जुलाई 2015 का मासिक राशिफल

एक नए महीने का शुभ स्वागत करें अपने जीवन में हमारे मासिक भविष्य-फल के साथ। गर्मियों के बाद यह महीना बरसात की ठंडी फुहारें आपके लिए लाएगा। और अपनी इन सटीक ज्योतिषीय गड़नाओं के साथ आपको यह मौसम और सुहावना लगेगा, तो आइये पढ़ें जुलाई माह का मासिक राशिफल।

July 2015 ka masik rashifal apko ane wale maheene ke rashiphal ke bare me bataega.

यह राशिफल आपकी लग्न राशि पर आधारित है। अपनी लग्न राशि जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: अपनी लग्न राशि ज्ञात कीजिए

Click here to read in English

FREE matrimony & marriage website

मेष जुलाई राशिफल 2015


यह माह स्वास्थ्य के प्रति विशेष सतर्क रहने की ओर इशारा कर रहा है। कोई शत्रु आपको हानि पहुँचा सकता है। विशेष कर कोई अपना ही जो मन ही मन आपसे शत्रुता रखता हो उसे पहचानने और उससे सतर्क रहने की आवश्यकता रहेगी। कहीं अचानक बुलावे पर ना जाएँ। वाहन चलाते समय तथा यात्रा के समय अत्यधिक सावधानी बरतें, हो सके तो अकेले यात्रा न करें। व्यापार या नौकरी कहीं भी आवेग में आकर कोई कार्य या व्यवहार न करें अन्यथा अत्यधिक हानि उठानी पड़ सकती है। गहरे पानी से दूरी बना कर रखें। वैसे सारी परेशानियों के बावजूद राजनैतिक तथा सरकारी क्षेत्र में दबदबा कायम रहेगा। और भी
अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मेष राशि

वृषभ जुलाई राशिफल 2015


इस माह विशेष रूप से जीवन-साथी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। साथ ही जीवन साथी से मतभेद या किसी बात पर विवाद ना हो इसका पूरा ख़याल रखें। व्यापार में यदि साझेदार हैं तो वहाँ कोई समस्या खड़ी हो सकती है। परिस्थितियाँ थोड़ी विपरीत हैं, अतः अत्यधिक संयम, तथा अपनी वाणी और क्रोध पर नियंत्रण रखें अन्यथा हानि हो सकती है। किसी विषम परिस्थिति को अपने बुद्धि बल पर अपने पक्ष में करने में समर्थ रहेंगे। शेयर से थोड़ी दूरी रखें या इन्वेस्ट करते समय अत्यधिक सावधानी बरतें। प्रेम सम्बन्धों में कुछ विवाद उत्पन्न होने की सम्भावना रहेगी अतः अपने पार्टनर के साथ थोड़ा समय व्यतीत करें। और भी

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: वृषभ राशि

मिथुन जुलाई राशिफल 2015


शत्रु परास्त होंगे और मान-सम्मान बढ़ेगा। आय भी अच्छी होगी और ख़र्च भी नियंत्रित होगा परन्तु स्वास्थ्य की समस्या हो सकती है, विशेषकर ह्रदय और मस्तिष्क का विशेष ध्यान रखने की ज़रुरत पड़ेगी साथ ही अनावश्यक तनाव से दूर रहें। पराक्रम और तेज में वृद्धि होगी, अतः थोड़ा संयम भी रखना होगा और अपने को शांत भी रखना होगा। यात्रा के दौरान और अग्नि के पास अत्यधिक सावधान रहें क्योंकि समय किसी घटना-दुर्घटना की सूचना दे रहा है। विदेशी कार्यों से तथा आयात-निर्यात करने वालों को लाभ की बहुत संभावनाएँ है इस माह। सरकारी क्षेत्रों में या उससे सम्बंधित कार्यों में अवश्य सफलता मिलेगी। सामाजिक जीवन में नयी उपलब्धियों को वे लोग अवश्य छुएंगे जो लम्बे समय से इस कार्य में जुड़ें हैं। धार्मिक गतिविधियों में शामिल होने के अवसर प्राप्त होंगे। और भी

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मिथुन राशि

कर्क जुलाई राशिफल 2015


पिछले माह जो आपकी सोच में परिवर्तन आ रहा था उसका परिणाम इस माह देखने को मिलेगा, भारी नुकसान का योग है। ख़र्च बहुत ज़्यादा होगा और आय लगभग रुक जाएगी या ख़र्च की अपेक्षा अत्यंत ही कम होगी। मानसिक तनाव, पारिवारिक तनाव और किसी कार्यवश बदनामी का भय भी हो सकता है। यदि दशाएँ भी प्रतिकूल हैं तो अत्यधिक सावधानी बरतें। अपने भाई-बहनों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। जीवन साथी से मनमुटाव हो सकता है, प्रेमी युगलों के लिए भी यह माह निराशाजनक साबित होगा। अपने मन-मस्तिष्क और क्रिया-कलापों पर नियंत्रण रखें अन्यथा अधिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। और भी

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: कर्क राशि

सिंह जुलाई राशिफल 2015


धन के मामले में जुलाई बहुत अच्छा माह रहेगा। आय और व्यय का संतुलन बना रहेगा। इस माह ग्रहों का संकेत है कि शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों को अच्छी सफलता मिलेगी। अहंकार बढ़ सकता है या वाणी बहुत कड़वी हो सकती है। वाणी पर नियंत्रण की आवश्यकता रहेगी अन्यथा आगे चलकर यह बड़ी मुसीबत का कारण बन सकती है। भाई-बहनो से विवाद की स्थिति बनेगी। पलायन वादी विचारधारा बनेगी। किसी ज़रुरी काम को बीच में ही छोड़ने का मन बना सकते हैं। गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष सावधानी बरतने की ज़रुरत रहेगी। कुल मिलाकर यह माह थोड़ा खट्टा, थोड़ा मीठा एहसास देगा। और भी
अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: सिंह राशि

कन्या जुलाई राशिफल 2015


इस माह पिता या बड़े भाई के स्वास्थ्य पर धन ख़र्च होगा। पिता और सरकारी कामों से थोड़ा विरोध और समर्थन दोनों का ही योग है। भाग्य ठीक रहेगा फिर भी शेयर बाज़ार में निवेश से बचें या बहुत सोच-समझ कर और कम मात्रा में निवेश करें। जीवनसाथी से परेशानी परन्तु ससुराल पक्ष से थोड़ा सहयोग मिलेगा। नियमित आय के साधनों से आय में वृद्धि होगी। मानसिक उलझन बनी रहेगी। अनावश्यक की यात्राओं तथा कार्यों में उलझ सकते हैं, जिसका कोई अर्थ नहीं निकलेगा, अपना तनाव कम करें, अन्यथा स्वास्थ्य साथ नहीं देगा। यात्रा के दौरान अपने सीने से ऊपर के हिस्से का विशेष ध्यान रखें। और भी

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: कन्या राशि

तुला जुलाई राशिफल 2015


इस माह आपका भाग्य साथ देगा और साथ ही पराक्रम और कर्मठता भी ख़ूब रहेगी। बुद्धि सृजनात्मक रहेगी। नए कार्यों का शुभारम्भ और उससे लाभ होगा। शत्रु परास्त होंगे और क़र्ज़ से मुक्ति मिलेगी। परिवार में कोई शुभ कार्य होगा, यात्रा आरामदायक और परिणामदायक होगी। नए संबंधों से लाभ मिलेगा। जीवन-साथी के सहयोग से किसी कार्य में सफलता मिलेगी और उनके कारण लाभ होगा। पिता का सहयोग, उच्च अधिकारियों का सहयोग लगातार बना रहेगा जिसके कारण नयी उपलब्धियों को प्राप्त करेंगे। स्वास्थ्य सम्बन्धी थोड़ी चिंता हो सकती है विशेषकर चर्म रोग और एसिडिटी को हल्के में ना लें। और भी
अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: तुला राशि

वृश्चिक जुलाई राशिफल 2015


इस माह आपको अपने शरीर और स्वास्थ्य को लेकर अधिक सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। विशेष कर वाहन चलाते समय, आग और बिजली के उपकरणों से बहुत सावधानी बरतने की ज़रुरत रहेगी, क्योंकि जुलाई माह में घटना-दुर्घटना का योग बन रहा है। धन की समस्या हावी रहेगी, भाग्य भी उलझा हुआ रहेगा, अतः इस समय नए कार्य में हाथ डालने के लिए बिलकुल ही अच्छा समय नहीं है। विपरीत समय में जीवन-साथी का सहयोग मिलेगा। संतान से कुछ प्रसन्न करने वाले समाचार मिल सकते है। कुछ करीबी मित्र और सगे संबंधी बहुत मदद करेंगे। इस माह धैर्य और साहस से काम लें। और भी

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: वृश्चिक राशि

धनु जुलाई राशिफल 2015


इस महीने धन के मामलों में थोड़ी राहत होगी। पैसे एक से अधिक स्रोतों से आएंगे, परन्तु जीवन साथी से सम्बन्ध अभी नहीं सुधरेंगे जिसके कारण पारिवारिक सुख में कमी महसूस करेंगे। आपके किसी निर्णय के कारण आपसे उच्चस्थ अधिकारी या सरकारी महकमा नाराज़ हो सकता है, साथ ही पिता से भी विवाद की सम्भावना है। कुछ समय के लिए शांत रहने का प्रयास करें। नए कार्य और नयी योजनाएँ अभी ना बनायें और धन के मामले में बिलकुल जोखिम ना उठायें। अनावश्यक की यात्रायें होंगी जिनका ना तो कोई अर्थ होगा और ना ही कोई परिणाम निकलेगा। माँ के और खुद के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। और भी
अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: धनु राशि

मकर जुलाई राशिफल 2015


इस माह क्रोध और आवेश पर नियंत्रण रखें क्योंकि उसके कारण हानि का योग बन रहा है। किसी अचानक आयी परिस्थिति के कारण कर्ज लेना पड़ सकता है। धन हानि का भी योग बन रहा है, अतः सलाह है कि आर्थिक मामलों में जोखिम ना उठायें। किसी पुराने शत्रु से सावधान रहें। एलर्जी और लीवर समबन्धी बीमारी उत्पन्न हो सकती है अतः स्वास्थ्य के मामले में ज़रा भी लापरवाही ना बरतें। साहस बना रहेगा परन्तु बड़े भाई से संबंधों को लेकर सावधानी बरतें। कोई बहुत ज़रुरी काम बनते-बनते रह जाने का योग है, अतः जबतक कार्य पूरा ना हो जाये अपनी ओर से लापरवाही ना करें। और भी

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मकर राशि

कुम्भ जुलाई राशिफल 2015


आपके लिए यह थोड़ा परेशानियों भरा माह रहने की उम्मीद है। संतान पक्ष से थोड़ा तनाव हो सकता है। आपकी अपनी वाणी भी थोड़ी कठोर हो सकती है। यात्रायें निरर्थक और थका देने वाली होंगी, बहुत प्रयास के बाद ही धन की प्राप्ति संभव है। खर्च बहुत अधिक रहेगा, नए कार्य में हाथ ना डालें। स्वास्थ्य बहुत परेशान कर सकता है अतः बहुत सावधानी बरतें। मन-मष्तिष्क को नियंत्रित रखें। साधना-उपासना का सहारा लें और प्रसन्न रहें क्योंकि यह समय बहुत लम्बे समय तक नहीं रहेगा। और भी

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: कुम्भ राशि

मीन जुलाई राशिफल 2015


वैवाहिक जीवन के लिए सुखद समय नहीं है। जीवन साथी के साथ मतभेद हो सकता है। पारिवारिक सुख में कमी रहेगी। यदि आपका कार्य साझेदारी में है तो प्रयास करें कि कोई मतभेद ना हो अन्यथा बहुत हानि हो सकती है। स्थान परिवर्तन हो सकता है। विचार में निरंतरता नहीं होने के कारण किसी एक बात पर टीके रहना मुश्किल होगा। वादे निभाने में असफल हो सकते हैं। नए कार्य में हाथ डालने के लिए बिलकुल ही उचित समय नहीं है। अपने क्रोध और वाणी पर नियंत्रण रखें और बहुत सोच समझकर ही कुछ बोलें। और भी

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मीन राशि

पं. दीपक दूबे


आज के लिए ख़ास!


आज की सेंसेक्स निफ़्टी प्रिडिक्शन्स जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: सेंसेक्स निफ़्टी प्रिडिक्शन्स

आपका दिन शुभ हो!

Read More »

साप्ताहिक राशिफल (जून 29 - जुलाई 5, 2015)

5 जुलाई, 2015 तक का साप्ताहिक राशिफल आ गया है आपको आने वाले समय से रूबरू करवाने। क्या आप जानना चाहते हैं कि आने वाला सप्ताह आपके लिए क्या लेकर आ रहा है? यह जानने के लिए पढ़िए आने वाले सप्ताह, जून 29 से जुलाई 5 तक का साप्ताहिक राशिफल और ख़ास प्रेम राशिफल।

June 29 to July 5, 2015  tak ane wale saptah me jaane apna bhavishya.

(जून 29 - जुलाई 5) सप्ताह एक नज़र में:

  • जून 29, 2015: सोम प्रदोषम
  • जून 1, 2015: आषाढ़ पूर्णिमा
  • जून 5, 2015: संकष्टि चतुर्थी, पंचक प्रारंभ
विशेष: साप्ताहिक राशिफल आपकी चन्द्र राशि पर आधारित हैं। अपनी चन्द्र राशि जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: चन्द्र राशि कैलकुलेटर

FREE matrimony & marriage website

Click here to read in English...

मेष


कुछ आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकता है। यदि आपकी जन्म कुंडली में ग्रह अनुकूल होंगे तो अपार धन प्राप्त हो सकता है। व्यापारियों को मुनाफ़े का सौदा होगा और नौकरी पेशा लोगों के आय में वृद्धि होगी, लेकिन कपड़ों और घर के सजावट के सामानों की ख़रीददारी में ख़र्च संभव है। आप किसी रिश्तेदार के घर जा सकते हैं और वहाँ आप समय का भरपूर आनंद ऊठाएंगे। घर के बड़े-बुजूर्गों के साथ छोटे-मोटे झगड़े हो सकते हैं तथा विचारों में असमानता रहेगी। आपको सलाह दी जाती है कि स्थिति को शांति से नियंत्रित करें।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

इस सप्ताह प्यार में अनुकूलता बनाए रखने के लिए आपको पूरे दिल से प्रयास करना होगा। ज़रा सी लापरवाही प्यार में शिथिलता का एहसास करवा सकती है। सप्ताह की शुरुआत में प्रेम संबंध के लिए कम अनुकूल है। अत: रिश्तों को सावधानी से निभाने का प्रयास करें। सप्ताह के मध्य में बेहतरी का अनुभव होगा लेकिन सप्ताहांत में काम के साथ प्यार को भी समय दें।

भाग्यस्टार: 2.5/5

सावधानी/ उपचार: अभिमानी और अहंकारी बनने से परहेज करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मेष राशि

वृषभ


इस समय आप व्यापार और परिवार से संबंधित कुछ निर्णय ले सकते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि कुछ भी करने से पहले दूसरों की भावनाओं का ख़याल रखें। आपके बच्चे आपसे समय की मांग कर सकते हैं। अपनी व्यस्त दिनचर्या से कुछ समय निकाल कर बच्चों पर ध्यान दें। जीवन-साथी का सहयोग प्राप्त होगा लेकिन उसकी सेहत में गड़बड़ी आपको परेशानी में डाल सकती है। कहीं घूमने जाने से पहले गाड़ी की मरम्मत का सारा सामान अपने साथ ले लें, अन्यथा रास्ते में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

सामान्य तौर पर आपको यह सप्ताह संतोषजनक परिणाम देने में कामयाब रहेगा। सप्ताह की शुरुआत प्रेम प्रसंग के लिए अनुकूल रहने वाली है। यदि आप विवाहित हैं या आपको किसी सहकर्मी से प्रेम हैं तो यह समय और भी बेहतरी लाएगा। सप्ताह के मध्य में समय अनुकूल नहीं है, अत: सावधानी से बर्ताव करें। सप्ताहांत में अपेक्षाकृत बेहतर परिणाम मिलने की उम्मीद है।

भाग्यस्टार:3/5

सावधानी/ उपचार: दूसरों की भावनाओं की कद्र करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: वृषभ राशि

मिथुन


आपकी वास्तविक और साधारण छवि लोगों को प्रभावित करती है। आपका विपरीत लिंग का कोई दोस्त आपकी ओर आकर्षित हो सकता है।आप इसका आनंद लेगें और अपनी उपस्थिति तथा पोशाक-शैली पर विशेष ध्यान देगें। कार्य-स्थल पर सबकुछ सामान्य रहेगा एवं सहयोगियों का साथ प्राप्त होगा। दोस्तों के साथ घूमने जाने की आप योजना बना सकते हैं। सप्ताह के मध्य में कार्यभार थोड़ा बढ़ सकता है लेकिन आप इसे आसानी से नियंत्रित करने में कामयाब रहेंगे।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए अधिक अनुकूलता नहीं दे पाएगा। अत: इस समय प्रेम संबंधों को हल्के से लेना ठीक नहीं रहेगा। सप्ताह की शुरुआत वैसे तो प्रेम संबंधों के लिए ठीक है, लेकिन प्यार में किसी तरह का रिश्क या विवाद ठीक नहीं रहेगा। सप्ताह का मध्य विवाहितों को छोड़ अन्य लोगों के लिए कम अनुकूल रहेगा। वहीं सप्ताहांत में सावधानी से काम लें।

भाग्यस्टार: 2.5/5

सावधानी/ उपचार: यात्रा के दौरान ज़रूरी वस्तुओं का ध्यान रखें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मिथुन राशि

कर्क


यह सप्ताह आपको मिला-जुला परिणाम देने वाला है। दोस्तों का अप्रत्याशित व्यवहार आपको व्यथित कर सकता है। आप ख़ुद को अकेला महसूस करेंगे लेकिन यह परिस्थिति ज़्यादा समय तक नहीं रहेगी। इस सप्ताह आपकी माँ आपका विशेष ख़याल रखेंगी। घर पर कोई मांगलिक कार्य या सभी सदस्यों का एक साथ मिलना संभव है। आप रिश्तेदारों और प्रियजनों के साथ अपना समय व्यतीत करेंगे। यात्रा के दौरान सही रास्ते का ध्यान रखें, अन्यथा भटक सकते हैं।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम संबंधों के लिए मिला-जुला रहने वाला है। लेकिन ज़िद या अप्रिय सम्भाषण ठीक नहीं रहेगा। सप्ताह की शुरुआत प्रेम के लिए काफ़ी अनुकूल रहने वाली है। प्रेम में बढ़ोत्तरी होगी। सप्ताह के मध्य में प्यार, ईमानदारी व मर्यादा का सहारा लें। सप्ताहांत काफ़ी बेहतर रहने वाला है। विवाहितों को और भी अनुकूल परिणाम मिलेंगे।

भाग्यस्टार: 4/5

सावधानी/ उपचार: यात्रा के दौरान जीपीएस का इस्तेमाल करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: कर्क राशि

सिंह


आपका पराक्रम और साहस शिखर पर रहेगा। आप किसी भी स्थिति को शांति और सुगमता के साथ नियंत्रित करेंगे। आपके कार्य-स्थल पर कुछ नया लक्ष्य सामने आ सकता है तथा आप उसे पूरा करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे। आपके कठिन परिश्रम के कारण कार्य-स्थल पर आपकी सराहना होगी। कुछ नए समझौते आने से व्यापारी लोग व्यस्त रहेंगे। सप्ताह के मध्य में काफ़ी व्यस्तता रहेगी परंतु सप्ताहांत में आप आराम महसूस करेंगे। इस सप्ताह आप कुछ रोमांचक क्रिया-कलापों को करने की कोशिश भी कर सकते हैं।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

यह सप्ताह प्रेम के लिए अधिक अनुकूलता नहीं दे पाएगा। ऐसे में मर्यादित रहें और पार्टनर की भावनाओं और स्वास्थ्य का ख़याल रखें। सप्ताह की शुरुआत में कुछ घरेलू समस्याएँ आपके मूड को बिगाड़ सकती हैं। वहीं सप्ताह के मध्य में आप पार्टनर को खुश रखने का प्रयास करेंगे लेकिन प्रयास पूरी तरह सफल नहीं हो पाएगा। वहीं सप्ताहांत में मिला-जुला रहने वाला है।

भाग्यस्टार: 2.5/5

सावधानी/ उपचार: किसी भी निर्णय और प्रस्ताव को स्वीकार करने से पहले पूरी तरह से सोच-विचार कर लें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: सिंह राशि

कन्या


इस समय आपका रवैया सकारात्मक रहेगा, आप सकारात्मक सोचेंगे और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए कहेंगे। आप प्रत्येक परिस्थिति का सामना साहस-पूर्वक करेंगे और आपका आत्म-विश्वास भी बढ़ेगा। साक्षात्कार के लिए यह सबसे उचित समय है, सकारात्मक परिणाम मिलने की संभावना है। पेट से संबंधित कुछ दिक्कतें आपको बाधित कर सकती है। अतः बेकार की चीज़ो को खानें से बचें। सुबह-शाम टहलना आपकी सेहत के लिए फ़ायदेमंद हो सकता है।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

यह सप्ताह आपके लिए सामान्यत: कम अनुकूल है अत: काम के चक्कर में प्यार को नजरअंदाज़ करना ठीक नहीं होगा। सप्ताह का शुरुआती समय घूमने-फिरने या मनोरंजन करने का है। अत: एक दूसरे के लिए समय ज़रूर निकालें। सप्ताह के मध्य में कुछ तनाव है तो न मिलना ही बेहतर रहेगा। सप्ताह के अंत में अपेक्षाकृत अनुकूल परिणाम मिलने के योग बन रहे हैं।

भाग्यस्टार:3/5

सावधानी/ उपचार: खान-पान पर विशेष ध्यान दें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: कन्या राशि

तुला


इस सप्ताह आप अपने कुछ पुराने मित्रों से मिलेंगे। उनके साथ अपने पुरानी यादों को ताज़ा करते हुए आपका अत्यधिक समय व्यतीत होगा। आप अपने कार्य पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाएंगे। कुछ बाधाएँ आपको विचलित कर सकती हैं, इनसे बचने का प्रयास करें। विपरीत लिंग के लोगों के प्रति आपका झुकाव होगा तथा आप उन्हें प्रभावित करने की हर-संभव कोशिश करेंगे। आपको अपने काम पर ध्यान देने की सलाह दी जाती है, अन्यथा कार्य-स्थल पर आपकी साख़ प्रभावित हो सकती है। अंततः समय आपको विभिन्न चीज़ो से सामना कराएगा लेकिन आप सभी चीज़ो में संतुलन बनाने की कोशिश करें।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपको मिले-जुले परिणाम मिलने वाले हैं। यदि एक दूसरे पर कोई संदेह हो तो आपस में ही खुल कर बात कर लें किसी तीसरे की दख़लअंदाज़ी ठीक नहीं रहेगी। बेहतर होगा अपने दिल की बात सप्ताह की शुरुआत में ही कह दें। ऐसा करने पर मध्य में सब समस्याएँ दूर हो जाएंगी। सप्ताहांत की बात करें तो वह मिले-जुले परिणाम देने वाला रहेगा।

भाग्यस्टार: ⅗

सावधानी/ उपचार: हनुमान जी की पूजा से सभी बाधाएँ दूर होगी।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: तुला राशि

वृश्चिक


व्यक्तिगत जीवन को छोड़कर सब-कुछ आपके पक्ष में है। परिवार के सदस्यों के साथ मन-मुटाव हो सकता है। जीवन-साथी के साथ वैचारिक मतभेद हो सकता है। उनको समझाने के लिए आपको सहनशक्ति और शांत रहने की आवश्यकता है। बुरा-भला बोलने और क्रोध करने से पूरी तरह परहेज करें। कार्य-स्थल पर सबकुछ सामान्य रहेगा, अधिनस्थों और वरिष्ठ-जनों का सहयोग प्राप्त होगा। सप्ताह के अंत तक सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा और आप आराम करेंगे।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

सप्ताह प्रेम के मामलें में अनुकूलता दर्शा रहा है। बस ख़याल इस बात का रखना है कि गुस्से पर थोड़ा नियंत्रण ज़रुर रखें। हालांकि सप्ताह की शुरुआत में आप बड़े रोमांटिक मूड में रह सकते हैं। वहीं सप्ताह के मध्य में किसी मामले में बहस हो सकती है। कोशिश करें कि पैसों को प्यार के बीच न लाएँ। वहीं सप्ताहांत में साथ मिलकर मनोरंजन करना प्यार को और प्रगाढ़ करेगा।

भाग्यस्टार: 3.5/5

सावधानी/ उपचार: शांत रहने के लिए ध्यान का सहारा लें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: वृश्चिक राशि

धनु


आपकी हाज़िर दिमागी प्रबल रहेगी तथा आप कुछ प्रभावोत्पादक निर्णय लेंगे। लोग आपकी वाक-शक्ति औऱ व्यक्तित्व को सराहेंगे। अपने सेहत का ख़याल रखें और लोगों को भी इसके लिए ऐसा करने के लिए कहें। आपकी प्रबंधन-शैली में वृद्धि होगी। व्यापार से संबंधित फैसले लेने का यह सबसे उचित समय है। अगर बहुत दिनों से आप जायदाद ख़रीदने की सोच रहें हैं तो यह समय उपयुक्त है।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

यह सप्ताह आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में किसी कारण से आपको अपने पार्टनर से दूर रहना पड़ सकता है। वहीं सप्ताह के मध्य में आप भावुक बने रहेंगे। आपको ऐसा लग सकता है कि आपका पार्टनर फिलहाल आपकी कम कद्र कर रहा है। लेकिन ऐसा नहीं हैं। समय के साथ सब ठीक हो जाएगा। सप्ताहांत भी मिला-जुला रहने वाला है।

भाग्यस्टार: 2.5/5

सावधानी/ उपचार: भगवान शिव की पूजा-अराधना करें।.

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: धनु राशि

मकर


इस समय आपके प्रयासों की बदौलत सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। सबकुछ आपके अनुकूल रहेगा। सप्ताह के मध्य में आप किसी धार्मिक-स्थल की यात्रा की योजना बना सकते हैं। आप तनाव से मुक्त रहेंगे तथा अपना कार्य समय पर पूरा करेंगे। आपकी बहु-कामी योग्यता दोस्तों के बीच आपको प्रसिद्धि दिलाएगी। आप कार्य-स्थल पर कुछ नया करेंगे तथा घर की सजावट में कुछ बदलाव करेंगे।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपको अपने प्यार में पारदर्शिता रखने की ज़रूरत रहेगी। ऐसा न करने की स्थिति में बातें बिगड़ सकती हैं। सप्ताह की शुरुआत में आपके प्यार में नई ऊर्जा का संचार होगा। इस समय आप अपने लव पार्टनर से पूरी गर्मजोशी से मिलेंगे। लेकिन मध्य में अनुकूलता में कमी रहेगी। हालांकि सप्ताहांत काफ़ी अनुकूल रहने वाला है।

भाग्यस्टार: 3.5/5

सावधानी/ उपचार: अपनी क्षमतानुसार दान-पुण्य करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मकर राशि

कुंभ


आपकी आय में वृद्धि होगी तथा आय के नए स्त्रोत विकसित होंगे, लेकिन इसके साथ ही ख़र्चों में भी इसी रफ़्तार से बढ़ोत्तरी होगी। किसी भी चीज़ पर पैसे बर्बाद न करें, यह आपके सुनहरे भविष्य के लिए आवश्यक है। ससुराल से शुभ-समाचार की प्राप्ति हो सकती है। सप्ताह के मध्य में आप व्यस्त रहेंगे। अतः आपको सलाह दी जाती है कि सप्ताहांत में सैर-सपाटे पर जाने की योजना बनाएँ ताकि आप तरो-ताज़ा महसूस करें।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए अनुकूल रहने वाला है लेकिन अप्रिय संभाषण से बचना ज़रूरी होगा। शुरुआती दिनों में काम और प्यार के बीच सामंजस्य बिठाएँ क्योंकि काम की अधिकता प्यार के आड़े आ सकती है। सप्ताह के मध्य में बेहतरी आएगी। आप अपनी लव लाइफ़ को काफ़ी इंज्वाय करेंगे। सप्ताहांत के मिले-जुले रहने के योग हैं।

भाग्यस्टार: 3/5

सावधानी/ उपचार: फ़िजूल ख़र्च से बचें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: कुम्भ राशि

मीन


इस सप्ताह आपको अपने रिश्तेदारों और क़रीबी दोस्तों से सावधान रहने की सलाह दी जाती है, क्योंकि वे लोग आपको धोखा दे सकते हैं। किसी के ऊपर आँख-बंद करके विश्वास न करें तथा कोई भी निर्णय लेने से पहले अच्छी तरह से सोच-विचार लें। वित्तीय घाटे की संभावना है। अतः सावधान रहें। परिवार के ज्येष्ठ सदस्यों का स्वास्थ्य पहले से बेहतर रहेगा। उनके अच्छे स्वास्थ्य होने के कारण आप आराम महसूस करेंगे। बाकी सब-कुछ सामान्य रहेगा।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

सामान्यत: सप्ताह अनुकूल रहने वाला है लेकिन काम के साथ प्यार को भी समय देने की पूरी कोशिश ज़रुर करें। सप्ताह की शुरुआत में मिलकर किसी धार्मिक स्थान पर जाने का प्रोग्राम ज़रुर बनाएँ। सप्ताह के मध्य में एक दूसरे को प्यार के साथ-साथ सम्मान देना बिल्कुल न भूलें। वहीं सप्ताहांत आपके प्यार में नई खुशबू घोलने की कोशिश करेगा।

भाग्यस्टार: 3/5

सावधानी/ उपचार
: किसी के ऊपर आँख-बंद कर के विश्वास न करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मीन राशि

साप्ताहिक प्रेम राशिफल ख़ासतौर से पं. हनुमान मिश्रा द्वारा लिखा गया है।



आज के दिन ख़ास!


आज की स्टॉक-मार्केट प्रिडिक्शन्स जानने के लिए क्लिक करें: सेंसेक्स निफ़्टी प्रिडिक्शन्स

आज “सोम प्रदोष ”है। आज का यह दिन पूरी तरह से भगवान शिव को समर्पित है। भगवान शिव की कृपा पाने के लिए इस दिन व्रत रखते हैं। 


आपका दिन मंगलमय हो

Read More »

कुंडली आधारित “दैनिक भविष्यफल” अब हिन्दी और तमिल में

आज हम लेकर आए हैं एस्ट्रोसेज कुंडली और एस्ट्रोसेज क्लाउड के नए संस्‍करण बहुत-सी नयी सुविधाओं के साथ। आइये जानते हैं इन नई सुविधाओं के बारे में -

Apna dainik bhavishyaphal jane ab hindi or tamil dono bhashaon mein.

1. कुंडली पर आधारित “दैनिक भविष्यफल” अब हिन्दी और तमिल में भी उपलब्ध है।
2. अनावश्यक आने वाले शब्दों को दूर कर दिया गया है।
3. अस्त और ग्रहण की गणना मे सुधार किया गया है।
4. अन्‍य कई छोटे-मोटे सुधार किए गए हैं।

1. “दैनिक भविष्यफल” हिन्दी और तमिल में


दैनिक भविष्यफल (जन्म कुण्डली के अनुसार दैनिक भविष्यफल) अब हिन्दी और तमिल दोनों भाषाओं में उपलब्ध है। अपने उपयोक्ताओं की मांगों को ध्यान में रखते हुए हमने दैनिक भविष्यफल हिन्दी और तमिल दोनों भाषाओं में उपलब्ध कराया है। कुछ तकनीकि कारणों की वजह से यह केवल अंग्रेज़ी में मौजूद था। हमारा भविष्यफल कैसे कार्य करता है इसे जानने के लिए कृपया नीचे पढ़ें।

2. अनावश्यक आने वाले शब्दों की पहचान


हमने काफ़ी जाँच के बाद पाया कि ऐस्ट्रोसेज क्लाउड कई बार बेकार की वर्णों को दिखाता था। यह त्रुटि दूसरी भाषा के शब्दों के सम्मिलित करने के दौरान आती थी। अब इस समस्या का समाधान कर दिया गया है। अब आप सुगमतापूर्वक अपना भविष्यफल जान सकते हैं।

3. अस्त और ग्रहण गणना में संशोधन


अस्त और ग्रहनों की गणना में एक त्रुटि पाई जाती थी जिसे ऐस्ट्रोसेज कुण्डली एॅप में तो ठीक कर दिया गया था परंतु ऐस्ट्रोसेज क्लाउड (वेबसाइट) में यह रह गया था। इस समस्या के कारण अस्त और ग्रहण की तिथियाँ सटीक नहीं आ पाती थीं। अब इस समस्या का समाधान कर दिया गया है।

“दैनिक भविष्यफल” कैसे कार्य करता है?


एस्ट्रोसेज कुंडली एंड्रॉइड ऍप के “फलादेश” सेक्शन में और एस्ट्रोसेज डॉट कॉम के दाहिने किनारे पर आपने “दैनिक भविष्‍यफल” के डिब्बे को सबसे नीचे देखा होगा। इस सुविधा को हम अंग्रेज़ी में 'True Horoscope' कहते हैं। इस पर क्लिक करने के बाद अाप अपने दैनिक भविष्यफल से रूबरू होते हैं। ऐसी ढेरों वेबसाइट्स हैं जो आपको दैनिक भविष्यफल बताती हैं। तो फिर एस्ट्रोसेज का दैनिक भविष्यफल इन सबसे अलग कैसे है? आइए हम आपको कुछ तकनीकि जानकारियों से अवगत कराते हैं।

जब आप भविष्यफल जानने के लिए दैनिक भविष्यफल वाले पन्ने पर जाते हैं, तो निम्नलिखित क्रियाएँ होती है -
  • ज़रूरत पड़ने पर एस्ट्रोसेज आपका जन्म-विवरण एस्ट्रोसेज डाटाबेस से स्वयं लेता है।
  • यह आपकी कुण्डली बनाता है।
  • यह वर्तमान समय के लिए आपकी गोचर कुण्‍डली बनाता है।
  • यह ग्रहों की वर्तमान स्थिति को आपकी कुण्डली में बैठाता है।
  • यह ज्योतिष की अत्याधुनिक पद्धति के.पी (कृष्णमूर्ती पद्धति) से आपके जन्म और गोचर कुण्‍डली का एक साथ विश्लेषण करता है और आपके जीवन के विभन्न पहलुओं जैसे - आर्थिक, पारिवारिक, व्यापारिक और भाग्य आदि से जुड़ी रेटिंग तय करता है।
  • प्राप्त रेटिंग के आधार पर यह आपके जीवन के अलग-अलग आयामों से जुड़े वाक्यों को दर्शाता है।
  • परिणामों के आधार पर प्राप्त वाक्यों को यह एक पैराग्राफ़ में संजोकर यह आपके सामने पेश करता है।
आपको भविष्यवाणी दिखाने से पहले यह विभिन्न तकनीकी चरणों से गुज़रता है। इसलिए इसे इन्टरनेट का सबसे सटीक भविष्यफल माना जाता है।

क्या कहता है आपका आज का भविष्यफल? अभी जानें अपना “दैनिक भविष्यफल”
Read More »

साप्ताहिक राशिफल (जून 22 - जून 28, 2015)

जून 22 से जून 28, 2015 तक का साप्ताहिक राशिफल आ गया है आपको आने वाले समय की शुभता से अवगत कराने। क्या आप जानना चाहते हैं कि आने वाला सप्ताह आपके लिए क्या लेकर आ रहा है? यह जानने के लिए देखिये आने वाले सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल और साप्ताहिक प्रेम राशिफल।

22 June se 28 June 2015 tak ane wale saptah me jaane apna bhavishya.

(जून 22 - जून 28) सप्ताह एक नज़र में


जून 28, 2015: पदमिनी एकादशी

विशेष: साप्ताहिक राशिफल आपकी चन्द्र राशि पर आधारित हैं। अपनी चन्द्र राशि जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: चन्द्र राशि कैलकुलेटर

Click here to read in English…

FREE matrimony & marriage website

मेष


यह सप्ताह मिला-जुला परिणाम देने वाला है। कार्यस्थल पर सबकुछ सामान्य रहेगा। यह समय व्यापार में नए प्रयोग करने के अनुकूल नहीं है, इसलिए आपको थोड़ा इंतज़ार करने की सलाह दी जाती है। परिवार के किसी बड़े सदस्य के बीमार होने के कारण आपको आर्थिक और मानसिक परेशानी हो सकती है। आप अपने कार्य से संतुष्ट नहीं रहेंगे, लेकिन यह स्थिति लम्बे समय के लिए नहीं रहेगी, इसलिए अपने सभी कार्यों को सही ढंग से करें। अच्छे स्वास्थ्य के लिए आपको अपनी दिनचर्या में बदलाव करने की सलाह दी जाती है।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

इस सप्ताह प्रेम के मामलें में आपको बड़े ही संयम से काम लेना होगा। प्यार के मामले में गुस्से से काम लेना कम से कम इस हफ़्ते तो बिलकुल उचित नहीं होगा। सप्ताह की शुरुआत काफ़ी अच्छी रहने वाली है। मध्य में थोड़ी सी बहस हो सकती है लेकिन सप्ताहांत काफ़ी अनुकूल रहने वाला है। इस समय विवाहितों को विशेष आनंद मिलने वाला है।

भाग्य स्टार: 3/5

सावधानी/ उपचार: कोई प्रमुख निर्णय लेने से परहेज करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मेष राशि

वृषभ


इस सप्ताह कार्य-स्थल पर आपका प्रदर्शन उम्दा होगा। वरिष्ठ आपकी योग्यता और तेज़ दिमाग की तारीफ़ करेंगे। आप अपने विवेक से किसी भी विषम परिस्थिति से बाहर निकलने मे सफल रहेंगे। इस समय आपके निर्णय लेने की क्षमता प्रबल है, इसलिए व्यापार और ग्रहस्थ जीवन से संबंधित फैसले लेने का यही सबसे उचित समय़ है। माता-पिता आपकी मदद करेंगे, लेकिन जीवन-साथी के साथ थोड़ी अनबन हो सकती है। इससे बचने के लिए गुस्से का त्याग करें।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

सामान्य तौर पर सप्ताह आपके अनुकूल रहने वाला है लेकिन ज़िद और आपसी संदेह से बचना हितकर रहेगा। सप्ताह की शुरुआत में यदि आपका प्रेम पात्र कहीं घूमने के लिए कह रहा है तो उसकी यह इच्छा ज़रूर पूरी करें। यदि साथ में फ़िल्म देखने का मौका मिले तो मौके का लाभ जरूर उठाएं। सप्ताह के मध्य व अंत में सावधानी से काम लेना उचित रहेगा।

भाग्य स्टार: 3/5

सावधानी/ उपचार: अपशब्द बोलने और क्रोध करने से बचें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: वृषभ राशि

मिथुन


इस समय आपको कुछ वित्तीय सहायता मिल सकती है। व्यापार में विस्तार और मुनाफ़ा होगा। लेकिन आपको अपने खर्चों पर ध्यान देने की सलाह दी जाती है। परिवार के साथ दूर की यात्रा करेंगे और समय का भरपूर आनंद ऊठाएंगे। यह समय अधिनस्थों और नौकरों पर गुस्सा करने के लिए उचित नहीं है। यह आपके लिए नुकसान-दायक हो सकता है। पुरानी बीमारी से राहत मिलेेगी। लेकिन मौसमी बीमारी जैसे सर्दी और खाँसी से अपने आप को बचाएँ।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम के लिए अनुकूल है। लेकिन किसी वजह से दूर भी रहना पड़ सकता है। सप्ताह की शुरुआत मनोरंजन के साथ होने वाली है। अत: साथ में आनंद लें। सप्ताह के मध्य में घरेलू चिंताओं के कारण प्रेम के प्रति रुचि कम रह सकती है। वहीं सप्ताह के अंत में प्रेम में काफ़ी अनुकूलता देखने को मिलेगी। साथी आप पर निछावर होने के मूड में रहेगा।

भाग्य स्टार: 3/5

सावधानी/ उपचार: अपने नौकरों को कुछ उपहार दें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मिथुन राशि

कर्क


यह सप्ताह आपके प्रयासों के कारण सुखद परिणाम देने वाला होगा, इसलिए अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पूरी तरह से समर्पित हो जाएँ। जीवन में आपको एक नई प्रेरणा मिलेगी और आपका उत्साह भी बढ़ेगा। आपके दोस्त सैर-सपाटे के लिए योजना बना सकते हैं। निःसंतान दंपतियों के लिए संतान प्राप्ति का यह उचित समय है यह उनके लिए सुखद परिणाम देने वाला हो सकता है। इसके अलावा आपके जीवन में सबकुछ बेहतर होगा।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आप प्यार से अधिक अपने काम को महत्त्व देने के मूड में होंगे। शुरुआती दिनों में वाणी पर नियंत्रण रखें अन्यथा संबंध कमज़ोर हो सकते हैं। हालांकि सप्ताह के मध्य में यथासंभव समय निकालकर साथ में घूमना फिरना ठीक रहेगा। वहीं सप्ताहांत में मिलने का मन हो तो बाहर मिलने की बजाय किसी मित्र या मित्र के मित्र के यहाँ मिलें।

भाग्य स्टार: 2.5/5

सावधानी/ उपचार: नियमित पूजा करने से आपका भाग्योदय हो सकता है।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: कर्क राशि

सिंह


आपके घर में मंगल-कार्य संभव है। आप किसी रिश्तेदार के घर जा सकते हैं। इस समय आप घरेलू कार्यों में व्यस्त रहेंगे। अपने बच्चों के सेहत का ख़याल रखेंं और ज़रूरत पड़ने पर डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें। आपका जीवन-साथी ख़रीदारी की मांग कर सकता है। कार्यस्थल पर सबकुछ सामान्य रहेगा। व्यापार से संबंधित प्रमुख निर्णय अभी न लें। यह समय नौकरी बदलने और कार्यस्थल पर नए प्रयोग करने के लिए सही नहीं है।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपको मिले-जुले परिणाम मिलने वाले हैं लेकिन वाणी पर संयम रखने की आवश्यता रहेगी। सप्ताह की शुरुआत में आप भावुक रहेंगे हालांकि आपकी भावनाओं की कद्र भी होगी। सप्ताह के मध्य में किसी भी बात को लेकर बहस करना ठीक नहीं रहेगा लेकिन सप्ताह का अंतिम भाग प्रेम के लिए बहुत अनुकूल है। अत: खूब इंज्वाय करिए।

भाग्य स्टार: 2.5/5

सावधानी/ उपचार: व्यापारिक फ़ैसले लेने से बचें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: सिंह राशि

कन्या


यह सप्ताह वैवाहिक जीवन में समस्याएँ पैदा करने वाला होगा। यदि आपकी कुण्डली में शादी का घर या सातवाँ घर अनुकूल नहीं है तो परेशानियाँ और भी बढ़ सकती है। इन समस्याओं का समाधान शांति के साथ करें। आप घर या गाड़ी की साज-सज्जा में व्यय करेंगे तथा आपका समय भोग-विलास में व्यतित होगा। यदि आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं तो आपको थोड़ी ज़्यादा मेहनत करने की ज़रूरत है, वरना सफलता मिलना मुश्किल है।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

सामान्य तौर पर सप्ताह प्रेम प्रसंगों के लिए अनुकूल है। लेकिन काम के साथ-साथ प्यार के लिए भी समय निकालने की कोशिश ज़रूरी होगी। शुरुआती दिनों की बात करें तो इस समय किसी कारण वश दूर रहना पड़ सकता है लेकिन मध्य में इतने इमोशनल न हों कि पार्टनर को परेशानी होने लगे। हालांकि सप्ताह के अंत में खूब सारी बातें होंगी।

भाग्य स्टार: 2.5/5

सावधानी/ उपचार: गुस्से पर काबू पाने के लिए योग करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: कन्या राशि

तुला


आपके व्यक्तित्व के प्रति लोग आकर्षित होंगे। आपके सोचने के तरीका और वाक्-कला लोगों को प्रभावित करेगी। यह साक्षात्कार देने के लिए उचित समय है। नौकरी की तलाश करने वालों को सुखद परिणाम मिलेगा, लेकिन छात्रों को पढ़ाई में कठोर परिश्रम करना पड़ेगा। वाहन सावधानीपूर्वक तथा धीरे चलाएँ और रात में यात्रा न करें। अनहोनी की संभावना अधिक है इसलिए आग और इलेक्ट्रॉनिक सामानों से दूर रहें।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

यह सप्ताह प्यार के लिए अधिक अनुकूल नहीं है अत: संयम से काम लेने की ज़रूरत रहेगी। हालांकि सप्ताह की शुरुआत अनुकूल रहेगी अत: एक दूसरे को पूरा-पूरा समय देने की कोशिश करें। सप्ताह का मध्य अपेक्षाकृत कम ठीक रहेगा। अत: मर्यादित रहकर ही प्यार जताना ठीक रहेगा। हालांकि सप्ताहांत के बेहतर रहने के अच्छे योग हैं।

भाग्य स्टार: 2.5/5

सावधानी/ उपचार: घर से निकलने से पहले कुछ सौंफ और इलाय़ची खा लें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: तुला राशि

वृश्चिक


इस सप्ताह सेहत थोड़ी ठीक नहीं रहेगी, लेकिन इसका प्रभाव आपकी पढ़ाई और कार्य पर नहीं पड़ेगा। कोई अनावश्यक चिंता आपको परेशान कर सकती है, लेकिन इसको नज़रअंदाज़ करना ही बेहतर होगा। अपने दोस्तों या चाहने वालों के साथ समय बिताएँ। इससे तरोताज़ा महसूस करेंगे और तनाव से मुक्ति मिलेगी। वाहनों और गैजेट्स के ख़राब होने की संभावना है, इनका ख़याल रखें। कार्यस्थल पर कुछ बाधाएँ आ सकती है, लेकिन यह अस्थायी होंगी।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

यह सप्ताह आपको मिले-जुले फल देने वाला है। इस सप्ताह आपसी संदेह से बचें। जो भी हो आपस में पारदर्शिता रखें। सप्ताह के शुरुआती दिनों में किसी सहकर्मी से प्रेम सम्भावित हैं अथवा सहकर्मी से प्रेम है तो सब अच्छा होगा। सप्ताह का मध्य और भी अनुकूल रहने वाला है। लेकिन सप्ताह का अंतिम भाग ठीक नहीं रहने वाला है अत: मर्यादित रहना ठीक रहेगा।

भाग्य स्टार: 2.5/5

सावधानी/ उपचार: भगवान शिव की उपासना करेंं।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: वृश्चिक राशि

धनु


कार्यस्थल पर आपका प्रदर्शन बेहतर होगा। आप उत्साह से भरे रहेंगे। आपकी कार्यक्षमता बढ़ेगी जिससे कार्यस्थल पर वरिष्ठ-जन आपकी तारीफ़ करेंगे। आप धार्मिक-स्थलों की यात्रा की योजना बना सकते हैं। सप्ताह की शुरूआत पूरे जोश के साथ होगी, लेकिन मध्य में कार्यस्थल पर अपनी स्थिति सुदृढ़ करने के लिए आपको कठोर परिश्रम करना पड़ेगा। सप्ताह के अंत में घर पर कुछ मित्रों का आगमन होगा जिनके साथ अाप मस्ती करेंगे। अंततः यह सप्ताह आपके अनुकूल रहेगा।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

सामान्य तौर पर यह सप्ताह दिली मामलों में अनुकूल रहेगा। यदि प्रेम को आप विवाह में बदलने के मूड में है तो समय आपके साथ है। विवाहितों के लिए भी समय अनुकूल है लेकिन विवाद भी सम्भावित है। शुरुआती दिनों में भाग दौड़ अधिक रह सकती है वहीं मध्म में काम की अधिकता के कारण प्रेम को कम समय दे पाएंगे। हालांकि सप्ताह का अंत काफ़ी अनुकूल रहने वाला है।

भाग्य स्टार: 2.5/5

सावधानी/ उपचार: कार्य-स्थल पर अपने वरिष्ठ जनों से किसी भी तरह के विवाद में न पड़ें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: धनु राशि

मकर


आपके बच्चे आपको गौरवान्वित करेंगे। आप दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताना पसंद करेंगे। आप कहीं घूमने जाने के लिए योजना बना सकते हैं। इस सप्ताह आपका अधिकतर समय सोशल साइट और इंटरनेट पर व्यतित होगा। इससे परहेज करें, क्योंकि यह आपके कार्य को प्रभावित कर सकता है। इस सप्ताह आपको अपने कार्य और व्यक्तिगत जीवन में संतुलन बनाए रखने की आवश्यकता है। ससुराल से शुभ समाचार मिल सकता है तथा वे लोग आर्थिक रूप से आपकी मदद भी कर सकते हैं।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

सामान्य तौर पर सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए अनुकूल रहने वाला है। लेकिन जानबूझ कर बात का बतंगड़ न बनाएँ तो बेहतर रहेगा। सप्ताह की शुरुआत में पूर्णत: मर्यादित रहें जबकि सप्ताह के मध्य में घूमने के अच्छे मौके मिलेंगे। खूब मनोरंजन होगा। सप्ताह के अंत की बात करें तो वह भी अनुकूलता लिए हुए प्रतीत हो रहा है। यदि किसी सहकर्मी से प्रेम है तो और भी अच्छा रहेगा।

भाग्य स्टार: 3.5/5

सावधानी/ उपचार: अपने किसी भी काम को अधूरा न छोड़ें अन्यथा भविष्य में परेशानी हो सकती है।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मकर राशि

कुम्भ


व्यापार में नुकसान हो सकता है तथा आपकी आमदनी कम हो सकती है। इस समय आपको आर्थिक मुनाफ़े के लिए कठोर परिश्रम करना पड़ेगा। कार्यस्थल पर कोई भी नया परिक्षण न करें, यह आपके अनुकूल नहीं होगा। यह समय नौकरी बदलने के लिए सही नहीं है इसलिए उचित समय का इंतज़ार करें। आपका कोई करीबी आपके साथ छल कर सकता है, लेकिन आपके स्नेही दोस्त काफी मदद करेंगे। मिठाई खाने की तलब ज़्यादा होगी, लेकिन ऐसा करना आपकी सेहत के लिए नुकसान-दायक साबित होगा।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

इस सप्ताह अपने संबन्धों को बेहतर बनाए रखने के लिए आपको कोशिश करनी होगी। घरेलू परेशानी को खुद पर इतना हावी न होने दें कि इसका असर प्यार में पड़ें। सप्ताह की शुरुआत बेहतर है अत: समय का लाभ लें लेकिन सप्ताह के मध्य में विवाद से बचें। किसी भी तरह का अमर्यादापूर्ण आचरण न करें। सप्ताह कें अंत में बेहतरी के अच्छे योग हैं।

भाग्य स्टार: 3/5

सावधानी/ उपचार: ज़्यादा मिठाई खाने से परहेज करें और सेहत का ख़याल रखें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: कुम्भ राशि

मीन


यह सप्ताह आपके लिए मिला-जुला परिणाम लेकर आया है। आप सभी कार्यों में सफलता प्राप्त करेंगे, लेकिन कार्यस्थल पर सभी लोगों के साथ अपने रिश्ते का ध्यान रखे। अपने अधिनस्थों को बूरा-भला कहने से बचें। सप्ताह का शुरूआत आपके अनुकूल रहेगी, लेकिन सप्ताह के मध्य में कार्य की अधिकता बनी रहेगी। कुछ मेहमानों के आगमन से आप व्यस्त रहेंगे और इसके कारण आपको अनिन्द्रा भी हो सकती है।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

इस सप्ताह यत्न करने पर ही आपको अनुकूल परिणाम मिल सकेंगे। सामान्य तौर पर शुरुआती दिनों में अनुकूल परिणाम मिलने के योग हैं लेकिन सप्ताह के मध्य में मिले-जुले परिणाम मिलने वाले हैं। इस समय लव पार्टनर पर संदेह न करें। सप्ताह के अंत में दूर रह रहे पार्टनर से मिलने जाना ठीक नहीं रहेगा। इस समय मर्यादित रह कर ही इज़हार-ए-मुहब्बत करना बेहतर होगा।

भाग्य स्टार: ⅖

सावधानी/ उपचार: पर्याप्त नींद लेने की कोशिश करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मीन राशि

साप्ताहिक प्रेम राशिफल ख़ासतौर से पं. हनुमान मिश्रा द्वारा लिखा गया है।


आज का विशेष


आज की सेंसेक्स निफ़्टी प्रिडिक्शन्स जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: सेंसेक्स निफ़्टी प्रिडिक्शन्स

आपका दिन मंगलमय हो! 

Read More »

आज होगा मंगल का मिथुन में गोचर - कैसा होगा आपका भविष्य?

मंगल मिथुन राशि में 16 जून, 2015 को प्रवेश करेगा। मंगल जहां शक्ति का प्रतीक है वहीं मिथुन वायु का प्रतीक है। यह गोचर सभी की ज़िन्दगी में बदलाव लाएगा। इस गोचार से निपटने के लिए इन भविष्यवाणियों के साथ खुद को तैयार कर लें।

Mangal ke Mithun me Gochar se apki Jindagi me aayenge kai badlav

मेष


ये गोचर आपको उत्साही और उत्तेजित बना कर रखेगा। मंगल आपके ऊपर सभी प्रकार की खुशियाँ बरसाएगा। अधिक पढ़ें...

वृषभ


यह आपके लिए बहुत ही सामान्य समय है। शराब पीने की और मसालेदार खाना खाने की आदत बढ़ेगी। अधिक पढ़ें...

FREE matrimony & marriage website

Click here to read in English

मिथुन


अगर आप किसी को डेट कर रहे हैं , तो आप दोनों में शारीरिक संबंध बन सकते हैं। आप दूसरों पर हावी हो सकते हैं। अधिक पढ़ें...

कर्क


इंटरनेट न सिर्फ आपके खर्चे बढ़ाएगा बल्कि आपका वक़्त भी ख़राब करेगा। आपके प्रयासों में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं। अधिक पढ़ें...

सिंह


सबके सहयोग के साथ चलें और आप सफलता के साथ अपना काम पूरा कर लेंगे। आपके दोस्तों के सामने आपकी जिद्दी प्रवृति सामने आ सकती है। अधिक पढ़ें...

कन्या


शादीशुदा लोग इस समय का आनंद लेंगे। अपने गुस्से पर काबू रखें, दफ़्तर में आपके लिए यह अच्छा होगा। अधिक पढ़ें...

तुला


आपके अंदर नई चीजें सीखने की इच्छा जागेगी। जो छात्र और पढाई करना चाहते हैं उनके लिए सबसे शुभ समय है। अधिक पढ़ें...

वृश्चिक


इस गोचर से आपको कुछ नही मिलेगा। चीज़ों को आराम से रखने के लिए गुस्सा करने की अपनी आदत को ठीक करें। अधिक पढ़ें...

धनु


दफ़्तर में सब अच्छा रहेगा लेकिन दूसरी कई चीजें अच्छी नही रहेंगी। आपके मिज़ाज़ की वज़ह से परेशानी हो सकती है। अधिक पढ़ें...

मकर


यह समय आपके लिए अच्छा रहेगा और आपके दुश्मनों के लिए बहुत बुरा रहने वाला है। अपने सहयोग्यिओं के साथ समंजय बना कर रखें। अधिक पढ़ें...

कुंभ


यह गोचर आपको आकर्षक बनाएगा। प्यार भरी ज़िन्दगी खुशहाल बनेगी और आप दोनों के बीच में ख़ुशी भरे पल आएँगे। अधिक पढ़ें…

मीन


इस समय व्यवसायिक और प्यार भरी ज़िन्दगी में काफी चमत्कार होंगे। अपने घर को सुंदर बनाना आपकी प्राथमिकता होगी। अधिक पढ़ें...

आचार्य रमन

Read More »

सूर्य का मिथुन में गोचर आज - कैसा होगा आपका भविष्य?

ग्रहों का राजा सूर्य मिथुन राशि में 15 जून, 2015 को प्रवेश करेगा। इस लेख को पढ़िए और जानिए इस गोचर से आपकी किस्मत पर होने वाले प्रभावों को। अगर आप सूर्य की प्रत्यंतर दशा से गुज़र रहे हैं तो विशेष ध्यान रखें।
 Surya ke Mithun me Gochar se apki Jindagi me aayenge kai badlav

Click here to read in English

FREE matrimony & marriage website

मेष


आपके यश और सामाजिक रुतबे में बढ़ोतरी होगी। आपकी ऊर्जा की वजह से आप अपने दफ़्तर में सर्वश्रेष्ठ दे पाएँगे। अधिक पढ़ें...

वृषभ


इस समय विदेश यात्रा का योग है। किसी चीज़ की ख़रीदारी के कारण आपके खर्चों में बढ़ोतरी होगी। अधिक पढ़ें...

मिथुन


दफ़तर में सब समान्य रहेगा। ज्यादा नही लेकिन प्रतियोगी परीक्षा में आपको थोड़ी सफ़लता मिल सकती है। अधिक पढ़ें...

कर्क


इस समय में शादीशुदा जिंदगी से आपको अधिकतम संतुष्टि मिलेगी। और सब चीज़ों के लिए सामान्य समय है। अधिक पढ़ें...

सिंह


पैसों से होने वाले फ़ायदे की वजह से आपका यह समय सबसे उत्तम होगा। सभी के साथ आपके संबंध ठीक होते जाएँगे। अधिक पढ़ें...

कन्या


यह समय आपके लिए ना अनुकूल है ना प्रतिकूल है। आपके सहयोगी आपका साथ देंगे लेकिन आप तब भी असंतुष्ट रहेंगे। अधिक पढ़ें...

तुला


कठिन मेहनत करने से ही आप विजेता बन सकते हैं। आपके दिमाग में धार्मिक ख्याल घूमते रहेंगे। अधिक पढ़ें...

वृश्चिक


इस वक़्त आपको कुछ बेहद महत्वपूर्ण फ़ायदे होंगे। अगर आप इनकम टैक्स या अनुसंधान से जुड़े हैं तो आपको समय का पाबंद होना पड़ेगा। अधिक पढ़ें...

धनु


वित्तीय हालत जस के तस बने रहेंगे। अगर शादीशुदा ज़िन्दगी की बात करें तो आपको इस समय अधिक से अधिक शांत रहना चाहिए। अधिक पढ़ें...

मकर


ईमानदार प्रयासों से आपकी सभी इच्छाएँ पूरी होंगी। सेहत पर ध्यान देने से आप अपनी ज़िन्दगी का आनंद ले सकते हैं। अधिक पढ़ें...

कुंभ


आपके दोस्त आपके सहयोगी और फ़ायदे का कारण बनेंगे। आपका किसी पास की जगह में घूमने का योग है। अधिक पढ़ें...

मीन


परिवार के साथ वक़्त बिताएँ, उनसे बात करें, उनकी बात सुने और उनके साथ संबंधों को और बढ़ाएँ। दफ्तर में सब ठीक रहेगा। अधिक पढ़ें...

आचार्य रमन
Read More »

साप्ताहिक राशिफल (जून 15 - जून 21, 2015)

जून 15 से जून 21, 2015 तक का साप्ताहिक राशिफल आ गया है आपको आने वाले समय की शुभता से अवगत कराने। क्या आप जानना चाहते हैं कि आने वाला सप्ताह आपके लिए क्या लेकर आ रहा है? यह जानने के लिए देखिये आने वाले सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल और साप्ताहिक प्रेम राशिफल।

5 June se 21 June 2015 tak ane wale saptah me jaane apna bhavishya.

(जून 15 - जून 21) सप्ताह एक नज़र में

  • जून 16, 2015: वट-सावित्री अमावस्या, आषाढ़ अमावस्या
  • जून 18, 2015: रमज़ान का प्रारंभ
  • जून 19, 2015: मासिक विनायक चतुर्थी
विशेष: साप्ताहिक राशिफल आपकी चन्द्र राशि पर आधारित हैं। अपनी चन्द्र राशि जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: चन्द्र राशि कैलकुलेटर

Click here to read in English…

FREE matrimony & marriage website

मेष


आपमें हर काम को संपूर्णता से करने की इच्छा प्रबल होगी। आपमें सभी कार्यो को समय पर और अच्छे तरीके से पूरा करने की चाह होगी। लेकिन इसके कारण तनाव को अपने ऊपर हावी न होने दें। अनावश्यक बातों को लेकर सहयोगियों या साथियों के साथ आपका मनमुटाव हो सकता है। यह समय यात्रा के लिए उचित नहीं है क्योंकि यात्रा से सूख़द परिणाम की प्राप्ति न के बराबर है। परिवार में सुख-शांति रहेगी। बूरा-भला बोलने से परहेज़ करें।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए अनुकूल तो है लेकिन क्रोध की वजह से सम्बंध कमज़ोर होने का डर भी रहेगा अत: क्रोध करने से बचें और बात का बतंगड़ न बनाएँ। विशेषकर सप्ताह की शुरुआत में बहस करने से बचें। हालांकि सप्ताह के मध्य में स्थितियाँ थोड़ी सी बेहतर होंगी। ऐसे में मनोरंजन के लिए समय ज़रूर निकालें। सप्ताहांत के मिले-जुले रहने के योग हैं।

भाग्य स्टार: 2.5/5

सावधानी/ उपचार: नियमित रूप से भगवान की पूजा करें और शांत रहें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मेष राशि

वृषभ


स्वास्थ्य संबंधी समस्याएँ जैसे रक्तचाप और सिर-दर्द से आपको परेशान हो सकते हैं। सेहत का ख़्याल रखना ज़रूरी है। कानूनी विवाद से बचे। ऐसे वचन ना बोले जिससे लोगों को तकलीफ़ हो। आपके घर में मांगलिक कार्य हो सकते है। तीर्थ यात्रा का योग भी है। यात्रा के दौरान अपना कीमती सामान जैसे गहने या अधिक पैसे साथ न ले जाएँ, अन्यथा चोरी हो सकती है। किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में बैठने के लिए यह उचित समय है।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

सामान्य तौर पर सप्ताह प्रेम प्रसंगों के लिए अनुकूल है। मनोरंजन और हंसी मजाक की पनाह में प्रेम बेल बढ़ती रहेगी।सप्ताह के शुरुआती दिनों में आपका मूड रोमॉन्टिक रहेगा। सप्ताह का मध्य प्रेम सम्बंध में गर्मजोशी लाएगा। मस्ती के लिए भी पर्याप्त समय मिल जाएगा लेकिन सप्ताहांत थोड़ा सा कमजोर रह सकता है। किसी कारण से घर पर अधिक समय देना पड़ सकता है।

भाग्य स्टार: 3/5

सावधानी/ उपचार: खान-पान पर विशेष ध्यान दें।


अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: वृषभ राशि

मिथुन


इस समय भाग्य आपके साथ है। सभी जगहों से सुखद समाचार मिलने की उम्मीद है। कार्य-स्थल और व्यापार में मुनाफ़ा होगा। प्रतियोगिता में सफलता के आसार अधिक हैं। प्रियजनों का सहयोग प्राप्त होगा, लेकिन कोई कानूनी प्रक्रिया चल रही हो तो उसे कुछ समय के लिए टालने की कोशिश करें क्योंकि इसमें सफलता के योग कम हैं। आपका कोई रुका हुआ कार्य पूरा होगा जिससे आप खुश होंगे। दोस्तों से भेंट-मुलाकात होगी और मस्ती में समय व्यतीत होगा।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए बहुत अनुकूल नहीं लग रहा। स्वास्थ्य की कमजोरी या किसी मनमुटाव के चलते प्रेमानुभूति में बहुत आनंद नही आ पाएगा। ऐसे में सप्ताह की शुरुआत में प्रेम प्रसंग को लेकर अधिक जज्बाती होना ठीक नहीं रहेगा। सप्ताह मध्य में परिवार का कोई व्यक्ति आपके प्रेम में मददगार बनेगा। सप्ताहांत में साथ में मनोरंजन का लाभ उठाएं।

भाग्य स्टार: 3.5/5

सावधानी/ उपचार: नियमित रूप से हनूमान जी की पूजा करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मिथुन राशि

कर्क


इस सप्ताह यात्रा का योग है। माता-पिता का सहयोग प्राप्त होगा और जीवन-साथी भी आपकी हर इच्छा को पूर्ण करने का प्रयास करेगा। आप अपने प्रियतम के साथ कुछ यादगार लम्हे बिताएंगे। आप कोई नया गैजेट ख़रीद सकते हैं। आँखों से संबंधित परेशानी हो सकती है तो अपना ध्यान रखें, ज़रूरत पड़े तो डॉक्टर के पास अवश्य जाएँ। पड़ोसियों या रिश्तेदारों के साथ कहा-सूनी संभव है, इसे नज़रअंदाज़ करने का प्रयास करें। घर और वाहनों की मरम्मत में आपका धन व्यय होगा और इसके लिए समय भी उचित है।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

इस सप्ताह में यदि आप अपनी लव लाइफ़ में अनुकूलता बनाए रखना चाहते हैं तो क्रोध पर नियंत्रण पाएं। हालांकि सप्ताह की शुरुआत काफ़ी अच्छी रहने वाली है। आप काफ़ी मौज मस्ती करने वाले हैं। सप्ताह के मध्य में अधिक अनुकूल परिणाम नहीं मिल पाएंगे। वहीं सप्ताहांत मिला जुला रहने वाला है। पार्टनर आपकी भावनाओं की पूरी तरह से कद्र करना चाहेगा।

भाग्य स्टार: 3/5

सावधानी/ उपचार: आँखों की सुरक्षा के लिए लैपटॉप पर देर तक काम करने से बचें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: कर्क राशि

सिंह


सप्ताह का अत्यधिक समय सोशल-नेटवर्किंग साइट्स पर चैटींग में व्यतीत होगा। दोस्तों से बात करके आप आनंद महसूस करेंगे। आपकी माता की स्वास्थ्य खराब होने की संभावना है। उनका ख़याल रखें। सप्ताह की शुरूआत सामान्य रहेगी लेकिन सप्ताह के मध्य में समय आपके अनुकूल रहेगा। सप्ताह के अंत में घर पर कुछ मेहमानों के आने से व्यस्त रहेंगे। आपके विचारों से लोग प्रभावित होंगें।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

यह सप्ताह इशारा कर रहा है प्रेम में किसी भी प्रकार का संदेह ठीक नहीं होगा। कोई ऐसी बात न छुपाएँ जो आगे चलकर विवाद का कारण बने। सप्ताह की शुरुआत में किसी सहकर्मी से प्रेम होने की स्थिति में काफ़ी अनुकूल परिणाम मिलेंगे। सप्ताह के मध्य में काम और प्रेम के बीच सामंजस्य बिठाना होगा वहीं सप्ताह के अंतिम दिनों में प्रेम में प्रगाढ़ता आएगी।

भाग्य स्टार: 3.5/5

सावधानी/ उपचार: दान करने से लाभ मिलेगा।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: सिंह राशि

कन्या


अापके साहस और पराक्रम शिखर पर होंगे। आप सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान आसानी से करेंगे। रिश्तों में मामुली अनबन रहने की संभावना है लेकिन समय के साथ सब-कुछ ठीक हो जाएगा। अपने मोबाइल और अन्य सामानों का ध्यान रखें वरना सामानों से हाथ धोना पड़ सकता है। बड़ों की बातों को ध्यान-पुर्वक सुनें ये आपके लिए फ़ायदेमंद हो सकता है। अॉफिस और घर पर लोगों के साथ दुर्व्यवहार करने से बचें वरना बेवज़ह की मानहानि हो सकती है।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

सामान्य तौर पर सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए अनुकूल रहने वाला है। यदि साथ में कहीं दूर जाना हो तो और भी ठीक रहेगा। विशेषकर शुरुआत इस मामले में काफ़ी ठीक रहेगी। सप्ताह के मध्य में काम की अधिकता के बावजूद आप एक दूजे को पूरा समय देना चाहेंगे। वहीं सप्ताह के अंतिम दिनों में उपहारों का आदान प्रदान सम्भव है लेकिन किसी बात में तकरार भी सम्भव है।

भाग्य स्टार: 3.5/5

सावधानी/ उपचार
: भगवान शिव की पूजा करना आपके लिए शुभ-दायक होगा।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: कन्या राशि

तुला


इस सप्ताह आप वाक्-शक्ति और निर्णय लेने की योग्यता से लोगों को प्रभावित करेंगें। आप कुछ तीव्र और प्रभावपूर्ण निर्णय लेंगे। लोग आपको प्रोत्साहित करेंगे और आपसे सुझाव लेंगे। सप्ताह का अत्यधिक समय कार्यों के बारे में सोचने में व्यतित होगा। पारिवारिक या व्यापारिक जीवन संबंधी कुछ निर्णय लेने के लिए उचित समय है। आप संतुष्ट महसूस करेंगे और लोगों के साथ प्यार से पेश आएंगे। अपने व्यवहार के कारण आपको लोगों के बीच ख्याति और लोकप्रियता प्राप्त होगी।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

यह सप्ताह अधिक अनुकूल नहीं है अत: कोई भी ऐसा काम करने से बचें जो प्यार के लिए हितकर न हो। विशेषकर शुरुआती दिनों में अधिक सावधानी रखने की ज़रूरत रहेगी। एक दूसरे के जज्बात की कद्र करें। सप्ताह के मध्य में सम्भव हो तो कहीं घूम फिर आएं। वहीं सप्ताहांत में काम की अधिकता के कारण आप प्यार को कम समय दे पाएंगे।

भाग्य स्टार: 3/5

सावधानी/ उपचार: अपनी क्षमता के अनुसार कपड़ा, दूध और खाने-पीने की चीज़ें दान करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: तुला राशि

वृश्चिक


आपका कार्य स्थल बदल सकता है, तबादले की संभावना भी है। लेकिन यह परिवर्तन आपके लिए फ़ायदेमंद साबित होगा और आप इससे मुनाफ़ा प्राप्त करेंगे। अगर आप घर से दूर रहते हैं तो बहुत संभव है कि आप अपने घर जाएँ। दूर्घटना होने की संभावना है तो वाहन धीरे चलाएँ। सावधानी के लिए रात में यात्रा ना करें। आपका कोई मित्र आपसे मदद मांग सकता है। उसकी मदद ज़रुर करें। घर से दूर रहकर भी आप घर जैसा महसूस करेंगे।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम पाने के लिए आपको कठिन प्रयास करने होंगे। सप्ताह की शुरुआत विवाहितों को बेहतर परिणाम देने वाली रहेगी। सप्ताह के मध्य में आपस किसी बेकार बात को लेकर बहस न करें। हालांकि सप्ताह के अंत में आप बेहतरी का अनुभव करेंगे। साथ में घूमें व मनोरंजन करें। हालांकि कामों की अधिकता के कारण प्रेम के लिए समय कम रहेगा।

भाग्य स्टार: 2.5/5

सावधानी/ उपचार: छोटी चीज़ों के बारे में चिंतन ना करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: वृश्चिक राशि

धनु


कार्यभार बढ़ने के कारण आप आपने व्यक्तिगत ज़िंदगी में कम समय दे पाएंगे। आपके बच्चों को भी आपकी ज़रूरत महसूस होगी। आपके सामाजिक संपर्क सुदृढ़ होंगे औऱ आप अपने कार्य को प्राथमिकता देंगे। सगे-संबंधियों के यहाँ शुभ कार्यों मे हिस्सा लेने के लिए जा सकते हैं। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा और माता-पिता का सहयोग प्राप्त होगा।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

इस सप्ताह संयम से काम लें। यदि किसी बात को लेकर कोई नाराज़गी है तो उसे दूर करने की कोशिश करें। सप्ताह की शुरुआत में आप बड़े रोमांटिक मूड में रह सकते हैं। विवाहितों को और भी अनुकूल परिणाम मिलेंगे। सप्ताह के मध्य में थोड़ी नाराज़गी हो सकती है। सप्ताहांत में घूमने जाएँ लेकिन वाहन सावधानी से चलाएँ और पुरानी बातों को भुलाने की कोशिश करें।

भाग्य स्टार: 2.5/5

सावधानी/ उपचार
: भगवान गणेश की पूजा करें। इससे आपके कार्य में आने वाली सभी बाधाएँ दूर होगी।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: धनु राशि

मकर


घर की सजावट में आपका धन व्यय होगा। आप नए फर्नीचर या इलेक्ट्रॉनिक सामान ख़रीद सकते हैं। बाहर जाने के लिए आप कुछ दिनों की छुट्टी लेना पसंद करेंगे। घर पर मांगलिक कार्य होने की संभावना है। पुराने दोस्तों को आप घर पर मिलने के लिेए आमंत्रित करेंगे। बाकी सबकुछ आपके अनुकूल रहेगा। हल्के तनाव हो सकते हैं लेकिन उन्हें नज़रअंदाज़ करना बेहतर रहेगा।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

यह सप्ताह प्रेम के लिए अनुकूल है लेकिन जब पार्टनर प्यार से बात करें तो बेवजह बेरुखी दिखाकर माहौल खराब न करें। शुरुआती दिनों में आपकी भावनाओं को संतुष्टि मिलती रहेगी। सप्ताह के मध्य में एक दूसरे के साथ समय बिताने के मौके मिलेंगे। लेकिन सप्ताहांत में बड़ी ही सावधानी से रिश्तों को निभाएँ और मर्यादित रहें।

भाग्य स्टार:
3.5/5

सावधानी/ उपचार: फ़िजूल खर्च से बचें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मकर राशि

कुम्भ


आप अपने कार्यस्थल पर अच्छा प्रद्रर्शन करेंगे। वरिष्ठजनों का सहयोग प्राप्त होगा। प्रशंसा और उन्नति आपके कदमों को चूमेगी। सप्ताह के शुरूआत में आप व्यस्त रहेंगे। परिवार को समय नहीं दे पाएंगे। सप्ताह के मध्य में आप थोड़ा आराम महसूस करेंगे। घर पर कुछ रिश्तेदारों के आने से आपका समय आनंद के साथ बीतेगा। सप्ताह के अंत में अपने सेहत का ख़याल रखें।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपको काफ़ी अनुकूल परिणाम मिलने के योग हैं लेकिन बेवजह कोई अनबन न करें तो अच्छा रहेगा। सप्ताह की शुरुआत में मिलना हो तो अपने घर या किसी विश्वास पात्र के घर मिलना ही ठीक रहेगा। सप्ताह के मध्य में भी अनुकूल परिणाम मिलेंगे वहीं सप्ताहांत में प्यार वाली नोक-झोक सम्भव है।

भाग्य स्टार:
3/5

सावधानी/ उपचार
: व्यस्त दिनचर्या के बीच अपने सेहत का ख़याल रखें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: कुम्भ राशि

मीन


शत्रु आपको परेशान कर सकते हैं परंतु आप उन्हें परास्त करने में कामयाब होंगे। पेट संबंधी परेशानी हो सकती है तो अपना ख़याल रखें। संतान से शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। अपने जीवन-साथी या प्रेमी के साथ कहीं बहार घूमने की योजना बनाएँगे। अविवाहित लोगों के लिए शादी का प्रस्ताव आ सकता है। सामाजिक सेवा और राजनीति से जुड़े लोगों को मान-सम्मान मिलेगा और समाज में पद-प्रतिष्ठा बढ़ेगी।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

यह सप्ताह प्रेम संबंध के लिए काफी अनुकूल है हालांकि प्यार में पारदर्शिता और धैर्य की ज़रूरत रहेगी। हालांकि सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी। मौका लगे तो साथ में घूमने या मनोरंजन करने ज़रूर जाएं। सप्ताह के मध्य में कोई उलझन या चिंता प्रेम को प्रभावित कर सकती है लेकिन सप्ताहांत पूरी तरह अनुकूल रहने वाला है।

भाग्य स्टार: 3.5/5

सावधानी/ उपचार:वाहन धीरे तथा सावधानी पूर्वक चलाएँ।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मीन राशि

साप्ताहिक प्रेम राशिफल ख़ासतौर से पं. हनुमान मिश्रा द्वारा लिखा गया है।


आज का विशेष


आज रवि प्रदोष व्रत है। प्रदोष का यह ख़ास दिन भगवान शिव को समर्पित है। इस दिन लोग व्रत रखते हैं, भगवान शिव की पूजा करते हैं और आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।

आज मासिक शिवरात्री भी है। प्रत्येक महीने में पड़ने वाले इस दिन को भगवान शिव का पवित्र दिन माना जाता है।

                                                   आपका दिन शुभ मंगलमय हो।


Read More »

बुध वृषभ में मार्गी आज - जानिए कैसा होगा आपका भविष्य

12 जून को बुध वृषभ राशि में मार्गी होगा। ग्रहों की चाल बदलने की वजह से ज़्यादातर लोगों की ज़िन्दगी में कई बदलाव आएँगे। आइए जानिए हमारे राशिफल के द्वारा बुध ग्रह से आपके ज़िंदगी में होने वाले बदलावों को।

Budh ke Vrishabh me Margi se apki Jindagi me aayenge kai badlav

Click here to read in English

FREE matrimony & marriage website

मेष


सामाजिक दायरे में वृद्धि होगी। निजी, व्यवसायिक, वित्तीय और जीवन के सभी पहलू सर्वश्रेष्ठ देंगे। अधिक पढ़ें...

वृषभ


सफ़लता आपके दरवाज़े पर खड़ी है। प्यार भरी ज़िन्दगी आनंदमय होगी और अच्छी सेहत की वजह से आप जवान और शक्तिशाली करेंगे। अधिक पढ़ें...

मिथुन


आपकी शादीशुदा ज़िन्दगी आपके हिसाब से चलेगी। सभी पुराने काम अब पूरे हो जाएँगे। अधिक पढ़ें...

कर्क


शादीशुदा जिंदगी, प्यार वाली जिंदगी और वित्तीय ज़िन्दगी इस समय सबसे अच्छी रहेंगी। आप किस्मत वाले हैं की आपके वरिष्ठ आपकी तारीफ करेंगे। अधिक पढ़ें...

सिंह


कोई अच्छी खबर आपको खुश कर देगी। आपकी सेहत बिलकुल ठीक रहेगी और दफ्तर में सभी चीजें बिलकुल सही होंगी। अधिक पढ़ें...

कन्या


इस सामान्य समय में आपको किसी भी प्रकार के अनुबंध के मामलों में सचेत रहना होगा। अधिक पढ़ें...

तुला


इस समय का उपयोग उधार चुकाने में करें। प्यार की वजह से जीवन में शांति का एहसास होगा। अधिक पढ़ें...

वृश्चिक


अपने परिवार की इच्छाओं को पूरा करना आपकी प्राथमिकता रहेगी। यह लोगों के साथ जुड़े रहने का सबसे उत्तम समय है। अधिक पढ़ें...

धनु


किसी प्रकार के भ्रम की वजह से आपका दिमाग भरा रहेगा। अगर नौकरी बदलने के बारे में सोच रहे हैं तो ये समय सबसे ज्यादा सहयोग करेगा। अधिक पढ़ें...

मकर


आखिरी वक़्त पर आपके प्रयासों की वजह से आपको सफलता मिलेगी। अपने काम पर ध्यान दें ,वरना आपको दिक्कत आ सकती है। अधिक पढ़ें...

कुंभ


छात्र पढाई में अच्छा करेंगे। जो लोग नौकरी में हैं वह सब अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे। प्यार की ज़िन्दगी सामन्य रहेगी। अधिक पढ़ें...

मीन


किस्मत आपका भरपूर साथ देने के लिए तैयार खड़ी है। सभी चिंताओं को भूलकर अपने जीवन के इस सबसे खुशहाल पल का आनंद उठाएँ। अधिक पढ़ें...

आचार्य रमन

Read More »

साप्ताहिक राशिफल (जून 8 - जून 14, 2015)

जून 8 से जून 14, 2015 तक का साप्ताहिक राशिफल आ गया है आपको आने वाले समय की शुभता से अवगत कराने। क्या आप जानना चाहते हैं कि आने वाला सप्ताह आपके लिए क्या लेकर आ रहा है? यह जानने के लिए देखिये आने वाले सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल और साप्ताहिक प्रेम राशिफल।

8 June se 14 June 2015 tak ane wale saptah me jaane apna bhavishya.

(जून 8 - जून 14) सप्ताह एक नज़र में

  • जून 9, 2015: कालाष्टमी
  • जून 12, 2015: योगिनी एकादशी
  • जून 14, 2015: रवि प्रदोषम, मासिक शिवरात्रि
विशेष: साप्ताहिक राशिफल आपकी चन्द्र राशि पर आधारित हैं। अपनी चन्द्र राशि जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: चन्द्र राशि कैलकुलेटर


FREE matrimony & marriage website

मेष


अच्छा समय आपके दरवाज़े पर दस्तक दे रहा है। सभी तरफ से शुभता आने के आसार हैं। आपको अपने काम में सफलता और तारीफ़ मिलेगी। चाहने वालों का सहयोग और बच्चों से प्यार, आपको सब कुछ मिलने की उम्मीद है। आप खुश महसूस करेंगे और अपने आस-पास वाले लोगों के साथ समय का मज़ा लेंगे। आपकी शख़्सियत और कपड़ों की तारीफ़ होगी। जो लोग शिक्षण, रक्षा और बैंकिंग के कामों में हैं, उनके लिए यह बहुत ही अच्छा समय है। नयी नौकरी ढूंढ रहे लोगों को भी मनचाहे परिणाम मिलेंंगे।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

सप्ताह में कुछ घरेलू उलझनों के चलते आप प्यार के साथ न्याय नहीं कर पाएँगे। ऐसे में आपका प्रयास यही होना चाहिए कि प्यार और घरेलू मामलों के बीच सामंजस्य बनाएँ। हालांकि सप्ताह की शुरुआत काफ़ी बेहतर रहने के योग हैं लेकिन मध्य में कुछ खास अनुकूलता नहीं रह पाएगी। वहीं सप्ताहांत के मिले-जुले रहने के योग हैं।

भाग्य स्टार: 3.5/5

सावधानी/ उपचार: ज़रूरतमंद को उरद की दाल का दान करें।

जून के पूरे महीने का राशिफल पढ़ने के लिए क्लिक करें: मेष जून राशिफल

वृषभ


आपकी दृढ़ इच्छा-शक्ति और साहस हर हालात में आगे बढ़ने में आपकी मदद करेंगे। शत्रु आपके आगे टिक नहीं पाएंगे और दूसरे लोगों के बीच में आपका प्रभाव बढ़ेगा। कुछ अनचाही परिस्थितियाँ आपके सामने आ सकती हैं, लेकिन आप साहस और सरलता से उन्हें सुलझा लेंगे। आपके मान-सम्मान और प्रसिद्धि में बढ़ोत्तरी होगी। आपके द्वारा दिए गए बहुमूल्य सुझावों से बहुत लोगों का फ़ायदा होगा, ख़ासकर व्यवसाय से संबंधित। आपको सलाह है कि बुरी संगत का पूरी तरह त्याग करें।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

सप्ताह काफ़ी हद तक अनुकूल रहने वाला है। साथ में घूमने-फिरने और मनोरंजन करने के अच्छे योग बन रहे हैं। ऐसे में साथ में और प्रगाढ़ रिश्ते बनाने के मौके न चूकें। शुरुआती दिनों में आस पास के इलाकों में ही घूमें जबकि मध्य में किसी मित्र के घर या अपने घर में ही मिलना ठीक रहेगा। सप्तहांत है तो बेहतर लेकिन किसी तरह का कोई रिस्क लेना ठीक नही होगा।

भाग्य स्टार: 3/5

सावधानी/ उपचार: समय की शुभता बढ़ाने के लिए भगवान गणेश को दूब घास अर्पण करें।

जून के पूरे महीने का राशिफल पढ़ने के लिए क्लिक करें: वृषभ जून राशिफल

मिथुन


आपकी आए में बढ़ोत्तरी होगी, लेकिन ख़र्चे भी बने रहेंगे। रक्त-चाप और सर-दर्द की समस्या आपको परेशान कर सकती है। गर्भवती महिलाओं को सलाह है कि अपना ख़ास ध्यान रखें। कुछ विकर्षण आपका ध्यान भटकाने की कोशिश कर सकते हैं तो सावधान रहें। कोई दोस्त आपसे आर्थिक मदद माँग सकता है, लेकिन मदद तभी करें जब बहुत ज़रूरी हो, अन्यथा आपके पैसे का वापिस आना मुश्किल हो जाएगा। घर या काम से जुड़े कुछ बड़े निर्णय लेने के लिए समय उपयुक्त है।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

इस सप्ताह प्यार को लेकर अनुकूलता बनी रहेगी लेकिन साथी के स्वास्थ्य को लेकर सजग रहें साथ ही किसी तरह का कोई विवाद न करें। शुरुआती दिनों में दूर स्थलों में साथ जाना हो सकता है लेकिन पिता जी को आपके गुपचुप प्यार की भनक लग सकती है। वहीं मध्य में काम और प्यार के बीच सामंजस्य बनाएँ। सप्ताहांत के मिले-जुले रहने के योग हैं।

भाग्य स्टार: 3/5

सावधानी/ उपचार
: हर सुबह सूर्य भगवान को जल अर्पण करें।

जून के पूरे महीने का राशिफल पढ़ने के लिए क्लिक करें: मिथुन जून राशिफल

कर्क


यह सप्ताह आपको ठीक-ठाक परिणाम देगा। प्रेम में कुछ ऊँच-नीच संभव है। अच्छे शादीशुदा जीवन के लिए आपको भी अपने व्यवहार पर नियंत्रण रखना ज़रूरी है। काम में सफ़लता पाने के लिए आपको अधिक प्रयास करने पड़ सकते हैं। अचानक कुछ धन का आना भी संभव है। दोस्तों और माता-पिता से आपको सहयोग मिलेगा। अपने गुस्से और शब्दों पे काबू रखिये। ऐसा कुछ न बोलें जो दूसरों का दिल दुखा जाए।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

इस सप्ताह किसी भी तरह का आपसी विवाद करने से बचें। बिना साथी के मनोभावों को जाने, उससे किसी प्रकार की ज़िद करना ठीक नहीं होगा। अन्यथा संबंधों में दरार आ सकती है। सप्ताह की शुरुआत प्रेम संबंध के लिए कम अनुकूल है। सप्ताह के मध्य में बेहतरी का अनुभव होगा लेकिन सप्ताहांत में सहकर्मी से प्रेम है तो साथ में समय बिताने के कई मौके मिलेंगे।

भाग्य स्टार: 2.5/5

सावधानी/ उपचार
: अपने गुस्से को काबू में रखने के लिए रुद्राभिषेक करें।

जून के पूरे महीने का राशिफल पढ़ने के लिए क्लिक करें: कर्क जून राशिफल

सिंह


भाग्य आपका पूर्ण साथ दे रहा है। आपकी सभी मुश्किलें हल हो जाएँगी और खुशियों का आगमन होगा। आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। समाज में मान और प्रसिद्धि में भी बढ़ोत्तरी होगी। आपका आत्मविश्वास और साहस भी बढ़ेगा। सभी आपसे आपके सुझावों को जानना चाहेंगे और आप भी इस तवज्जो का मज़ा लेंगे। इस समय आपको सलाह है कि गुस्से से दूर रहें। भगवान के प्रति आपका विश्वास बढ़ेगा और कुछ धार्मिक कार्यों में आपका खर्च भी संभव है।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

सप्ताह काफ़ी हद तक अनुकूल रहने वाला है लेकिन काम अधिक होने के कारण प्यार के लिए समय कम मिल पाएगा। हालांकि सहकर्मी से प्रेम होने की स्थिति में सब ठीक रहेगा। सप्ताह की शुरुआत प्रेम प्रसंग के लिए अनुकूल रहने वाली है। लेकिन सप्ताह के मध्य में समय अनुकूल नहीं है अत: सावधानी से बर्ताव करें। सप्ताहांत में अपेक्षाकृत बेहतर परिणाम मिलने की उम्मीद है।

भाग्य स्टार: 3/5

सावधानी/ उपचार: गरीब और ज़रूरतमंद की अपनी क्षमता अनुसार मदद करें।

जून के पूरे महीने का राशिफल पढ़ने के लिए क्लिक करें: सिंह जून राशिफल

कन्या


आपके पारिवारिक जीवन में कुछ समस्याएँ संभव हैं। आपका जीवन-साथी आपकी बात नहीं समझ पाएगा और आप उसका दृष्टिकोण नहीं समझ पाएँगे। माता-पिता सहयोग करेंगे, लेकिन इससे आपके शादी-शुदा जीवन में कोई सुधार नहीं होगा। आपको सलाह है कि शत्रुओं से सावधान रहें। आपका कोई करीबी भी आपको धोखा देने का प्रयास कर सकता है। अपना पैसा उधार पर देने के लिए सही समय नहीं है, पैसा तभी दें जब बहुत ज़रूरी हो, अन्यथा आपके पैसे का वापस आना मुश्किल हो जाएगा।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए कुछ खट्टा मीठा रह सकता है। सप्ताह की शुरुआत वैसे तो प्रेम संबंधों के लिए ठीक है लेकिन किसी भी तरह का विवाद करने से बचें। सप्ताह का मध्य भाग प्रेम में और भी प्रगाढ़ता तो ला सकता है लेकिन सप्ताहांत में आपको अपने साथी के प्रति पूरी तरह से ईमानदार रहना है। इस समय किसी भी प्रकार का विवाद ठीक नहीं रहेगा।

भाग्य स्टार: 2.5/5

सावधानी/ उपचार: अपने कीमती सामान जैसे पैसों और गहनों का ध्यान रखें।

जून के पूरे महीने का राशिफल पढ़ने के लिए क्लिक करें: कन्या जून राशिफल

तुला


आपका साहस और आत्मविश्वास अच्छा बना रहेगा। आप सभी समस्याओं का आसानी से सामना करेंगे। व्यवसाय और घर से जुड़े बड़े निर्णय लेने के लिए समय उचित नहीं है। आपके निर्णय इस समय सही परिणाम नहीं देंगे। जो लोग नौकरी में हैं उन्हें तरक्की मिलेगी और नई नौकरी तलाश कर रहे लोगों को भी मनचाहे परिणाम मिलेंगे। इस समय आपको अपनी सेहत का अधिक ध्यान रखना होगा क्योंकि कमर के निचले हिस्से, जाँघों और गुप्तांगों में कुछ समस्या होना संभव है, तो सावधान रहें।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम संबंधों को सावधानी से निभाने का संकेत कर रहा है। सप्ताह की शुरुआत प्रेम में बढ़ोत्तरी करवाएगी। सहकर्मी से प्रेम होने की स्थिति में और भी अच्छे परिणाम मिलेंगे, सप्ताह के मध्य में कोई कॉम्पिटिटर सामने आ सकता है। वहीं सप्ताहांत में मिले-जुले परिणाम मिलेंगे। इस समय पार्टनर का पूरा ख़याल रखें।

भाग्य स्टार: 4/5

सावधानी/ उपचार: अच्छा स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए योग का सहारा लें।

जून के पूरे महीने का राशिफल पढ़ने के लिए क्लिक करें: तुला मासिक राशिफल

वृश्चिक


आप काफी आराम मेहसूस करेंगे और दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। आपका काम सही गति से चलता रहेगा और आपको उसकी कोई फिक्र नहीं रहेगी। काम से सम्बंधित या परिवार के साथ कुछ यात्राएँ संभव हैं, जिनसे आपको आपके मनचाहे परिणाम मिलेंगे। अपने ससुराल वालों के साथ आपके सम्बन्ध सुधरेंगे। घर का माहौल अच्छा बना रहेगा। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए और प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग ले रहे प्रतियोगियों के लिए समय अच्छा है, उन्हें मनचाहे परिणामों की प्राप्ति होगी।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

सामान्यत: सप्ताह अनुकूल रहने वाला है, विशेषकर विवाहितों को और भी अच्छे परिणाम मिलेंगे। सप्ताह की शुरुआत में कुछ घरेलू समस्याएँ आपके मूड को बिगाड़ सकती हैं। उन पर नियंत्रण पाकर प्रेम का आनंद लें। सप्ताह का मध्य भाग काफ़ी अनुकूल है लेकिन आपसी संदेह से बचें। सप्ताह के अंतिम भाग में काफ़ी अनुकूल परिणाम मिलने के योग बन रहे हैं।

भाग्य स्टार: 2.5/5

सावधानी/ उपचार: भगवान हनुमान की पूजा करें।

जून के पूरे महीने का राशिफल पढ़ने के लिए क्लिक करें: वृश्चिक जून राशिफल

धनु


आपकी निर्णय लेने की क्षमताओं में भरपूर इज़ाफा होगा। हर कोई आपकी सलाह माँगेगा। बड़े आर्थिक और पारिवारिक निर्णय लेने के लिए सही समय है। अचानक कुछ धन लाभ भी संभव हैं। आपके खर्चे बढ़ जाएंगे, तो ध्यान रखें अपने धन को कहीं भी बेकार में खर्च न करें। आपकी सूझ-बूझ अच्छी बनी रहेगी, प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने के लिए यह बिलकुल सही समय है। आपके हंसी-मज़ाक वाले व्यवहार में इज़ाफ़ा होगा और इससे आपके आस-पास के लोगों का मनोरंजन होगा।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

यह सप्ताह सामान्यत: प्रेम के लिए मध्यम रहने वाला है। सप्ताह का शुरुआती समय घूमने-फिरने या मनोरंजन करने का है। किसी मित्र की मदद से आप किसी को प्रपोज कर सकते हैं। सप्ताह के मध्य में आप कुछ परेशान रह सकते हैं। वहीं सप्ताह के अंत में कोई तनाव देने वाली बात भी न करें। सामने वाले के मूड को देखकर ही प्रपोज़ करें तो बेहतर रहेगा।

भाग्य स्टार: 3/5

सावधानी/ उपचार: धन का अपव्यय न करें।

जून के पूरे महीने का राशिफल पढ़ने के लिए क्लिक करें: धनु मासिक राशिफल

मकर


आपके बच्चे आपको गर्व महसूस करवाएँगे। घर में खुशियों का वास रहेगा और रिश्तेदारों दोस्तों से सहयोग मिलेगा। राजनीती और सामाजिक कार्य से जुड़े लोगों को समाज में अच्छे पद की प्राप्ति होगी। आपके मान-सम्मान और प्रसिद्धि में बढ़ोत्तरी होगी। इस समय आपको अपने गुस्से और शब्दों पर काबू रखना होगा। घर या ऑफिस में किसी से भी गलत तरीके से बात न करें। आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा लेकिन घर के बड़े सदस्यों की सेहत का ध्यान रखें।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

इस सप्ताह किसी को प्रपोज करने के इरादे में हैं तो परिणाम सकारात्मक आ सकते हैं लेकिन प्रपोज़ करने से पहले माहौल और मूड पर ध्यान देना बहुत ज़रूरी होगा। शुरुआती दिनों में जो भी बोलें संयम से बोलें। हालांकि सप्ताह के मध्य में चीजें काफी बेहतर होंगी और आपका मन प्रसन्न रहेगा वहीं सप्ताहांत में आपका लव पार्टनर मिलने के लिए आपके घर आ सकता है।

भाग्य स्टार: 3/5

सावधानी/ उपचार: भगवान शिव की आराधना करें।

जून के पूरे महीने का राशिफल पढ़ने के लिए क्लिक करें: मकर जून राशिफल

कुम्भ


काम में कुछ छोटी-मोटी रुकावटें आपको मानसिक तनाव दे सकती हैं। जीवन-साथी का सहयोग मिलेगा लेकिन इससे भी स्थिति में कुछ ज़्यादा सुधार नहीं होने वाला। सप्ताह का मध्य आपको बेहतर महसूस करवाएगा। काम की अधिकता रहेगी परन्तु आप उसे समय पर ख़तम करने में सफ़ल होंगे। अपने ससुराल से सहयोग मिलेगा और घर पर भी सब आपके हित में होगा। सप्ताहांत में कहीं घूमने की योजना बनाएँ, इससे आपकी खोई हुई शक्ति वापस आजाएगी।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

सप्ताह अलग-अगल प्रेम के स्वरूप को अलग-अगल परिणाम देने वाला रहेगा। भावनाओं की कद्र तो होगी लेकिन किसी विवाद में पड़ना ठीक नहीं रहेगा।हालांकि सप्ताह की शुरुआत में आप बड़े रोमांटिक मूड में रह सकते हैं। वहीं सप्ताह के मध्य में किसी मामले में बहस हो सकती है। लेकिन सप्ताहांत काफ़ी बेहतर होगा। इस समय साथ में मनोरंजन करने के मौके मिलेंगे।

भाग्य स्टार: 3.5/5

सावधानी/ उपचार: अपने नीचे काम करने वाले लोगों को उपहार दें।

जून के पूरे महीने का राशिफल पढ़ने के लिए क्लिक करें: कुम्भ जून राशिफल

मीन


यह समय आपको मनचाहे परिणाम देगा। आपकी सोचने-समझने की शक्ति चरम पर होगी। आप कुछ अच्छे निर्णय लेंगे और हर चुनौती का सामना हिम्मत से करेंगे। प्यार में कुछ मामूली उतार-चढाव संभव हैं, लेकिन शादी-शुदा जीवन में सब अच्छा चलेगा। अपने जीवन-साथी की ख़राब सेहत आपको परेशान कर सकती है, तो उसका ध्यान रखें। काम में आपको प्रशंसा मिलेगी। कुल-मिलाकर समय आपके हित में है, इसका पूरा लाभ उठाएँ।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

इस हप्ते आप अपनी लव लाइफ़ की उपलब्धियों को लेकर शायद अधिक संतुष्ट रह पाएँ। हालांकि यदि आप अपने लव पार्टनर से दूर हैं तो फोन आदि के माध्यम से जुड़े रहेंगे। सप्ताह के मध्य में आप भावुक बने रहेंगे। इस समय आप अपना अधिक से अधिक समय अपने लव पार्टनर के साथ बिताना चाहेंगे। लेकिन सप्ताहांत में बहस करने से बचेंगे तो आनंद की प्राप्ति सम्भावित है।

भाग्य स्टार: 2.5/5

सावधानी/ उपचार
: एक नया फलदार वृक्ष लगाएँ या किसी वृक्ष की सेवा करें।

जून के पूरे महीने का राशिफल पढ़ने के लिए क्लिक करें: मीन जून राशिफल

साप्ताहिक प्रेम राशिफल ख़ासतौर से पं. हनुमान मिश्रा द्वारा लिखा गया है।


आज के लिए ख़ास!


आज की स्टॉक-मार्किट प्रेडिक्शन्स जानने के लिए क्लिक करें: सेंसेक्स-निफ़्टी प्रेडिक्शन्स

कल, यानि जून 9, 2015 को कालाष्टमी का त्यौहार है। यह दिन काल-भैरव को समर्पित है। इस दिन लोग व्रत रखते हैं और काल-भैरव की पूजा करते हैं।

आपका दिन शुभ हो!


Read More »