साप्ताहिक राशिफल (29 जुलाई से 4 अगस्त 2019)

जानें इस सप्ताह की भाग्यशाली राशियां! साथ ही पढ़ें साप्ताहिक राशिफल और जानें नौकरी, व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रेम और पारिवारिक जीवन के लिए कैसा रहेगा 29 जुलाई से 4 अगस्त का यह सप्ताह।

एस्ट्रोसेज हर बार की तरह एक बार फिर से आपके समक्ष उपस्थित है इस सप्ताह का राशिफल लेकर। जिसमें आपको 29 जुलाई से लेकर 4 अगस्त के बीच की सभी छोटी-बड़ी घटनाओं को बताया जाएगा और आपकी राशि के अनुसार सभी ग्रह-सितारों की स्थितियों को ध्यान में रखते हुए इस हफ्ते क्या कुछ विशेष आपके साथ होने वाला है इस बारे में भी संपूर्ण जानकारी आपको दी जाएगी। हमें उम्मीद है कि हमारा ये सटीक राशिफल आपके साप्ताहिक कार्यक्रमों को सुनियोजित ढंग से सफल बनाने में काफी हद तक कारगर सिद्ध होगा। इस राशिफल की मदद से आपको इस सप्ताह से संबंधित सभी खास जानकारियाँ प्राप्त हो पाएंगी। दुनिया की सबसे बड़ी ज्योतिष वेबसाइट एस्ट्रोसेज द्वारा प्रस्तुत यह सटीक राशिफल ज्योतिष विशेषज्ञों की मदद से तैयार किया जाता है। हमारे इस सप्ताहिक राशिफल की मदद से आप अपने प्रेम जीवन, स्वास्थ्य, पारिवारिक जीवन, दांपत्य जीवन, करियर, आर्थिक स्थिति, आदि से जुड़ी हर जानकारी पा सकते हैं। 


इस सप्ताह का हिन्दू पंचांग एवं ज्योतिषीय तथ्य


हिन्दू पंचांग के अनुसार, सप्ताह की शुरुआत कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि से होगी और सप्ताह का अंत शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के साथ होगा। वहीं इस सप्ताह में चंद्र देव वृषभ राशि से होते हुए सिंह राशि तक अपनी गोचरीय अवस्था जारी रखेंगे। इसके साथ ही वक्री बुध भी इस सप्ताह पहले मिथुन में और अंत में वापस मार्गी होते हुए कर्क राशि में प्रवेश कर जाएगा। इसके अलावा इस सप्ताह सावन सोमवार के साथ-साथ 29 जुलाई को प्रदोष व्रत (कृष्ण) और 30 जुलाई, मंगलवार को सावन शिवरात्रि व्रत भी रखा जाएगा। इसके बाद गुरुवार, 1 अगस्त को श्रावण अमावस्या और 3 अगस्त, शनिवार को हरियाली तीज का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ देशभर में मनाया जाएगा।

इस सप्ताह किन ग्रहों की बदलेगी चाल?


वैदिक ज्योतिष अनुसार यदि इस सप्ताह की ग्रहों और नक्षत्रों की स्थिति को समझें तो उससे ज्ञात होता है कि इस पूरे ही सप्ताह बुध देव अपना स्थान परिवर्तन करते दिखाई देंगे। क्योंकि बीते माह बुध ग्रह ने 21 जून को कर्क राशि में प्रवेश किया था जहां उसने जुलाई की शुरुआत में अपनी वक्री गति प्रारंभ की। इसी वक्री अवस्था में चलते हुए बुध देव इस सप्ताह 30 जुलाई मंगलवार को मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएंगे और इसके बाद सप्ताह के मध्य में 1 अगस्त को दोबारा मार्गी होने के बाद अंत में 3 अगस्त शनिवार को पुनः कर्क राशि में अपना गोचर कर लेंगे। इसके चलते ये सप्ताह विशेष रूप से मिथुन और कर्क राशि वाले जातकों के लिए बेहद ख़ास रहने वाला है। 

प्रदोष व्रत 2019 की तिथि व व्रत विधि: यहाँ क्लिक कर पढ़ें

शेयर बाज़ार में इस सप्ताह की स्थिति


इस सप्ताह की शुरुआत में शेयर बाज़ार कुछ मंदी के साथ खुलेगा। जिसके बाद सप्ताह मध्य में बाज़ार में कुछ हद तक उतार-चढ़ाव की स्थिति देखने को मिलेगी। इसके बाद काफी हद तक बाज़ार में स्थिरता दिखाई देने के संकेत नज़र आ रहे हैं। इसलिए निवेशक सप्ताह की शुरुआत में निवेश न करते हुए यदि अंत में करें तो ही लाभ की संभावना बन सकती है। इस सप्ताह विशेष रूप से इस्पात, ज़मीन-जायदाद, सेवा क्षेत्र, रसायन, सीमेंट व फार्मास्यूटिकल्स क्षेत्रों की स्थिति ठीक बनी रहने की उम्मीद है। हालांकि इसके बावजूद चीनी, मनोरंजन, वाहन, बैंकिंग, निवेश व अन्य तकनीकी क्षेत्रों में मिलेजुले परिणाम नज़र आएंगे। जबकि सरकारी ऊर्जा, एफ. एम. सी. जी. क्षेत्रों पर इस पूरे ही सप्ताह अच्छा-ख़ासा दबाव देखने को मिल सकता है। वहीं अगर खुदरा बाज़ार की बात करें तो इस सप्ताह जहाँ सोने-चांदी के भावों में तेजी तो वहीं गुड़, खांड़ और घी में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहने की उम्मीद है। इसके साथ ही अनाज व दलहन में भी तेजी आने के आसार नज़र आ रहे हैं। 


जन्मदिन विशेष 


इस सप्ताह चर्चित हस्तिओं में बॉलीवुड और भारतीय राजनीति के जाने-माने चेहरे संजय दत्त और भजन गायक अनूप जलोटा 29 जुलाई को और फिल्म जगत के मशहूर दिग्गज सोनू सूदसोनू निगम 30 जुलाई को अपना जन्मदिन मनाएंगे। इसके साथ ही 31 जुलाई को 60 और 70 के दशक की महान अभिनेत्री मुमताज की जन्मथिति भी मनाई जाएगी। जबकि 1 अगस्त को तापसी पन्नू, 2 अगस्त को निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर, 3 अगस्त को अभिनेता सुनील ग्रोवर और मनीष पॉल व 4 अगस्त को अभिनेता अरबाज खान और बॉलीवुड के एक प्रसिद्ध संगीतकार, गीतकार, पटकथा लेखक व निर्देशक विशाल भारद्वाज का जन्मदिन है। जानें इन हस्तियों के लिए कैसा रहेगा आने वाला समय और क्या कहती है उनकी कुंडली। हमारी ओर से इन सब को जन्मदिन की शुभकामनाएँ। चलिए अब जानते हैं इस सप्ताह का राशिफल:-


यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। चंद्र राशि कैल्कुलेटर से जानें अपनी चंद्र राशि

मेष


इस सप्ताह चंद्रमा आपकी राशि से तृतीय, चतुर्थ, पंचम और षष्ठम भाव में गोचर करेंगे। इसके परिणाम स्वरूप छोटे भाई-बहनों के साथ मनमुटाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इस स्थिति से निपटने के लिए ज़रूरी होगा उनकी बातों को समझना और उन्हें समझाना...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- इस सप्ताह आपके लिए प्रेम जीवन थोड़ा पेचीदा रह सकता है। क्योंकि इस सप्ताह प्रेम में पड़े जातकों को असमंजस भरी परिस्थितियों से गुजरना पड़ सकता है। ऐसे में आपको अपने प्रेम जीवन में किसी तरह के डर का अहसास हो सकता है...आगे पढ़ें

वृषभ


इस सप्ताह चन्द्रमा आपके द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ और पंचम भाव में गोचर करेगा। इसके अलावा वक्री बुध आपकी राशि से द्वितीय भाव में गोचर करेंगे और इसके बाद वो फिर से मार्गी होते हुए आपकी राशि के तृतीय भाव में विराजमान हो जाएंगे...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये सप्ताह अच्छा रहने की उम्मीद है। ग्रहों का योग आपको प्यार के मामले में इस सप्ताह खुश नसीब बनाएगा। आप अपने प्रियतम के साथ जीवन के कुछ खुशनुमा पलों को बिता पाने में कामयाब होंगे...आगे पढ़ें

मिथुन


इस वक़्त आपको कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले सही से सलाह मशवरा करने की ज़रूरत होगी, क्योंकि आपको निर्णय का खामियाज़ा भुगतना पड़ सकता है। ऐसे में हो सके तो फिलहाल किसी भी निर्णय को अभी टाल ही दें इसी में आपकी भलाई है...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये सप्ताह अच्छा रहेगा। देव गुरु बृहस्पति आपके प्यार में अपनापन और आपसी समझ बढ़ाने में मदद करेंगे और शुक्र तथा बुध की स्थिति से...आगे पढ़ें

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

कर्क


सप्ताह की शुरुआत में चंद्र का गोचर द्वादश भाव में होने से आपकी मानसिक चिंताएं बढ़ेंगी, इसके पीछे सबसे बड़ा कारण आपका खराब स्वास्थ्य होगा। इस सप्ताह आपको सर्दी, जुकाम और बुखार जैसी समस्या हो सकती हैं। इस दौरान आपका किसी...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए सप्ताह अधिक अनुकूल नहीं है। क्योंकि अपनी चिंताओं के कारण आप प्रियतम को समय दे पाने में असमर्थ होंगे। इस कारण आप दोनों में...आगे पढ़ें

सिंह


व्यापारियों को व्यापार में प्रत्यक्ष लाभ होगा जिससे आर्थिक मुनाफा हो सकता है। वहीँ नौकरी करने वाले जातकों को भी कार्यक्षेत्र पर अपने सीनियर्स से अच्छे संबंधों के चलते सफलता मिलेगी। जितना मुमकिन हो अपने सहकर्मियों से भी रिश्तों में...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम सम्बन्धी मामलों के लिए ये सप्ताह प्रेमियों के लिए सामान्य ही रहेगा। आप दोनों के इस खूबसूरत रिश्ते में अपनापन बढ़ेगा। लेकिन मुमकिन है कि आपके रिश्ते में किसी तीसरे का हस्तक्षेप हो,, इसलिए आपको ऐसी स्थिति उत्पन्न होने से रोकनी होगी...आगे पढ़ें

कन्या


शुरुआत में चंद्र का गोचर दशम भाव में होने से कार्यस्थल पर तरक्की मिलने का अवसर प्राप्त होगा लेकिन इस समय आपको मेहनत करते रहने की ज़रूरत होगी। इसके लिए आपको किसी भी तरह की कामचोरी न करने की सलाह दी जाती है...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए यह सप्ताह ज़बरदस्त रहेगा और आपको अपने प्रियतम संग रोमांस करने के कई अवसर मिलेंगे। आप उनके साथ किसी घूमने फिरने का प्लान बना सकते हैं। अगर मुमकिन न हो तो आप मूवी देखने का ही प्लान बनायेंगे...आगे पढ़ें


तुला


इस दौरान आप किसी सुदूर यात्रा पर भी जाने का प्लान कर सकते हैं। अगर ये यात्रा किसी तीर्थस्थान पर होगी तो आपके लिए सबसे अच्छा होगा। इस दौरान आपको गंगा स्नान करने तथा पुण्य कमाने का अवसर भी मिलेगा...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये सप्ताह पहले जैसा ही व्यतीत होगा। इस समय आपको और आपके प्रियतम को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा लेकिन इस दौरान आपसी अहम का टकराव आप दोनों के रिश्ते को बीच-बीच में परेशान करता रहेगा...आगे पढ़ें

वृश्चिक


इस सप्ताह चन्द्रमा शुरुआत में आपके अष्टम भाव में होंगे और फिर नवम, दशम और एकादश भाव में गोचर कर जाएंगे। इसके अलावा वक्री बुध आपकी राशि से अष्टम भाव में गोचर करेंगे जिसके बाद वो फिर से मार्गी होते हुए आपकी राशि के नवम भाव में विराजमान हो जाएंगे...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये पूरा ही सप्ताह अनुकूल नहीं दिखाया दे रहा है। क्योंकि राहु-केतु की दृष्टि आपके प्रेम-जीवन में समय-समय पर कुछ कलेश उत्पन्न करती रहेगी जिससे आपको परेशानी होगी...आगे पढ़ें

धनु


चंद्र का गोचर शुरुआत में आपकी कुंडली के सप्तम भाव में होने से व्यापारियों को अपने व्यापार में ज़बरदस्त फायदा होगा जिससे उनके व्यापार की भी वृद्धि होगी और भविष्य के लिए नए धन लाभ के स्रोत के रास्ते बनेंगे...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए सप्ताह सामान्तया अनुकूल रहेगा, कुछ नए विचार मन में आएँगे और आप भविष्य की योजनाएं सजाएंगे, अपने प्रियतम को परिवार वालों से मिलवा सकते हैं...आगे पढ़ें

मकर


सप्ताह की शुरुआत में चंद्र का गोचर षष्ठम भाव में होने से आपके खर्चे हद से ज्यादा बढ़ जाएंगे जिससे आर्थिक परेशानी हो सकती है। इसी लिए अपने खर्चों पर आपको समय रहते लगाम लगाने की ज़रूरत होगी अन्यथा नुक्सान भुगतना होगा...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों की बात करें तो उसके लिए ये सप्ताह अच्छा रहेगा, हालांकि आपकी अपने काम में अधिक व्यस्तता के चलते आप प्रियतम को समय कम दे पाएंगे जिससे वो आपसे नाराज़ भी हो सकते हैं। लेकिन इस नाराज़गी को...आगे पढ़ें

कुंभ


यदि आपका पूराना कर्जा चलता आ रहा है तो इस वक़्त आप उसे चुकाने में कामयाब होंगे क्योंकि आपको आर्थिक लाभ मिलेगा। इस समय आपको व्यर्थ की भागदौड़ से खुद को बचाना होगा अन्यथा ...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये सप्ताह सामान्यतया अच्छा ही रहने की उम्मीद है। क्योंकि सूर्य की स्थिति आपके प्रियतम को आपके प्रति विश्वास पात्र बनाएगी जिससे वह आपके प्रति आकर्षित रहेंगे। ऐसे में आप दोनों का रिश्ता और भी...आगे पढ़ें

मीन


इस सप्ताह चन्द्रमा आपके चतुर्थ, पंचम, षष्ठम और सप्तम भाव में संचरण करेगा। इसके साथ ही इस सप्ताह वक्री बुध आपके चतुर्थ भाव में गोचर और फिर पंचम भाव में प्रवेश कर जाएंगे। चंद्र का गोचर चतुर्थ भाव में होने से आपको किसी कारणवश घर से दूर जाना पड़ सकता है...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए यह सप्ताह बेहद शानदार रहने वाला है। क्योंकि बुध और सूर्य की स्थिति आपके प्रेम जीवन को पूरी तरह से आपके पक्ष में मोड़ देगी। और आपके जीवन में बीच-बीच में रोमांस के अवसर भी आएंगे...आगे पढ़ें

रत्न, यंत्र समेत समस्त ज्योतिषीय समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

Related Articles:

No comments:

Post a Comment