एक नए महीने का शुभ स्वागत करें अपने जीवन में हमारे मासिक भविष्य-फल के साथ। गर्मियों के बाद यह महीना बरसात की ठंडी फुहारें आपके लिए लाएगा। और अपनी इन सटीक ज्योतिषीय गड़नाओं के साथ आपको यह मौसम और सुहावना लगेगा, तो आइये पढ़ें जुलाई माह का मासिक राशिफल।
यह राशिफल आपकी लग्न राशि पर आधारित है। अपनी लग्न राशि जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: अपनी लग्न राशि ज्ञात कीजिए।
Click here to read in English
यह माह स्वास्थ्य के प्रति विशेष सतर्क रहने की ओर इशारा कर रहा है। कोई शत्रु आपको हानि पहुँचा सकता है। विशेष कर कोई अपना ही जो मन ही मन आपसे शत्रुता रखता हो उसे पहचानने और उससे सतर्क रहने की आवश्यकता रहेगी। कहीं अचानक बुलावे पर ना जाएँ। वाहन चलाते समय तथा यात्रा के समय अत्यधिक सावधानी बरतें, हो सके तो अकेले यात्रा न करें। व्यापार या नौकरी कहीं भी आवेग में आकर कोई कार्य या व्यवहार न करें अन्यथा अत्यधिक हानि उठानी पड़ सकती है। गहरे पानी से दूरी बना कर रखें। वैसे सारी परेशानियों के बावजूद राजनैतिक तथा सरकारी क्षेत्र में दबदबा कायम रहेगा। और भी…
इस माह विशेष रूप से जीवन-साथी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। साथ ही जीवन साथी से मतभेद या किसी बात पर विवाद ना हो इसका पूरा ख़याल रखें। व्यापार में यदि साझेदार हैं तो वहाँ कोई समस्या खड़ी हो सकती है। परिस्थितियाँ थोड़ी विपरीत हैं, अतः अत्यधिक संयम, तथा अपनी वाणी और क्रोध पर नियंत्रण रखें अन्यथा हानि हो सकती है। किसी विषम परिस्थिति को अपने बुद्धि बल पर अपने पक्ष में करने में समर्थ रहेंगे। शेयर से थोड़ी दूरी रखें या इन्वेस्ट करते समय अत्यधिक सावधानी बरतें। प्रेम सम्बन्धों में कुछ विवाद उत्पन्न होने की सम्भावना रहेगी अतः अपने पार्टनर के साथ थोड़ा समय व्यतीत करें। और भी…
शत्रु परास्त होंगे और मान-सम्मान बढ़ेगा। आय भी अच्छी होगी और ख़र्च भी नियंत्रित होगा परन्तु स्वास्थ्य की समस्या हो सकती है, विशेषकर ह्रदय और मस्तिष्क का विशेष ध्यान रखने की ज़रुरत पड़ेगी साथ ही अनावश्यक तनाव से दूर रहें। पराक्रम और तेज में वृद्धि होगी, अतः थोड़ा संयम भी रखना होगा और अपने को शांत भी रखना होगा। यात्रा के दौरान और अग्नि के पास अत्यधिक सावधान रहें क्योंकि समय किसी घटना-दुर्घटना की सूचना दे रहा है। विदेशी कार्यों से तथा आयात-निर्यात करने वालों को लाभ की बहुत संभावनाएँ है इस माह। सरकारी क्षेत्रों में या उससे सम्बंधित कार्यों में अवश्य सफलता मिलेगी। सामाजिक जीवन में नयी उपलब्धियों को वे लोग अवश्य छुएंगे जो लम्बे समय से इस कार्य में जुड़ें हैं। धार्मिक गतिविधियों में शामिल होने के अवसर प्राप्त होंगे। और भी…
पिछले माह जो आपकी सोच में परिवर्तन आ रहा था उसका परिणाम इस माह देखने को मिलेगा, भारी नुकसान का योग है। ख़र्च बहुत ज़्यादा होगा और आय लगभग रुक जाएगी या ख़र्च की अपेक्षा अत्यंत ही कम होगी। मानसिक तनाव, पारिवारिक तनाव और किसी कार्यवश बदनामी का भय भी हो सकता है। यदि दशाएँ भी प्रतिकूल हैं तो अत्यधिक सावधानी बरतें। अपने भाई-बहनों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। जीवन साथी से मनमुटाव हो सकता है, प्रेमी युगलों के लिए भी यह माह निराशाजनक साबित होगा। अपने मन-मस्तिष्क और क्रिया-कलापों पर नियंत्रण रखें अन्यथा अधिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। और भी…
धन के मामले में जुलाई बहुत अच्छा माह रहेगा। आय और व्यय का संतुलन बना रहेगा। इस माह ग्रहों का संकेत है कि शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों को अच्छी सफलता मिलेगी। अहंकार बढ़ सकता है या वाणी बहुत कड़वी हो सकती है। वाणी पर नियंत्रण की आवश्यकता रहेगी अन्यथा आगे चलकर यह बड़ी मुसीबत का कारण बन सकती है। भाई-बहनो से विवाद की स्थिति बनेगी। पलायन वादी विचारधारा बनेगी। किसी ज़रुरी काम को बीच में ही छोड़ने का मन बना सकते हैं। गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष सावधानी बरतने की ज़रुरत रहेगी। कुल मिलाकर यह माह थोड़ा खट्टा, थोड़ा मीठा एहसास देगा। और भी…
इस माह पिता या बड़े भाई के स्वास्थ्य पर धन ख़र्च होगा। पिता और सरकारी कामों से थोड़ा विरोध और समर्थन दोनों का ही योग है। भाग्य ठीक रहेगा फिर भी शेयर बाज़ार में निवेश से बचें या बहुत सोच-समझ कर और कम मात्रा में निवेश करें। जीवनसाथी से परेशानी परन्तु ससुराल पक्ष से थोड़ा सहयोग मिलेगा। नियमित आय के साधनों से आय में वृद्धि होगी। मानसिक उलझन बनी रहेगी। अनावश्यक की यात्राओं तथा कार्यों में उलझ सकते हैं, जिसका कोई अर्थ नहीं निकलेगा, अपना तनाव कम करें, अन्यथा स्वास्थ्य साथ नहीं देगा। यात्रा के दौरान अपने सीने से ऊपर के हिस्से का विशेष ध्यान रखें। और भी…
यह राशिफल आपकी लग्न राशि पर आधारित है। अपनी लग्न राशि जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: अपनी लग्न राशि ज्ञात कीजिए।
Click here to read in English
मेष जुलाई राशिफल 2015
यह माह स्वास्थ्य के प्रति विशेष सतर्क रहने की ओर इशारा कर रहा है। कोई शत्रु आपको हानि पहुँचा सकता है। विशेष कर कोई अपना ही जो मन ही मन आपसे शत्रुता रखता हो उसे पहचानने और उससे सतर्क रहने की आवश्यकता रहेगी। कहीं अचानक बुलावे पर ना जाएँ। वाहन चलाते समय तथा यात्रा के समय अत्यधिक सावधानी बरतें, हो सके तो अकेले यात्रा न करें। व्यापार या नौकरी कहीं भी आवेग में आकर कोई कार्य या व्यवहार न करें अन्यथा अत्यधिक हानि उठानी पड़ सकती है। गहरे पानी से दूरी बना कर रखें। वैसे सारी परेशानियों के बावजूद राजनैतिक तथा सरकारी क्षेत्र में दबदबा कायम रहेगा। और भी…
अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मेष राशि
वृषभ जुलाई राशिफल 2015
इस माह विशेष रूप से जीवन-साथी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। साथ ही जीवन साथी से मतभेद या किसी बात पर विवाद ना हो इसका पूरा ख़याल रखें। व्यापार में यदि साझेदार हैं तो वहाँ कोई समस्या खड़ी हो सकती है। परिस्थितियाँ थोड़ी विपरीत हैं, अतः अत्यधिक संयम, तथा अपनी वाणी और क्रोध पर नियंत्रण रखें अन्यथा हानि हो सकती है। किसी विषम परिस्थिति को अपने बुद्धि बल पर अपने पक्ष में करने में समर्थ रहेंगे। शेयर से थोड़ी दूरी रखें या इन्वेस्ट करते समय अत्यधिक सावधानी बरतें। प्रेम सम्बन्धों में कुछ विवाद उत्पन्न होने की सम्भावना रहेगी अतः अपने पार्टनर के साथ थोड़ा समय व्यतीत करें। और भी…
अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: वृषभ राशि
मिथुन जुलाई राशिफल 2015
शत्रु परास्त होंगे और मान-सम्मान बढ़ेगा। आय भी अच्छी होगी और ख़र्च भी नियंत्रित होगा परन्तु स्वास्थ्य की समस्या हो सकती है, विशेषकर ह्रदय और मस्तिष्क का विशेष ध्यान रखने की ज़रुरत पड़ेगी साथ ही अनावश्यक तनाव से दूर रहें। पराक्रम और तेज में वृद्धि होगी, अतः थोड़ा संयम भी रखना होगा और अपने को शांत भी रखना होगा। यात्रा के दौरान और अग्नि के पास अत्यधिक सावधान रहें क्योंकि समय किसी घटना-दुर्घटना की सूचना दे रहा है। विदेशी कार्यों से तथा आयात-निर्यात करने वालों को लाभ की बहुत संभावनाएँ है इस माह। सरकारी क्षेत्रों में या उससे सम्बंधित कार्यों में अवश्य सफलता मिलेगी। सामाजिक जीवन में नयी उपलब्धियों को वे लोग अवश्य छुएंगे जो लम्बे समय से इस कार्य में जुड़ें हैं। धार्मिक गतिविधियों में शामिल होने के अवसर प्राप्त होंगे। और भी…
अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मिथुन राशि
कर्क जुलाई राशिफल 2015
पिछले माह जो आपकी सोच में परिवर्तन आ रहा था उसका परिणाम इस माह देखने को मिलेगा, भारी नुकसान का योग है। ख़र्च बहुत ज़्यादा होगा और आय लगभग रुक जाएगी या ख़र्च की अपेक्षा अत्यंत ही कम होगी। मानसिक तनाव, पारिवारिक तनाव और किसी कार्यवश बदनामी का भय भी हो सकता है। यदि दशाएँ भी प्रतिकूल हैं तो अत्यधिक सावधानी बरतें। अपने भाई-बहनों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। जीवन साथी से मनमुटाव हो सकता है, प्रेमी युगलों के लिए भी यह माह निराशाजनक साबित होगा। अपने मन-मस्तिष्क और क्रिया-कलापों पर नियंत्रण रखें अन्यथा अधिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। और भी…
अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: कर्क राशि
सिंह जुलाई राशिफल 2015
धन के मामले में जुलाई बहुत अच्छा माह रहेगा। आय और व्यय का संतुलन बना रहेगा। इस माह ग्रहों का संकेत है कि शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों को अच्छी सफलता मिलेगी। अहंकार बढ़ सकता है या वाणी बहुत कड़वी हो सकती है। वाणी पर नियंत्रण की आवश्यकता रहेगी अन्यथा आगे चलकर यह बड़ी मुसीबत का कारण बन सकती है। भाई-बहनो से विवाद की स्थिति बनेगी। पलायन वादी विचारधारा बनेगी। किसी ज़रुरी काम को बीच में ही छोड़ने का मन बना सकते हैं। गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष सावधानी बरतने की ज़रुरत रहेगी। कुल मिलाकर यह माह थोड़ा खट्टा, थोड़ा मीठा एहसास देगा। और भी…
अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: सिंह राशि
कन्या जुलाई राशिफल 2015
इस माह पिता या बड़े भाई के स्वास्थ्य पर धन ख़र्च होगा। पिता और सरकारी कामों से थोड़ा विरोध और समर्थन दोनों का ही योग है। भाग्य ठीक रहेगा फिर भी शेयर बाज़ार में निवेश से बचें या बहुत सोच-समझ कर और कम मात्रा में निवेश करें। जीवनसाथी से परेशानी परन्तु ससुराल पक्ष से थोड़ा सहयोग मिलेगा। नियमित आय के साधनों से आय में वृद्धि होगी। मानसिक उलझन बनी रहेगी। अनावश्यक की यात्राओं तथा कार्यों में उलझ सकते हैं, जिसका कोई अर्थ नहीं निकलेगा, अपना तनाव कम करें, अन्यथा स्वास्थ्य साथ नहीं देगा। यात्रा के दौरान अपने सीने से ऊपर के हिस्से का विशेष ध्यान रखें। और भी…
अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: कन्या राशि
तुला जुलाई राशिफल 2015
इस माह आपका भाग्य साथ देगा और साथ ही पराक्रम और कर्मठता भी ख़ूब रहेगी। बुद्धि सृजनात्मक रहेगी। नए कार्यों का शुभारम्भ और उससे लाभ होगा। शत्रु परास्त होंगे और क़र्ज़ से मुक्ति मिलेगी। परिवार में कोई शुभ कार्य होगा, यात्रा आरामदायक और परिणामदायक होगी। नए संबंधों से लाभ मिलेगा। जीवन-साथी के सहयोग से किसी कार्य में सफलता मिलेगी और उनके कारण लाभ होगा। पिता का सहयोग, उच्च अधिकारियों का सहयोग लगातार बना रहेगा जिसके कारण नयी उपलब्धियों को प्राप्त करेंगे। स्वास्थ्य सम्बन्धी थोड़ी चिंता हो सकती है विशेषकर चर्म रोग और एसिडिटी को हल्के में ना लें। और भी…
इस माह आपको अपने शरीर और स्वास्थ्य को लेकर अधिक सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। विशेष कर वाहन चलाते समय, आग और बिजली के उपकरणों से बहुत सावधानी बरतने की ज़रुरत रहेगी, क्योंकि जुलाई माह में घटना-दुर्घटना का योग बन रहा है। धन की समस्या हावी रहेगी, भाग्य भी उलझा हुआ रहेगा, अतः इस समय नए कार्य में हाथ डालने के लिए बिलकुल ही अच्छा समय नहीं है। विपरीत समय में जीवन-साथी का सहयोग मिलेगा। संतान से कुछ प्रसन्न करने वाले समाचार मिल सकते है। कुछ करीबी मित्र और सगे संबंधी बहुत मदद करेंगे। इस माह धैर्य और साहस से काम लें। और भी…
इस महीने धन के मामलों में थोड़ी राहत होगी। पैसे एक से अधिक स्रोतों से आएंगे, परन्तु जीवन साथी से सम्बन्ध अभी नहीं सुधरेंगे जिसके कारण पारिवारिक सुख में कमी महसूस करेंगे। आपके किसी निर्णय के कारण आपसे उच्चस्थ अधिकारी या सरकारी महकमा नाराज़ हो सकता है, साथ ही पिता से भी विवाद की सम्भावना है। कुछ समय के लिए शांत रहने का प्रयास करें। नए कार्य और नयी योजनाएँ अभी ना बनायें और धन के मामले में बिलकुल जोखिम ना उठायें। अनावश्यक की यात्रायें होंगी जिनका ना तो कोई अर्थ होगा और ना ही कोई परिणाम निकलेगा। माँ के और खुद के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। और भी…
इस माह क्रोध और आवेश पर नियंत्रण रखें क्योंकि उसके कारण हानि का योग बन रहा है। किसी अचानक आयी परिस्थिति के कारण कर्ज लेना पड़ सकता है। धन हानि का भी योग बन रहा है, अतः सलाह है कि आर्थिक मामलों में जोखिम ना उठायें। किसी पुराने शत्रु से सावधान रहें। एलर्जी और लीवर समबन्धी बीमारी उत्पन्न हो सकती है अतः स्वास्थ्य के मामले में ज़रा भी लापरवाही ना बरतें। साहस बना रहेगा परन्तु बड़े भाई से संबंधों को लेकर सावधानी बरतें। कोई बहुत ज़रुरी काम बनते-बनते रह जाने का योग है, अतः जबतक कार्य पूरा ना हो जाये अपनी ओर से लापरवाही ना करें। और भी…
आपके लिए यह थोड़ा परेशानियों भरा माह रहने की उम्मीद है। संतान पक्ष से थोड़ा तनाव हो सकता है। आपकी अपनी वाणी भी थोड़ी कठोर हो सकती है। यात्रायें निरर्थक और थका देने वाली होंगी, बहुत प्रयास के बाद ही धन की प्राप्ति संभव है। खर्च बहुत अधिक रहेगा, नए कार्य में हाथ ना डालें। स्वास्थ्य बहुत परेशान कर सकता है अतः बहुत सावधानी बरतें। मन-मष्तिष्क को नियंत्रित रखें। साधना-उपासना का सहारा लें और प्रसन्न रहें क्योंकि यह समय बहुत लम्बे समय तक नहीं रहेगा। और भी…
वैवाहिक जीवन के लिए सुखद समय नहीं है। जीवन साथी के साथ मतभेद हो सकता है। पारिवारिक सुख में कमी रहेगी। यदि आपका कार्य साझेदारी में है तो प्रयास करें कि कोई मतभेद ना हो अन्यथा बहुत हानि हो सकती है। स्थान परिवर्तन हो सकता है। विचार में निरंतरता नहीं होने के कारण किसी एक बात पर टीके रहना मुश्किल होगा। वादे निभाने में असफल हो सकते हैं। नए कार्य में हाथ डालने के लिए बिलकुल ही उचित समय नहीं है। अपने क्रोध और वाणी पर नियंत्रण रखें और बहुत सोच समझकर ही कुछ बोलें। और भी…
पं. दीपक दूबे
अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: तुला राशि
वृश्चिक जुलाई राशिफल 2015
इस माह आपको अपने शरीर और स्वास्थ्य को लेकर अधिक सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। विशेष कर वाहन चलाते समय, आग और बिजली के उपकरणों से बहुत सावधानी बरतने की ज़रुरत रहेगी, क्योंकि जुलाई माह में घटना-दुर्घटना का योग बन रहा है। धन की समस्या हावी रहेगी, भाग्य भी उलझा हुआ रहेगा, अतः इस समय नए कार्य में हाथ डालने के लिए बिलकुल ही अच्छा समय नहीं है। विपरीत समय में जीवन-साथी का सहयोग मिलेगा। संतान से कुछ प्रसन्न करने वाले समाचार मिल सकते है। कुछ करीबी मित्र और सगे संबंधी बहुत मदद करेंगे। इस माह धैर्य और साहस से काम लें। और भी…
अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: वृश्चिक राशि
धनु जुलाई राशिफल 2015
इस महीने धन के मामलों में थोड़ी राहत होगी। पैसे एक से अधिक स्रोतों से आएंगे, परन्तु जीवन साथी से सम्बन्ध अभी नहीं सुधरेंगे जिसके कारण पारिवारिक सुख में कमी महसूस करेंगे। आपके किसी निर्णय के कारण आपसे उच्चस्थ अधिकारी या सरकारी महकमा नाराज़ हो सकता है, साथ ही पिता से भी विवाद की सम्भावना है। कुछ समय के लिए शांत रहने का प्रयास करें। नए कार्य और नयी योजनाएँ अभी ना बनायें और धन के मामले में बिलकुल जोखिम ना उठायें। अनावश्यक की यात्रायें होंगी जिनका ना तो कोई अर्थ होगा और ना ही कोई परिणाम निकलेगा। माँ के और खुद के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। और भी…
अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: धनु राशि
मकर जुलाई राशिफल 2015
इस माह क्रोध और आवेश पर नियंत्रण रखें क्योंकि उसके कारण हानि का योग बन रहा है। किसी अचानक आयी परिस्थिति के कारण कर्ज लेना पड़ सकता है। धन हानि का भी योग बन रहा है, अतः सलाह है कि आर्थिक मामलों में जोखिम ना उठायें। किसी पुराने शत्रु से सावधान रहें। एलर्जी और लीवर समबन्धी बीमारी उत्पन्न हो सकती है अतः स्वास्थ्य के मामले में ज़रा भी लापरवाही ना बरतें। साहस बना रहेगा परन्तु बड़े भाई से संबंधों को लेकर सावधानी बरतें। कोई बहुत ज़रुरी काम बनते-बनते रह जाने का योग है, अतः जबतक कार्य पूरा ना हो जाये अपनी ओर से लापरवाही ना करें। और भी…
अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मकर राशि
कुम्भ जुलाई राशिफल 2015
आपके लिए यह थोड़ा परेशानियों भरा माह रहने की उम्मीद है। संतान पक्ष से थोड़ा तनाव हो सकता है। आपकी अपनी वाणी भी थोड़ी कठोर हो सकती है। यात्रायें निरर्थक और थका देने वाली होंगी, बहुत प्रयास के बाद ही धन की प्राप्ति संभव है। खर्च बहुत अधिक रहेगा, नए कार्य में हाथ ना डालें। स्वास्थ्य बहुत परेशान कर सकता है अतः बहुत सावधानी बरतें। मन-मष्तिष्क को नियंत्रित रखें। साधना-उपासना का सहारा लें और प्रसन्न रहें क्योंकि यह समय बहुत लम्बे समय तक नहीं रहेगा। और भी…
अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: कुम्भ राशि
मीन जुलाई राशिफल 2015
वैवाहिक जीवन के लिए सुखद समय नहीं है। जीवन साथी के साथ मतभेद हो सकता है। पारिवारिक सुख में कमी रहेगी। यदि आपका कार्य साझेदारी में है तो प्रयास करें कि कोई मतभेद ना हो अन्यथा बहुत हानि हो सकती है। स्थान परिवर्तन हो सकता है। विचार में निरंतरता नहीं होने के कारण किसी एक बात पर टीके रहना मुश्किल होगा। वादे निभाने में असफल हो सकते हैं। नए कार्य में हाथ डालने के लिए बिलकुल ही उचित समय नहीं है। अपने क्रोध और वाणी पर नियंत्रण रखें और बहुत सोच समझकर ही कुछ बोलें। और भी…
अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मीन राशि
पं. दीपक दूबे
आज के लिए ख़ास!आज की सेंसेक्स निफ़्टी प्रिडिक्शन्स जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: सेंसेक्स निफ़्टी प्रिडिक्शन्स
आपका दिन शुभ हो!
|