पितृ-पक्ष में करें यह सरल उपाय पूरी होंगी सभी मनोकामनाएँ

आज से पितृ पक्ष, यानि श्राद्ध करने के दिन, शुरू हो रहे हैं। ‘पितृपक्ष में पिण्डदान और श्राद्ध कर्म करने से हमारे पितरों को मुक्ति मिलती है’, यह बात लगभग सभी लोग जानते हैं। लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि अपने पितरों का श्राद्ध करने से आपका भी भाग्योदय हो सकता है? आइए जानते हैं कैसे...

Kya hai Pitru Paksha? kyon lagta hai pitra dosh?

श्रद्धा के साथ हम जो भी अर्पण करते है वह ‘श्राद्ध’ होता है। पिण्डदान से न केवल हमारे पूर्वजों को मुक्ति और शांति मिलती है, बल्कि हमें सुख, शांति और वैभव की प्राप्ति होती है। भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा से आश्विन कृष्ण पक्ष की अमावस्या (पितृ-अमावस्या) तक श्राद्ध-कर्म किया जाता है। ऐसी मान्यता है कि पितृपक्ष के 16 दिनों तक पितर धरती पर निवास करते हैं।

Click here to read in english…….

FREE matrimony & marriage website

क्या है पितृदोष?


‘पितृदोष’ को सबसे बड़ा दोष माना गया है। कुण्डली का नौंवा घर धर्म का होता है। यह घर पिता का भी माना गया है। यदि इस घर में राहु, केतु, और मंगल अपने नीच राशि में बैठें हैं, तो यह इस बात का संकेत है कि आपको पितृदोष है। पितृदोष के कारण जातक को मानसिक पीड़ा, अशांति, धन की हानि, गृह-क्लेश जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पिण्डदान नहीं करने वााले लोगों के संतान की कुण्डली में भी पितृदोष का योग बनता है और अगले जन्म में वह भी पितृदोष से पीड़ित होता है।

नोट: वैसे तो शास्त्रविधि से किया गया श्राद्ध सर्वोपरी है, परंतु जो लोग शास्त्र विधि से श्राद्ध करने में सक्षम नहीं है; वे लोग पितृपक्ष में श्राद्ध-कर्म कर सकते हैं। जिन लोगों को अपने पूर्वजों की तिथि याद नहीं है वे लोग पितृपक्ष की अमावस्या को श्राद्ध-कर्म कर सकते हैं। ऐसा शास्त्रों में वर्णित है।

जैसा की हमलोग जानते हैं कि श्राद्ध-कर्म और पिण्डदान करने से पितरों को मुक्ति मिलती है। लेकिन गरूड़ पुराण की मानें तो यदि आप विधिवत तरीक़े और नक्षत्रों के अनुसार श्राद्ध-कर्म करते हैं, तो आपकी भी सभी मनोकामनाएँ पूरी हो सकती हैं। आइए अब एक नज़र डालते हैं गरुड़ पुराण के इन वाक्यांशों पर:
  1. ऐश्वर्य की प्राप्ति के लिए आर्द्रा नक्षत्र में करें पिण्डदान।
  2. पुत्र पाप्ति के लिए रोहिणी नक्षत्र में श्राद्धकर्म करें।
  3. मृगशिरा नक्षत्र में पिण्दान करने से गुणों का विकास होता है।
  4. सुंदरता प्राप्त करने के लिए पुनर्वसु नक्षत्र में श्राद्धकर्म करें।
  5. वैभव की चाह रखने वाले पुष्य नक्षत्र में श्राद्ध कर सकते हैं।
  6. अधिक आयु की कामना रखने वाले व्यक्ति अश्लेषा नक्षत्र में पिण्डदान करें।
  7. अच्छी सेहत के लिए मघा नक्षत्र में।
  8. अच्छे सौभाग्य के लिए पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में श्राद्ध करें।
  9. विद्या की इच्छा रखने वालों को हस्त नक्षत्र में पिण्डदान करना चाहिए।
  10. प्रसिद्ध संतान के लिए चित्रा नक्षत्र में।
  11. स्वाति नक्षत्र में व्यापार में लाभ के लिए।
  12. विशाखा नक्षत्र में वंश वृद्धि के लिए।
  13. अनुराधा नक्षत्र में उच्च पद प्रतिष्ठा के लिए श्राद्ध करें।
  14. उच्च अधिकार भरा दायित्व प्राप्त करने के लिए ज्येष्ठा नक्षत्र में।
  15. निरोगी काया के लिए मूल नक्षत्र में पिण्डदान करना चाहिए।
  16. समस्त इच्छाओं की पूर्ति के लिए करें कृतिका नक्षत्र मेंं श्राद्ध।

श्राद्ध विधि

  1. अपने कुल, गोत्र, नाम, राशि और पितर का नाम तथा संबंध का उल्लेख कर हाथ में जल लेकर संकल्प करें।
  2. हमेेेशा पूर्वाभिमुख होकर ही करें श्राद्ध।
  3. कुश, चावल, जौ, तुलसी के पत्ते और सफेद पुष्प को श्राद्ध में शामिल करें।
  4. तिल मिश्रित जल की तीन अंजुलियाँ देनी चाहिए।
  5. पिण्डदान के बाद ब्राह्मण को दान अवश्य दें, ब्राह्मण ना मिलने पर दामाद, नाती अथवा भांजे को दान देने का प्रावधान है।
  6. श्राद्ध के बाद गाय, कुत्ता, और कौवा को खाना ज़रूर खिलाएँ।
श्राद्ध विधि के बारे में और विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करें - श्राद्ध विधि

उपर्युक्त जानकारियों से हमें आशा ही नहीं, बल्कि पूर्ण विश्वास है कि यह जानकारी आपको पितृदोष से मुक्ति और आपकी सभी मनोकामनाओं को पूरा करने में सहायक सिद्ध होगी।

ऐसे ही तमाम आलेखों के लिए एस्ट्रोसेज.कॉम पर ज़रूर विजिट करें।

Read More »

साप्ताहिक राशिफल (28 सितंबर से 4 अक्टूबर)

बनाएँ नए सप्ताह में नई योजना, नए जोश के साथ। हम लेकर आए हैं आपके पूरे सप्ताह का भविष्यफल, ताकि आने वाले सप्ताह में आप रहें चिंतामुक्त। इस भविष्यफल को हमारे ज्योतिषीयों ने ख़ासकर आपके लिए लिखा है। आइए एक नज़र डालते हैं इस सप्ताह की तमाम गतिविधियों पर।

saptahik rashifal se jane apne aane wale kal ke bare mein.

सप्ताह एक नज़र में (सितंबर 28 - अक्टूबर 4)


सितंबर 28: पितृपक्ष प्रारंभ
अक्टूबर 2: गांधी जयंती

विशेष: साप्ताहिक राशिफल आपकी चन्द्र राशि पर आधारित हैं। अपनी चन्द्र राशि जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: चन्द्र राशि कैलकुलेटर

Click here to read in English...

FREE matrimony & marriage website

मेष


वित्तीय रूप से यह सप्ताह आपके लिए ठीक-ठाक रहेगा। आपकी मेहनत रंग लाएगी और आपको कुछ वित्तीय मुनाफ़ा भी प्राप्त होगा। आय में वृद्धि होगी और आय के नए स्रोत सामने आएँगे। इस समय उधार पर पैसा देना ठीक नहीं है, हालाँकि मुनाफ़े वाली जगह पर निवेश किया जा सकता है। कुल मिलाकर यह सप्ताह निवेश के लिए बेहतर है। सेहत का भी थोड़ा ख्य़ाल रखना होगा। खान-पान पर विशेष ध्यान दें, अन्यथा पेट संबंधी परेशानी हो सकती हैं।

साप्ताहिक प्रेम-राशिफल

सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम-प्रसंग के लिए मिला-जुला रहने वाला है। किसी परेशानी के चलते मन प्यार में नहीं लगेगा। ख़ासकर सप्ताह की शुरुआत नीरस रह सकती है, लेकिन मध्य अपेक्षाकृत सुकून देने वाला रहेगा। अलबत्ता इस समय ज़रूरत से ज़्यादा की उम्मीद न रखें और अपनी बात प्यार से रखें। सप्ताहांत काफ़ी बेहतर रहने के योग हैं। अत: आनंद लेते रहें।

भाग्यस्टार: 2.5/5

उपचार: मसालेदार और तेलयुक्त भोजन लेने से परहेज़ करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मेष राशि

वृषभ


यह सप्ताह मौज़-मस्ती और मनोरंजन में व्यतीत होगा। परिवार और मित्रों के साथ घूमने जाने की योजना बन सकती है। नौकरीपेशा लोगों को व्यस्त दिनचर्या से मुक्ति मिलेगी। सामाजिक कार्यों में आपकी सहभागिता ज़्यादा रहेगी। आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा और मान-मर्यादा भी मिलेगी। हालाँकि इस सप्ताह प्रेम-संबंधों को हल्के में लेना, भारी पड़ सकता है। ऐसे समय में किसी से झूठे वादे न करें।

साप्ताहिक प्रेम-राशिफल

इस सप्ताह आप अपने सम्बन्धों को लेकर बहुत भावुक रह सकते हैं। आपको एहसास हो सकता है कि आपका लव-पार्टनर आपकी परवाह नहीं करता। इस एहसास को छोड़ पूरा ध्यान साथ में मनोरंजन में लगाएँ। हालाँकि सप्ताह की शुरुआत अनुकूल है, लेकिन मध्य में भावनाओं की कद्र नहीं हो पाएगी। वहीं सप्ताहांत के बेहतर रहने के योग हैं, लेकिन अप्रिय संभाषण से बचना होगा।

भाग्यस्टार: 2.5/5

उपचार: पैसे बर्बाद करने से बचें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: वृषभ राशि

मिथुन


इस सप्ताह बहुत सारे लोगों से मुलाक़ात होगी और समाज की तरफ़ ज़्यादा ध्यान रहेगा। कुछ ऊँचे दर्जे के लोगों से भेंट होगी और नए दोस्त भी बनेंगे। काम के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है। आपका सभी काम सुचारू रूप से चलेगा और आप बिना तनाव के सभी कार्य पूरा करेंगे। आप महत्वकांक्षाओं और साहस से परिपूर्ण रहेंगे। इस सप्ताह अपने धन को लेकर अतिरिक्त सतर्क रहने की ज़रूरत है। हालाँकि निवेश के बेहतर मौक़े मिलने पर निवेश किया जा सकता है।

साप्ताहिक प्रेम-राशिफल

इस सप्ताह आपको प्यार में ज़्यादातर अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे। यदि कहीं मिलने का इरादा हो तो किसी सुरक्षित स्थान पर मिलें। सप्ताह की शुरूआत काफ़ी बेहतर रहने वाली है। इस समय आपको किसी वरिष्ठ सहकर्मी का प्रपोज़ल भी मिल सकता है। सप्ताह का मध्य थोड़ा सा कमज़ोर रह सकता है, लेकिन सप्ताहांत काफ़ी अच्छा है। पार्टनर आपकी भावनाओं की कद्र करेगा।

भाग्यस्टार: 3/5

सावधानी/उपचार: चोरों से अपने धन को बचाएँ।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मिथुन राशि

कर्क


इस सप्ताह आपके व्यवहारों में काफ़ी सादगी देखने को मिलेगी। प्रत्येक स्थिति को परिपक्वता और समझदारी के साथ संभालने में सफल रहेंगे। आपके आसपास के लोग आपमें बदलाव महसूस करेंगे और आपको प्रोत्साहित भी करेंगे। हालाँकि आपको दिखावे से बचना होगा। विलासिता की वस्तुओं और पोशाक पर धन ख़र्च होगा। अाध्यात्म की ओर झुकाव होगा और ज़िंदगी के अन्य पहलूओं के बारे में चिंतन करने में समय व्यतीत होगा। कुल मिलाकर इस सप्ताह आप सकारात्मक ऊर्जा से भरे रहेंगे।

साप्ताहिक प्रेम-राशिफल

इस सप्ताह थोड़े आध्यात्मिक रहेंगे तो मन को शांति मिलेगी और प्यार में आई खटास को उस शांति के माध्यम से आप मिटा सकेंगे। सप्ताह के शुरुआती दिनों में भाग दौड़ अधिक रह सकती है। जिससे प्यार के लिए कम समय मिलेगा, लेकिन सप्ताह के मध्य में आप काम और प्यार के मध्य सामंजस्य बिठाने में कामयाब रहेंगे। सप्ताहांत मिला-जुला रहेगा।

भाग्यस्टार: 3.5/5

उपचार: नियमित रूप से हनुमान चालिसा का पाठ करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: कर्क राशि

सिंह


इस समय आपकी कार्यक्षमता में कमी रहेगी। अस्वस्थता और काम के समय में वृद्धि के कारण आलस्य का अनुभव करेंगे। स्वास्थ्य जाँच करा लें और खान-पान पर ध्यान दें तथा पर्याप्त नींद लेने की कोशिश करें। ज़्यादा दिक्कत होने पर डॉक्टर से परामर्श ले सकते हैं। यदि किसी के साथ रिश्ते निभा रहें हैं, तो उससे दगा देने का प्रयास न करें, क्योंकि इससे आपकी परेशानियाँ बढ़ सकती हैं। नशा करके वाहन चलाने से परहेज करें।

साप्ताहिक प्रेम-राशिफल

सामान्य तौर पर यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहेगा, लेकिन मन थोड़ा सा आध्यात्मिक रह सकता है। सप्ताह की शुरूआत थोड़ी कमज़ोर रह सकती है, इसलिए मर्यादित आचरण करें। सप्ताह के मध्य में बेहतरी आने के योग हैं। साथ में घूमने-फिरने जाने के भी योग हैं। सप्ताहांत काफ़ी अनुकूल रहेगा। प्यार में बेहतर आनंद मिलने के योग बन रहे हैं।

भाग्यस्टार: 3/5

उपचार: रात में अकेले यात्रा न करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: सिंह राशि

कन्या


यह समय किसी से अपेक्षा करने के अनुकूल नहीं है। लोग अपने किए हुए वादों से मुकर सकते हैं, इसलिए किसी के उपर अटूट विश्वास न करें। इस समय केवल अपने कार्यों और योग्यता पर भरोसा रखें। कार्यस्थल पर और कारोबार में साझेदार लोगों से अतिरिक्त सावधान रहने की आवश्यकता है, क्योंकि कुछ लोग आपको दगा देने की कोशिश कर सकते हैं। अनजान लोगों से भी दूरी बनाकर ही रहें। विपरीत लिंग के इंसान की ओर से आपको मदद मिलेगी, लेकिन स्थिति कुछ ज़्यादा अनुकूल नहीं रहने वाली है। अतः अपने स्तर पर पूरी सावधानी बरतें।

साप्ताहिक प्रेम-राशिफल:

यह सप्ताह प्रेम के मामले में मिला-जुला रहने वाला है।ज़रूरत है कि इस समय आप दिल और दिमाग दोनों पर सामंजस्य बिठाकर व्यवहार करें। यदि विवाहित हैं तो सप्ताह की शुरुआत में ज़िद करने से बचें व पार्टनर के स्वास्थ्य का ख़्याल रखें। सप्ताह का मध्य थोड़ा कमज़ोर है। अत: मर्यादित आचरण करें। सप्ताहांत अनुकूल है और उसमें प्यार का पूर्णानंद मिलने वाला है।

भाग्यस्टार: 2.5/5

उपचार: अनजान लोगों पर विश्वास न करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: कन्या राशि

तुला


भविष्य की कुछ महत्वपूर्ण योजनाएँ बनाने में आपका अत्यधिक समय व्यतीत होगा। इस समय आप अपनी बातों को अन्य लोगों को समझाने के लिए आतुर रहेंगे, लेकिन लोग आपकी भावनाओं को समझने के लिए तैयार नहीं रहेंगे। लोगों के साथ सभी प्रकार से सामंजस्य स्थापित करने के लिए अपने व्यवहारों में शिष्टता लाने की कोशिश करें। अपनी वाणी और शब्दों पर नियंत्रण रखें। अहंकार और क्रोध आपके लिए बहुत सारी परेशानी खड़ी कर सकता है, अतः इसका पूरी तरह से त्याग करें।

साप्ताहिक प्रेम-राशिफल

सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम-प्रसंग के लिए मिला-जुला रहेगा। सप्ताह की शुरुआत में प्यार में किसी तरह की अकड़ दिखाने से बचें। प्यार में मस्ती के साथ एक दूसरे की परवाह करना भी ज़रूरी रहेगा। सप्ताह का मध्य अनुकूल है, विशेषकर विवाहितों को काफ़ी अनुकूल परिणाम मिलेंगे। सप्ताहांत अपेक्षाकृत कम ठीक है, अत: मर्यादित रह कर काम करें।

भाग्यस्टार: 3/5

सावधानी/उपचार: लोगों के साथ सभ्य व्यवहार करें और धैर्य से काम लें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: तुला राशि

वृश्चिक


अपनी प्रतिस्पर्धा की प्रबल भावना और साहस, आपको अपेक्षाओं से आगे ले जाने में मदद करेंगी। इस समय भाग्य आपका सदैव साथ देने वाला है। सब-कुछ आपके अनुकूल रहने वाला है। इस सप्ताह आपके कार्यों की तारीफ़ भी होगी और पदोन्नती भी। आप अपने सभी प्रतिद्वंदियों को पीछे छोड़ने में कामयाब रहेंगे और कोई आपके समकक्ष खड़े होने के काबिल नहीं रहेगा। आत्मविश्वास से परिपूर्ण रहेंगे और सभी स्थितियों का सामना साहस के साथ करने में सक्षम रहेंगे।

साप्ताहिक प्रेम-राशिफल

सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम-प्रसंग के लिए अनुकूल है। विवाहितों को और भी बेहतर परिणाम मिलने के योग बन रहे हैं। सप्ताह की शुरुआत में प्यार में रिस्क लेने का मन करेगा। ऐसे में परिस्थिति को देखते हुए निर्णय करें। सप्ताह का मध्य अनुकूल है। अच्छे परिणाम मिलेंगे। सप्ताहांत कमज़ोर रह सकता है। ऐसे में समझदारी से आचरण करना ज़रूरी होगा।

भाग्यस्टार: 3.5/5

उपचार: गणों के ईश भगवान गणेश की पूजा करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: वृश्चिक राशि

धनु


इस सप्ताह आप ऊर्जा लबरेज़ और ख़ुश रहेंगे। आपके आसपास के लोग आपकी संगत में रहना पसंद करेंगे। आपकी समझदारी और हाज़िर जवाबी काबिले तारीफ़ रहेगी। विलासिता की वस्तुओं की ख़रीदारी में पैसे ख़र्च होंगे। आपकी वाक्-कला और लेखन कला में निखार आएगी। यह समय आपके लिए कुछ सकारात्मक इशारा कर रहा है, अतः इस सकारात्मकता का लाभ उठाने के लिए तैयार रहें।

साप्ताहिक प्रेम-राशिफल

सामान्य तौर यह सप्ताह प्रेम के लिए अनुकूल रहने वाला है, लेकिन कुछ घरेलू समस्याओं के कारण प्यार में मन कम लगेगा। ख़ैर जितना भी मन लगे उससे ही आनंद की अनुभूति करें। शुरूआती दिनों में किसी बात को लेकर आप थोड़े तनावग्रस्त रह सकते हैं, लेकिन सप्ताह के मध्य में प्यार का आनंद मिलेगा। सप्ताहांत भी आपको प्रेम-रस से अभिभूत करवाएगा।

भाग्यस्टार: 3.5/5

उपचार: भगवान शंकर की पूजा करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: धनु राशि

मकर


इस सप्ताह आपको बहुत सारे ख़र्चों का सामना करना पड़ सकता है। यह सब घर और वाहन की मरम्मती के कारण होगा, लेकिन आपके लिए यह बेहतर होगा कि भविष्य के बारे में सोचकर चलें। अन्यथा वित्तीय संकटों का सामना करना पड़ सकता है। आपका कोई करीब या दोस्त ही आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है, अतः सतर्क रहें और किसी के ऊपर आँख मूंदकर विश्वास न करें। लोगों की बातों को ध्यानपूर्वक सुनें और उसके बारे में गहन चिंतन करें, लेकिन उसी काम को करने के लिए कदम उठाएँ, जिसकी गवाही आपका दिल दे रहा हो।

साप्ताहिक प्रेम-राशिफल

इस सप्ताह प्यार में काफ़ी अच्छे परिणाम मिलने के योग हैं। सप्ताह की शुरुआत में मुमकिन होने पर साथ में कहीं घूमने जाएँ या फ़िल्म देखें। सप्ताह के मध्य में कुछ तनाव तो रहेगा, लेकिन प्यार भरी मुलाक़ात तनाव को दूर करने में सहायक बनेगी। सप्ताहांत और भी बेहतर है, लेकिन बहसबाज़ी करने से बचें तो अच्छा रहेगा। यानी सामान्यत: यह सप्ताह प्यार का पूर्णानंद देगा।

भाग्यस्टार: 4/5

उपचार: आँख मूंदकर विश्वास करने से बचें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मकर राशि

कुम्भ


स्वास्थ्य संबंधी कुछ दिक्क़तें हो सकती हैं। ऊर्जा में कमी रहेगी, जिससे आपकी कार्यक्षमता काफ़ी हद तक प्रभावित हो सकती है। इस समय सेहत का ख़्याल रखना ज़रूरी है। इस समय अपना फ़ैसला ख़ुद ही लें, ख़ासकर विवाह से संबंधित मामलों में। बेहतर यही होगा कि अपने दिल की बात सुनें। लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करें, बुरा-भला कहने से परहेज करें। अन्यथा बेकार में आपकी मानहानि हो सकती है।

साप्ताहिक प्रेम-राशिफल

यह सप्ताह प्रेम-प्रसंग के लिए मिला-जुला है, लेकिन न केवल आपसी बहस से बचना होगा, बल्कि पार्टनर के स्वास्थ्य का भी ख्याल रखना होगा। शुरूआती दिनों में बहस करने के बजाय प्यार भरी बातों को वरीयता दें। सप्ताह के मध्य में किसी कनिष्ठ सहकर्मी या पड़ोसी से प्रेम होने की स्थिति में बेहतर परिणाम मिलेंगे। सप्ताहांत भी अनुकूलता लिए हुए नज़र आ रहा है।

भाग्यस्टार: 3/5

उपचार: गरीब और ज़रूरतमंद लोगों को खाना खिलाएँ।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: कुम्भ राशि

मीन


जल्दबाज़ी में कोई विवेकशून्य फ़ैसला न लें, अन्यथा हालत और भी बदतर हो सकती है। इस समय सभी मामलों में सतर्क रहना आपके लिए बेहद ही ज़रूरी है। बेशकीमती सामानों को लेकर यात्रा न करें, क्योंकि चोरी होने की संभावना है। नशा करके वाहन चलाने से भी पूरी तरह से परहेज करें। परिवार के बुजुर्ग सदस्य की सेहत की देखभाल करे, क्योंकि किसी पुरानी बीमारी के फ़िर से पनपने की संभावना है।

साप्ताहिक प्रेम-राशिफल

सामान्य तौर पर इस हफ़्ते आपको मिले-जुले परिणामों के मिलने के योग हैं। सप्ताह के शुरूआती दिन आपको थोड़ा भावुक रख सकते हैं। आपको भी ऐसा लग सकता है कि पार्टनर आपकी कम कद्र कर रहा है। सप्ताह के मध्य भाग में बहस करने से बचें और साथ में घूमें फ़िरें और मनोरंजन करें। सप्ताहांत है तो बेहतर, लेकिन किसी बात को लेकर आप थोड़े तनावग्रस्त रह सकते हैं।

भाग्यस्टार: 3.5/5

उपचार: इस सप्ताह कारोबार से जुड़े महत्वपूर्ण फ़ैसले न लें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मीन राशि

साप्ताहिक प्रेम राशिफल ख़ासतौर से पं. हनुमान मिश्रा द्वारा लिखा गया है।
Read More »

साप्ताहिक राशिफल (सितंबर 21 - सितंबर 27)

क्या आप आने वाले सप्ताह में कुछ नया करने की सोच रहें हैं? क्या आप इस सप्ताह कुछ योजना बनाने जा रहें हैं? तो जानें इस सप्ताह क्या कहते हैं आपके सितारे? पढ़ें, साप्ताहिक राशिफल और साप्ताहिक प्रेमफल।

Jane, aane wale is saptah mein kaisa rahega apka bhavishya phal.

(सितंबर 21 - सितंबर 27) सप्ताह एक नज़र में:


सितंबर 21: राधा अष्टमी
सितंबर 24: पारस्वा एकादशी
सितंबर 27: अनंत चतुर्दशी, गणेश विसर्जन, श्राद्ध पुर्णिमा

नोट: साप्ताहिक राशिफल आपकी चन्द्र राशि पर आधारित हैं। अपनी चन्द्र राशि जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: चन्द्र राशि कैलकुलेटर

Click here to read in English…

FREE matrimony & marriage website

मेष


सुख और आराम में ज़िन्दगी गुज़रेगी। ऐशो आराम पर आप पैसे ख़र्च करना भी पसंद करेंगे। अपनी परियोजनाओं को पूरा करने के लिए आपको कठोर परिश्रम करना होगा। बिज़नेस पार्टनर और सहकर्मी पूरी तरह से मदद करेंगे। आपका पूरा समय इसी में व्यतित होगा, लेकिन आपके प्रयासों का फल भविष्य में प्राप्त होगा। इस सप्ताह आपका पूरा ध्यान परिधानों और दिखावे पर केंद्रित रहेगा।

साप्ताहिक प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम-संबंधों के लिए सामन्यत: अच्छा रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत कुछ भागा दौड़ी करवा सकती है। इस कारण आप अपने लव-पार्टनर को अधिक समय नहीं दे पाएंगे। सप्ताह के मध्य में काम और प्यार दोनों के बीच सामंजस्य बिठाना ज़रूरी होगा। सप्ताहांत काफ़ी अच्छा रहेगा। इस समय खूब सारा प्यार मिलने वाला है। जीवन आनंदित रहेगा।

भाग्यस्टार: 3/5

करने योग्य: निजी और पेशेवर ज़िंदगी के बीच संतुलन बनाकर चलें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मेष राशि

वृषभ


इस सप्ताह आय अच्छी होगी, लेकिन आप उसे सही जगह निवेश करने में सक्षम नहीं रहेंगे। आपकी निर्णय और प्रबंधन क्षमता में कमी आएगी। घर तथा दफ़्तर के प्रबंधन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस समय स्वास्थ्य जाँच कराना भी ज़रूरी है। यदि कोई पुरानी बीमारी है तो ज़्यादा सावधान रहने की ज़रूरत है।

साप्ताहिक प्रेमफल: इस सप्ताह प्रेम-संबंधों को लेकर आप काफ़ी प्रसन्न रहेंगे। पार्टनर के साथ घूमने-फ़िरने के बहुत सारे मौक़े मिलने वाले हैं। हालांकि शुरुआती दिन कम ठीक हैं, अत: इस समय आपको संयम से काम लेने की आवश्यकता रहेगी। सप्ताह का मध्य अच्छा है, लेकिन व्यस्तता थोड़ी अधिक रह सकती है। सप्ताह का अंतिम भाग भी अनुकूल है, सहकर्मी से प्रेम होने की स्थिति में और बेहतरी रहेगी।

भाग्यस्टार: 3/5

करने योग्य: किसी बात को लेकर हताश-परेशान न हों।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: वृषभ राशि

मिथुन


कुछ छोटी-मोटी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, जिसके कारण आपको तनाव हो सकता है। परिवार के किसी बुज़ूर्ग व्यक्ति के सेहत का ख़्याल रखने के लिए आपको समय, धन और ऊर्जा की ज़रूरत पड़ेगी। कुछ चिड़चिड़ापन और तनाव रहने की संभावना है। घरेलू कार्यों की वजह से व्यस्तता रहेगी तथा परिवार के सदस्यों के साथ घूमने की योजना भी बन सकती है।

साप्ताहिक प्रेमफल: सामान्त: प्रेम-सम्बंध अनुकूलता दर्शाएगा। आप किसी नज़दीकी से अपने सम्बंधों की चर्चा भी कर सकते हैं। सप्ताह की शुरुआत काफ़ी अनुकूलता लिए हुए है। विशेषकर विवाहितों को काफ़ी अच्छे परिणाम मिलेंगे। सप्ताह के मध्य में थोड़ा सा मर्यादित रहना बेहतर रहेगा। आपस में ज़िद के कारण रिश्तों को कमज़ोर न करें। सप्ताहांत काफ़ी अच्छा है, साथ में भ्रमण कर सकते हैं।

भाग्यस्टार: 3.5/5

करने योग्य: जल्दबाज़ी में कोई फ़ैसला न लें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मिथुन राशि

कर्क


यह समय शरीर को आराम देने वाला है। भविष्य की योजना बनाने के लिए समय उपयुक्त है, लेकिन योजना पर अमल करने के लिए नहीं। आप कुछ बेहतर योजना की खाँचा तो तैयार करेंगे, लेकिन उसकी आधारशिला रखने में असफल रहेंगे, इसलिए कुछ दिनों के लिए इसे टालना ही बेहतर होगा। दोस्तों और परिवारजनों के साथ घूमने जाना पसंद करेंगे। इस समय लोगों से ज़्यादा अपेक्षा न करें, आराम करें और शांंतचित रहें।

साप्ताहिक प्रेमफल: सप्ताह प्रेम के मामले में मिले-जुले परिणाम दे सकता है। आपके किसी परिजन को आपके संबंधों के बारे में पता चल सकता है। शुरुआत अच्छी रहेगी, लेकिन आपस में एक-दूसरे की खिंचाई करने का मूड रह सकता है। सप्ताह का मध्य अच्छा है, प्यार में बड़ा मज़ा आने वाला है। सप्ताहांत थोड़ा-सा कमजोर है, अत: मर्यादित रहें और संयम से काम लें, यही उचित रहेगा।

भाग्यस्टार: 2.5/5

करने योग्य: मानसिक शांति के लिए योग करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: कर्क राशि

सिंह


कारोबार के विस्तार के लिए आप परिश्रम करेंगे और भाग्य भी आपका साथ देगा। नौकरी पेशा लोग नई नौकरी और तबादले के लिए प्रयास कर सकते हैं। कुछ परिस्थितियों में आपकी परेशानियाँ बढ़ सकती है, लेकिन आप उनसे धैर्य से निपटने में कामयाब होंगे। अनावश्यक की बातों में मंथन करने में अपना समय बर्बाद न करें। इस समय आप बेकार के तनाव लेने से परहेज करें।

साप्ताहिक प्रेमफल: यह सप्ताह काफ़ी अनुकूल रहने वाला है। किसी को प्रपोज़ करना हो तो उसके लिए भी समय अनुकूल है। शुरुआती दिनों में प्रेम में बड़ा आनंद आने वाला है। सप्ताह के मध्य में अपने ईगो को एक किनारे में रख देंंगे तो प्रेम में और आनंद आएगा। इस समय प्रेम-प्रसंग के चलते कोई विवाद न करें। सप्ताहांत में भी पूरा आनंदायक रहेगा, इस समय किसी सुरक्षित जगह पर ही मिलें।

भाग्यस्टार: 3.5/5

करने योग्य: नई जॉब के लिए प्रयास तेज़ करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: सिंह राशि

कन्या


निजी ज़िन्दगी में कुछ दिक्कतें आ सकती है, लेकिन आप इस समय उसका समाधान करने के मिज़ाज में नहीं हैं। रिश्तों में इस रवैये को त्यागने की कोशिश करें, वरना परेशानियाँ और भी बढ़ सकती है। व्यापार और काम के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा के दौरान ज़रूरी सामान लेना न भूलें। इस समय आपके परिश्रमों का फल प्राप्त होगा, इसलिए हतोत्साहित होने की ज़रूरत नहीं है।

साप्ताहिक प्रेमफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह दिली मामलों के लिए अनुकूल रहेगा। सप्ताह की शुरुआत में मिलने का इरादा हो तो किसी के घर या सुरक्षित जगह पर मिलें। सप्ताह के मध्य में भी बेहतरीन आनंद मिलने के योग हैं। इस समय कोई बहुत प्यारा लग सकता है। सप्ताहांत है तो अच्छा, प्यार में काफ़ी गर्मजोशी रहेगी लेकिन गर्मजोशी को नोक झोंक में न बदलने दें।

भाग्यस्टार: 3.5/5

करने योग्य: यात्रा के समय अपने सामानों के प्रति सतर्क रहें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: कन्या राशि

तुला


इस सप्ताह सबकुछ आपके अनुकूल नहीं रहेगा, कुछ उतार-चढ़ाव होने की संभावना है, लेकिन इन सबका सामना करने में आप कामयाब रहेंगे। आपका उत्साह और उमंग गज़ब का रहेगा। दुश्मन किसी भी प्रकार से आपको नुकसान पहुँचाने में विफल रहेंगे। कार्यस्थल पर सबकुछ सामान्य रहेगा, लेकिन निजी ज़िंदगी को लेकर कुछ एहतियात बरतने की आवश्यकता है, अन्यथा परेशानी बढ़ सकती है।

साप्ताहिक प्रेमफल: सप्ताह प्रेम-प्रसंग के लिए मिला-जुला रह सकता है। सप्ताह की शुरुआत में आप कहीं घूमने के मूड में हैं तो घूम आइए, लेकिन साथ में फ़िल्म देखना और बेहतर रहेगा। सप्ताह के मध्य में पार्टनर का मूड या स्वास्थ्य कमजोर रह सकता है, इस कारण प्यार में गर्मजोशी कम रह सकती है। सप्ताहांत काफ़ी अनुकूल है। प्यार में अनुकूलता रहने के योग है, अत: प्यार का आनंद लेते रहें।

भाग्यस्टार: 2.5/5

करने योग्य: माँ या पत्नी को कुछ उपहार दें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: तुला राशि 

वृश्चिक


यह सप्ताह आपके लिए मिला-जुला परिणाम लेकर आया है। परिवार और घर से शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी, तथा सफलताएँ आपको पास ख़ुद-ब-ख़ुद आएंगी, लेकिन कुछ तनाव और थकान से परेशान हो सकते हैं। काम का ज़्यादा दबाव हो सकता है। विद्यार्थियों और प्रतिभागियों को अच्छे परिणामों के लिए कठोर परिश्रम करना पड़ेगा। इस समय कुछ नए मौके भी मिलेंगे, एकाग्रचित होकर इसका फ़ायदा उठाएँ।

साप्ताहिक प्रेमफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहने वाला है, लेकिन शुरुआती दिनों में भाषा पर संयम ज़रूरी होगा। जोश-जोश में कुछ ऐसा न कह डालें कि बाद में पार्टनर को मनाने में अधिक मेहनत करनी पड़े। मध्य में साथ में मनोरंजन करना ठीक रहेगा। सप्ताहांत सामान्यत: अच्छा है। मिलने का मन हो तो किसी के घर या सुरक्षित जगह कर मिलना उचित रहेगा।

भाग्यस्टार: 3/5

करने योग्य: तनाव से उबरने के लिए योग करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: वृश्चिक राशि

धनु


परिवार या दोस्तों के घर किसी शुभ कार्य का आयोजन हो सकता है। इसके लिए आप ख़रीदारी की योजना भी बना सकते हैं। कुछ घरेलू कामों में व्यस्त रहने के कारण अपने काम पर ध्यान नहीं दे पाएंगे। नौकरी की तलाश और नए गाँव से बाहर जाने के प्रबल योग बन रहे हैं। आपकी ज़िंदगी में भी कुछ बड़े बदलाव हो सकते हैं, उसे सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करें।

साप्ताहिक प्रेमफल: सामान्य तौर पर सप्ताह प्रेम-प्रसंग के लिए मिला-जुला है, लेकिन किसी चिंता के चलते, प्यार में कम मन लगेगा। सप्ताह की शुरुआत में आप काफ़ी भावुक रह सकते हैं, लेकिन भावनाओं में बहकर कुछ ऐसा न कहें कि पूरे सप्ताह मध्य में नोक-झोंक चलती रहे, क्योंकि मध्य में बातें अधिक होंगी प्यार कम। सप्ताहांत में कोई इमोशनल फ़िल्म देखना बेहतर रहेगा।

भाग्यस्टार: 3/5

करने योग्य: फ़िजूल ख़र्च से परहेज़ करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: धनु राशि

मकर


इस सप्ताह आपकी ज़िंदगी बेहद ही आरामदायक रूप से गुज़रने वाली है। नए प्रयोग करने के ढ़ेरो मौक़े मिलेंगे। इस अवधि में आप कुछ हसिन पल भी बिताएंगे। सभी क्षेत्रों में आपका प्रदर्शन उम्दा होगा। विलासी वस्तुओंं पर ख़र्च होने की संभावना है, लेकिन फ़िजूल ख़र्च से बचने की कोशिश करें। कुछ मेहमानों के आने के कारण आप व्यस्त रहेंगे। मेहमानों के साथ समय का आनंद लें और सभी तरह के विवादों से दूर रहें।

साप्ताहिक प्रेमफल: यह सप्ताह आपको मिले-जुले परिणाम देने का वादा कर रहा है। सप्ताह की शुरुआत में पार्टनर से दूर रहना पड़ सकता है। विवाहित हैं तो पत्नी मायके जा सकती है या पति को किसी काम से बाहर रहना पड़ सकता है। सप्ताह का मध्य अच्छा है। इस अवधि में आप बड़े रोमांटिक मूड में रह सकते हैं। सप्ताहांत मिला जुला है, इस समय बेवज़ह बहस करके प्यार को तीख़ा बनाने से बचें।

भाग्यस्टार: 3/5

करने योग्य: झगड़ा करने और गुस्सा करने से परहेज़ करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मकर राशि

कुम्भ


आपके अंदर सभी लोगों को एक साथ लेकर चलने की योग्यता है, आपकी यह योग्यता इस समय आपके लिए मददगार साबित होगी। समाज में मान-सम्मान में वृद्धि होगी। सामाजिक दायरा बढ़ेगा और कुछ नए दोस्त बनेंगे। सभी लोग आपके व्यवहार की तारीफ़ करेंगे। घुमने जाने की योजना बना सकते हैं। धार्मिक स्थलों की यात्रा के भी योग हैं। बाकी सबकुछ सामान्य रहेगा।

साप्ताहिक प्रेमफल: यह सप्ताह आपको मिले-जुले परिणाम देने वाला रहेगा। हालाँकि सप्ताह की शुरुआत काफ़ी अच्छी रहने वाली है। रिश्ते काफ़ी भावपूर्ण रह सकते हैं। लेकिन सप्ताह के मध्य में साथ में रहने के मौक़े कम ही मिल पाएंगे। आप अपने प्रेम जीवन को लेकर कुछ असंतुष्ट रह सकते हैं। हालाँकि सप्ताह के अंत में आप अधिक से अधिक समय अपने लव-पार्टनर के साथ बिताना चाहेंगे।

भाग्यस्टार: 3/5

करने योग्य: भगवान गणेश की पूजा करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: कुम्भ राशि

मीन


पूर्व में किए गए प्रयासों का सकारात्मक परिणाम मिलेगा। वित्तिय स्थिरता रहेगी और आय में वृद्धि होगी। आपकी उपलब्धियाँ और लोगों की तारीफ़ आपको ख़ुशी प्रदान करेगी तथा गौरवान्वित करेगी। विद्यार्थियों का प्रदर्शन बेहतर होगा और उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होगी। कार्यस्थल का माहौल बेहतर रहेगा, लेकिन अपने रिश्तों के प्रति आपको ध्यान देना होगा। इसे नज़रअंदाज़ करना ठीक नहीं है, वरना आगे चलकर दिक्कतें बढ़ सकती है।

साप्ताहिक प्रेमफल: सप्ताह की शुरुआत काफ़ी अच्छी है, लेकिन स्वास्थ्य की कमी या अधिक काम के प्रेशर के कारण प्यार के लिए ज्यादा समय नहीं दे पाएंगे। सप्ताह का मध्य काफ़ी अच्छा है, अत: इस समय प्यार का पूरा आनंद प्राप्त करने की कोशिश करें। क्योंकि सप्ताह के अंत में साथ में रहने के मौक़े कम ही मिल पाएंगे। हाँ, यदि पार्टनर पहले से ही दूर हैं तो मिलना सम्भव हो सकता है।

भाग्यस्टार: 3/5

करने योग्य: अपने प्रिय के साथ समय बिताने की कोशिश करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मीन राशि

साप्ताहिक प्रेमफल ख़ासतौर से पं. हनुमान मिश्रा द्वारा लिखा गया है।

Read More »

आज गणेश चतुर्थी पर अपनी राशि के अनुसार करें भगवान को प्रसन्न

हम हमेशा यही सोचते हैं कि काश हमारे ऊपर भी भगवान मेहरबान होते? हमारी भी पूजा कभी सफल होती? ऐसी ही तमाम बातों को सोचकर हम परेशान होते रहते हैं, लेकिन सच तोे यह है कि हम वास्तव में भगवान को कैसे प्रसन्न करें यही नहीं जानते। आइए जानते हैं गणपति बप्पा कैसे होंगे प्रसन्न।

Is saal kare apni rashi ke anusar ganesh chaturthi ki puja.

Click here to read in English…

FREE matrimony & marriage website


गणेश चतुर्थी का यह पावन पर्व पूरे देश में बड़ी ही श्रद्धा और भक्ति के साथ आज दिनांक 17 सितंबर को मनाया जा रहा है। भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेशोत्सव की धूम रहती है। गणों के ईश भगवान गणेश एकमात्र ऐसे देवता हैं, जिनकी पूजा हर एक शुभ कार्य के पहले की जाती है। चाहे घर से बाहर निकलना हो या कोई यात्रा करनी हो या कोई नया कार्य शुरू करना हो। हर काम शुरू करने से पहले भगवान गणेश का स्मरण किया जाता है। आइए इस चतुर्थी पर जानते हैं प्रथम-पूज्य भगवान कैसे होंगे प्रसन्न।


आइए अब जानते हैं कि अपनी राशि के अनुरूप कैसे करें गणपति बप्पा की पूजा

नोट - अपनी राशि जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

मेष - गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणपति को रेशमी दुपट्टा चढ़ाएँ। इससे आपके वैवाहिक जीवन में मधुरता आएगी और सभी प्रकार के पारिवारिक क्लेशों का नाश होगा

वृषभ - गणेश भगवान को पाँच प्रकार के लड्डूओं का भोग लगाएँ। ऐसा करने से अपार धन और अलौकिक सुखों की प्राप्ति होगी।

मिथुन - गणेश भगवान की प्रतिमा को कच्चे दूध से अभिषेक करें। सभी प्रकार के कलहों से मुक्ति मिलेगी और दरिद्रता का नाश होगा।

कर्क - कर्क राशि के जातक चतुर्थी के दिन गणपति भगवान की उपासना करें और पूजा करके दूर्वा चढ़ाएँ। इससे आपकी सभी प्रकार की व्याधियाँ दूर होंगी और आप निरोगी काया के स्वामी होंगे।

सिंह - किसी भी मंदिर में गणेश की स्फटिक की प्रतिमा स्थापित करें। इससे समाज में आपकी मान-मर्यादा बढ़ेगी।

कन्या - चतुर्थी के दिन नित्य क्रिया से निवृत्त होकर भगवान गणपति की पूजा कच्चे दूध और सिन्दूर के साथ करें। इससे नौकरी-व्यवसाय में आने वाली सभी बाधाएँ दूर होंगी और सभी प्रकार के तनावों से मुक्ति मिलेगी।

तुला - इस राशि के लोग भगवान की पूजा आम के पल्लव (पत्ते) से करें। इससे आपके शरीर की सभी व्याधियाँ दूर होंगी और परिवार के भी सभी लोग स्वस्थ रहेंगे।

वृश्चिक - भगवान गणपति बप्पा को यथा संभव गुड़, चीनी और दही का भोग लगाएँ। इससे आपकी सभी प्रकार की परेशानियाँ दूर होंगी और घर में लक्ष्मी का आगमन होगा।


धनु - गणेश चतुर्थी या किसी भी चतुर्थी के दिन गणेश भगवान को पंचामृत से स्नान कराएँ, तत्पश्चात् विधिवत पूजा करें और अंत में आरती करें। ऐसा करने से आपकी आर्थिक परेशानियाँ दूर होंगी और कारोबार में मुनाफ़ा होगा।

मकर - इस राशि के जातक गणेश चतुर्थी के दिन काले धागे में ताँबे का सिक्का लपेटकर भगवान गणेश को अर्पित करें। इससे अप्रत्याशित धन-लाभ होगा।

कुम्भ - यदि आप संतान सुख से वंचित हैं, तो गणेश भगवान को गुलाब का पुष्प चढ़ाएँ। अवश्य ही संतान सुख की प्राप्ति होगी।

मीन - मीन राशि के लोग गणपति बप्पा को पीले रंग का वस्त्र चढ़ाएँ। इससे नौकरी, कारोबार और परिवार में सुख-समृद्धि का आगमन होगा।

इसके अतिरिक्त आसान से ये पाँच उपाय भी आपकी ज़िन्दगी में अदभुत बदलाव ला सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?
  1. शादी के लिए - यदि किसी कारणवश आपकी शादी नहीं हो रही है, तो ग्लौम गणपतये नमः की 11 माला और साथ में गणेश स्त्रोत का नियमित रूप से पाठ करें तथा मोदक का भोग लगाएँ।
  2. जायदाद की प्राप्ति के लिए - संकटनाशक गणेश स्त्रोत और ऋणमोचन स्त्रोत का श्रद्धा से पाठ करें।
  3. भवन प्राप्ति के लिए - गणेश पंचरत्न का और भुवनेश्वरी स्त्रोत का पाठ करें।
  4. धन की प्राप्ति के लिए - गणेश चालिसा, कनकधारा स्त्रोत और लक्ष्मी स्त्रोत का पाठ करें।
  5. नौकरी प्राप्ति के लिए - विघ्ननाशक गणेश स्त्रोत का नियमित रूप से पाठ करें।
उपरोक्त जानकारियों के साथ हम आशा करते हैं कि गुणों के ईश भगवान गणेश की आप सभी के ऊपर सदा कृपा बनी रहेगी।

आप सभी को एस्ट्रोसेज की तरफ़ से गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएँ। आपका दिन मंगलमय हो!


आज के दिन विशेष


आज पूरे देश में गणेश चतुर्थी के साथ-साथ विश्वकर्मा पूजा की जा रही है। आज के दिन सभी कारखानों, दुकानों में श्रद्धा-भक्ति के साथ भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जाती है। कई कारखानों में श्रमिकों को बोनस के रूप में उपहार भी दिया जाता है।

आपका दिन मंगलमय हो!


Read More »

सूर्य का कन्या राशि में गोचर - जानें आपकी राशि पर क्या होगा इसका प्रभाव

ग्रहों का राजा सूर्य 17 सितंबर 2015 को कन्या राशि में प्रवेश कर रहा है। इस समय जातकों को विशेष सावधान रहना होगा और सकारात्मक रूख़ अपनाना होगा। कन्या को पृथ्वी के तत्व के रूप में और स्त्री जाति का सूचक माना गया है। अतः कुछ जातकों को स्वास्थ्य संबंधि परेशानी हो सकती है। यह गोचर सभी लोगों के लिए शुभ नहीं है। सूर्य, चंद्र मंगल के नक्षत्र कन्या राशि के अंतर्गत आते हैं।

Surya ka kanya mein gochar. Jaane kya kahate hain aap ke sitare.

Click here to read in english...

FREE matrimony & marriage website

मेष


अपने उत्साह और साहस को बनाएँ रखें। सभी परिस्थितियों का सामना करने में कामयाब रहेंगे। प्रेम-संबंधों के लिए समय ठीक नहीं है। आगे पढ़ें...

वृषभ


कार्यस्थल पर आपके कार्योंं में प्रगति नज़र आएगी। सीनियर आपकी मदद करेंगे। मौज़-मस्ती और मनोरंजन में पैसे ख़र्च होंगे। आगे पढ़ें...

मिथुन


आपके अंदर एक नई ऊर्जा का विकास होगा। जिसके कारण आपकी पेशेवर ज़िन्दगी में आश्चर्यजनक बदलाव देखने को मिलेगा। अपने काम के बीच कभी भी अहंकार को जन्म न लेने दें। आगे पढ़ें...

कर्क


इस समय करीबी लोगों के साथ घुल-मिल कर रहें। यह संबंध आगे चलकर आपके बहुत ही काम आने वाला है। आगे पढ़ें...

सिंह


सुरक्षित जीवन हम सभी लोगों की पहली प्राथमिकता होती है। इस समय अपनी क्षमतानुसार सोने की ख़रीदारी कर लें। यह आपके लिए उज्जव भविष्य के लिए फ़ायदेमंद हो सकता है। आगे पढ़ें...

कन्या


इस गोचर में आपके प्रेम-संबंधों में अप्रत्याशित मधुरता रहेगी। दोस्तों की बात करें तो इस समय वे आपकी काफ़ी मदद करेंगे। आगे पढ़ें...

तुला


विवाहित जातकों के लिए यह गोचर घर परिवार के सदस्यों से मिलने और एक साथ घूमने का अवसर देगा। अविवाहित लोगों का समय दोस्तों के साथ मौज़-मस्ती में व्यतीत होगा। आगे पढ़ें...

वृश्चिक


सूर्य का यह गोचर आपको मस्ती के ढेर सारे मौक़े देगा। लंबित कार्यों को पूरा करने के लिए विरष्ठजनों की सराहना मिलेगी। आगे पढ़ें...

धनु


लंबी दूरी की यात्रा की योजना बनाने की कोशिश करें। इस समय का खूब आनंद उठाएँ, क्योंकि इस समय तनाव लेने जैसी कोई बात नहीं है। आगे पढ़ें...

मकर


इस अवधि में कोई भी महत्वपूर्ण फ़ैसले न लें। अपने सामानों के प्रति भी सावघान रहें, क्योंकि उनके खोने की आशंका है। आगे पढ़ें...

कुम्भ


कुछ महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा करने में दोस्त आपकी मदद करेंगे। इस समय प्रगति के मार्ग पर चलने के लिए तैयार रहें। आगे पढ़ें...

मीन


इस समय सभी चिज़ों को एक तरफ़ छोड़कर वैवाहिक जीवन पर ध्यान दें। अनबन होने के कारणों का पता लगाएँ और उसका समाधान करें। आगे पढ़ें...

Read More »

हरतालिका तीज: दाम्पत्य जीवन के लिए वरदान

क्या आपकी व्यस्त दिनचर्या से आपके और आपके प्रियतम के बीच दूरियाँ बढ़ रही हैं? क्या आप अपने पति को दिर्घायु बनाना चाहती हैं? तो करें हरतालिका का व्रत और पाएँ वैवाहिक जीवन में अपार ख़ुशियाँ। यदि आप अविवाहित हैं, तो सुयोग्य वर की कामना के लिए इस व्रत को अवश्य करें। आइए अब हरतालिका तीज के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Hartalika Teej par payein dampatya jeevan ke aashirwad.

Click here to read in english…

FREE matrimony & marriage website

हरतालिका तीज उत्तर भारतीय महिलाओं के प्रमुख त्यौहारों में से एक है। इसे राजस्थान, उत्तर-प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ और मध्य-प्रदेश में बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है। इस पवित्र दिन पर विवाहित और अविवाहित महिलाएँ माता पार्वती की पूजा करती हैं और उपवास रहती हैं। एक तरफ़ जहाँ विवाहित महिलाएँ अपने पति के लंबी उम्र के लिए इस व्रत को करती हैैं, वहीं अविवाहित महिलाएँ सुयोग्य वर की कामना के लिए इस व्रत को पूरी श्रद्धा के साथ करती हैं।

हिन्दू पंचांग के अनुसार भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हरतालिका तीज का व्रत किया जाता है। इस वर्ष हरतालिका तीज 16 सितंबर 2015 को मनाई जा रही है। हरतालिका तीज की पूजा प्रातःकाल और सायंकाल दोनों समय में की जा सकती है। यदि किसी कारणवश सुबह में पूजा करना संभव नहीं हो पाता है, तो सायंकाल (प्रदोषकाल) के समय पूजा किया जा सकता है। इसमें कोई मतभेद नहीं है।

पति-पत्नी के प्यार का प्रतीक हरतालिका व्रत


हरतालिका तीज का व्रत करवा चौथ के समान ही होता है। पति की दिर्घायु के लिए बहुत सारी महिलाएँ निर्जला व्रत रखती हैं। पति अपनी अर्धांगनी को श्रंगार का सामान और भी बहुत कुछ उपहार स्वरूप भेंट करते हैं। कुछ पति व्रत के प्रभाव को बढ़ाने और पत्नी के सौभाग्य में वृद्धि के लिए साथ में इस व्रत को करते हैं। इस प्रकार हरतालिका तीज को पति-पत्नी के प्रेम का प्रतीक माना जाता है

हरतालिका तीज पर करें श्रंगार


क्या आपके पति अक्सर ख़ुद का ख़्याल नहीं रखने के लिए आपसे शिकायत करते हैं? क्या व्यस्त दिनचर्या के कारण आप ख़ुद के लिए समय नहीं निकाल पा रही हैं? तो कोई बात नहीं, इसके लिए आप एक दिन का समय तो निकाल ही सकती हैं। इस हरतालिका तीज पर श्रंगार से करें अपने पति को आश्चर्यचकित।

हरा और लाल रंग को हरतालिका के लिए सबसे उत्तम रंग माना गया है। इस बार हम आपको बता रहें कुछ ऐसे टिप्स जिससे आप अपने पति-परमेश्वर को अपने श्रंगार से मंत्र-मुग्ध कर सकती हैं और अपने अंदर की वास्तविक खूबसूरती को दिखा सकती हैं।
  • परंपरागत कपड़े पहनें, संभव हो तो लाल और हरे रंग का ही पहनें।
  • मेहंदी अवश्य लगाएँ।
  • पैरों में आलता लगाएँ।
  • रंगीन और सुंदर चूड़ियाँ पहनें।
  • संभव हो तो सोलह श्रंगार करें।

हरतालिका व्रत के लिए पूजा


हिन्दू मान्यताओं के अनुसार देवी पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए 108 जन्म लिया था। इसके लिए देवी पार्वती ने उपवास और घने जंगल में जाकर कठोर तप किया था। तब कहीं जाकर भगवान शिव प्रसन्न हुए और पार्वती को अपनी जीवनसंगिनी के रूप में स्वीकार किया।

उसी समय से जगह-जगह घर-मंदिर में पर शिव-पार्वती की मूर्ति की पूजा होने लगी। इस दिन विभिन्न ज़गहों पर देवी पार्वती की पालकी बड़ी धूम-धाम से निकाली जाती है।

हरतालिका तीज की पूजा विधि:
  1. भगवान की मूर्ती के सामने पूजा की थाली में नैवेद्य, हल्दी पाउडर में रंगे चावल, पुष्प और कुछ सिक्कें रखें।
  2. शांत-चित् से बैठकर पति के दिर्घायु की कामना करें और व्रत कथा सुनें।
  3. भगवान शिव और पार्वती की मूर्ति के सामने प्रार्थना करें।
  4. अंत में आरती करें और प्रसाद वितरण करें।
सायंकाल की पूजा के साथ इस व्रत का समापन होता है। महिलाएँ पति के द्वारा पानी पिलाने और मिठाई खिलाने के साथ व्रत को तोड़ती हैं। साथ ही पति के पैरों को छूकर आशीर्वाद और उपहार लेती हैं।

आप सभी को एस्ट्रोसेज की ओर से हरतालिका तीज की ढेरों शुभकामनाएँ। आपका दिन मंगलमय हो।
Read More »

बुध कन्या में वक्री - जानें क्या पड़ेगा आपकी राशि पर इसका प्रभाव

17 सितंबर 2015 को बुध स्वराशि कन्या राशि में वक्री होने जा रहा है। यह 9 अक्टूबर 2015 को मार्गी होगा और 29 अक्टूबर को तुला राशि में प्रवेश करेगा। अतः यह अपनी राशि में काफ़ी दिन रहने वाला है। बुध को बुद्धि का दाता माना जाता है। मंगल के साथ-साथ इसके पास विश्लेषण क्षमता भी होती है। अतः इस समय जातकों को निर्णय लेने में असहजता महसूस होगी। कान में शिकायत और चर्म रोग होने की संभावना है। इस अवधि में कोई फ़ैसला लेना वास्तव में एक मुश्किल काम होगा। यदि आप अपने गैजेट्स को लेकर परेशान हैं तो कुछ दिन और इंतज़ार करें, उसके बाद ही उसकी मरम्मत कराएँ।

Budh ka kanye mein vakri daal sakta hai apki zindagi mein khalal.

Click here to read in English…

FREE matrimony & marriage website

मेष


लोगों की बातों को ध्यान पूर्वक सुनें और अपनी बात-चित में स्पष्टता रखें। अपने गुस्से पर काबू रखें, क्योंकि इस समय गुस्सा करने जैसी कोई बात नहीं है। आगे पढ़ें...

वृषभ


वित्तीय स्थिरता कायम रहेगी। ख़र्च आपके नियंत्रण में रहेगा। हालाँकि इस समय बाजी लगाने से परहेज़ करना चाहिए। आगे पढ़ें...

मिथुन


छोटी यात्रा को कुछ समय के लिए टालने की आवश्यकता है। बेकार के झंझटों में न पड़ें। बाकी सबकुछ सामान्य रहेगा। आगे पढ़ें...

कर्क


उधार पर पैसे देने से परहेज़़ करें। किसी भी महत्वपूर्ण समझौते को अंतिम रूप देने से बचेें। आगे पढ़ें...

सिंह


अपनी काबिलियत पर भरोसा रखें। दूसरों की बातों में न आएं। आप ख़ुद-ब-ख़ुद आगे बढेंगे और नाम कमाएंगे। ख़रीदारी करने की योजना बना सकते हैं। आगे पढ़ें...

कन्या


यदि आप किसी काम को पूरा करने में सक्षम नहीं हैं तो अपने दोस्तों से उस काम के लिए वादा न करें। निजी जीवन को लेकर किसी से कोई चर्चा न करें। आगे पढ़ें...

तुला


अपने कार्यों को पूरा करने के लिए आपको निवेश भी करना होगा और कड़ी मेहनत भी। उम्मिद के मुताबिक परिणाम मिलने की संभावना कम है। आगे पढ़ें...

वृश्चिक


नौकरी बदलने का ख़्याल आ सकता है। अतः समय आपके अनुकूल नहीं है। लम्बी दूरी की यात्रा करने से परहेज़ करें। आगे पढ़ें...

धनु


अपनी क्षमताओँ और प्रभावी व्यक्तित्व का फ़ायदा उठाएँ। अहंकार और गुस्से का त्याग करें, सफलता आपके कदमों को चूमेगी। आगे पढ़ें...

मकर


सर्वशक्तिमान भगवान को याद करें। आपकी सभी मनोकामनाएँ पूरी होंगी। अकेला रहने से परहेज़ करें और घूमने जाने की योजना बनाएँ। आगे पढ़ें...

कुम्भ


वित्तीय मामलों में सावधानी बरतें। इस समय का उपयोग पुराने रिश्तों को सुधारने के लिए करें। आगे पढ़ें...

मीन


निजी ज़िन्दगी में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अपने पार्टनर से बात करें और समस्याओं का समाधान करने की कोशिश करें। आर्थिक स्थिति बेहतर रहने वाली है। आगे पढ़ें…

इन भविष्यवाणियों को अपने प्रियजनों से बाँट कर उनकी मदद ज़रूर करें।
Read More »

मंगल का सिंह में गोचर - जानें भविष्य के संभावित परिणामों को

15 सितंबर 2015 को मंगल सिंह राशि में प्रवेश कर रहा है। मंगल ख़ुद ही एक ख़तरनाक ग्रह है और इसका आक्रामक रवैया तब और अधिक हो जाता है जब यह किसी अग्नि तत्व वाली राशि में प्रवेश करता है। इसके प्रभाव से जातकों में क्रोध, कामेच्छा जैसी वृत्तियों में वृद्धि होगी। सिहं काल-पुरुष भाव का स्वामी है। अतः इस दौरान सभी जातकों का रूझान मनोरंजन और मौज़-मस्ती की ओर होगा। यदि आप मंगल की प्रत्यंतर दशा से गुजर रहें हैं तो इस समय आपको अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

Mangal ka simha mein gochar kaise karega aap ki zindagi ko prabhavit.

Click here to read in english...

FREE matrimony & marriage website

मेष


आप अप्रत्याशित रूप से ऊर्जावान रहेंगे। मंगल आपको विलासिता की वस्तुओं पर ख़र्च करने के लिए मज़बूर करेगा। अतः अपने ख़र्चों के प्रति सजग रहें। आगे पढ़ें...

वृषभ


व्यक्तिगत जीवन में कुछ अच्छे अनुभव होंगे। तनाव लेने से परहेज़ करें और सेहत का ख़्याल रखें। आगे पढ़ें...

मिथुन


सीनियर और सहकर्मियों के साथ आपकी बेहतर वाक्-कला आपको सफलता की एक नई ऊँचाई पर ले जाएगी। इस अवधि में भाग्य पूरी तरह से आपका साथ देगा। आगे पढ़ें...

कर्क


इस समय केवल आपकी निजी ज़िन्दगी ही बेहतर नहीं रहने वाली, बल्कि पेशवर ज़िन्दगी भी आपको अचंभित करेगी। दोस्तों की मदद मिलेगी। आगे पढ़ें...

सिंह


यह समय आपके लिए औसत रहने वाला है। सभी चिज़ों को अपनी नियंत्रण में रखने के लिए अड़ियल और क्रोधपूर्ण स्वभाव का त्याग करें। आगे पढ़ें...

कन्या


इस समय लोगों के साथ विनम्रता से पेश आना आपके लिए लाभदायक होगा। काफ़ी दिनों से अधर में लटका आपका कोई काम दोस्तों की मदद से पूरा होगा। आगे पढ़ें...

तुला


यह गोचर आपके लिए शुभदायक है। धन का आगमन होगा, जीवन रोमांस से भरा रहेगा और अप्रत्याशित धन लाभ आपको आशचर्यचकित करेगा। आगे पढ़ें...

वृश्चिक


इंजिनियरिंग, ज़ायदाद और लेने-देन के कारोबार से जुड़े लोगों को बेहतर मुनाफ़ा प्राप्त होगा। किसी अन्य व्यवसाय से जुड़े लोगों को औसत परिणाम प्राप्त होगा। आगे पढ़ें...

धनु


मानसिक रूप से आप शांत रहेंगे और अपने कार्यों पर ध्यान केंद्रित करने में सक्षम रहेंगे। यदि कोई महत्वपूर्ण करार या सौदा होने वाला है तो उसे इस समय अंतिम रूप दे सकते हैं। समय इसके लिए पूर्ण रूप से अनुकूल है। आगे पढ़ें...

मकर

यह समय पुराने दोस्तों के साथ व्यतीत करने वाला है। अपने सभी दस्तावेजों की जाँच कर लें, कहीं ऐसा न हो कि कोई महत्वपूर्ण कागज़ात खो जाए। आगे पढ़ें...

कुम्भ


यह गोचर न तो आपके लिए शुभ है और न ही अशुभ। इस समय यदि आपकी निजी ज़िन्दगी किसी कारणवश प्रभावित होती भी है तो चिंता न करें। यह जल्द ही आपके अनुकूल हो जाएगी। आगे पढ़ें...

मीन

इस अवधि में आपको स्वादिष्ट व्यंजन खाने को मिलेगा। इस समय आपसे नफ़रत करने वाले आपके बारे में क्या सोचते हैं, इस बात को लेकर चिंतित न रहें, समय का लुफ़्त उठाएँ। इससे आपको कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। आगे पढ़ें...

Read More »

साप्ताहिक राशिफल (सितम्बर 14 - सितम्बर 20, 2015)

सितम्बर 14 से सितम्बर 20, 2015 तक का साप्ताहिक राशिफल आ गया है आपको आने वाले समय से रूबरू करवाने। क्या आप जानना चाहते हैं कि आने वाला सप्ताह आपके लिए क्या लेकर आ रहा है? यह जानने के लिए पढ़िए आने वाले सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल और ख़ास प्रेमफल।

Jane aane wale is saptah mein kaisa rahega apka bhavishya phal.


(सितम्बर 14 - सितम्बर 20) सप्ताह एक नज़र में:


सितम्बर 16: हरतालिका तीज
सितम्बर 17: गणेश चतुर्थी, विश्वकर्मा पूजा
सितम्बर 18: ऋषि पंचमी

विशेष: साप्ताहिक राशिफल आपकी चन्द्र राशि पर आधारित हैं। अपनी चन्द्र राशि जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: चन्द्र राशि कैलकुलेटर

Click here to read in English...

FREE matrimony & marriage website

मेष


यह सप्ताह आपका उत्साहवर्धन करने वाला होगा तथा आपके अनुकूल रहेगा। आप ख़ुद को किसी भी परेशानी से निपटने के लिए तैयार रखेंगे और इसमें सफल भी होंगे। रूकी हुई परियोजनाएँ तेजी से शुरू होगी और कुछ महत्वपूर्ण परियोजनाएँ भी इस समय अवश्य पूरी होगी। अपनी कामयाबी पर आपको गर्व होगा और प्रसन्न रहेंगे। प्रबंधन शैली और निर्णय लेने की क्षमता आपकी एक नई विशेषता के रूप में उजागर होगी, जिसकी वजह से आप सफल होंगे।

साप्ताहिक प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम-प्रसंग के लिए मिला जुला रहेगा। यदि आप प्यार के बीच अहंकार को लाने से बचेंगे तो बेहतर परिणाम मिलेंगे। शुरुआती दिनों में कुछ आपसी नाराज़गी रह सकती है, हालाँकि इसे दूर भी किया जा सकता है। सप्ताह का मध्य बहुत बढ़िया रहेगा। प्यार का आनंद मिलेगा, लेकिन सप्ताहांत कम ठीक है, अत: संयमित व मर्यादापूर्ण आचरण करना उचित होगा।

भाग्यस्टार: 2.5/5

उपचार: रात में यात्रा करने से परहेज़ करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मेष राशि

वृषभ


इस सप्ताह आप जोश और ऊर्जा से लबरेज रहेंगे। अपने काम करने के अंदाज़ मे भी आप फ़र्क महसूस करेंगे। आसपास के लोग आप पर ध्यान देंगे और आपके बदलाव को सराहेंगे। आप सभी परिस्थितियों का सामना सुगमता और शांतिपूर्वक करेंगे। गृहणी किसी नए कार्य को शुरू करने के बारे में सोच सकती हैं। छात्रों और प्रतियोगियों के लिए बेहतर समय है और वे अपने क्षेत्र में उम्दा प्रदर्शन करेंगे।

साप्ताहिक प्रेमफल: सप्ताह प्रेम-संबंधों के लिए अनुकूल है, लेकिन इस समय स्वभाव में थोड़ी स्थिरता लाने की आवश्यकता रहेगी। शुरुआती दिनों में अनुकूल परिणाम मिलने के अच्छे योग हैं, लेकिन आपसी संदेह से दूर रहना ठीक होगा। सप्ताह का मध्य भी अनुकूल है, लेकिन थोड़ी कहा-सुनी हो सकती है। सप्ताहांत मिश्रित रहेगा। जीवनसाथी की भावनाओं व स्वास्थ्य का पूरा ख़्याल रखें।

भाग्यस्टार: 3/5

उपचार: ग़लत दिशा में अपनी ऊर्जा बर्बाद न करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: वृषभ राशि

मिथुन


इस सप्ताह की शुरूआत अनुकूल होगी। दूसरे लोग आपसे अच्छा व्यवहार करेंगे और आपकी मदद भी करेंगे। इस समय अपने स्वास्थ्य की जाँच करा लें। बदलते मौसम के कारण बीमारी होने की संभावना है, जिससे आपकी ऊर्जा में कमी आएगी, इसलिए सेहत का ख़्याल रखें। कोई व्यक्ति जो आपकी ज़िंदगी के लिए ख़ास हो, वह आपके साथ समय बिताने की माँग कर सकता है। इस समय पेशेवर ज़िंदगी और निजी ज़िंदगी के बीच ताल-मेल बिठाने की ज़रूरत है। दूसरे लोगों को अपने बारे में निर्णय न लेने दे, वरना इससे परेशानी हो सकती है।

साप्ताहिक प्रेमफल: सामान्यत: सप्ताह अनुकूलता लिए हुए है। मस्ती-मज़ाक व मनोरंजन के मौक़े मिलेंगे। सप्ताह की शुरुआत में किसी तनाव के चलते प्रेम में रुचि कम रहेगी, लेकिन यदि कहीं मिलना चाह रहे हैं तो सुरक्षित जगह पर ही मिलें। सप्ताह का मध्य काफ़ी अच्छा है। बातों-बातों में किसी से प्रपोज़ल फ़िक्स हो सकता है। सप्ताहांत मिश्रित है, थोड़ा प्यार, थोड़ी नोक-झोंक संभव है।

भाग्यस्टार: 3/5

उपचार: रात में दूध पीने से परहेज़ करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मिथुन राशि

कर्क


इस सप्ताह आप अपनी योग्यता को बढ़ाने और सकारात्मक परिणाम के लिए कठिन परिश्रम भी करेंगे। आप ख़ुद को उत्साहित और प्रेरित महसूस करेंगे। वर्तमान में किया गया प्रयास, वर्तमान के साथ-साथ भविष्य में भी आपको सुखद परिणाम देगा। परिवार और दोस्तों के साथ अत्यधिक समय बिताने का मौका मिलेगा। कुछ लोग आपको ग़लत समझ सकते हैं, लेकिन आपका ध्यान सिर्फ़ आपके लक्ष्यों पर टिका रहेगा। आपको सलाह दी जाती है कि जीवनसाथी के बीच संवाद में किसी तरह की कोताही न बरतें।

साप्ताहिक प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम-प्रसंग के लिए मिला-जुला रहेगा। किसी यात्रा के चलते साथ में रहने का मौक़ा कम मिल पाएगा। यदि प्रेम-पात्र के साथ कहीं घूमने जाने का विचार है, तो पंचमेश मंगल की नीच स्थिति को देखते हुए इसे टालना बेहतर रहेगा। सप्ताह का मध्य अनुकूल रहेगा। इस समय कहीं सुरक्षित जगह पर मिला जा सकता है। सप्ताहांत मिश्रित है, कुछ शिकायतें रह सकती हैं।

भाग्यस्टार: 2.5/5

उपचार: किसी भी प्रकार की व्याकुलता से बचने की कोशिश करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: कर्क राशि

सिंह


अपने प्रियतम के साथ कुछ यादगार लम्हें गुज़ारेंगे। ख़ुश रहेंगे और परिवार के साथ सैर करने की योजना बना सकते हैं। इस समय मनोरंजन और मौज-मस्ती करने के ढ़ेरो मौके मिलेंगे। यदि कार्यस्थल की स्थितियों के बारे में बात की जाए तो आपको अपनी योजना पर कायम रहने की ज़रुरत है, वरना किसी महत्वपूर्ण कार्य मेें विलंब हो सकती है। यात्रा करते वक्त पूरी तरह सावधानी बरतें औऱ शराब पीकर वाहन न चलाएँ।

साप्ताहिक प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम-प्रसंग के लिए अधिक अनुकूल नहीं है। अत: बेवज़ह बात का बतंगड़ बनाने से बचें। विशेषकर शुरुआती दिनों में तो बिल्कुल बहसबाज़ी न करें। सप्ताह का मध्य अपेक्षाकृत अनुकूल रहेगा। आप साथ में कहीं घूमने फिरने जा सकते हैं, लेकिन सप्ताह के अंतिम दिनों में किसी परेशानी के चलते प्यार में वह आनंद नहीं मिलेगा जो आप चाह रहे थे।

भाग्यस्टार: 2.5/5

उपचार: कार्यस्थल पर किसी भी परियोजना को अविलंब पूरा करने की कोशिश करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: सिंह राशि

कन्या


यह सप्ताह आपको मिलाजुला परिणाम देने वाला है। बिज़नेस और कारोबार में सफलता मिलेगी। कार्यक्षमता और निर्णय लेने की क्षमता मेें सुधार होगा। राजनीति और सामाजिक कार्यों से जुड़े लोगों को प्रसिद्धि मिलेगी। सभी चीज़े आपके पक्ष मे रहेंगी, लेकिन अपशब्द बोलने और आपा खोने पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। ये दो चीज़े आपको नुकासान पहुँचा सकती हैं, इन्हें जितना ज़्यादा हो सके नज़रअंदाज़ करने की कोशिश करें।

साप्ताहिक प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम-प्रसंग के लिए काफ़ी हद तक अच्छा रहने वाला है, लेकिन मज़ाक में कही बात को गंभीरता से लेकर ज़िद्दी न बनें तो बेहतर रहेगा। शुरुआती दिनों में रोमॉन्टिक मूड में रह सकते हैं, लेकिन भावनाओं में बहकर कुछ अव्यवहारिक करने से बचना होगा। सप्ताह का मध्य संयमित भाषा का प्रयोग करने का संदेश दे रहा है, वहीं सप्ताहांत कुछ खट्टा-मीठा रह सकता है।

भाग्यस्टार:⅗

उपचार: कल्याण के लिए भगवान शिव की पूजा करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: कन्या राशि

तुला


बहुत सारी भावनात्मक चीज़ो से आप घीरे रहेंगे, जिसके कारण भावनात्मक रूप से कमज़ोर हो सकते है। निजी ज़िंदगी की ऐसी परिस्थितियों के बारे में आप हमेशा सोचते रहेंगे, जिसके कारण आपकी ज़िंदगी के अन्य पहलू भी प्रभावित होगा। किसी भी काम पर ध्यान केंद्रित करने में आप सक्षम नहीं हो पाएँगे, इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि ऐसे ख़्यालों को दिमाग से पूरी तरह निकाल दें। किसी भी प्रकार के तनाव लेने से बचें, क्योंकि ये विनाश का कारण बन सकती है।

साप्ताहिक प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम-प्रसंग के लिए मिला-जुला रहने वाला है। बेहतर होगा यदि अत्यधिक कामुकता के भावों को संयमित रखेंगे। किसी सहकर्मी से प्रेम है, तो सावधान रहें, कोई है जो आप पर नज़र रख रहा है। शुरुआती दिन अधिक ठीक नहीं है, लेकिन मध्य काफ़ी अच्छा है। प्रेम का मधुर आनंद मिलेगा। सप्ताहांत के मिले-जुले रहने के योग हैं। संयमित सम्भाषण करें।

भाग्यस्टार: 2.5/5

उपचार: ध्यान करें और अपने पसंद का काम करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: तुला राशि

वृश्चिक


यह समय सभी तरह से आपका इम्तिहान लेने वाला है। कार्यस्थल पर आपकी योग्यता और घर पर धैर्य की परीक्षा होगी। अपने स्तर पर शत्-प्रतिशत देने की कोशिश करें, लेकिन गुस्से पर काबू रखने तथा शांत रहने से आपको आश्चर्यजनक परिणाम मिल सकता है। परिवार के सदस्यों का सहयोग मिलेगा, लेकिन परिस्थितियाँ थोड़ी देर के लिए कष्टकारी हो सकती हैं, परंतु चिंता करने की कोई बात नहीं है, क्योंकि ये ज़्यादा दिन तक नहीं चलने वाली है। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा और बच्चों के तरफ़ से ख़ुशियों की सौगात मिलेगी।

साप्ताहिक प्रेमफल: सप्ताह प्यार के मामले में मिला-जुला रहने वाला है, लेकिन यदि आप विवाहित हैं, तो अच्छे परिणाम मिलेंगे। सप्ताह की शुरुआत अनुकूल है लेकिन एक से अधिक नावों की सवारी ठीक नहीं रहेगी। सप्ताह का मध्य कम अनुकूल है। प्यार के लिए अधिक समय नहीं मिल पाएगा। सप्ताहांत बेहतर है। अच्छा होगा यदि तनाव को एक किनारे रख कर प्यार का आनंद लेंगे।

भाग्यस्टार: ⅗

उपचार: धैर्य और स्थिरता बनाएँ रखें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: वृश्चिक राशि

धनु


धनु राशि के जातकों के लिए संपत्ति, ज़मीन और वाहन ख़रीदने का बेहतर समय है। इन मामलों में समय आपके साथ रहेगा। इस समय किसी धार्मिक स्थान की यात्रा करने की संभावना हैं। अधिनस्थों और नौकरों का भरपूर सहयोग मिलेगा, लेकिन उन पर अनावश्यक रूप से गुस्सा करने से बचें। माता का सहयोग मिलेगा, लेकिन भाई-बहनों के साथ विवाद हो सकता है। आपकी कार्यक्षमता में वृद्धि होगी तथा कार्यस्थल पर उम्दा प्रदर्शन होगा। सेहत का ख़याल रखें एवं तनाव लेने से बचें। बाकी सबकुछ सामान्य रहेगा तथा आपके रास्तें में किसी प्रकार की बाधाएँ नहीं आएगी।

साप्ताहिक प्रेमफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह दिली मामलों के लिए कम अनुकूल रहेगा, लेकिन जो विवाहित हैं अथवा किसी सहकर्मी से प्रेम है उन्हें अपेक्षाकृत अच्छे परिणाम मिल जाएंगे। सप्ताह की शुरुआत में किसी सहकर्मी से आँखें चार हो सकती हैं। सप्ताह का मध्य काफ़ी अच्छा रहेगा। इस समय खूब मज़ाक-मस्ती कर लें, क्योंकि सप्ताहांत में ऐसे मौक़े कम ही मिल पाएंगे।

भाग्यस्टार: 2.5/5

उपचार: किसी प्रकार के तनाव न लें, वरना बीमार पड़ सकते हैं।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: धनु राशि

मकर


इस सप्ताह आपके व्यवहार में कुछ परिवर्तन हो सकता है, आप हद से ज़्यादा क्रोधित हो सकते हैं। शांति में कमी आएगी। मन की शांति भंग हो सकती है। आपका अनुचित व्यवहार लोगों के लिए परेशानी खड़ा कर सकता है और आपका यह रवैया उन्हें क़तई पसंद नहीं आएगा। दूसरे लोगों को आप कुछ अपशब्द बोल सकते है, जिसके कारण लोग आहत हो सकते हैं, अतः ऐसा करने से पूरी तरह परहेज़ करें। आप अपने रवैये में भी असमानता महसूस करेंगे, लेकिन इसके लिए यह ज़रूरी होगा कि आप इसमें सुधार लाने की कोशिश करें। बाकी सबकुछ सामान्य रहेगा। शराब पीकर कर गाड़ी चलाने से परहेज़ करें।

साप्ताहिक प्रेमफल: सामान्य तौर पर सप्ताह प्रेम-प्रसंग के लिए काफ़ी अनुकूल है बस जबरन किसी मुद्दे पर विवाद करने से बचें। विवाहितों को और भी अच्छे परिणाम मिलेंगे। सप्ताह की शुरुआत में कहीं घूमने का मन हो तो किसी धर्म-स्थान जाना बेहतर विकल्प रहेगा। सप्ताह का मध्य अनुकूल है। आप काम-धंधे और प्रेम दोनों के बीच सामंजस्य बिठा लेंगे। सप्ताहांत मिश्रित रहेगा।

भाग्यस्टार:4/5

उपचार: शराब पीकर वाहन न चलाएँ।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मकर राशि

कुम्भ


कारोबार या कार्यस्थल पर नए मौके मिलेंगे, लेकिन इसके लिए कुछ चुनौतियों का सामना भी करना पड़ सकता है, जिन्हें दूर करने में आप कामयाब नहीं होंगे। कुछ चुनौतियाँ आपके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती हैं, लेकिन आपको कठोर परिश्रम करते रहना होगा। काम के दबाव के कारण तनाव और थकान महसूस करेंगे। सभी परियोजनाओं को पूरा करने के बाद अपनी व्यस्त दिनचर्या से छुट्टी लेना आपके लिए फ़ायदेमंद होगा।

साप्ताहिक प्रेमफल: सामान्य तौर पर इस सप्ताह आपको अनुकूल परिणाम पाने के लिए बहुत प्रयास करने होंगे। शुरुआती दिनों में आपको मर्यादित रहना होगा, अन्यथा बदनामी का भय उपजेगा। सप्ताह का मध्य अपेक्षाकृत बेहतर है। साथ में घूमना व मनोरंजन संभव है। सप्ताहांत वैसे तो अनुकूल है, लेकिन सहकर्मी से प्रेम हो तो मर्यादित रहें, कोई बदनाम करने की फ़िराक में है।

भाग्यस्टार:2/5

उपचार: पूरी नींद लेने की कोशिश करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: कुम्भ राशि

मीन


आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी, इसमें भाग्य भी आपका साथ देगा। आय के कुछ नए स्रोत जन्म लेंगे। ख़र्चों में भी वृद्धि होगी, लेकिन आपको आय और व्यय के बीच संतुलन बनाकर चलना होगा। अलग- अलग लोग विभिन्न प्रकार के सुझाव देंगे, लेकिन आप अपनी बुद्धि विवेक से ही फ़ैसले लेना पसंद करेंगे।

साप्ताहिक प्रेमफल: सामान्य तौर पर सप्ताह मिला-जुला रहेगा। यदि कामुक विचार अधिक मात्रा में उमड़ रहें हों तो उन्हें संयमित रखें। सप्ताह की शुरुआत काफ़ी अच्छी है। विवाहितों को अच्छे परिणाम मिलेंगे, लेकिन मध्य में मर्यादित रहना अधिक उचित रहेगा। सप्ताहांत अपेक्षाकृत बेहतर परिणाम देने का संकेत कर रहा है। इस समय किसी धार्मिक स्थल पर जाना बेहतर रहेगा।

भाग्यस्टार: 2.5/5

उपचार: अपनी कमज़ोरियों को उजागर न करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मीन राशि

साप्ताहिक प्रेमफल ख़ासतौर से पं. हनुमान मिश्रा द्वारा लिखा गया है।
Read More »

गुरु सिंह में उदय आज - जानें अपना भविष्य

काफ़ी दिनों के बाद आज गुरु का उदय हो रहा है। गुरु के अस्त अवस्था में बहुत सारे कार्य वर्जित हैं, लेकिन इस समय सभी प्रकार के कार्य किए जा सकते हैं, जैसे - गृहप्रवेश, नए घर की नींव रखने का काम, विवाह, इत्यादि। गुरु सभी जातकों को खट्टे और मीठे दोनों प्रकार के अनुभव देगा। हालाँकि कुल मिलाकर गुरु अच्छा परिणाम ही देगा।

Jane guru ke simha me uday se aap ki zindagi kaise hogi prabhavit.

Click here to read in english…..

FREE matrimony & marriage website

मेष


प्रेम-संबंधों में प्रगाढता आएगी। आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी और प्रेम-संबंधों का भरपूर आनंद मिलेगा। आगे पढ़ें

वृषभ


इस गोचर में नया घर ख़रीदने में कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है। आगे पढ़ें

मिथुन


इस अवधि में आप एक नया फ़ोन या लैपटॉप ख़रीद सकते हैं। इस समय आपके उत्तम कार्यों के कारण शोहरत भी मिलेगी। आगे पढ़ें

कर्क


इस समय आपके पास पैसों की कमी नहीं रहेगी। इसलिए इसकी सुरक्षा का भी इंतज़ाम करें। आगे पढ़ें

सिंह


यह समय रूठे लोगों को मनाने का है। पारिवारिक जीवन में ख़ुशहाली आएगी। आगे पढ़ें

कन्या


ग्रहों के इस स्थानांतरण में आप किसी समस्या के तह तक जाने में सफल रहेंगे। आगे पढ़ें

तुला


इस गोचर में बन सकते हैं कुछ नए प्रेम-संबंध। समृद्धि ख़ुद ही आपके पास आएगी। आगे पढ़ें

वृश्चिक


आपका प्रभाव चारों और दिखाई देगा। आप जो कुछ भी कहेंगे, उसका होना निश्चित है। आगे पढ़ें

धनु


इस अवधि में भाग्य आपके साथ है। आपकी सभी इच्छाएँ पूरी होंगी। आगे पढ़ें

मकर


इस अवधि में आपका बेहतर विकास होगा। आपकी ज़िन्दगी में निश्चय ही कुछ महत्वपूर्ण बदलाव आएगा।आगे पढ़ें

कुम्भ


दाम्पत्य जीवन में ख़ुशियाँ-ही-ख़ुशियाँ रहेंगी। अतः इस ख़ुशी का भरपूर आनंद लेने से न चुकें। आगे पढ़ें

मीन


यह समय उचित निर्णय लेने का है। नौकरी बदल सकते हैं, बेहतर नौकरी आपता इंतज़ार कर रही है। आगे पढ़ें

आचार्य रमन
Read More »

साप्ताहिक राशिफल (सितंबर 7- सितंबर13, 2015)

सितंबर 07 से सितंबर 13, 2015 तक का साप्ताहिक राशिफल आ गया है आपको आने वाले समय से रूबरू करवाने। क्या आप जानना चाहते हैं कि आने वाला सप्ताह आपके लिए क्या लेकर आ रहा है? जानने के लिए पढ़िए आने वाले सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल और ख़ास प्रेमफल।

Jane aane wale saptah mein kaisa rahega apka bhavishya phal.


(सितंबर 7 - सितंबर13) सप्ताह एक नज़र में:


सितंबर 8, मंगलवार: अजा एकादशी व्रत
सितम्बर 12, शनिवार: सोमवती अमावस्या, श्रावण समाप्त (दक्षिण भारत)

विशेष: साप्ताहिक राशिफल आपकी चन्द्र राशि पर आधारित हैं। अपनी चन्द्र राशि जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: चन्द्र राशि कैलकुलेटर

Click here to read in English...

FREE matrimony & marriage website

मेष


यह सप्ताह आपके धैर्य और प्रयासों की परीक्षा लेने वाला है। आप सुखद परिणाम प्राप्त करेंगे, लेकिन इसके लिए सही दिशा में प्रयास करना पड़ेगा। आपका कोई दोस्त आपसे अपनी परेशानियों को साझा करेगा, लेकिन उसे पूरी तरह समझने में नाकाम रहेंगे। दंपतियोंं के लिए यह समय बेहतर साबित होगा, वे एक दूसरे के साथ समय व्यतीत करेंगे। रात्री मेें किसी के साथ ही यात्रा करें, वरना यात्रा न करना ही बेहतर होगा।

साप्ताहिक प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम-संबंध के लिए मिला-जुला रहने वाला है। हालाँकि विवाहितों को काफ़ी बेहतर परिणाम मिलने का योग है। सप्ताह की शुरुआत काफ़ी मनोरंजक रहने वाली है। अत: साथ में घूमें फिरें और मनोरंजन करें। सप्ताह के मध्य में किसी कारण से मन व्याग्र रह सकता है। कोई घरेलू चिंता रह सकती है, लेकिन सप्ताहांत में काफ़ी अच्छा और प्यार का आनंद मिलने वाला है।

भाग्यस्टार: 3/5

उपचार: जल्दबाज़ी में कोई निर्णय न लें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मेष राशि

वृषभ


यह सप्ताह आपके अनुकूल रहेगा, लेकिन यह ज़रूरी है कि आप अपने व्यवहार में शिष्टता बनाएँ रखें। विपरित लिंग तथा पड़ोसियों के साथ अच्छा व्यवहार करें, वरना लोग आपको ग़लत समझ सकते हैं। अपने पहनावें पर विशेष ध्यान दें। नौकरी और बिज़नेस के लिए समय अच्छा है, अच्छे मुनाफ़े होने के आसार हैं, लेकिन ज़रूरी कागज़ात का ध्यान रखें। स्वास्थ्य संबंधी कुछ दिक्क़तें आ सकती हैं, लेकिन इससे आप ज़्यादा प्रभावित नहीं होंगे।

साप्ताहिक प्रेमफल: इस सप्ताह प्रेम के मामले में काफ़ी हद तक अच्छे परिणाम मिलने के योग बन रहे हैं। हालाँकि मन में उमड़ रहे वासनात्मक विचारों को संयमित करना होगा। शुरुआती दिनों में बात का बतंगड़ बनाने से बचेंगे तो सप्ताह का मध्य काफ़ी मजेदार रहने वाला है। इस सयम आस-पास ही आप दोनों मिल भी सकते हैं। सप्ताहांत मिला जुला रहेगा, फ़िर भी काफ़ी हद तक आनंद रहेगा।

भाग्यस्टार: 3/5

उपचार: अनजान लोगों से दूरी बनाकर रहें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: वृषभ राशि

मिथुन


निजी रिश्तों के लिए यह समय ठीक है, रिश्तोंं मे आप प्रगाढ़ता महसूस करेंगे। यह सबके आपके व्यक्तित्व में निखार के कारण होगा। रिश्तेदार आपकी प्रशंसा करेंगे, एक साथ लोगों के मेल-मिलाप से अपनों के बीच की दूरियाँ मिटेंगी। आप ऊर्जावान महसूूस करेंगे एवम आपकी कार्यक्षमता में वृद्धि होगी। आप ख़ुद का विश्लेषण एक अच्छे व्यक्ति के रूप में करेंगे।

साप्ताहिक प्रेमफल: सप्ताह सामान्य तौर पर प्रेम के लिए अनुकूल रहने वाला है। मिलने का मूड हो तो किसी के घर या सुरक्षित जगह पर मिलें। शुरुआती दिनों में आप थोड़े से भावुक रह सकते हैं, हालाँकि आपकी भावनाओं की क़द्र भी होगी। सप्ताह के मध्य में थोड़ी नोक-झोक सम्भव है, लेकिन सप्ताहांत काफ़ी अच्छा रहने वाला है। मूवी देखने या पिक़निक मनाने के लिए समय अनुकूल है।

भाग्यस्टार: 3.5/5

उपचार: ख़़ुद को नियंत्रित रखें और सोचने-विचारने में समय बर्बाद न करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मिथुन राशि

कर्क


आपके अंदर कुछ नई रूची जागृत होगी। अलग-अलग चीज़ों का प्रयोग करेंगे तथा नए प्रयोग भी करेंगे। विपरित लोगों का सहयोग प्राप्त होगा। कार्यस्थल पर सबकुछ सामान्य रहेगा, इसलिए व्यर्थ मेंं तनाव लेने की ज़रूरत नहीं है। अनजान लोगों के करीब जाने से परहेज करें, क्योंकि वे आपको नुक़सान पहुँचाने की कोशिश करेंगे। यात्रा करते समय ज़रूरी सामानों का ध्यान रखें।

साप्ताहिक प्रेमफल: शायद यह सप्ताह प्यार के मामलें में आपको थोड़ा निराश करे। विशेषकर शुरुआती दिनों में आपको अपने पार्टनर से दूर रहना पड़ सकता है। हालाँकि सप्ताह का मध्य भाग इस कमी को दूर करने की पूरी कोशिश करेगा। प्यार में अनुकूलता रहेगी। सप्ताहांत की बात करें तो यह है तो बेहतर, लेकिन कुछ बहसबाजी भी मुमक़िन है। अत: जो भी बात करें शालीनता से करें।

भाग्यस्टार: 2/5

उपचार: बिज़नेस में नए प्रयोग करने से बचें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: कर्क राशि

सिंह


रिश्तों में सुधार होगा एवं बच्चों का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा। आप ज़िन्दगी के कुछ हसीन पलों को याद कर भावुक हो सकते हैं। इस सप्ताह आपकी भावनाएँ हर एक काम के साथ जुड़ी होंगी, परंतु कार्यस्थल पर अपनी भावनाओं पर काबू रखें, नहीं तो दूसरे लोग इसका फ़ायदा उठाएँगे। आँखों में जलन और दर्द हो सकती है, अतः इनका ख़याल रखें।

साप्ताहिक प्रेमफल: इस सप्ताह प्रेम का स्वाद कुछ खट्टा तो कुछ मीठा रहने वाला है। वैसे सामान्यत: अनुकूलता ही देखने को मिलेगी। सप्ताह की शुरुआत काफ़ी अनुकूल रहेगी। प्यार में बेहतरीन गर्मजोशी देखने को मिलेगी। लेकिन सप्ताह का मध्य कुछ कमज़ोर रह सकता है। साथ में रहने के मौक़े कम ही मिलेंगे। हालाँकि सप्ताहांत इसकी भरपाई कर देगा और प्यार में मज़ा आएगा।

भाग्यस्टार: 3/5

उपचार: हनुमान चालीसा का नियमित पाठ करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: सिंह राशि

कन्या

जोश भरे कार्यों के कारण व्यस्तता रहेगी। काम मे उतार-चढ़ाव रहेगा और आप तनावग्रस्त रहेंगे, परंतु यदि आप प्रयास करेंगे तो अंत में सबकुछ आपके पक्ष मे होगा। अनावश्यक रूप से लोगों का पक्ष लेने से बचें, वरना लोग आपका फ़ायदा उठाने की कोशिश करेंगे। दोस्तों और परिवार के साथ छुट्टी मनाने की योजना बनाएंगे। यदि आप रहस्यमय चीज़ों को जानने की रूची रखते हैं तो यह समय इस पर निवेश करने के अनुकूल है, वांछित जानकारी मिलने की संभावना है।

साप्ताहिक प्रेमफल: सप्ताह सामान्यत: अनुकूलता देने का वादा कर रहा है। सप्ताह की शुरुआत में अनुकूलता दिख रही है। किसी सहकर्मी से प्रेम होने की अवस्था में और भी आनन्द आने वाला है। सप्ताह का मध्य और भी बेहतर रहेगा। किसी को प्रपोज़ करना है तो उसके लिए भी समय अनुकूल है। हालाँकि सप्ताह के अन्त में मन खिन्न रह सकता है या साथ रहने के मौक़े कम ही मिलेंगे।

भाग्यस्टार: 3/5

उपचार: तनाव लेने से बचेंं। यह आपके स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: कन्या राशि

तुला


इस सप्ताह आपके साथ अचानक कुछ घटनाएँ घटित हो सकती है। घर पर अप्रत्याशित गतिविधियाँ तथा ऑफ़िस में अचानक से कोई लक्ष्य को पूरा करने की ज़िम्मेदारी आपके ऊपर आ सकती है। एकाग्रता और धैर्य रखना इस सप्ताह आपके लिए बेहद आवश्यक है। इसे ढ़ीला न पड़ने दें और लोगों के साथ अच्छे व्यवहार करें, परिस्थितियाँ स्वतः ही आपके अनुकूल हो जाएँगी। लोगों से वाद-विवाद न करें, वरना अनावश्यक रूप से आपकी मानहानि हो सकती है।

साप्ताहिक प्रेमफल: इस सप्ताह आपको प्रेम में अनुकूलता मिलती रहेगी। शुरुआत में साथ में घूमना-फ़िरना होगा। साथ में किसी धार्मिक स्थान में जाना भी हो सकता है। सप्ताह के मध्य में एक दूसरे को प्यार के साथ-साथ सम्मान भी दें तो और भी मज़ा आएगा। सप्ताहांत सामान्यत: ठीक है, लेकिन किसी पुरानी बातों को कुरेद कर एक दूसरे का मूड़ ख़राब करने से बचें तो बेहतर होगा।

भाग्यस्टार: 3/5

उपचार: शराब पीकर वाहन न चलाएँ।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: तुला राशि

वृश्चिक


यह सप्ताह मिला-जुला परिणाम देने वाला होगा। आपके चाहने वाले लोग आपकी प्रशंसा करेंगे, लेकिन वरिष्ठ असंतुष्ट रहेंगे। कार्यस्थल पर लक्ष्यों को पूरा करने के लिए कठोर परिश्रम करना होगा, अतिरिक्त समय भी देना पड़ सकता है। इस अपनी भावनाओं को किसी के सामने उज़ागर न करें, वरना लोग इसका ग़लत फ़ायदा उठाने की कोशिश करेंगे। प्रेम-प्रसंगों के लिए भी समय उचित नहीं है।

साप्ताहिक प्रेमफल: सप्ताह मिले-जुले परिणाम देने का संकेत कर रहा है। सप्ताह की शुरुआत प्रेम-संबंध के लिए कम अनुकूल है ऐसे में रिश्तों को सावधानी से निभाने का प्रयास करें। सप्ताह के मध्य में बेहतरी का अनुभव तो होगा, लेकिन भाग-दौड़ अधिक रह सकती है। हालाँकि सप्ताहांत बेहतर है, प्यार का आनंद आएगा। किसी सहकर्मी से प्रेम होने की स्थिति में और भी आनंद रहेगा।

भाग्यस्टार: 2.5/5

उपचार: दूसरों को अपनी भावनाओं का फ़ायदा उठाने का मौक़ा न दें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: वृश्चिक राशि

धनु


दोस्तों और परिवार के साथ मस्ती करेंगे, उनके साथ घूमने जाने की योजना भी बना सकते हैं। जीवनसाथी की तलाश करने वालों के लिए समय बेहतर है, किसी विशेष लोगों से मुलाक़ात हो सकती है। अपने विचारों को मित्रों के साथ साझा न करें, वे आपको ग़लत समझ सकते हैं। नौकरी की तलाश और नौकरी बदलने वालों के लिए अच्छा समय है, सकारात्मक परिणाम मिलने के आसार हैं।

साप्ताहिक प्रेमफल: यह सप्ताह अधिक अनुकूलता नहीं दर्शा रहा है, अत: संयमित आचरण करना उचित रहेगा। हालाँकि सप्ताह की शुरुआत काफ़ी अच्छी रह सकती है, विशेषकर विवाहितों को काफ़ी अच्छे परिणाम मिलने वाले हैं, लेकिन सप्ताह के मध्य में समय अनुकूल नहीं है, अत: सावधानी से बर्ताव करें। सप्ताह के अंत में बेहतरी आएगी। संभव हो तो साथ में किसी मंदिर हो आएँ।

भाग्यस्टार: 2.5/5

उपचार: भगवान शंकर की पूजा-अर्चना करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: धनु राशि

मकर


यह सप्ताह आपको प्रेमी के कुछ अज्ञात गुणों के बारे में जानकारी प्राप्त होगी। लोग आपकी संगत में रहना पसंद करेंगे औऱ आप उनके साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। सेहत संबंधी दिक्क़तों से आपके उत्साह में कमी होगी, इसलिए स्वास्थ्य का ख़्याल रखें। यात्रा के समय ज़रूरी दवा साथ में रखें। बिज़नेस के सिलसिले में की गई यात्रा सुखद होगी।

साप्ताहिक प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए सामान्यत: अनुकूल रहेगा। कोई ऐसा मिल सकता है जिससे आप जीवन भर जुड़े रहना चाहेंगे। सप्ताह की शुरुआत बेहतर है। यदि जानबूझकर बात का बतंगड़ नहीं बनाएंगे तो सब ठीक रहेगा। सप्ताह का मध्य काफ़ी अनुकूल है, लेकिन फिर भी मर्यादा में रहें। सप्ताहांत में कम अनुकूलता प्रतीत हो रही है, अत: संयमित आचरण करें।

भाग्यस्टार: 3.5/5

उपचार: सेहत का ख़याल रखें, ज़रूरत पड़ने पर डॉक्टर की सलाह लें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मकर राशि

कुम्भ


घर पर किसी शुभ कार्य का आयोजन हो सकता है। पुराने मित्रों और रिश्तेदारों से मुलाक़ात होगी। बॉस और पड़ोसियों के साथ विवाद हो सकता है, इससे बचने की कोशिश करें। इस सप्ताह आपकी ज़िन्दगी में कुछ उतार-चढ़ाव होने की संभावना है। व्यस्त दिनचर्या और ऑफ़िस से छुट्टी ले सकते हैं। बच्चे आपको कोई अच्छी ख़बर देंगे, तथा अपने साथ समय बिताने का आग्रह करेंगे।

साप्ताहिक प्रेमफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम-संबंधों के अनुकूल रहेगा। सप्ताह की शुरुआत में प्रेम में बढ़ोत्तरी होगी। किसी सहपाठी से प्रेम सम्भावित है। सप्ताह का मध्य भी अनुकूल है, लेकिन सहकर्मी से प्यार होने की स्थिति में और भी अनुकूलता देखने को मिलेगी। सप्ताह का अंतिम भाग भी अच्छा ही रहेगा, लेकिन विवाहित लोगों के लिए विशेष रहने वाला है।

भाग्यस्टार: 4/5

उपचार: प्रातःकाल भगवान सूर्य को अर्घ्य दें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: कुम्भ राशि

मीन


आपकी राय और सोच कई चीज़ों में बदलाव ला सकती है। आपकी प्रतिभा और आदतों में कुछ नई रूचियों का विकास होगा। ख़ुद को समय देंगे तथा परिधानों और सामानों पर ख़र्च करेंगे। रोमांटिक महसूस करेंगे और किसी के प्रति आकर्षित भी होंगे। दैनिक आय में वृद्धि होगी, लेकिन दैनिक ख़र्चों में भी वृद्धि होगी। इसे नियंत्रित करने की कोशिश करें, वरना यह आपके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है।

साप्ताहिक प्रेमफल: सप्ताह की शुरुआत थोड़ी सी कमज़ोर रह सकती है। हो सकता है कि इसकी वजह कुछ घरेलू समस्याएँ हों, लेकिन सप्ताह का मध्य भाग काफ़ी अच्छा है। किसी को प्रपोज़ करने या पड़ोस में कोई पसंद आने के योग बन रहे हैं। सप्ताहांत में किसी बात को लेकर तक़रार सम्भावित है, लेकिन तक़रार के बाद न केवल समझौता होगा, बल्कि प्रेम में और भी प्रगाढ़ता आएगी।

भाग्यस्टार: 2.5/5

उपचार: शराब पीकर वाहन न चालाएँ।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मीन राशि

साप्ताहिक प्रेम राशिफल ख़ासतौर से पं. हनुमान मिश्रा द्वारा लिखा गया है।
Read More »

शु्क्र कर्क में मार्गी आज - जानें आपकी राशि पर प्रभाव

प्रेम और सुंदरता का प्रतीक शुक्र, 06 सितंबर 2015, को कर्क में मार्गी होगा। ग्रहों के इस स्थानांतरण से सभी राशियों पर अनुकूल या प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। आइए राशिफल के ज़रिए जानते हैं उन प्रभावों को।

shukra kark mein margi se aapki rashi par kya padega prabhav.

Click here to read in English...

FREE matrimony & marriage website

मेष


यह गोचर ज़िन्दगी के प्रत्येक मायने में आपके लिए शुभ साबित होगा। आपकी सभी इच्छाओं, जैसे - नौकरी, प्यार, सफल कारोबार, इत्यादि की पूर्ति होने वाली है। आगे पढ़ें

वृषभ


छात्रों का प्रदर्शन बेहतर होगा तथा अन्य लोग भी कार्यस्थल पर अपने कार्यों की तारीफ़ बटोरने में कामयाब रहेंगे। आप बुद्धिमान और प्रभावशाली नज़र आएंगे। आगे पढ़ें

मिथुन


इस गोचर की अवधि में आप अच्छा खाना खाएंगे, बेहतर कपड़े पहनेंगे और सुकून से जीवन व्यतीत करेंगे। वित्तीय मुनाफ़ा भी प्राप्त होने वाला है। आगे पढ़ें

कर्क


आकर्षक चीज़ों की तरफ़ आपका ध्यान ज़्यादा रहेगा। दोस्तों का हमेशा सहयोग प्राप्त होगा। आप लोगों के साथ उचित तरीक़े से बात करेंगे और उनको प्रभावित करेंगे। आगे पढ़ें

सिंह


सुख-समृद्धि से आपका जीवन परिपूर्ण होने वाला है। प्रियतम के साथ बिताया गया हर एक पल आपको आनंदित करेगा। नया मोबाइल या टैबलेट ख़रीद सकते हैं। आगे पढ़ें

कन्या


आपकी ज़िन्दगी का सबसे बेहतरीन समय साबित होगा। प्यार और ख़ुशियों से आपकी ज़िन्दगी परिपूर्ण हो जाएगी। कार्यस्थल पर भी आपका काम प्रभोत्पादक होगा। आगे पढ़ें

तुला


कार्यस्थल पर आपका प्रदर्शन अति-उत्तम होगा। आपके व्यक्तित्व में सुधार होगा और आप बेहतर चीज़ोंं को प्राथमिकता देंगे। आगे पढ़ें

वृश्चिक


आपकी ज़िन्दगी में प्यार का एक नया अध्याय शुरू होगा। यदि आप आयात-निर्यात का काम करते हैं तो यह गोचर आपके लिए सुनहरा साबित होगा। आगे पढ़ें

धनु


जीवनसाथी से मुनाफ़ा मिलने के अतिरिक्त बाकी सबकुछ औसत रहने वाला है। लेकिन चिंता करने की कोई बात नहीं है, समय के साथ सब ठीक हो जाएगा। आगे पढ़ें

मकर


कारोबार ठीक-ठाक चलेगा और प्रेम-संबंधों में भी मधुरता आएगी। हालाँकि आवश्यकता से अधिक ख़र्च बढ़ने की संभावना है। आगे पढ़ें

कुम्भ


इस अवधि में कार्यों के प्रति आपकी समयबद्धता कम हो जाएगी। आप मज़ाक-मस्ती के मूड में ज़्यादा रहेंगे। अपने खाने-पीने की आदतों पर ध्यान दें। आगे पढ़ें

मीन


मस्ती-मनोरंजन में आपका समय व्यतीत होगा। आपका सुझाव लोगों के लिए कारगर साबित होगा। आगे पढ़ें

आचार्य रमन

Read More »

जन्माष्टमी मुहूर्त व कृष्ण से जुड़े 7 रहस्य

माखनचोर, भगवान श्री कृष्ण के बारे में तो हम बहुत सारी बातें जानते ही हैं, पर अब भी कुछ बातें हमसे छुपी हुई हैं। इस जन्माष्टमी पर हम आपको बताएँगे कृष्ण के 7 अनोखे रहस्य।



हिन्दू पंचांग के अनुसार श्री कृष्ण जन्माष्टमी भाद्रपद मास की अष्टमी को मनाई जाती है। शरारती, भक्तप्रिय, और सखा होने के साथ-साथ श्री कृष्ण अन्तर्यामी भी हैं। बच्चों के सबसे प्यारे भगवान गिरधर गोपाल ही हैं, जिनके जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भारत सहित पूरी देश-दुनिया में जन्माष्टमी मनाई जाती है।

जन्माष्टमी मुहूर्त


रात्रि पूजा का समय रात 11 बजकर 36 मिनट से 12 बजकर 42 मिनट तक
व्रत पारण का समय 6 सितंबर सूर्योदय ( 6 बजकर 55 सेकेंड ) के बाद
अष्टमी तिथि 5 सितंबर दोपहर 3 बजकर 55 मिनट से 6 सितंबर दोपहर 3 बजकर 1 मिनट तक

भगवान कृष्ण को 108 नामों से पुकारा जाता है। जिनमें से कन्हैया, मुरलिधर, गिरधर गोपाल और मनोहर प्रमुख है। लेकिन, क्या आप अपने प्रिय भगवान श्री कृष्ण से जुड़े उन रहस्यों को जानते हैं, जिसे बहुत कम ही लोग जानते हैं? आइए जानते हैं कृष्ण से जुड़ी 7 रहस्यमय बातें। 


1. श्री कृष्ण की 16,108 पत्नियों के होने का राज़

हम सभी जानते हैं कि भगवान श्री कृष्ण की 16 हज़ार से अधिक पत्नियाँ थीं, लेकिन क्या आप इसके पीछे का राज़ जानते हैं?

नटखट कान्हा के बारे में बहुत सारी कहानियाँ प्रचलित हैं। उनमें से एक यह भी है कि उनकी 16,108 पत्नियों में से 16,100 वास्तव में नरकासुर नामक असुर की बंदी थीं। कृष्ण ने नरकासुर का वध कर इन्हें मुक्त किया था, लेकिन समाज ने इनका बहिष्कार कर दिया, तब इन्होंने रक्षा के लिए श्री कृष्ण से गुहार लगाई। भगवान ने दयाभाव दिखाते हुए इन्हें रानी की उपाधि दे दी। हालाँकि इस घटना से जुड़ी बहुत सारी कहानियाँ हैं।



कृष्ण की 8 पत्नियों को पटरानी भी कहा जाता है। जिनमें रूक्मणी, सत्यभामा, जम्बावती, नग्ना जिति, कालिंदी, मित्राविंदा, भद्रा और लक्ष्मणा थीं। भगवान श्री कृष्ण के कुल 80 पुत्र थे। जिनमें प्रत्येक पटरानी से 10-10 पुत्र थे।

2. शास्त्रों में नहीं है कहीं भी राधा का नाम

हमलोग बचपन से राधा और कृष्ण की कहानियाँ सुनते-सुनाते आ रहे हैं, लेकिन शास्त्रों की मानें तो शास्त्रों में कहीं भी राधा का उल्लेख नहीं है।

3. जब श्री कृष्ण ने किया अर्जून से युद्ध

कृष्ण बड़े ही रहस्यमय प्रवृति वाले थे। वे सब-कुछ जानते हुए भी समय के पहिये के साथ चलते थे। एक बार उन्होंने अर्जून की परीक्षा लेने के लिए उनसे युद्ध किया था। तब भगवान शिव ने बीच-बचाव किया था। 






4. जब गुरु दक्षिणा देने गुरुकुल पहुँचे भगवान श्री कृष्ण


गुरु दक्षिणा के रूप में श्री कृष्ण ने सांदीपनि ऋषि के पुत्र को जीवित किया था। 

उसके बाद उन्होंने अपने आठों भाईयों की मंडली पूरी करने के लिए देवकी के 7 पुत्रों को (बलराम सहित) जीवित किया।



5. जब नारी बने भगवान कृष्ण

पाण्डवों को विजयी बनाने के लिए अर्जून का पुत्र इरावंत और ऊलूपि ने काली माँ के सामने ख़ुद की बलि दी थी। लेकिन, मरने से पहले इरावंत की शादी करने की इच्छा थी। यद्यपि कोई भी लड़की उनसे शादी नहीं करना चाहती थी, क्योंकि जिस भी लड़की की शादी इरावंत से होगी, वह जल्द ही विधवा हो जाएगी, ऐसा श्राप मिला हुआ था। उस समय भगवान कृष्ण ने मोहिनी नामक नारी का रुप धारण किया और इरावंत से विवाह रचाया और फिर विधवा होने पर शोक भी मनाया।

6. जब कृष्ण ने नारायणी सेना देकर दुर्योधन की मदद की

कृष्ण से मदद की गुहार लगाने सबसे पहले दुर्योधन ही द्वारिका पहुँचा था, जबकि अर्जून दूसरे नंबर पर थे। हालाँकि जब ये दोनों द्वारिका पहुँचे, उस समय श्री कृष्ण शयन कर रहे थे। दोनों उनके पास बैठ गए। जहाँ, दूर्योधन भगवान के सिर से पास बैठा, वहीं अर्जुन ने पैर के पास का स्थान ग्रहण किया। जब कृष्ण की निंद खुली तो उनकी नज़र सबसे पहले अर्जुन पर पड़ी, तब उन्होंने अर्जुन से खु़द को और नारायणी सेना में से किसी को एक को चुनने के लिए कहा। उन्होंने जानबूझ कर अर्जून को ही विकल्प चुनने का मौक़ा दिया, क्योंकि वे दुर्योधन की भी मदद करना चाहते थे, जो कि अर्जून से पहले मदद के लिए उनके पास आया था। तब अर्जुन ने कृष्ण को चुना। उसके बाद भगवान कृष्ण ने अपनी नारायणी सेना देकर दुर्योधन को विदा किया।

7. श्राप के कारण हुई थी श्री कृष्ण की मौत

श्री कृष्ण की मौत भी पूर्वनिर्धारित थी। गांधारी ने कृष्ण को श्राप दिया था कि यादव कुल का नाश स्वयं ही हो जाएगा। गांधारी का श्राप सच हुआ और युद्ध के 36 वर्ष बाद, एक-दूसरे से लड़ते हुए यादव कुल का विनाश हो गया।



हालाँकि कृष्ण की मौत जारा नाम के एक शिकारी के हाथों हुई थी, जिसने कृष्ण को हिरण समझकर पैरों में बाण मारा था।

यह भी कहा जाता है कि बालि को मारने के बाद भगवान राम ने उसके पुत्र अंगद से कहा था इस अपराध का बदला तुम अगले जन्म में ले सकोगे। जैसा कि सभी लोग जानते हैं कि भगवान राम और कृष्ण दोनों भगवान विष्णु के अवतार थे। ऐसा माना जाता है कि जारा नाम का शिकारी अंगद का अवतार था।


उपर्युक्त जानकारियों के साथ हम आशा करते हैं कि इस बार की जन्माष्टमी पिछली बार से ख़ास होगी।

आप सभी को एस्ट्रोसेज की ओर से श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ।
Read More »