साप्ताहिक राशिफल (अगस्त 31 - सितंबर 6, 2015)

अगस्त 31 से सितंबर 06, 2015 तक का साप्ताहिक राशिफल आ गया है आपको आने वाले समय से रूबरू करवाने। क्या आप जानना चाहते हैं कि आने वाला सप्ताह आपके लिए क्या लेकर आ रहा है? जानने के लिए पढ़िए आने वाले सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल और ख़ास प्रेम राशिफल।


(अगस्त 31- सितंबर 6) सप्ताह एक नज़र में:

सितंबर 1: कजरी तीज
सितंबर 5: जन्माष्टमी

विशेष: साप्ताहिक राशिफल आपकी चन्द्र राशि पर आधारित हैं। अपनी चन्द्र राशि जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: चन्द्र राशि कैलकुलेटर


मेष


आप कुछ नए कार्य और व्यापारिक ठेके प्राप्त करेंगे। व्यापार से मुनाफ़ा होने की संभावना है। व्यापारिक भागीदार का सहयोग मिलेगा। बच्चों की तरफ़ से अच्छी ख़बरें मिलेगी एवं पढ़ाई में उनका प्रदर्शन बेहतर होगा। नए घर और संपत्ति ख़रीदने के लिए अच्छा समय है, घर उचित मुल्य पर मिल सकता है। आप अपने दिल की बात सुनेंगे तथा जैसा आप चाहेंगे वैसा ही होगा।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए अनुकूल रहने वाला है, लेकिन शुरूआती दिनों में थोड़ी सावधानी और थोड़ी मर्यादा का ख़्याल रखना होगा। इस समय आप अपने पार्टनर से दूर भी रह सकते हैं। हालांकि सप्ताह का मध्य भाग काफ़ी अच्छा रहेगा। आपका पार्टनर आपकी भावनाओं का ख़्याल रखेगा। सप्ताहांत भी अच्छा है, साथ में खूब मस्ती करें। 

भाग्यस्टार: 3/5

उपचार: किसी के ऊपर आँख मुंद करके विश्वास न करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मेष राशि

वृषभ


कार्यस्थल पर पदोन्नती और सराहना आपका इंतजार कर रही है। इस सप्ताह आप कुछ क्षण के लिए ख़ुद पर गर्व करेंगे। आप सभी लोगों के साथ शिष्टाचार से पेश आएंगे। इस सप्ताह आपको किसी प्रकार का प्रस्ताव भी मिल सकता है। विद्यार्थियों का प्रदर्शन बेहतर होगा और अपने माता-पिता को गौरवान्वित होने का अहसास कराएंगे। इस सप्ताह अपने स्वास्थ्य का ख़याल रखें तथा हल्के भोजन ही ग्रहण करें, अन्यथा पेट-दर्द हो सकता है।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल: इस सप्ताह परिणाम तो अच्छे मिलेंगे फ़िर भी मन थोड़ा सा अप्रसन्न रह सकता है। यदि मिलने का इरादा हो तो किसी सुरक्षित जगह या किसी के घर पर मिलना ठीक रहेगा। सप्ताह की शुरूआत काफ़ी अच्छी है, लेकिन मध्य में कम अनुकूलता नज़र आ रही है। हालाँकि सप्ताहांत काफ़ी अच्छा है, आप रोमांटिक रहेंगे, लेकिन अप्रिय बोलने से बचना होगा।

भाग्यस्टार: 2.5/5

उपचार: मसालेदार तथा तेलयुक्त खाना खाने से परहेज़ करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: वृषभ राशि

मिथुन


अपने प्रियतम तथा दोस्तों के साथ घूमने जाने की योजना बना सकते हैं। इस सप्ताह का आप पूरा आनंद लेने वाले हैं। मनोरंजन करने का आपको भरपूर समय मिलेगा तथा आप कुछ नए दोस्त भी बनाएंगे। निजी सामानों और कपड़ों पर पैसे ख़र्च होने की संभावना है। आप तरो-ताज़ा और ऊर्जावान महसूस करेंगे। माता-पिता का सहयोग प्राप्त होगा, लेकिन बच्चों की माँग की तरफ़ आपका ध्यानाकर्षण होगा, इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि संतुलन बनाकर रहें।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल: इस सप्ताह आपको प्यार में खट्टे मीठे अनुभव हो सकते हैं। यदि प्यार में पारदर्शिता रखी गई तो सब ठीक रहेगा, लेकिन ऐसा न करने पर संदेह के कारण प्यार में ख़टास आ सकती है। सप्ताह की शुरूआत में किसी सहकर्मी के उपर दिल आ सकता है। वहीं मध्य में भी सब कुछ अच्छा रहने वाला है। लेकिन सप्ताहांत कम ठीक है, अत: सावधानी पूर्वक आचरण करें। 

भाग्यस्टार: 3/5

उपचार: बड़ों का आदर करें और तेलयुक्त पदार्थ खाने से परहेज़ करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मिथुन राशि 

कर्क


यह समय आपके लिए अच्छा है, लेकिन गृहस्थ जीवन में कुछ उतार-चढ़ाव रहेगा। बड़े भाई और पिता से वाद-विवाद हो सकता है, लेकिन जीवनसाथी का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा। ऐसी परिस्थितियों में धैर्य और शांति से काम लेना होगा। समाज में मानहानि होने की संभावना है, इसका ख़याल रखें। कार्यस्थल पर सबकुछ सामान्य रहेगा, लेकिन घर के झगड़ोंं को ऑफ़िस में न ले जाएँ।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम-संबंधों के अनुकूल रहने वाला है। किसी पड़ोसी से प्रेम होने की स्थिति में और भी बेहतर रहेगा। शुरूआती दिनों में भाग दौड़ अधिक रह सकती है। प्यार को कम समय दे पाएंगे, लेकिन जितना भी समय मिलेगा अच्छा रहेगा। सप्ताह के मध्य में काम के बावजूद भी आप प्यार के लिए समय निकाल पाएंगे। सप्ताहांत औसत रहने वाला है।

भाग्यस्टार: 3.5/5

उपचार: क्रोध न करें, धैर्य से काम लें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: कर्क राशि

सिंह


कार्यभार औऱ निजी परेशानियों के कारण तनाव महसूस करेंगे। आप काम से छुट्टी लेना पसंद करेंगे। घूमने की योजना बनेगी, लेकिन परिवारजनों के साथ वैचारिक मतभेद हो सकता है। आप उनकी बातों को समझने की स्थिति में नहीं रहेंगे, लेकिन स्थिति को धैर्य के साथ काबू में करने में कामयाब रहेंगे। प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिए उचित समय है, सुखद परिणाम मिलने के आसार हैं।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह आपके लिए कम अनुकूल रहेगा। इस समय मर्यादित आचरण करना ज़रूरी रहेगा। विशेषकर सप्ताह की शुरुआत तो खास संयम रखने का संकेत दे रही है। हालाँकि मध्य से बेहतरी का आगमन शुरू हो जाएगा, लेकिन इस समय भी भाग दौड़ के कारण प्यार के लिए समय कम मिलेगा। लेकिन सप्ताहांत बेहतर है, वह इन सबकी भरपाई कर देगा।

भाग्यस्टार: 3/5

उपचार: घर से बाहर निकलने से पहले भगवान की पूजा करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: सिंह राशि

कन्या


पूरे सप्ताह आप उत्साह से भरपूर रहेंगे। सभी कार्यों को समय पर पूरा करने में कामयाब रहेंगे और काफ़ी ख़ुश रखेंगे। आपकी सकारात्मक ऊर्जा लोगों को प्रभावित करेगी। रात में यात्रा करने से परहेज़ करें एवं रफ़्तार में गाड़ी न चलाएँ, क्योंकि चोट लगने की संभावना है। इसके अलावा आपके रास्ते मे किसी प्रकार की बाधाएँ नहीं आएंगी। कार्यस्थल पर सबकुछ सामान्य रहेगा और आसपास के लोगों को अपने कार्योंं से प्रभावित करने में कामयाब रहेंगे।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल: यह सप्ताह प्रेम के मामलों में मिलाजुला रहने वाला है। हालाँकि यदि आप प्यार में ज़िद्दी नहीं बनेंगे तो बेहतर परिणाम मिलेंगे। यदि विवाहित हैं तो सप्ताह की शुरूआत बेहतर रहेगी, लेकिन मध्य में आपसी संदेह या ज़िद्द को बल न दें, अन्यथा संबंधों में नीरसता आ सकती है। सप्ताहांत अपेक्षाकृत बेहतर रहने वाला है। साथ में घूमें फ़िरें तो संबंध सरस होंगे।

भाग्यस्टार: 2/5

उपचार: रात मे अकेले यात्रा करने से बचें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: कन्या राशि

तुला


आर्थिक रूप से यह सप्ताह बेहतर रहेगा। यह आपको व्यापार में लाभ तथा वेतन में वृद्धि या पदोन्नती से प्राप्त होगा, लेकिन आय मे वृद्धि के साथ-साथ व्यय में भी वृद्धि होगी। मनोरंजन और भोग-विलास मे पैसे ख़र्च होंगे। माता-पिता के साथ वैचारिक मतभेद हो सकता है, लेकिन जीवनसाथी का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा। कुल मिलाकर यह सप्ताह आपके पक्ष में रहेगा, अपने स्तर पर सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए मिला-जुला परिणाम देने वाला रहेगा। शुरुआती दिनों में आप थोड़े से मनमौज़ी रह सकते हैं। मौज़-मस्ती अपनी जगह है, लेकिन पार्टनर की भावनाओं का ख़्याल रखेंगे तो और भी आनंद आएगा। सप्ताह का मध्य भी अनुकूलता लिए हुए है, लेकिन अंतिम दिनों में सावधानी रखेंगे तो संतोषप्रद परिणाम मिलेंगे। 

भाग्यस्टार: 3/5

उपचार: अनावश्यक रूप से पैसे ख़र्च करने से परहेज करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: तुला राशि 

वृश्चिक


यदि आप विद्यार्थी हैं या किसी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले हैं तो यह समय आपके लिए बेहतर साबित होगा। कानूनी कार्यवाही के लिए समय उपयुक्त नहीं है, कुछ दिनोें के लिए इसे टालने की कोशिश करें, क्योंकि सुखद परिणाम मिलने के आसार दिखाई नहीं दे रहें हैं। सप्ताह के मध्य में सैर पर जाने या धार्मिक स्थल की यात्रा की योजना बना सकते हैं। सप्ताह के अंत में आपको भविष्य की योजना बनाने का मौक़ा मिलेगा।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए अनुकूल है, लेकिन आपस में संदेह करने से बचना होगा। सप्ताह की शुरुआत में अनुकूलता तो दिख रही है, लेकिन बात का बतंगड़ बनाने से बचना होगा। सप्ताह का मध्य भी अनुकूल है, आनंद की प्राप्ति होगी। विशेषकर विवाहित लोगों के लिए समय और भी अनुकूल है। सप्ताहांत कम अनुकूल है, अत: सावधानी से काम लेना होगा। 

भाग्यस्टार: 3.5/5

उपचार: भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: वृश्चिक राशि

धनु


दोस्तों के साथ सोशल साइट्स पर चैट करने में समय व्यतीत होगा। काम पर ध्यान केंद्रित नहीें कर पाएँगे, हालाँकि इससे कार्यस्थल पर किसी प्रकार की समस्या पैदा नहीं होगी। सबकुछ सामान्य रहेगा और आप आराम महसूस करेंगे। घर पर कुछ मेहमानों के आने से आप व्यस्त रहेंगे। सामाजिक दायरा बढ़ेगा तथा समाज में आदर होगा।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल: सामान्य तौर यह सप्ताह प्रेम के लिए अनुकूल रहने वाला है, लेकिन पूर्णरूपेण मर्यादित रहना अधिक बेहतर होगा, अन्यथा बदनामी होने की प्रबल संभावना है। शुरुआती दिनों में किसी घरेलू बात को लेकर या किसी और कारण से आप थोड़े तनावग्रस्त रह सकते हैं। लेकिन सप्ताह के मध्य में आनंददायक परिणाम मिलेंगे। सप्ताहांत में वासनात्मक विचारों पर अंकुश रखें।

भाग्यस्टार: 3.5/5

उपचार: भगवान शंकर की पूजा करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: धनु राशि 

मकर


कार्यस्थल पर उम्दा प्रदर्शन करेंगे, लेकिन आँखों में दर्द और जलन रहने की संभावना है, इसलिए सावधानी बरतें। पड़ोसियों और रिश्तेदारों से झगड़ा करने से परहेज़ करें, वरना मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। वाहन धीरे तथा सावधानी पूर्वक चलाएँ। अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव प्राप्त हो सकता है, एवम यह समय इसके बारे मे विचार करने के लिए भी अनुकूल है, इसलिए भविष्य की योजना बनाने में देर न करें।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल: सामान्यत: सप्ताह प्यार के लिए काफ़ी अनुकूल है। साथ में घूमने फिरने के मौक़े भी मिलेंगे। सप्ताह की शुरुआत में प्रेम में अनुकूलता रहेगी। साथ में मनोरंजन करने के मौक़े मिलेंगे। हालाँकि सप्ताह के मध्य में किसी कारण से आप थोड़े तनावग्रस्त रह सकते हैं। सप्ताहांत काफ़ी अनुकूल है, सब कुछ बेहतर रहेगा, बशर्ते प्यार के बीच अहंकार लाने से बचे रहें।

भाग्यस्टार: 4/5

उपचार: आँखों का ख़्याल रखें और दिन में कम-से-कम तीन बार ठंडे पानी से आँख धोएँ।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मकर राशि 

कुम्भ


इस सप्ताह आप महत्वाकांक्षाओं से परिपूर्ण रहेंगे। नौकरी बदलने के बारे में भी सोच सकते हैं। आर्थिक विकास के लिए समय उपयुक्त है, इसलिए आर्थिक योजनाओं में कुछ बदलाव कर सकते हैं। कार्यस्थल पर मोबाइल फ़ोन के ज़्यादा प्रयोग न करें, वरना वरिष्ठ आपको इसके लिए डाँट-फटकार भी लगा सकते हैं। काम के सिलसिले में यात्रा हो सकती है एवम उससे सुखद परिणामों की प्राप्ति होंगी। व्यस्त दिनचर्या में अपनी सेहत का ख़याल रखें, अन्यथा परेशानियाँ बढ़ सकती है।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल: यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए मिला-जुला है। अनुकूल परिणाम पाने के लिए आपको दिल से कोशिश करनी होगी। शुरुआती दिनों में किसी भी बहसबाजी में न पड़ें। इस समय जो भी बात करें, प्यार के साथ करें। हालाँकि सप्ताह का मध्य काफ़ी बेहतर रहेगा। किसी पड़ोसी से आत्मिक लगाव होगा तो और भी अच्छा रहेगा। सप्ताहांत मिला-जुला रहने वाला है।

भाग्यस्टार: 3/5

उपचार: बेकार के लफड़ों में न पड़ें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: कुम्भ राशि

मीन


इस सप्ताह अपने प्रिय के साथ ज़्यादा समय बिताएंगे। घर पर किसी शुभ कार्य का आयोजन संभव है, लेकिन आपको अपनी सेहत और परिवार के बड़ों के सेहत का ध्यान रखना होगा। परिवार और ऑफ़िस के सभी लोग आपकी मदद करेंगे। दंपत्ति एक-दूसरे के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे, दोनों एक दूसरे की आँखों की भाषा समझेंगे। यह सप्ताह सामाजिक कार्यों और राजनीति से जुड़े लोगों को आश्चर्यजनक परिणाम देने वाला होगा।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल: सामान्य तौर पर इस हफ़्ते आपको मिले जुले परिणाम मिलने वाले हैं। शुरुआती दिनों में आप थोड़े से भावुक रहेंगे। आपको ऐसा लग सकता है कि आपकी भावनाओं की कद्र नहीं हो रही है, लेकिन सप्ताह का मध्य अच्छा है। बस इस समय बेवजह किसी बात का बतंगड़ न बनाएं। सप्ताहांत मिला-जुला रहेगा, किसी घरेलू काम के कारण प्यार को कम समय मिलेगा।

भाग्यस्टार: 2.5/5

उपचार: नियमित रूप से गायत्री मंत्र का जप करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मीन राशि

साप्ताहिक प्रेम राशिफल ख़ासतौर से पं. हनुमान मिश्रा द्वारा लिखा गया है।
Read More »

जानें किस राशि के लिए शुभ है कौन-से रंग की राखी

क्या आप जानते हैं कि कौन से रंग की राखी किस राशि के लिए शुभ है? क्या आप जानते हैं कि राखी कलाई पर ही क्यों बांधी जाती है? क्या है राखी के कलाई पर बांधने का चिकित्सकीय कारण? आइए डालते हैं इस पर एक नज़र।


इस साल रक्षाबंधन का यह त्यौहार 29 अगस्त 2015, को मनाया जाएगा। लेकिन यह रक्षाबंधन पहले से ख़ास होगा, क्योंकि इस बार आपकी बहना आपकी राशि के रंग के अनुरूप राखी बांधने वाली है। आइए एक नज़र डालते हैं कि कौन सी आपकी राशि के लिए होगी ख़ास?

अलग-अलग राशि के लिए अलग-अलग रंग की राखी

  1. मेष- लाल, गुलाबी या पीली राखी।
  2. वृष- श्वेत, नीली, रेशमी या चाँदी की समान चमकीली राखी। 
  3. मिथुन- गुलाबी, नीली तथा हरी रंग की राखी।
  4. कर्क- पीली,श्वेत या रेशमी राखी। 
  5. सिंह- लाल, गुलाबी या पीले रंग की राखी। 
  6. कन्या- श्वेत, हरी या गुलाबी रंग की राखी। 
  7. तुला- श्वेत, नीली या चमकीले रंग की राखी।
  8. वृश्चिक- सुर्ख़-लाल, गुलाबी या पीली रंग की राखी। 
  9. धनु- लाल, पीली या गुलाबी राखी बांधें।
  10. मकर- नीली या चमकीली श्वेत रंग की राखी बांधें। 
  11. कुम्भ- श्वेत तथा नीले रंग की राखी बांधें। 
  12. मीन- पीले और गुलाबी रंग की राखी बांधें।

रक्षा बंधन का मुहूर्त


                          शुभ  समय
1:50 PM to 9:03 PM
अशुभ समय  
10:50 AM to 1:50 PM


राखी कलाई पर ही क्यों?


राखी महज़ एक धागा नहीं हैं, बल्कि यह हमें कई प्रकार की बीमारियों से भी बचाती है, इस बात से आप शायद ही वाक़िफ़ हों कि आख़िर राखी कलाई पर ही क्यों बांधी जाती है, आइए जानते हैं इसके पीछे का महत्वपूर्ण कारण? 

राखी को कलाई पर बांधने के तीन कारण हैं-

  1. आध्यात्मिक कारण।
  2. आयुर्वेदिक कारण।
  3. मनोवैज्ञानिक कारण।

  • आध्यात्मिक कारण- कलाई पर रक्षा-सूत्र बांधने से ब्रह्मा, विष्णु और महेश तथा लक्ष्मी, सरस्वती और दूर्गा की कृपा प्राप्त होती है। ब्रह्मा की कृपा से कीर्ति, विष्णु कृपा से सुरक्षा और महेश की कृपा से सभी दूर्गुणों का नाश होता है। लक्ष्मी की कृपा से धन-दौलत, सरस्वती की कृपा से बुद्धि-विवेक तथा दूर्गा की कृपा से शक्ति की प्राप्त होती है।
  • आयुर्वेदिक कारण- आयुर्वेद के अनुसार शरीर की प्रमुख नसें कलाई होकर गुज़रती है जो कलाई से ही नियंत्रित भी होती हैं। कलाई पर रक्षासूत्र बांधने से त्रिदोष(वात, पित्त, कफ़) का नाश होता है। इसके अलावा इससे लकवा, डायबिटीज़, हृदय रोग, ब्लड-प्रेशर जैसे रोगों से भी सुरक्षा होती है।
  • मनोवैज्ञानिक कारण- रक्षासूत्र बांधने से मनुष्य को किसी बात का भय नहीं सताता है। मानसिक शक्ति मिलती है। मनुष्य ग़लत रास्तों पर जाने से बचता है। मन में शांति और पवित्रता बनी रहती है। 

राखी या रक्षासूत्र का उदय


हिन्दू धर्म में किसी भी शुभ-अवसर पर मौली बांधने की परंपरा है। मौली को रक्षा-सूत्र और मणिबंध नाम से भी जाना जाता है। प्राचीन काल में ऋषि-मुनी और ब्राह्मण लोगों को रक्षासूत्र बांधते थे। बाद में इसे राखी के रूप में बांधा जाने लगा। आज भी कई जगह ब्राह्मण अपने यज़़मानों को राखी बांधते हैं।

राखी एक रूप अनेक


आपसी सौहार्द का प्रतीक रक्षाबंधन का यह त्यौहार विभिन्न जगहों पर अनेक रूपों में दिखाई देता है। राजस्थान में ननद अपनी भाभी को एक विशेष प्रकार की राखी बांधती है जिसे ‘लुम्बा’ कहा जाता है। 

आप सभी को एस्ट्रोसेज की तरफ़ से रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ।
Read More »

साप्ताहिक राशिफल (अगस्त 24- अगस्त 30)

हम आपके लिए लेकर आए हैं सप्ताह भर की भविष्यवाणी। जानने के लिए पढ़ें आने वाले सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल और विशेष साप्ताहिक प्रेम राशिफल और बनाएँ अपनी ख़ास योजना।

Ane wale saptah mein kya kahte hain apke sitare, jane hamere saptahik rashifal se.

(अगस्त 24- अगस्त 30) सप्ताह एक नज़र में:


अगस्त 26: श्रावण पुत्रदा एकादशी
अगस्त 28: वरालक्ष्मी व्रत, ओणम
अगस्त 29: रक्षाबंधन, नारियल पूर्णिमा, श्रावण समाप्त (पूर्वी भारत)

विशेष: साप्ताहिक राशिफल आपकी चन्द्र राशि पर आधारित हैं। अपनी चन्द्र राशि जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: चन्द्र राशि कैलकुलेटर

Click here to read in English...

मेष


इस सप्ताह आपको अपनी व्यस्त दिनचर्या से विराम लेने की ज़रूरत है। स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा परेशान रहेेंगे तथा काम में मन नहीं लगेगा। आप दोस्तों और अपने चाहने वालों के साथ समय व्यतीत करेंगे एवं विपरीत लिंग के प्रति आपका झुकाव होगा। इस सप्ताह ज़्यादा उत्साहित न हो, क्योंकि इससे आपका काम प्रभावित हो सकता है। फ़िजूल ख़र्च से भी परहेज़ करें।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल: इस सप्ताह प्रेम सम्बंधों को लेकर आप थोड़ा असंतुष्ट रह सकते हैं। साथी से कुछ समय के लिए दूर भी रहना पड़ सकता है। शुरुआती दिन थोड़े से असंतोषजनक रह सकते हैं, लेकिन अगले दिन से आप बेहतरी का अनुभव करेंगे। चाहे दूर की यात्रा ही क्यों न करनी पड़े, लेकिन पार्टनर से मुलाक़ात अवश्य होगी। सप्ताहांत काफ़ी रहेगा। इस समय आप काम के साथ-प्यार के लिए समय निकाल पाएंगे।

भाग्यस्टार: 2/5

सावधानी/उपचार: रात के समय घर से बाहर न निकलें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मेष राशि


वृषभ


आपका शांत स्वभाव और किसी भी परिस्थिति में ख़ुद को स्थापित करने की कला, इस समय आपके लिए मददगार साबित होगी। आप सभी विषम परिस्थितियों का सामना शांति और सुदृढ़ तरीक़े से करेंगे। माता-पिता आपकी हर संभव मदद करेंगे एवं आप अपने प्रियतम के साथ मधुर समय बिताएंगे। आप नया गैजेट ख़रीद सकते हैं। कपड़ोंं और अन्य सामानों की ख़रीदारी पर भी पैसे ख़र्च होंगे। इस सप्ताह आप कहीं घूमने जाने की योजना भी बना सकते हैं।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल: इस सप्ताह प्रेम-प्रसंग में बेहतरी रहेगी। कहीं मिलने का प्लान हो तो घर पर मिलना ही बेहतर रहेगा। सप्ताह के शुरुआती दिनों में अविवाहितों के लिए अनुकूलता रहेगी, लेकिन विवाहितों को थोड़ा असंतोष हो सकता है। सप्ताह का मध्य संयम से काम लेने का संकेत कर रहा है। वहीं सप्ताहांत अनुकूलता लेकर आ रहा है। काम और प्यार के बीच तालमेल बिठाकर आनंद लें।

भाग्यस्टार: 2.5/5

सावधानि/उपचार: फ़िजूल ख़र्च करने से परहेज करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: वृषभ राशि

मिथुन


जीवनसाथी के साथ मन-मुटाव हो सकता है, लेकिन इसे एक दायरे तक ही सीमित रखें, वरना रिश्ते ख़राब हो सकते हैं। इस सप्ताह आप अपने काम पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाएंगे। माता-पिता का सहयोग मिलेगा, लेकिन ससुराल पक्ष से अनबन हो सकती है। ज़रूरत पड़ने पर कोई ख़ास दोस्त आपकी मदद करेगा। सप्ताह के मध्य में काम को लेकर थोड़ा तनाव होगा, लेकिन सप्ताहांत में आराम करने का मौक़ा मिलेगा। लोगों के साथ रिश्तों में भी सुधार होगा।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल: यह सप्ताह प्यार के लिए सर्वथा अनुकूल है। सावन जाते-जाते प्यार में भिगो कर जाएगा। इस सप्ताह खूब मौज़-मस्ती होगी। शुरुआती दिनों में मन थोड़ा उदास रहेगा, लेकिन प्रियतम के साथ मस्ती से उसे ख़ुश किया जा सकता है। सप्ताह का मध्य खूब सारा आनंद देने वाला है, विशेषकर विवाहितों को, लेकिन सप्ताहांत थोड़ी सी सावधानी बरतने का संदेश दे रहा है। अत: मर्यादित रहें।

भाग्यस्टार: 3.5/5

सावधानि/उपचार: अहंकार एवं उद्दंडता से बचें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मिथुन राशि

कर्क


इस सप्ताह आप अपने कार्यों के प्रति गंभीर रहेंगे। हालाँकि कुछ समय के लिए इमोशनल भी हो सकते हैं। कार्यस्थल पर आपके कठिन परिश्रम से वरिष्ठ प्रभावित होंगे और कार्यों की सराहना करेंगे। लेकिन घर के किसी विशेष कार्य को लेकर भावुक हो सकते हैं। परिवार के किसी महिला सदस्य के साथ अपनी बातों को साझा करेंगे। घर पर किसी शुभ कार्य का आयोजन हो सकता है। पड़ोसियों और अनजान लोगों के साथ झगड़ा करने से परहेज़ करें, अन्यथा परेशानियाँ बढ़ सकती हैं।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम संबंधों को लेकर आपको थोड़ा असंतुष्ट रख सकता है। शुरुआती दिनों में भी आप अपने प्यार को लेकर कुछ चिंतित रह सकते हैं। सप्ताह का मध्य अपेक्षाकृत बेहतर है। प्रेम में प्रगाढ़ता आएगी, लेकिन सप्ताह के अंतिम दिनों में पुन: कुछ ऐसा हो सकता है जिससे मन फ़िर से नाखुश हो सकता है। इस समय संयमित और मर्यादित रहना ही बेहतर रहेगा।

भाग्यस्टार: 2/5

सावधानि/उपचार: हनुमान चालिसा का नियमित पाठ करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: कर्क राशि

सिंह


आर्थिक रूप से यह सप्ताह आपके लिए बेहतर साबित होगा। नौकरी और व्यापार से आर्थिक लाभ संभव है, परंतु उधार के पैसों के लेन-देन करने के लिए समय ठीक नहीं है। घरेलू समस्याओं को लेकर मन चिंतित हो सकता है। जीवनसाथी के साथ रिश्तों मे अस्थिरता रहेगी। माता-पिता के साथ विवाद हो सकता है। बच्चों की अनावश्यक चीज़ों की माँग करने से आप थोड़े परेशान हो सकते हैं। यह सप्ताह आपके गृहस्थ जीवन के लिहाज़ से थोड़ा बेहतर नहीं है।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल: इस सप्ताह आपको मिले जुले परिणाम मिलेंगे। शुरुआत में कुछ घरेलू परेशानियाँ रह सकती हैं जिनके चलते आप प्यार को समय नहीं दे पाएंगे। सप्ताह के मध्य में अच्छे परिणाम मिलेंगे। आप अपने रूठे हुए प्यार को मनाने में सफ़ल रहेंगे। सप्ताहांत में अनुकूलता बनी रहेगी, लेकिन हद से ज़्यादा मज़ाक प्यार में ख़लल डाल सकता है।

भाग्यस्टार: 2.5/5

सावधानि/उपचार: माता जी को किसी प्रकार का उपहार दें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: सिंह राशि

कन्या


इस समय आपके प्रतिस्पर्धात्मक स्वभाव में वृद्धि होगी। आप सबसे आगे रहना पसंद करेंगे। विद्यार्थियों का प्रदर्शन उम्दा होगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बेहतर समय है, सकारात्मक परिणाम मिलने के आसार हैं। भाग्य का साथ मिलेगा, परंतु पूरी तरह से उस पर निर्भर न रहें। अपने परिश्रमों की बदौलत सकारात्मक परिणाम प्राप्त करने में सफल रहेंगे। आपके कुछ मित्र घूमने जाने की योजना बना सकते हैं तथा आप उसका भरपूर आनंद लेंगे।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल: यह सप्ताह आपके लिए सामान्य तौर पर प्यार के लिए मिला-जुला रहने वाला है। शुरुआती दिनों में मन में एक कशमकश की स्थिति रह सकती है। बेहतर होगा कि साथ में घूमने जाएँ और दिल की बात कह डालें। सप्ताह का मध्य भाग अच्छा है। मिलना हो तो घर पर ही मिलें। सप्ताहांत भी अनुकूल है, लेकिन थोड़ी बहुत नोंक-झोंक सम्भव है।

भाग्यस्टार: 3/5

सावधानि/उपचार: नियमित रूप से भगवान सूर्य को अर्घ्य दें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: कन्या राशि

तुला


इस सप्ताह आप अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त करेंगे। शत्रु आपके सामने खड़े होने का साहस भी नहीं करेंगे। आपका जोश और साहस प्रबल रहेगा। समाज मे आपकी मान-मर्यादा बढ़ेगी। सामाजिक कार्यकर्ता और राजनीतिज्ञों को अपने काम में एक अलग पहचान मिलेगी। यदि आप काफ़ी दिनों से कहीं दूर जाने के लिए सोच रहे हैं तो यह समय इसके लिए अनुकूल है। कार्य से संबंधित यात्रा से सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल: यह सप्ताह आपको मिले-जुले परिणाम देने वाला रहेगा। शुरुआती दिनों में कोई ऐसी बात न कहें जो साथी के दिल को ठेस पहुँचाए। मध्य में अपेक्षाकृत अच्छे परिणाम मिलेंगे। साथ में मौज़-मस्ती करने के मौक़े मिलेंगे। सप्ताह के अंतिम दिनों में भी आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे। इच्छा हो तो मौज़-मस्ती के लिए कहीं दूर या घूमने भी जा सकते हैं।

भाग्यस्टार: 3/5

सावधानि/उपचार: जल्दबाज़ी में आकर कोई फ़ैसला न लें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: तुला राशि


वृश्चिक


इस सप्ताह आप नौकरी और व्यापार में कुछ नए प्रयोग कर सकते हैं। घर की सजावटों में भी आप बदलाव करना पसंद करेंगे। वाहन तथा भोग-विलास की वस्तुओं पर धन ख़र्च होगा। आपका जीवन-साथी अपने कार्यो में विशेष ख़्याति प्राप्त करेगा/करेगी। आपके बच्चें पढ़ाई मे बेहतर प्रदर्शन करेंगे, जिससे आप गौरवान्वित महसूस करेंगे। माता-पिता का सहयोग प्राप्त होगा, लेकिन पड़ोसियों के साथ खटपट हो सकती है, इसलिए इससे बचने का प्रयास करें।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह आपके दिल को आराम देने वाला रहेगा। विवाहितों के लिए समय अपेक्षाकृत अधिक अनुकूल रहेगा। सप्ताह की शुरुआत में अधिक ज़ज़्बाती न बनें। किसी को प्रपोज़ करने के लिए समय अनुकूल नहीं है। सप्ताह के मध्य में भी अपनी बात मर्यादित तरीक़े से रखें। सप्ताहांत काफ़ी अनुकूल रहेगा। इस समय प्यार में अच्छे परिणाम मिलने के योग बन रहे हैं।

भाग्यस्टार: 3/5

सावधानि/उपचार: फ़िज़ूल ख़र्च से बचें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: वृश्चिक राशि

धनु


आप अपने प्रेम-संबंधों में ताज़गी महसूस करेंगे। आपका अत्यधिक समय जीवनसाथी और प्रियतम के साथ व्यतीत होगा। जीवनसाथी के इच्छाओं को पूरा करने में पैसे ख़र्च होंगे। आपकी संचार-शैली में सुधार होगा। लोग आपके व्यक्तित्व और सक्रियता की तारीफ़ करेंगे। इस समय आप कुछ नए प्रयोगों में रूची लेंगे, लेकिन किसी प्रकार के ज़ोख़िम उठाने से परहेज़ करें, अन्यथा नुकसान होने की संभावना है।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल: इस सप्ताह एक-दूसरे से मुलाक़ात के मौक़े कम ही मिलेंगे। मिलना हो भी तो सावधानी पूर्वक मिलें। सप्ताह की शुरुआत में दोनों लोग एक-दूजे की याद में खोए रहेंगे। सप्ताह का मध्य बेहतर है। इस समय पार्टनर द्वारा दिया गया प्यार आपको सुकून देगा। सप्ताहांत और भी बेहतर रहेगा। कोशिश करने पर मुलाक़ात भी संभव है।

भाग्यस्टार: 2.5/5

सावधानि/उपचार: किसी प्रकार के जोखिम लेने से बचें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: धनु राशि

मकर


यह सप्ताह पूरी तरह से आपके अनुकूल रहने वाला है। व्यापार में मुनाफ़ा होगा एवं पदोन्नती होगी। सामाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। सामाजिक क्रिया-कलापों में भी आपकी रूची बढ़ेगी। व्यापार में नए प्रयोग और पैसे निवेश करने के लिए समय उपयुक्त है। गलैमर, मीडिया और ज़मीन, ज़ायदाद के क्षेत्र से जुड़ें लोगों को अपने काम में मुनाफ़ा होगा।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल: यह सप्ताह प्रेम के लिए काफ़ी अनुकूल है, लेकिन वासनात्मक विचारों पर नियंत्रण रखना ज़रूरी होगा। हालाँकि सप्ताह की शुरुआत अनुकूल है, लेकिन मन में एक डर सा बना रहेगा। सप्ताह के मध्य में किसी कारण से पार्टनर से दूर रहना पड़ सकता है। वहीं सप्ताहांत में आप इमोशनल हो सकते हैं, लेकिन खोई हुई खुशियाँ वापस मिलेंगी और आप आनंदित होंगे।

भाग्यस्टार: 3/5

सावधानि/उपचार: अपनी क्षमतानुसार दान करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मकर राशि

कुम्भ


इस सप्ताह सेहत को छोड़कर सबकुछ ठीक-ठाक रहेगा। बुख़ार या पेट की समस्या से आप परेशान हो सकते हैं। आप स्वस्थ महसूस नहीं करेंगे तथा कार्यक्षमता में कमी आएगी। बच्चे आपसे छुट्टी की माँग कर सकते हैं, अतः पहले से ही तैयार रहें। यदि परिवार में कोई बुज़ुर्ग व्यक्ति है तो इस समय उन्हें पुरानी बीमारी से परेशानी हो सकती है, अतः उनका ख़्याल रखें।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल: यह सप्ताह प्यार के लिए मिला-जुला रहने वाला है। इस समय जिद़ न करें और मर्यादित रहें जिससे प्यार का पूरा आनंद मिल सके। शुरुआती दिन में काम की अधिकता के कारण प्यार के लिए समय कम मिलेगा, लेकिन अगले ही दिन से आनंद की शुरुआत हो जाएगी। वैसे मध्य थोड़ा कमज़ोर रह सकता है। सप्ताहांत के मुलाक़ात होने के योग हैं।

भाग्यस्टार: 2.5/5

सावधानि/उपचार: परिवार के बड़े-बुजुर्गों का ख़्याल रखें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: कुम्भ राशि

मीन


धार्मिक स्थलों की यात्रा करने की योजना बना सकते हैं। इस सप्ताह आपको अपनी सेहत का ख़ास ख़्याल रखना होगा, तथा बेकार की चीज़ोंं और तेलयुक्त चीज़ों को खाने से परहेज़ करना होगा। रिश्तेदारों के साथ संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी तथा आप उनके साथ समय बिताएंगे। लोग आपकी समझदारी और व्यवहार की तारीफ़ करेंगे। जीवनसाथी आपका पूरी तरह से ख़याल रखेगा। बच्चों की ओर से किसी अनावश्यक चीज़ों की माँग हो सकती है, लेकिन आपको धैर्य और शांति से उन्हें समझाने की ज़रूरत है।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह मिला-जुला परिणाम देगा। प्यार और संयम से काम लेने पर स्थितियों को और बेहतर बनाया जा सकेगा। वासनात्मक विचारों को आवश्यकता से अधिक बल न दें। शुरुआत में किसी धार्मिक स्थल पर जाना ठीक रहेगा। सप्ताह के मध्य में काम व प्यार के बीच सामंजस्य बिठाएं तो आनंद में वृद्धि हो सकती है। सप्ताहांत में प्रेम-संबंध औसत रहने वाला है।

भाग्यस्टार: 3/5

सावधानि/उपचार: धार्मिक स्थलों की यात्रा करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मीन राशि

साप्ताहिक प्रेम राशिफल ख़ासतौर से पं. हनुमान मिश्रा द्वारा लिखा गया है।

Read More »

बुध का कन्या में गोचर आज - जानें अपना भविष्यफल

23 अगस्त 2015, को बुध कन्या राशि में प्रवेश करेगा। ख़ुद की राशि में होने के कारण बुध अच्छे परिणाम देने वाला है। कन्या राशि के जातक अपने आप को अभिव्यक्त करने में सफल रहेंगे और आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे। निर्णय लेने की क्षमता में वृद्धि होगी और काम को समय पर पूरा करने में कामयाब रहेंगे।

Budh ka kanya mein gochar dal sakta hai apki zindagi par anukul aur pratikul prabhav.

Click here to read in English...

FREE matrimony & marriage website

मेष


आप दिमागी रूप से थोड़े अशांत रह सकते हैं। लोगों में कमी निकालने से बेहतर होगा कि आप ख़ुद पर ज़्यादा ध्यान दें। आगे पढ़ें

वृषभ


बुध आपको नौकरी को बदलने के लिए प्रोत्साहित कर सकता है। नए प्रेम-संबंधों के पनपने के भी आसार नज़र आ रहे हैं। आगे पढ़ें

मिथुन


आपके आकर्षक व्यक्तित्व से लोग प्रभावित होंगे और समाज में आपकी सक्रियता भी बढ़ेगी दोस्तों और वरिष्ठों की ओर से लाभ प्राप्त हो सकता है। आगे पढ़ें

कर्क


दोस्तों की संगत में आपका समय व्यतीत होगा। यह पल हँसी, मज़ाक और मस्ती से सराबोर रहने वाला है। आगे पढ़ें

सिंह


अपनी क्षमता विकसित करने पर आपका ध्यान केंद्रित रहेगा। आपकी जन्मकुंडली के अनुसार यह गोचर बहुत ही मुनाफ़ा देने वाला होगा। आगे पढ़ें

कन्या


बुध आपको बहुत ही बातूनी बनाने वाला है, जिसके कारण आप बात-चित करने में काफ़ी व्यस्त रहेंगे। ख़र्च भी बढ़ने की संभावना है। आगे पढ़ें

तुला


अपने दोस्तों से कुछ भी छुपाएँ नहीं, यह आगे चलकर आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। अपने प्रिय के साथ समय बिताने के बारे में ज़्यादा सोचेंगे। आगे पढ़ें

वृश्चिक


दूसरे लोगों का बुरा चाहने से बेहतर है कि ऐसे लोगों से संपर्क बनाएँ, जिनसे भविष्य में आपको फ़ायदा होने वाला हो। इस समय को यूं ही बर्बाद न करें। आगे पढ़ें

धनु


विपरित लिंग के कुछ नए मित्र बनेंगे। आपका अधिकतम समय घर पर ही व्यतीत होगा। आगे पढ़ें

मकर


दूर की यात्रा पर जाने का संयोग बन रहा है। नाप-तौल कर ही बोलें तो आपके लिए बेहतर होगा, अन्यथा गंभीर विवाद होने की संभावना है। आगे पढ़ें

कुम्भ


प्रेम-संबंधों में कुछ खटास आ सकती है। इस अवधि में आप कुछ ऐसे लोगों से मिलेंगे जो भविष्य में आपके लिए मददगार साबित होंगे। आगे पढ़ें

मीन


इस समय आप पर्याप्त नींद लेने में सक्षम नहीं रहेंगे। परिवार के सदस्यों के साथ अपना समय व्यतीत करें, लेकिन एक दायरे में रहकर ही बात करेंं। आगे पढ़ें

आचार्य रमन
Read More »

शु्क्र का कर्क में उदय आज - जानें आपकी राशि पर क्या पड़ेगा इसका प्रभाव

प्रेम और सुंदरता का प्रतीक शुक्र, 21 अगस्त 2015, को कर्क में उदय होगा। ग्रहों के इस स्थानांतरण से सभी राशियों पर अनुकूल या प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। आइए राशिफल के ज़रिए जानते हैं उन प्रभावों को।

shukra ke kark mein uday se aapki rashi par kya padega prabhav.

Click here to read in English...

FREE matrimony & marriage website

मेष


यह गोचर ज़िन्दगी के प्रत्येक मायने में आपके लिए शुभ साबित होगा। आपकी सभी इच्छाओं, जैसे - नौकरी, प्यार, सफल कारोबार, इत्यादि की पूर्ति होने वाली है। आगे पढ़ें

वृषभ


छात्रों का प्रदर्शन बेहतर होगा तथा अन्य लोग भी कार्यस्थल पर अपने कार्यों की तारीफ़ बटोरने में कामयाब रहेंगे। आप बुद्धिमान और प्रभावशाली नज़र आएँगे। आगे पढ़ें

मिथुन


गोचर की इस अवधि में आप अच्छा खाना खाएंगे, बेहतर कपड़े पहनेंगे और सुकून से जीवन व्यतीत करेंगे। वित्तीय मुनाफ़ा भी प्राप्त होने वाला है। आगे पढ़ें

कर्क


आकर्षक चीज़ों की तरफ़ आपका ध्यान ज़्यादा रहेगा। दोस्तों का हमेशा सहयोग प्राप्त होगा। आप लोगों के साथ उचित तरीक़े से बात करेंगे और उनको प्रभावित करेंगे। आगे पढ़ें

सिंह


सुख-समृद्धि से आपका जीवन परिपूर्ण होने वाला है। प्रियतम के साथ बिताया गया हर एक पल आपको आनंदित करेगा। नया मोबाइल या टैबलेट ख़रीद सकते हैं। आगे पढ़ें

कन्या


आपकी ज़िन्दगी का सबसे बेहतरीन समय साबित होगा। प्यार और ख़ुशियों से आपकी ज़िन्दगी परिपूर्ण हो जाएगी। कार्यस्थल पर भी आपका काम प्रभोत्पादक होगा। आगे पढ़ें

तुला


कार्यस्थल पर आपका प्रदर्शन अति-उत्तम होगा। आपके व्यक्तित्व में सुधार होगा और आप बेहतर चीज़ोंं को प्राथमिकता देंगे। आगे पढ़ें

वृश्चिक


आपकी ज़िन्दगी में प्यार का एक नया अध्याय शुरू होगा। यदि आप आयात-निर्यात का काम करते हैं तो यह गोचर आपके लिए सुनहरा साबित होगा। आगे पढ़ें

धनु


जीवनसाथी से मुनाफ़ा मिलने के अतिरिक्त बाकी सबकुछ औसत रहने वाला है। लेकिन चिंता करने की कोई बात नहीं है, समय के साथ सब ठीक हो जाएगा। आगे पढ़ें

मकर


कारोबार ठीक-ठाक चलेगा और प्रेम-संबंधों में भी मधुरता आएगी। हालाँकि आवश्यकता से अधिक ख़र्च बढ़ने की संभावना है। आगे पढ़ें

कुम्भ


इस अवधि में कार्यों के प्रति आपकी समयबद्धता कम हो जाएगी। आप मज़ाक-मस्ती के मूड में ज़्यादा रहेंगे। अपने खाने-पीने की आदतों पर ध्यान दें। आगे पढ़ें

मीन


मस्ती-मनोरंजन में आपका समय व्यतीत होगा। आपका सुझाव लोगों के लिए कारगर साबित होगा। आगे पढ़ें

आचार्य रमन
Read More »

नागपंचमी के दिन करें ‘कालसर्प दोष’ का निवारण

क्या आपके परिवार में सुख-शांति की कमी है? व्यवसाय में वृद्धि नहीं हो रही है? कहीं आपकी कुण्डली में कालसर्प दोष तो नहीं है? जानने के लिए पढ़ें विस्तार से।

Kalsharpdosh kitane prakar ka hota hai aur usse bachane ke kaun-kaun se upay hai?


Click here to read in English

FREE matrimony & marriage website

नागपंचमी का त्यौहार श्रावण के शुक्ल पक्ष की पंचमी को मनाया जाता है। इस दिन नाग की पूजा करने की परंपरा है। नागपंचमी से जुड़ी बहुत सारी कथाएँ हैं,जिसे आप सभी लगभग जानते ही होंगे, लेकिन नागपंचमी के दिन कालसर्प दोष का निवारण कैसे करें? यह कितने प्रकार का होता है? इससे आप शायद ही भलिभाँति परिचित होंगे। आइए जानते हैं कालसर्प दोष के बारे में विस्तार से।
  • नागपंचमी से एक दिन पूर्व देश में कई जगहों पर नाग-चतुर्थी का व्रत भी श्रद्धा-पूर्वक किया जाता है।
  • नागपंचमी के दिन कालसर्प दोष का निवारण भी किया जाता है।
  • कालसर्प दोष अलग-अलग लोगों की कुण्डली में अलग-अलग प्रकार का होता है।
  • शास्त्रों में 12 प्रकार के कालसर्प दोष का वर्णन किया गया है।

क्या है कालसर्प?


कई लोगों द्वारा कालसर्प दोष को बहुत ख़तरनाक दोष माना गया है। उनका मानना है कि कालसर्प दोष के कारण इंसान की ज़िन्दगी में काफ़ी परेशानियाँ आ सकती हैं। जैसे - नौकरी-व्यवसाय में घाटा, घर में सुख शांति की कमी, विवाह में रूकावट, अत्यधिक बीमार रहना, अक्सर दुर्घटना का होना इत्यादि। जब जातक की कुंडली में सभी ग्रह राहु और केतु के बीच होते हैं तब कालसर्प दोष लगता है। हालाँकि, एस्ट्रोसेज का मानना है कि कालसर्प योग किसी भी अन्य योग की ही तरह है और सिर्फ़ इस योग के होने से कुण्डली में कोई ख़ास फ़र्क़ नहीं पड़ता है। इसलिए इससे अधिक घबराने की आवश्यकता नहीं है।

नोट - यदि आप भी जानना चाहते हैं कि आपकी कुंडली में कालसर्प दोष है या नहीं और यदि है तो कौन-सा, तो यहाँ क्लिक करें - कालसर्प दोष रिपोर्ट

कालसर्प दोष के प्रकार और उसके निवारण के उपाय


  1. कुलिक कालसर्प दोषः दो रंगों वाला कंबल और गर्म वस्त्र दान करें।
  2. वासुकि कालसर्प दोषः नागपंचमी के दिन लाल धागे में तीन रूद्राक्ष (आठ, तीन और नौ मुखी) धारण करें।
  3. अन्नत कालसर्प दोषः नागपंचमी के दिन एकमुखी, आठमुखी या नौ मुखी रूद्राक्ष धारण करें।
  4. तक्षक कालसर्प दोषः नागपंचमी के दिन 11 नारियल को बहते हुए जल में प्रवाहित करें। चावल का दान करें।
  5. कर्कोटक कालसर्प दोषः नागपंचमी के दिन बटुकभैरव मंदिर जाकर पूजा करें और भोग लगाएं। इस दिन शीशे के 8 टुकड़े नदी में प्रवाहित करें।
  6. शंखचुड़ कालसर्प दोषः नागपंचमी के दिन आठमुखी, नौमुखी रुद्राक्ष पहनें।
  7. महापद्म कालसर्प दोषः नागपंचमी के दिन हनुमान मंदिर में सुंंदरकांड का पाठ करें।
  8. शंखपाल कालसर्प दोषः दूध से रुद्राभिषेक करें।
  9. पद्म् कालसर्प दोषः नागपंचमी से प्रारंभ कर 40 दिनों तक सरस्वती चालिसा का पाठ करें। पीले वस्त्र का दान करें।
  10. घातक कालसर्प दोषः पीत्तल के बर्तन में गंगाजल भरकर पूजा स्थल पर रखें।
  11. विषधर कालसर्प दोषः नागपंचमी के दिन परिवार के सदस्यों की संख्या के बराबर नारियल को नदी के बहते हुए जल में प्रवाहित करें।
  12. शेषनाग कालसर्प दोषः नागपंचमी की पूर्व रात्रि को लाल कपड़े में सौंफ बांधकर सिरहाने रखें और सुबह उठकर उसका सेवन करें।
अलग-अलग कुंडली में भिन्न प्रकार के कालसर्प दोष हो सकते हैं, लेकिन यह ज़रूरी नहीं कि सभी लोगों की कुंडली में अवश्य ही यह दोष हो । सबसे पहले कालसर्प दोष का पता लगाएं। इसका पता लगाने के लिए आप ऊपर दिए गए लिंक कालसर्प दोष रिपोर्ट पर जा सकते हैं। लिंक खोलने के बाद देखें कि कौन-सा कालसर्प दोष आपकी कुंडली में मौजूद है, उसके बाद उपर्युक्त उपायों को करें। अवश्य ही आपकी ज़िन्दगी में ख़ुशहाली आएगी और कालसर्प दोष से मुक्ति मिलेगी।

नागपंचमी सावन में ही क्यों?


सावन के महीने में चारों तरफ बारिश का पानी भर जाता है जिससे साँपों को बिल से बाहर निकलना पड़ता है। इस समय किसान भी खेतों में हल जोतते हैं, जिससे खेतों में कीड़ों के साथ-साथ साँपों का भी ख़तरा रहता है। इसी भय के कारण लोग नाग देवता की पूजा करते हैं।

नागपंचमी का महत्व


  • नागपंचमी के दिन नाग के दर्शन करने से सभीं पापों से मुक्ति मिलती है।
  • हुिन्दू धर्म में नाग पूजा का विशेष महत्व इसलिए भी है क्योंकि साँप खेत में मौजूद हानिकारक जीवों को खा जाते हैं, जिससे फसलों की रक्षा होती है।

दूध पीना साँपों की आदत नहीं


वैसे साँपों को दूध पिलाने की परम्परा है, लेकिन सच तो ये है कि साँप दूध पीते ही नहीं। बल्कि ये दूध उन्हें विवश होकर पीना पड़ता है, जो इनके लिए ज़हर साबित होता है।
  • वास्तव में साँप दूध नहीं पीते हैं।
  • साँप दूध को हज़म करने में सक्षम नहींं होता है।
  • दूध पीने से साँप के फेफड़ों में संक्रमण हो जाता है।
  • सपेरे साँप को 15-20 दिनों तक भूखे-प्यासे रखते हैं जिसके कारण वह दूध पीने पर विवश हो जाता है।
  • दूध पीने के कुछ दिन बाद साँप की मौत हो जाती है।

विदेशों में भी होती है साँप की पूजा


भारत के लगभग सभी हिस्सों में नाग की पूजा आम बात है। लेकिन भारत के अलावा कुछ और देश ऐसे हैं जहाँ साँपों की पूजा श्रद्धा-पूर्वक की जाती है।
  • अमेरिका का आदिवासी समुदाय साँप को गुरु मानता है।
  • अमेरिका में साँपों की पूजा अर्ध-ईश्वर के रूप में की जाती है।
  • आस्ट्रेलिया और अफ़्रीका में साँप को परम पूजनीय माना जाता है।
  • आस्ट्रेलिया में साँप को स्वच्छ जल के देवता के रूप में देखा जाता है।
  • आस्ट्रेलिया के लोगों का विश्वास है कि ग़लत कार्य करने वाले को साँप देवता दण्डित करते हैं।
हम आशा करते हैं कि उपर्युक्त उपायों के साथ आपके कालसर्प दोष का निवारण संभव होगा और इस बार की नागपंचमी पहले से ख़ास होगी।

एस्ट्रोसेज की तरफ़ से नागपंचमी की ढेर सारी शुभकामनाएँ।
Read More »

साप्ताहिक राशिफल (अगस्त 17 - अगस्त 23)

क्या आप जानना चाहते हैं कि आने वाला यह सप्ताह आपके लिए क्या ख़ास लेकर आया है? तो पढ़ें अगस्त 17 से अगस्त 23 तक का ख़ास प्रेम राशिफल और साप्ताहिक राशिफल और बनाएँ अपने मन-मुताबिक़ योजना।

Saptahik rashiphal se jaane apna bhavishya.

(अगस्त 17- अगस्त 23) सप्ताह एक नज़र में:


अगस्त 17: हरियाली तीज
अगस्त 19: नागपंचमी
अगस्त 22: तुलसीदास जयंती

विशेष: साप्ताहिक राशिफल आपकी चन्द्र राशि पर आधारित हैं। अपनी चन्द्र राशि जानने के लिए यहाँ क्लिक करें - चन्द्र राशि कैलकुलेटर

Click here to read in English...

FREE matrimony & marriage website

मेष


यह सप्ताह आपके परिश्रमों का फल देने वाला होगा। आप कार्यस्थल पर बेहतर काम करेंगे और आपकी कार्यक्षमता में वृद्धि होगी। वरिष्ठ आपकी तारीफ़ करेंगे तथा सहकर्मियों के तरफ़ से भरपूर सहयोग मिलेगा। इस सप्ताह आप भावनात्मक रूप से कमज़ोर रहेंगे एवं रिश्तेदारों की ओर से कोई बुरी ख़बर मिल सकती है। भाई-बहन का सहयोग प्राप्त होगा, परंतु माता-पिता तथा उनके ओहदे के किसी व्यक्ति के साथ मतभेद हो सकता है, इसे टालने की कोशिश करें। भविष्य की योजना बनाने के लिए यह समय उपयुक्त है, अतः इसे अमल में लाएँ।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल: इस सप्ताह प्रेम के मामलों में जहां एक ओर प्रेम के प्रगाढ़ होने के योग बन रहे हैं वहीं दूसरी ओर कहीं दूर जाने या रहने के योग बन रहे हैं, कोशिश करें सामंजस्य बिठाने की। शुरुआती दिनों में कोई नाराज़गी हो तो उसे प्यार से निपटाने की कोशिश करें। ऐसा करने पर सप्ताह का मध्य बहुत बढ़िया जाएगा। सप्ताहांत में बड़ा संयमित व मर्यादापूर्ण आचरण करना होगा।

भाग्यस्टार: 2.5/5

सावधानि/उपचार: क्रोधित होने से बचें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मेष राशि

वृषभ


इस सप्ताह कुछ उतार-चढ़ाव रहने की संभावना है। आप प्यार, घर-परिवार और अपने काम पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाएंगे। प्यार-मोहब्बत वाले कुछ रिश्ते बनने की संभावना है तथा अविवाहितों को विवाह से संबंधित प्रस्ताव प्राप्त हो सकते हैं। यात्रा करते वक्त सावधानी बरतें तथा शराब पीकर वाहन चलाने से परहेज करें, आग और इलेक्ट्रॉनिक यंत्रों से दूरी बनाकर रहें।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल: यह सप्ताह प्रेम-संबंधों के लिए अनुकूल है, लेकिन प्यार में पारदर्शिता बनाए रखें। शुरुआती दिनों में अनुकूल परिणाम मिलने के अच्छे योग हैं, लेकिन एक-दूसरे पर संदेह करने से बचें। सप्ताह का मध्य भी अनुकूल है। सप्ताहांत में मिले-जुले परिणाम मिलेंगे। विवाहितों को आपसी अनबन रखने से बचना होगा। बाकी सभी तरह से अनुकूलता बनी रहेगी।

भाग्यस्टार: 3.5/5

सावधानि/उपचार: वाहन धीरे और सावधानी पूर्वक चलाएँ।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: वृषभ राशि

मिथुन


यह सप्ताह आपको बेहतर परिणाम देने वाला होगा। आप अपने काम से संतुष्ट रहेंगे और आपकी कार्यक्षमता में वृद्धि होगी। माता-पिता आपकी मदद करेंगे तथा घर का माहौल अच्छा रहेगा। परिवार और मित्रों के साथ जाने की योजना बनाने के लिए यह समय उपयुक्त है। व्यापार के सिलसिले में आप यात्रा भी कर सकते हैं, सुखद परिणाम मिलने के आसार हैं। कपड़ों और भोग-विलास की वस्तुओं पर पैसे ख़र्च होने की संभावना है।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल: पंचमेश शुक्र अस्त है अत: मन में प्रेम को लेकर थोड़ा-सा असंतोष रह सकता है। इस समय संबंधों को हल्के में न लें। सप्ताह की शुरुआत में किेसी घरेलू परेशानी के कारण कुछ तनाव रहेगा और प्यार के प्रति अरुचि भी रह सकती है। वहीं मध्य में काफ़ी अच्छे परिणाम मिलने के योग बन रहे हैं। सप्ताहांत भी प्रेम के लिए अनुकूल है लेकिन नोक-झोंक से बचें।

भाग्यस्टार: 2/5

सावधानि/उपचार: फ़िजूल ख़र्चों से परेहज करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मिथुन राशि

कर्क


आपको अपने परिश्रमों का परिणाम मिलेगा। आपकी हाज़िर दिमागी और वाक्-कला प्रबल रहेगी। कार्यस्थल पर लोग आपकी कार्यक्षमता की सराहना करेंगे तथा शत्रु आपके निकट आने से भी घबराएँगे। नौकरी बदलने और नई नौकरी के लिए साक्षात्कार देने के लिए समय उपयुक्त है। सेहत बेहतर रहेगा और पुरानी बीमारियों से राहत मिलेगी।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल: यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए मिला जुला रहेगा। सब कुछ ठीक रहते हुए भी मन किसी बात को लेकर असंतुष्ट रह सकता है। इस समय यदि साथ में कहीं घूमने जाना हो तो फिलहाल इस प्रोग्राम को टालना ही बेहतर रहेगा। सप्ताह का मध्य अनुकूल रहेगा। इस समय कहीं सुरक्षित जगह पर मिलकर गिले-शिक़वे दूर किए जा सकते हैं। सप्ताहांत भी अनुकूल रहेगा।

भाग्यस्टार: 2.5/5

सावधानि/उपचार: बजरंगबली की पूजा करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: कर्क राशि

सिंह


स्वास्थ्य संबंधी कुछ दिक्क़तें हो सकती है। मौसमी बीमारी जैसे - सर्दी-खाँसी आपको परेशान कर सकती है, अतः इससे बचने का प्रयास करें। कानूनी कार्यवाही करने के लिए यह समय उपयुक्त नहीं है, कुछ दिनों के लिए इसे टालने की कोशिश करें तथा किसी नए विवाद को न्यायालय में घसीटने से परहेज करें, खुद ही समाधान करने की कोशिश करें। अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल: यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए अधिक अनुकूल नहीं है। शुरुआत में किसी भी बात को लेकर बहस करने से बचें तो बेहतर रहेगा। सप्ताह का मध्य अपेक्षाकृत अनुकूल रहेगा। इस समय मौक़ा लगे तो साथ में कहीं घूमने-फिरने जा सकते हैं, लेकिन सप्ताह के अंतिम दिनों में किसी घरेलू परेशानी के बीच में आने से आपस में कहा-सुनी हो सकती है, अत: इससे बचने का प्रयास करें।

भाग्यस्टार: 2.5/5

सावधानि/उपचार: रास्तें में चलते वक्त किसी से झगड़ा न मोलें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: सिंह राशि

कन्या


यह सप्ताह लोगों से भेंट-मुलाक़ात और सामाजिक बैठकों में व्यतित होगा। घर पर किसी शुभ-कार्य का आयोजन हो सकता है। कुछ नए लोगों से मुलाक़ात होगी एवं नए दोस्त बनेंगे। लोग आपके हाज़िर दिमाग और व्यवहार की तारीफ़ करेंगे, लेकिन इस समय आपको अपने गुस्से और अक्खड़पन पर नियंत्रण रखना होगा। घर और घर से बाहर किसी प्रकार के विवादों से बचें, अन्यथा मानहानि होने की संभावना है।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल: यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए मिला जुला रहने वाला है। इस समय प्यार में हठ बिल्कुल न करें। सप्ताह के शुरुआती दिनों में मूड रोमांटिक रह सकता है, लेकिन भावनाओं में बहकर कुछ अव्यवहारिक क्रिया-कलाप करने से बचें। सप्ताह का मध्य बेहतर है, लेकिन इस समय वाणी पर नियंत्रण रखना होगा। सप्ताहांत मिला-जुला रहेगा। आप कभी रोमांटिक तो कभी उदास नज़र आएंगे।

भाग्यस्टार: 3/5

सावधानि/उपचार: विवादों से बचे तथा गुस्से पर काबू रखें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: कन्या राशि

तुला


यह सप्ताह आपके लिए बेहतर सप्ताह साबित होगा। आप परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताएंगे तथा घूमने की योजना बनाएंगे। इस सप्ताह आर्थिक स्थिति थोड़ी ठीक नहीं रहेगी। आप कोई प्रमुख निर्णय लेने में सक्षम नहीं रहेंगे, इसे थोड़े समय के लिए टालने की कोशिश करें। व्यापार से संबंधित कुछ सामान खरीदने के लिए समय उपयुक्त नहीं है, सही समय का इंतजार करें।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल: यह सप्ताह उनके लिए विशेष अच्छा रहने वाला है जो विवाहित हैं अथवा साथी के साथ में रहते हैं। किसी सहकर्मी से प्रेम होने की स्थिति में भी सप्ताह अच्छा रहने वाला है। हालाँकि सप्ताह की शुरुआत थोड़ी सी कमज़ोर रह सकती है, लेकिन मध्य में आप बहुत रोमांटिक रहेंगे और आपको काफ़ी मज़ा आने वाला है। सप्ताहांत में मिले-जुले परिणाम मिलने के योग हैं।

भाग्यस्टार: 3/5

सावधानि/उपचार: शिवलिंग पर जल अर्पित करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: तुला राशि

वृश्चिक


इस समय भाग्य आपके साथ है। आप सभी जगहों पर सफलता प्राप्त करेंगे। व्यापार में सफलता मिलेगी तथा कार्यस्थल पर तारीफ़ होगी। विद्यार्थियों को उनके परिश्रमों का सुखद परिणाम प्राप्त होगा। प्रतियोगियों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बेहतर समय है। माता-पिता आपकी मदद करेंगे तथा निवास स्थल का माहौल ख़ुशनुमा रहेगा। घर पर मेहमानों का आगमन होगा और आप उनके साथ आनंद पूर्वक समय व्यतीत करेंगे।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल: यह सप्ताह प्यार के मामलों में मिलाजुला रहने वाला है लेकिन विवाहितों को काफ़ी अनुकूल परिणाम मिलने वाले हैं। सप्ताह की शुरुआत वैसे तो अनुकूल है लेकिन इस समय एक दूसरे पर संदेह करने से बचें। सप्ताह के मध्य में रोमांस के लिए समय अनुकूल है, लेकिन साथ में रहना कम हो पाएगा। वहीं सप्ताह के अन्त में किसी बात को लेकर उदास होने से बचें।

भाग्यस्टार : 3/5

सावधानि/उपचार: नियमित रूप से हनुमान चालिसा का पाठ करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: वृश्चिक राशि

धनु


आपका पराक्रम और साहस प्रबल रहेगा। आप सभी समस्याओं का समाधान सुगमतापूर्वक करेंगे। शत्रु आपके सामने खड़े होने का साहस नहीं करेंगे। लोग आपके परिधान और बात करने की शैली की तारीफ़ करेंगे। आप अपने सभी कार्यों को समय पर पूरा करने में कामयाब होंगे। दोस्त और भाई-बहन आपकी मदद करेंगे। व्यापार से संबंधित विदेश यात्रा करने के लिए समय उचित है, सुखद परिणाम मिलने के आसार है।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह दिली मामलों के लिए कम अनुकूल रहेगा। इस समय प्यार के बीच में अहंकार को जगह न बनाने दें। सप्ताह की शुरुआत में किसी सहकर्मी से आँखें चार हो सकती हैं, लेकिन ध्यान इस बात का रखें कि क्या सामने वाला आपके साथ चलने लायक़ है या नहीं। सप्ताह के मध्य में काफ़ी अच्छे परिणाम मिलेंगे, लेकिन सप्ताहांत कम अनुकूल है।

भाग्यस्टार: 2.5/5

सावधानि/उपचार: यात्रा के समय ज़रूरी सामान साथ लेकर चलें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: धनु राशि

मकर


आर्थिक मामलों के लिए समय उपयुक्त है। आपको कुछ आर्थिक लाभ हो सकता है। आय में वृद्धि होगी और व्यापार से मुनाफ़ा होगा। आपके प्रेम संबंधों में कुछ उतार-चढ़ाव होने की संभावना है, लेकिन सबकुछ जल्द ही स्थिर हो जाएगा। आप अपने पहनावे और वेष-भूषा पर पैसे ख़र्च करेंगे। आप अपने बालों के अंदाज़ में परिवर्तन कर सकते हैं। धर्म स्थलों की यात्रा संभव है। आपको सुझाव दिया जाता है कि लोगों के साथ सभ्यता से पेश आएँ।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए मिश्रित फलदायी रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में कहीं घूमने का मन हो तो साथ में जा सकते हैं, लेकिन किसी धर्म स्थान जाना बेहतर विकल्प रहेगा। सप्ताह का मध्य अनुकूल है। सहकर्मी से प्रेम होने की स्थिति में और भी अच्छे परिणाम मिलेंगे। सप्ताहांत मिला-जुला रहेगा, फ़िर भी अंत में अधिकांशत: अनुकूलता ही रहेगी।

भाग्यस्टार: 3/5

सावधानि/उपचार: किसी के साथ अभद्रता से पेश न आएँ।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मकर राशि

कुम्भ


कार्यस्थल पर सबकुछ आपके पक्ष में रहेगा, लेकिन किसी बात को लेकर आप चिंतित रहेंगे। इसे नज़रअंदाज करने की कोशिश करें, क्योंकि यदि आप सही दिशा में काम करेंगे तो कुछ भी बुरा नहीं होगा। पेट दर्द और सरदर्द जैसी कुछ परेशानियाँ हो सकती है। आपके अधीनस्थ और नौकर आपकी मदद करेंगे। भविष्य में कुछ आर्थिक तंगी हो सकती है, अतः फ़ालतू में पैसे ख़र्च न करें।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल: सामान्य तौर पर इस सप्ताह आपको अनुकूल परिणाम ही देखने को मिलेंगे। हालाँकि शुरुआती दिनों में आपको थोड़ा सा मर्यादित रहने की आवश्यकता रहेगी। इस समय किसी भी प्रकार की ज़िद या लापरवाही उचित नहीं रहेगी। सप्ताह का मध्य काफ़ी अच्छा है। साथ में घूमना व मनोरंजन होगा। सप्ताहांत में भी अनुकूल परिणाम मिलते रहेंगे।

भाग्यस्टार: 3/5

सावधानि/उपचार:
माता लक्ष्मी की पूजा-अराधना करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: कुम्भ राशि

मीन


इस सप्ताह आप दोस्तों और परिवार जनों के साथ घूमने जाने की योजना बना सकते हैं। पढ़ने में आपकी रूची जागृत होगी तथा लेखन शैली में सुधार होगा। पढ़ाई में बच्चों का बेहतर प्रदर्शन होगा। प्रतियोगियों के लिए बेहतर समय है। ससुराल से शुभ-समाचार की प्राप्ति होगी और ससुराल वाले आपको शारीरिक तथा आर्थिक दोनों प्रकार से मदद करेंगे। भाई-बहन के रिश्तों पर ध्यान दें, झगड़ा करने से पूरी तरह बचें।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल: सामान्य तौर पर सप्ताह अच्छा रहेगा, लेकिन आवश्यकता से अधिक कामुक विचारों पर नियंत्रण ज़रूरी होगा। शुरुआत में तो आपको अच्छे परिणाम मिल जाएंगे, लेकिन सप्ताह के मध्य में ज़िद्दी न बनें और मर्यादित रहें। सप्ताहांत में बेहतर परिणाम मिलेंगे, लेकिन इस समय ज़रूरत से ज़्यादा भावुक होने से बचें और पार्टनर को सुनने व समझने का प्रयास करें।

भाग्यस्टार: 2.5/5

सावधानि/उपचार: काम और परिवार के बीच संतुलन बनाकर रहें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मीन राशि

साप्ताहिक प्रेम राशिफल ख़ासतौर से पं. हनुमान मिश्रा द्वारा लिखा गया है।
Read More »

सूर्य का सिंह में गोचर कल- जानें आपकी राशि पर क्या पड़ेगा इसका प्रभाव?

17 अगस्त 2015, को सूर्य अपनी ही राशि सिंह में प्रवेश करेेगा। ख़ुद की राशि में होने के कारण इसके पराक्रम में अप्रत्याशित वृद्धि होगी। सिंह एक स्थिर राशि है और सूर्य ग्रहों का राजा है। इस राशि के जातकों में ख़ुद को बेहतर रूप में प्रदर्शित करने की क्षमता में वृद्धि होगी। बहुत सारे जातकों में अहंकार की भावना जागृत हो सकती है। कार्य करने की क्षमता और आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी। लोगों में दयालुता की भावना आएगी और वे दान-पुण्य करना पसंद करेंगे।

Surya kal simha mein gochar kar rha hai, jane aapki rashi par kya padega iska prabhav.

Click here to read in English...

FREE matrimony & marriage website

मेष


आपका अत्यधिक समय मौज़-मस्ती में व्यतीत होगा। सुखद यात्रा पर जाने का योग बन रहा है। प्रियतम के साथ रोमांटिक पल बिताएंगे। आगे पढ़ें

वृषभ


भविष्य की योजना बनाने के लिए समय अनुकूल है। पुरानी बातों को भूल जाएं और बेहतर कल के बारे में सोचें। आगे पढ़ें

मिथुन


नौकरी बदलने के समय अनुकूल है, कोशिश कर सकते हैं। नौकरी और कारोबार में निश्चित तौर पर सफलता मिलने वाली है। आगे पढ़ें

कर्क


घरेलू सामानों की ख़रीदारी हो सकती है। इस गोचर की अवधि में पारिवारिक जीवन आनंद के साथ व्यतीत होगा। आगे पढ़ें

सिंह


यह गोचर आपके लिए अनुकूल नहीं है। स्वास्थ्य संबंधि परेशानियाँ हो सकती है। गुस्से को त्याग दें और जीवनसाथी के साथ अच्छा व्यवहार करें। आगे पढ़ें

कन्या


किसी भी काम को मन लगाकर करें, सबकुछ स्वतः ही आपके पक्ष में हो जाएगा। ज़्यादा सोचना छोड़ दें और आशावादी बननें की कोशिश करें। अपनी प्रतिभा को लोगों के सामने जाहिर करने की कोशिश करें। आगे पढ़ें

तुला


धन के आधार पर लोगों का आँकलन करना क़तई ठीक नहीं है। दोस्तों के साथ रिश्ते प्रभावित हो सकते हैं। उन्हें चोट न पहुँचाएं और ख़ुद भी सावधान रहें। आगे पढ़ें

वृश्चिक


वास्तविकता में जीना सदैव बेहतर होता है। इस बात को याद रखें और सफलता एवं लाभ का आनंद लें। आगे पढ़ें

धनु


आध्यात्म की तरफ़ झुकाव होगा और दान-पुण्य करना पसंद करेंगे। यदि संभव हो तो धार्मिक स्थान पर जाएँ और भगवान की सेवा करें। आगे पढ़ें

मकर


भाई-बहन के साथ विवाद हो सकता है, अतः सावधान रहें। विपरित लिंग के लोगों की ओर आपका आकर्षण बढेगा, लेकिन इसे नियंत्रित करना आपके लिए ज़रूरी है। आगे पढ़ें

कुम्भ


वित्तीय मामलों में सावधानी बरतें और संयम से काम लें। वैवाहिक जीवन में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इसे खत्म करने के लिए आप दोनों को एहतियात बरतने की ज़रूरत है। आगे पढ़ें

मीन


सूर्य आपकी पेशेवर ज़िन्दगी में शुभता को दर्शा रहा है। कुछ लोग आपके साथ धोखा-धड़ी भी कर सकते हैं, अतः सावधान रहें। आगे पढ़ें

 आचार्य रमन

Read More »

गुरु का सिंह में अस्त कल - जानें अपना भविष्यफल

12 अगस्त 2015, को गुरु सिंह में अस्त हो रहा है और यह 10 सितंबर 2015, को उदय होगा। बृहस्पति सभी शुभ कार्यों के लिए जाना जाता है। जब यह नीच या अस्त होता है, तो स्थितियाँ स्वतः ही ख़राब हो जाती हैं। गुरु के अस्त की स्थिति में कोई भी शुभ कार्य जैसे - कुँआ खोदना, घर की नींव रखना, गृह प्रवेश, मुंडन, वाहन खरीदना, नए सामान खरीदना और कारोबार शुरू करना वर्जित है।

Guru ke Simha main ast hone ke sath apki zindagi mein bhi honge kuch badlav.

Click here to read in English….

FREE matrimony & marriage website

मेष


प्रेम-संबंधों में कुछ उतार-चढ़ाव आ सकते हैं, लेकिन चिंता करने जैसी कोई बात नहीं है, जल्द ही इसमें सुधार भी होने वाला है। आगे पढ़ें

वृषभ


इस अवधि में आपको बड़ों का आदर करना चाहिए और उनकी आज्ञा का पालन भी करना चाहिए। यदि वाहन ख़रीदने की योजना है तो उसे स्थगित कर दें। आगे पढ़ें

मिथुन


आप अपनी आकर्षक छवि और शिष्टता से लोगों को आकर्षित करेंगे। कोई भी नया काम शुरू करने के लिए यह समय ठीक नहीं है। आगे पढ़ें

कर्क


इस समय आपको मानसिक शांति पाने की ज़रूरत है। काम करना तो महत्वपूर्ण है ही, लेकिन इस समय सेहत का ख्य़ाल रखना अापकी पहली प्राथमिकता है। आगे पढ़ें

सिंह


नकारात्मक रवैये जैसे - क्रोध, अहंकार, हठ को त्याग दें। ईश्वर पर विश्वास रखें और पूरी तन्मयता के साथ अपना काम करते रहें। आगे पढ़ें

कन्या


पुरानी बातों को भूल जाएँ और भविष्य के बारे में चिंतन करें। इस समय का उपयोग एक सफल भविष्य की योजना बनाने में करें। आगे पढ़ें

तुला


दोस्ती ही सबसे बड़ा ख़ज़ाना है। इस समय ऐसा कोई काम न करें, जिससे दोस्ती पर नकारात्मक प्रभाव पड़े और रिश्ते ख़राब हो जाएं। आगे पढ़ें

वृश्चिक


यह गोचर आपके लिए शुभ होगा। थोड़ा वक्त लग सकता है, लेकिन आपके प्रयासों से सभी काम पूरे होंगे और मुनाफ़ा प्राप्त होगा। आगे पढ़ें

धनु


इस समय यात्रा करने से परहेज़ करें। यदि ध्यान या योग शुरू करने की सोच रहे हैं तो कुछ समय के लिए टाल दें। आगे पढ़ें

मकर


आपके लिए यह औसत समय रहेगा। हालाँकि कुछ परेशानियाँ हो सकती हैं, लेकिन जल्द ही सबकुछ समान्य हो जाएगा। आगे पढ़ें

कुम्भ


यह गोचर आपके लिए बेहद ही भाग्यशाली साबित होगा। कारोबार से अधिक लाभ प्राप्त करने के लिए बिज़नेस पार्टनर के साथ स्पष्ट बातचीत करें। आगे पढ़ें

मीन


ज़िन्दगी में उतार-चढ़ाव तो होते ही रहते हैं, इसलिए यदि आपके साथ ऐसा होता भी है तो ज़्यादा परेशान होने की ज़रूरत नहीं है। सेहत का भी उचित ख़्याल रखें। आगे पढ़ें

 आचार्य रमन

Read More »

साप्ताहिक राशिफल (अगस्त 10 - अगस्त 16, 2015)

इस सप्ताह में कैसी रहेगी आपके सितारों की चाल? इस सप्ताह कौन से कार्य से बदलेगी आपकी तक़दीर? जानने के लिए पढ़ें हमारा ख़ास साप्ताहिक प्रेम राशिफल और साप्ताहिक राशिफल।

Jane kaisa rahega apka aane wala saptah.


(अगस्त 10 - अगस्त 16) सप्ताह एक नज़र में:

  • अगस्त 10, 2015: कामिका एकादशी
  • अगस्त 15, 2015: सावन प्रारंभ (दक्षिण भारत)
विशेष: साप्ताहिक राशिफल आपकी चन्द्र राशि पर आधारित हैं। अपनी चन्द्र राशि जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: चन्द्र राशि कैलकुलेटर

Click here to read in English...

FREE matrimony & marriage website

मेष


यह सप्ताह आपको अनुकूल परिणाम देने वाला है। आपको कुछ आर्थिक लाभ हो सकता है। आय के कुछ नए स्रोतों का उद्भव होगा। निवेश करने के लिए यह समय उपयुक्त है, लेकिन पूर्णरूप से भाग्य के सहारे न रहें। अपने स्तर पर प्रयास ज़ारी रखें। बच्चे आपको कोई अच्छी ख़बर देंगे। पढ़ाई में छात्रों का प्रदर्शन उम्दा होगा।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

यह सप्ताह आपके लिए मिला-जुला परिणाम देने वाला रहेगा। शुरुआती दिनों में साथ में घूमने-फिरने या मनोरंजन करने का मौक़ा मिलेगा। सप्ताह के मध्य में कुछ घरेलू चिंताएँ रह सकती हैं, लेकिन सप्ताहांत काफ़ी अनुकूल रहने वाला है। कोशिश करने पर इस समय पिछले दिनों वाली प्यार की सारी भरपाई हो सकती है। पार्टनर का सहयोग इस समय पूरा मिलेगा।

भाग्यस्टार: 3/5

सावधानि/उपचार: भाग्य के सहारे न रहें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मेष राशि

वृषभ


आप कार्यों से विश्राम लेना पसंद करेंगे तथा दोस्तों और परिवारजनों के साथ घूमने जाने की योजना बनाएँगे। आप संतुष्ट महसूस करेंगे। सप्ताह की शुरूआत एक ज़ोरदार दस्तक के साथ होगी तथा आप ऊर्जा से लबरेज रहेंगे। सप्ताह के मध्य में काम का दबाव रहेगा, लेकिन आपके ऊपर इसका किसी तरह का प्रभाव नहीं पड़ेगा। आप अपने कार्यों को समय पर पूरा करेंगे और वरिष्ठों की तरफ़ से खूब तारीफ़ बटोरेंगे। पदोन्नती तथा वेतन में वृद्धि हो सकती है।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

इस सप्ताह प्रेम के मामले में आपको मिले जुले परिणाम मिल सकते हैं। यदि समझदारी से काम लिया गया तो सब कुछ अनुकूल रहेगा। शुरुआती दिनों में मीठी-मीठी बातें करके आने वाले दिनों को अनुकूल बनाने की कोशिश करें। सप्ताह के मध्य में काफ़ी बेहतरी आने के योग हैं। साथ में मनोरंजन करना बेहतर रहेगा।

भाग्यस्टार:3/5

सावधानि/उपचार: बड़ों का आदर करना न भूलें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: वृषभ राशि

मिथुन


इस सप्ताह कार्यभार बढ़ सकता है। आप परिवार की मांग और काम को समय पर पूरा करने के दबाव के कारण तनाव महसूस करेंगे। आप पाएंगे कि कोई आप की बातों को समझने के लिए राज़ी नहीं है, जिसके कारण ख़ुद को हतोत्साहित महसूस करेंगे, लेकिन इससे बचने की कोशिश करें। सबकुछ ठीक तरीक़े से ही होगा। यह सप्ताह आपके धैर्य की परीक्षा लेने वाला है, अतः धैर्य बनाएँ रखें और शांत रहने की कोशिश करें। इस सप्ताह आप ख़ुद के लिए प्रसाधन का सामान ख़रीद सकते हैं।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

सप्ताह सामान्य तौर पर प्रेम के लिए अनुकूल रहने वाला है, ज़रूरत है तो प्यार और काम के बीच सामंजस्य बिठाने की। शुरुआती दिनों में आप कुछ भावुक रह सकते हैं हालांकि पार्टनर आपकी भावनाओं की कद्र भी करेगा। सप्ताह के मध्य में संयमित सम्भाषण बहुत ज़रूरी होगा। वहीं सप्ताहांत अनुकूल है। साथ मिलकर खूब आनंद लें।

भाग्यस्टार: 3.5/5

सावधानि/उपचार: तनाव से उबरने के लिए ध्यान करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मिथुन राशि

कर्क


यह समय शत्रुओं से सावधान रहने वाला है, क्योंकि इस समय ये आपको नुकसान पहुँचा सकते हैं। आपका कोई सहकर्मी आपके रास्ते में अड़ंगा डाल सकता है, लेकिन आपको इन सभी चीज़ों से सुदृढ़ तरीक़े से निपटने की ज़रूरत है। किसी के ऊपर गुस्सा न करें, अन्यथा यह मानहानि का कारण बन सकता है। आपके घर पर कुछ मेहमानों का आगमन हो सकता है तथा आप उनके साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

अविवाहितों के लिए तो सप्ताह कम अनुकूल है लेकिन विवाहितों को काफ़ी अच्छे परिणाम मिलेंगे। शुरुआत में आप अपने निजी जीवन को लेकर थोड़े से असंतुष्ट रह सकते हैं। यदि दूर हैं तो फोन आदि के माध्यम से जुड़े रहें। सप्ताह के मध्य में अच्छे परिणाम मिलेंगे। वहीं सप्ताहांत है तो बेहतर लेकिन आपस में थोड़ी बहस-बाज़ी मुमक़िन है।

भाग्यस्टार: 2.5/5

सावधानि/उपचार: सभी परिस्थितियों का सामना समझदारी के साथ करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: कर्क राशि

सिंह


इस सप्ताह आपके दयालु स्वभाव में वृद्धि होगी। आप ग़रीबों के साथ जुड़ा हुआ महसूस करेंगे तथा दान-पुण्य करना पसंद करेंगे। घर के सदस्य आपकी ऐसी भावनाओं को सराहेेंगे और आपकी मदद भी करेंगे। आप परिवार के साथ घूमने जाने की योजना बना सकते हैं। कार्यस्थल पर सबकुछ ठीक-ठाक रहेगा, लेकिन बिज़नेस करने वालों को इस समय कुछ नए प्रयोग न करने की सलाह दी जाती है। इस सप्ताह आपकी मुलाक़ात प्रभावशाली लोगों से होगी।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

इस सप्ताह प्रेम में आपको मिले जुले परिणाम मिलने वाले हैं। हालाँकि शुरुआती दिनों में आपको काफ़ी अनुकूल परिणाम मिलेंगे। किसी को प्रपोज़ करने के लिए समय अनुकूल है लेकिन फ्लर्ट करने से बचें। सप्ताह के मध्य में थोड़ी कम अनुकूलता रह सकती है। आप दूर रह रहे पार्टनर से मिलने जा सकते हैं। सप्ताहांत में फिर से अनुकूलता प्रतीत हो रही है।

भाग्यस्टार: 3.5/5

सावधानि/उपचार: कुछ भी नया करने के लिए समय ठीक नहीं है।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: सिंह राशि

कन्या


आप कुछ उलझनों को लेकर परेशान रहेंगे। भ्रम के कारण आप कोई भी सही फ़ैसला नहीं ले पाएंगे। अविवाहितों को विवाह के प्रस्ताव मिल सकते हैं, लेकिन योग्य जीवनसाथी का चुनाव करने में असफ़ल रहेंगे। व्यापार से संबंधित निर्णय लेने के लिए भी यह समय उपयुक्त नहीं है। आपको सलाह दी जाती है कि कोई भी फ़ैसला लेने से पहले स्थिर होकर सोच-विचार कर लें, तथा बड़ों के सुझावों को भी ध्यानपूर्वक सुनें।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

यह सप्ताह मिले जुले परिणाम दे सकता है। शुरुआत में काम के बावजूद भी आप प्यार में मिठास बनाए रखने में कामयाब हो सकते हैं। सप्ताह का मध्य काफ़ी अनुकूल है। यदि किसी को प्रपोज़ करना है तो उसके लिए भी समय अनुकूल है। आपके मित्र भी इसमें मददगार साबित होंगे। सप्ताह के अंत में लव पार्टनर से दूर जाना पड़ सकता है, फलस्वरूप मन खिन्न रह सकता है।

भाग्यस्टार: 3/5

सावधानि/उपचार : सोच-विचार कर निर्णय लें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: कन्या राशि

तुला


आप ख़रीदारी और घूमने जाने की योजना बना सकते हैं। इस समय आप दोस्तों और भाई-बहन के साथ भरपूर मस्ती करना पसंद करेंगे। आप नया मोबाइल या लैपटॉप ख़रीद सकते हैं। इस समय आपके व्यय में वृद्धि होगी। आप विलासिता की वस्तुओं पर ख़र्च करना पसंद करेंगे, लेकिन फ़िजूल ख़र्च से परहेज़ करें। इस समय आप अपने काम पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाएंगे। विद्यार्थियों को अच्छे परिणाम के लिए जी-तोड़ मेहनत करनी होगी।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

सामान्य तौर पर यह सप्ताह अनुकूलता लिए प्रतीत हो रहा है। सप्ताह की शुरुआत प्रेम के लिए काफ़ी अच्छी रहने वाली है। पार्टनर के साथ में आप किसी धार्मिक स्थान में जाना चाहेंगे। सप्ताह के मध्य में प्यार के साथ-साथ सम्मान भी मिलेगा। वहीं सप्ताहांत में भी अनुकूलता मिलने के अच्छे योग हैं। प्रपोज़ करने के लिए भी समय अनुकूल है।

भाग्यस्टार: 3/5

सावधानि/उपचार: फ़िजूल ख़र्चों से परहेज़ करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: तुला राशि

वृ्श्चिक


स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानी हो सकती है, लेकिन आप जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे। यौन-संबंध बेहतर रहेंगे और बिस्तर के सुखों का परम-आनंद मिलेगा। काम को लेकर कुछ समय के लिए तनाव हो सकता है। आप अपने कार्यों को समय पर पूरा करने में सक्षम रहेंगे। बड़े भाई और पिता जी के साथ कुछ विवाद हो सकता है, अतः इसका ध्यान रखें। जीवनसाथी और बच्चों का सहयोग प्राप्त होगा।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

यह सप्ताह प्रेम के मामले में मिला जुला रहेगा। हालाँकि शुरुआत में प्रेम-संबंध के लिए कम अनुकूलता प्रतीत हो रही है। सप्ताह के मध्य में बेहतरी का अनुभव होगा लेकिन भाग-दौड़ के साथ-साथ लव पार्टनर के लिए भी समय निकालना न भूलें। सप्ताहांत अनुकूल है लेकिन सहकर्मी से प्रेम होने की स्थिति में और भी अनुकूलता देखने को मिलेगी।

भाग्यस्टार: 2.5/5

सावधानि/उपचार: नियमित रूप से गायत्री मंत्र का जप करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: वृश्चिक राशि

धनु


आपकी कार्यक्षमता में वृद्धि होगी। आप अपने हाज़िर दिमाग़ और वाक्-कला से लोगों को प्रभावित करेंगे। लेखन कला में सुधार होगा और आप इसे और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे। सकारात्मक रवैये अपनाने के लिए भी आप प्रयासरत रहेंगे। आप स्वादिष्ट व्यंजन खाना और पकाना पसंद करेंगे। छोटी-मोटी चोरी होने की संभावना है, इसलिए नक़दी लेकर रात में अकेले यात्रा न करें।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

यह सप्ताह प्रेम संबंधों के लिए अधिक अनुकूल नहीं लग रहा है। हालाँकि सप्ताह की शुरुआत विवाहितों के लिए काफ़ी अनुकूल रहने वाली है, लेकिन मध्य में किसी परेशानी के चलते पार्टनर का भी मूड ख़राब रह सकता है। अत: सावधानी से बर्ताव करें। सप्ताहांत बेहतर रहेगा, लेकिन यदि मनमुटाव चल रहा है तो साथ में किसी धार्मिक-स्थल का भ्रमण कर आएं, बेहतरी आएगी।

भाग्यस्टार: 3/5

सावधानि/उपचार: अपने सामानों की रक्षा स्वयं करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: धनु राशि

मकर


व्यापार को लेकर आपके दिमाग़ में कुछ नए विचार आएंगे, जिसे अमल में लाने का भी आप भरपूर प्रयास करेंगे। नौकरी और व्यापार में नए प्रयोग से आपको निश्चित तौर पर फ़ायदा होगा। प्यार में डूबे लोगों के जीवन में उतार-चढ़ाव हो सकता है। आप घर की रूपरेखा में परिवर्तन करना चाहेंगे। इस पर काफ़ी ख़र्च भी होने की संभावना है।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

यह सप्ताह प्रेम-प्रसंग के लिए मिला-जुला रह सकता है। सप्ताह की शुरुआत वैसे तो प्रेम संबंधों के लिए ठीक है लेकिन किसी बात को लेकर हठ करना ठीक नहीं रहेगा। सप्ताह का मध्य भी अनुकूल है लेकिन पार्टनर का मूड या स्वास्थ्य ख़राब रह सकता है। वहीं सप्ताह के अंत में मन को व्यथित करने वाली बातें हो सकती हैं। अत: संयमित आचरण करें।

भाग्यस्टार: 2.5/5

सावधानि/उपचार: किसी भी बात को लेकर ज़्यादा उत्साहित न हों।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मकर राशि

कुम्भ


आपकी बुद्धिमता और निर्णय लेने की योग्यता प्रबल होने के कारण लोग आपसे प्रभावित होंगे। इस समय आप कुछ प्रभावोत्पादक निर्णय लेंगे। लोग आपसे सुझाव लेंगे। गृहस्थी और व्यापार से संबंधित कुछ प्रमुख निर्णय लेने के लिए यह समय सबसे उपयुक्त है। नौकरी की चाहत रखने वालों तथा नौकरी बदलने वालों के लिए भी यह समय सकारात्मक परिणाम देने वाला है। इस सप्ताह समय आपके साथ है, इसलिए इसका उपयोग सही दिशा में करें।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल:

सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम-संबंधों के लिए अनुकूल रहेगा, लेकिन वाणी पर संयम रखना बहुत ज़रूरी होगा। शुरुआती दिनों में किसी सहपाठी से प्रेम संभावित है। किसी को प्रपोज़ करने के लिए भी समय अनुकूल है। सप्ताह मध्य में अच्छे परिणाम तो मिलेंगे, लेकिन थोड़ी सी बहस भी होने की संभावना है। सप्ताहांत बेहतर है, विशेषकर विवाहितों को और भी अनुकूल परिणाम मिलेंगे।

भाग्यस्टार: 4/5

सावधानि/उपचार: ग़लत संगती से बचें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: कुम्भ राशि

मीन


काम के सिलसिले में आप घर से दूर रहेंगे। स्थानांतरण होने की संभावना है। स्थानांतरण भी संभावित है। आप नई जगहों पर जा सकते हैं तथा नए लोगों से मिल सकते हैं। आपके दैनिक़ ख़र्चों में वृद्धि होगी, लेकिन आय यथावत रहेगी, इसलिए एक दायरे में रहकर ही ख़र्च करें। अपने जीवनसाथी के सेहत का ख़्याल रखें और आवश्यकता पड़ने पर डॉक्टर से संपर्क करें। प्रतियोगियों के लिए यह समय अच्छे परिणाम देने वाला है। सफलता मिलने के प्रबल आसार हैं।

साप्ताहिक प्रेम राशिफल

सप्ताह की शुरुआत वैसे तो अनुकूल है लेकिन कुछ घरेलू समस्याएँ मूड ख़राब कर सकती हैं जिससे प्यार का मज़ा फिका लग सकता है। हालाँकि सप्ताह के मध्य में आप अपने लव पार्टनर को ख़ुश रखने की बेहतर कोशिश करेंगे और काफ़ी हद तक सफल भी रहेंगे। वहीं सप्ताहांत में थोड़ी तक़रार सम्भावित है, हालाँकि तक़रार के बाद समझौता भी होगा और प्रेम भी बढ़ेगा।

भाग्यस्टार: 2.5/5

सावधानि/उपचार: अपनी क्षमतानुसार दान-पुण्य करें।

अपनी राशि के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें: मीन राशि

साप्ताहिक प्रेम राशिफल ख़ासतौर से पं. हनुमान मिश्रा द्वारा लिखा गया है।
Read More »

अस्त शुक्र का कर्क में गोचर कल - जानें आपकी राशि पर क्या पड़ेगा इसका प्रभाव

इस साल शुक्र लगातार विचरण कर रहा है। कभी अस्त तो कभी वक्री। राशिफल के जरिए जानें अपनी राशि पर पड़ने वाले इसके प्रभावों को।

Asta Shukra kark mein gochar se kya padega aap ki rashi par prabhav.

Click here to read in English….

FREE matrimony & marriage website

मेष


वाहनों को लेकर परेशानी हो सकती है। घर से निकलने से पहले इसे ठीक करा लें, वरना गंतव्य तक देर से पहुँचने के लिए तैयार रहें। आगे पढ़ें

वृषभ


इस अवधि में आपकी दिनचर्या में कुछ आधारभूत परिवर्तन हो सकता है। वाणी में मधुरता लाने की कोशिश करें। आगे पढ़ें

मिथुन


परिवार के सदस्यों की ख़ुशहाली के लिए पैसे ख़र्च हो सकते हैं। अपने खान-पान पर विशेष ध्यान दें। आगे पढ़ें

कर्क


सोंच-समझकर पैसे ख़र्च करें, अन्यथा आर्थिक परेशानी हो सकती है। दूसरों पर भरोसा रखने के बजाय ख़ुद पर भरोसा रखें। आगे पढ़ें

सिंह


यह गोचर आपकी कामेच्छा को बढ़ा सकता है, हालाँकि इसको नियंत्रित करना आपके लिए उचित रहेगा। आगे पढ़ें

कन्या


इस समय भाग्य कुछ ज़्यादा साथ नहीं देने वाला है, अतः सावधान रहें। आर्थिक मामलों में सावधानी बरतें, क्योंकि आपका एक भी ग़लत कदम बहुत बड़ी परेशानी में डाल सकता है। आगे पढ़ें

तुला


कारोबार प्रभावित हो सकता है। नुकसान होने की संभावना है, अतः सटीक योजना के साथ ही किसी काम को अंजाम दें। आगे पढ़ें

वृश्चिक


निजी ज़िन्दगी में उतार-चढ़ाव हो सकता है और पेशेवर ज़िन्दगी में भी आप उत्साहित नज़र नहीं आएंगे। दोनों पहलूओं पर ध्यान देने की आवश्यकता है। आगे पढ़ें

धनु


यह गोचर आपके लिए शुभ फल देने वाला नहीं है। गुस्से पर काबू रखें और एकांत में समय बिताने की कोशिश करें। आगे पढ़ें

मकर


शुक्र आपकी सोचने की क्षमता को प्रभावित कर सकता है। मन में नकारात्मक विचार उठेंगे और कामुकता का विचार आपको परेशान करेगा। आगे पढ़ें

कुम्भ


इस अवधि में भाग्य आपके साथ नहीं है। अच्छाई लाने के लिए गुस्से का त्याग करें और ज़्यादा उत्साहित न हों। आगे पढ़ें

मीन


कोई पुरानी बीमारी फिर से आपको परेशान कर सकती है। किसी मूल्यवान वस्तु के खोने की आशंका है, अतः सतर्क रहें। आगे पढ़ें

आचार्य रमन
Read More »

iOS एॅप अब "कुंडली मिलान" की सुविधा के साथ

कुंडली मिलान की चिंता हुई अब ख़त्म, क्योंकि iOS पर एस्ट्रोसेज कुंडली की नई फ़ीचर कुंडली मिलान के ज़रिए होगी विवाह से संबंधित सभी गणनाएँ। जी हाँ, अब आईफ़ोन यूज़र भी एस्ट्रोसेज कुंडली से जन्म-पत्रिका मिलान कर सकते हैं और घर बैठे जान सकते हैं अपने पार्टनर के बारे में।

एंड्रॉयड के बाद अब आईफ़ोन वालों के लिए भी ख़ास तोहफ़ा। हम बात कर रहें हैं कुंडली की सबसे लोकप्रिय एॅप एस्ट्रोसेज कुंडली की। अब आप अपने आईफ़ोन में कुंडली बनाने के साथ-साथ कुंडली-मिलान भी कर सकते हैं, वह भी घर बैठे। तो आइए अब जानते हैं क्या-क्या ख़ास है इस नई फ़ीचर में…

Click here to read in English

गुण मिलान: जानें आपके और पार्टनर के 36 में से कितने गुण मिलते हैं
मंगल दोष: जानें कहीं आप या आपका भावी पार्टनर मांगलिक तो नहीं है
कुंडली के बारे में विस्तार से जानें: जानें आपके और आपके पार्टनर के बीच क्या-क्या समानताएँ हैं

अपने आईफ़ोन में इस एॅप को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें -

अभी करें iPhone में एस्ट्रोसेज कुंडली डाउनलोड


यदि आप एन्ड्रॉयड यूज़र हैं, तो डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें - अभी करें एन्ड्रॉयड फ़ोन में एस्ट्रोसेज कुंडली डाउनलोड

आइए इन तस्वीरों के जरिए समझते हैं इस नई फ़ीचर को…




इसमें कोई संदेह नहीं है कि जोड़ियाँ स्वर्ग में बनाई जाती हैं, लेकिन धरती पर इन जोड़ियों को पहचानने का काम अब आपका फ़ोन भी कर सकता है। अब विवाह से संबंधित सभी गणनाएँ iOS पर भी पाएँ एस्ट्रोसेज कुंडली में। तो अभी उठाएँ अपना फ़ोन और इस नई फ़ीचर का करें उपयोग।
Read More »