशि से तीसरे, चौथे और पाँचवें भाव में गोचर होगा। इस दौरान आपको अपनी रुचियों और गतिविधियों में अचनाक ही बदलाव देखने को मिल सकता है। आपकी रुचि जिन गतिविधियों में थी उन्हें इस दौरान आपको रद्द करना होगा...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- इस सप्ताह आप अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक छुट्टी पर जा सकते हैं। इस ट्रिप के दौरान आप दोनों के बीच आत्मीयता और स्नेह के भाव में वृद्धि होगी। अपने साथी से अपनी दिल की बातें ज़रूर कहें, क्योंकि...आगे पढ़ें

तुला


इस सप्ताह के अंतर्गत, चंद्रमा की उपस्थिति आपके दूसरे, तीसरे और चौथे भाव में होगी। इसलिए वित्तीय संसाधनों की प्राप्ति के कारण आपका बचत अनुपात इस सप्ताह बढ़ेगा जो कि काफी लंबे समय से अटका हुआ है। ऐसा कहा जा सकता है कि आर्थिक रूप से आपके लिए यह सप्ताह काफी फलदायी साबित होगा...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम प्रसंग के लिए यह सप्ताह अनुकूल रहेगा। इस दौरान आप अपने प्रेमी को अपने परिवार से मिलवा सकते हैं। इस मुलाकात का आपको सकारात्मक परिणाम प्राप्त होगा, दोनों एक दूसरे के साथ का आनंद उठाएंगे...आगे पढ़ें

वृश्चिक


इस सप्ताह चंद्रमा के गोचर से आर्थिक स्तर पर आपको अपने परिवार के सदस्यों का भरपूर साथ मिलेगा। उनकी सहायता आपको वहाँ भी मिल सकती है जहाँ आप खुद को कमजोर महसूस करते हों। परिवार के सदस्यों से मिलने वाली इस सहायता के बदले आपको उन्हें...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- शादीशुदा जातकों के लिए भी यह सप्ताह सामान्य रहने वाला है। इस दौरान आपको अपने जीवनसाथी की बातों को सुनना चाहिए, क्योंकि इसका लाभ आपको व्यावहारिक जीवन में मिलने के साथ ही आपके रिश्ते को...आगे पढ़ें

धनु


इस हफ्ते चंद्रमा का गोचर आपकी राशि से बारहवें, पहले और दूसरे भाव में होगा। जिस कारण अचानक ही आपकी जिंदगी में कोई बड़ा बदलाव आ सकता है। आपका कुंठित और घमंडी स्वभाव आपके प्रियजनों के साथ रिश्ते को प्रभावित कर सकता है। किसी भी तरह के मतभेद से बचने के लिए वाणी में मधुरता बनाए रखें। इस सप्ताह के अंत में ...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम जीवन के लिए यह सप्ताह ख़ासा अनुकूल साबित होगा। इस दौरान आपका पार्टनर किसी चिकित्सीय स्थिति का शिकार हो सकता है जिस वजह से आप पूरे सप्ताह चिंतित हो सकते हैं। इस दौरान अपने पार्टनर के प्रति धैर्यपूर्ण बर्ताव रखें क्योंकि...आगे पढ़ें


मकर


चंद्रमा की उपस्थिति से इस सप्ताह आपको स्वास्थ्य हानि हो सकती है और आप अचानक ही हॉस्पिटल में भर्ती हो सकते हैं। इस दौरान वाहन चलाते वक़्त भी सावधानी बरतें क्योंकि आप किसी दुर्घटना के शिकार भी हो सकते हैं। इन चीजों में आपके आर्थिक संसाधन अधिक खर्च हो सकते हैं...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- इस सप्ताह आप अपने दोस्तों द्वारा आयोजित किसी पार्टी का भी हिस्सा बन सकते हैं। आपके आर्थिक लाभ का रास्ता आपके पार्टनर से होकर ही गुजरता है। प्रेम में पड़े सभी जातकों के लिए यह सप्ताह ख़ासा अनुकूल रहेगा। हालाँकि...आगे पढ़ें

कुंभ


इस सप्ताह चंद्रमा का गोचर आपकी राशि से ग्यारहवें भाव में होगा, जो कि लाभ का कारक माना जाता है। इस दौरान आपको लंबे समय से फंसा हुआ पैसा वापस मिल सकता है। साथ ही आपके किसी वित्तीय समझौते को भी हरी झंडी मिल सकती है, इसलिए...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्यार में पड़े जातकों के लिए यह सप्ताह खासतौर से बेहद अच्छा साबित होने वाला है। इस दौरान आप अपने पार्टनर के साथ जीवन के कुछ खूबसूरत पलों का आनंद उठा पाएंगे। आप दोनों के बीच...आगे पढ़ें

मीन


इस सप्ताह चंद्रमा के गोचर के फलस्वरूप, आपके जीवन में किसी नये व्यक्ति की एंट्री होगी जिससे आपका दोस्ताना संबंध बन सकता है। यह व्यक्ति आपको आर्थिक रूप से लाभ प्रदान कर सकता है। अंतः यह सप्ताह मीन राशि के जातकों के लिए विशेष उल्लेखनीय साबित होगा...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- इस हफ्ते आपको सकारात्मक लाभ मिल सकता है यदि आप अपने रिश्ते की मंजूरी के लिए माता पिता से अनुमति चाहते हैं, तो इस स्थिति में भी आपको अनुकूल परिणाम मिलेगा। विवाहित जातकों के लिए भी...आगे पढ़ें

रत्न, यंत्र समेत समस्त ज्योतिषीय समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

Related Articles:

No comments:

Post a Comment