करवा चौथ - पूजा विधि एवं मुहूर्त

जैसा कि सभी लोग जानते हैं कि करवा चौथ पति-पत्नी के अटूट रिश्तों का प्रतीक है, लेकिन किसी भी पूजा या व्रत का सफल होना इस बात पर निर्भर करता है कि अनुष्ठान का मुहूर्त क्या है? तो आइए जानते हैं करवा चौथ की व्रत विधि और पूजा मुहूर्त के बारे में…



पूजा मुहूर्त
सायंकाल 05:38 से 06:56 बजे तक
दिल्ली में चंद्रोदय
रात 08 बजकर 21 मिनट

Click here to read in English

यदि आप अपने वर्तमान स्थान का पंचांग देखना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक कर मुफ़्त में इंस्टॉल करें हमारी एस्ट्रोसेज कुंडली एॅप

जैसा कि 14 फरवरी को वैलेंटाइन-डे प्रेमी-जोड़ें मनाते हैं, उसी प्रकार आज यानि 30 अक्टूबर 2015 को करवा चौथ का व्रत विवाहित महिलाएँ बड़ी धूम-धाम और श्रद्धापूर्वक करेंगी। ‘करवा’ का अर्थ मिट्टी के बर्तन‘ और ‘चौथ’ का अर्थ चार होता है। यह कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को धूम-धाम से मनाया जाता है।

करवा चौथ के व्रत के अनुष्ठान एक नज़र में


करवा चौथ पति और पत्नी के रिश्ते के बीच के अटूट बंधन और प्रेम को दर्शाता है। पत्नियाँ अपने पति की दिर्घायु के लिए पूरे दिन निर्जला उपवास और भगवान से प्रार्थना करती हैं। सास अपनी बहु को सरगी (पाँच से सात प्रकार के खाने वाले व्यंजनों से सजी थाली) देती हैं जिसे बहु सूर्योदय से पहले खाती है। बदले में बहु के मायके से सास के लिए भी बाया (उपहार और खाने का सामान) आता है।

पारंपरिक परिधानों से बनाएँ त्यौहार को ख़ास


करवा चौथ ही एक ऐसा दिन है जब आप खु़द को चाँद से भी ख़ूबसूरत साबित कर सकती हैं। इसके लिए पारंपरिक कपड़े जैसे साड़ी और गहने पहनें। संभव हो तो सोलह शृंगार करें और अपने पति को बताएँ कि मैं चाँद से किसी भी मायने में कम नहीं हूँ।

सोलह शृंगार की बात करें तो इसमें निम्नलिखित शृंगार की वस्तुएँ शामिल हैं:

(1.) माँग टीका (2.) मंगलसूत्र (3.) मेहंदी (4.) बिंदी (5.) बाजुबंद (6.) बिछिया (7.) चुड़ियाँ (8.) सिन्दूर (9.) काजल (10.) कमरबंद (11.) नाक की बाली (12.) कान की बाली (13.) अंगूठी (14.) फूलों का गजरा (15.) पायलl (16.) इत्र

करवा चौथ पूजा विधि

  1. सायंकाल में पूजा स्थल पर एकत्र होकर वहाँ का स्थान साफ करके मिट्टी से लीपें।
  2. देवी पार्वती की मूर्ती पूजा स्थल पर रखें।
  3. किसी बुजूर्ग महिला के मुख से करवा चौथ की व्रत कथा ध्यानपूर्वक सुनें।
  4. अब करवा और पूजा थाली, जल, दीप, चावल, रोली, मठरी को एक जगह व्यवस्थित करें।
  5. अब इस थाली को पारंपरिक गीत गाते हुए गोलाकार रूप में बैठकर एक दूसरी महिलाओं की ओर बढ़ाएँ।
  6. उस थाली को घर के बड़े सदस्य को दें और सुख-समृद्धि के लिए उनका आशीर्वाद प्राप्त करें।
  7. चंद्रोदय के बाद चलनी (छलनी) से अपने पति का दिदार करें उसके बाद चाँद की ओर देखते हुए पति के दिर्घायु और सफलता के लिए प्रार्थना करें।
  8. इसके बाद पति अपनी पत्नियों को मिठाई और पानी पिलाकर उपवास को खोलें।

करवा चौथ के दिन गाया जाने वाला गीत


पहले छः फेरी के लिए इन पंक्तियों को गाएँ:

वीरो कुड़िये करवडा
सर्व सुहागन करवडा
ए कट्टी नया अटेरी ना खुम्ब चरख्रा फेरी ना
आर पैर पायीं ना
रुठ्दा मनियें ना
सुथडा जगाईं ना
ले वीरा कुरिय करवाडा
लै सर्व सुहगन करवाडा


सातवीं फेरी के लिए इन पंक्तियों को गाएँ:

वीरो कुड़िये करवडा
सर्व सुहागन करवडा
ए कट्टी नया अटेरी नी
खुम्ब चरख्रा फेरी भी
आर पैर पायीं भी
रुठ्दा मनियें भी
सुथडा जगाईं भी
ले वीरा कुरिय करवाडा
लै सर्व सुहागन करवाडा

इस करवा चौथ दें अपनी पत्नी को ख़ास उपहार


एक बार फिर से अपनी पत्नी को शृंगार की ढेर सारी वस्तुएँ और उपहार स्वरूप उनकी पसंद का ख़ास गिफ़्ट देकर बता दें आप ही दुनिया के सबसे अच्छे पति हैं।

आपके पति भी हैं उपहार के हकदार


आपको यह नहीं भूलना चाहिए कि आपके पति आपकी ख़ुशियों के लिए क्या-क्या करते हैं ताकि आप ख़ुश रहें। इसलिए इस करवा चौथ उनके लिए भी कोई विशेष उपहार ख़रीदें या ख़ुद ही तैयार करें और उन्हें इस बात का अहसास करा दें कि आप भी उनका बहुत ख़्याल रखती हैं।

इन्हीं जानकारियों के साथ आप सभी को एस्ट्रोसज की ओर से करवा चौथ की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ। आपके दाम्पत्य जीवन में अपार ख़ुशियाँ आएँ यही हमारी प्रभु से कामना है।

आपका दिन मंगलमय हो!
Read More »

बुध का तुला में गोचर आज - जानें क्या पड़ेगा आपकी राशि पर प्रभाव

29 अक्टूबर से 17 नवंबर, 2015 तक बुध तुला राशि में रहने वाला है। दिनांक 17 नवंबर को ही यह वृश्चिक राशि में भी प्रवेश कर जाएगा। शुक्र को बुध का बहुत बड़ा मित्र माना गया है। बुध दोहरे स्वभाव का है और तुला का संबंध वायु तत्व से है। जब दोनों का मिलन होता है, तो बुध की चंचलता बढ़ जाती है। इस समय जिन जातकों की बुध की अंतर और प्रत्यंतर दशा चल रही है उन्हें राहत मिलने वाली है। हालाँकि कुछ लोगों को थोड़ी दिक्क़तें भी हो सकती हैं। इस समय आप त्वरित निर्णय लेने में सक्षम रहेंगे।

 Budh ka aaj Tula mein gocher ho raha hai. Janiye aapki rashi par eska kya prabhav padega.

FREE matrimony & marriage website


Click here to read in English...

मेष


कोई भी काम जल्दबाज़ी में न करें। सभी लोगों की बातों को ध्यानपूर्वक सुनें और विचार-विमर्श करने के बाद ही निर्णय लें। आगे पढें

वृषभ


पैसा ख़र्च करने में बहुत मज़ा तो बहुत आता है, लेकिन सही जगह पर ख़र्च करना समझदारी वाला काम होता है। अन्य लोगों की राय को सुनना आपके लिए मुनाफ़े का सौदा होगा। आगे पढें

मिथुन


आपकी प्रोफ़ेशनल लाइफ़ को सही दिशा प्रदान करने में आपकी वाक्-कला मदद करेगी। हालाँकि किसी को बुरा-भला कहने से बचना होगा। आगे पढें

कर्क


आपकी कार्यक्षमता पर सवाल खड़ा हो सकता है। वैसे परेशान होने की ज़रूरत नहीं है। सही दिशा में प्रयास करें, लाभ अवश्य होगा। आगे पढें

सिंह


आप अपनी वाक्-कला से सबकुछ पाने में सफल रहेंगे। यह समय अपनी इस प्रतिभा का बेहतर इस्तेमाल करने के लिए सबसे उचित है। आगे पढें

कन्या


ससुराल से शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है। आर्थिक स्थिति को लेकर योजना बनाने के लिए समय बेहतर है, क्योंकि इस समय बनाई गई योजनाएँ भविष्य में आपकी बहुत मदद करने वाली है। आगे पढें

तुला


भाग्य का पूरा सहयोग मिलेगा और लाभ प्राप्त होगा, लेकिन जल्दबाज़ी करना नुकसानदेह हो सकता है। क़ानूनी मसलों को कोर्ट से बाहर ही निपटा लेें तो बेहतर होगा। आगे पढें

वृश्चिक


इस अवधि में आपको मिला-जुला परिणाम मिलने वाला है। प्रियतम के साथ सुनहरा पल बिताने का प्रयास करें। आगे पढें

धनु


दोस्तों की मदद से लाभ प्राप्त करने के लिए समय गवाही दे रहा है। प्रियतम के साथ भी रोमांटिक पल व्यतीत होगा। आगे पढें

मकर


कल्पना की दुनिया से निकलकर अपने सपनों को हक़ीकत में बदलने की कोशिश करें। इस समय आपको पद-प्रतिष्ठा और मान-सम्मान सबकुछ हासिल होगा। आगे पढें

कुंंभ


इस समय आपको कुछ ख़ास परिणाम नहीं मिलने वाला है। यदि संभव हो तो धार्मिक स्थलों की यात्रा पर जा सकते हैं, ख़ासकर शिवालय में। आगे पढें

मीन


ससुराल से उपहार या धन की प्राप्ति होने की संभावना नज़र आ रही है। वहीं अविवाहितों को दोस्तों की ओर से शुभ-समाचार मिल सकती है। आगे पढें
Read More »

साप्ताहिक राशिफल (अक्टूबर 26 - नवंबर 1, 2015)

साप्ताहिक राशिफल आपको देगा एक नई दिशा। जानिए अपना साप्ताहिक राशिफल और करें सप्ताह की नई शुरूआत। इसमें ख़ास प्रेमफल के साथ आपको मिलेगी आपके प्रेम-संबंधों की सही जानकारी। इसे हमारे ज्योतिषीयों ने ख़ासकर आपके लिए बनाया है। तो आइए देखते हैं क्या कहते हैं आपके सितारे।

Saptahik rashifal se jane aane wale kal ke bare mein.

विशेष: साप्ताहिक राशिफल आपकी चन्द्र राशि पर आधारित हैं। अपनी चन्द्र राशि जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: चन्द्र राशि कैलकुलेटर

Click here to read in English...

FREE matrimony & marriage website

मेष


इस सप्ताह आपको वे सभी ख़ुशियाँ मिलेंगी, जिसके वाक़ई आप चाहते हैं। हालाँकि अपनी लापरवाही के कारण इन ख़ुशियों से आप वंचित भी रह सकते हैं। सहकर्मियों और अधिनस्थों के साथ व्यवहार बनाकर रहें। मानसिक स्थिरता कायम रहेगी। परिवार के सदस्यों के साथ यादगार पल बिताएंगे। बड़ों की इच्छाओं को पूरा करने मे कामयाब रहेंगे।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल
: यह सप्ताह प्रेम-प्रसंग के मामले में आपको बहुत अधिक संतुष्टि नहीं दे पाएगा। हालाँकि यदि पार्टनर पर संदेह नहीं करेंगे और उसका सम्मान करेंगे तो बेहतर परिणाम मिलेंगे। सप्ताह की शुरूआत थोड़ी सी कमज़ोर रह सकती है, लेकिन मध्य में बेहतर परिणाम की आशा आप कर सकते हैं। सप्ताहांत में साथ मनोरंजन करके स्वयं में ताज़गी का अनुभव करेंगे।

भाग्यस्टार: 2.5/5

सावधानी/उपचार: बड़ों का आदर और सम्मान करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मेष राशि

वृषभ


यह सप्ताह आपके लिए सामान्य रहने वाला है। प्रेम-संबंध भी पूर्ववत रहेगा, लेकिन पेशेवर ज़िन्दगी में कुछ पहल करने की दरकार है। बड़ें भाई या बहन से विवाद हो सकता है, अतः सावधान रहें। लापरवाही पूर्वक वित्तीय फ़ैसले न लें। साहित्य, संगीत और योग के तरफ़ आपका झुकाव होगा। मांस-मदिरा से दूरी बनाकर रहें।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल: इस सप्ताह आप प्रेम-सम्बंधों में अच्छे परिणाम पा सकेंगे। विशेषकर यदि विवाहित हैं या विवाह के लिए प्रयास कर रहे हैं, तो आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे। किसी से दूर रहने वाले से लगाव भी सम्भावित है। सप्ताह की शुरूआत मिली-जुली है, लेकिन मध्य में थोड़ी-सी बेहतरी रह सकती है। सप्ताहांत अच्छा रहेगा, लेकिन अप्रिय न बोलें।

भाग्यस्टार: 3/5

सावधानी/उपचार
: भगवान की पूजा-अराधना करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: वृषभ राशि

मिथुन


सप्ताह की शुरूआत बहुत सारी संभावनाओं के साथ होगी, लेकिन सप्ताहांत सबसे बेहतर समय साबित होगा। सप्ताह के मध्य में काम का दवाब और कार्यभार के कारण बेचैनी रहेगी। अचानक से ख़र्च होने की संभावना है, हलाँकि इससे निपटने में आप सफल रहेंगे। भगवान को प्रसन्न करने की कोशिश करें, ताकि आने वाला कल सुनहरा हो।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल: इस सप्ताह आपको प्यार में ज़्यादातर अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे। किसी को प्रपोज़ करने के लिए समय अनुकूल है। शुरूआती दिन काफ़ी अनुकूल हैं। काम के साथ-साथ प्यार के लिए भी समय निकालेंगे, तो आनंद-ही-आनंद रहेगा। सप्ताह के मध्य में किसी कारण से दूर रहना पड़ सकता है। सप्ताहांत अच्छा है, भावनाओं की कद्र होगी।

भाग्यस्टार: 3.5/5

सावधानी/उपचार: वित्तीय मामलों में सावधानी बरतें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मिथुन राशि

कर्क


यह सप्ताह बीते हुए सप्ताह से बेहतर होगा। मानसिक रूप से शांत रहेंगे और ऊर्ज़ावान महसूस करेंगे। व्यापारी वर्ग को अपने प्रयासों के बदौलत बेहतर परिणाम मिलेगा तथा नौकरीपेशा लोगों का भी विकास होगा। दोस्तों के साथ सुखद पल व्यतीत होगा। परिवार के सदस्यों का सहयोग प्राप्त होगा और जीवनसाथी आपको हर संभव ख़ुश रखने का प्रयास करेगा।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल: इस सप्ताह दिलो-दिमाग़ में वासनात्मक विचारों की अधिकता रह सकती है। ऐसे में न केवल संयम की आवश्यता होगी, बल्कि अश्लील टिप्पणी आदि करने से भी बचना होगा। सप्ताह के शुरूआती दिनों में भाग-दौड़ अधिक रह सकती है, फ़िर भी काम व प्यार दोनों के बीच सामंजस्य ज़रूरी होगा। सप्ताह का मध्य काफ़ी आनंददायी रहेगा। सप्ताहांत में मिले-जुले परिणाम मिलेंगे।

भाग्यस्टार: 3.5/5

सावधानी/उपचार: ख़ुद को तनावमुक्त रखने की कोशिश करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: कर्क राशि

सिंह


यह सप्ताह आपको मिले-जुले परिणाम देने वाला है। वित्तीय स्थिति बेहतर रहेगी, इसलिए चिंता करने जैसी कोई बात नहीं है। आपके पेशेवर ज़िन्दगी की बात करें तो यह बेहतर रहने वाली है, लेकिन इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। प्रेम-संबंध भी ठीक-ठाक रहने वाला है। विवाहित ज़ोड़ों को भी बेहतर आनंद की अनुभूती होगी। परिवार के सदस्यों के साथ तर्क-वितर्क हो सकता है, इसलिए सोच-विचार कर ही बोलें।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल
: सामान्य तौर पर यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहेगा, लेकिन वासनात्मक भावों को सबके सामने प्रदर्शित करने से बचें। साथी की भावनाओं का भी ख़्याल रखें। सप्ताह की शुरूआत थोड़ी कमज़ोर रह सकती है, इसलिए मर्यादित आचरण करें। सप्ताह के मध्य में काम और प्रेम के बीच सामंजस्य बिठाकर चलें। सप्ताहांत काफ़ी अच्छा रहेगा।

भाग्यस्टार: 3/5

सावधानी/उपचार: अपने गुस्से को काबू में रखें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: सिंह राशि

कन्या


आपके लिए सप्ताह की शुरूआत बेहतर रहने वाली है। रूका हुआ धन प्राप्त होगा और काफ़ी दिनों से अधर में लटका हुआ काम भी पूरा होगा। धर्म-कर्म की ओर झुकाव ज़्यादा होगा, जो आपके लिए चमत्कार कर सकता है। लंबे समय के लिए मुनाफ़े वाला सौदा हो सकता है। सीनियर के साथ संबंध अच्छे रहेंगे और वे आपके कार्यों की तारीफ़ भी करेंगे।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल: यह सप्ताह प्रेम के मामले में मिला-जुला रहने वाला है। वासनात्मक भावों में उन्मादी होकर अमर्यादित न हों। सप्ताह की शुरूआत में पार्टनर के स्वास्थ्य का ख़्याल रखें। सप्ताह का मध्य थोड़ा कमज़ोर है। अत: मर्यादित आचरण करें। सप्ताहांत अनुकूल है और उसमें प्यार का पूर्णानंद मिलने वाला है। इस समय प्यार में आई कमी की भरपाई हो जाएगी।

भाग्यस्टार: 2.5/5

सावधानी/उपचार: कार्यस्थल पर अपना शत्-प्रतिशत देने का प्रयास करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: कन्या राशि

तुला


आपके लिए यह सप्ताह कुछ ख़ास नहीं रहने वाला है। मेहनत की बदौलत आपको सफलता मिलेगी। अचानक से कहीं जाने की योजना बन सकती है, जो कि आपके लिए लाभदायक साबित होगी। भाई-बहन के साथ रिश्ते मधुर रहेंगे। ऑनलाईन ख़रीदारी कर सकते हैं, लेकिन सावधानी के साथ करें, क्योंकि थोड़ी-सी भी लापरवाही आपके लिए घातक हो सकती है। प्रतिद्वंदियों और शत्रुओं से सावधान रहें।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम-प्रसंग के लिए मिला-जुला ही रहेगा। सप्ताह की शुरूआत में प्यार में अकड़ दिखाने से बचेंगे तो आनंद मिलेगा। सप्ताह का मध्य अनुकूल है, विशेषकर विवाहितों को काफ़ी अनुकूल परिणाम मिलेंगे। सप्ताहांत अपेक्षाकृत कम ठीक है, अत: मर्यादित रह कर काम चलाएँ। सम्भव हो तो किसी धार्मिक स्थल पर साथ में घूम आएँ।

भाग्यस्टार: 3/5

सावधानी/उपचार: ऑनलाईन ख़रीदारी करने से परहेज़ करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: तुला राशि

वृश्चिक


इस सप्ताह अपने शत्रुओं की क्रिया-कलापों पर ध्यान रखें। इस सप्ताह आपको दुश्मनों से ज़्यादा सावधान रहने की आवश्यकता है। वित्तीय कार्यों में भी सतर्कता बरतें, जल्दबाज़ी बिल्कुल भी न करें। जीवनसाथी आपको अपने कार्यों से आश्चर्यचकित कर सकता है। मीडिया और पत्रकारिता से जुड़े लोगों को सफलता मिलेगी। हालाँकि किसी के ऊपर आँख मुंदकर विश्वास घातक हो सकता है।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम-प्रसंग के लिए अनुकूल है। यदि किसी के सामने विवाह का प्रस्ताव रखना हो तो रख सकते हैं। किसी सहकर्मी से लगाव भी सम्भावित है। सप्ताह की शुरूआत में प्यार में रिस्क लेने का मन करेगा। ऐसे में परिस्थिति को देखते हुए निर्णय करें। सप्ताह का मध्य अनुकूल है। अच्छे परिणाम मिलेंगे, लेकिन सप्ताहांत कमज़ोर रह सकता है।

भाग्यस्टार: 3.5/5

सावधानी/उपचार: शत्रुओं से सावधान रहें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: वृश्चिक राशि

धनु


विवाहित लोगों को भरपूर आनंद मिलने वाला है, हालाँकि कॅरियर को लेकर कुछ दिक्क़तों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे समय में सकारात्मक रवैया अपनाएँ और शांतचित रहने का प्रयास करें। सप्ताह के मध्य में मुनाफ़े वाले कुछ सौदे हो सकते हैं। इलेक्ट्रॉनिक सामानों की ख़रीदारी में पैसे ख़र्च होंगे।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल: सामान्य तौर यह सप्ताह प्रेम के लिए अनुकूल रहने वाला है। किसी सहपाठी से लगाव होने के योग हैं, लेकिन शुरूआती दिनों में किसी बात को लेकर आप थोड़े तनावग्रस्त रह सकते हैं। हालाँकि सप्ताह के मध्य में प्यार का पूरा आनंद मिलेगा। सप्ताहांत भी आपको प्रेम-रस से अभिभूत करवाएगा। विवाहितों को विशेष आनंद मिलने के योग हैं।

भाग्यस्टार: 3.5/5

सावधानी/उपचार: सकारात्मक रूख़ अपनाएँ।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: धनु राशि

मकर


इस सप्ताह सभी प्रकार की समस्याओं को नज़रअंदाज़ करें और समय का आनंद लें। ऐसा करने से आपको न केवल शांति ही मिलेगी, वरन सटीक योजना बनाने में भी यह मददगाकर साबित होगी। जो लोग प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें इस समय अपना प्रयास दोगुना कर देना चाहिए, क्योंकि सफल होने की संभावना ज़्यादा है। वाहन को लेकर कुछ परेशानी हो सकती है, अतः इसकी जाँच करा लें।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल: इस सप्ताह प्यार में काफ़ी अच्छे परिणाम मिलने के योग हैं, लेकिन अत्यधिक वासनात्मक प्रदर्शन से नाराज़गी या फिर बदनामी का भय भी है। सप्ताह की शुरूआत में मुमक़िन होने पर साथ में कहीं घूमने जाएँ या फ़िल्म देखें। सप्ताह के मध्य में कुछ तनाव तो रहेगा, लेकिन सप्ताहांत बेहतर है। प्यार का पूर्णानंद मिलेगा, लेकिन बेवजह नोक-झोंक से बचें तो बेहतर रहेगा।

भाग्यस्टार: 3/5

सावधानी/उपचार: पढ़ाई में कोताही न बरतें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मकर राशि

कुम्भ


वाहन चलाते वक्त सावधान रहें, संभव हो तो किसी को अपने साथ लेकर ही यात्रा पर निकलें। वेतन में वृद्धि का शुभ समाचार मिल सकता है। कुछ समय के लिए आप क्रोधित भी हो सकते हैं, लेकिन अपने अक्खड़पन और गुस्से को नियंत्रण में रखने का प्रयास करें। बड़ों का आदर करें और उनकी इच्छाओं को पूरा करने का प्रयास करें। कुछ लोगों की रूची खाना पकाने में हो सकती है।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल: यह सप्ताह प्रेम-प्रसंग के लिए मिला-जुला है, लेकिन न केवल आपसी बहस से बचना होगा, बल्कि पार्टनर के स्वास्थ्यका ख़्याल भी रखना होगा। शुरूआती दिनों में बहस करने से बचें और प्यार भरी बातों को वरीयता दें। सप्ताह के मध्य में पार्टनर के साथ मनोरंजन करने का मौक़ा ज़रूर निकालें। सप्ताहांत भी अनुकूल है। प्यार का पूरा आनंद लें।

भाग्यस्टार: 3/5

सावधानी/उपचार: वाहन चलाते वक्त सावधानी बरतें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: कुम्भ राशि

मीन


अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें, क्योंकि आपकी वाणी इस समय किसी की भावनाओँ को ठेस पहुँचा सकती है। सीनियर लोगों के साथ संबंध बेहतर रहेंगे, जो आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा। पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा और सुचारू रूप से चलेगा। इस समय क़ानूनी मसलों को टालना समझदारी भरा काम हो सकता है। पुरानी ज़मीन ज़ायदाद से मुनाफ़ा हो सकता है। परिवार के साथ धार्मिक स्थलों की यात्रा का योग है।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल: सामान्य तौर पर इस हफ़्ते आपको अच्छे परिणाम मिलते नज़र आ रहे हैं। शुरूआती दिनो में आप थोड़ा भावुक रह सकते हैं। आपको भी ऐसा लग सकता है कि पार्टनर आपकी कम कद्र कर रहा है। सप्ताह के मध्य भाग में अच्छे परिणाम मिलने के योग हैं। सप्ताहांत भी अच्छा है, लेकिन किसी कारण से कुछ तनाव रह सकता है और में रूची कम हो सकती है।

भाग्यस्टार: 3/5

सावधानी/उपचार: सोच-समझकर ही बोलें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मीन राशि

साप्ताहिक प्रेम राशिफल ख़ासतौर से पं. हनुमान मिश्रा द्वारा लिखा गया है।


आज के दिन विशेष!


आज कोजागरा पूजा है। इस दिन धन की देवी माँ लक्ष्मी की पूजा होती है। ओडिशा, पश्चिम बंगाल, और पूर्वी भारत में इस दिन की विशेष धूम रहती है। आज के ही दिन से 5 मासिक अशुभ दिन, पंचक समाप्त हो जाएँगे।

आपका दिन मंगलमय हो!

Read More »

दशहरा और नवमी तिथि आज: जानें, पुजा मुहूर्त

क्या आप अपने जीवन में सफल होना चाहते हैं? क्या आप अपने कॅरियर को लेकर चिंतित हैं? क्या आप पैसों की तंगी से जूझ रहे हैं? यदि हाँ, तो पढ़ें इस लेख को और जानें, माँ दूर्गा पूजा से कैसे होगी आपकी सभी मनोकामनाएँ पूरी।

Dussehra ke din karen vidhivat pooja, Puri hogi sabhi manokamna.



दशहरा मुहूर्त 2015


मुहूर्त
बजे से
बजे तक
विजय मुहूर्त
दोपहर 01:58
दोपहर 02:43 तक
अपराहन पूजाका समय
दोपहर 01:13
दोहपर 03:27 तक

शरद नवरात्रि नवमी तिथि आज


नवरात्रि का नौवाँ दिन माँ सिद्धिदात्री को समर्पित है। आज के दिन पूजा सुबह 06:25 से 07:50 और 10:40 से 11:59 बजे के बीच की जा सकती है। नीचे लिखे मंत्र से माँ की अराधना करें, आपके सभी कार्य माँ सिद्धिदात्री की कृपा से पूरे होंगे। 

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ सिद्धिदात्री रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

नवमी तिथि की पूजा की सार्थकता के लिए निम्न बातों पर ध्यान दें:

  • पूजा बताए गए मुहूर्त में ही करें
  • गुलाबी रंग का वस्त्र धारण करें
  • देवी को तिल चढ़ाएँ

साढ़े तीन मुहूर्त


वर्ष के साढ़े तीन शुभ मुहूर्तों में एक मुहूर्त दशहरा भी होता है। अर्थात् दशहरा का पूरा दिन ही शुभ माना गया है। यदि आप किसी दिन कोई पूजा या शुभ कार्य करते हैं, तो उस दिन का शुभ मुहूर्त भी आप जानना चाहते हैं। हालाँकि विजय मुहूर्त का विशेष महत्व बताया गया है। शास्त्रों की मानें तो इस मुहूर्त में कोई भी कार्य करना बेहद ही शुभ होता है; जैसे- गृह-प्रवेश, कारोबार की शुरूआत, नए घर की नींव रखना, इत्यादि।

दशहरे की शुरूआत


दशहरा हिन्दू का सबसे बड़ा त्यौहार है। अलग-अलग प्रकार के लोगों के लिए इसका महत्व भी भिन्न है। एक तरफ़ तो कुछ लोग आज के दिन नौं दिन का उपवास तोड़ते हैं, तो दूसरी तरफ़ कुछ लोग रावण का पुतला दहन कर, बुराई पर अच्छाई की जीत का ज़श्न मानते हैं।

ऐसा माना जाता है कि निम्न दो कारणों से ही दशहरा मनाया जाता है:

  • राम की रावण पर विजय प्राप्ति 
  • महिषासुर पर माँ दुर्गा की विजय

दशहरे की पूजा विधि


  1. चूना और फूल से दशहरे की रंगोली बनाएँ
  2. नौं जगह गाय के गोबर के उपले रखें
  3. गाय के गोबर से दो कटोरे ढक्कन सहित बनाएँ
  4. एक कटोरे में कुछ सिक्के डालें
  5. दूसरे कटोरे में अक्षत, रोली, फल, और जौ लें
  6. अब केला, ग्वार की फली, मूली, और मिठाई चढ़ाएँ
  7. अब धूप और अगरबत्ती दिखाएँ 
  8. इसके बाद परिक्रमा करें
  9. फूल-अक्षत के साथ पुरानी खाता-बही की पूजा करें
  10. कटोरे में रखे सिक्के को निकालें और उसे किसी सुरक्षित स्थान पर रखें
  11. अब ब्राह्मण को भोजन कराएँ और दान दें
  12. इस पूजा विधि के अलावा आप शस्त्र पूजा भी कर सकते हैं

  • यदि आप एक सैनिक हैं तो अपनी बंदूक और अन्य शस्त्रों की पूजा करें
  • यदि आप बढ़ई हैं तो अपने औज़ारों की पूजा करें
  • यदि आप लेखपाल हैं तो अपने खाता-बही की पूजा करें
  • यदि आप रसोइया हैं तो अपनी रसोई के सामान की पूजा करें

चाहे आप किसी भी पेशे में हों, अपने औजारों की पूजा अवश्य करें, क्योंकि दशहरा शस्त्रों और औजारों की पूजा करने के लिए सबसे शुभ माना गया है। 

दशहरे से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण रस्में


रावण दहन और शास्त्रों की पूजा के अतिरिक्त और भी कुछ परंपराएँ हैं जिनका पालन आज के दिन किया जाता है। आइए एक नज़र डालते हैं उनपर...

टीका विधि: रक्षाबंधन की तरह ही दशहरे के दिन टीका लगाने की परंपरा है। आज के दिन बहन अपने भाई के माथे पर टीका लगाती है। 

ब्राह्मण पूजा: अच्छे सौभाग्य और सफलता पाने के लिए ब्राह्मण को भोजन कराएँ और आदर-सत्कार के साथ वस्त्र एवं दान देकर विदा करें। 

सोना/झिंजेरी/कठमूली के पेड़ की पूजा: कठमूली के वृक्ष को सोना वृक्ष भी कहते हैं। विजय दशमी के दिन इसकी पूजा की जाती है। पूजा के दिन इसके पत्ते का उपयोग उपहार देने के लिए होता है। इसके पत्ते को सोना और अच्छे सौभाग्य का प्रतीक माना गया है। 

विद्यार्थियों के लिए दशहरा


दक्षिण भारत के विद्यार्थी दशहरे के दिन माँ सरस्वती की पूजा करते हैं। ऐसी मान्यता है कि इस दिन पूजा करने से बच्चों का मन पढ़ाई में लगता है और शिक्षा संबंधी बाधाएँ दूर होती हैं। इसलिए यदि आप विद्यार्थी जीवन में हैं तो अपनी कॉपी, कलम, और किताब की विधिवत पूजा करें। इस दशहरा यह पूजा करके देखें, निश्चय ही आपको सफलता मिलेगी। 

एस्ट्रोसेज की ओर से आप सभी को शरद नवरात्रि और दशहरा 2015 की ढेर सारी शुभकामनाएँ!

माँ दूर्गा आपकी सभी मुरादें पूरी करें!
Read More »

शरद नवरात्रि महाष्टमी आज: जानें पूजा विधि व मुहूर्त

आज शरद नवरात्रि 2015 का आठवाँ दिन यानि महाष्टमी है जो देवी महागौरी को समर्पित है। दुर्गा की आठवीं स्वरूप महागौरी को ऐश्वर्य प्रदायनि और अन्नपूर्णा कहा गया है। आइए जानते हैं माँ के इस दिव्य स्वरूप और कन्या पूजन-विधि के बारे में…

वैसे तो नवरात्रि की नवमी और अष्टमी दोनों दिन कन्या पूजन किया जाता है, लेकिन अष्टमी के दिन कन्या पूजन का शास्त्रों में विशेष महत्व बताया गया है। आइए जानते हैं कि कौन सी उम्र की कन्या का पूजन किस मंत्र से करें।

आज के दिन पूजा का मुहूर्त प्रातः 06:25 से 09:15 और 10:40 से 12:06 तक है।

शरद नवरात्रि की पूजा विधि जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: शरद नवरात्रि 2015 - पूजा मुहूर्त और विधि

महागौरी प्रार्थना मंत्र

श्वेते वृषे समारुढ़ा श्वेताम्बरधरा शुचिः।
महागौरी शुभं दद्यान्महादेवप्रमोददा।।

कन्या पूजन और उसके फल

कन्या पूजन में हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि कन्याओं की उम्र 2 से 10 वर्ष के बीच ही हो।

1. सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि सभी 9 कन्याओं की आयु 2 से 10 वर्ष के बीच हो। 
2. सभी कन्याओं का पूजन उनकी आयु के अनुसार नीचे दिए गए मंत्र से करें:
  • 2 वर्ष की कन्या- कौमाटर्यै नमः 
  • 3वर्ष की कन्या- त्रिमूर्तये नमः 
  • 4वर्ष की कन्या- कल्याण्यै नमः 
  • 5 वर्ष की कन्या- रोहिण्य नमः 
  • 6 वर्ष की कन्या- कालिकायै नमः 
  • 7 वर्ष की कन्या- चण्डिकार्य नमः 
  • 8 वर्ष की कन्या- शम्भव्यै नमः 
  • 9 वर्ष की कन्या- दुर्गायै नमः 
  • 10 वर्ष की कन्या- सुभद्रायै नमः
3. कन्या को वस्त्र दें और उनके पैर धोएँ। 
4. उसके बाद चंदन कुमकुम का टीका लगाकर उपरोक्त मंत्र से नमस्कार करें। 
5. फिर यथाशक्ति भोजन कराकर और दान देकर विदा करें। भोजन में मीठा अवश्य शामिल करें।


नोट: नौ कन्या नहीं मिलने की स्थिति में दो कन्याओं का भी पूजन करने का विधान है।

महागौरी का स्वरूप


शास्त्रों में ऐसा वर्णित है कि देवी पार्वती ने शिव को वर के रूप में पाने के लिए कठोर तप किया था जिससे उनका शरीर काला हो गया था। उसके बाद तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान ने दर्शन दिया और गंगाजल से देवी को नहलाया। तब से देवी का रंग गोरा हो गया और उनका नाम महागौरी पड़ा। देवी का वाहन श्वेत बैल है और उनका आभूषण भी श्वेत रंग का ही है। माँ महागौरी की पूजा में आसमानी नीले रंग की वस्तुओं को शामिल करें। जैसे- अपराजिता का नीला फूल, नीले रंग का अक्षत, नीली चुड़ियाँ, इत्यादि।

एस्ट्रोसेज की ओर से आपको शरद नवरात्रि की ढेर सारी शुभकामनाएँ, माँ महागौरी आपकी सभी मुरादें पूरी करें।
Read More »

शरद नवरात्रि सप्तमी तिथि मुहूर्त

आज शरद नवरात्रि का सातवाँ दिन है। यह दिन माँ दूर्गा की सातवीं शक्ति माँ कालरात्रि को समर्पित है। माँ दूर्गा का सबसे भयानक और डरावना रूप कालरात्रि ही है। माँ को शुभंकार नाम से भी जाना जाता है। आइए इस दिन के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Maa Kalratri ki puja se puri hongi manokamna.

Click here to read in English...

FREE matrimony & marriage website


आज शरद नवरात्रि का सातवाँ दिन है जो दूर्गा की रूप माँ कालरात्रि को समर्पित है। आज के दिन पूजा का मुहूर्त सुबह 09:15 से दोपहर 01:31 तक है। माँ की प्रार्थना नीचे लिखे मंत्र द्वारा कर सकते हैं।

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ कालरात्रि रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

देवी कालरात्रि अहंकार का विनाश करने वाली और भक्तों का कल्याण करने वाली हैं। माँ का यह रूप भक्तों को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाला है। माँ का वाहन गधा है और वे एक हाथ में कटार और दूसरे हाथ में नरमूण्ड से सुशोभित हैं। देवी के इस रूप की आराधना से ग्रह-नक्षत्र और भूत-प्रेत से किसी प्रकार का भय नहीं रहता है। ऐसा माना जाता है कि माँ कालरात्रि शनि के प्रभाव को भी कम करती हैं। माता के इस रूप को लाल रंग और गुड़ बहुत प्रिय है। इसलिए पूजा में गुड़ और लाल रंग के फूल सहित अन्य लाल रंग की पूजन सामग्री भी शामिल करें।

पूजा विधि विस्तार से जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: शरद नवरात्रि 2015 - पूजा मुहूर्त और विधि

आप सभी को एस्ट्रोसेज की ओर से शरद नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ।

आपका दिन मंगलमय हो!
Read More »

साप्ताहिक राशिफल (19 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2015) और नवरात्रि षष्ठी तिथि आज

नए सप्ताह में करें नई शुरूआत अपने भविष्यफल के साथ। नए सप्ताह में हम आपके लिए लेकर आए हैं, पूरे सप्ताह का भविष्यफल और ख़ास प्रेमफल। तो आइए देखते हैं कि नए सप्ताह में क्या कहते हैं आपके सितारे?


विशेष: साप्ताहिक राशिफल आपकी चन्द्र राशि पर आधारित हैं। अपनी चन्द्र राशि जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: चन्द्र राशि कैलकुलेटर


मेष


नौकरी या कारोबार से संबंधित यात्रा का योग है। इस सप्ताह आप समय सीमा के भीतर उचित निर्णय लेने में सक्षम रहेंगे। आपके शुभ-चिंतक हर संभव आपकी मदद करेंगे और उनकी मदद से आपको लाभ भी होगा। कुछ अनावश्यक ख़र्च होने की संभावना है, लेकिन इसे नियंत्रित करने का प्रयास करें। कुल मिलाकर यह सप्ताह आपके लिए शुभ साबित होगा।

साप्ताहिक प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम-सम्बंधों के लिए सामन्यत: अच्छा रहने वाला है। वैवाहिक प्रस्ताव के लिए भी अनुकूलता रहेगी। हालाँकि सप्ताह की शुरुआत साथ में रहने के मौक़े कम दे पाएगी, लेकिन साथ में घूमने का इरादा हो तो वह सम्भव है। सप्ताह के मध्य में काम और प्यार दोनों के बीच सामंजस्य बिठाकर आप आनंद लेंगे, लेकिन सप्ताहांत कम अनुकूल है।

भाग्यस्टार: 3/5

सावधानी/उपचार: बिना सोचे समझे पैसे ख़र्च न करें। 

अपनी राशि के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: मेष राशि

वृषभ


कार्यस्थल पर अपना शत-प्रतिशत देने के लिए तैयार रहें, क्योंकि बेहतर परिणाम मिलने की संभावना ज़्यादा है। इस समय केवल आपके कठिन परिश्रमों के कारण ही सफलता मिलेगी और विकास के मार्ग पर आप अग्रसर रहेंगे। बच्चों के कारण कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। सप्ताह की शुरूआत में दूर की यात्रा का योग है। सेहत का ख़्याल रखें, वरना सेहत संबंधी दिक्क़तें हो सकती हैं।
साप्ताहिक प्रेमफल: इस सप्ताह प्रेम-सम्बंधों को लेकर मिले-जुले परिणाम मिलेंगे। मौक़ा मिल रहा है तो साथ घूमें फिरें और मनोरंजन करें। हालाँकि शुरूआती दिन कम ठीक हैं, अत: मर्यादित आचरण करें। मध्य में साथ में रहने के मौक़े मिल जाएंगे। सप्ताहांत में काम की अधिकता रह सकती है जो मूड को बिगाड़ेगी, लेकिन आपको संयमित रह कर प्यार के लिए भी समय निकालना होगा।

भाग्यस्टार: 3/5

सावधानी/उपचार: स्वास्थ्य को लेकर सजग रहें।

अपनी राशि के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: वृषभ राशि

मिथुन


बहुत दिनों से अधर में लटका हुआ काम पूरा होगा। यदि आप बिज़नेस पार्टनर के साथ सामंजस्य बिठा कर चलते हैं, तो कुछ मुनाफ़े वाले सौदे भी हो सकते हैं। सप्ताह के मध्य में नई नौकरी मिल सकती है, यदि आप नौकरी बदलना चाहते हैं तो। पुरानी संपत्तियों में आपको हिस्सा भी मिल सकता है। दिखावा करने वाले और ईर्ष्या करने वाले लोगों से दूर रहें।
साप्ताहिक प्रेमफल: सामान्यत: सप्ताह प्रेम-संबंध के लिए अनुकूलता लिए हुए है। आस-पास या पड़ोस का कोई अच्छा लग सकता है। शुरूआती दिनों में पूरी अनुकूलता है। विशेषकर आप विवाहित हैं तो और भी आनंदित रहेंगे। सप्ताह के मध्य ज़िद्द के कारण रिश्तों को कमज़ोर न करें। सप्ताहांत काफ़ी अच्छा है, साथ में भ्रमण कर सकते हैं। एक-दूसरे के सम्मान का ख़्याल भी रखेंगे।

भाग्यस्टार: 3/5

सावधानी/उपचार: अनजान लोगों से दूरी बनाकर रहें।

अपनी राशि के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: मिथुन राशि

कर्क


यदि यात्रा करने की कोई योजना है तो उसे स्थगित कर दें। अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें और सोच-समझकर बोलें अन्यथा विवाद का होना तय है। वित्तीय स्थिरता कायम रहेगी, लेकिन पैसे बचाना कोई बुरी बात नहीं है। आपका कोई कीमती सामान खो सकता है, अतः सावधान रहें। माता-पिता के साथ बहस हो सकती है, इससे बचने की कोशिश करें और साथ ही अपने गुस्से पर काबू रखें।

साप्ताहिक प्रेमफल: सामान्यत: प्रेम-संबंधों में मिठास रहेगी, लेकिन अप्रिय संभाषण से बचना होगा। घर परिवार का कोई सदस्य आपके संबंधों की ज़ासूसी कर सकता है। शुरूआत अच्छी रहेगी, लेकिन आपसी खिंचाई कर मूड ख़राब करने से बचें। सप्ताह के मध्य में प्यार का पूरा आनंद मिलने वाला है। सप्ताहांत थोड़ा सा कमज़ोर है, अत: मर्यादित रहें और एक-दूसरे का पूरा ख़्याल रखें।

भाग्यस्टार: 2.5/5

सावधानी/उपचार: अपने सामान की रक्षा स्वयं करें।

अपनी राशि के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: कर्क राशि

सिंह


बीते हुए कल को लेकर परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। जैसे - कहा भी गया है कि, “बीती ताही बिसार दे, आगे की सुधी लेय” भूत को सोचकर वर्तमान को ख़राब न करें। दोस्तों के साथ समय बिताएँ, परिवार के लोगों के साथ बैठकर बातें करें और जीवन में संतुलन बना कर चलें। एक छोटे से प्रयास से आपकी निजी ज़िन्दगी में बड़ा बदलाव हो सकता है, इसलिए समय का फ़ायदा उठाएँ। विवाहित लोगों को वैवाहिक सुखों की प्राप्ति होगी। विद्यार्थियों को उनके परिश्रमों का फल प्राप्त होगा।

साप्ताहिक प्रेमफल: सामान्यत: यह सप्ताह काफ़ी अनुकूल रहने वाला है। विवाह का प्रस्ताव सामने रखना हो तो रख सकते हैं। विशेषकर शुरूआती दिन काफ़ी अच्छे रहने वाले हैं। सप्ताह का मध्य भी अच्छा है, लेकिन अपने ईगो को एक किनारे रखना बेहतर होगा। सप्ताहांत मिला-जुला रहेगा। साथी की भावनाओं और मर्यादा का ख़्याल रखेंगे तो सब अच्छा होगा।

भाग्यस्टार:3/5

सावधानी/उपचार: परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर जीवन में स्थिरता लाने का प्रयास करें।

अपनी राशि के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: सिंह राशि

कन्या


इस सप्ताह आप कुछ निवेश कर सकते हैं और नया वाहन भी ख़रीद सकते हैं। हालाँकि कार्यस्थल पर काम में मन नहीं लगेगा। पेटदर्द और सरदर्द जैसी समस्या हो सकती है। मानसिक शांति के लिए 15-20 मिनट के लिए टहलें। उम्मीद से बढ़कर लाभ होने की संभावना है। कुल मिलाकर यह सप्ताह आपके अनुकूल रहने वाला है।

साप्ताहिक प्रेमफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह दिली मामलों के लिए अनुकूल रहेगा, लेकिन वासनात्मक विचारों से मुक्त रहने की पूरी कोशिश करें। सप्ताह की शुरुआत मिलने का मौक़ा दे सकता है, लेकिन अपने या किसी मित्र के घर पर ही मिलना ठीक रहेगा। मध्य काफ़ी अनुकूल है बस थोड़ी सी प्यार वाली नोंक-झोंक हो सकती है। सप्ताहांत पूरा आनंद देने का संकेत कर रहा है।

भाग्यस्टार: 3.5/5

सावधानी/उपचार: सुबह-शाम 10 मिनट टहलना शुरू करें।

अपनी राशि के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: कन्या राशि

तुला


यह सप्ताह न तो आपके लिए बुरा है और न हीं कुछ ख़ास। नौकरी-व्यवसाय के लिए समय अच्छा है, इसलिए अपना शत-प्रतिशत देने का प्रयास करें। हालाँकि खान-पान पर ध्यान देना ज़रूरी है, वरना सेहत एक चिंता का विषय हो सकता है। यात्रा के दौरान सावधानी बरतें और अनजान जगहों पर जाने से परहेज़ करें। वित्तीय अस्थिरता हो सकती है। किसी भी कार्य को मूर्त्त रूप देने से पहले जाँच-पड़ताल कर लें।

साप्ताहिक प्रेमफल: सप्ताह प्रेम-प्रसंग के लिए सामान्य तौर पर अच्छा रहेगा। शुरुआती दिनों में यदि कहीं घूमने का मूड बने तो साथ जाएँ। कोई रोमांटिक फ़िल्म भी देख सकते हैं। सप्ताह का मध्य भी अच्छा है, लेकिन पार्टनर या आपका मूड थोड़ा ऑफ़ रह सकता है। हालाँकि सप्ताहांत इन सबकी भरपाई कर देगा, क्योंकि इस समय सारे-गिले शिकवे दूर होंगे और प्यार में नयापन आएगा।

भाग्यस्टार: 3/5

सावधानी/उपचार: मसालेदार और तेलयुक्त चीज़ खाने से परहेज़ करें।

अपनी राशि के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: तुला राशि

वृश्चिक


वृश्चिक राशि वालों को इस सप्ताह मिला-जुला परिणाम मिलने वाला है। यदि आप अपनी ऊर्जा़ सही दिशा में लगाते हैं तो परिणाम अवश्य की सुखद मिलेंगे। अचानक से किसी स्थान की यात्रा की योजना बन सकती है। आपके ससुर जी भी आपसे मिलने के लिए घर आ सकते हैं। बच्चों की ओर ख़ुशियाँ मिलेंगी और भाई-बहन के तरफ़ से शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी। भगवान की पूजा से भी सौभाग्य में वृद्धि हो सकती है।

साप्ताहिक प्रेमफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहने वाला है, लेकिन शुरूआती दिनों में मज़ाक में भी ऐसा कुछ न कहें जो पार्टनर को चूभ जाए। सप्ताह का मध्य अच्छा है। साथ में मूवी देखने जा सकते हैं। सप्ताह का मध्य भी अनुकूल है, लेकिन किसी पुरानी बात को कुरेद कर अपना या पार्टनर का मूड ख़राब करने से बचने का पूरा प्रयास करें।

भाग्यस्टार: 3/5

सावधानी/उपचार: बेहतर परिणाम के लिए कड़ी मेहनत करें।

अपनी राशि के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: वृ्श्चिक राशि

धनु


हल्के बुख़ार और सर्दी से आपको परेशानी हो सकती है। वैवाहिक जीवन में कलह होने की संभावना है, लेकिन आपसी सूझ-बूझ से इसे टाला जा सकता है। कारोबार से लाभ की प्राप्ति होगी। नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नती हो सकती है और सैलरी में भी इज़ाफ़ा हो सकता है। मित्र मददगार साबित होंगे। घर और वाहन पर पैसे ख़र्च होने की संभावना है, लेकिन बजट का ध्यान रखकर ही काम शुरू करें तो बेहतर होगा। अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें और सोच-विचार कर ही बोलें।

साप्ताहिक प्रेमफल: प्रेम का होना सम्भावित है। शुरूआती दिनों में आप भावूक होकर कोई आगे का कदम उठाने के मूड में रहेंगे, सामान्यत: इसके अच्छे परिणाम भी मिलेंगे। सप्ताह के मध्य में बातें करने का भरपूर मौक़ा मिलेगा। सप्ताहांत में कोई इमोशनल फ़िल्म देखना बेहतर रहेगा, अन्यथा घर पर रहना उचित होगा।

भाग्यस्टार: 3/5

सावधानी/उपचार: किसी के साथ आक्रामक रवैये से बात न करें।

अपनी राशि के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: धनु राशि

मकर


इस सप्ताह में आपकी निजी ज़िन्दगी कुछ संतोषप्रद नहीं रहने वाली है, लेकिन निराश होने जैसी भी कोई बात नहीं है। कारोबार की बात करें तो इसमें आप फ़ायदे वाले समझौतों से अंतिम समय में वंचित रह सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों को कुछ दिक्क़तें हो सकती है। दान-पुण्य करने और भगवान की पूजा-पाठ करने से भाग्य में सुधार हो सकता है।

साप्ताहिक प्रेमफल: यह सप्ताह आपको मिले-जुले परिणाम देने का वादा कर रहा है। पार्टनर के स्वास्थ्य व मनोभावों का ख़्याल रखकर बेहतर परिणाम पाए जा सकते हैं। शुरूआती दिन अपेक्षाकृत कम अनुकूल हैं। शायद साथ में रहने के मौक़े कम मिल पाएँ। मध्य में अच्छे परिणाम मिलने के योग बन रहे हैं। सप्ताहांत मिला-जुला है, इस समय बेवजह बहस न करके मनोरंजन करें। 

भाग्यस्टार: 2.5/5

सावधानी/उपचार: ज़रूरतमंदों की मदद करें और दान करें।

अपनी राशि के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: मकर राशि

कुम्भ


आपकी ज़िन्दगी की प्रत्येक पहलूओं के लिए यह सप्ताह बेहतर है। प्रेम-संबंधों का भरपूर आनंद मिलेगा। कॅरियर को लेकर भी कोई चिंता करने वाली बात नहीं है, लेकिन बेकार के झंझटों में आपकी संलिप्तता हो सकती है। सामाजिक दायरा बढ़ेगा और कुछ नए लोगों से मुलाक़ात होगी। परिवार के साथ धार्मिक स्थलों की यात्रा का योग है। परिवार के लोगों का सहयोग प्राप्त होगा और ससुराल पक्ष से भी मदद मिलेगी। वित्तीय स्थिति बेहतर रहेगी, लेकिन पैसे बचाना एक अच्छा विचार हो सकता है।

साप्ताहिक प्रेमफल: यह सप्ताह आपको मिले-जुले परिणाम देने वाला रहेगा। इस समय स्वास्थ्य चिंतन करें, मर्यादित रहें और जिद्द न करें। हालाँकि सप्ताह की शुरूआत काफ़ी अच्छी रहने वाली है। अत: प्यार का आनंद लें। सप्ताह के मध्य में साथ में रहने के मौक़े कम ही मिल पाएंगे, लेकिन सप्ताहांत बेहतर रहेगा। आप थोड़े भावूक रह सकते हैं, लेकिन भावनाओं में बहकर वाणी का संयम न खोएं।

भाग्यस्टार: 2.5/5

सावधानी/उपचार: जितना संभव हो सके, पैसे बचाने का प्रयाय करें।

अपनी राशि के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: कुम्भ राशि

मीन


अपने लक्ष्यो की प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत करें, सफलता मिलने की संभावना प्रबल है। फ़ालतू की बातों में समय जाया की बजाय रचनात्मक कार्यों में व्यस्त रहें। प्रियतम के साथ सलीके से पेश आएँ और संबंधों को बेहतर बनाने का प्रयास करें। आय में वृद्धि होगी और पदोन्नती भी सकती है। वित्तीय स्थिति ठीक-ठाक रहेगी। बेकार का तनाव लेने से बचें और ज़िन्दगी का आनंद लें।

साप्ताहिक प्रेमफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह अच्छे परिणाम देने वाला हो सकता है। सप्ताह की शुरूआत काफ़ी अच्छी है। काम के प्रेशर को ऑफ़िस में रखकर आएँ और प्यार का आनंद लें। सप्ताह के मध्य भी ख़ुब सारी मौज़-मस्ती होने वाली है। कोई और भी अच्छा लग सकता है, लेकिन पुराने सम्बंध को धोख़ा देना ठीक नहीं है। सप्ताहांत मिला-जुला रहेगा। इस समय आपसी दोषारोपण से बचें।

भाग्यस्टार: 3/5

सावधानी/उपचार: अपने सुखों की प्राप्ति के लिए अपनी प्रतिभाओं का प्रयोग करें।

अपनी राशि के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: मीन राशि

साप्ताहिक प्रेम राशिफल ख़ासतौर से पं. हनुमान मिश्रा द्वारा लिखा गया है।

आज शरद नवरात्रि 2015 का छठा दिन है। यह दिन पूरी तरह से माँ कत्यायनी को समर्पित हैं।

शरद नवरात्रि की षष्ठी तिथि आज 


आज माँ कत्यायनि की पूजा होगी। पूजा का मुहुर्त सुबह 06:24 से 07:49 बजे तक और सुबह 09:15 से 10:40 तक।

माँ कात्यायनि का प्रार्थना

कात्यायनि महामाये महायोगिन्यधीश्वरि। 
नन्द गोपसुतं देविपतिं मे कुरु ते नमः॥

आज नववरात्रि का छठा दिन माँ कात्यायनि की उपासना का दिन है। महिषासुर का वध करने के लिए देवी ने कात्यायनि का रूप धारण किया था। कृष्ण के समान पति की इच्छा रखने वाली महिलाएँ माँ कत्यायनि की पूजा करती हैं।

पूजा विधि विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: शरद नवरात्रि 2015 पूजा विधि

देवी कन्या कुमारी को ही कात्यायनि का अवतार माना गया है। यदि विवाह में किसी प्रकार की बाधा आ रही है तो देवी के इस रूप की पूजा करना कारगर होता है। नवरात्रि के छठे दिन उपवास करने से मांगलिक दोष का भी निवारण होता है।

माता कात्यायनि को शहद बहुत प्रिय है, इसलिए पूजा में शहद ज़रूर शामिल करें। आज के दिन का शुभ रंग श्वेत है। नवरात्रि के छठे दिन माँ की पूजा पूरी श्रद्धा और निष्ठा के साथ करें, आपकी सभी मनोकामनाएँ अवश्य पूरी होंगी।

आप सभी को एस्ट्रोसेज की ओर से शरद नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ।

आपका दिन मंगलमय हो!
Read More »

शरद नवरात्रि 2015 पंचमी तिथि मुहूर्त

आज दिनांक 18 अक्टूबर को शरद नवरात्रि 2015 की पंचमी तिथि है। इस दिन माँ पार्वती स्वरूप स्कंदमाता की उपासना होती है। कमल के फूल पर विराजित होने के कारण माँ को पद्मासना देवी भी कहा जाता है। आइए अब जानते हैं इस दिन के बारे में विस्तार से...


आज के दिन पूजा का शुभ समय सुबह 07:49 से दोपहर 12:06 बजे तक है।

प्रार्थना मंत्र

सिंघासनगता नित्यम पद्माश्रितकरद्वया |
शुभदास्तु सदा देवी स्कन्द माता यशश्विनी ||

माँ स्कंदमाता देवी दूर्गा की पाँचवीं स्वरूप हैं। अपनी तपस्या पूरी होने के बाद देवी स्कंदमाता ने भगवान शिव से विवाह किया था। उसके बाद उन्होंने स्कंद नाम के पुत्र को जन्म दिया। पुत्र स्कंद के नेतृत्व में देवताओं ने दानवों पर विजय प्राप्त की थी। स्कंद को जन्म देने के कारण माँ के इस स्वरूप को स्कंदमाता कहा गया।

देवी स्कंदमाता की पूजा से ज़िन्दगी धन-धान्य से परिपूर्ण होती है और मनुष्य को प्रत्येक क्षेत्र में विजय की प्राप्ति होती है। पूजा में नारंगी रंग की वस्तुएँ और केला अवश्य शामिल करें।

पूजा विधि विस्तार से जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: शरद नवरात्रि 2015 - पूजा मुहूर्त और विधि

आप सभी को एस्ट्रोसेज की ओर से शरद नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ।

आपका दिन मंगलमय हो!
Read More »

सूर्य का तुला में गोचार और नवरात्रि की चतुर्थी तिथि आज

आज 17 अक्टूबर, 2015 को सूर्य अपनी नीच राशि तुला में प्रवेश कर रहा है। इस राशि में एक महीने रहने के बाद यह वृश्चिक राशि में प्रवेश कर जाएगा। सूर्य की अंतर और प्रत्यंतर दशा से गुज़र रहे जातकों के ऊपर इसका बुरा प्रभाव पड़ सकता है। हालाँकि अन्य जातकों को कुछ ख़ास परेशानी नहीं होगी। सूर्य नीच का होने के कारण अपने शुभ प्रभाव देने में विफल रहता है। वैसे आपको ज़्यादा चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है। यह गोचर सिर्फ़ 30 दिनों के लिए ही है।

 Surya ka tula mein Gochar or Sharad Navratri ki Chaturthi aaj.

Click here to read in english...

मेष


भाग्य आपका साथ देगा, दुविधा की स्थिति के पैदा होने के कारण कुछ परेशानी भी हो सकती है। यदि जीवनसाथी के साथ विवाद होता है,तो शांति-पूर्वक उसे निपटाने की कोशिश करें। आगे पढ़ें

वृषभ


वरिष्ठ व्यक्तियों और अधिकारियों के सहयोग से कार्य पूरे होंगे। ईर्ष्या करने वाले लोगों से दूरी बनाकर रहें। आगे पढ़ें

मिथुन


सामाजिक और प्रेम-संबंधों के लिए समय बहुत ही अनुकूल है। चाहे आप नौकरी कर रहें हों या कारोबार, मुनाफ़ा हर हाल में होगा। आगे पढ़ें

कर्क


प्रोफ़ेशनल लाईफ़ में किसी प्रकार की नकारात्मकता को न आने दें। भाग्य आपका साथ देगा, लेकिन ख़ुद को संभाल कर चलना आपकी ज़िम्मेदारी है। आगे पढ़ें

सिंह


सबकुछ ठीक-ठाक रहने वाला है। हालाँकि आपको योग और साधना जैसे कार्य करने की ज़रूरत है। अनावश्यक ख़र्चो होने की संभावना है। आगे पढ़ें

कन्या


किसी कीमती सामान के खोने की आशंका है। भाग्य का सहयोग कम मिलेगा, लेकिन ज़रूरत के समय मदद अवश्य मिलेगी। आगे पढ़ें

तुला


आपके लिए यह अवधि अनुकूल नहीं है, इसलिए सावधान रहें। अपने प्रति लोगों की क्रिया-कलापों पर ध्यान दें और उनके साथ वैसे ही पेश आएँ, जिस प्रकार वे आपके साथ आते हैं। आगे पढ़ें

वृश्चिक


शत्रु परेशान करने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन दोस्तों का भरपूर सहयोग मिलेगा। आर्थिक स्थितियों पर ध्यान देने की दरकार है। इस समय आप कुछ ग़लत फ़ैसले भी ले सकतेे हैं। आगे पढ़ें

धनु


सफल होने के लिए अपने लक्ष्यों के प्रति प्रतिबद्ध रहें और अपनी मनःस्थिति को भटकने से रोकें। व्यक्तिगत जीवन पर ध्यान देने की ज़रूरत है। आगे पढ़ें

मकर


आप कुछ महत्वपूर्ण समझौंतों से चूक सकते हैं, इसलिए सतर्क रहें। इस अवधि में प्रमुख निर्णय लेने से बचें। आगे पढ़ें

कुम्भ


पैसा ही सबकुछ नहीं है, इसके साथ-साथ अन्य पक्षों पर भी ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करें। पैसों के लिए किसी का दिल दुखाने की ग़लती न करें। आगे पढ़ें

मीन


प्रोफ़ेशनल और पर्सनल लाईफ़ पर बराबर ध्यान देने की ज़रूरत है। प्रतिद्वंदियों द्वारा आपके विरूद्ध साज़िश रची जा सकती है। आगे पढ़ें

शरद नवरात्रि की चतुर्थी तिथि आज


आज का दिन माँ कूष्माण्डा को समर्पित है। मांँ की पूजा सुबह 07:48 से 09:14 बजे के बीच की जा सकती है।

पूजा के लिए नीचे लिखे मंत्र से माँ की अराधना करें:

सुरासम्पूर्णकलशं रुधिराप्लुतमेव च।
दधाना हस्तपद्माभ्यां कूष्माण्डा शुभदास्तु मे॥

माँ कुष्मांडा दूर्गा की चौथी अवतार हैं। अपनी मंद मुस्कान से अण्ड यानि ब्रह्माण्ड की रचना करने के कारण इन्हें कूष्माण्डा कहते हैं। माँ के इस रूप का निवास सूर्य-मंडल के अंदर है। देवी के इस रूप की पूजा से ऐश्वर्य, आरोग्य, यश और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। माता को मालपुआ का भोग लगाएँ। इससे आपके अंदर एक नई ऊर्जा़ का संचार होगा। माता को भूरा रंग बहुत प्रिय है, इसलिए भूरे रंग का वस्त्र पहन कर पूजा करें और पूजन सामग्री में भी भूरे रंग की वस्तुएँ शामिल करें।

पूजा विधि विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: शरद नवरात्रि, 2015 पूजा विधि

आप सभी को एस्ट्रोसेज की ओर से शरद नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ।

आपका दिन मंगलमय हो!
Read More »

पंचांग और मुहूर्त बने एस्ट्रोसेज कुंडली एंड्रॉयड ऍप का हिस्सा

दैनिक पंचांग, होरा, राहु-काल, दिशा-शूल, अभिजीत मुहूर्त, और भी बहुत कुछ अब देखें एस्ट्रोसेज कुंडली एन्ड्रॉयड एॅप पर। आइए देखते हैं कि क्या-क्या तोहफ़े लाए हैं हम आपके लिए इस शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर...


पिछले 6 महीनों से हम एस्ट्रोसेज कुंडली ऍप में पंचांग और मुहूर्त का सेक्शन डालने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे थे। बहुत ही उत्साहित महसूस हो रहा है कि हम नवरात्री के इस शुभ अवसर पर इस तोहफ़े को आपके समक्ष ला पाए। आइए पहले नज़र डाल लेते हैं इस नए पंचांग की कुछ विशेष बातों पर:

  • दैनिक पंचांग (तिथि, वार, नक्षत्र, योग, करण)
  • हिंदू पुर्णिमांत और अमावस्यांत माह
  • विक्रम-संवत, कलि-संवत, और शक-संवत
  • सभी प्रकार के मुहूर्त जैसे - अभिजीत, कंटक, यमघंट, कुलिका, काल-वेला, इत्यादि
  • दिशा शूल - जानें किस दिन कौन-सी दिशा की यात्रा वर्जित है
  • चंद्रबल और ताराबल
  • पंचांग के अनुसार चंद्र और सूर्य से संबंधित बहुत सारी गणनाएँ
  • होरा, चौघडिया और राहुकाल मुहूर्त

प्रत्येक जगह का पंचांग सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त के कारण भिन्न प्रकार का होता है। किसी प्रमाणिक सॉफ्टेवेयर के अभाव में लोग व्रत, उपवास, और पर्व-त्यौहार के लिए अपने आस-पास की जगह जैसे- दिल्ली, काशी, या उज्जैन का पंचांग उपयोग करते हैं, जो कि सही नहीं होता है। अब आप एस्ट्रोसेज कुंडली एॅप में जीपीएस के ज़रिए अपने मौज़ूदा स्थान का पंचांग देख सकते हैं।

अभी मुफ़्त में डाउनलोड करें एस्ट्रोसेज कुंडली


दैनिक पंचांग


एस्ट्रोसज कुंडली में अब आप विस्तृत दैनिक पंचांग भी देख सकते हैं। इसमें आपको सभी जानकारियाँ जैसे - राहु-काल, दिशा-शूल, अभिजीत मुहूर्त, इत्यादि मिलेंगी। इसके साथ ही इसमें आपको मिलेगा पुर्णिमांत और अमावस्यांत पंचांग। अब आप चाहे कहीं से भी हों और कोई भी पंचांग उपयोग करते हों, एस्ट्रोसेज कुंडली एंड्रॉइड ऍप के पास सबके लिए समाधान है।



होरा और चौघड़िया (रोज़ का मुहूर्त)


होरा और चोघड़िया का उपयोग बहुतायत में मुहूर्त को देखने के लिए होता है। इस अपडेट के साथ आप रोज़ ख़ुद ही चौघड़िया और होरा मुहूर्त देख सकते हैं। अब आपको इसके लिए ज़्यादा गुणा-भाग करने की ज़रूरत नहीं है। होरा आपको केवल होरा ग्रह का नाम ही नहीं बताएगा, बल्कि आप होरा-अवधि या नाम पर टच करके यह भी जान सकते हैं कि इस अवधि में कौन सा काम किया जा सकता है। इसी प्रकार चौघड़िया पर टच करके आप जान सकते हैं कि कौन सी चौघड़िया शुभ है और कौन सी अशुभ?




अभी मुफ़्त में डाउनलोड करें एस्ट्रोसेज कुंडली


इन सभी जानकारियों को हमने इस अदभुत एस्ट्रोसेज कुंडली एंड्रॉइड एॅप में जोड़ा है। कृपया इसे एक बार अवश्य प्रयोग करें और अपना अनुभव हमसे साझा करें, ताकि हम इसे और बेहतर एवं आपकी सुविधानुसार बना सकें।
Read More »

शरद नवरात्रि तृतीया तिथि आज - जानें पूजा विधि और मुहूर्त

आज यानि 15 अक्टूबर, 2015 को शरद नवरात्रि का तीसरा (तृतीया तिथि) दिन है। देवी का यह रूप परम शक्तिदायक और कल्याणकारी है। देवी चंद्रघंटा की सच्ची पूजा से सुख, शांति और वैभव की प्राप्ति होती है। आइए अब डालते हैं इस दिन के महत्व पर एक नज़र डालते हैं।




ऊपर दिए गए मंत्र से देवी चंद्रघंटा की पूजा पूरी निष्ठा और सच्चे दिल से करें। माँ आपकी पुकार अवश्य सुनेंगी। शास्त्र में नवरात्रि का दिन माँ की पूजा करने और अपनी बुराईयों का त्याग तथा साधना से अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए काफ़ी महत्वपूर्ण बताया गया है।

शरद नवरात्रि की पूजा विधि जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: शरद नवरात्रि 2015 - पूजा मुहूर्त और विधि

मस्तक पर अर्धचंद्र होने के कारण देवी के इस रूप को चंद्रघंटा कहा जाता है। माँ चंद्रघंटा की कृपा से जीवन के सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है और पापों का नाश होता है। माँ को पीला रंग बहुत पंसद है, इसलिए पूजा में पीली और माँ की पंसद की वस्तुएँ जैसै - दूध, फल, खीर, सुगंधित फूल पूजन सामग्री में शामिल करें।

एस्ट्रोसेज की ओर से आपको शरद नवरात्रि की ढेर सारी शुभकामनाएँ, माँ चंद्रघंटा आपकी सभी मुरादें पूरी करें।
Read More »

शरद नवरात्रि द्वितीय तिथि आज - जानें पूजा विधि और मुहूर्त

आज शरद नवरात्रि 2015 का दूसरा दिन है। इस दिन माँ ब्रह्मचारिणी की पूजा होती है। माँ ब्रह्मचारिणी ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए पूरी निष्ठा से तप किया था। आइए अब जानते माँ दूर्गा के इस रूप के बारे में विस्तार से....

Maa Brahmacharini Maa Durga ka dusra roop hai.

Click here to read in English...

FREE matrimony & marriage website

नवरात्रि के दूसरे दिन ऊपर दिए गए मंत्र से माँ ब्रह्मचारिणी की पूजा करें और पूजा विधि विस्तार से जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: शरद नवरात्रि 2015 - पूजा मुहूर्त और विधि

जैसा की हम जानते हैं कि यह दिन माँ ब्रह्मचारिणी को समर्पित है। ऐसी मान्यता है कि माँ शैलपुत्री ने ब्रह्मचारिणी के मन में शिव के लिए प्रेम जगाया था। दुर्गा के इस रूप की पूजा ख़ास तौर पर योगी और साधक अपनी साधना को सफल बनाने के लिए करते हैं।

हमें आशा है कि आपको माँ ब्रह्मचारिणी की कृपा अवश्य प्राप्त होगी और आपकी ज़िन्दगी में ख़ुशहाली आएगी।

आप सभी को एस्ट्रोसेज की ओर से नवरात्रि के 9 दिनों की हार्दिक शुभकामनाएँ।
Read More »

शरद नवरात्रि 2015 - पूजा मुहूर्त और विधि

2015 की शारदीय नवरात्रि आज यानि 13 अक्टूबर से शुरू हो रही है। इस अवसर पर जानिए 8 ऐसे उपाय जिससे बदल सकती है आपकी किस्मत। हिन्दू पंचांग के अनुसार वर्ष में 5 नवरात्रि होती हैं। जिनमें शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व बताया गया है। आइए इस पवित्र समय के महत्त्व को समझते हैं...


नवरात्रि में रात का विशेष महत्व है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि रात में वातावरण शांत रहता है, जो कि जप, उपासना, ध्यान और सिद्धि की दृष्टि से बेहद ही ज़रूरी है। ऐसी मान्यता है कि नवरात्रि में किए गए उपाय जल्द ही सफल होते हैं। इसलिए नवरात्रि के नौ दिनों में अलग-अलग के टोटके और उपाय किए जाते हैं। आइए अब जानते हैं कि क्या हैं वे उपाय जिनसे इस नवरात्रि बदल सकती है आपकी ज़िन्दगी?


इस नवरात्रि करें यह उपाय पूरी होंगी सभी मनोकामनाएँ


1. धन लाभ के लिए - नवरात्रि के लगातार नौ दिनों तक प्रातःकाल भगवान शिव को चावल और बिल्वपत्र चढ़ाएँ।

2. सुयोग्य पति के लिए - निम्नलिखित मंत्र का लाल चंदन की माला से नियमित रूप से 108 बार जप करें: 

हे गौरी शंकर अर्धांगनी, यथा त्वं शंकर प्रिया।
तथा मां कुरु कल्याणी, कान्त कान्तां सुदुर्लभाम्।।

3. इंटरव्यू में सफलता के लिए - स्फटिक के माला को नीचे लिखे मंत्र से अभिमंत्रित करें और इंटरव्यू में इस माला को पहन कर जाएँ: 

ऊँ ह्लीं वाग्वादिनी भगवती मम कार्य सिद्धि कुरु कुरु फट् स्वाहा।

4. शत्रुओं के नाश के लिए - नवरात्रि के नौ दिन नृसिंह भगवान के मंदिर जाएँ और विधिवत पूजा करें।

5. निरोगी काया के लिए - रोज शिवलिंग पर जल चढ़ाएँ।

6. घर में सुख शांति के लिए - नवरात्रि के नौ दिन नियमित रूप से शंख बजाएँ और गायत्री मंत्र का जप करें। इससे घर का क्लेश मिटता है।

7. मनचाही नौकरी के लिए - नियमित रूप से भैरव जी के मंदिर जाएँ और नैवेद्य चढ़ाएँ।

8. धन प्राप्ति के लिए - लक्ष्मी नारायण मंदिर में जाएँ और खीर चढाएँ। नवरात्रि के शुक्रवार को कन्या को उनकी पसंद का भोजन कराएँ।

घटस्थापना विधि


पूजन सामग्री: मिट्टी का कलश, मिट्टी का पात्र (जौ ऊगाने के लिए), सप्तधान्य( सात प्रकार का अनाज), सप्तमृत्तिका, जौ, पान-सुपारी, रोली, सिन्दूर, गंगाजल( ना होने पर शुद्ध जल लें), धूप, दीप, नैवेद्य, फल, अक्षत, दूध, दही, घी, शहद, फूल, अगरबत्ती, इत्यादि।

प्रातःकाल स्नान करके पूजन सामग्री के साथ पूजनस्थल पर पूर्व दिशा की ओर आसन लगाकर बैठें। उसके बाद नीचे दी गई विधि अनुसार पूजा प्रारंभ करें:

1. नीचे लिखे मंत्र का उच्चारण कर पूजन सामग्री और अपने शरीर पर जल छिड़कें।

ॐ अपवित्र: पवित्रो वा सर्वावस्थां गतोअपी वा |
य: स्मरेत पुण्डरीकाक्षं स बाहान्तर: शुचि:||

2. हाथ में अक्षत, फूल, और जल लेकर पूजा का संकल्प करें।

3. माँ शैलपुत्री की मूर्ती के सामने मिट्टी के ऊपर कलश रखकर हाथ में अक्षत, फूल, और गंगाजल लेकर वरूण देव का आवाहन करें।

4. पूजन सामग्री के साथ विधिवत पूजा करें।

5. उसके बाद आरती करें; तत्पश्चात् प्रसाद वितरण करें।

एस्ट्रोसेज की तरफ़ से आप सभी को शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ।
Read More »

साप्ताहिक राशिफल (12 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2015)

नए सप्ताह में करें नई शुरूआत अपने भविष्यफल के साथ। नए सप्ताह में हम आपके लिए लेकर आए हैं, पूरे सप्ताह का भविष्यफल और ख़ास प्रेम-भविष्यफल। तो आइए अब जानते हैं कि नए सप्ताह में क्या कहते हैं आपके सितारे?

saptahik rashifal se jane apne aane wale kal ke bare mein.

विशेष: साप्ताहिक राशिफल आपकी चन्द्र राशि पर आधारित हैं। अपनी चन्द्र राशि जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: चन्द्र राशि कैलकुलेटर

Click here to read in English...

FREE matrimony & marriage website

मेेष


इस सप्ताह आपके शत्रु मानसिक रूप से हानि पहुँचा सकते हैं। वित्तीय मामलों में भी सावधान रहने की ज़रूरत है, क्योंकि नुकसान होने की संभावना प्रबल है। यदि आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो अनुकूल परिणाम मिलने की संभावना ज़्यादा है, इसलिए पूरी मेहनत के साथ तैयारी में जुट जाएँ। विवाहित जोड़ों के लिए यह सप्ताह आनंददायक रहेगा, लेकिन प्रेमी-युगल के लिए थोड़ा कष्टकारी हो सकता है। अपने ख़र्चों पर नियंत्रण रखें और क्रोध करने से परहेज़ करें।

साप्ताहिक प्रेमफल: सामान्यत: यह सप्ताह प्रेम-प्रसंग के लिए मिला-जुला रहेगा। यदि प्रेम के बीच अहंकार को लाने से बचेंगे और बेवजह विवाद नहीं करेंगे तो सब कुछ अच्छा रहेगा। शुरुआती दिनों में आपसी मन-मुटाव को दूर करने के मौक़े मिलेंगे। सप्ताह का मध्य अच्छे परिणाम देगा, विशेषकर विवाहितों को आनंद मिलेगा। लेकिन सप्ताहांत में सावधानी रखनी होगी

भाग्यस्टार: 3/5

सावधानी/उपचार: शत्रुओं से सावधान रहें।

अपनी राशि के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: मेष राशि

वृषभ


इस सप्ताह आपको मिले-जुले परिणाम मिलने वाले हैं। हालाँकि आय होती रहेगी और वित्तीय स्थिरता भी बनी रहेगी, लेकिन फिर भी आप असंतुष्ट ही रहेंगे। बच्चे आपको कोई अच्छी ख़बर दे सकते हैं और आपको अपने कार्यों से अचंभित भी कर सकते हैं। मानसिक शांति के लिए परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताएँ। यदि नौकरी बदलने की योजना बना रहे हैं तो प्रयास दोगुना कर दें, सकारात्मक परिणाम मिलने की संभावना ज़्यादा है।

साप्ताहिक प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम-संबंधों के लिए अनुकूल है, लेकिन यदि “किस किस को प्यार करूं” वाली धारणा बनाने के मूड में हैं तो सावधान रहें, दूसरे की चाह में पहले संबंधों से भी हाथ धोना पड़ सकता है। शुरूआती दिन अनुकूल हैं। कोई प्रपोज़ल मिल सकता है। मध्य भी छोटे-मोटे मनमुटावों को छोड़ बाकी अनुकूल है। सप्ताहांत भी काफ़ी हद तक अनुकूल रहने वाला है।

भाग्यस्टार: 3.5/5

सावधानी/उपचार: मनचाही नौकरी के लिए अपना शत्-प्रतिशत दें।

अपनी राशि के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: वृषभ राशि

मिथुन


इस सप्ताह आपको बेहद ही ख़ास परिणाम मिलने वाला है। आप ख़ूब शोहरत और नाम कमाने वाले हैं। राजनीति और सामाजिक कार्यों से जुड़े लोगों को बेहतर लाभ मिलनने वाला है। घर के सदस्यों के साथ विवाद होने की संभावना है, इसलिए अपने गुस्से को काबू में रखें। नए संबंध बनेंगे। छात्रों की पढ़ाई में सुधार होगा।

साप्ताहिक प्रेमफल: सामान्यत: यह सप्ताह अनुकूलता लिए हुए है। मस्ती मज़ाक व मनोरंजन के मौक़े मिलेंगे, लेकिन काम को लेकर कुछ चिंताएँ प्यार को फ़ीका करने की स्थितियाँ उत्त्पन्न कर सकती हैं। सप्ताहांत में किसी सुरक्षित जगह पर मिलें। मध्य काफ़ी अच्छा है, फिर भी एक दूसरे की खींचाई करने से बचें। सप्ताहांत भी पूरी तरह से अनुकूलता दर्शा रहा है।

भाग्यस्टार: 3/5

सावधानी/उपचार: अपना धैर्य कायम रखें।

अपनी राशि के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: मिथुन राशि

कर्क


इस सप्ताह आपका भाग्य आपके साथ नहीं रहने वाला है, इसलिए भाग्य के सहारे न बैठें। समय को अपने अनुकूल बनाने के लिए कड़ी मेहनत करें। परिवार के साथ धार्मिक स्थलों पर जा सकते हैं तथा घर पर भी शुभ कार्यों का आयोजन हो सकता है। आप पाएंगे की पहले से आपके साहस और शक्ति में वृद्धि हुई है। स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा, लेकिन सरदर्द से थोड़ी परेशानी हो सकती है।

साप्ताहिक प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम-प्रसंग के लिए काफ़ी हद तक अनुकूलता दर्शा रहा है, बस आपसी कहा-सुनी से बचेंगे तो सब ठीक रहेगा। शुरुआती दिनों में किसी यात्रा के चलते साथ में रहने का मौक़ा कम मिलेगा। मध्य में कहीं पर मुलाक़ात के मौक़े मिल जाएंगे, लेकिन सुरक्षित जगह पर मिलना बेहतर रहेगा। सप्ताहांत अच्छा है। पुराने गिले-शिक़वे दूर होंगे और प्यार बढ़ेगा।

भाग्यस्टार: 2.5/5

सावधानी/उपचार: अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करें।

अपनी राशि के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: कर्क राशि

सिंह


निजी ज़िन्दगी को लेकर कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अपने खान-पान पर ध्यान दें और यात्रा के दौरान पूरी सावधानी बरतें। भाग्य कुछ ख़ास साथ देने वाला नहीं है। अप्रत्याशित वित्तीय लाभ प्राप्त हो सकता है। सप्ताह के अंत में परिवार के साथ कहीं घूमने जाने की योजना बन सकती है। यात्रा के समय सतर्क रहें और अल्कोहल से दूरी बनाकर रहें।

साप्ताहिक प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम-प्रसंग के लिए अनुकूल तो है, लेकिन वाणी पर संयम रखेंगे तो और भी अच्छा रहेगा। विशेषकर शुरूआती दिनों में तो बिल्कुल बहसबाज़ी न करें। सप्ताह का मध्य अपेक्षाकृत बेहतर रहेगा। साथ में घूमने-फ़िरने का मौक़ा मिलेगा। साथ में मनोरंजन भी हो सकता है। सप्ताह के अंतिम दिनों में प्यार की पूरी भरपाई हो जाएगी।

भाग्यस्टार: 2.5/5

सावधानी/उपचार: शराब पीकर वाहन न चलाएँ।

अपनी राशि के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: सिंह राशि

कन्या


इस सप्ताह आपको गृहस्थ जीवन का भरपूर आनंद मिलने वाला है। विवाहित जोड़ों को सुख की प्राप्ति होगी और अविवाहितों के नए संबंध बनेंगे। यदि किसी के साथ आपका विवाद चल रहा है या कुछ ग़लतफ़हमियाँ हैं तो वह इस समय दूर होंगी। अपने वरिष्ठों और सहकर्मियों के साथ अच्छा व्यवहार करें।

साप्ताहिक प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम-प्रसंग के लिए काफ़ी हद तक अच्छा रहने वाला है, लेकिन विवाहितों को काफ़ी अच्छे परिणाम मिलेंगे। शुरुआती दिनों में मन काफ़ी रोमांटिक रह सकता है, लेकिन भावनाओं में बहकर कुछ अव्यवहारिक न करें। मध्य मिला-जुला रहेगा। साथ मिल बैठकर व मनोरंजन कर इसे अच्छा बनाया जा सकता है।

भाग्यस्टार: 3/5

सावधानी/उपचार: टीम के लोगों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने की कोशिश करें।

अपनी राशि के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: कन्या राशि

तुला


प्रेमी जो़ड़ों के लिए यह सप्ताह सबसे ख़ास रहने वाला है। अपने संबंधों को आप और भी बेहतर बनाने और उन्हें आगे ले जाने की योजना बनाएंगे। नए दोस्त बनेंगे, इसलिए इस समय समाज के कुछ प्रभावशाली लोगों से संबंध बनाने की कोशिश करें। इस सप्ताह आप आत्मविश्वास से परिपूर्ण और ख़ुश रहेंगे। मुनाफ़े वाली यात्रा का प्रबल योग है। नकारात्मक विचारों तथा ऐसे लोगों लोगों से दूर रहें और ज़िन्दगी का आनंद लें।

साप्ताहिक प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम-प्रसंग के लिए मिला-जुला रहने वाला है। बेहतर होगा यदि छोटी छोटी बातों का बतंगड़ बनाने से बचें। शुरूआती दिनों में किसी कारण से दूर रहना पड़ सकता है, लेकिन मध्य काफ़ी अच्छा है। प्रेम का मधुर आनंद मिलेगा। सप्ताहांत के मिले-जुले रहने के योग हैं। संयमित सम्भाषण करें व पार्टनर के साथ मौज़-मस्ती करें।

भाग्यस्टार: 2.5/5

सावधानी/उपचार: नकारात्मक विचारों को दिमाग में पनपने न दें।

अपनी राशि के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: तुला राशि

वृश्चिक


इस सप्ताह आपको कुछ ज़्यादा सावधान रहने की आवश्यकता है। इस सप्ताह आप क्रोधित और आक्रामक हो सकते हैं, इसलिए अपने व्यवहारों को लेकर थोड़ा सज़ग रहें। विद्यार्थियों को सफलता मिलने वाली है। कार्यस्थल पर सावधान रहें और तर्क-वितर्क करने से परहेज़ करें। मनचाही जगह पर आपका तबादला भी हो सकता है। कानूनी लफड़ों को कोर्ट में ले जाने की बजाय आपस में ही निपटा लें तो बेहतर होगा, अन्यथा नुकसान होने की संभावना प्रबल है।

साप्ताहिक प्रेमफल: यह सप्ताह प्यार के मामले में मिला-जुला रहने वाला है, क्योंकि काम की अधिकता के कारण आप प्यार को समय कम दे पाएंगे। यदि किसी सहकर्मी से प्रेम है तो सब कुछ बढ़िया रहेगा। सप्ताह की शुरूआत अनुकूल है। इस समय का मूल्य समझें और प्यार का आनंद लें, क्योंकि सप्ताह के मध्य में प्रेम के लिए समय कम मिलेगा। सप्ताहांत मिला-जुला रहने वाला है।

भाग्यस्टार:2.5/5

सावधानी/उपचार: क़ानूनी मामलों को लेकर सजग रहें।

अपनी राशि के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: वृ्श्चिक राशि

धनु


इस सप्ताह आपकी ख़ुशियों में चार चाँद आपके बच्चे लगाने वाले हैं। अपने काम से वे आपको मंत्रमुग्ध करेंगे। केवल भगवान ही नहीं, बल्कि इस समय भाग्य भी आपका पूरी तरह से साथ देने वाला है। पुरानी ज़ायदाद और संपत्तियों से लाभ प्राप्त होने वाला है। नए वाहन की ख़रीदारी में पैसे ख़र्च हो सकते हैं। बदलते मौसम के कारण परिवार के किसी बुजूर्ग सदस्य की तबीयत बिगड़ सकती है। आपको भी अपने आलस्य का त्याग करना चाहिए और काम पर ध्यान देना चाहिए।

साप्ताहिक प्रेमफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह दिली मामलों के लिए अनुकूल रहेगा। हालाँकि काम और यात्राओं के कारण प्यार को समय कम मिल पाएगा। सप्ताह की शुरूआत में कोई सहकर्मी अच्छा लग सकता है। यदि बात को आगे बढ़ाने का मूड है, तो सप्ताह का मध्य इसके लिए अनुकूल रहेगा। सप्ताहांत कम अनुकूल है। अत: संयमित आचारण करना उचित रहेगा।

भाग्यस्टार: 3/5

सावधानी/उपचार: आलस्य का परित्याग करें और काम पर ध्यान केंद्रित करें।

अपनी राशि के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: धनु राशि

मकर


इस सप्ताह आपको कुछ आर्थिक परेशानी उठानी पड़ सकती है। हालाँकि जो लोग नौकरी बदलना चाहते हैं उनके लिए यह ठीक है। यह सप्ताह छात्रों के लिए भी अनुकूल रहने वाला है। बिना अपने कार्यों को पूरा किए, अपने विचारों और योजनाओं के बारे में किसी को न बताएँ। भाई-बहन के रिश्तों को लेकर भी थोड़ा सजग रहें। स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियाँ हो सकती हैं। सट्टेबाजी और जूआ से दूरी बनाकर रहें।

साप्ताहिक प्रेमफल: सामान्य तौर पर सप्ताह प्रेम-प्रसंग के लिए मिला-जुला रहेगा। यदि किसी पड़ोसी से प्रेम है, तो सतर्क रहें, इस समय कोई आप पर नज़र रख रहा है। सप्ताह की शुरूआत में कहीं घूमने का मन हो तो किसी धर्म स्थान पर जाएँ, आनंद मिलेगा। सप्ताह का मध्य काम और प्यार के बीच सामंजस्य बिठाना ज़रूरी होगा। सप्ताहांत के मिले-जुले परिणाम देने के योग हैं।

भाग्यस्टार: 4/5

सावधानी/उपचार: धन कमाने के लिए शार्टकट रास्तों का चुनाव न करें।

अपनी राशि के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: मकर राशि

कुम्भ


पेशेवर ज़िन्दगी को लेकर आपको कुछ ज़्यादा सावधान रहने की ज़रूरत है। लोगों की बातों को ध्यानपूर्वक सुनें और उसके बाद ही कोई फ़ैसला लें। जल्दबाजी में कोई काम न करें, क्योंकि बड़ा नुकसान होने की संभावना है। आर्थिक स्थिति कमज़ोर रहने वाली है, इसलिए धन के आगमन के बारे में विचार विमर्श करें। वित्तीय निर्णय लेने से परहेज़ करें। परिवार के सदस्यों के साथ रिश्ते बनाकर रहें। कुल मिलाकर यह सप्ताह आपके अनुकूल नहीं रहने वाला है।

साप्ताहिक प्रेमफल: सामान्य तौर पर इस सप्ताह आपको अनुकूल परिणाम पाने के लिए बहुत प्रयास करने होंगे। साथ में मर्यादापूर्ण आचरण करना होगा, विशेषकर शुरूआती दिनों में। अन्यथा बदनामी का भय उपजेगा। सप्ताह का मध्य अपेक्षाकृत बेहतर है। सप्ताहांत वैसे तो अनुकूल है, लेकिन किसी सहकर्मी से प्रेम होने की स्थिति में सजग रहें।

भाग्यस्टार: 2/5

सावधानी/उपचार: सभी मामलों में सतर्कता बरतें।

अपनी राशि के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: कुम्भ राशि

मीन


इस सप्ताह सेहत संबंधी कुछ परेशानियाँ हो सकती है। हालाँकि कार्यस्थल पर सफलता आपके कदमों को चूमेगी। छात्रों को उनके परिश्रमों का फल प्राप्त होगा। परिवार के सदस्यों के साथ सामंजस्य बिठाने की कोशिश करें, ताकि घर का माहौल ख़राब न हो। बच्चों के कारण आप बेहद ख़ुश रहेंगे। आपका प्रयास क़ाबिल-ए-तारीफ़ रहेगा और बॉस आपके काम की सराहना भी करेंगे।

साप्ताहिक प्रेमफल: सामान्य तौर पर सप्ताह मिला-जुला रहेगा। इस सप्ताह अधिक ज़ज़्बाती होने से बचना होगा। यदि कामुक विचार अधिक मात्रा में उमड़ रहे हों, तो उन्हें संयमित रखें। सप्ताह की शुरूआत अच्छी रहने वाली है। विवाहितों को अच्छे परिणाम मिलेंगे, लेकिन मध्य में मर्यादित रहना होगा। हालांकि सप्ताहांत बेहतर है, लेकिन यात्राओं के कारण प्यार के लिए समय कम मिलेगा।

भाग्यस्टार: 2.5/5

सावधानी/उपचार: बेकार की झंझटों में न पड़ें।

अपनी राशि के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: मीन राशि

साप्ताहिक प्रेम राशिफल ख़ासतौर से पं. हनुमान मिश्रा द्वारा लिखा गया है।
Read More »