गोवर्धन पूजा मुहूर्त 2016 एवं साप्ताहिक राशिफल

हिन्दू पंचांग के अनुसार गोवर्धन पूजा कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को कीजाती है। इस दिन बलि प्रतिपदा का भी महत्व है। इसके अलावा इसी दिन से गुजराती नव वर्ष का प्रारंभ भी माना जाता है। तो आइए इस दिन के ख़ास मुहूर्त और महत्व के बारे में जानते हैं।




गोवर्धन पूजा


गोवर्धन पूजा कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को की जाती है, जो दिवाली के ठीक एक दिन बाद आती है। यह दिन भगवान श्रीकृष्ण की इंद्र देव पर विजयी के रूप में प्रचलित है। कहा जाता है कि भगवान श्रीकृष्ण ने इस दिन अपनी एक उंगली से उठाकर गाँव वालों को इंद्र देव के प्रकोप से बचाया था।

गोवर्धन पूजा मुहूर्त


प्रात: काल मुहूर्त06:32 से 08:45 समयावधि = 2 घंटे 12 मिनट
सायं काल मुहूर्त15:23 से 17:36समयावधि = 2 घंटे 12 मिनट
      
नोट: ऊपर दिया गया पूजा का मुहूर्त नई दिल्ली के लिए है। अपने शहर के अनुसार मुहूर्त जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: शहर के अनुसार मुहूर्त

गोवर्धन पूजा विधि


  • गाय के गोबर और स्वच्छ मिट्टी से भगवान कृष्ण की प्रतिमा बनाएँ
  • प्रतिमा को मुकूट, बाँसूरी और आभूषण से सजाएँ
  • अन्नकूट, गन्ना, मिठाई, गाय का कच्चा दूध और दही अर्पण करें
  • चावल और सिन्दूर से एक थाली सजाकर उसमें घी के दीये जलाएँ
  • अब प्रतिमा के चारो ओर परिक्रमा करें
  • अब आरती के साथ पूजा का समापन करें

बलि प्रतिपदा


बहुत से लोग आज के दिन को बलि प्रतिपदा के रूप में मनाते हैं। यह ख़ासकर महाराष्ट्र में मनाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि भगवान विष्णु ने आज ही के दिन वामन रूप में राजा बलि को पाताल लोक में पहुँचाया था। उसके बाद उन्होंने राजा को वरदान दिया कि बलि प्रतिपदा के दिन वे अपनी प्रजा से भेंट कर सकते हैं, इसलिए महाराष्ट्र के लोग आज के दिन उनके स्वागत की तैयारी बड़े ही धूम-धाम से करते हैं।

गुजराती नव वर्ष 

गुजराती नूतन वर्ष गोवर्धन पूजा के दिन से ही प्रारंभ माना जाता है। यह कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि होती है। कभी-कभी हिन्दू पंचांग के अनुसार गोवर्धन पूजा गुजराती नव वर्ष से एक या दो दिन पहले की जाती है। इस प्रतिपदा से विक्रम संवत् 2073 प्रारंभ हो जाएगा। आज के दिन गुजरात में नई बही-ख़ाते की पूजा करते हैं और पुरानी बही-ख़ाते को बंद कर देते हैं। नई बही-ख़ाते की शुरूआत लक्ष्मी पूजा के साथ होती है।

हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी। इन्हीं आशाओं के साथ आप सभी को गोवर्धन पूजा की ढेर सारी शुभकामनाएँ।

साप्ताहिक राशिफल


क्या आप अपने आने वाले समय के बारे में जानना चाहते हैं? क्या आप अपने आने वाले सप्ताह की प्लानिंग करना चाहते हैं? तो पढ़िए हमारा यह साप्ताहिक राशिफल 2016 यहाँ। इसके ज़रिए आप जान सकेंगे अपना प्रेम राशिफल व राह में आने वाली बाधाओं का समाधान और वह भी एक दम मुफ़्त में।

मेष


आपके लिए यह भाग्यशाली सप्ताह रहने वाला है। परिवार और दोस्तों के साथ अच्छा सप्ताह बीतेगा और दोस्तों की हर प्रकार से मदद भी मिलेगी। आप ऊँचाइयों को पाने कामयाब होंगे। प्रेम व पेशेवर जीवन में आप ख़ुद को एक सफल व्यक्ति महसूस करेंगे। आपकी विचारणीय शक्ति मजबूत होगी और पर्सनाल्टी का भरपूर विकास होगा। इस सप्ताह आप विनम्र रहें।

प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम में पारदर्शिता रखने की बात कर रहा है। एक दूसरे पर संदेह बिल्कुल नहीं करना है। यदि आप ऐसा करने में सफल रहते हैं तो सप्ताह की शुरुआत काफ़ी आनंददायी रहने वाली है। सप्ताह के मध्य में वासनात्मक विचारों पर नियंत्रण रखना होगा। सप्ताहांत बेहतर परिणाम देगा। किसी सहकर्मी से प्रेम होने की स्थिति में और भी अच्छे परिणाम मिलेंगे।

भाग्यस्टार: 3/5

उपाय: अपनी शांति को न खोएँ।


वृषभ


यह सप्ताह आपको मिलाजुला परिणाम देगा। पेशेवर जीवन बेहतरीन लम्हों का अहसास होगा। आपकी कामना पूर्ण होने के भी योग हैं, हालाँकि सामाजिक जीवन में किसी अप्रिय घटना के घटने की संभावना है। आपकी किस्मत के सितारे बुलंद हैं, लेकिन ऐसा भी न करें आप पूरी तरह इसी पर निर्भर हो जाएँ। अपनी क्षमताओं पर भरोसा रखें। फ़ैमिली से आपका पूरा समर्थन प्राप्त होगा। शराब इत्यादि का सेवन न करें।

प्रेमफल: यह सप्ताह सावधानी से काम लेने का संदेश दे रहा है। एक दूसरे से बेवजह नोक झोक बिल्कुल न करें। आपसी संदेह भी नहीं करना है। यदि आप ऐसा कर पाते हैं तो प्रेम में कमी बिल्कुल नहीं आएगी। शुरुआत के दिन अनुकूल रहेंगे लेकिन सप्ताह के मध्य में सावधानी बहुत जरूरी होगी। सप्ताहांत अपेक्षाकृत बेहतर रहेगा लेकिन मर्यादित आचरण बहुत जरूरी रहेगा। 

भाग्यस्टार: 3/5

उपाय: किस्मत की बजाय अपनी योग्यता पर भरोसा करें।


मिथुन


यह सप्ताह आपके लिए शानदार है। यदि हम आपके पेशेवर जीवन की बात करें तो इसमें आपको निश्चित ही कोई अच्छा परिणाम प्राप्त होगा। जैसे की आपका प्रमोशन अथवा इंक्रीमेंट हो सकता है। प्रेम और वैवाहिक जीवन में ख़ुशियाँ आएंगी, हालाँकि छोटे-मोटे मतभेद हो सकते हैं। घरलु ख़र्च में पैसा ख़र्च हो गा। आपकी रुचि आध्यात्म एवं सामाजिक सेवा में लगेगा।

प्रेमफल: सप्ताह सामान्यत: अनुकूल रहने वाला है, लेकिन प्यार में बड़ा वाला जोख़िम उठाने से बचना होगा। साथ ही वासनात्मक विचारों को निरंकुश होने से बचाना होगा। हालाँकि सप्ताह की शुरुआत बहुत प्यारी रहने वाली है। मध्य भी हल्की नोकझोक के बाद प्यार को बढ़ाने वाला रहेगा, लेकिन सप्ताहांत कुछ कमजोर रह सकता है। उस समय पूर्णत: मर्यादित रहना होगा।

भाग्यस्टार: 2.5/5

उपाय: दूसरों के कार्यों में दखल न दें।


कर्क


यह सप्ताह आपके लिए सामान्य रहने वाला है। हो सकता है कि आप इस वीक कोई नया रिलेशन बनाएँ। क़ारोबार में कुछ कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है, लिहाज़ा इसके लिए तैयार रहें और कोई रणनीति बनाएँ। ऑफ़िस कर्मियों को लाभ होगा। अंत में यही कि आप अपने स्वास्थ्य का ख़्याल रखें दारू पीकर वाहन चलाने से बचें।

प्रेमफल: इस सप्ताह समझदारी से काम न लेने पर आपसी लड़ाइयां रह सकती हैं। ऐसे में वाणी पर पूरी तरह से संयम रखना होगा। हालांकि सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी लेकिन बाकी के दिनों में पुरानी बातों को कुरेद कर नाराजगी पैदा न करें। सप्ताह का मध्य भाग अपेक्षाकृत औसत रह सकता है लेकिन सप्ताहांत में बेहतरी रहेगी, विवाहितों को काफ़ी अच्छे परिणाम मिलेंगे।

भाग्यस्टार: 2.5/5

उपाय: प्रेमजीवन को लेकर सावधान रहें।


सिंह


इस हफ़्ते आपको मानसिक तनाव रह सकता है, परंतु आप इस तनाव को दूर भी कर सकते हैं। चुगलखोल न बनें। पारिवार में सामंजस्य और शांतिपूर्ण वातावरण बना रहेगा। शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों को अभूतपूर्व सफलता मिलेगी। अपने ग़ुस्से पर क़ाबू पाएँ।

प्रेमफल: कुछ व्यक्तिगत या घरेलू कारणों से इस सप्ताह आप थोड़े चिंतित रह सकते हैं। यही कारण है कि प्रेम के प्रति रुचि कम रहेगी। ऐसे में बेहतर होगा कि प्यार के लिए थोड़ा सा समय निकालें और कम समय में ही पार्टनर के प्रति ज़िम्मेदारियों को पूरा करें। सप्ताह की शुरुआत अच्छी है, जबकि मध्य कमजोर है। वहीं सप्ताहांत के बेहतर रहने के योग हैं।

भाग्यस्टार: 3/5

उपाय: ख़ुद को तनाव से दूर रखें।


कन्या


इस सप्ताह आपको मिश्रित परिणाम प्राप्त होंगे। आपका पेशेवर जीवन भी शांत रहेगा, हालाँकि कुछ अप्रत्याशित घटनाओं का सामना करना पड़ सकता है। इस सप्ताह आपका ख़र्चा बढ़ेगा। यदि आप अपने इस ख़र्चे पर लगाम लगाने में कामयाब होते हैं तो यह सप्ताह आपके लिए बेहद सुखद रहेगा। परिवार के लिए अच्छा समय आ रहा है। वहीं किसी भी निर्णय को लेने में दोस्तों से आपको सपोर्ट मिलेगा। हो सकता है आप इस वीक कोई नया मोबाइल ख़रीदें।

प्रेमफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह आपके मिले जुले परिणाम देने वाला रह सकता है। जब भी मौका मिले पार्टनर के साथ मनोरंजन करने जरूर जाएं। शुरुआती दिनों में साथ में रुचिकर भोजन करें। मध्य में कोई इमोशनल फ़िल्म साथ में देखें। एक दूसरे की कमियों और दु:खती रग कर हाथ न रखें। सप्ताहांत के मजेदार रहने के योग बन रहे हैं।

भाग्यस्टार: 3/5

उपाय: बुद्धिमानी से धन को ख़र्च करें।


तुला


यह सप्ताह आपके लिए पूरा मनोरंजन से भरा हुआ है। परिवार, दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ आप किसी सुहानी यात्रा पर जा सकते हैं। ऑफ़िस जाने वालों की सैलरी में इज़ाफ़ा संभव है। हो सकता है आपका प्रमोशन भी हो। इससे आप ऑफ़िस के लक्ष्यों को आसानी से पा सकेंगे। बच्चों से कोई शुभ समाचार मिलने के संकेत हैं। प्रेम रिश्ता आपका शादी के रिश्ते में तब्दील हो सकता है।

प्रेमफल: इस सप्ताह आपको अच्छे परिणाम देने का वादा कर रहा है। इन सबके बावजूद वाणी पर संयम रखना होगा, क्योंकि वाणी की अप्रियता प्रेम में कमी ला सकती है। हालांकि शुरुआत अच्छी रहेगी लेकिन मध्य में कोई बहस हो सकती है। सप्ताहांत में किसी सुरक्षित जगह पर मिलने का प्रयास सफल रहेगा। किसी महिला के सहयोग से आपका मिलन हो जाएगा।

भाग्यस्टार: 3/5

उपाय: लक्ष्य प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत करें। 


वृश्चिक


इस सप्ताह आपका फ़ोन का बिल बढ़ेगा। आपका ज़्यादा समय सोशल मीडिया में बीतने वाला है। अच्छा होगा आप अपने प्यार के रिश्ते में पारदर्शिता रखें। ऑफ़िस का माहौल आपके अनुकूल होगा और बॉस से आपके संबंध सुधरेंगे। किसी भी क़ानूनी दस्तावेज को अच्छी प्रकार से पढ़कर उस पर हस्ताक्षर करें। जंक एवं मसालेदार भोजन से परहेज करें।

प्रेमफल: सप्ताह सामान्यत: अनुकूल है लेकिन स्वयं को गुस्सैल होने से रोकना शुरुआती दिन आपको मिलने के अधिक मौके न दे पाएं लेकिन आप फोन पर वीडियो कॉलिंग आदि के माध्यम से मिलन की अनुमूति कर सकते हैं। मध्य में मिले जुले परिणाम मिलेंगे लेकिन सप्ताहांत में आपको बहुत अच्छे परिणाम मिलेंगे। साथ मिलकर स्वादिष्ट भोजन व मनोरंजन कर सकते हैं।

भाग्यस्टार: 2.5/5

उपाय: सोशल मीडिया में अपना समय अधिक ज़ाया न करें। 


धनु


इस सप्ताप प्रेमी जोड़ों के लिए समय अच्छा गुजरेगा, लेकिन शादीशुदा लोगों को उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। हो सकता है आपका अनावश्यक ख़र्च कुछ ज़्यादा ही हो। कुछ अनावश्यक यात्राएँ भी योग में हैं। बड़ी ही बुद्धिमानी से उन्हें ख़ारिज़ करें। इस सप्ताह आप अपने व्यापार को बढ़ाने की योजना बना सकते हैं। अपने समय का सदोपयोग करें। 

प्रेमफल: इस सप्ताह न केवल गुस्सा और विवाद से बचना होगा बल्कि एक दूसरे पर संदेह करने से भी बचना होगा। हालांकि शुरुआत में सब ठीक लग रहा है लेकिन किसी कारण से मिलना मिलाना कम हो पाएगा। मध्य ठीक है लेकिन भावनाओं पर नियंत्रण न खोएं। सप्ताहांत में प्यारी बातें करके गिले शिकवे दूर करने का प्रयास करें, इससे प्रेम प्रगाढ़ होगा।

भाग्यस्टार: 3/5

उपाय: अपने ख़र्च पर लगाम लगाएँ।


मकर


इस सप्ताह आपको मिलेजुले परिणाम की प्राप्ति होगी। पेशेवर जीवन में भी कुछ प्रतिकूल बदलाव होगा, लेकिन चिंता होने की ज़रुरत नहीं है। आप ऐसी परिस्थितियों का सामना करने में सबल हैं। दूसरों की ग़लतियों की अपेक्षा अपने पर ध्यान दें। लाभकारी यात्रा आपके योग में है। आप अपने परिवार के साथ बेहतर पल बिताएंगे।

प्रेमफल: सामन्यत तौर पर यह सप्ताह प्रेम प्रसंग में एक प्यारी खुशबू घोलने का प्रयास करेगा लेकिन किसी बात को लेकर जिद के कारण स्वाद बिगड़ने की भी सम्भावनाएं है। ऐसे में जिद को दूर रखें और प्रेम का पूरा आनंद लें। सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी वहीं मध्य में संचार के माध्यमों से जुड़ाव बना रहेगा। जबकि सप्ताहांत आपको भावनात्मक संतुष्टि देने का वादा कर रहा है। 

भाग्यस्टार: 3/5

उपाय: अपनी पर्सनाल्टी को सुधारने का प्रयास करें।


कुंभ


इस सप्ताह को आप और भी शानदार बना सकते हैं, क्योंकि इसमें आपको सफलता पाने के तमाम मौक़े मिलेंगे। वहीं क़ारोबार में लाभ प्राप्त होगा। घर में मेहमान का आगमन भी हो सकता है, या फिर मिला-मिलाना भी संभव है। आप इस हफ़्ते परिवार के साथ छुट्टियों में भी जा सकते हैं। दोस्तों से मदद मिलेगी और आप अपने प्यार को सरप्राइज़ देने का प्लान कर सकते हैं। 

प्रेमफल: सामान्यत: सप्ताह अनुकूल रहने वाला है। यदि अकेले हैं और पार्टनर की तलाश में हैं तो जरा सूझ बूझ के साथ पार्टनर का चयन करें। सप्ताह की शुरुआत तो अनुकूल है ही लेकिन सहकर्मी से प्रेम होने की स्थिति में जरा सावधानी से काम लें। मध्य और भी अच्छा परिणाम देगा। आप दिल की बात कह पाएंगे। सप्ताहां थोड़ा कमजोर रह सकता है, मिलना मुश्किल से हो पाएगा।

भाग्यस्टार: 3/5

उपाय: रोज़ाना ध्यान एवं योग करें।


मीन


इस सप्ताह आपका सुनहरा भविष्य नज़र आ रहा है, इसलिए यह समय भूतकाल को भुलाने और वर्तमान को सँवारने का है। कॅरियर में आगे बढ़ने के मौक़े आएंगे। कार्य के प्रति जज़्बा सीनियरों के द्वारा सराहा जाएगा, जबकि घर में ख़ुश एवं सामंजस्यपूर्ण वातावरण रहेगा। आपको कईं स्वादिष्ट व्यंजनों को चखने का मौक़ा मिलेगा। 
प्रेमफल: यह सप्ताह आपके लिए मिला जुला रहने वाला है। हालांकि सप्ताह के शुरुआती दिन थोड़े कमजोर हो सकते हैं लेकिन धीरे-धीरे प्यार में बढ़ोत्तरी होने वाली है। मध्य में काम और प्रेम के बीच सामंजस्य बिठाने की कोशिश करें। सप्ताहांत अनुकूल है इस समय आप अपने दिल की बात अपने पार्टनर से कह पाएंगे और बदले में प्रेम की प्रगाढ़ता बढ़ने के योग बन रहे हैं।

भाग्यस्टार: 2.5/5

उपाय: अनावश्यक तनाव न लें।.


इस राशिफल के साथ हम आशा करते हैं कि यह सप्ताह आपके लिए ख़ास हो। प्रेमफल हमारे ज्योतिषी पं. हनुमान मिश्रा द्वारा लिखा गया है।
Read More »

दिवाली लक्ष्मी पूजा मुहूर्त और पूजा-विधि

एस्ट्रोसेज की ओर आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ। रौशनी का यह पर्व परिवार और दोस्तों के साथ ख़ुशियाँ साझा करने का त्यौहार है, इस त्यौहार के माध्यम से घर में ख़ुशियाँ एवं समृद्धि आती है, लिहाज़ा इस त्यौहार की पूजा विधि एवं शुभ मुहुर्त जानना बेहद आवश्यक है। तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते हैं दिवाली 2016 का शुभ मुहूर्त। 




हिन्दू कैलेंडर के अनुसार दिवाली का पर्व कार्तिक मास की अमावश्या को मनाया जाता है। यह त्यौहार एकता एवं सामंजस्य का प्रतीक है। इस वर्ष यानी साल 2016 में यह पर्व 30 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। इस दिन माँ लक्ष्मी और गणेश भगवान की पूजा पूरे विधि-विधान के साथ होती है, जिससे घर में एकता व सामंजस्य बना रहता है और धन व वैभव आता है।

शुभ मुहूर्त


पंचांग के अनुसार अमावश्या तिथि रात्रि 11 बजकर 07 मिनट से प्रारंभ होगी, जबकि प्रदोष काल सायं 5 बजकर 37 मिनट से रात्रि 8 बजकर 12 मिनट तक रहेगा। वहीं लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त सायं 6 बजकर 29 मिनट से रात्रि 8 बजकर 12 मिनट तक है

दिवाली चौघड़िया मुहूर्त


प्रात: काल मुहूर्त (चल, लाभ, अमृत)07:55:11 से 12:04:39
अपराह्न काल मुहूर्त (शुभ)13:27:48 से 14:50:57
सायं काल मुहूर्त (शुभ, अमृत, चल)17:37:16 से 22:28:04

नोट: ऊपर दिए गए मुहूर्त का समय केवल दिल्ली के लिए है। अपने शहर के अनुसार मुहूर्त जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: जानें शहर के अनुसार मुहूर्त

व्यापारियों के लिए चौघड़िया मुहूर्त में बही-खाते का पूजन करना शुभ माना गया है। उपरोक्त दिए गए चौघड़िया मुहूर्त के अनुसार व्यापारी वर्ग पूजा-आराधना कर सकते हैं।

लक्ष्मी पूजा विधि


  1. पूजा स्थल पर को स्वच्छ करें। उसके बाद उसमें एक साफ़ कपड़ा बिछाकर चावल के माध्यम से माँ का आसन बनाएँ।
  2. चावल से निर्मित आसन पर स्वच्छ जल, फूल एवं नारियल व सिक्का से भरा कलश रखें।
  3. कलश के मुख पर आम की पत्तियाँ लगी हों।
  4. कलश के ऊपर थाली रखें।
  5. हल्दी पाउडर से थाली पर कमल बनाएँ और माँ लक्ष्मी की मूर्ति रखें।
  6. थाली पर कुछ सिक्के रखें।
  7. कलश के दाहिनी ओर भगवान गणेशजी की प्रतिमा रखें। 
  8. अब अपनी आँख बंद करके ओम् का उच्चारण करें।
  9. पूजा के सामान पर गंगा जल छिड़कें।
  10. कलश पर हल्दी एवं कुमकुम लगाएँ और कुछ पुष्प रखें।
  11. घी के दिए जलाएँ।
  12. अपने हाथों में पुष्प एवं चावल लें और आँख बंद बंद करके माँ लक्ष्मी जी को याद करें। 
  13. माँ लक्ष्मी जी की प्रतिमा पर चावल एवं पुष्पों को डालें।
  14. माँ लक्ष्मी जी की प्रतिमा को थाली में रखें और इसे गंगा जल, घी, दूध, दही एवं शहद व चीनी से साफ के घोल से साफ़ करें। उसके बाद इसे पानी से भी धोएँ।
  15. अब कलश पर इसे पुन: रखें।
  16. माला. चंदन का पेस्ट कुमकुम चढ़ाकर धूप चलाएँ।
  17. नारियल, पान-सुपारी, फल एवं मिष्ठान का भोग लगाएँ।
  18. मीठे बतासे एवं मुरमुरे चढ़ाएँ।
  19. और अंत में माँ लक्ष्मी जी की आरती गाएँ।

दीपावली का महत्व


दीपावली, ‘दीप’ और ‘अवली’ शब्दों से मिलकर बना है जिसका वास्तविक अर्थ होता है दीपों की पंक्ति। यह त्यौहार हमारी परंपरा और संस्कृति को एक करता है। घर रौशनी से जगमग हो जाते हैं। घर में लोग दीपक जलाकर, पटाखे फोड़कर और मिठाइयां बाँटकर ख़ुशियाँ मनाते हैं। दिवाली का त्यौहार धनतेरस से प्रारंभ होकर नरक चतुर्दशी, गोवर्धन पूजा औक भाई दूज के साथ समाप्त होता है।

एक बार फिर एस्ट्रोसेज की ओर से आपको दिवाली 2016 की हार्दिक शुभकामनाएँ! आशा करते हैं कि माँ लक्ष्मी के आशीर्वाद से आपके जीवन में ख़ुशहाली एवं समृद्धि आए।
Read More »

नरक चतुर्दशी 2016- अभ्यंग स्नान मुहूर्त

नरक चतुर्दशी अथवा नरक चौदस अक्टूबर 29, 2016 को मनायी जा रही है। यह दिन भगवान हनुमान जी को प्रसन्न करने तथा समाज में हीन भावना को समाप्त करने करने के लिए शुभ माना जाता है। इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण जी की दूसरी पत्नी सत्यभामा ने नरकासुर राक्षस का वध किया था। आज का दिन अभ्यंग स्नान के लिए भी काफ़ी महत्वपूर्ण है।



नरक चतुर्दशी 2016


यह पर्व धनतेरस के एक दिन बाद और दिवाली से ठीक पहले मनाया जाता है। हिन्दू मान्यता के अनुसार, नरक चतुर्दशी का पर्व हमारे अंदर की सभी बुराइयों को दूर करता है। आज ही के दिन भगवान श्रीकृष्ण और उनकी पत्नी सत्यभामा साथ मिलकर नरकासुर नामक राक्षस का वध किया था। इस राक्षस के अत्याचारों से लोग बेहद परेशान थे। यह त्यौहार कार्तिक अमावश्या और दिवाली से एक दिन पहले मनाया जाता है, इसलिए इसे छोटी दिवाली के नाम से भी जाना जाता है। नरक चौदस हमारे सारे दोषों और बुराइयों को दूर कर अच्छाई के रास्ते पर चलकर ख़ुशियाँ मनाने का त्यौहार है।

नरक चतुर्दशी पर अभ्यंग स्नान का मुहूर्त: 05:06am - 06:31am.(नई दिल्ली)

अपने शहर के अनुसार शुभ मुहूर्त जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: शुभ मुहूर्त

अभ्यंग स्नान


नरक चतुर्दशी के शुभ अवसर पर अभ्यंग स्नान करने की परंपरा है। इस दिन पवित्र जल से स्नान करना बहुत ही शुभ माना जाता है। देवी/देवताओं की पूजा-अर्चना करने से पहले तेल, जड़ी-बूटियों तथा अन्य औषधियों से निर्मित उबटन बनाएँ। फिर इससे पवित्र जल में स्नान करें। इस स्नान से हमारे सारे पाप धुल जाते हैं। अभ्यंग स्नान चतुर्दशी तिथि के दिन चंद्रोदय के दौरान और सूर्योदय से पहले करना चाहिए। नरक चतुर्दशी के दिन ज़रुरतमंद और भूखे लोगों को खाना एवं मिष्ठान खिलाएँ। 

आशा करते हैं कि इस पावन पर्व पर माँ लक्ष्मी आपके घर ख़ुशहाली और समृद्धि लाए।

इस दिवाली को यादगाए और ख़ास बनाने के लिए डाउनलोड करें: दिवाली बधाई संदेश

एस्ट्रोसेज़ की ओर से आपको नरक चतुर्दशी 2016 की हार्दिक शुभकामनाएँ।
Read More »

धनतेरस आज - मुहूर्त व पूजा-विधि

आज 28 अक्टूबर 2016 को पूरे देश भर में धन के स्वामी कुबेर की पूजा-अराधना की जा रही है। आज के दिन गहने-जेवरात और धातु के नए बर्तन ख़रीदना बेहद ही शुभ माना गया है। आइए इस अवसर पर जानते हैं कि आख़िर धनतेरस का शास्त्रों में क्या महत्व बताया गया है और भगवान कुबेर को कैसे प्रसन्न किया जा सकता है। 



मुहूर्त

प्रदोष मुहूर्त
17:38 - 20:13
धनतेरस पूजन मुहूर्त
17:38 - 18:22

ऊपर दिया गया समय केवल नई दिल्ली के लिए है, अपने शहर के अनुसार शुभ मुहूर्त जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: धनतेरस मुहूर्त

धनतेरस के दिन निम्नलिखित मंत्र से भगवान कुबेर की पूजा करें:


ॐ यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धनधान्याधिपतये। 
धनधान्यसमृद्धिं मे देहि दापय स्वाहा॥

धन प्राप्ति के लिए कुबेर मंत्र:


ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय नमः॥

कुबेर अष्टलक्ष्मी मंत्र:


ॐ ह्रीं श्रीं क्रीं श्रीं कुबेराय अष्ट-लक्ष्मी मम गृहे धनं पुरय पुरय नमः॥

धनतेरस शब्द दो शब्दों ‘धन’ और ‘तेरस’ से मिलकर बना है। जिसका अर्थ क्रमशः ‘धन’ और ‘तेरस’ मतलब तेरह होता है। धनतेरस की पूजा दिवाली से 2 दिन पूर्व की जाती है और इस दिन भगवान कुबेर की पूजा करने का विधान है। क़ारोबारी वर्ग में धनतेरस के दिन विशेष तौर पर पूजा-अर्चना करते हैं। आज के दिन सोने, चांदी, हीरे और अन्य धातु के सामान ख़रीदना बेहद ही शुभ माना गया है। हिन्दू मान्यताओं के अनुसार कुबेर को पालनकर्ता कहा गया है। उन्हें ब्रह्माण्ड में सबसे धनी देवता की उपाधी दी गई है। कुबेर को दानवों का देवता भी कहा गया है।

ऐसी मान्यता है कि भगवान कुबेर ने भगवान वेंकेटेश्वर का विवाह पद्मावती से कराने के लिए धन दिया था। इसी मान्यता के अनुसार लोग तिरूपती मंदिर के वेंकेटेश्वर दान पात्र में दान डालते हैं, ताकि कुबेर के ऋण से उन्हें मुक्ति मिल सके। भारत में धनतरेस का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। आज के दिन ख़रीदे गए धातु के सामान, गहने, बर्तन, इत्यादि की पूजा दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजा के साथ ही की जाती है। धनतेरस के दिन सच्चे मन से भगवान कुबेर की पूजा करने वालों के घर में पूरे साल किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होती है।

एस्ट्रोसेज की ओर से आप सभी को कुबेर पूजा और धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएँ! 


Read More »

बिग दीपावली सेल - 50% की छूट रत्न, रुद्राक्ष, यंत्र आदि पर

दिवाली के इस पावन अवसर पर AstroSage.com लेकर आया है आपके लिए एक्सक्लूसिव सेल। जी हाँ, इस ऑफ़र के माध्यम से आप पाएंगे हमारे एक्सक्लूसिव प्रोडक्ट, जिसकी सहायता से आपको मिलेगा माँ लक्ष्मी और भगवान गणेश का आशीर्वाद।

Read More »

साप्ताहिक राशिफल 2016 (अक्टूबर 24 - अक्टूबर 30)

क्या आप अपने आने वाले समय के बारे में जानना चाहते हैं? क्या आप अपने आने वाले सप्ताह की प्लानिंग करना चाहते हैं? तो पढ़िए हमारा यह साप्ताहिक राशिफल 2016 यहाँ। इसके ज़रिए आप जान सकेंगे अपना प्रेम राशिफल व राह में आने वाली बाधाओं का समाधान और वह भी मुफ़्त में।



मेष


मेष, इस सप्ताह जीवन का आनंद लेने के लिए तैयार हो जाएँ। आपका व्यवहार आपकी ख़ुशियों का कारण बनेगा, हालाँकि ऐसे चांस भी आएंगे जिसमें आप अवसर को भुनाने में सफल नहीं हो पाएंगे। इस सप्ताह संभावित है कि आप बेपरवाह बन जाएँ, इसलिए आपको सतर्क रहने की आवश्यकता होगी। दूसरों के साथ मित्रवत व्यवहार अपनाएँ। यही आपके लिए साप्ताहिक सलाह है। परिवार के साथ कुछ बेहतरीन पल बिताने का मौक़ा मिलेगा। आपके लिए साप्ताहिक संदेश यही है कि आप अपने बुजुर्गों की ज़रुरतों का ख़्याल रखें।

प्रेमफल: यद्यपि सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए औसत है, लेकिन अगर आप एक दूसरे पर संदेह करेंगे तो प्यार का मज़ा किरकिरा रह सकता है। हालाँकि सप्ताह की शुरुआत काफ़ी अच्छी रहने वाली है। अपने दिल की बात सही मौक़े पर सही तरीक़े से रख सकते हैं। मध्य में मर्यादित तरीक़े से प्रेम का आदान प्रदान कर सकते हैं। सप्ताहांत में अच्छी अनुकूलता प्रतीत हो रही है।

भाग्यस्टार: 2.5/5

उपाय: बड़े लोगों का सम्मान करें। 



वृषभ


वृषभ, यह सप्ताह आपके लिए सामान्य है, इसमें ज़्यादा कुछ बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। प्रेम एवं पेशेवर जीवन में तालमेल बना रहेगा। ख़र्चों के अनुसार अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ बनाए रखें। भाई-बहन का प्यार घर में बना रहेगा, लिहाज़ा उनसे झगड़ा न करें। इस हफ़्ते योग, म्यूज़िक और साहित्य की ओर आपका ध्यान आकृषित हो सकता है। शराब एवं मांस का सेवन न करें।

प्रेमफल: थोड़ी मर्यादा व थोड़ी सावधानी रखकर इस सप्ताह में प्रेम का पूरा आनंद लिया जा सकता है। विवाहितों के लिए तो सप्ताह काफ़ी अच्छा रहने वाला है। शुरुआती दिनों में साथ मिलकर स्वस्थ्य मनोरंजन करके प्रेम का आनंद उठाएँ। मध्य कम अनुकूल है अत: मिलने का प्रोग्राम बनाना उचित नहीं रहेगा। सप्ताहांत के अनुकूल रहने के योग बने हुए हैं।

भाग्यस्टार: 3/5

उपाय: ईश्वर की आराधना करें।


मिथुन


मिथुन, सप्ताहांत आपके सुखद है। वहीं मध्य में कार्य का बोझ रहेगा। यह आपकी आंतरिक शांति को भंग करेगा। अचानक ही आपको धन की आवश्यकता पड़ सकती है, इसलिए धन की बचत आवश्यक है। प्रतिदिन अपने ईष्ट देवी-देवताओं की पूजा करते रहें। इससे आपके पास समृद्धि का आगमन होगा। 

प्रेमफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम-प्रसंग के मामले में अनुकूलता लिए हुए है, लेकिन मौज मस्ती के चक्कर में यह न भूलें कि लोग आपकी गतिविधियों पर नज़र रख रहे हैं। पड़ोसियों की नीयत आपको बदनाम करने की रह सकती है। शुरुआती दिनों में प्यार भरी बातें करके प्रेम को बढ़ाएँ। मध्य में स्वस्थ्य मनोरंजन करें, वहीं सप्ताहांत में सावधानी से मिलें व मर्यादित रहें।

भाग्यस्टार: 3.5/5

उपाय: आर्थिक मसलों को बेहद गंभीरता से सुलझाएँ।


कर्क


कर्क, सप्ताह की शुरूआत शानदार है। आपके आसपास का वातावरण आपको ताज़गी महसूस कराएगा जिससे आप सकारात्मक सोचेंगे। ऑफ़िस जाने वालों को प्रमोशन का लाभ मिल सकता है तथा व्यापारियों को लाभ पाने के लिए अधिक सक्रिय रहना पड़ेगा। दोस्तों के साथ अच्छा वक़्त बीतेगा। हो सकता है कि आप कहीं बाहर घूमने जाएँ। परिवार के सदस्यों का भी समर्थन मिलेगा। वहीं जीवनसाथी की मदद से आप अपने सपनों को साकार करेंगे। 

प्रेमफल: सामान्यत: सप्ताह प्रेम के लिए अनुकूल रहने वाला है। ख़ास कर यदि आपका साथी दूर रह रहा है तो आपका उनसे मिलना हो सकता है। साथ में मौज मस्ती व मनोरंजन के मौक़े मिलेंगे। सप्ताह की शुरुआत में आप भावुक रहेंगे, भावनाओं की कद्र होंगी और प्यार का आनंद मिलेगा वहीं सप्ताह के मध्य में थोड़ी सावधानी जरूरी रहेगी। सप्ताहांत के बेहतर रहने के योग हैं।

भाग्यस्टार: 3.5/5

उपाय: अपने आपको मानसिक रूप से शांत रखें।


सिंह


सिंह, इस सप्ताह आपको मिश्रित परिणाम प्राप्त होंगे। आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। ख़ुद को तनाव से दूर रखें। कार्यक्षेत्र में जमकर मेहनत करें। फिर सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ने से आपको कोई रोक नहीं सकता। प्यार आप पर मेहरबान है, लिहाज़ा इसका पूरा आनंद लें। शादीशुदा लोगों के जीवन में प्रेम वर्षा होगी। अपनी भाषा में संयम रखें अन्यथा परिवार के सदस्यों को आपकी कोई बात खल सकती है।

प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम के लिए सामान्यत: अनुकूल रहेगा, लेकिन आर्थिक मामलों को प्रेम के बीच में लाने से बचना होगा। हालाँकि शुरुआती दिनों में मिलने के मौक़े कम मिलेंगे, लेकिन यदि कोशिशें जारी रही तो सप्ताह का मध्य भाग अच्छे परिणाम देने वाला रहेगा। साथ मिलकर रुचिकर भोजन करने का मौक़ा मिलेगा। सप्ताहांत भी अनुकूल रहने वाला है।

भाग्यस्टार: 3/5

उपाय: अपने ग़ुस्से पर नियंत्रण रखें।


कन्या


कन्या, सप्ताह की शुरूआत बेहद शानदार है। इस हफ़्ते आपके अधूरे कार्य पूरे होंगे। रुके हुए धन का भी आगमन होगा। अध्यात्म की ओर आपका मन लग सकता है, जिसकी मदद से आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल रहेंगे। कोई आपके सामने रिलेशनशिप का प्रस्ताव रख सकता है। ऑफ़िस में आपको सराहना के तौर पर कुछ ईनाम मिलने की संभावना है। सीनियरों के द्वारा आपके कार्य को भी पहचाना जाएगा।

प्रेमफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए अनुकूल रहने वाला है। हालाँकि साथी कि किसी डिमांड को पूरा करने में आप थोड़ी सी कंजूसी कर सकते हैं, लेकिन इससे सम्बंधों में कोई फ़र्क नहीं पड़ेगा। ख़ासकर शुरुआत बहुत अच्छी रहने वाली है। किसी को प्रपोज करना हो तो यही समय ठीक है। मध्य कमजोर है, लेकिन सप्ताहांत बेहतर रहेगा।

भाग्यस्टार: 2.5/5

उपाय: कार्यक्षेत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करें।


तुला


तुला, सप्ताह सामान्य रूप से प्रारंभ होगा। आपकी सफलता प्रत्यक्ष रूप से आपकी मेहनत पर निर्भर करेगी। इस सप्ताह कोई अप्रत्याशित यात्रा भी आपके योग में है, इसलिए इसके लिए कभी भी तैयार रहें। भाई-बहन के साथ आपके रिश्ते मधुर होंगे। ऑनलाइन शॉपिंग के ज़रिए आपका ख़र्चा बढ़ सकता है। उत्पाद ख़रीदने से पहले सावधान रहें। अंत में आपके लिए यह सलाह है कि आप दुश्मनों से सावधान रहें। 

प्रेमफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्यार में अनुकूलता लाने के प्रयास में रहेगा। हालाँकि प्यार को मजबूत करने में कुछ धन तो ख़र्च होगा, लेकिन प्रेम में प्रगाढ़ता देखने को मिलेगी। शुरुआती दिन अनुकूल है, काम और प्रेम के बीच सामंजस्य रहेगा, सहकर्मी से प्रेम होने की स्थिति में और भी आनंद रहेगा। मध्य में भी अनुकूलता रहेगी। सप्ताहांत मिलाजुला रहेगा।

भाग्यस्टार: 3/5

उपाय: ऑनलाइन शॉपिंग को ज़्यादा तरज़ीह न दें।


वृश्चिक


धनु, इस सप्ताह आपको जीवनसाथी की ओर से सरप्राइज़ मिलेगा। वहीं इस हफ़्ते आपको दुश्मनों से सावधान रहने की सलाह दी जाती है। लीगल कार्य एवं पेपर वर्क में पूरी ऐहतियात बरतें। जो लोग मीडिया क्षेत्र से जुड़ें हैं निश्चित ही उन्हें सफलता मिलेगी। दूसरों पर भरोसा करें, लेकिन आँख मूँदकर नहीं। 

प्रेमफल: सामान्य तौर पर सप्ताह प्रेम के लिए अनुकूल है। सप्ताह न केवल प्रेम में गर्मज़ोशी देगा, बल्कि प्रेम में पवित्रता के भाव भी जगाएगा। यही कारण रहेगा कि सप्ताह की शुरुआत में आप किसी धार्मिक स्थल पर जाना चाहेंगे। किसी सहकर्मी से प्रेम होने की स्थिति में सप्ताह के मध्य में सचेत रहें, कोई आप पर नज़र रख रहा है। सप्ताहांत मिला जुला रहने वाला है।

भाग्यस्टार: 3.5/5

उपाय: शत्रुओं से दूर रहें।


धनु


धनु, शादीशुदा लोगों के लिए यह सप्ताह शानदार रहने वाला है। वहीं कॅरियर में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगाा। ऐसे में शांत रहें और धैर्य व साहस के साथ समय का सामना करें। इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद को ख़रीदने में ख़र्चा बढ़ सकता है। व्यापार में आप मुनाफ़े का सौदा करेंगे। देखा जाए तो यह आपके लिए ठीक रहेगा।

प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए मिला जुला रहने वाला है। कोशिश यह करनी होगी कि प्रेम के लिए समय निकाल पाएँ या नहीं, लेकिन आपस में बाचचीत की कमी नहीं होनी चाहिए। शुरुआती दिनों में क्रोध या आवेश को प्रेम के बीच न आने दें। पार्टनर के जज़्बातों की कद्र करें। मध्य काफ़ी बेहतर रहेगा, वहीं सप्ताहांत में प्यार में प्रगाढ़ता आने के अच्छे योग हैं।

भाग्यस्टार: 3.5/5

उपाय: अपने विचारों को सकारात्मक बनाएँ।


मकर


मकर, इस सप्ताह आपका स्वभाव आनंदभरा रहेगा और इस स्वभाव के कारण न केवल आपको अपने व्यक्तित्व को निखारने में मदद मिलेगी, बल्कि इससे आपके जीवन में शांति कायम रहेगी। वहीं छात्रों को अच्छे रिजल्ट पाने के लिए और भी मेहनत करने की आवश्यकता है। वाहन के कारण इस महीने आपको कोई दिक़्क़त हो सकती है, इसलिए अपने वाहन का रखरखाव करने के लिए तैयार रहें। 

प्रेमफल: यद्यपि प्रेम के लिए यह सप्ताह मिश्रित फलदायी रहेगा, लेकिन प्रयास करके इसे और बेहतर बनाया जा सकेगा। इस समय वासनात्मक विचारों को संयमित रखना होगा। भावनाओं में न बहकें। हालाँकि सप्ताह की शुरुआत काफ़ी अच्छी है। वहीं मध्य कमज़ोर रह सकता है। सप्ताहांत में फिर लव लाइफ़ के ख़ुशबूदार व मज़ेदार रहने के योग हैं।

भाग्यस्टार: 3/5

उपाय: पढ़ाई में जमकर मेहनत करें।


कुंभ


कुंभ, रोड में चलते समय सावधानी बरतें। यदि आप कहीं अकेले बाहर नहीं जाना चाहते है तो किसी के साथ बाहर जाएँ। ऑफिस से आपको कोई अच्छी ख़बर मिलेगी। जैसे आपका इंक्रीमेंट अथवा प्रमोशन हो सकता है। आप कई मौक़ों पर ज़्यादा उत्तेजित हो जाते हैं, आपकी यह आदत रिश्तों को बिगाड़ सकती है, इसलिए अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रखें। अपने बड़ों का सम्मान करें और उनकी सारी ज़रुरतों को पूरा करें। चाहें तो आप कूकिंग की भी क्लास ले सकते हैं।

प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए सामान्यत: अच्छा रहेगा, लेकिन किसी कारण से प्रेम में वो गर्मजोशी देखने को नहीं मिलेगी जैसी की ज्यादातर रहती है। सहकर्मी से प्रेम होने की स्थिति में सचेत रहें, क्योंकि कुछ लोग आप पर निरंतर नज़र रख रहे हैं। विशेषकर सप्ताह की शुरुआत में जरूर सचेत रहें। सप्ताह का मध्य अच्छा है, लेकिन सप्ताहांत कम अनुकूल रहने वाला है।

भाग्यस्टार: 3/5

उपाय: ड्राइविंग करते समय सावधान रहें।


मीन


मीन, सीनियरों से आपके रिश्ते मजबूत होंगे। यह रिश्ता आपको सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ाएगा। अपने शब्दों का चयन बड़े सोच-समझकर करें। आपका पारिवारिक जीवन इस सप्ताह मधुर रहेगा। आप अपने क़ानूनी मसलों को थोड़ा बिलंब कर सकते हैं। पैतृक संपत्ति से आपको लाभ मिलने की उम्मीद है। परिवार के साथ कहीं तीर्थ यात्रा पर भी जाया जा सकता है। 

प्रेमफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम संबंधों के लिए मिला जुला रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत बहुत ही अनुकूल है, लेकिन आपसी संदेह से बचना होगा। सप्ताह का मध्य भाग अच्छा है, हालाँकि आपसी नोकझोक से बचना होगा। वैवाहिक प्रस्तावों के लिए समय अनुकूल रहेगा। सप्ताहांत कमजोर रह सकता है ऐसे में मर्यादित रहना ही उचित रहेगा।

भाग्यस्टार: 3/5

उपाय: सोच-समझकर बोलें।


इस राशिफल के साथ हम आशा करते हैं कि यह सप्ताह आपके लिए ख़ास हो। प्रेमफल हमारे ज्योतिषी पं. हनुमान मिश्रा द्वारा लिखा गया है।

Read More »

अहोई अष्टमी व्रत आज - पूजा मुहूर्त

आज 22 अक्टूबर 2016 यानि अहोई अष्टमी का दिन माता अहोई को समर्पित है। माँ अहोई की कृपा से संतान की लंबी उम्र होती है और उन्हें सभी प्रकार के रोगों से मुक्ति मिलती है। आइए अहोई अष्टमी की पूजा विधि और मुहूर्त के बारे में विस्तार से जानते हैं।



पूजा मुहूर्तशाम 05:42 से 06:06 बजे तक
चंद्रोदयरात्रि 11:40 बजे
तारों का उदयशाम 06 बजकर 09 मिनट पर

Click here to read in English...


अहोई माँ की आरती:


जय अहोई माता, जय अहोई माता!
तुमको निसदिन ध्यावत हर विष्णु विधाता। टेक।।
ब्राहमणी, रुद्राणी, कमला तू ही है जगमाता।
सूर्य-चंद्रमा ध्यावत नारद ऋषि गाता।। जय।।
माता रूप निरंजन सुख-सम्पत्ति दाता।।
जो कोई तुमको ध्यावत नित मंगल पाता।। जय।।
तू ही पाताल बसंती, तू ही है शुभदाता।
कर्म-प्रभाव प्रकाशक जगनिधि से त्राता।। जय।।
जिस घर थारो वासा वाहि में गुण आता।।
कर न सके सोई कर ले मन नहीं धड़काता।। जय।।
तुम बिन सुख न होवे न कोई पुत्र पाता।
खान-पान का वैभव तुम बिन नहीं आता।। जय।।
शुभ गुण सुंदर युक्ता क्षीर निधि जाता।
रतन चतुर्दश तोकू कोई नहीं पाता।। जय।।
श्री अहोई माँ की आरती जो कोई गाता। 
उर उमंग अति उपजे पाप उतर जाता।। जय।।

  1. हिन्दू पंचांग के अनुसार माँ अहोई की पूजा कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी के दिन प्रदोषकाल मे की जाती है। इस दिन महिलाएँ अन्न और जल का परित्याग कर अहोई भगवती की पूजा करती हैं और अपनी संतान की दीर्घायु और निरोगी काया की कामना ठीक उसी प्रकार करती हैं।
  2. इस दिन सभी माताएँ सूर्योदय से पहले जगती हैं और उसके बाद स्नान करके माता अहोई की पूजा करती हैं। पूजा के लिए अहोई देवी माँ की आठ कोने वाली तस्वीर पूजा स्थल पर रखें। 
  3. माँ अहोई के तस्वीर के साथ वहाँ सेई की भी तस्वीर होनी चाहिए। सेई कांटेदार स्तनपाई जीव होता है जो माँ अहोई के नज़दीक बैठता है। 
  4. पूजा की प्रक्रिया शाम को प्रारंभ होती है। पूजा की छोटी टेबल को गंगा जल से स्वच्छ करें। फिर इसमें आँटे की चौकोर रंगोली बनाएँ। 
  5. माँ की तस्वीर के पास एक कलश रखें। कलश का किनारा हल्दी से रंगा होना चाहिए और यह ध्रुव घास से भरा हो, अच्छा होगा कि वह सरई सींक हो। उसके बाद किसी बुजुर्ग महिला के मुख से अहोई माता की कथा श्रवण करें और माता को खीर एवं पैसा चढ़ाएँ। 
  6. चंद्रोदय के पश्चात महिलाएँ उसे (चंद्रमा को) जल का समर्पण करें और अपना उपवास खोलें। 

यदि अहोई अष्टमी के दिन ज़रुरतमंद, अनाथ और बुज़ुर्ग लोगों को भोजन कराया जाए तो माता अहोई बहुत प्रसन्न होती हैं।

माता अहोई आपकी संतान को लंबी उम्र और निरोगी काया प्रदान करें। इन्हीं शुभकामनाओं के साथ आप सभी को एस्ट्रोसेज की ओर से अहोई अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ।
Read More »

बुध का तुला में गोचर आज - जानें क्या पड़ेगा आपकी राशि पर प्रभाव

21 अक्टूबर से 09 नवंबर, 2016 तक बुध तुला राशि में रहने वाला है। शुक्र को बुध का बहुत बड़ा मित्र माना गया है। बुध दोहरे स्वभाव का है और तुला का संबंध वायु तत्व से है। जब दोनों का मिलन होता है, तो बुध की चंचलता बढ़ जाती है। इस समय जिन जातकों की बुध की अंतर और प्रत्यंतर दशा चल रही है उन्हें राहत मिलने वाली है। हालाँकि कुछ लोगों को थोड़ी दिक्क़तें भी हो सकती हैं। इस समय आप त्वरित निर्णय लेने में सक्षम रहेंगे।




मेष


किसी बैग में अपना सामान न रखें। दूसरों की बातों को अच्छी तरह से सुनें और समझें, उसके बाद ही कोई क्रिया करें। आगे पढ़ें



वृषभ


अपने फ़िज़ूलख़र्ची वाले व्यवहार को मितव्ययी व्यवहार में तब्दील करें। लोगों की उन बातों को गंभीरता से सुनें जो आपके लिए उपयोगी हों। आगे पढ़ें

मिथुन


आपकी प्रखर संवादशैली आपके व्यवसाय को और ऊँचा ले जाएगी। दूसरों पर कीचड़ उछालने वाले विवाद में न पड़ें। आगे पढ़ें

कर्क


कार्यक्षेत्र में आपके कार्य की नैतिकता को परखा जाएगा। ऐसे में अपने पैर पर कुल्हाड़ी बिल्कुल न चलाएँ और सभ्यता का परिचय दें, निश्चित ही इससे आपको लाभ मिलेगी। आगे पढ़ें

सिंह


आपकी उम्दा संवाद शैली की हर कोई तारीफ़ करेगा। अपनी उम्मीदों को न हारें और अपने टेलैंट का पूरा उपयोग करें। आगे पढ़ें

कन्या


ससुराल पक्ष की ओर से कोई असाधारण ख़बर आपको मिल सकती है। आर्थिक दशा शुभ है। ऐसे में इससे कोई योजना बनाएँ और उन्हें भविष्य में इंज्वॉय करें। आगे पढ़ें

तुला


किस्मत का साथ आपके पक्ष में है, लेकिन जल्दीबाज़ी में कोई काम करने की ज़रुरत नहीं है। क़ानूनी मसले कोर्ट के बाहर निपटाएँ तो ही बेहतर है। आगे पढ़ें

वृश्चिक


एक पल ऐसा भी आएगी जिसमें आप विभिन्न प्रकार के परिणाम प्राप्त करेंगे। योजना बनाकर अपने प्रेम-जीवन को और भी सुनहरा बनाएँ। आगे पढ़ें

धनु


यह वक़्त दोस्तों की मदद और सपोर्ट से लाभ पाने का है। लवर के साथ सुनहरे पलों से आपको सुख की अनुभूति होगी। आगे पढ़ें

मकर


विचारों को अमल में लाएँ और सपनों को साकार करने में जुट जाएँ। आपकी उन्नति, सफलता एवं प्रशंसा के लिए यह उत्तम समय है। आगे पढ़ें

कुंभ


व्यापार को लेकर समय सामान्य रहेगा। यदि आप किसी तीर्थ यात्रा पर जाने चाहते हैं तो भगवान शिव के मंदिर में जाना उचित रहेगा। आगे पढ़ें

मीन


ससुराल पक्ष की ओर से आपको धन लाभ हो सकता है। अविवाहितो को दोस्तों से अच्छी ख़बर की संभावना है। आगे पढ़ें
Read More »

करवा चौथ - पूजा विधि एवं मुहूर्त

जैसा कि सभी लोग जानते हैं कि करवा चौथ पति-पत्नी के अटूट रिश्तों का प्रतीक है, लेकिन किसी भी पूजा या व्रत का सफल होना इस बात पर निर्भर करता है कि अनुष्ठान का मुहूर्त क्या है? तो आइए जानते हैं करवा चौथ की व्रत विधि और पूजा मुहूर्त के बारे में…



पूजा मुहूर्त
सायंकाल 5:47:04 से 6:55:18 बजे तक
दिल्ली में चंद्रोदय
रात्रि 8:45:00 बजे



करवा चौथ हिन्दू धर्म का एक प्रसिद्ध त्यौहार है जिसमें विवाहित महिलाएँ अपने पति की दीर्घायु के लिए व्रत रखती हैं। इस साल 16 अक्टूबर 2016 को करवा चौथ का व्रत विवाहित महिलाएँ बड़ी धूम-धाम और श्रद्धापूर्वक करेंगी। ‘करवा’ का अर्थ मिट्टी के बर्तन‘ और ‘चौथ’ का अर्थ चार होता है। यह त्यौहार कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है।

करवा चौथ के व्रत का महत्व


करवा चौथ पति और पत्नी के रिश्ते के बीच के अटूट बंधन और प्रेम को दर्शाता है। पत्नियाँ अपने पति की दिर्घायु के लिए पूरे दिन निर्जला उपवास और भगवान से प्रार्थना करती हैं। सास अपनी बहु को सरगी (पाँच से सात प्रकार के खाने वाले व्यंजनों से सजी थाली) देती हैं जिसे बहु सूर्योदय से पहले खाती है। बदले में बहु के मायके से सास के लिए भी बाया (उपहार और खाने का सामान) आता है।

करवा चौथ के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: करवा चौथ 2016

करवा चौथ कथा


वैसे तो इस पावन त्यौहार से कई कथाएँ जुड़ी हुई हैं, लेकिन इनमें से एक कथा बेहद प्रचलित है। कहते हैं कि ‘करवा’ नाम की एक महिला ने यमराज से लड़कर अपने पति परमेश्वर के प्राण बचाए थे। ऐसे ही अन्य कथाओं में महारानी वीरवति, महाभारत, एवं सत्यवान और सावित्री का प्रसंग भी सुनने को मिलता है। ये कथाएँ क्षेत्रानुसार लोग भिन्न-भिन्न प्रकार से सुनाते हैं। 

कथा को विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें: करवा चौथ कथा

करवा चौथ से जुड़ी परंम्पराएँ


इस त्यौहार से कई सारी परंपराएँ जुड़ी हुई है। ये परम्पराएँ विवाहित महिलाओं के लिए बेहद ही ख़ास हैं। इस त्यौहार को मनाने के लिए महिलाएँ बाज़ार से अपने श्रृंगार एवं पूजा के सामान की ख़रीदारी करती हैं। इस पर्व में सरगी की एक अनुठी और आवश्यक परंपरा है जिसके तहत सासू माँ अपनी बहु को सरगी भेंट करती है। इसमें बादाम फ़ेनिया, मिष्ठान के अलावा अन्य चीज़ें भी शामिल होती हैं। फ़ेनिया को महिलाएँ व्रत से पहले भी खाती हैं। महिलाएँ इस दिन सूर्योदय से पहले व्रत रखती हैं और चंद्रोदय के बाद ही वे अपना व्रत खोलती हैं। व्रत के दौरान अन्य जल कुछ भी नहीं लिया जाता है। यह व्रत काफ़ी कठिन माना जाता है। बाद में चाँद के दर्शन तथा अपने पति की दीर्घायु की कामना के लिए पूजा अर्चना बाद ही व्रत को खोला जाता है। व्रत खोलते समय महिला भोजन का पहला निवाला अपने पति के हाथों से लेती है। तब कहीं जाकर उनका यह त्यौहार पूरा होता है। 

2017 में पड़ने वाले करवा चौथ व्रत के लिए यहाँ क्लिक करें: करवा चौथ 2017

करवा चौथ पूजा विधि


  1. सायंकाल में पूजा स्थल पर एकत्र होकर वहाँ का स्थान साफ करके मिट्टी से लीपें।
  2. देवी पार्वती की मूर्ती पूजा स्थल पर रखें।
  3. किसी बुजूर्ग महिला के मुख से करवा चौथ की व्रत कथा ध्यानपूर्वक सुनें।
  4. अब करवा और पूजा थाली, जल, दीप, चावल, रोली, मठरी को एक जगह व्यवस्थित करें।
  5. अब इस थाली को पारंपरिक गीत गाते हुए गोलाकार रूप में बैठकर एक दूसरी महिलाओं की ओर बढ़ाएँ।
  6. उस थाली को घर के बड़े सदस्य को दें और सुख-समृद्धि के लिए उनका आशीर्वाद प्राप्त करें।
  7. चंद्रोदय के बाद चलनी (छलनी) से अपने पति का दिदार करें उसके बाद चाँद की ओर देखते हुए पति के दिर्घायु और सफलता के लिए प्रार्थना करें।
  8. इसके बाद पति अपनी पत्नियों को मिठाई और पानी पिलाकर उपवास को खोलें।

करवा चौथ के दिन गाया जाने वाला गीत


वीरो कुड़िये करवडा 
सर्व सुहागन करवडा
ए कट्टी नया अटेरी ना 
खुम्ब चरख्रा फेरी ना 
आर पैर पायीं ना 
रुठ्दा मनियें ना 
सुथडा जगाईं ना
ले वीरा कुरिय करवाडा 
लै सर्व सुहगन करवाडा

इस करवा चौथ दें अपनी पत्नी को ख़ास उपहार


इस करवा चौथ के अवसर पर आप अपनी पत्नी को शृंगार की ढेर सारी वस्तुएँ और उपहार स्वरूप उनकी पसंद का ख़ास गिफ़्ट देकर उनकी ख़ुशी को और भी दुगना कर सकते हैं। 

इन्हीं जानकारियों के साथ आप सभी को एस्ट्रोसज की ओर से करवा चौथ की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ। आपके दाम्पत्य जीवन में अपार ख़ुशियाँ आएँ यही हमारी प्रभु से कामना है।

आपका दिन मंगलमय हो!
Read More »

सूर्य का तुला में गोचर आज - जानें क्या होगा आपकी राशि पर प्रभाव?

आज 17 अक्टूबर, 2016 को सूर्य अपनी नीच राशि तुला में प्रवेश कर रहा है। इस राशि में एक महीने रहने के बाद यह वृश्चिक राशि में प्रवेश कर जाएगा। सूर्य की अंतर और प्रत्यंतर दशा से गुज़र रहे जातकों के ऊपर इसका बुरा प्रभाव पड़ सकता है। हालाँकि अन्य जातकों को कुछ ख़ास परेशानी नहीं होगी। सूर्य नीच का होने के कारण अपने शुभ प्रभाव देने में विफल रहता है। वैसे आपको ज़्यादा चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है। यह गोचर सिर्फ़ 30 दिनों के लिए ही है।




मेष


भाग्य आपका साथ देगा, दुविधा की स्थिति के पैदा होने के कारण कुछ परेशानी भी हो सकती है। यदि जीवनसाथी के साथ विवाद होता है,तो शांति-पूर्वक उसे निपटाने की कोशिश करें। आगे पढ़ें


वृषभ


वरिष्ठ व्यक्तियों और अधिकारियों के सहयोग से कार्य पूरे होंगे। ईर्ष्या करने वाले लोगों से दूरी बनाकर रहें। आगे पढ़ें

मिथुन


सामाजिक और प्रेम-संबंधों के लिए समय बहुत ही अनुकूल है। चाहे आप नौकरी कर रहें हों या कारोबार, मुनाफ़ा हर हाल में होगा। आगे पढ़ें

कर्क


प्रोफ़ेशनल लाईफ़ में किसी प्रकार की नकारात्मकता को न आने दें। भाग्य आपका साथ देगा, लेकिन ख़ुद को संभाल कर चलना आपकी ज़िम्मेदारी है। आगे पढ़ें

सिंह


सबकुछ ठीक-ठाक रहने वाला है। हालाँकि आपको योग और साधना जैसे कार्य करने की ज़रूरत है। अनावश्यक ख़र्चो होने की संभावना है। आगे पढ़ें

कन्या


किसी कीमती सामान के खोने की आशंका है। भाग्य का सहयोग कम मिलेगा, लेकिन ज़रूरत के समय मदद अवश्य मिलेगी। आगे पढ़ें

तुला


आपके लिए यह अवधि अनुकूल नहीं है, इसलिए सावधान रहें। अपने प्रति लोगों की क्रिया-कलापों पर ध्यान दें और उनके साथ वैसे ही पेश आएँ, जिस प्रकार वे आपके साथ आते हैं। आगे पढ़ें

वृश्चिक


शत्रु परेशान करने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन दोस्तों का भरपूर सहयोग मिलेगा। आर्थिक स्थितियों पर ध्यान देने की दरकार है। इस समय आप कुछ ग़लत फ़ैसले भी ले सकतेे हैं। आगे पढ़ें

धनु


सफल होने के लिए अपने लक्ष्यों के प्रति प्रतिबद्ध रहें और अपनी मनःस्थिति को भटकने से रोकें। व्यक्तिगत जीवन पर ध्यान देने की ज़रूरत है। आगे पढ़ें

मकर


आप कुछ महत्वपूर्ण समझौंतों से चूक सकते हैं, इसलिए सतर्क रहें। इस अवधि में प्रमुख निर्णय लेने से बचें। आगे पढ़ें

कुम्भ


पैसा ही सबकुछ नहीं है, इसके साथ-साथ अन्य पक्षों पर भी ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करें। पैसों के लिए किसी का दिल दुखाने की ग़लती न करें। आगे पढ़ें

मीन


प्रोफ़ेशनल और पर्सनल लाईफ़ पर बराबर ध्यान देने की ज़रूरत है। प्रतिद्वंदियों द्वारा आपके विरूद्ध साज़िश रची जा सकती है। आगे पढ़ें

आज का पर्व!

अक्टूबर 17- 23, 2016 का राशिफल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें: साप्ताहिक राशिफल 2016

आपका दिन मंगलमय हो!

Read More »

साप्ताहिक राशिफल 2016 (अक्टूबर 17-23 तक)

जानें अपने भविष्य से जुड़ी हुई बातें, कैसे बीतेगा आपका यह सप्ताह? क्या कहते हैं आपके सितारे? इन सभी सवालों के मिलेंगे जवाब सिर्फ़ और सिर्फ़ साप्ताहिक राशिफल 2016 में। अक्टूबर 17 से अक्टूबर 23, 2016 तक का साप्ताहिक राशिफल यहाँ दिया जा रहा है। इसमें दी गई सारी भविष्यवाणियाँ हमारे ज्योतिषियों ने ख़ास आपके लिए तैयार की हैं। 




मेष


मेष, आप पेशेवर काम से बाहर जा सकते हैं। इस सप्ताह आप अपनी योग्यता के अनुसार सही निर्णय लेने में कामयाब रहेंगे, लिहाज़ा आप इस वीक बड़े निर्णय ले सकते हैं। शुभचिंतकों से आप बड़े समर्थन की भी उम्मीद कर सकते हैं। यह सप्ताह आपके लिए लाभकारी रहने वाला है, हालाँकि कुछ अनावश्यक ख़र्चे संभव हैं। आपके लिए यह सलाह है कि आप अपनी ख़र्च करने वाली आदत पर नियंत्रण रखें। 

प्रेमफल: यद्यपि सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए अच्छे परिणाम देने का वादा कर रहा है, लेकिन प्रेम में छल कपट का समावेश करने से बचें। कुछ कठिनाइयाँ प्रेम पथ पर आ सकती हैं, लेकिन प्रेम की पवित्रता सारी कठिनाइयाँ दूर करेगी। सप्ताह की शुरुआत अनुकूल है। मध्य में और भी अनुकूलता मिलेगी। सप्ताहांत के औसत रहने के योग हैं।

भाग्यस्टार: 3.5/5

उपाय: बिना विचार किए पैसों को ख़र्च न करें। 


वृषभ


वृषभ, इस सप्ताह आप कई मौक़ों को सेलिब्रेट करेंगे। सफलता एवं प्रगति आपकी क्षमता एवं कठिन परीश्रम में निर्भर करेगी। कुछ कारणों को लेकर बच्चे आपको तंग कर सकते हैं। सप्ताह की शुरुआत में आप शहर से बाहर जाने का प्लान बना सकते हैं। साप्ताहिक सलाह आपके लिए यह है कि आप अपनी सेहत का भरपूर ख़्याल रखें, अन्यथा आपके लिए कोई समस्या खड़ी हो सकती है।

प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम सम्बन्ध के लिए अनुकूल रहेगा, लेकिन किसी कन्फ़्यूजन के चलते थोड़ी बहुत कहा सुनी सम्भावित है। इन सबके बावजूद सप्ताह प्रेम के लिए आनंददायी रहेगा। सप्ताह की शुरुआत थोड़ी सी कमजोर रह सकती है, लेकिन मध्य के दिन काफ़ी अच्छे रहने वाले हैं। भावनाओं को संतुष्टि मिलेगी। सप्ताहांत में भी साथ मनोरंजन के मौक़े मिलेंगे किन्तु थोड़ा तनाव भी सम्भव है।

भाग्यस्टार: 3/5

उपाय: अपनी सेहत का भरपूर ख़्याल करें।


मिथुन


मिथुन, इस सप्ताह आपके लंबित कार्य पूरे होने के चांस हैं। यदि आपके पार्टनर के साथ आपकी जमती है तो आप लाभकारी सौदा करेंगे। जॉब खोज रहें लोगों और जो अपनी नौकरी को बदलना चाहते हैं उनके लिए सप्ताह का मध्य बेहतर है। धन आपके जीवन में प्रवेश करेगा। घर का खजाना भी आपको इस सप्ताह मिल सकता है। ईर्ष्यालु स्वभाव के लोगों से दूरी बनाए रखें। 

प्रेमफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम-प्रसंग के लिए अधिक अनुकूलता नहीं दे पाएगा। बेहतर परिणाम के लिए एक दूसरे पर संदेह न करें और एक दूसरे के लिए ईमानदार बनें। सप्ताह की शुरुआत में काफ़ी अच्छे परिणाम मिलने वाले हैं, हालाँकि मध्य थोड़ा सा कमजोर रह सकता है। सप्ताहांत के बेहतर रहने के भी योग हैं।

भाग्यस्टार: 3/5

उपाय: अपने विरोधियों से दूर रहें। 


कर्क


कर्क, आर्थिक दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए शानदार है। यह आपके बैंक बैलेंस और भविष्य के लिए समृद्धिशाली होगा। कहीं बाहर घूमने के प्लान को बिलंव करने की आवश्यकता है। अपनी बात को बोलने से पहले अपने शब्दों पर विशेष ध्यान दें, अन्यथा इसके दुष्परिणाम हो सकते हैं। ऐसे भी चांस हैं कि आप इस वीक अपनी कोई क़ीमती चीज़ खो दें। अपने ग़ुस्से में नियंत्रण रखें। किसी मुद्दे पर माता-पिता से बहस हो सकती है। 

प्रेमफल: इस सप्ताह प्रेम का आनंद लेना है तो एक दूसरे पर आरोप लगाना बंद करें। जो भी हैं, जैसे भी हैं हैं तो आप ही एक दूसरे के इसलिए पूरी ईमानदारी से प्रेम के प्रति समर्पित रहें। सप्ताह की शुरुआत उन लोगों के लिए ख़ास अनुकूल है जिन्हें किसी सहकर्मी से प्रेम है। सप्ताह का मध्य भाग औसत रहेगा, इस समय मर्यादित रहना ही उचित रहेगा। सप्ताहांत के अच्छे रहने के योग हैं।

भाग्यस्टार: 3/5

उपाय: अपनी क़ीमती सामान की देखभाल करें।


सिंह


विद्यार्थियों को अच्छे परिणाम की आशा है, लेकिन इसके लिए आपको कठिन परिश्रम की आवश्यकता है। शादीशुदा लोग अपने वैवाहिक जीवन का आनंद उठाएंगे और इस बंधन को ऐसे ही ख़ुशनुमा बनाए रखने का प्रयास करें। ज्योतिषों की सलाह के अनुसार आपको अपने घरवालों और दोस्तों के साथ वक़्त बिताना चाहिए। इससे आपकी तमाम समस्याओं का समाधान संभव होगा। निजी एवं पेशेवर जीवन में तालमेल बनाए रखें। 

प्रेमफल: सामान्यत: यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए अनुकूल रहने वाला है, लेकिन इतनी सावधानी तो जरूरी ही रहेगी कि कहीं और का ग़ुस्सा कहीं और न निकालें, हालाँकि सप्ताह की शुरुआत औसत है। सम्भव हो तो इस समय साथ में किसी धर्मिक स्थान पर जाएँ। मध्य में आप काम और प्रेम के बीच सामंजस्य बिठाकर प्रेम का आनंद लेंगे। सप्ताहांत औसत रहेगा।

भाग्यस्टार: 4/5

उपाय: जीवन में परिवार की मदद से स्थिरता लाने का प्रयास करें।


कन्या


कन्या, फ़ाइनैंशियल दृष्टि से इस सप्ताह आप कोई बड़ा निवेश कर सकते हैं। नए वाहन को ख़रीदने में आपका ख़र्चा भी बढ़ेगा। ऑफ़िस के किसी कार्य में आपको समस्या हो सकती है, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है, उम्मीद से ज़्यादा आपकी इनकम में वृद्धि होने की संभावना है। वहीं स्वास्थ्य में आपको सिरदर्द, पेटदर्द की शिकायत हो सकती है। 15-20 मिनट तक रोज़ाना मॉर्निंग वॉक पर निकलें। इससे आपको मानसिक शांति की अनुभूति होगी।

प्रेमफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम के लिए अधिक अनुकूलता नहीं दे पाएगा। अत: बेहतर परिणाम के लिए पुरानी बातों को भूलकर नए तरीक़े से आचरण करना होगा। ख़ासकर सप्ताह के शुरुआती दिनों में संयम व मर्यादा से काम लेंना होगा। सप्ताह का मध्य भाग बेहतर है। वहीं सप्ताहांत काफ़ी अच्छा रहने वाला है। काम और प्रेम दोनों का आनंद मिलने वाला है।

भाग्यस्टार: 3/5

उपाय: 15 से 20 मिनट तक रोज़ाना मॉर्निंग वॉक पर निकलें। 


तुला


तुला, यह सप्ताह आपके लिए ठीक है। कार्य के लिहाज़ से भी यह वीक आपके अनुकूल साबित होगा। उत्तम कार्य के लिए आपको कोई ईनाम भी मिल सकता है। व्यापार में अपना हरसंभव सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करें। आर्थिक दृष्टि से जीवन में उतार-चढ़ाव आना संभव है, इसलिए अपने हर क़दम में सावधानी बरतना आवश्यक है। नियम व शर्तों को गंभीरता से पढ़ें। जंक फूड को खाने से परहेज़ करें। 

प्रेमफल: सामान्य तौर पर सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए अनुकूल है, लेकिन बेवजह की ज़िद से बचना होगा। सप्ताह के शुरुआती दिन काफ़ी अनुकूल हैं। विवाहितों को अपेक्षाकृत और अच्छे परिणाम मिलेंगे। सप्ताह का मध्य थोड़ा सा कमजोर है। अत: मर्यादित रहें। सप्ताहांत बेहतर है, इसलिए काम के साथ-साथ प्रेम के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे। प्रेम का आनंद मिलने के योग हैं।

भाग्यस्टार: 3/5

उपाय: तेलीय एवं मसालेदार भोजन से परहेज़ करने की आवश्यकता है। 


वृश्चिक


वृश्चिक, इस सप्ताह आपको मिश्रित परिणाम प्राप्त होंगे। अपनी योग्यता के परिणाम पाने के लिए आपको कठिन मेहनत करने की आवश्यकता होगी। अचानक कहीं ट्रिप में भी जाने की संभावना है। ससुराल पक्ष की ओर से रिश्तेदार आपके घर पर पधार सकते हैं। बच्चों के कारण घर में आप ख़ुशियाँ मनाने के लिए तैयार हो जाएँ। ईश्वर की पूजा आराधना करें। इससे आपकी सोयी हुई किस्मत जागेगी। 

प्रेमफल: सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए सामान्य तौर पर अनुकूल रहेगा। यदि आप प्रेम को विवाह में बदलना चाह रहे हैं तो घरेलू सदस्यों से चर्चा करने का यह एक अच्छा समय है। हालाँकि सप्ताह की शुरुआत थोड़ी नोकझोक भरी रह सकती है। फिर भी आपस में प्रेम बना रहेगा। सप्ताह का मध्य थोड़ा सा कमजोर है, अत: मर्यादित रहना होगा, लेकिन सप्ताहांत में अनुकूल फल मिलेंगे।

भाग्यस्टार: 3.5/5

उपाय: कठिन परीश्रम ही सफलता की कुंजी है।


धनु


धनु, इस सप्ताह आपको दोस्तों से भरपूर सहयोग प्राप्त होगा। बिज़नेस में आप लाभकारी सौदे करेंगे। सर्विसमैन प्रमोशन अथवा इंक्रीमेंट पा सकते हैं। शादीशुदा जीवन में थोड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए उपायों के निर्देश का पालन करें। इस सप्ताह आपको जु़काम अथवा बुखार जैसी शिकायत हो सकती है, लेकिन इससे आपका बजट ज़्यादा नहीं गड़बड़ाएगा। 

प्रेमफल: यदि प्रेम में पारदर्शिता रखेंगे तो सामान्य तौर पर यह सप्ताह दिली मामलों में अनुकूल रहेगा। क्रोध पर भी संयम पाने की आवश्यकता रहेगी। सप्ताह की शुरुआत काफ़ी अनुकूल रहेगी। इस समय प्रेम में और भी प्रगाढ़ता आएगी। सप्ताह का मध्य भी छोटी-मोटी दिक़्क़तों के अलावा काफ़ी अच्छी रहने वाली है। सप्ताहांत कमजोर हैं, अत: मर्यादित आचरण करना उचित रहेगा।

भाग्यस्टार: 4/5

उपाय: किसी से बुरा न कहें।


मकर


मकर, यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल है, परंतु ऐसे भी पलों से आपकी मुलाकात हो सकती है जिसमें आपको महत्वपूर्ण डील से हाथ धोना पड़ें। सर्विस कर्मियों को जीवन में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। अपने अनुकूल परिणाम पाने के लिए ग़रीब लोगों को कुछ दान करें और आध्यात्मिक रास्ता भी आपके लिए कारगर साबित होगा।

प्रेमफल: सामान्यत: सप्ताह प्रेम प्रसंग के अनुकूल रहेगा, लेकिन हठ से दूर रहने पर और अच्छे परिणाम मिलने वाले हैं। सप्ताह के शुरुआती दिनों में आप थोड़े भावुक रहेंगे। घरेलू मामलों के चलते प्रेम के लिए समय कम मिल पाएगा, लेकिन मध्य काफ़ी अच्छा है। सप्ताह के मध्य में लव पार्टनर को खुश रखने का प्रयास सफ़ल रहेगा। सप्ताहांत भी अनुकूल रहने वाला है।

भाग्यस्टार: 4/5

उपाय: ज़रुरतमंदों एवं ग़रीब लोगों को कुछ दान करें।


कुंभ


कुंभ, यह सप्ताह पूरी शिद्दत के साथ आपका होने का वादा कर रहा है। प्रेमजीवन में बेहतरीन लम्हें आप इस सप्ताह गुजारने वाले हैं। दोस्ताना व्यवहार के कारण आपके मित्रों की लिस्ट और भी लंबी हो सकती है। ऐसे योग हैं कि आप अपनी फ़ैमिली के साथ कहीं गुप्त स्थान पर छुट्टियाँ बिताने जा सकते हैं। ससुराल पक्ष की ओर से पूरा सहयोग आपको प्राप्त होगा। धन की बचत करें। 

प्रेमफल: प्रेम प्रसंग के लिए सप्ताह अनुकूल है, लेकिन बेवजह की ज़िद न करें। विवाह आदि के प्रस्वावों को भली भांति जाँचने के बाद ही हाँ कहना उचित रहेगा। सप्ताह के शुरुआती दिनों में आप मनोरंजन का लुत्फ़ उठाएँ। सप्ताह के मध्य में कहीं मिलना मिलाना हो सकता है। मन प्रसन्न रहेगा। सप्ताहांत भी बेहतर रहेगा, लेकिन बेकार की बातों से बचना होगा।

भाग्यस्टार: 3.5/5

उपाय: धन की बचत करें।


मीन


मीन, मनचाहा फल पाने के लिए आपको कठिन परिश्रम की आवश्यकता है। आप में ग़ज़ब की कलात्मक क्षमता है, लिहाज़ा इसका सही इस्तेमाल कीजिए। इस सप्ताह आप अपने जीवनसाथी को ख़ुश रखने के लिए उन्हें अनोखा गिफ़्ट देंगे। कार्यक्षेत्र में आपका प्रमोशन अथवा सैलरी में इज़ाफ़ा संभव है। आर्थिक जीवन आपका स्थिर रहेगा। बेवजह का तनाव न लें।

प्रेमफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए अनुकूल रहेगा। विवाह आदि के अच्छे प्रस्ताव मिलने के योग हैं। शुरुआती दिनों में साथ बैठकर रुचिकर भोजन करें। सप्ताह के मध्य में साथ-साथ घूमना फिरना होगा व मनोरंजन करने के अच्छे मौक़े मिलेंगे। सप्ताहांत के भी अनुकूल रहने के अच्छे योग हैं, लेकिन किसी घरेलू तनाव के कारण प्रेम में मन कम लगेगा।

भाग्यस्टार: 4/5

उपाय: शुभ परिणाम पाने के लिए अपनी स्किल का प्रयोग करें। 


प्रेमफल हमारे ज्योतिषी पं. हनुमान मिश्रा द्वारा लिखा गया है। इस राशिफल के साथ हम आशा करते हैं कि यह सप्ताह आपके लिए ख़ास हो।
Read More »