साप्ताहिक प्रेम सम्बन्ध राशिफल (02 मार्च 2015 - 08 मार्च 2015)

02 मार्च से 08 मार्च, 2015 के साप्ताहिक प्रेम राशिफल द्वारा जानिए अपने प्रेम का भविष्य आने वाले सप्ताह के लिए। ‘’पं. हनुमान मिश्रा’’’ बताएंगे कितने शुभ हैं आने वाले दिन आपके प्यार के लिए। प्रेम सम्बन्ध राशिफल आपकी चन्द्र राशि पर आधारित है।

Janiye apna saptahik prem sambandh rashifal.


अपनी चन्द्र राशि ज्ञात कीजिए


मेष


इस सप्ताह आपको कुछ भी ऐसा करने से बचना होगा जो आपके लव पार्टनर को आप पर संदेह करने को विवश करे। बेहतर होगा सारे पहलू स्पष्टता से रखें। सप्ताह की शुरुआत में आप अपने प्रेम को लेकर कुछ हद तह भावुक रह सकते हैं। वहीं सप्ताह का मध्य भी प्रेमानंद की पूर्ण प्राप्ति कराएगा। सप्ताहांत में जिद करने से बचेंगे तो सब बढ़िया रहेगा।

भाग्यस्टार: 3/5


वृषभ


यह सप्ताह आपके लिए सामान्यत: अनुकूल रहने वाला है। साथ में मज़ाक मस्ती करने के मौके मिलेंगे। सप्ताह की शुरुआत विशेष मनोरंजक रहने वाली है। इस समय साथ में कोई फ़िल्म देखना बेहतर रहेगा। सप्ताह का मध्य भाग भी काफ़ी गर्मजोशी भरा रहने वाला है। हांलाकि थोड़ा बहुत तनाव भी उपज सकता है। सप्ताहांत में संदेह करने से बचेंगे तो सब ठीक रहेगा।

FREE matrimony & marriage website

भाग्यस्टार: 3.5/5

मिथुन


इस सप्ताह प्रेम प्रसंग में आनंद खूब रहेगा लेकिन फिर भी अमर्यादित होने से बचना तो ज़रूरी ही रहेगा। सप्ताह की शुरुआत वैसे तो अनुकूल है लेकिन कोई ऐसी बात न करें जो साथी के दिल को दुखा जाए। हालांकि इस समय बातें खूब होंगी। वहीं मध्य में भाग्य साथ देगा और प्रेम का पूर्ण आनंद मिलेगा। सप्ताह के अंत में अनुकूलता कम रह सकती है अत: सावधानी से काम लेना होगा।

भाग्यस्टार: 2.5/5

कर्क


यह सप्ताह प्रेम में पारदर्शिता रखने का संदेश दे रहा है। ऐसे लोगों से भी सावधान रहने की ज़रूरत है जो प्रेम में दरार डालने की कोशिश में रहते हैं। सप्ताह की शुरुआत में आप भावुक रह सकते हैं हालांकि पार्टनर आपकी भावनाओं की कद्र भी करेगा। आपस में बहस करने से बचें। वहीं सप्ताहांत में प्रेम के चक्कर में किसी षड़यंत्र में न पड़ें।

भाग्यस्टार: 2.5/5

सिंह


यह सप्ताह प्रेम संबंध के लिए मिला जुला रहेगा। इस हप्ते संदेह, विवाद और प्यार सबके दर्शन होंगे। शुरुआत में किसी कारण से एक दूसरे से दूर रहना पड़ सकता है। लेकिन जिनके प्रियतम दूर रह रहे हैं वे मिलने आ सकते हैं। सप्ताह के मध्य में प्यार में काफ़ी भावुकता देखने को मिलेगी। जबकि सप्ताहांत में आप एक दूसरे से बहस न करें।

भाग्यस्टार: 2.5/5

कन्या


सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए अनुकूल रहने वाला है लेकिन प्रेम के बीच अहंकार की भावना को न लाएं तो बेहतर रहेगा। हालांकि सप्ताह की शुरुआत काफ़ी अनुकूल रहने वाली है। साथी आपके साथ काफ़ी आनंदित रहेगा। जबकि सप्ताह के मध्य में किसी कारण से एक दूसरे से दूर रहना पड़ सकता है। लेकिन सप्ताहांत में ऐसा कुछ न करें जो तनाव का कारण बने। 

भाग्यस्टार: 2.5/5

तुला


सामान्य तौर पर इस सप्ताह प्यार में अनुकूलता नज़र आ रही है लेकिन अपने आपको श्रेष्ठ दिखाने के चक्कर में चीजों को बिगाड़ने से बचें। सप्ताह की शुरुआत में काम की अधिकता के कारण प्रेम नज़र अंदाज न करें। सहकर्मी से प्रेम होने की स्थिति में सब ठीक रहेगा। सप्ताह का मध्य काफ़ी अनुकूल रहने वाला है जबकि सप्ताहांत में सावधानी व मर्यादा जरूरी होगी।

भाग्यस्टार: 3/5

वृश्चिक


सामान्य तौर पर सप्ताह प्रेम के लिए अनुकूल है लेकिन वासना को हावी न होने दें। सप्ताह की शुरुआत में प्रेम में पवित्रता घोलने की पूरी कोशिश रखें। सम्भव हो तो किसी धार्मिक स्थान में जाएं। सप्ताह के मध्य में काम के साथ प्यार को भी समय दें साथ ही एक दूसरे को प्यार के साथ-साथ सम्मान भी दें। सप्ताहांत में मर्यादित आचरण करें अन्यथा प्यार तो मिलेगा लेकिन बदनामी भी हो सकती हैं।

भाग्यस्टार: 3/5

धनु


यह सप्ताह वैसे तो अधिक अनुकूल नहीं है लेकिन उन लोगों के लिए अनुकूलता रह सकती है जिनका एक दूसरे के घर आना जाना हो। सप्ताह की शुरुआत कम अनुकूल है। इस समय किसी को प्रपोज न ही करें तो ठीक रहेगा। सप्ताह का मध्य भी अपेक्षाकृत अनुकूल है। यदि आपका प्रेम शारीरिक से अधिक आत्मिक है तो आपको काफ़ी मजा आने वाला है। वहीं सप्ताहांत में सहकर्मी को लेकर चर्चाएँ रह सकती हैं।

भाग्यस्टार: 2.5/5

मकर


यह सप्ताह प्रेम के लिए मिला-जुला रहेगा लेकिन यदि आपको मर्यादित आचरण पसंद नहीं है तो कठिनाइयाँ आ सकती हैं। हालांकि सप्ताह की शुरुआत काफ़ी अच्छी है। विशेषकर जो विवाहित हैं उन्हें वैवाहिक जीवन का बेहतर आनंद मिलेगा। लेकिन सप्ताह का मध्य भाग अनुकूल नहीं है अत: मर्यादित आचरण करें। वहीं सप्ताहांत मिला-जुला रहने वाला है। 

भाग्यस्टार: 3/5

कुम्भ


यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए सामान्यत: अच्छा रहेगा लेकिन किसी काम या यात्रा के चलते दूर रहना पड़ सकता है। सप्ताह की शुरुआत बढ़िया है अपने आपको बेहतर दिखाने की कोशिश में न रखें, क्योंकि प्यार में दोनों बराबर होते हैं। सप्ताह का मध्य काफ़ी अच्छा है। विवाहितों को बेहतरीन परिणाम मिलेंगे लेकिन सप्ताह के अंत में संयमित रहें। 

भाग्यस्टार: 3/5

मीन


सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम संबंधों के लिए अनुकूल रहेगा। सप्ताह की शुरुआत में अपने प्रेम को लेकर आप खूब भावुक रहेंगे। उसके भविष्य को लेकर चिंतन भी करेंगे। कोई सहपाठी पसंद आ सकता है। वहीं सप्ताह के मध्य में कम्पटीटर को पीछे कर आप अपने प्यार को हासिल कर सकेंगे। वहीं सप्ताहांत में संदेह से दूर रहें व साथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

भाग्यस्टार: 3.5/5

Read More »

साप्ताहिक राशिफल (2 मार्च, 2015 - 8 मार्च, 2015)

2 मार्च 2015 से 8 मार्च 2015 तक के साप्ताहिक राशिफल के द्वारा आप जान पाएंगे कि कैसा रहेगा आपका आने वाला सप्ताह। पढ़िए “पं. दीपक दूबे” द्वारा लिखित साप्ताहिक राशिफल और बदल दीजिए अपना भविष्य।

2 March 2015 se 8 March 2015 tak ka saptahik rashifal aa gaya hai aapki madad karne.

2 मार्च - 8 मार्च (सप्ताह एक नज़र में)


गोविन्द द्वादशी: 2 मार्च, सोमवार
भौम प्रदोष व्रत: 3 मार्च, मंगलवार
होलिका दहन और होलाष्टक समाप्त: 05 मार्च, गुरूवार
होली: 06 मार्च, शुक्रवार ।
सर्वार्थ सिद्धि योग: 3 मार्च दिन-रात और 6 मार्च को सूर्योदय से लेकर सुबह 11:34 तक

अपनी लग्न राशि ज्ञात कीजिए



FREE matrimony & marriage website


मेष


आय के मामले में यह सप्ताह सामान्य ही रहने वाला है, परन्तु व्यय अचानक और अधिक मात्रा में होने की संभावना बन रही है। किसी भी प्रकार का विवाद आपके पक्ष में समाप्त होगा और शत्रु इस समय टिक नहीं पाएंगे। पराक्रम बहुत बढ़ा-चढ़ा रहेगा। राज्य और सामाजिक कार्यों से जुड़े लोगों को सफलता मिलेगी। पारिवारिक सुख के मामले में यह सप्ताह बहुत बेहतर जायेगा विशेष कर प्रथम अर्ध भाग। स्वयं के स्वास्थ्य के प्रति थोड़ी सतर्कता बरतें और यात्रा के दौरान विशेष सावधानी रखें। वैवाहिक जीवन सुखी रहेगा और अविवाहितों के लिए नए प्रेम-प्रसंग बनने की पूरी संभावना बनी रहेगी।

सावधानी /उपचार: आवेग और क्रोध पर नियंत्रण रखें। मंगल सम्बन्धी दान करें और मंगल के बीज मन्त्र का जप करें।

मेष राशि का मासिक राशिफल जानने के लिए क्लिक करें: मेष मासिक राशिफल 2015 

वृषभ


व्यापारी वर्ग के लोगों के लिए बहुत ही बेहतर सप्ताह जाने की उम्मीद है। आय एक से अधिक स्रोतों से संभावित है और नए व्यापारिक अनुबंध मिलने की पूरी-पूरी संभावना है। भाग्य भी खूब साथ देगा, परन्तु गुरु के प्रभाव के कारण भाग्य का साथ अच्छे कर्मों के साथ रहेगा अतः भाग्य का प्रयोग सट्टा-लॉटरी या किसी अनैतिक कार्यों में ना करें। यात्रा लाभकारी और आनंददायी होगी। परन्तु यह सप्ताह जहाँ कार्य और व्यापार के लिए बेहतर है वहीं पारिवारिक खुशियों के लिए कुछ कठिनाई भरा है। संतान पक्ष से परेशानी सम्भव है और गर्भवती महिलाओं के लिए ग्रहों की स्थिति प्रतिकूल है।

सावधानी /उपचार: यदि परिवार में संतान होने वाली है तो राहु-केतु की शांति कराएं और राहु-केतु सम्बंधित वस्तुओं का दान करें। परीक्षा में बैठने वाले छात्र माँ सरस्वती की आराधना करें।

वृषभ राशि का मासिक राशिफल जानने के लिए क्लिक करें: वृषभ मासिक राशिफल 2015

मिथुन


यह सप्ताह धन के मामले में बेहद लाभदायक रहने वाला है विशेष कर यदि गुरु, चन्द्र या शुक्र की दशा या अंतर दशा हो तो। समाज में मान-सम्मान खूब मिलेगा। मीडिया, ग्लैमर, सामाजिक कार्यों, राजनैतिक क्षेत्र, शिक्षा इत्यादि कार्यों में लगे हुए लोगों के लिए यह अत्यंत ही बेहतर सप्ताह जायेगा। व्यक्तिगत और पारिवारिक मामलों में यह सप्ताह सामान्य या कुछ परेशानी भरा हो सकता है। अपनी माँ या परिवार में किसी बड़ी उम्र की महिला के स्वास्थ्य से सम्बंधित समस्या उत्पन्न हो सकती है। यात्रा के दौरान खान-पान में परहेज करें क्योंकि मौसमी बीमारियाँ परेशान कर सकती है।

सावधानी /उपचार: राहु की शांति करें। यात्रा के दौरान व्यसन से बचें।

मिथुन राशि का मासिक राशिफल जानने के लिए क्लिक करें: मिथुन मासिक राशिफल 2015

कर्क


भाग्य का साथ दिख रहा है, परन्तु अंततः नहीं मिलने की सम्भावना बन रही है या अत्यधिक प्रयास के बाद ही भाग्य का साथ मिलेगा। परीक्षार्थियों के लिए अत्यधिक प्रयास और परिश्रम की उम्मीद कर रहा है यह सप्ताह अन्यथा सफलता, असफलता में परिवर्तित हो जाएगी। व्यक्तिगत रूप से मान-सम्मान में अत्यधिक वृद्धि होगी और पराक्रम भी आवश्यकता से अधिक रहेगा, परन्तु यह पराक्रम नकारात्मक दिशा में ना जाये इसका ख़याल भी आपको रखना होगा। घर-परिवार में कोई शुभ समाचार मिलने की संभावना ग्रह दे रहे हैं। विवादों से दूर रहने का प्रयास करें और अपने निजी कर्मचारियों से सतर्क रहें।

सावधानी /उपचार: अपने आवेश पर नियंत्रण रखें। अचानक किसी भी बात में निर्णय पर ना पहुंचे। चन्द्रमा के निमित्त अर्घ्य दें।

कर्क राशि का मासिक राशिफल जानने के लिए क्लिक करें: कर्क मासिक राशिफल 2015

सिंह


भाग्य बिलकुल भी साथ नहीं है। हालांकि इस समय धन अत्यधिक मात्रा में आ सकता है परन्तु उसका अंत अच्छा नहीं होगा। अतः आपको सलाह दी जाती है कि लालच में आकर या गलत तरीके से किसी भी प्रकार का आर्थिक व्यवहार ना करें क्योंकि यह आने वाले समय में आपको विकट परिस्थिति में डाल देगा। इस सप्ताह अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें। वाहन दुर्घटना, चोट, विस्फोटकों, अग्नि और विद्युत इत्यादि से खतरे की पूरी संभावना बन रही है। वाद-विवाद से दूरी बना कर रखें। नए कार्यों में हाथ ना डालें और ना ही कोई आर्थिक जोखिम उठायें। अपने कार्यों में यथास्थिति बनाये रखें।

सावधानी /उपचार: अपने आराध्य सूर्य की पूजा करें और आदित्य ह्रदय स्तोत्र का पाठ करें, नियमित महामृत्यंजय मन्त्र का जप भी करें।

सिंह राशि का मासिक राशिफल जानने के लिए क्लिक करें: सिंह मासिक राशिफल 2015

कन्या


कन्या राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह व्यापारिक दृष्टिकोण से परेशानियों भरा रहने का संकेत दे रहा है। इसके अलावा यदि आपका व्यापार साझेदारी में है तो कोई ना कोई विवाद होने की सम्भावना रहेगी। जीवन साथी से भी तीव्र वैचारिक मतभेद उत्पन्न हो सकता है, अतः एक दूसरे के साथ वार्तालाप में सावधानी बरतें। आपको अपनी वाणी और सोच पर भी नियंत्रण रखने की सलाह दी जाती है। यदि किसी जातक की केतु या राहु की दशा चल रही है तो इस समय शल्य चिकत्सा की आवश्यकता पड़ सकती है। कुल मिलाकर देखा जाये तो यह सप्ताह कुछ सतर्कता और नियंत्रण के साथ आगे बढ़ने की सलाह दे रहा है।

सावधानी /उपचार: वैवाहिक जीवन में यदि समस्या आ रही है तो राहु की शांति करें, यदि कुंडली मांगलिक हो तो माँ कात्यानी का अनुष्ठान करें।

कन्या राशि का मासिक राशिफल जानने के लिए क्लिक करें: कन्या मासिक राशिफल 2015

तुला


ऋण-रोग और शत्रुओं का नाश होगा। यदि कोई पुराना कर्ज़ चल रहा है तो वह इस समय समाप्त होगा। आपके शत्रुओं के लिए यह सप्ताह अच्छा नहीं रहने वाला। जो लोग सामाजिक जीवन में किसी भी प्रकार से संलग्न है उनके लिए यह सप्ताह 
अत्यंत ही लाभदायक साबित होने वाला है। इस सप्ताह सफल होने का सबसे बड़ा मंत्र है कि आप अपनी वाणी और आवेश पर नियंत्रण रखें। परीक्षार्थियों के लिए बेहतर सप्ताह रहेगा परन्तु संतान की प्रतीक्षा या इच्छा रखने वालों के लिए अभी समय अनुकूल नहीं है, अतः अभी धैर्य रखें। नौकरी करने वालों को अपने सह-कर्मियों से कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

सावधानी /उपचार: परीक्षा प्रतियोगिता में सफल होने के लिए सूर्य गायत्री का जप करें। लाल रंग से परहेज करें।

तुला राशि का मासिक राशिफल जानने के लिए क्लिक करें: तुला मासिक राशिफल 2015

वृश्चिक


गर्भवती महिलाओं के लिए यह और आने वाला कुछ और समय बेहद ख़राब है, यदि दशा भी प्रतिकूल हो तो बेहद सावधानी बरतें। वैसे शिक्षा-प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वालों के लिए यह सप्ताह बहुत बेहतर परिणाम देने वाला होगा विशेष कर पुरातत्व, इतिहास, सामाजिक विषयों से सम्बंधित और विदेशी भाषाओँ से सम्बंधित परीक्षार्थियों के लिए विशेष सफलता का योग बन रहा है। नौकरी पेशा लोगों के लिए पदोन्ननती या स्थान परिवर्तन से लाभ होने की संभावना भी बनी हुई है। स्वास्थ्य का मामला कुछ ठीक नहीं दिख रहा है, अतः आप अपना अधिक ध्यान रखें। अनावश्यक के तनाव ना लें और प्रसन्न रहने का प्रयास करें।

सावधानी /उपचार: शनि और शिव की उपासना-आराधना बहुत सी समस्याओं से आपको दूर रखेगा। कुष्ठ रोगियों की यथा संभव मदद करें।

वृश्चिक राशि का मासिक राशिफल जानने के लिए क्लिक करें: वृश्चिक मासिक राशिफल 2015

धनु


पारिवारिक और व्यक्तिगत जीवन में ख़ुशियाँ बढ़ेंगी। घर-परिवार के लोगों के साथ समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा। यदि नए वाहन या नए मकान की सोच रहे थे तो यह समय उसपर आगे बढ़ने के लिए अत्यंत ही उपयुक्त है। सामाजिक और राजनैतिक जीवन व्यतीत करने वालों को भी अत्यधिक सफलता का योग बना हुआ है। यह सप्ताह प्रेमी-प्रेमिकाओं के लिए तो अत्यंत ही बेहतर रहने की सुचना दे रहा है, वैवाहिक जीवन के लिए भी सुखद समय है। परिवार में शुभ समाचार मिलेगा और यात्रायें अनुकूल रहेंगी। परन्तु सभी अनुकूलताओं के बावजूद स्वास्थ्य सम्बंधित समस्याएं बनी रहेंगी विशेष कर मोटापा, मधुमेह और लीवर सम्बन्धी।

सावधानी /उपचार: मीठे वस्तुओं से परहेज रखें। खान-पान में बेहद सावधानी बरतें। गुरु की शांति करें या उनके बीज मन्त्र का जप करें।

धनु राशि का मासिक राशिफल जानने के लिए क्लिक करें: धनु मासिक राशिफल 2015

मकर


मकर राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यंत ही उथल-पुथल भरा होने का संकेत दे रहा है। सगे भाई-बहनों से विवाद हो सकता है या उन्हें किसी प्रकार का कष्ट हो सकता है। भाग्य पक्ष आपके लिए परेशानियाँ उत्पन्न करने को आतुर है, अतः भाग्य से अधिक कर्म पर भरोसा करें और कोई भी आर्थिक, पारिवारिक या सामाजिक जीवन के फैसले आवेश और जल्दबाज़ी में ना लें। इस समय अच्छी बात यह है कि बहुत हद तक आपकी बुद्धि आपके साथ रहेगी जिससे कुछ विषम परिस्थितियों को अपने अनुकूल करने में सफल होंगे। आत्मबल और इच्छाशक्ति ठीक-ठाक रहेगी।

सावधानी /उपचार: भाग्योदय के लिए भगवान गणेश की आराधना करें। राहु सम्बंधित दान करें और नशे से दूर रहें।

मकर राशि का मासिक राशिफल जानने के लिए क्लिक करें: मकर मासिक राशिफल 2015

कुम्भ


कुम्भ राशि के जातकों के वैवाहिक जीवन के लिए यह सप्ताह ठीक नहीं है, जीवन-साथी के स्वास्थ्य या व्यवहार के कारण कुछ तनाव का अनुभव करेंगे। आर्थिक मामलों में यह सप्ताह कुछ परेशानियों के साथ बेहतर जाने का संकेत दे रहा है। वाणी पर यदि आप नियंत्रण रखें तो कुछ नए और लाभदायक अवसर हाथ लग सकते हैं। अपने से उच्च अधिकारीयों और परिवार के बड़े सदस्यों से संबंधों को बेहतर रखने का प्रयास करें, साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि आपके कारण उन्हें किसी प्रकार का कोई कष्ट ना हो। रोग और व्याधियाँ तथा शत्रुओं का गुप्त वार आपकी प्रतीक्षा कर रहे हैं, सावधानी बरतें।

सावधानी /उपचार: पिली सरसों को भैरव मंदिर में अभिमंत्रित कराकर अपने घर में रखें। स्वास्थ्य और शत्रुओं से सतर्क रहें।

कुम्भ राशि का मासिक राशिफल जानने के लिए क्लिक करें: कुम्भ मासिक राशिफल 2015

मीन


मीन राशि वाले इस सप्ताह स्वयं से सतर्क रहें। इस सप्ताह आपके अंदर आवश्यकता से अधिक ऊर्जा का संचार रहेगा अतः आपको स्वयं पर अत्यधिक नियंत्रण रखने की सलाह दी जाती है। धन की आवक अच्छी रहेगी और भाग्य के सितारे भी बुलंद रहेंगे परन्तु मुझे आशंका है कि इस ऊर्जावान सप्ताह का सही उपयोग आप कर पाएंगे या नहीं। वैवाहिक जीवन और प्रेम संबंधों के मामले में यह सप्ताह ज़बरदस्त रूप से मीन राशि वालों के साथ है। परन्तु यदि राहु या मंगल की दशा है और ये आपकी जन्म कुंडली में दूषित हैं तो सम्बन्ध टूटने का खतरा भी उतना ही बड़ा है। कुल मिलाकर संयमित रहें, समय अनुकूल है।

सावधानी /उपचार: इन्द्रिय संयम इस सप्ताह का मूल मंत्र है। कारोबार में जल्दी ना करें। भगवान विष्णु की आराधना करें, यदि एक भी दिन विष्णु सहस्त्र नाम का जप कर सकें तो अति उत्तम।

मीन राशि का मासिक राशिफल जानने के लिए क्लिक करें: मीन मासिक राशिफल 2015

शुभम भवतु !
Read More »

होलाष्टक 2015 - एक वहम या सच में अशुभ

होलाष्टक आज से यानि फ़रवरी 26, 2015 से शुरू हो रहा है। क्या आपको लगता है कि आप होलाष्टक के बारे में सब कुछ जानते हैं, जैसे होलाष्टक को क्यों अशुभ माना जाता है, या इसमें क्या करना चाहिए और क्या नहीं? तो दोबारा सोचिये और होलाष्टक के बारे में सब कुछ जानने के लिए यह लेख पढ़िए। 

Holashtak ashubh dinon ka ek samooh hai.

होली के त्यौहार के पहले आठ दिनों को होलाष्टक कहा जाता है। कोई भी शुभ काम प्रारम्भ करने के लिए इस समय को अशुभ माना जाता है, विशेषकर उत्तर भारत में। हिन्दू कैलेंडर के अनुसार होलाष्टक का प्रारम्भ फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को होता है, और यह फाल्गुन मास की पूर्णिमा तक चलता है। 

साल 2015 में होलाष्टक की अवधि इस प्रकार है: फ़रवरी 26 से मार्च 5


FREE matrimony & marriage website

होलाष्टक: क्यों है अशुभ 

  1. दो प्रमुख कारणों की वजह से होलाष्टक को अशुभ माना जाता है। आइये इनके बारे में जानते हैं: भक्त प्रहलाद भगवान विष्णु के एक महान भक्त थे, लेकिन उनके पिता हिरण्यकश्यप स्वयं अपने आप को ही भगवान मानते थे। हिरण्यकश्यप चाहता था कि प्रहलाद विष्णु को छोड़कर उसकी पूजा करे, इसलिए उसने प्रहलाद को आठ दिनों तक बहुत परेशान किया। जब हिरण्यकश्यप अपनी कोशिशों में सफ़ल नहीं हो पाया तो उसने प्रहलाद को होलिका दहन के दिन आग में जला देने का निर्णय लिया जिसमें भी उसकी हार हुई। इसलिए होलिका दहन से पहले के इन आठ दिनों को अशुभ माना जाता है। 
  2. दूसरा और बहुत महत्वपूर्ण कारण जो होलाष्टक को अशुभ बनाता है वह यह है कि इस समय के दौरान अलग अलग दिनों में ग्रह बहुत जल्दबाज़ी में फेर-बदल करते हैं। देखें नीचे दी गयी सूची में:
  • चन्द्रमा (होलाष्टक के पहले दिन)
  • सूर्य (होलाष्टक के दूसरे दिन)
  • शनि (होलाष्टक के तीसरे दिन)
  • शुक्र (होलाष्टक के चौथे दिन)
  • गुरु (होलाष्टक के पाँचवे दिन)
  • बुध (होलाष्टक के छटे दिन)
  • मंगल (होलाष्टक के सांतवें दिन)
  • राहु (होलाष्टक के आठवें या फाल्गुन पूर्णिमा के दिन)

होलाष्टक: शुभ कार्य जिन्हें टाल देना चाहिए 


देखें वो शुभ कार्य जो होलाष्टक के समय के दौरान नहीं करने चाहिए:
  • गृह प्रवेश 
  • हिन्दू मान्यताओं के अनुसार 16 मुख्य संस्कार 
  • एक नए कार्य या व्यवसाय का आरम्भ करना 

होलाष्टक 2015: महत्त्व 

  1. होलाष्टक के साथ ही होलिका दहन की तैयारियाँ शुरू हो जाती हैं। होलिका दहन के लिए जगह का चयन कर लिया जाता है और उसे गंगा के पवित्र जल से साफ़ किया जाता है। 
  2. लोग होलिका दहन सुखी लकड़ी तथा पत्तों को जमा करना शुरू कर देते हैं। 
  3. ज़रूरतमंदों तथा गरीबों को दान देने के लिए होलाष्टक के बहुत महत्त्व है। होलाष्टक के दौरान ऐसा करना बहुत शुभ माना जाता है। 
  4. तांत्रिकों के लिए होलाष्टक का विशेष महत्त्व है। यह समय उन्हें मंत्र सिद्धि और साधना करने के विशेष फल प्रदान करता है। 
हमें आशा है कि अब होलाष्टक को आप और बेहतर तरीके से समझ सकेंगे। एस्ट्रोसेज आपके एक सुरक्षित होलाष्टक 2015 की कामना करता है। 


आज का पर्व! 


आज की स्टॉक-मार्किट प्रिडिक्शन्स जानने के लिए क्लिक करें: सेंसेक्स-निफ़्टी प्रिडिक्शन्स

आपका दिन शुभ हो!

Read More »

साप्ताहिक राशिफल (23 फ़रवरी, 2015 - 01 मार्च, 2015)

23 फ़रवरी 2015 से 01 मार्च 2015 तक के साप्ताहिक राशिफल के द्वारा आप जान पाएंगे कि कैसा रहेगा आपका आने वाला सप्ताह। पढ़िए “पं. दीपक दूबे” द्वारा लिखित साप्ताहिक राशिफल और बदल दीजिए अपना भविष्य।

23 February 2015 se 1 March 2015 tak ka saptahik rashifal aa gaya hai aapki madad karne.

23 फ़रवरी - 01 मार्च (सप्ताह एक नज़र में) 


दुर्गाष्टमी: 25 फरवरी ,बुधवार
होलाष्टक आरम्भ: 26 फरवरी , गुरूवार
विजया एकादशी: 01 मार्च , रविवार
सिद्धि योग: 25 फरवरी, बुधवार।

अपनी लग्न राशि ज्ञात कीजिए



FREE matrimony & marriage website


पढ़ें साल 2015 में अपनी राशि का राशिफल: राशिफल 2015

मेष


अपने विपरीत लिंग के करीबी रिश्ते से सावधान रहें, विशेष कर यदि विवाहेतर प्रेम सम्बन्ध है तो मान प्रतिष्ठा दाव पर लग सकती है। अपने ऊपर थोड़ा नियंत्रण रखें विशेष कर नशे और सेक्स के मामलों में। कोई भी नया आर्थिक जोखिम ना लें। संतान तथा पिता दोनों से विवाद या उनके कारण कोई परेशानी उत्पन्न हो सकती है। हाँ विदेश यात्रा का संयोग बेहतर बन रहा है। यदि आयात-निर्यात के व्यापार में हैं तो अच्छे लाभ की उम्मीद कर सकते हैं। कार्य-स्थल पर मनोविनोद का वातावरण रहेगा और सहकर्मियों का सहयोग भी मिलेगा। बैंक से लोन के लिए यदि आवेदन किये हैं तो अभी थोड़ी प्रतीक्षा कीजिये, लोन मिल जायेगा परन्तु थोड़ा समय लगेगा।

सावधानी /उपचार: हम उम्र महिला /पुरुष साथी से थोड़ा सावधान रहें। रात्रि में दाल और गर्म दूध का सेवन ना करें।

साल 2015 का मेष राशिफल जानने के लिए क्लिक करें: मेष राशिफल 2015

वृषभ 


सप्ताह के प्रारम्भ में यात्रा, मध्य में पारिवारिक कार्य और अंत में लाभ के लिए किये हुए कार्य अत्यंत ही सार्थक होंगे। यदि कोई आवश्यक यात्रा जो किसी ना किसी कारण से टलती चली आ रही हो उसे अब करने का सही समय आ गया है। यह यात्रा अत्यंत सार्थक और परिणाम पूर्ण होगी। पारिवारिक कार्यों के निर्वहन के लिए भी बेहतर सप्ताह है। घर वालों की आवश्यकताओं की पूर्ति करने में समर्थ होंगे और घर के रख-रखाव में कुछ खर्च भी होगा तो उसे बड़े आराम से वहन कर लेंगे। इस सप्ताह का सबसे नकारात्मक पहलु है आपका क्रोध जो अचानक और छोटी बातों पर भी उत्पन्न हो सकता है, परन्तु उससे आपका नुकसान बड़ा होगा। अतः कोर्ध पर नियंत्रण रखने की सलाह आपको दी जाती है।

सावधानी /उपचार: रात्रि में गर्म दूध का सेवन ना करें, ध्यान और योग करते रहें। घर को बिलकुल साफ रखें।

साल 2015 का वृषभ राशिफल जानने के लिए क्लिक करें: वृषभ राशिफल 2015

मिथुन 


यदि वर्तमान में शुक्र की दशा या अंतर दशा चल रही है तो आप अपने बुद्धि के बल पर बहुत कुछ हासिल करने में समर्थ होंगे। अपने से उम्र में अधिक और प्रभावशाली स्त्री/पुरुष (यदि पुरुष हैं तो स्त्री और स्त्री हैं तो पुरुष) के सहयोग से आपका संपर्क और बढ़ेगा जिससे आपको आगे बढ़ने में बहुत मदद मिलेगी। नौकरी में अपने से उच्च अधिकारीयों के सहयोग से उन्नति या पुरस्कार के योग बन रहे हैं। बेहतरी के लिए नौकरी या व्यापार में किया गया परिवर्तन सार्थक होगा। यात्रा के दौरान कुछ नए रिश्ते बन सकते हैं जो आगे चलकर बहुत काम के साबित होंगे। धार्मिक या सामाजिक कार्यों में धन खर्च का योग बन रहा है। कुछ गलत जगह और उद्देश्य से भी धन खर्च की सम्भावना बन रही है।

सावधानी /उपचार: गलत संगत के प्रभाव में आने से बचें, यात्रा के दौरान नशे से बचें। तुलसी का पौधा लगाएँ या यदि हो तो वहाँ सायं काल दीप जलाएं।

साल 2015 का मिथुन राशिफल जानने के लिए क्लिक करें: मिथुन राशिफल 2015

कर्क 


यह सप्ताह कुछ अवरोधक नज़र आ रहा है, विशेष कर प्रारम्भ के दिनों में कार्य और धन सम्बन्धी अवरोध उत्पन्न होने की सम्भवना बन रही है। किसी विशेष परिस्थिति के कारण अत्यधिक धन खर्च होने की सम्भावना बन रही है। अचानक यात्रा का भी योग बन रहा है। यह सप्ताह धन के लिए अच्छा नहीं है। कई तरह के विवाद उत्पन्न हो सकते हैं, हाँ यह अवश्य है कि आप उसे दबाने में समर्थ होंगे। शिक्षा के मामले में भी यह सप्ताह कुछ खास नहीं है, अतः यथा स्थिति बनाये रखें। प्रतियोगिता में सफलता की उम्मीद हो या नयी नौकरी की तलाश हो, इस सप्ताह प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है। व्यापार में भी कुछ नया करने के बजाय यथास्थिति बनाये रखना श्रेयस्कर होगा।

सावधानी /उपचार: भगवान गणेश को दूब और नारियल चढ़ायें। धैर्य बनाये रखें और गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें। व्यसन से दूर रहें।

साल 2015 का कर्क राशिफल जानने के लिए क्लिक करें: कर्क राशिफल 2015

सिंह 


मन और बुद्धि स्थिर नहीं रहेगी साथ ही निर्णय लेने की क्षमता भी बहुत कमज़ोर रहेगी। काम के मामले में कुछ अनमने से रह सकते हैं। इस सप्ताह आप अपने शौक पूरे करने में धन खर्च करेंगे और संभव है कि आप अपने परिवार के साथ घूमने-फिरने का कार्यक्रम भी बनायें। सर्दी-जुकाम या मौसम परिवर्तन का प्रभाव पड़ सकता है अतः खान-पान और सोने-जगने के नियमों में परिवर्तन ना करें। यदि आप पुरुष जातक हैं तो किसी अधिक उम्र की महिला से सावधान रहें अन्यथा परेशानी में पड़ सकते हैं। शिक्षा के लिए समय मध्यम है। बच्चे को चोट-चपेट की संभावना बन रही है अतः उसके ऊपर नज़र रखें। कहीं से अचानक धन या उपहार मिलने की संभवाना भी बनी हुई है।

सावधानी /उपचार: आँखों का ध्यान रखें और यदि पहले से कुछ समस्या है तो उसे टाले नहीं बल्कि तुरंत चिकित्सक की सलाह लें। घर से दही और मिश्री खाकर निकलें।

साल 2015 का सिंह राशिफल जानने के लिए क्लिक करें: सिंह राशिफल 2015

कन्या 


हर बात को टालने की आदत आने वाले समय में परेशानियाँ पैदा करने वाली है, विशेष कर आर्थिक मामलों में। टालते रहने से समस्या ख़त्म नहीं होगी बल्कि और बढ़ेगी, बेहतर हो अपने से किसी वरिष्ठ से सलाह-मशवरा करें और इस समस्या का कोई हल निकालें। लगातार मन परिवर्तित होने के कारण निर्णय लेने में अत्यंत ही कठिनाई अनुभव करेंगे। संतान पक्ष से थोड़ी परेशानी का योग बन रहा है, विशेष कर संतान के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। वाद-विवाद से दूर रहने का प्रयास करें। समय कुछ सीख देना चाहता है विशेष कर दूसरों पर निर्भरता को लेकर। प्रयास करें कि पहले ही आत्मनिर्भर बन जाएँ, ऐसा ना हो कि जब तक आप को समझ आये तब तक कुछ हानि भी हो जाये।

सावधानी /उपचार: किसी बहुत करीबी से धोखा मिल सकता है, सावधानी बरतें। कुत्तों को रोटी खिलाएं, विशेष कर रात्रि के समय।

साल 2015 का कन्या राशिफल जानने के लिए क्लिक करें: कन्या राशिफल 2015

तुला 


आप किसी भी विषम परिस्थिति से निकलने में समर्थ हैं, ज़रुरत है कि आप थोड़ा धैर्य और संयम से काम लें। यदि आपको एलर्जी होती है तो थोड़ा सतर्क रहें क्योंकि वह इस समय बहुत बढ़ सकती है। घर में किसी महिला के स्वास्थ्य की समस्या परेशान कर सकती है, विशेष करके बेटी या माँ। आर्थिक लेन-देन में जल्दबाज़ी ना करें और बहुत सोच समझ कर ही धन का व्यापार करें। प्यार करने वालों के लिए सप्ताह का अंत अत्यधिक सुखद रहने की सम्भावना बन रही है। नए रिश्ते पनप सकते हैं, वैवाहिक जीवन में भी मधुरता रहेगी। उच्च अधिकारियों के संपर्क में आएँगे और उनसे लाभ और सहयोग भी मिलेगा। यात्रा इस समय अकेले करना उचित नहीं है, बेहतर है किसी को साथ ले लें।

सावधानी /उपचार: शुक्र सम्बन्धी दान जैसे - चावल, दही, दूध, सफ़ेद वस्त्र, इत्र इत्यादि किसी धर्म स्थल पर या किसी स्त्री को दें। 

साल 2015 का तुला राशिफल जानने के लिए क्लिक करें: तुला राशिफल 2015

वृश्चिक 


प्यार करने वालों के लिए अत्यंत ही बेहतर सप्ताह है, साथ ही वैवाहिक जीवन वालों के लिए भी खुशियों भरा सप्ताह रहेगा। पारिवारिक जीवन बेहतर रहेगा इसके साथ ही सामजिक जीवन में भी मान-सम्मान की स्थिति बनेगी। यह सप्ताह धन उधार देने के लिए बेहतर नहीं है, अतः किसी को भी कर्ज ना दें चाहे कोई किसी भी परिस्थिति में हो। यदि अति आवश्यक हो तो जितना संभव हो मदद कर दें। सुदूर यात्रा का योग बन रहा है, परन्तु बहुत उम्मीद से ना जाएँ क्योंकि उम्मीद हो सकता है आपको निराश करे। माँ के स्वास्थ्य की समस्या आपके लिए थोड़ी परेशानी पैदा करेगी। शिक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं तो थोड़ा प्रयास बढ़ाइये और उलझने कम करिये अन्यथा सफलता संदिग्ध रहेगी।

सावधानी /उपचार: शनि देव की लगातार आराधना करते रहें, यदि आप स्वयं किसी कर्ज में फस गए हैं तो ऋण-मोचक मंगल स्तोत्र का पाठ करें।

साल 2015 का वृश्चिक राशिफल जानने के लिए क्लिक करें: वृश्चिक राशिफल 2015

धनु 


यह सप्ताह अत्यधिक ऊर्जा से ओत-प्रोत है। काम में खूब मन लगेगा। इस सप्ताह आप स्वयं भी प्रसन्न रहेंगे और दूसरों को भी प्रसन्न रखेंगे। अपनों के बीच अच्छा समय बिताने के कई अवसर आएंगे। पारिवारिक सुख में वृद्धि होगी। यात्रायें लाभकारी और फ़ायदेमंद होंगी। संतान के लिए बेहतर सप्ताह नहीं है। संतान सम्बन्धी कुछ परेशानियाँ उत्पन्न हो सकती हैं या संतान के कारण मन अशांत हो सकता है। नौकरी के लिए बेहतर सप्ताह है, इस समय आपकी तर्क शक्ति अच्छी है। अतः यदि आप शनिवार से पहले किसी नौकरी के लिए साक्षात्कार दें या किसी व्यापारिक बैठक में भाग लें तो सबको अपने पक्ष में कर सकते हैं।

सावधानी /उपचार: इस सप्ताह अति आवश्यक कार्य शनिवार से पहले करें। गणेश जी को सफ़ेद दूब और लड्डू चढ़ाएँ।

साल 2015 का धनु राशिफल जानने के लिए क्लिक करें: धनु राशिफल 2015

मकर 


नए कार्यों में हाथ डालने के लिए यह सप्ताह बहुत बेहतर नहीं है। किसी उच्च अधिकारी या अपने से किसी बड़े व्यक्ति के कारण लाभ मिलने का योग है। सप्ताह के प्रारम्भ में विचारों में कुछ उग्रता रहेगी परिणामस्वरूप कार्यस्थल पर कुछ विवाद उत्पन्न हो सकते हैं। अपनी वाणी और क्रोध पर नियंत्रण रखें, मन थोड़ा बेचैन रहेगा। सप्ताह के मध्य में आर्थिक स्थिति सुधरेगी परन्तु कोई बड़ा और ज़रुरी काम बनते-बनते बिगड़ जायेगा, जिसकी वजह से बहुत अधिक मानसिक तनाव महसूस करेंगे। उत्साह में कमी रहेगी और एकाग्रता भंग होगी। ऐसे समय में आपको प्रयास करना चाहिए कि धैर्य बनाये रखें। सप्ताह का अंत पारिवारिक मामलों और मानसिक सुख के लिए बेहतर होगा।

सावधानी /उपचार: अचानक कहीं से बुलावा आये तो ना जायें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें और क्रोध पर नियंत्रण रखें, व्यसन करते हों विशेष कर शराब तो छोड़ दें।

साल 2015 का मकर राशिफल जानने के लिए क्लिक करें: मकर राशिफल 2015

कुम्भ 


इस सप्ताह यदि आप नयी नौकरी के लिए प्रयासरत हैं तो इंटरव्यू देने के लिए अच्छा समय है, सफलता मिलने के आसार बहुत अधिक हैं। व्यापार को बढ़ाने के लिए यदि धन की कमी है तो उसकी व्यवस्था हो जाएगी चाहे वह कर्ज के रूप में ही क्यों ना हो। किसी महिला मित्र का भरपूर सहयोग मिलेगा। घर में कुछ नयी वस्तुओं की ख़रीददारी हो सकती है। मन उत्साहित रहेगा और काम बनेंगे। व्यवसायिक यात्रायें परिणाम दायक नहीं रहने वाली हैं इस सप्ताह। निर्णय लेने की क्षमता बहुत अच्छी रहेगी परन्तु संतान के साथ तनाव और तीखे मतभेद हो सकते हैं। युक्ति बल से शत्रुओं और मित्रों दोनों को ही प्रभावित करेंगे।

सावधानी /उपचार: श्री सूक्त का पाठ सायं काल करें साथ ही माँ लक्ष्मी को कमल का फूल अर्पित करें। श्वेत और चमकदार वस्त्रों का प्रयोग करें।

साल 2015 का कुम्भ राशिफल जानने के लिए क्लिक करें: कुम्भ राशिफल 2015

मीन 


आत्म बल खूब बढ़ा-चढ़ा रहेगा, कहीं जाने का मौका मिलेगा। सप्ताह के अंत में प्रसन्नता का एहसास होगा। बच्चों के कारण मन प्रसन्न होगा। किसी मेहमान के आने से आपकी व्यस्तता बढ़ेगी और सप्ताह का अंत खुशनुमा होगा। कई बार हम जीवन 
में अपने उद्देश्य को तलाशते हुए गलत मोड़ पर मुड़ जाते हैं परन्तु यदि हम सजग रहें तो हम गलत मोड़ों से बच सकते हैं। या जल्द ही अपनी भूल सुधार सकते हैं, और यही बात मैं आपसे भी कहना चाहता हूँ। सजगता के साथ अपने लक्ष्य की 
ओर आगे बढ़िए, अपनी बेहतर परिस्थिति का इंतजार करिये और निरंतरता बनाये रखिये स्थितियाँ बदलेंगी ज़रूर। । 

सावधानी /उपचार: सेहत का ध्यान रखने, संभव हो तो सरसों के तेल से रुद्राभिषेक करें। गरिष्ठ वस्तुओं के सेवन से बचें।

साल 2015 का मीन राशिफल जानने के लिए क्लिक करें: मीन राशिफल 2015

शुभम भवतु !


आज का पर्व!


आज की सेंसेक्स निफ़्टी प्रिडिक्शन्स जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: सेंसेक्स निफ़्टी प्रिडिक्शन्स

आपका दिन मंगलमय हो! 

Read More »

साप्ताहिक प्रेम सम्बन्ध राशिफल (23 फ़रवरी 2015 - 01 मार्च 2015)

23 फ़रवरी 2015 से 01 मार्च, 2015 के साप्ताहिक प्रेम राशिफल द्वारा जानिए अपने प्रेम का भविष्य आने वाले सप्ताह के लिए। ‘’पं. हनुमान मिश्रा’’’ बताएंगे कितने शुभ हैं आने वाले दिन आपके प्यार के लिए। प्रेम सम्बन्ध राशिफल आपकी चन्द्र राशि पर आधारित है।

Janiye apna saptahik prem sambandh rashifal.

अपनी चन्द्र राशि ज्ञात कीजिए


मेष


यह सप्ताह उन लोगों के लिए विशेष अच्छा रहने वाला है जिनका प्रियतम उनसे दूर रहता है। इस समय वासनात्मक विचारों से दूर रहने का प्रयास करें। बात सप्ताह की शुरुआत की करें तो इस समय आप काफ़ी रोमैंटिक रहने वाले हैं। सप्ताह का मध्य भाग भी ठीक-ठाक रहेगा जबकि सप्ताहांत में कहीं घूमने-फिरने जाना ठीक रहेगा।

भाग्यस्टार: 3.5/5


FREE matrimony & marriage website


वृषभ


प्रेम सम्बन्ध को बेहतर बनाने के लिए इस सप्ताह अत्यधिक भावुक या अत्याधिक जिद्दी न बनें। सप्ताह के आरम्भ में विवाहित लोग साथ में दूर की यात्रा कर सकते हैं, लेकिन अविवाहितों को दूर रहना पड़ सकता है। सप्ताह का मध्य काफ़ी अनुकूल रहेगा। एक दूसरे का पूरा ख़याल रखेंगे। वहीं सप्ताहांत भी बहुत अनुकूल रहने वाला है। प्यार का पूर्ण आनंद मिलने वाला है।

भाग्यस्टार: 2.5/5

मिथुन


सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए काफ़ी अनुकूल रहने वाला है। ऑफ़िस में किसी से प्यार हो सकता है। सप्ताह की शुरुआत में न केवल प्यार मिलेगा बल्कि प्यार के साथ उपहार भी मिलेगा। सप्ताह का मध्य वैसे तो सामान्य रहने वाला है लेकिन यदि आपका प्रियतम आपसे दूर रहता है तो समय आनंदित करेगा। सप्ताह का अंतिम भाग भी अनुकूलता लिए हुए है।

भाग्यस्टार: 4/5

कर्क


इस सप्ताह आप अड़ियल रुख न अपनाएँ व मान-सम्मान को लेकर मामले को तूल न दें तो बेहतर रहेगा। सप्ताह की शुरुआत उन लोगों के लिए खास अनुकूल रहने वाली है जिन्हें किसी सहकर्मी से प्रेम है। वहीं सप्ताह का मध्य बहुत मज़ेदार रहने वाला है। किसी को प्रपोज़ करना हो तो समय अनुकूल है। सप्ताहांत भी संयम से काम लेने पर अनुकूलता दे सकेगा।

भाग्यस्टार: 3/5

सिंह


सामान्यत: यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए काफ़ी अनुकूल रहने वाला है लेकिन अमर्यादि होने से बचना होगा। सप्ताह की शुरुआत भाग्यशाली रहने वाली है। इस समय साथ में किसी धर्म स्थान पर जाना बेहतर रहेगा। सप्ताह के मध्य में काम के साथ-साथ प्रेम के लिए भी समय निकालें। सप्ताहांत में भी अनुकूल परिणाम मिलते रहेंगे।

भाग्यस्टार: 4/5

कन्या


यह सप्ताह प्रेम सम्बंध को अधिक अनुकूलता नहीं दे पाएगा। विशेषकर सप्ताह की शुरुआत में अधिक अनुकूल परिणाम नहीं मिल पांएगें। इस समय आपको पूर्णरूपेण मर्यादित रहना है। बेहतर होगा इस समय आध्यात्मिक रहें। सप्ताह का मध्य अपेक्षाकृत अनुकूल रहने वाला है। सप्ताहांत की बात करें तो यह आपको काफ़ी संतुष्टि देने वाला रहेगा।

भाग्यस्टार: 2.5/5

तुला


यह सप्ताह आपको संयमित रहने का संकेत कर रहा है। खासकर यदि किसी रिश्तेदारी में प्रेम है तो विशेष संयमित रहें। सप्ताह की शुरुआत वैसे तो सबके लिए अनुकूल है लेकिन विवाहित लोगों के लिए विशेष अनुकूल रहेगी। सप्ताह के मध्य में कुछ विसंगतियाँ रह सकती हैं, लेकिन सप्ताह के अंतिम दिनों में बेहतरी के योग हैं। इस समय सम्भव हो तो साथ में किसी धर्म स्थान पर जाएँ।

भाग्यस्टार: 3/5

वृश्चिक


सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए सामान्य तौर पर अनुकूल रहेगा विशेषकर शिक्षार्थियों या शिक्षा संस्थानों से जुड़े लोगों को अच्छे परिणाम मिलेंगे। शुरुआती दिनों में अहंकार से दूर रहने की स्थिति में प्रेम में अनुकूलता रहेगी। वहीं सप्ताह में मध्य में भावनात्मक लगाव के साथ-साथ गर्मजोशी भी रहेगी। लेकिन सप्ताह का अंतिम भाग कम ठीक है, अत: सावधानी से आचरण करें।

भाग्यस्टार: 3.5/5

धनु


सामान्य तौर पर यह सप्ताह दिली मामलों में अनुकूल रहेगा। अलबत्ता कोई घरेलू तनाव प्यार को कुछ हद तक फ़ीका कर सकता है। सप्ताह की शुरुआत में सामान्य तौर पर आपको अनुकूल फल मिलेंगे। इस समय प्रेम में और भी प्रगाढ़ता आएगी। सप्ताह के मध्य में अहंकार से बचने की स्थिति में बेहतरी रहेगी वहीं सप्ताहांत भी काफ़ी अनुकूल रहने वाला है।

भाग्यस्टार: 4/5

मकर


यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए काफ़ी अनुकूल रहने वाला है। शुरुआत में आप प्रेम को लेकर उत्साहित रहेंगे। हालांकि कोई घरेलू चिंता के चलते गर्मजोशी थोड़ा कम रह सकती है वहीं सप्ताह के मध्य में आप अपने लव पार्टनर को खुश रखने के प्रयास में कामयाब रहेंगे। सप्ताहांत की बात करें तो वह भी काफ़ी अनुकूल रहने वाला है।

भाग्यस्टार: 4/5

कुम्भ


यह सप्ताह प्रेम प्रसंग में मामले में आपको मर्यादित सजग रहने का संकेत कर रहा है। सप्ताह के शुरुआती दिनों में आप मनोरंजन करने या घूमने जा सकते हैं लेकिन आर्थिक स्थिति को लेकर नोकझोंक करने से बचें। सप्ताह के मध्य में कहीं मिलने का प्रोग्राम बना सकते हैं। सप्ताहांत भी बेहतर रहेगा। प्रपोज़ करने के लिए भी समय ठीक है।

भाग्यस्टार: 3.5/5

मीन


सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए अनुकूल रहेगा लेकिन जोश में होश खोने से बचना होगा। सप्ताह की शुरुआत में अप्रिय सम्भाषण से बचेंगे तो सब कुछ बहुत बढ़िया रहेगा। सप्ताह के मध्य में मूड बन रहा हो तो कहीं घूमने जाएँ अथवा मनोरंजन को वरीयता दें। सप्ताह के अंतिम दिनों की बात करें तो वह भी काफ़ी मज़ेदार रहने वाला है तो बस बिना किसी परेशानी के प्रेम का आनंद लेते रहिए।

भाग्यस्टार: ⅗

Read More »

ज्योतिष क्विज़ 24 - अपने ज्योतिषीय ज्ञान को परखिये!

ज्योतिषीय क्विज़ 24 का सही जवाब देकर आप बन सकते हैं ज्योतिष के शहंशाह। नए एस्ट्रोलॉजी क्विज़ 24 में भाग लीजिये और अपनी ज्योतिषीय क्षमताओं को परखिये और हाँ, एस्ट्रोलॉजी क्विज 23 का जवाब देखना भी मत भूलियेगा।

AstroSage ki jyotishiya quiz mein bhaag lijiye aur parakhiye apne jyotish ke gyan ko.

एस्ट्रोसेज ज्योतिष प्रश्नोत्तरी अपने अगले चरण की ओर अग्रसर है। आज एस्ट्रोसेज ज्योतिष प्रश्नोत्तरी संख्या 24 आपके समक्ष है।


एस्ट्रोसेज ज्योतिष प्रश्नोत्तरी संख्या 24 का प्रश्न है: क्या है जातक का व्यवसाय? कारण सहित बताएं!

उत्तर विकल्प:

(A) डॉक्टर
(B) सॉफ्टवेयर इंजीनियर
(C) आइ. ए. एस
(D) आइ. पी. एस

FREE matrimony & marriage website

सम्पूर्ण जानकारी आप यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं: एस्ट्रोसेज क्विज़ 24 का प्रश्न

कृपया भाग लेने से पहले प्रश्न के नीचे दिए गए 'नियम और शर्तों ' को अच्छी तरह से पढ़ लें। कारण सहित दिए गए सही उत्तर देने वाले व्यक्ति को विजेता के रूप में विचार किया जाएगा और उनमें से किसी एक को एस्ट्रोसेज के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

सभी विजेताओं के नाम एस्ट्रोसेज हॉल ऑफ़ फ़ेम में पंजीकृत किये जाते हैं!

आइए अब हमारे पिछले प्रश्न के बारे में बात कर ली जाय।

एस्ट्रोसेज ज्योतिष प्रश्नोत्तरी संख्या 23 का प्रश्न था: क्या है जातक का व्यवसाय? कारण सहित बताएं!

उत्तर विकल्प:

(A) पत्रकारिता
(B) वैद्यक-शास्त्र
(C) अध्यापन
(D) फ़िल्म

सही उत्तर: (A) - पत्रकारिता

हालांकि हमें बहुत सारे सही उत्तर मिले, परन्तु हमें एक विजेता का नाम बताना होता है, जिन्होंने सटीक उत्तर दिया हो। इस बार के विजेता का नाम है "गोविन्दम पी के"। बाकी सभी सही उत्तर देने वाले प्रतियोगियों के बारे में और सही उत्तर जानने के लिए इस लिंक पर जाएँ: एस्ट्रोसेज ज्योतिष क्विज़ 23 का परिणाम

एस्ट्रोसेज अपने विजेताओं के नाम को विशेष रूप से दर्शाता है। इसके अलावा यदि आपकी प्रोफाइल हमारे ‘एस्ट्रोसेज ऑनलाइन एस्ट्रोलोजर डायरेक्टरी’ में है तो उसे भी हम आपके नाम के साथ जोड़ देते हैं। "एस्ट्रोसेज ऑनलाइन एस्ट्रोलोजर डायरेक्टरी" अपने तरह की पहली डायरेक्टरी है जिससे किसी भी एस्ट्रोलोजर के बारे में कहीं से भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। यदि आप अपने को यहाँ रजिस्टर करते हैं तो लोंगो को आप से संपर्क करना बहुत आसान हो जायेगा।
Read More »

महा शिवरात्रि 2015 - मुहूर्त एवं पूजा विधि

आज यानी फ़रवरी 17, 2015 को देश भर में शिव भक्तों द्वारा महा शिवरात्रि का पर्व बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जाएगा। आज पूर्ण विश्वास के साथ व्रत व भगवान शिव की आराधना करें जिससे आप भी उनकी कृपा के पात्र बन सकें। इसके बारे में अधिक जानने के लिए आगे पढ़ें। 

Maha Shivaratri ka yeh shubh din Bhagwaan Shiva ko samarpit hai.


आज महा-शिवरात्रि का पावन दिन है जो भगवान शिव को समर्पित है। सभी शिव भक्तों के लिए इस पर्व का बहुत बड़ा महत्त्व है। हर साल फाल्गुन महीने के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी या चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि के रूप में मनाया जाता है। इसके बारे में अधिक जानने से पहले आइये महा-शिवरात्रि की पूजा के शुभ मुहूर्त पर एक नज़र डालें:


महा शिवरात्रि 2015: शुभ पूजा मुहूर्त 


निशिता काल पूजा मुहूर्त: 00:09 to 01:00

  • पहले पहर की पूजा का मुहूर्त: 18:08 से 21:21 (फ़रवरी 17, 2015)
  • दूसरे पहर की पूजा का मुहूर्त: 21:21 (फ़रवरी 17, 2015) से 00:34 (फ़रवरी 18, 2015)
  • तीसरे पहर की पूजा का मुहूर्त: 00:34 (फ़रवरी 18, 2015) से 03:48 (फ़रवरी 18, 2015)
  • चौथे पहर की पूजा का मुहूर्त: 03:48 (फ़रवरी 18, 2015) से 07:01 (फ़रवरी 18, 2015)

अगले दिन यानि फ़रवरी 18, 2015 को पारण का समय: 07:01 to 09:03

हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को शिवरात्रि के रूप में मनाया जाता है, जिसे मासिक शिवरात्रि कहते हैं। लेकिन फाल्गुन मास में मनाई जाने वाली महाशिवरात्रि का स्थान सर्वश्रेष्ठ है। 

महा शिवरात्रि: पौराणिक कथाएँ 


महा शिवरात्रि से समबन्धित दो पौराणिक कथाएँ बहुत प्रचलित हैं जिनका वर्णन इस प्रकार है:

  1. ऐसा माना जाता है की महा शिवरात्रि के पावन पर ही भगवान शिव और माँ पारवती की शादी हुई थी। इसीलिए इसको भगवान शिव का सबसे प्रिय दिन भी माना जाता है। 
  2. महा शिवरात्रि की विशालता का एक अन्य कारण यह भी है कि इसी दिन भगवान शिव ने पूरी दुनिया को घातक विष के प्रभाव से बचाया था, जिसके बाद से उन्हें नीलकंठ के नाम से भी जाना जाने लगा। 

आइये अब बात करें महा शिवरात्रि में की जाने वाली पूजा की विधि की। 

महा शिवरात्रि: पूजा विधि 


महा शिवरात्रि के शुभ दिन की शुरुआत सभी शिव भक्तों लिए भगवान शिव या शिवलिंग की पूजा द्वारा होती है। महा शिवरात्रि का व्रत व पूजा पूरे दिन भर चलता रहता है। आइये देखें पूजा करने के वो ख़ास नियम जिनका ख़याल हर भक्त को रखना चाहिए। 

  1. भक्तों को सुबह स्नान करने के पश्चात स्वच्छ वस्त्र धारण करने चाहिए। 
  2. इसके बाद भगवान शिव के मंदिर जाकर शिवलिंग को पंचामृत से स्नान करवाना चाहिए। पंचामृत को बनाने के लिए दूध, दही, शहद, घी, तथा चीनी को मिलाया जाता है। 
  3. शिवलिंग पर बेल-पत्र, फूल, फल चढ़ाये जाते हैं और सिन्दूर से तिलक किया जाता है। 
  4. शिवलिंग की आरती करने के लिए दीप तथा अगरबत्ती/धूपबत्ती जलाये जाते हैं। 
  5. सभी शिव भक्त शिवरात्रि के व्रत को पूर्ण श्रद्धा के साथ करने का प्रण लेते हैं। 
  6. शाम के समय भगवान शिव की पूजा करने से पहले एक बार फिर स्नान किया जाता है। 
  7. शिवरात्रि का व्रत रखने के दौरान फल, दूध, तथा दूध से बने पदार्थ खाए जा सकते हैं। लेकिन अन्न का सेवन नहीं करना चाहिए। 
  8. व्रत का समापन अगले दिन पारण के समय खाना खाकर किया जाता है। 

भगवान शिव अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएँ पूरी करते हैं और उनके पापों को हर लेते हैं। महाशिवरात्रि पर पूरे विश्वास के साथ पूजा करने से शिव उन्हें सौभाग्य, धन, तथा मोक्ष प्रदान करते हैं। इस शिवरात्रि पूरी श्रद्धा के साथ भगवान शिव की आराधना करें और उनकी कृपा को प्राप्त करें। 

एस्ट्रोसेज की तरफ़ से आपको महा शिवरात्रि 2015 की बहुत-बहुत बधाई!
Read More »

साप्ताहिक राशिफल (16 फ़रवरी, 2015 - 22 फ़रवरी, 2015)

16 फ़रवरी 2015 से 22 फ़रवरी 2015 तक के साप्ताहिक राशिफल के द्वारा आप जान पाएंगे कि कैसा रहेगा आपका आने वाला सप्ताह। पढ़िए “पं. दीपक दूबे” द्वारा लिखित साप्ताहिक राशिफल और बदल दीजिए अपना भविष्य।

16 February 2015 se 22 February 2015 tak ka saptahik rashifal aa gaya hai aapki madad karne.

16 फ़रवरी - 22 फ़रवरी (सप्ताह एक नज़र में) 

सोमप्रदोष व्रत: 16 फरवरी ,सोमवार
महाशिवरात्रि: 17 फरवरी , मंगलवार
देव-पितृ कार्य अमावस्या: 18 फरवरी , बुधवार
सिद्धि योग 17 फरवरी को एवं सर्वार्थ सिद्धि योग 19 फरवरी को

अपनी लग्न राशि ज्ञात कीजिए



पढ़ें साल 2015 में अपनी राशि का राशिफल: राशिफल 2015

FREE matrimony & marriage website

मेष


खर्च बहुत अधिक बढ़ सकता है। विशेष कर किसी वाद-विवाद से बचें और जहाँ तक संभव हो उसे न्यायालय तक ना जाने दें अन्यथा उसकी वजह से मानसिक और आर्थिक दोनों तरह के बड़े जोखिम उठाने पड़ सकते हैं। वाहन यदि स्वयं चलाते हों तो बहुत सावधानी बरतें जैसे स्पीड नियंत्रित रखें और उसकी जाँच करके ही इस्तेमाल करें। वैसे विदेश यात्रा का अच्छा योग बन रहा है, अतः यदि योजना है तो अविलम्ब उसे क्रियान्वित करें। रोमांस के मामले में नया रिश्ता बन सकता है परन्तु यह लम्बे समय के लिए नहीं है, अतः बहुत दिल से आगे ना बढ़ें। शिक्षा, प्रतियोगिता और नौकरी के लिए साक्षात्कार के लिए अत्यंत ही बेहतर समय है।

सावधानी /उपचार: सड़क पर विवाद हो तो हाथ जोड़कर आगे बढ़ जाएँ। माँ दुर्गा की आराधना करें। अपनी माँ को हर हाल में प्रसन्न रखें।

साल 2015 का मेष राशिफल जानने के लिए क्लिक करें: मेष राशिफल 2015

वृषभ


पिता और उच्च अधिकारियों के प्रति अपना रवैया ठीक रखें अन्यथा सम्बन्ध बिगड़ सकते हैं। यदि किसी पैतृक संपत्ति के विवाद से जूझ रहे हैं तो अभी लम्बे समय तक प्रतीक्षा करें, क्योंकि जल्दबाजी और विवाद करने से कुछ हासिल नहीं होने वाला बल्कि आप अपना बहुमूल्य समय और दिमाग दोनों का ही नुकसान कर रहे हैं। वैसे आर्थिक उत्थान के लिए बेहतर समय है यह। आपके अपने किये हुए कार्यों के परिणाम अब अत्यंत सार्थक रूप में सामने आयेंगे जिसके कारण धन 
प्रचुर मात्रा में और एक से अधिक स्रोतों से आएगा। विवाद उत्पन्न तो होंगे परन्तु दब जायेंगे। संतान के स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहें। गर्भवती महिलाएँ अपना विशेष ध्यान रखें।

सावधानी /उपचार: पिता को प्रसन्न रखें। सूर्य की उपासना करें। किसी बछड़े को दूध और रोटी खिलाएँ। 

साल 2015 का वृषभ राशिफल जानने के लिए क्लिक करें: वृषभ राशिफल 2015

मिथुन


यदि नए वाहन की सोच रहे थे तो इस सप्ताह उसके पूरे होने की पूरी सम्भावना है। सामाजिक और राजनैतिक जीवन में कार्य करने वालों के लिए बहुत ही परिणाम देने वाला सप्ताह है यह। पद और प्रतिष्ठा में अभूतपूर्व वृद्धि के संकेत ग्रह दे रहे हैं। व्यक्तिगत जीवन को छोड़ दिया जाये तो यह सप्ताह बहुत कुछ देने को उद्यत है। हाँ पारिवारिक और व्यक्तिगत जीवन में सुख की कमी महसूस करेंगे। यह सप्ताह आपको बहुत अधिक उत्साह प्रदान करने वाला होगा और आप के अंदर नयी ऊर्जा का संचार होगा जिसे आपकी कार्य क्षमता बहुत अधिक बढ़ेगी। संतान के कार्य सुख और खुशियाँ बढ़ाने वाले होंगे। कार्य स्थल पर भी उच्च अधिकारीयों का सहयोग और उनसे आपको सराहना मिलेगी।

सावधानी /उपचार: परिवार में कुछ समय बिताएँ साथ ही शुक्र सम्बन्धी दान करें। यात्रा के दौरान इलायची या सौंफ का सेवन करें और किसी विद्यार्थी को खीर खिलाएँ।

साल 2015 का वृषभ राशिफल जानने के लिए क्लिक करें: वृषभ राशिफल 2015

कर्क


यदि आप विदेश से या अपने जन्मस्थान से दूर से कार्य में लगे हुए हैं तो बहुत लाभ होगा। यदि इस सप्ताह अपनी कार्य क्षमता के अनुरूप आप कार्य करें और उसकी दिशा सही हो तो बहुत अधिक सफलता का योग बन रहा है। समय अनुकूल है और उसे परिणाम में परिवर्तित करने के लिए आपको बस उठना है, अतः देर किये बिना अपने उद्देश्यों की ओर बढ़िए। यदि आपकी जन्म कुंडली में राजयोग है और वर्तमान दशा भी उसी ग्रह की है तो इस समय आपको उसका पूरा-पूरा लाभ मिलेगा। हाँ यह सप्ताह आपकी संतान और शिक्षा के मामले में बिलकुल ठीक नहीं है। संतान के स्वास्थ्य की समस्या परेशान कर सकती है।

सावधानी /उपचार: सिर्फ आगे बढ़ने को उद्यत रहें, सफलता अवश्य मिलेगी। भगवान गणेश और सूर्य की आराधना करें साथ ही बेसन के लड्डू बच्चों को खिलाएं।

साल 2015 का कर्क राशिफल जानने के लिए क्लिक करें: कर्क राशिफल 2015

सिंह


यदि लम्बे से किसी से प्रेमरत हैं तो संभव है कि अब विवाह के लिए दबाव बने। हालांकि भाग्य साथ दे रहा है परन्तु कई ग्रहों की प्रतिकूलता बनी हुई है। पारिवारिक जीवन में थोड़ा मतभेद और तनाव उत्पन्न हो सकता है अतः शांत रहें। कार्य स्थल पर अपने से उच्च अधिकारीयों का सहयोग मिलेगा। सार्वजानिक जीवन जीने वाले लोग विशेष कर राजनीति और सामाजिक कार्य करने वालों का जीवन उथल-पुथल भरा रहेगा। मध्यम समय है, अतः सबसे बेहतर यह रहेगा कि आप अपने बल पर और आपके पास जो संसाधन हैं उनसे ही अपनी समस्या का हल निकालें। अत्यधिक भरोसा और किसी पर निर्भरता उचित नहीं है, संयमित रहें। 

सावधानी /उपचार: नए काम में हाथ ना डालें और ना ही नौकरी परिवर्तन के बारे में सोचें, अभी उपयुक्त समय नहीं है। चींटियों को आटा और शक्कर मिलाकर दें।

साल 2015 का सिंह राशिफल जानने के लिए क्लिक करें: सिंह राशिफल 2015

कन्या


कुछ धार्मिक गतिविधियाँ होंगी और आपका मन सांसारिक वस्तुओं से हट कर अध्यात्म की ओर रुझान महसूस करेगा। नियमित दिनचर्या से थकन का अनुभव करेंगे और आराम के लिए मन व्याकुल रहेगा। आमदनी सामान्य रहेगी और नए कार्यों के करने या कोई बड़ा निवेश करने के लिए समय उपयुक्त नहीं है, अतः बेहतर हो कुछ समय आराम से काम करें और जो है जैसा है कि भावना में बने रहें। संतान पक्ष से थोड़ी परेशानी का योग बन रहा है, विशेष कर संतान के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। इस सप्ताह कोई ऐसा व्यक्ति आपके ज़रुरत के समय साथ नहीं देगा जिससे आप सबसे अधिक उम्मीद लगाये बैठे हैं और जिसे आपने कभी उसके बुरे वक्त में बहुत सहारा दिया था। 

सावधानी /उपचार: किसी बहुत करीबी से धोखा मिल सकता है, सावधानी बरतें। कुत्तों को रोटी खिलाएँ, विशेष कर रात्रि के समय।

साल 2015 का कन्या राशिफल जानने के लिए क्लिक करें: कन्या राशिफल 2015

तुला


इस सप्ताह बाहरी मामलों में सहयोग और समर्थन दोनों ही प्राप्त होगा। आर्थिक समस्याएँ कुछ परेशानी पैदा कर रही हैं और आपका रवैया उसे टालते रहने का है जो ठीक नहीं है। टालते रहने से समस्या ख़त्म नहीं होगी बल्कि और बढ़ेगी, बेहतर हो अपने से किसी वरिष्ठ से सलाह-मशवरा करें और इस समस्या का कोई हल निकालें। आयात-निर्यात करने वालों के लिए उपयुक्त समय है। विदेशी कार्य या यात्रा के लिए भी बेहतर समय है। किसी कार्य में जल्दबाज़ी ना करें, योजनाबद्ध तरीके से चलेंगे तो आगे राह आसान रहेगी। मन को शांत रखें और साथ ही नौकरों का भरोसा ना करें। किसी आवश्यक कार्य वश यदि लोन लेने की स्थिति बन रही है तो यह समय पर मिल जायेगा।

सावधानी /उपचार: शनि की आराधना करें, काली तिल और गुड़ का दान किसी धर्म स्थल पर करें। खट्टी चीजों का सेवन ना करें।

साल 2015 का तुला राशिफल जानने के लिए क्लिक करें: तुला राशिफल 2015

वृश्चिक


रक्तचाप के या हृदय के मरीज़ हैं तो समय कह रहा है कि आप अनावश्यक के तनाव ना लें क्योंकि इससे आपके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। अनावश्यक खर्च भी उठाने पड़ सकते हैं, परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की समस्या थोड़ी परेशानी पैदा करेगी। यह परेशानी मानसिक और आर्थिक दोनों ही तरह की रहेगी। बच्चे लगातार मांग बढ़ाएंगे फिर भी परेशान ना हों, हाँ कुछ अनावश्यक माँगे भी होंगी जिन्हे आप प्यार से मना करें। जीवन-साथी से किसी कारण वश थोड़ा दूर रहना पड़ सकता है। घर के आस-पास के लोगों से विवाद उत्पन्न होने की सम्भावना बन रही है परन्तु इससे दूर रहना ही आपके लिए हितकर रहेगा। इस सप्ताह आपके अंतर्ज्ञान में वृद्धि होगी।

सावधानी /उपचार: अपने सेवकों को उपहार दें, साथ ही नियमित व्यायाम करें और यदि धूम्रपान की आदत है तो उसे त्याग दें।

साल 2015 का वृश्चिक राशिफल जानने के लिए क्लिक करें: वृश्चिक राशिफल 2015

धनु 


पारिवारिक सुख और संपत्ति में वृद्धि होगी। घर-परिवार से सम्बंधित कुछ आवश्यक कार्य जो लम्बे समय से रुके हुए थे उनके पूरे होने की अच्छी सम्भावना है इस सप्ताह। घर का माहौल खुशियों भरा रहने की सम्भावना है। किसी करीबी मित्र या परिवार के प्रभावशाली सदस्य के माध्यम से आपको लाभ होगा। इस समय बौद्धिक रूप से आप बहुत सक्षम रहेंगे, अतः वर्तमान के किये हुए कार्यों का आगे चलकर परिणाम बेहतर आएगा। अपनी बुद्धि के बल पर अपने शत्रुओं को परास्त करने में समर्थ होंगे । केस-मुकदमों में विजय होगी। व्यापार को गति देने के लिए भी बहुत ही बेहतर समय है। इस सप्ताह आपका रुझान धर्म के प्रति अत्यधिक बढ़ा-चढ़ा रहेगा।

सावधानी /उपचार: बेहतर सप्ताह है अतः आलस्य को त्याग कर पूरी ऊर्जा के साथ कार्यों में लग जाएँ। भगवान विष्णु का अभिषेक करें और विष्णु सहस्त्र नाम का जप करें।

साल 2015 का धनु राशिफल जानने के लिए क्लिक करें: धनु राशिफल 2015

मकर


बच्चे ख़ुशियाँ बढ़ाएंगे, विशेष कर यदि कन्या संतति है तो आपको अत्यंत ही ख़ुशियाँ देगी। यदि अपनी नौकरी परिवर्तित करना चाहते हैं तो यह बहुत ही बेहतर समय है क्योंकि इस समय आपकी बुद्धि बहुत ही तीव्र रहेगी साथ ही निर्णय क्षमता भी अद्भुत रहेगी। स्त्री जातकों से सहयोग और आश्रीवाद लेते रहें और प्रयास करें की कोई स्त्री जातक आपसे नाराज़ ना हो। भाग्य के ऊपर आपका परिश्रम हावी रहेगा अर्थात काम जल्दी पूर्ण ना होने पर भी आप ना तो हिम्मत हारने वाले हैं और ना ही थकने वाले। इस सप्ताह उत्साह अपने चरम पर रहेगा। शिक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी। कुल मिलाकर बेहतर सप्ताह है यह जिसमे आपके किये हुए कार्यों का परिणाम मिलेगा।

सावधानी /उपचार: माँ या बहन को कोई वस्त्र या इत्र उपहार दें। भगवान शिव की आरधना करें और मसूर की दाल यथा सामर्थ्य दान करें।

साल 2015 का मकर राशिफल जानने के लिए क्लिक करें: मकर राशिफल 2015

कुम्भ 


यह सप्ताह धन के मामले में बेहतर परन्तु पारिवारिक सुख और जीवन साथी से संबंधों के मामले में कमजोर रहने वाला है। यह वर्ष जीवन साथी के संबंधों को लेकर थोड़ा कठिन है और यही स्थिति इस सप्ताह भी रहने वाली है। आपसी संबंधों में लगातार उतार-चढ़ाव बना रहेगा अतः बहुत सावधानी के साथ रिश्ते को सँभालने की जरुरत है, यदि कुंडली मिलान ठीक से नहीं हुआ है या जन्म कुंडली में वैवाहिक जीवन सम्बन्धी ग्रह की स्थिति अच्छी नहीं है तो सम्बन्ध निभाना मुश्किल हो सकता है, और यही स्थिति प्यार करने वालों के लिए भी रहेगी अतः बहुत सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। अप्रत्याशित माध्यमों से धन आने की सम्भावना है इस सप्ताह विशेष कर मध्य भाग में।

सावधानी /उपचार: गुरु सम्बन्धी दान जैसे पीला कपड़ा, पीले फल, लड्डू इत्यादि धर्म स्थल पर दान करें, जन्म समय यदि गुरु ठीक नहीं है या गुरु दशा हो तो गुरु की वैदिक शांति कराएं।

साल 2015 का कुम्भ राशिफल जानने के लिए क्लिक करें: कुम्भ राशिफल 2015

मीन 


लग्न पर मंगल, केतु और शुक्र का प्रभाव इच्छाओं को अत्यधिक जागृत करेगा, आपका कामेच्छा और भौतिकता के प्रति रुझान बहुत बढ़ सकता है। पारिवारिक सुख के लिए बेहतर नहीं है यह सप्ताह, राहु सप्तम में होने से बहुत विवाद की सम्भावना बन रही है। यदि पहले से ही समस्या चल रही है और साथ में दशा भी किसी प्रतिकूल ग्रह की है तो इस समय रिश्ते को संभालना मुश्किल हो जायेगा। ऐसा ही कुछ हाल कारोबार में साझेदारों के साथ भी हो सकता है अतः अपने पर नियंत्रण रखें। कार्य से संबंधित विदेश या सुदूर यात्रा लाभदायी रहेगी। इस सप्ताह एक बात सबसे अच्छी है और वह यह की आपकी अपनी सहन शक्ति और मानसिक शक्ति बहुत बढ़ी-चढ़ी रहेगी।

सावधानी /उपचार : इच्छाओं को नियंत्रित करें, भगवान शिव और माँ पार्वती की आराधना करें। मंगल सम्बन्धी दान करें साथ ही हनुमान जी को सिंदूर अर्पित करें। 

साल 2015 का मीन राशिफल जानने के लिए क्लिक करें: मीन राशिफल 2015

शुभम भवतु !


आज का पर्व!


आज की सेंसेक्स निफ़्टी प्रिडिक्शन्स जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: सेंसेक्स निफ़्टी प्रिडिक्शन्स

आज सोम प्रदोष व्रत है। प्रदोष व्रत भगवान शिव को समर्पित है और माना जाता है कि इस दिन व्रत करने वाले भक्त को भगवान शिव की असीम कृपा प्राप्त होती है। जब प्रदोष व्रत सोमवार के दिन पड़ता है तो उसे सोन प्रदोष व्रत कहा जाता है।
आपका दिन शुभ हो!

Read More »

साप्ताहिक प्रेम सम्बन्ध राशिफल (16 फ़रवरी 2015 - 22 फ़रवरी 2015)

16 फ़रवरी 2015 से 22 फ़रवरी, 2015 के साप्ताहिक प्रेम राशिफल द्वारा जानिए अपने प्रेम का भविष्य आने वाले सप्ताह के लिए। ‘’पं. हनुमान मिश्रा’’’ बताएंगे कितने शुभ हैं आने वाले दिन आपके प्यार के लिए। प्रेम सम्बन्ध राशिफल आपकी चन्द्र राशि पर आधारित है।

Janiye apna saptahik prem sambandh rashifal.

अपनी चन्द्र राशि ज्ञात कीजिए


मेष


इस सप्ताह प्यार में बेहतर गर्मजोशी देखने को मिलेगी लेकिन गर्मजोशी के चक्कर में मर्यादा का ख़याल रखना न भूलें। शुरुआती दिनों में साथ में कुछ घूमना फिरना हो सकता है जो प्यार में और प्रगाढ़ता लाने का काम करेगा। कुछ लोग ऐसे भी होंगे जो काम के चक्कर में प्यार को कम समय दे पाएंगे। हालांकि सप्ताह का मध्य बेहतर रहेगा लेकिन सप्ताहांत में दूर रहना पड़ सकता है।

भाग्यस्टार: 2.5/5


FREE matrimony & marriage website

वृषभ


सामान्य तौर पर सप्ताह काफ़ी अच्छा रहने वाला है। प्रेम सम्बन्धों को लेकर भाग्य प्रबल है लेकिन किसी तरह के धोखे में रहना या रखना ठीक नहीं रहेगा। सप्ताह की शुरुआत में जहाँ तक हो सके लव पार्टनर के साथ बेहतर रिश्ते बनाए रखें। सप्ताह के मध्य में बेहतरी आएगी, लेकिन व्यस्तता में पार्टनर को समय देना बिल्कुल न भूलें। हालांकि सप्ताहांत काफ़ी बेहतर रहने वाला है।

भाग्यस्टार: 3/5

मिथुन


प्रेम सम्बन्ध के लिए यह सप्ताह कमाल का रहने वाला है विशेषकर यदी आपको किसी सहकर्मी से प्रेम है तो सप्ताह आपके लिए बड़ा मददगार रहने वाला है। हालांकि सप्ताह की शुरुआत में आप अपने पार्टनर को लेकर भावुक रह सकते हैं। वहीं मध्य में कुछ चिंताएं भी रह सकती हैं, अत: अपने व्यवहार में शालीनता बनाए रखें। सप्ताह के अंत में काफ़ी बेहतर परिणाम मिलने की उम्मीद है।

भाग्यस्टार: 2.5/5

कर्क


यह सप्ताह प्रेम सम्बन्धों के लिए अधिक अनुकूल नहीं है। अत: एक दूसरे की भावनाओं का पूरा ख़याल रखें। बात का बतंगड़ न बनाएँ और पूर्ण मर्यादित रहें। सप्ताह की शुरुआत अनुकूल रहने वाली है लेकिन अपने आपको बेहतर दिखाने के लिए पार्टनर को अपमानित न करें। वहीं मध्य में उनके स्वास्थ्य व भावनाओं की कद्र करें। सप्ताहांत के बेहतर रहने के योग हैं।

भाग्यस्टार: 2/5

सिंह


सामान्यत: सप्ताह काफ़ी अच्छा रहने वाला है। आपकी भावनाओं की पूर्ण कद्र होगी। सप्ताह की शुरुआत में दूर रह रहा पार्टनर आ सकता है या आप उनसे मिलने जा सकते हैं। वहीं मध्य में स्थितियाँ तो ठीक हैं लेकिन आपसी अहंकार के टकराव से बचें। इस समय प्रेम प्रसंग के चलते कोई विवाद न करें। सप्ताहांत में एक दूसरे का पूर्ण ख़याल रखें व मर्यादित बने रहें। 

भाग्यस्टार: 3/5

कन्या


सामान्य तौर पर यह सप्ताह दिली मामलों के लिए अनुकूल रहेगा। हाल फिलहाल आपने जिसे प्रपोज़ किया है वहाँ से सकारात्मक उत्तर मिल सकता है। सप्ताह की शुरुआत में आप किसी मित्र या फ़िर अपने ही घर पर मिल सकते हैं। सप्ताह का मध्य भी बेहतरीन रहेगा लेकिन नोक-झोंक करने से बचें। सप्ताहांत बेहतर रहेगा लेकिन संदेह या पुरानी बातों को बीच में लाने से बचें।

भाग्यस्टार: 3.5/5

तुला


सामान्य तौर पर यह सप्ताह आपने लिए काफ़ी अनुकूल रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में आप साथ-साथ कहीं घूमने जा सकते हैं। यदि नया नया रिश्ता बना है तब तो साथ में समय देना बनता है। सप्ताह मध्य में किसी भी तरह की बहस करने से बचें। हालांकि यह समय भी साथ में मनोरंजन के मौके देगा। सप्ताहांत भी अनुकूल है लेकिन थोड़ी बहुत कहा-सुनी या नोक-झोंक हो सकती है।

भाग्यस्टार: 4/5

वृश्चिक


सामान्य तौर पर यह सप्ताह आपके प्रेम प्रसंग के लिए काफ़ी अनुकूल रहने वाला है। आपकी भावनाओं की पूरी कद्र की जाएगी। यदि आप प्रेम को विवाह में बदलना चाह रहे हैं तो यह समय प्रपोज़ल के लिए अनुकूल है। शुरुआत काफ़ी अनुकूल है, बस कड़वे बोल न बोलें। मध्य में थोड़ा सा तनाव रह सकता है लेकिन इसका कोई विशेष प्रभाव नहीं होगा। सप्ताहांत भी मज़ेदार रहेगा।

भाग्यस्टार: 3.5/5

धनु


सामान्य तौर पर सप्ताह अनुकूल है लेकिन संदेह को प्यार के बीच न आने दें। सप्ताह की शुरुआत में आप काफ़ी भावुक रह सकते हैं लेकिन भावुकता में किसी पुराने व अप्रिय वाक़ये का ज़िक्र न छेड़े। सप्ताह के मध्य में किसी पारिवारिक या आर्थिक मुद्दे को लेकर बहस में न उलझें बल्कि साथ में मनोरंजन करने जाएं। सप्ताह के अंत में किसी सुरक्षित जगह पर मिलना ठीक रहेगा।

भाग्यस्टार: 3/5

मकर


सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम में अनुकूलता लाने का काम करेगा। सप्ताह की शुरुआत में आपका पार्टनर आपसे दूर रह सकता है अथवा दूर रह रहा पार्टनर वापस आ सकता है। सप्ताह के मध्य में आप बड़े रोमांटिक मूड में रह सकते हैं। आपका पार्टनर आपकी भावनाओं की कद्र करेगा लेकिन इस समय बेवजह बहस करने से बचें। सप्ताहांत में गर्मजोशी के साथ, साथ में रहना होगा।

भाग्यस्टार: 3/5

कुम्भ


सप्ताह प्रेम के लिए मिला-जुला रहने वाला है। विशेषकर सप्ताह की शुरुआत काफ़ी अच्छी रहने वाली है। रिश्ते में और भी सुधार होने के योग हैं। लेकिन कुछ ऐसा न करें जो आगे चलकर सामाजिक उथल-पुथल का कारण बने। सप्ताह का मध्य अधिक अनुकूल नहीं है, अत: मर्यादित रहें। वहीं सप्ताहांत के बेहतर रहने के योग हैं, लेकिन अप्रिय सम्भाषण करने से बचना ज़रूरी होगा।

भाग्यस्टार: 3/5

मीन


सप्ताह की शुरुआत काफ़ी अनुकूल रहने वाली है। इस समय आपके प्रेम में नवीन ऊर्जा का संचार होगा। इस समय आपको प्रेम और कार्य दोनों के बीच में सामंजस्य बिठाने की कोशिश करनी होगी। सप्ताह मध्य में दूर रह रहे पार्टनर से सम्बंध बेहतर होंगे। सप्ताहांत आपको इमोशनल बना सकता है लेकिन इस समय जज़्बाती होकर अनैतिक कदम न उठाएं।

भाग्यस्टार: 3/5

Read More »

शुक्र का मीन में गोचर - शुक्र का मीन में गोचर देगा कैसे परिणाम?

15 फ़रवरी 2015 को शुक्र मीन राशि में गोचर करेगा। जानें शुक्र का मीन में गोचर 2015 आपके लिए कितना मंगलमय होगा ‘आचार्य रमन जी’ के लिखित राशिफल द्वारा।

Janiye shukr ke meen mei gochar hone se aapki rashi par prabhav.


शुक्र मीन राशि में (15 फ़रवरी 2015) के प्रभाव पढ़िए!


शुक्र अपनी उच्च राशि मीन में प्रवेश करने वाले हैं। जहाँ एक तरफ शुक्र पूर्ण विलासिता पसंद ग्रह है, वहीं मीन राशि के स्वामी गुरु आध्यात्मिक और ईश्वर वादी हैं। ऐसे में शुक्र की तामसिक व्रतियों पर कुछ लगाम भी लगेगी और शुक्र आधारित जातकों के मन में जन सामान्य का भला करने की सोच भी उभर सकती है। 


FREE matrimony & marriage website


शुक्र बहुत दिखावटी और मतलबी ग्रह है वहीं गुरु स्पष्ट और निष्पक्ष है। भोगवादी और सौंदर्यप्रिय गृह शुक्र के उच्च राशि मीन में गोचर करने से आपकी राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा, विस्तार से जानिये इस लेख में दिए गए लिंक्स पर क्लिक करके। 

पढ़िये अपना राशिफल 2015 आगे दिए गए लिंक पर क्लिक करके: राशिफल 2015

शुक्र मीन राशि में (15 फ़रवरी 2015) के प्रभाव पढ़िए!



आज का पर्व!


आज विजया एकादशी है। यह पर्व भगवान विष्णु को समर्पित है। इस दिन व्रत व भगवान विष्णु की पूजा द्वारा जीवन की सभी कठिनाइयों से मुक्ति और हर काम में सफलता पायी जा सकती है।

आपका दिन शुभ हो!

Read More »