शुक्र का मीन में गोचर, करेगा कई जातकों की काया पलट!

गुरु की राशि में शुक्र के जानें से जातकों के जीवन पर कैसा पड़ेगा असर! जानें शुक्र के मीन राशि में गोचर के ज्योतिषीय प्रभाव से।


शुक्र ग्रह जिसे अंग्रेजी में वीनस यानि सुंदरता का देवता कहा जाता है। इसे ज्योतिष शास्त्र में स्त्री ग्रह भी माना गया है। शुक्र देव वृषभ व तुला राशि के स्वामी होते हैं। जिन्हें दैत्यगुरु की उपाधि भी प्राप्त है। शुक्र ही व्यक्ति की कुंडली में विवाह और संतान आदि के योग बनाते हैं। इसीलिए इन्हें लाभ का कारक भी माना गया है। जातक के जीवन में सुख-समृद्धि शुक्र देव के शुभ प्रभाव से ही आती है। ये जातक में कला के प्रति आकर्षण पैदा कर उसमें कलात्मकता का विकास करते हैं। 

शुक्र का प्रभाव 


हर जातक की कुंडली में शुक्र के कमजोर या मजबूत होने से उसके जीवन पर कई प्रभाव देखने को मिलते हैं। जहाँ शुक्र मीन राशि में उच्च के होते हैं तो वहीं कन्या राशि में इन्हें नीच का माना गया है। शुक्र अकेले ऐसे ग्रह हैं जो सूर्योदय से पहले और सूर्यास्त के बाद आकाश में अपनी एक अनोखी चमकदार पहचान रखते हैं। ग्रहों की बात करें तो शनि, बुध व केतु इनके मित्र ग्रह तो वहीं सूर्य, चंद्रमा व राहू से ये शत्रुता रखते हैं। इसके अलावा मंगल व बृहस्पति ग्रह के साथ इनका संबंध सामान्य ही रहता है। 

वैदिक ज्योतिष में शुक्र को ही भोर का तारा कहा गया है। इसीलिए शुक्र का राशि या अपना स्थान परिवर्तन करना ज्योतिष शास्त्र के नज़रिये से एक अहम घटना के रूप में देखा जाता रहा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम अपने इस लेख में शुक्र ग्रह के एक विशेष गोचर के बारे में आपको जानकारी तो देंगे ही साथ ही आप यह भी जान पायेंगें कि सुंदरता का कारक शुक्र इस बार अपना कब राशि परिवर्तन करेगा और आपकी राशि पर शुक्र के इस गोचर का क्या प्रभाव रहेगा?

गोचर से बदलेगा देश का मिज़ाज 


भारतीय ज्योतिष की मानें तो शुक्र देव यश और वैभव के दाता हैं, ऐसे में जाहिर है इसका जातक के साथ-साथ हमारे देश पर भी ख़ासा प्रभाव पड़ेगा। विशेषज्ञों अनुसार जब भी शुक्र देव गुरू की राशि मीन में प्रवेश करते हैं तो इसके प्रभाव से मौसम में अचानक से परिवर्तन देखने को मिलता है। जिससे लोगों को मौसमी बीमारियों जैसे एलर्जी और इन्फेक्शन होने की सम्भावना बढ़ जाती है। इस दौरान लोगों की ऊर्जा पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता नजर आता है। इसी लिए जातकों को शुक्र यंत्र स्थापित करने की सलाह दी जाती है। 

गोचर काल का समय 


एस्ट्रोसेज के विद्वान ज्योतिष विशेषज्ञों के अनुसार चूँकि हमारे जीवन में शुक्र का सबसे ज्यादा असर वैवाहिक एवं दांपत्य संबंधों के साथ-साथ घर की आर्थिक स्थिति पर भी पड़ता है और यही शुक्र ग्रह एक बार फिर अपनी उच्च राशि यानी मीन में 16 अप्रैल 2019, मंगलवार को प्रातः 00:55 बजे गोचर करेगा और 10 मई 2019, शुक्रवार सायं 18:57 बजे तक इसी राशि में स्थित रहेगा। इसी लिए शुक्र के इस गोचर से तक़रीबन हर राशि प्रभावित होने वाली है। ऐसे में आइये जानते हैं कि विभिन्न राशि वाले लोगों पर क्या होगा इस गोचर का प्रभाव, शुक्र आपकी कुंडली में किस भाव में करेगा गोचर, साथ ही शुक्र की शुभ स्थिति के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये और अशुभ फलों से बचने के लिये आपको क्या करने होंगे उपाय:-


यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। चंद्र राशि कैल्कुलेटर से जानें अपनी चंद्र राशि

मेष


शुक्र ग्रह का गोचर आपके द्वादश भाव में हो रहा है। इसके चलते पारिवारिक जीवन में आपको अच्छे फल मिलेंगे। घर के लोगों के बीच सामंजस्य बना रहेगा। आपका आत्मबल इस दौरान बहुत ऊँचा होगा और आपके विरोधी परास्त होंगे। लेकिन सामाजिक जीवन के लिहाज से...आगे पढ़ें

वृषभ


शुक्र का गोचर आपके एकादश भाव में होने से ये गोचर आपके लिए शुभ साबित होगा। आर्थिक पक्ष इस समय मजबूत होगा और धन की बचत कर पाने में भी आप सक्षम होंगे। सामाजिक स्तर पर आपका प्रभाव बढ़ेगा। इस दौरान कुछ प्रभावशाली लोगों से आपकी मुलाक़ात हो सकती है, जिनसे मिलकर आपको...आगे पढ़ें

मिथुन


गोचर काल के दौरान कुछ अच्छे अनुभवों से आपके चेहरे पर हंसी आ सकती है। वहीं कुछ बुरे अनुभव आपको उदास कर सकते हैं। नौकरीपेशा से जुड़े लोग कार्यक्षेत्र में ज्यादा मेलजोल करने से इस दौरान बचेंगे और अपने में खोए रहेंगे। आपको ऐसा महसूस हो सकता है कि जितनी मेहनत आप करते हैं उसके अनुसार...आगे पढ़ें

शुक्र के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए ज़रूर करें: शुक्र ग्रह की शांति के उपाय

कर्क


शुक्र का गोचर आपके धर्म भाव यानि कि आपके नवम भाव में होगा। इस गोचर के चलते कुछ जातकों की आमदनी में वृद्धि हो सकती है और कुछ लोगों को प्रमोशन भी मिल सकता है। भाग्य का साथ मिलने से जीवन की कई परेशानियाँ इस दौरान दूर हो सकती हैं। पारिवारिक जीवन में...आगे पढ़ें

सिंह


शुक्र का गोचर आपकी राशि से अष्टम भाव में होगा। इस गोचर के दौरान कार्यक्षेत्र में आपको उतार-चढ़ावों का सामना करना पड़ सकता है। किसी वरिष्ठ अधिकारी से मतभेद होने की संभावना है इसलिए जितना हो सके कार्यस्थल पर होने वाली राजनीति से खुद को दूर रखें। निजी जीवन में कुछ समस्याएं आ सकती हैं इसीलिए...आगे पढ़ें

कन्या


इस गोचर के दौरान आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा नहीं तो जीवनसाथी के साथ तकरार हो सकती है। हालांकि नोकझोक के बाद जब आपको वास्तविक स्थिति का पता चलेगा तो आप उनको मनाने के लिए कई तरह के स्वांग रच सकते हैं। पारिवारिक जीवन में...आगे पढ़ें

तुला


मीन राशि में शुक्र के गोचर के दौरान तुला राशि के जातकों को जीवन के कई क्षेत्रों में अच्छे फल मिलेंगे। शादीशुदा लोगों के जीवन में मनमुटाव की स्थिति बन सकती है लेकिन यदि आप अपने जीवनसाथी के मनोभावों को समझने में कामयाब रहेंगे तो सारी मुश्किलें दूर हो जाएंगी। इस गोचर के दौरान...आगे पढ़ें

वृश्चिक


शुक्र देव का गोचर आपकी राशि से पंचम भाव में हो रहा है। यह गोचर प्रेम संबंधों के लिए बहुत अनुकूल है। इस दौरान अपने प्रियतम के प्रति आप झुकाव महसूस करेंगे, और अपने संगी के साथ आपके रिश्तों में गर्माहट आएगी। अगर आप अपने प्रेमी से विवाह करने की सोच रहे हैं तो इस समय...आगे पढ़ें

शुक्र से शुभ फल पाने के लिए धारण करें: ओपल रत्न

धनु


शुक्र ग्रह का गोचर आपकी राशि से चतुर्थ भाव में है। इस दौरान आपको अपने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। पारिवारिक जीवन में इस समय आपको कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। आपको ऐसा महसूस हो सकता है कि आपकी बातों को...आगे पढ़ें

मकर


यह गोचर आपके लिए शुभ फलदायी रहेगा। खासकर इस राशि के वो लोग जो नौकरीपेशा से जुड़े हैं उन्हें कार्यक्षेत्र में उनके प्रयासों के लिए सराहना मिलेगी। आपका बॉस आपसे खुश होगा और सहकर्मियों के सामने आपकी तारीफों के पुल बांध सकता है। अगर नौकरी बदलने का सोच रहे हैं तो...आगे पढ़ें

कुंभ


शुक्र के गोचर के दौरान आपके घर में मांगलिक कार्य होने की पूरी संभावना है क्योंकि शुक्र का गोचर आपकी राशि से द्वितीय भाव में हो रहा है। इस भाव से आपकी वाणी के बारे में भी विचार किया जाता है। इस गोचर के चलते आपकी वाणी में मिठास रहेगी और सामाजिक स्तर पर आप अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे...आगे पढ़ें

मीन


शुक्र आपके लग्न में स्थित होंगे। शुक्र के इस गोचर के चलते आप खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे। यह अवधि आपको प्रेम का अच्छा अनुभव कराएगी और आप अपने प्रेमी के साथ अच्छा वक्त बिता पाएंगे। जो लोग प्रेम संबंधों में पड़े हैं उनके लिए यह समय...आगे पढ़ें

रत्न, यंत्र समेत समस्त ज्योतिषीय समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

Related Articles:

No comments:

Post a Comment