साप्ताहिक राशिफल 2016 (फ़रवरी 29 - मार्च 6)

तो यह रही 29 फ़रवरी से लेकर 6 मार्च 2016 तक के लिए आपके प्यार और आपके जीवन से जुड़ी हमारी भविष्यवाणी। कैसा रहेगा यह सप्ताह? होंगे सकारात्मक बदलाव या जीवन में आएंगी परेशानियाँ? कैसी रहेगी आपकी लव लाइफ़, बीवी का मिलेगा प्यार या बढ़ेगी आपसी तकरार? यह सब जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।




FREE matrimony & marriage website

मेष 


इस सप्ताह अनचाहे ख़र्चों में बढ़ोत्तरी होगी। कोई भी आपकी भावनाओं को ठेस पहुँचाने में सफल नहीं होगा। आप अपने साहस से अनचाही चीज़ों पर काबू पाने में सफल होंगे। नौकरी पेशे से जुड़े लोगों की इच्छा पूरी होगी। सप्ताह के शुरूआत में आपका निजी जीवन ख़ुशनुमा बना रहेगा।

प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम में पारदर्शिता रखने की बात कर रहा है। ऐसा न करने की स्थिति में आपसी संदेह प्रेम में खटास पैदा कर सकते हैं। हालाँकि सप्ताह का पहला दिन अनुकूल है, लेकिन बाद के दिन से लेकर मध्य तक मर्यादित रहना होगा और प्रयास करके एक दूसरे के लिए समय निकालना होगा। सप्ताहांत अनुकूल है। आप काम और प्यार दोनों के लिए को समय दे सकेंगे।

उपाय: अपने क्रोध पर काबू रखें और मंगल के बीज मंत्रों का जाप करें।

भाग्यस्टार: 2.5/5


वृषभ


व्यवसायी व्यक्तियों को प्रभावशाली लोगों का सानिध्य मिलेगा। अनचाहे श्रोतों से धन लाभ होगा। जुए या अवैध रूप से पैसे कमाने की कोशिश न करें, क्योंकि बृहस्पति इन चीज़ों में आपका साथ नहीं देगा। निजी जीवन में कुछ परेशानियाँ आ सकती हैं। गर्भवती महिलाओं को ज़्यादा सावधान रहने की ज़रूरत है।

प्रेमफल: यह सप्ताह सावधानी से काम लेने का संदेश दे रहा है। हालाँकि विवाहित लोगों में कुछ नाराज़गी रहेगी, लेकिन प्यार में कमी नहीं आएगी। अविवाहितों को छोटे विवादों को बड़ा बनने से रोकना होगा साथ ही मर्यादित भी रहना होगा। शुरुआत के दिन अनुकूल रहेंगे लेकिन सप्ताह के मध्य में सावधानी बहुत ज़रूरी होगी। सप्ताहांत मिले जुले परिणाम देने वाला है। 

उपाय: अगर घर में कोई नया मेहमान आने वाला है तो घर में राहु-केतु के नकारात्मक प्रभाव को कम करने के लिए शांतिकरण करवाएँ।

भाग्यस्टार: 2/5


मिथुन


यदि बृहस्पति, चंद्रमा और शुक्र की दशा और अंतर दशा आपके पक्ष में रही तो इस सप्ताह आपको अपार धन लाभ होगा। आपके काम के लिए लोग आपका सम्मान करेंगे। अगर आप मीडिया, ग्लैमर या पढ़ाई के क्षेत्र में है तो यह समय बहुत अच्छा रहेगा। निजी और पारिवारिक जीवन में कुछ परेशानियाँ आ सकती हैं। परिवार की किसी महिला या आपकी माता का स्वास्थ्य ख़राब हो सकता है। उनका और अपना ख़्याल रखें। 

प्रेमफल: सप्ताह सामान्यत: अनुकूल रहने वाला है लेकिन वासना से युक्त विचारों को निरंकुश होने से बचाना होगा। यदि संबंधों को निभाने में थोड़ी अरुचि सी महसूस हो तो घबराएँ नहीं, क्योंकि ऐसा कुछ समय तक ही रहेगा आगे संबंध मधुर ही रहेंगे। सप्ताह की शुरुआत बहुत प्यारी रहने वाली है। मध्य में थोड़ी नोकझोंक के बाद प्यार गहराएगा लेकिन सप्ताहांत कुछ कमज़ोर रह सकता है। 

उपाय: शराब पीकर गाड़ी न चलाएँ। राहु के नकारात्मक प्रभाव को कम करने के लिए शांतिकरण करवाएँ।

भाग्यस्टार: 3.5/5


कर्क


अगर आप जीवन में वाकई कुछ करना चाहते हैं तो यह समय आपके एकदम अनुकूल है। आपके साहस में बढ़ोत्तरी होगी और आप अपने द्वारा प्राप्त की हुई सफलताओं के लिए सम्मानित होंगे। लेकिन इसके लिये अतिउत्साहित होने से बचें। ख़ुशियाँ आपका दरवाज़ा खटखटा रही हैं। शत्रुओं से सावधान रहें।

प्रेमफल: इस सप्ताह समझदारी से काम न लेने पर आपसी लड़ाइयाँ हो सकती हैं। ऐसे में स्वयं को ज़िद्दी होने से बचाना होगा। हालाँकि सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी लेकिन बाकी के दिनों में पुरानी बातों को कुरेद कर नाराज़गी मोल लेने से बचें। सप्ताह का मध्य भाग अपेक्षाकृत औसत रह सकता है लेकिन सप्ताहांत में बेहतरी की अनुभूति होगी। 

उपाय: अपने ऊपर संयम बनाए रखें और चंद्रमा को रोज़ जल अर्पित करें।

भाग्यस्टार: 3/5


सिंह


इस सप्ताह बेशक आपको आर्थिक लाभ हो सकता है लेकिन समय फिर भी आपके अनुकूल नहीं है। कम समय में अधिक धन कमाने के लालच में आप ग़लत रास्ते का रुख़ कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में किसी भी प्रकार का जोखिम न लें। बहस करने से बचें और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। 

प्रेमफल: सामान्यत: यह सप्ताह आपको अनुकूल फल दिलाने का प्रयास करेगा। शुरुआती दिनों में साथी के साथ रेस्टोरेंट जाकर उनकी रुचि का भोजन करना उचित रहेगा। मध्य में साथी के थोड़ी नाराज़गी या नाख़ुशी जाहिर करने पर आप नाराज़ न हों बल्कि उन्हें मनाने की कोशिश करें। यह करने से सप्ताहांत में बड़े प्यारे परिणाम मिलने वाले हैं। 

उपाय: महा मृत्युंज्य मंत्र का नियमित जाप करें।

भाग्यस्टार: 3.5/5


कन्या


ख़ुद को लेकर इस सप्ताह ज़्यादा सावधान रहने की ज़रूरत है। व्यवसाय में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। आपको लेकर आपके जीवनसाथी के दिमाग में कुछ भ्रांतियाँ उत्पन्न हो सकती हैं, लेकिन उनपर बहस करके उन बातों को और बढ़ावा न दें। आपसी बातचीत करके समस्याओं का हल खोजें। वाणी पर संयम रखें।

प्रेमफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह आपके लिए मिले जुले परिणाम देने वाला रह सकता है, लेकिन यदि आप प्यार के बीच अहंकार को आने से रोक पाएंगे तो परिणाम काफ़ी अनुकूल रहने वाले हैं। शुरुआती दिन तो काफ़ी अनुकूल रहेंगे। बस पड़ोसियों को बोलने का मौका देने से बचने का प्रयास ज़रूर करते रहें। मध्य औसत रहेगा, लेकिन सप्ताहांत के मज़ेदार रहने के योग बन रहे हैं। 

उपाय: मांगलिक दोषों को ख़त्म करने के लिए माँ कात्यायनी का अनुष्ठान करवाएँ।

भाग्यस्टार: 3/5


तुला


इस हफ़ते सारी परेशानियों का अंत होगा। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और सारे कर्ज़ों से भी निजात मिलेगी। साथ ही आपके शत्रु भी परास्त होंगे। सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिये यह सप्ताह अच्छा रहेगा। बस अपनी वाणी पर संयम रखें। अगर आप संतान उत्पत्ति के बारे में विचार कर रहे हैं तो यह समय इसके लिए अच्छा नहीं है। अपने ऑफ़िस में थोड़ा सजग रहें।

प्रेमफल: इस सप्ताह आपको मिले जुले परिणाम मिलने वाले हैं लेकिन गुस्से या अहंकार की स्थिति में आपको अप्रिय बोलने से बचना होगा। हालाँकि शुरुआत औसत रहेगी लेकिन मध्य में बेहतरी का अनुभव होगा। वहीं सप्ताहांत में किसी सुरक्षित जगह पर मिलने का प्रयास सफल रहेगा। आपका मिलन करवाने में कोई महिला सहयोग कर सकती है।

उपाय: लाल वस्त्र धारण करने से बचें और गायत्री मंत्र का जाप करें।

भाग्यस्टार: 3.5/5


वृश्चिक


अगर आप माँ बनने की सोच रही हैं तो यह समय आपके लिए अनुकूल नहीं है थोड़ी सावधानी बरतें। पुरातत्व और इतिहास विषय में रुचि रखने वाले छात्रों को अच्छे परिणाम मिलेंगे। नौकरी पेशे से जुड़े लोगों की पदोन्नती होगी और वे नौकरी बदलने के बारे में भी सोच सकते हैं। इस सप्ताह किसी भी प्रकार का तनाव लेने से बचें और ऐसे काम करने की कोशिश करें, जो आपको ख़ुशी मिले।

प्रेमफल: सप्ताह सामान्यत: अनुकूल है इसलिए स्वयं को ग़ुस्सैल होने से रोकिए और प्यार का आनंद लीजिए। भले ही शुरुआती दिन आपको मिलने के अधिक मौके न दे पाएँ, लेकिन आप फ़ोन आदि के माध्यम से जुड़े रहिएगा। मध्य में मिले जुले परिणाम मिलेंगे लेकिन सप्ताहांत में आपको बहुत अच्छे परिणाम मिलेंगे। साथ मिलकर बहुत सारी मौज-मस्ती होने वाली है। 

उपाय: अपनी क्षमताओं के अनुसार ज़रूरतमंदों की मदद करें। भगवान शिव और शनि देव की पूजा करें। 

भाग्यस्टार: 3.5/5


धनु


वैवाहिक जो़ड़ों और प्रेमी-युगलों को एक-दूजे के साथ यादगार पल बिताने का मौका मिलेगा। पारिवारिक जीवन सुखमय होगा। यात्राएँ अच्छी रहेंगी। समाजसेवी और राजनीति से जुड़े लोगों के लिए सप्ताह अनुकूल है, लेकिन अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी ज़रूरी है। नया वाहन या घर ख़रीदने में सफल होंगे।

प्रेमफल: इस सप्ताह न केवल ग़ुस्सा और विवाद से बचना होगा बल्कि ये ख़्याल भी मन से निकालना होगा कि ये साथी ठीक नहीं है अथवा इसका चयन करके आपने गलत किया है। जो भी है, जैसा भी है वह आपका प्यार है। हालाँकि शुरुआत में सब ठीक लग रहा है लेकिन मध्य में इस तरह के विचार आ सकते हैं। सप्ताहांत में प्यारी बातें करके गिले-शिकवे दूर करने का प्रयास ज़रूर करें। 

उपाय: मीठा खाने से परहेज़ करें और बृहस्पति बीज मंत्र का जाप करें।

भाग्यस्टार: 2.5/5


मकर


अपने काम के प्रति ईमानदार रहें, कठिन परिश्रम करें और भाग्य के भरोसे न रहें। परिवार के किसी बड़े के साथ लड़ाई झगड़ा हो सकता है, लेकिन आप अपनी बुद्धि से चीज़ों को हल करने में कामयाब होंगे। घरेलू और आर्थिक फ़ैसले लेने में किसी भी प्रकार की जल्दबाज़ी न करें।

प्रेमफल: सामन्य तौर पर यह सप्ताह प्रेमफल प्रसंग में एक प्यारी ख़ुशबू घोलने का प्रयास करेगा। यदि अभी अकेले हैं तो कोई साथी मिलने के अच्छे योग हैं। आपकी भावनाओं को समझने वाला कोई मिलने वाला है। सप्ताह की शुरुआत बड़ी प्यारी रह सकती है। मध्य में संचार के माध्यम से जुड़ाव बना रहेगा। वहीं सप्ताहांत आपको भावनात्मक संतुष्टि देने वाला रहेगा। 

उपाय: भगवान गणेश की पूजा करें और किसी भी प्रकार की लत न लगाएँ।

भाग्यस्टार: 4/5


कुंभ


परेशानियाँ के बावजूद इस हफ़्ते आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहेगी। वैवाहिक जोड़ों के लिए यह कठिन समय है उन्हें परेशानियों से दो-चार होना पड़ सकता है। इस समय रोमांस का अभाव हो सकता है। किसी भी कार्य को सोच विचार कर करें। ऑफ़िस में अपने बड़ों से अच्छे संपर्क बनाने की कोशिश करें। शत्रुओं से सावधान रहें और अपने स्वास्थ्य का ख़्याल रखें।

प्रेमफल: सामान्यत: सप्ताह आपके अनुकूल रहने वाला है। यदि अकेले हैं तो तलाश कीजिए आपका साथी आपके कार्यस्थल पर ही मिलने वाला है। हालाँकि ध्यान ये रखना है कि, जिन पर आपकी नज़र है वो आपके बॉस के चहेते न हों। सप्ताह की शुरुआत तो अनुकूल है ही लेकिन मध्य और भी अच्छा परिणाम देगा। आप दिल की बात कह पाएंगे। सप्ताहांक थोड़ा कमज़ोर रह सकता है। 

उपाय: पीली सरसों को भगवान भैरव के मंदिर में चढ़ाने के बाद उसे अपने घर में रखें। 

भाग्यस्टार: 3.5/5


मीन


आप स्फ़ूर्ति से लवरेज़ रहेंगे लेकिन आप कुछ ऐसा काम कर सकते हैं, जो आपके लिए हितकर नहीं होगा। इसलिए थोड़ा सावधान रहें और अपने विवेक से काम लें। भाग्यवश आर्थिक लाभ होगा। प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी । यदि मंगल और राहु की दशा ख़राब रहती है तो यह आपके वैवाहिक जीवन में तनाव पैदा कर सकता है।

प्रेमफल: यह सप्ताह आपके लिए मिला जुला रहने वाला है। भले ही शुरुआती दिन कमज़ोर हों लेकिन धीरे-धीरे प्यार में बढ़ोत्तरी होगी। अत: शुरुआती दिनों को मर्यादित रहकर गुज़ारिए। मध्य के औसत रहने के योग हैं, लेकिन सप्ताहांत बड़ा ही मज़ेदार रहने वाला है। किसी से दिल की बात कहनी हो तो सप्ताहांत में ही उचित मौका मिल पाएगा। 

उपाय: भगवान विष्णु की पूजा करें और धैर्य से काम लें।

भाग्यस्टार: 3/5


प्रेमफल की भविष्यवाणी हमारे जाने माने ज्योतिष पंडित हनुमान मिश्रा द्वारा की गई है।
Read More »

साप्ताहिक राशिफल 2016 (फ़रवरी 22 से फ़रवरी 28)

22 फरवरी से 28 फरवरी के सप्ताह के लिए आपका राशिफल तैयार है। आइये जानते है क्या कहते हैं आपके सितारे। जीवन में आयेगी बहार या साथी से होगी तकरार? क्या आपके जीवन में होगी प्यार की एंट्री या यह सप्ताह भी गुज़रेगा तन्हाई में? कैसे कम होगीं परेशानियाँ क्या करने से आएँगी आपके चेहरे पर रानाइयाँ आइये जानते हैं। 

February 22 se 28 tak kaise rahenge aapke sitare



मेष


व्यवसाय से संबंधित कार्यों में लाभ होगा। आयात-निर्यात से जुड़े व्यापार मेें ज़्यादा लाभ होने के आसार हैं। किसी भी प्रकार का आर्थिक ख़तरा उठाने से बचें। ऑफ़िस में काम करने में मन लगेगा और अपने से बड़ों की भी आप मदद करेंगे। लंबे समय के लिए अगर लोन लेने का विचार है तो इसके लिए आपको इंतज़ार करना होगा। विवाहेतर प्रेम संबंध बनाना आपके हित में नहीं होगा।

प्रेम फल: प्रेम के मामले में यह सप्ताह अनुकूल रहेगा। इस सप्ताह प्रेम में पार्दर्शिता बहुत जरूरी होगी। अपने मन में अनावश्यक संदेह को पनपने न दें। हालाँकि सप्ताह की शुरुआत अनुकूल है। यदि आप विवाहित हैं अथवा आपके संबंध बहुत ही घनिष्ठ हैं तो आपको काफ़ी अच्छे फल मिलने वाले हैं, लेकिन आपको मर्यादित रहना होगा। सप्ताह के मध्य और अंत में भी परिणाम आपके अनुकूल रहेंगे।

भाग्यस्टार: 4/5

उपाय: रात्रि के समय गर्म दूध और मसूर की दाल का सेवन करने से बचें। 


वृषभ


यह सप्ताह आपके लिए हर तरह से शुभ रहेगा। इस समय को परिवार के साथ बिताएँ या यात्रा पर जाएँ। इस यात्रा से कुछ सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। घर के प्रति अपनी ज़िम्मेदारियों का निर्वहन करने में कामयाब रहेंगे। अपने गुस्से पर काबू रखें। ऐसा करने से आपके जीवन में सुख, शांति आएगी।

प्रेम फल: सप्ताह सामान्यत: अनुकूल रहने वाला है। यदि आप घूमने फिरने व मौज मस्ती में रुचि रखते हैं तो यह सप्ताह आपको अच्छे मौके देने वाला है। हालाँकि शुरुआत में कुछ चिंताएँ रह सकती हैं, लेकिन आपका प्यार आपकी चिंताओं को दूर करने में मददगार साबित होगा। सप्ताह का मध्य प्रपोज़ करने में मददगार होगा। सप्ताहांत में कुछ नोक-झोक सम्भावित है। 

भाग्यस्टार: 4/5

उपाय: योग और ध्यान करने से लाभ होगा।


मिथुन


शुक्र की दशा और अंतर दशा के बावजूद आपकी बौद्धिक क्षमता आपको विजयी बनाएगी। विपरीत लिंग का कोई व्यक्ति आपको आगे बढ़ने में मदद करेगा। अपने कार्य के साथ प्रयोग करने से आपको सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। धार्मिक कार्य करने से ख़र्चों में इजाफ़ा होगा। लेकिन अपने धन को किसी गलत कार्य में इस्तेमाल न करें। 

प्रेम फल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। लेकिन अपनी बात मनवाने के लिए हठ न करें। यदि इस सप्ताह कोई रोमांटिक फ़िल्म रिलीज़ हुई हो तो शुरुआती दिनों में देख डालिए। इसका सकारात्मक व गहरा प्रभाव आपकी लव लाइफ़ पर पड़ेगा। सप्ताह के मध्य में एकांत में बैठकर दिल की बात कहने के मौके मिलेंगे वहीं सप्ताहांत में कोई सहपाठी अच्छा लग सकता है। 

भाग्यस्टार: 3/5

उपाय: तुलसी के पेड़ के नीचे दिया जलाने से लाभ होगा।


कर्क


धन से संबंधित कोई भी कार्य करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। इस सप्ताह महत्वपूर्ण कार्यों में आपका ख़र्च बढ़ेगा। अध्ययन कार्यों में भी इस सप्ताह मन लगाना मुश्किल होगा। फल की इच्छा करे बिना ही कार्य को अंजाम देना आपके लिए हितकर है। अनचाही यात्रा करनी पड़ सकती है।

प्रेम फल: यह सप्ताह प्रेम के मामले में मिले जुले परिणाम दे सकता है। प्यार के बीच में कोई कम्पटीटर आने की फ़िराक में रह सकता है। ऐसे में आपकी कोशिश होनी चाहिए कि साथी के दिल पर आपका ही राज हो। सप्ताह की शुरुआत मीठी व प्यार भरी बातों से होनी चाहिए। मध्य वैसे भी अनुकूल रहने वाला है। सप्ताहांत की बात करें तो वह आपको एकांत में मिलने के मौके दे सकता है। 

भाग्यस्टार: 3.5/5

उपाय: किसी भी प्रकार की बुरी आदत से बचें और भगवान गणेश को घास और नारियल अर्पित करें।


सिंह


इस माह आर्थिक यात्रा संभव है। हो सकता है कि आप चीज़ों को लेकर संदेह व्यक्त करें। आपको क्या चाहिये क्या नहीं चाहिए इसको लेकर आपका दिमाग तालमेल नहीं बैठा पा रहा है। पुरुषों को महिलाओं से सावधान रहने की ज़रूरत है। अपने बच्चे के स्वास्थ्य पर ध्यान दें। पौष्टिक आहार लें। विद्यार्थियों को अच्छे परिणामों के लिए कठिन परिश्रम करने की ज़रूरत है।

प्रेम फल: यह सप्ताह प्यार में बदनामी का भय उपजाएगा। ऐसे में अपने मान सम्मान को ध्यान में रखकर ही कोई कदम उठाएँ। हालाँकि यदि आप विवाहित हैं तब आपको डरने की ज़रूरत नहीं रहेगी। वैसे भी सप्ताह की शुरुआत में आप बड़े रोमांटिक मूड में रहने वाले हैं। मध्य में कुछ कहा सुनी सम्भावित है वहीं सप्ताहांत फ़िर से गर्मजोशी देगा। यदि संगीत के शौकीन हैं तो कोई रोमांटिक गज़ल सुनें।

भाग्यस्टार: 3.5/5

उपाय: घर से निकलने से पहले दही-चीनी का सेवन करें। 


कन्या


पूँजी से जुड़े कार्यों में देरी करने से आपको भविष्य में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अपनी परेशानियों को विश्वासपात्र व्यक्ति से सांझा करें, जो इन परेशानियों को दूर करने में आपकी मदद कर सके। अपने दिमाग को संतुलित रखें और अपने बच्चे की सेहत का ख़्याल रखें। आप अपने आप में एक सकारात्मक बदलाव पाएंगे जैसे की आप दूसरों पर ज़्यादा आश्रित नहीं हैं।

प्रेम फल: सामान्यत: यह सप्ताह प्रेम सम्बंधों के लिए अनुकूल रहने वाला है। लेकिन प्रेम में हठ, वासना व संदेह उचित नहीं रहेगा। विशेषकर सप्ताह की शुरुआत में इन बातों का विशेष ख़्याल रखना होगा। हालाँकि मध्य में आप इमोशनल रहेंगे और आपके इमोशन्स की कद्र भी होगी। सप्ताहांत भी अनुकूल है। खूब सारी प्यार भरी बातें कीजिए। इज़हार-ए-मोहब्बत के लिए भी समय ठीक है। 

भाग्यस्टार: 3.5/5

उपाय: रात के समय गाय को रोटी खिलाएँ। 


तुला


चीज़ों के प्रति शांत और धैर्यपूर्ण रवैया अपनाने से ही आपको अपने सवालों के हल मिलेंगे। एलर्जी करने वाले पदार्थों से दूरी बनाए रखें। अपनी माँ या परिवार में किसी महिला की देखभाल करना न भूलें। आर्थिक मामलों के क्षेत्र में कोई भी निर्णय लेने से पहने सोच-विचार ज़रूर कर लें। प्रेमी-युगल के लिये सप्ताह का अंत अच्छा रहेगा। किसी साथी के साथ यात्रा करने से लाभ होगा।

प्रेम फल: यह सप्ताह प्रेम के लिए अनुकूल रहने वाला है। प्रयास करने पर एकांत में मिलने का मौका मिल सकता है। शुरुआती दिनों में समय आपके अनुकूल रहेगा। प्यार का आनंद मिलेगा लेकिन बेवजह बात का बतंगड़ बनाने से बचना होगा। सप्ताह के मध्य में एक दूसरे को कम समय दे पाएंगे। पुराने गिले शिकवे दूर करने के लिए और भावनाओं को समझने के लिए सप्ताहांत बेहतर है।

भाग्यस्टार: 3.5/5

उपाय: किसी धार्मिक स्थान पर दही, चावल, सफेद कपड़ा और इत्र आदि का दान करें। 


वृश्चिक


प्रेमी युगल एक-दूजे के साथ कुछ यादगार पल व्यतीत करने में कामयाब होंगे। कार्य क्षेत्र में आपको सम्मान मिलेगा। इस सप्ताह किसी भी प्रकार के लेन-देन से बचें। अपनी माँ के साथ समय बिताने की कोशिश करें और उनकी तबियत ख़राब होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। अपना लक्ष्य निर्धारित करके ही उसकी ओर कदम बढ़ाएँ।

प्रेम फल: वैसे तो सप्ताह सामान्यत: अनुकूल परिणाम देगा लेकिन बीच-बीच में कुछ तनाव भी रह सकता है। शुरुआती दिनों में काम के साथ-साथ आप अपने प्यार के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे। सप्ताह का मध्य भाग प्यार में बेहतरीन मस्ती के रंग घोलने को तैयार है, लेकिन सप्ताहांत आपको मिलने के पूरे मौके नहीं देने के मूड में है। अत: प्यार का कोटा मध्य में ही पूरा कर लें। 

भाग्यस्टार: 3/5

उपाय: लोन या कर्ज़ के हालात में ऋण मोचक श्लोक का जाप करें। 


धनु


आपके शरीर में स्फूर्ति का स्तर बढ़ेगा और आप अपने आस-पास के माहौल का आनंद लेंगे। परिवारजनों और मित्रों के साथ समय बिताने में सफल होंगे। अापका बच्चा या परिवार में आपसे छोटा व्यक्ति आपको तंग कर सकता है। व्यावसायिक यात्रा सफल होने के आसार हैं। शनिवार से पहले कार्य क्षेत्र में कुछ सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। आप इस समय तर्कवादी होंगे।

प्रेम फल: सामान्यत: प्रेम संबंध के लिए सप्ताह अनुकूल है। उन लोगों को विशेषत: आत्मीय आनंद मिलेगा, जो प्रेम में पवित्रता को वरीयता देते हैं। सप्ताह के शुरुआत में मौका लगने पर किसी धार्मिक स्थान पर जरूर जाएँ। मध्य में सहकर्मी को बार-बार अपनी ओर देखते पाएँ तो इसे प्यार का सिग्नल समझ सकते हैं। सप्ताहांत में प्यार में प्यारी सी ग़र्मजोशी देखने को मिलेगी। 

भाग्यस्टार: 3/5

उपाय: भगवान गणेश को सफ़ेद घास और लड्डू अर्पित करें। 


मकर


आपके दिमाग में चल रही हलचल सप्ताह शुरूआती दिनों में आपको थोड़ा परेशान कर सकती है। एकचित्त् होने की कोशिश करें। आवश्यकता पड़ने पर आपके सहकर्मी आपकी सहायता करेंगे। आर्थिक मामलों से जुड़े कार्यों के लिए सप्ताह का मध्य अच्छा रहेगा, लेकिन किसी और कार्य को शुरू करने के लिए यह समय बिल्कुल अच्छा नहीं है। अपने क्रोध पर काबू रखें। पारिवारिक जीवन सुखमय होगा।

प्रेम फल: यह सप्ताह प्रेम के लिए मिला जुला रहने वाला है। साथी पर संदेह न करें यही अच्छा है। ऐसा भी कुछ न करें कि साथी आप पर संदेह करने को मजबूर हो। सप्ताह की शुरुआत कम अनुकूल है। अत: मिलने मिलाने पर अधिक ज़ोर न डालें। मध्य में प्रेम में पवित्रता के भाव बनाए रखें। सप्ताहांत अपेक्षाकृत बेहतर है। काम और प्रेम के बीच सामंजस्य बिठाएँ।

भाग्यस्टार: 2.5/5

उपाय: क्रोध पर काबू रखें और शराब पीने से बचें। 


कुंभ


नई नौकरी पाने में सफलता मिलेगी। व्यवसाय को बढ़ाने में सफलता मिलेगी। अपने घर के लिए कुछ नए सामान ख़रीद सकते हैं। व्यवसायिक यात्रा सफल रहेगी और निर्णय लेने की क्षमता में भी इज़ाफ़ा होगा। आप किसी के लिए एक प्रेरणाश्रोत और किसी के लिए शत्रु भी बन सकते हैं। 

प्रेम फल: इस सप्ताह आपस में बात करने के बहुत मौके मिलने वाले हैं। यदि दूर हैं तो वीडियों कॉलिंग या चैट के माध्यम से बात होती रहेगी। सप्ताह की शुरुआत में उन लोगों को विशेष आनंद मिलने वाला है, जिनका विवाह हो चुका है। मध्य में अविवाहितों को मर्यादित जीवन जीने की सलाह दी जाती है। लेकिन सप्ताहांत में जीवनसाथी के साथ किसी धार्मिक जगह पर जाना सही रहेगा। 

भाग्यस्टार: 2.5/5

उपाय: सफेद वस्त्र धारण करें और माँ लक्ष्मी को कमल का पुष्प अर्पित करें। 


मीन


इस सप्ताह आत्मविश्वास से लबरेज़ रहेंगे और किसी यात्रा पर भी जाने के योग हैं। घर पर अतिथियों के आगमन से व्यस्त रहेंगे। बच्चों की तरफ़ से कोई सुखद समाचार मिलेगा। किसी चमत्कार की कल्पना करने से ज़्यादा आपका असफल होना बेहतर होगा। इसलिये निडर रहें और सही रास्ते का चयन करें। सप्ताह का अंत आपके लिए अच्छा रहेगा।

प्रेम फल: सप्ताह प्रेम के लिए मिश्रित रहने वाला है। हालाँकि सप्ताह की शुरुआत में कुछ नोक झोंक सम्भव है, लेकिन यह प्यार वाली नोक झोंक ही होगी। इससे प्रेम में और भी ग़र्मजोशी व ताज़गी आएगी। यदि आप प्यार को विवाह में तब्दील करने के तमंनाई हैं तो सप्ताह के मध्य में अपनी बात कह डालें, क्योंकि मध्य इन सबके लिए अनुकूल नहीं है अत: इस समय संयमित रहना ही ठीक होगा। 

भाग्यस्टार: 3.5/5

उपाय: सरसों के तेल से रुद्राभिषेक करने से लाभ होगा।


हम आशा करते हैं वैदिक ज्योतिष के आधार पर लिखा गया यह साप्ताहिक राशिफल आपको इस सप्ताह पूरी मदद करेगा। प्रेमफल विशेष तौर पर पं. हनुमान मिश्रा द्वारा लिखा गया है।
Read More »

मंगल का वृश्चिक में गोचर आज - आप पर प्रभाव

20 फ़रवरी 2016 को मंगल का वृश्चिक में गोचर हो रहा है। क्या यह गोचर आपके लिए शुभ रहेगा या लेकर आएगा कुछ नई परेशानियाँ आइये जानते हैं।




मेष


एकाग्रचित रहें, विनम्र रहें हमेशा हँसते-खेलते रहें। अपने स्वास्थ्य का ख़्याल रखें। बॉस के साथ अपने संबंधों को अच्छा बनाने की कोशिश करें। आगे पढ़ें..

वृषभ


विश्वासपात्र आपको धोखा दे सकते हैं थोड़ा सावधान रहें। सोच समझकर मित्र बनाएँ। अपने परिवार और अपने जीवन साथी को समय देने की ज़रूरत है। आगे पढ़ें...

मिथुन


सफलता के अवसर प्राप्त होंगे। इसलिये ध्यान रखें और किसी भी अवसर को हाथ से जाने न दें। समय आपके अनुकूल है बसर्ते फ़िजूल की बातों पर समय ज़ाया न किया जाए। आगे पढ़ें...

कर्क


आपका अच्छा समय आने वाला है। इसलिये सकारात्मक रहें। अच्छे काम के लिये आपकी पदोन्नती भी हो सकती है। यात्रा फलदायक होगी। आगे पढ़ें...

सिंह


बीती बातों पर ज़्यादा सोच विचार न करें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। सम्पत्ति से जुड़े किसी भी विवाद का निपटारा अपनी बुद्धिमता से करें। आगे पढ़ें...

कन्या


विलासिताओं की ओर न जाएँ। अपने ख़र्चों पर काबू रखें। कानूनी मामलों का निपटारा नहीं हो सकेगा। आगे पढ़ें... 

तुला


आपके काम में कुछ अड़चनें आ सकती हैं इसलिये अपना आत्मविश्वास बनाये रखें। अपने से बड़ों का सम्मान करें। अनचाहा आर्थिक लाभ होगा। आगे पढ़ें...

वृश्चिक


अतिआत्मविश्वास की स्थिति आपके लिए लाभदायक नहीं है इससे बचें। अपनी निजी आज़ादी का आनंद लेंगे। आगे पढ़ें...

धनु


याद रखें दूसरों को क्षमा करना आपकी महानता का प्रतीक है। दिमाग में किसी भी प्रकार के भ्रम को ना पालें यह आपके लिए सही नहीं है। स्पष्ट रहें और लक्ष्य को ध्यान में रखकर कार्य करें। आगे पढ़ें...

मकर


भाग्य के भरोसे न रहें कठिन परिश्रम करने से परिणाम आपके अनुकूल होंगे। इसलिये समय का सदुपियोग करें आपकी इच्छाएँ पूरी होंगी। आगे पढ़ें...

कुंभ


लक्ष्यों की प्राप्ति होगी, ऋण में कमी आएगी। आप अपनी क्षमताओं के कारण सम्मानित होंगे। लव लाइफ़ को लेकर थोड़ा परेशान हो सकते हैं। आगे पढ़ें...

मीन


अच्छा स्वास्थ्य ही सम्पत्ति है इस बात का ध्यान रखें। पारिवारिक परंपराओं का सम्मान करें और सही रास्ते पर चलने की कोशिश करें। आगे पढ़ें...

हम आशा करते हैं कि यह मंगल का वृश्चिक में गोचर आपके लिए मंगलमय हो।
Read More »

साप्ताहिक राशिफल 2016 (फ़रवरी 15 से फ़रवरी 21)

एकबार फिर हम लेकर आए हैं आपके लिए साप्ताहिक राशिफल 2016, जिसकी सहायता से आप जान सकेंगे अपने इस सप्ताह के बारे में। मसलन, यह सप्ताह क्या ख़ास लाएगा आपकी ज़िन्दगी में? कैसा रहेगा आपका प्रेम जीवन ? क्या प्रेम मे होगा तक़रार या फ़िर मोहब्बत होगी प्रगाढ़।

15 se 21 feb ke saptahik rashifal ke jariye jane kya kahte hai aapke sitare.



मेष


मेष के लिए यह सप्ताह अनुकूल है। उन्हें कॅरियर और शिक्षा में सफलता मिलेगी। आपके जीवन में प्यार का प्रवेश होगा, परंतु ध्यान रहे आप पूरी तरह उसपर निर्भर न हों। साथ ही आपके व्यय में भी इज़ाफ़ा होगा। आपकी विदेश यात्रा संभावित है, लिहाज़ा इसके लिए आप तैयारी भी कर सकते हैं। बेहतर होगा आप किसी झगड़े या झमेले में न पड़ें और वाहन चलाते वक़्त सावधान रहें।

प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम-प्रसंग के लिए अनुकूल तो है, लेकिन काम की अधिकता के कारण आप प्रेम के लिए समय कम निकाल पाएंगे। सप्ताह की शुरुआत अनुकूल है। प्रेम साथी के साथ प्यार भरी बातें होंगी। आप एक-दूसरे को उपहार आदि भी दे सकते हैं। सप्ताह के मध्य में साथ मिल कर मौज-मस्ती करने के भी योग हैं। सप्ताहांत में किसी मित्र के घर साथ में पार्टी करने भी जा सकते हैं।

सावधानी/उपचार: माता जी के चेहरे से मुस्कान जानें न दें और किसी झगड़े में न पड़ें। 

भाग्य स्टार: 3.5/5


वृषभ


इस सप्ताह आपके हसीं सपनों के पूरे होने की उम्मीद है और जिसके लिए आप लंबे समय से कयास लगाए बैठे थे वह इंतज़ार भी ख़त्म होगा। वहीं आपके जीवन का आर्थिक पहलू भी ठीक दिख रहा है। आप अपने पैतृक संपत्ति को लेकर ज़्यादा परेशान न हो, क्योंकि इससे आपका वक़्त ज़ाया होगा। वहीं बच्चों की सेहत का ख़्याल रखें और गर्भवती महिलाएँ अपना ज़रूरत से ज़्यादा ध्यान रखें।

प्रेमफल: सामान्य तौर पर सप्ताह प्रेम प्रसंगों के लिए अनुकूल है। काम की अधिकता के बावजूद आप एक-दूसरे के लिए समय निकालने की कोशिश करेंगे, लेकिन प्यार के साथ-साथ यदि एक-दूसरे को सम्मान भी देंगे तो यह सप्ताह और भी अच्छा गुज़रेगा। सप्ताह की शुरुआत बहुत प्यारी है। भावनाओं की पूरी कद्र होगी। मध्य थोड़ा-सा कमज़ोर, लेकिन अंत ख़ूबसूरत रहेगा।

सावधानी/उपचार: गाय को दूध पिलाने के साथ ही रोटी भी खिलाएँ। 

भाग्य स्टार: 3/5


मिथुन


आपकी कार्य करने की क्षमता में वृद्धि होगी और जोश और उत्साह के साथ कार्य में मन लगेगा। आपकी मनोकामनाएँ पूर्ण होंगी, लेकिन निजी जीवन में ख़ुशियों की चहल-पहल थोड़ी नदारद रहेगी। हाँ बच्चों से प्यार की उम्मीदें पूरी होंगी। उधर, सामाजिक कार्य में संलग्न लोगों को अपने बुजुर्गों का सहयोग प्राप्त होगा।

प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए मिला-जुला रह सकता है। यद्यपि भाग दौड़ की अधिकता के कारण मिलने मिलाने का समय कम मिलेगा, लेकिन जो भी समय मिलेगा आप उसमें आनंदित रहेंगे। सप्ताह की शुरुआत में दूर रहने वाले प्रियजन से मिलना हो सकता है। मध्य भी सामान्यत: अनुकूल रहने वाला है। सप्ताहांत में साथी से मीठी बातें कर उसका दिल जीतें।

सावधानी व उपचार: घर से निकलने से पहले दही और शक्कर खाएँ।. 

भाग्य स्टार: 3/5


कर्क


जो लोग घर से दूर रहकर कार्य कर रहे हैं उनके लिए समय अनुकूल है, इसलिए उचित दिशा में कार्य करते रहें ज़रूर सफल परिणाम मिलेंगे। यदि किसी ग्रह के तहत आपकी कुंडली में राजयोग लिखा है तो अन्य ग्रह भी आपको पूरी तरह सकारात्मक सहयोग देंगे। बच्चों की सेहत के प्रति ध्यान दें।

प्रेमफल: इस सप्ताह सामान्य तौर पर आप अनुकूल परिणाम पा सकेंगे। यदि आप विवाहित हैं तो आपको और भी अच्छे परिणाम मिलेंगे। सप्ताह की शुरुआत काफ़ी अच्छी रहने वाली है। आप किसी को प्रपोज़ करने का मन भी बना सकते हैं। हालाँकि सप्ताह का मध्य कम अनुकूल रहेगा, लेकिन सप्ताहांत फिर से बेहतरी लेकर आ रहा है, जो पिछली भरपाई करवा सकता है।

सावधानी व उपचार: ज़रूरतमंदों को बेसन के लड्डू खिलाएँ। 

भाग्य स्टार: 3/5


सिंह


इस सप्ताह में संभव है कि लंबे समय से चला आ रहे प्रेम रिश्ते को शादी में तब्दील करने के लिए आपके पार्टनर आप पर दवाब डालें। कई बार आपको ज़िन्दगी बेकार लगेगी। इस दौरान आप उम्मीदों को छोड़ सकते हैं। वहीं पारिवारिक मुद्दों को सुलझाने में आप क़ामयाब रहेंगे। आँख मूँदकर किसी पर भरोसा करना नुकसानदेह हो सकता है और कठिन परिस्थितियों से दो-दो हाथ करने के लिए अपने साहस और आत्मबल को जगाएँ। सार्वजनिक क्षेत्र से जुड़े लोगों के जीवन में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा।. 

प्रेमफल: यह सप्ताह इशारा कर रहा है अगर आप अकड़ व अहंकार से बच लेंगे तो आपको प्रेम में बहुत अनुकूल परिणाम मिलने वाले हैं। यदि आप विवाहित हैं तो परिणाम और भी अनुकूल रहेंगे। सप्ताह की शुरुआत अनुकूल है। काम के साथ-साथ प्रेम के लिए भी समय निकाल पाएंगे। मध्य भी काफ़ी अनुकूल रहेगा। सप्ताहांत थोड़ा-सा कमज़ोर रह सकता है।

सावधानी व उपचार: चीटियों को गेहूँ का आटा और गुड़ खिलाएँ।

भाग्य स्टार: 3.5/5 


कन्या


आपका इस सप्ताह आध्यात्म जीवन की ओर रूझान हो सकता है। साथ ही इस अवधि मे आप थकावट और आलसीपन महसूस करेंगे। नए बिज़नेस में इन्वेस्ट न करें तो बेहतर है। चीज़े जो चल रही है उसे चलने दें। किसी पर निर्भर न रहें। वहीं युवाओं को अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की विशेष आवश्यकता है।

प्रेमफल: सामान्य तौर पर सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए अच्छा है। किसी को प्रपोज़ करने या फिर नए सिरे से प्रेम की शुरुआत करने के लिए समय अनुकूल है। शुरुआती दिनों में साथ-साथ बड़े-बड़े सपने देखे जा सकते हैं। मध्य में काम और प्रेम दोनों के बीच सामंजस्य बनाना होगा। वहीं सप्ताहांत अनुकूल है। मित्र भी आपका सहयोग करेंगे।

सावधानी व उपचार: दुश्मनों से सावधान रहें। 

भाग्य स्टार: 4/5 


तुला


विदेश यात्रा आपके लिए शुभ साबित होगी। धैर्य रखें समय आपके अनुकूल होगा। कुछ आर्थिक दिक्कते आएंगी, परंतु किसी विश्वासी साथी के साथ उसको साझा करने से समस्या दूर हो जाएगी। साथ ही जो लोन लेने की आश में हैं, उन्हें सफलता मिलेगी।

प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए अनुकूल है अत: मिल कर ज़िन्दगी बिताने के सपने देखे जा सकते हैं। विशेषकर शुरुआती दिनों में तो कहीं मिलना मिलाना भी हो सकता है। सप्ताह का मध्य थोड़ा-सा कम अनुकूल है, अत: मर्यादित रहना ही उचित होगा। सप्ताहांत अनुकूल है। प्रेम में गर्मजोशी रहेगी, लेकिन ध्यान ये रखना होगा कि प्यार भरी नोकझोक विवाद में न बदले।

सावधानी व उपचार: तीर्थ यात्रियों को काले तिल के बीज और गुड़ दान करें।

भाग्य स्टार: 3/5 


वृश्चिक


इस सप्ताह आपकी ज़िन्दगी आसान नहीं है, आपको कुछ खोया हुआ महसूस होगा, और यही वह समय होगा जब लोग यहाँ तक की भगवान आपके धैर्य का इम्तहान लेंगे। इसलिए आपको इस परिस्थिति को संभालने के लिए अपने को समय देना होगा। साथ ही आपका निजी जीवन भी आपके लिए चुनौती बनेगा, पर साहस के साथ चुनौतियों को पूरा करें और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

प्रेमफल: सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम पाने के लिए आपको कठिन प्रयास करने होंगे। काम के साथ साथ प्रेम के लिए भी समय निकालना होगा। हालाँकि सप्ताह की शुरुआत काफ़ी अनुकूल नज़र आ रही है। किसी के सामने विवाह प्रस्ताव रखना हो तो कोशिश की जा सकती है। सप्ताह का मध्य कमज़ोर है अत: मर्यादित रहना होगा। सप्ताहांत बेहतर परिणाम देने वाला रहेगा।

सावधानी व उपचार: नशा से परहेज़ करें। 

भाग्य स्टार: 2.5/5 


धनु


आपकी ज़िन्दगी में ख़ुशियाँ आएंगी वो ख़ुशिया ज़्यादात्तर आपके परिवार से आएंगी। लंबित समस्याएँ सुलझेंगी। वहीं आर्थिक लाभ प्राप्त होगा। यदि आप सकारात्मक सोचेंगे तो भविष्य में बेहतर परिणाम पाएंगे। क़ानूनी मसले आपके हित में होंगे। आपका धार्मिक कार्यों मन लगेगा।

प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए मिला जुला रहने वाला है। यदि बेवजह की आपसी झड़प से बचेंगे तो अच्छे परिणाम मिलेंगे। सप्ताह की शुरुआत अच्छी है, हल्की नोक-झोक हो सकती है, लेकिन इससे प्रेम में ताज़गी भी आएगी। मध्य में भी काफ़ी अनुकूलता नज़र आ रहा है। विवाहितों को और भी अच्छे फल मिलेगे, लेकिन अंतिम भाग कमज़ोर है अत: सावधानी से काम लें।

सावधानी व उपचार: विष्णु सह्त्रम् का जाप करें और विष्णु देव का अभिषेक करें। 

भाग्य स्टार: 3/5


मकर


आपकी बिटिया आपको ख़ुश रखेगी, उसके कार्य में आपको गौरान्वित महसूस करेंगे। आप अपनी योग्यता के अनुसार नौकरी पाने में सफल होंगे। साथ ही आप अपने जीवन का सर्वश्रेष्ठ निर्णय लेंगे। अध्ययन में ध्यान ही आपको सफलता दिलाएगा। कुल मिलाकर यह सप्ताह आपके लिए बेहतर है।

प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम के लिए अनुकूल है लेकिन आपको जिद्दी होने से बचना होगा। जब पार्टनर प्यार से बात करें तो बेवजह बेरुखी दिखाकर माहौल खराब न करें। शुरुआती दिन काफ़ी अनुकूल हैं। प्रेम प्रस्ताव के लिए समय अनुकूल है। हालांकि मध्य भी अनुकूल है लेकिन जोखिम उठाने से बचना होगा। सप्ताहांत फिर से पूरी अनुकूलता लेकर आ रहा है।

सावधानी व उपचार: महादेव की पूजा करें और एक ग्राम दाल दान में दें।

भाग्य स्टार: 4/5


कुंभ

आपका प्रेम जीवन इस सप्ताह थोड़ा निराश करेगा। साथ ही आपको अपने कार्य और भाषा में संयम रखने की आवश्यकता है। ख़ासकर तब जब आप अपनी विवाह की योजना बना रहे हैं मसलन कुंडली मिलान को जाँचना परखना आदि। आपका आर्थिक जीवन अच्छा है अन्य श्रोतों से आपको धन प्राप्त होगा।

प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम संबंधी मामलों के लिए मिश्रित फलदायी है अत: बेवजह पंगे लेने से बचेंगे तो अच्छा रहेगा। मान प्रतिष्ठा का भी ख़्याल रखना ज़रूरी होगा। हालांकि सप्ताह की शुरुआत खूबसूरत रहने वाली है। किसी शॉपिंग मॉल या मित्र के घर मिलना हो सकता है। सप्ताह का मध्य व अंत भी अनुकूल है लेकिन सप्ताहांत में विवादों से बचना होगा।

सावधानी व उपचार: पीली वस्तुओं का दान करें।.

भाग्य स्टार: 3/5


मीन


आपकी मानसिक शक्ति और सकारात्मक प्रयास यह सप्ताह अनुकूल बना सकता है। व्यापार में साझेदारी को लेकर आप थोड़ा सावधान रहें। वहीं आपका घरेलू जीवन थोड़ा कठिन लग रहा है। सातवें घर में राहु की दशा से आपका जीवन चुनौतीपूर्ण बनने वाला है। लंबी यात्रा जैसे की विदेश भ्रमण आपके हित में है। 

प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम संबंध के लिए काफ़ी अनुकूल है। विशेषकर शुरुआती दिन तो काफ़ी आनंद देने वाले रहेंगे। सप्ताह का मध्य भी अनुकूल है लेकिन किसी घरेलू तनाव के कारण प्रेम के प्रति समर्पण कम रहेगा। वहीं सप्ताहांत के बेहतर रहने के अच्छे योग हैं। कोई सहकर्मी आपको जिनसे मिलवाएगा वह आपको अच्छा लग सकता है। यानी सामान्यत: सप्ताह मज़ेदार रह सकता है।

सावधानी व उपचार: हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाएँ और भगवान शिव की पूजा करें।. 

भाग्य स्टार: 3.5/5


हम आशा करते हैं वैदिक ज्योतिष के आधार पर लिखा गया यह साप्ताहिक राशिफल आपको इस सप्ताह पूरी मदद करेगा। प्रेमफल विशेष तौर पर पं. हनुमान मिश्रा द्वारा लिखा गया है।
Read More »

शुक्र और सूर्य का गोचर - जानें इसका आपकी राशि में प्रभाव

12 फ़रवरी 2016 को शुक्र का मकर में और 13 फ़रवरी को सूर्य का कुंभ राशि में गोचर हुआ है, जिससे निश्चित ही उसका आपकी राशि पर प्रभाव पड़ेगा। वहीं उन प्रभावों को जानना नितांत आवश्यक है ताकि आप अपने जीवन को सुखमय बना सकें।




शुक्र का मकर में गोचर - फ़रवरी 12, 2016

इस गोचर का समय 12 फ़रवरी को 14:38:42 (दिल्ली) है। इस गोचर के दौरान सौन्दर्यता और विलासिता का स्वामी अग्नि तत्व से होकर पृथ्वी तत्व में जाएगा। वहीं मकर का स्वामी शुक्र के मित्र के रूप में जाना जाता है। इस दशा में महिलाओं की स्थित सुदृढ़ होगी और महिला सुरक्षा को लेकर नए क़ानून भी बनाए जा सकते हैं। वहीं कृषि क्षेत्र से संबंधित इंडस्ट्रीज़ को नुकसान उठाना पड़ सकता है और फसलों का नुकसान संभव है, इसलिए बाज़ार में उसकी कमी के चलते भी उसके दामों में उछाल आएगा। जबकि इस गोचर में फ़िल्म उद्योग और सौन्दर्य उत्पादों से संबंधित व्यवसाय को लाभ प्राप्त होगा।

जानें इस गोचर से कैसे बदलेगी आपकी ज़िन्दगी: शुक्र का मकर में गोचर

सूर्य का कुंभ में गोचर - फ़रवरी 13, 2016

इस गोचर का समय 13 फ़रवरी को 14:15:39 (दिल्ली) है। सूर्य के कुंभ में प्रवेश से लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित होने वाला है, परंतु यह गोचर लोगों में साहस का गुण भी प्रदान करेगा। कुछ लोगों के लिए तापमान एक समान नहीं रहेगा। अनैतिक क्रियाओं में थोड़ा इज़ाफ़ा हो सकता है। गोचर का अधिक असर उनपर पड़ेगा जो सूर्य कि दशा या फिर अंतर-दशा से होकर गुजरेंगे। 

गोचर से पड़ने वाले प्रभावों को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: सूर्य का कुम्भ में गोचर

आशा है कि इस राशिफल के ज़रिए आप अपनी आने वाली समस्याओं पर काबू पा सकेंगे।
Read More »

साप्ताहिक राशिफल 2016 (फ़रवरी 8-14)

एक बार फिर से आपके लिए हम लेकर आए हैं साप्ताहिक राशिफल जिसके द्वारा आप जान सकते हैं कि फरवरी 8 से 14 तक क्या आपके सितारे आपके साथ हैं या फिर भाग्य में कुछ और ही लिखा है। साथ ही आप इसमें यह भी जान पाएंगे कि आपको इस सप्ताह किन-किन चीज़ों से परहेज़ करना है, तो आइए देखते हैं साप्ताहिक राशिफल।

8 se 14 February tak kaisa rahega aapka Rashiphal janiye Saptahik Rashifal se.



FREE matrimony & marriage website

मेष

मेष इस सप्ताह अपनी नौकरी न बदलें तो उनके लिए बेहतर होगा। आपके भाग्य के सितारे थोड़े आप से निराश हैं, इसलिए आपके ख़र्च बढ़ सकते हैं, लिहाज़ा इस पर ज़रा नियंत्रण करें। वहीं नकारात्मकता आपको परेशान कर सकती हैं। घर में यदि छोटे भाई से कुछ समस्या है, तो बहन के साथ चर्चा कर उसका निदान करें। क़ारोबारी थोड़ा संभलकर चलें, क्योंकि आप किसी क़ानूनी विवाद में फँस सकते हैं।

साप्ताहिक प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम-प्रसंग के लिए सामान्यत: अनुकूल है, लेकिन एक-दूसरे पर संदेह करने से बचेंगे तो बेहतर होगा। सप्ताह की शुरूआत अच्छी है। किसी सहकर्मी के प्रति मन आकृष्ट हो सकता है। सप्ताह के मध्य में मिले-जुले परिणाम मिलेंगे। मिलने की तड़प तो रहेगी, लेकिन साथ रहने के मौक़े कम मिलेंगे। सप्ताहांत अनुकूल है और ज़रूरत से ज़्यादा भावुक होने से बचें।

सावाधानी/उपचार: बेहतर परिणाम पाने के लिए योग और प्राणायाम करें। ठण्डी वस्तुओं का सेवन न करें और भैरव देव की पूजा करें।

भाग्यस्टार: 3/5

वृषभ

वृषभ राशि वाले इस सप्ताह अपने कार्यक्षेत्र में सजग रहें। आपके वरिष्ठ कर्मी आपको नुक़सान पहुँचा सकते हैं। वहीं इस बीच आप कई यात्राएँ कर सकते हैं। आप अपने चारों तरफ़ की अनजान चीज़ों से थोड़े परेशान रहेंगे, लेकिन ये समस्या जल्द ही ख़त्म हो जाएगी। अपने मज़बूत आत्मविश्वास से समस्याओं का निदान करें। शादीशुदा लोग वैवाहिक जीवन का आनंद लेंगे।

साप्ताहिक प्रेमफल: इस सप्ताह प्यार के मामले में अच्छे परिणाम मिलने के योग हैं, लेकिन प्यार के बीच अहंकार को लाने से बचेंगे तो बेहतर होगा। सप्ताह की शुरूआत में आप प्रेम और काम के बीच सामंजस्य बिठाने में क़ामयाब रहेंगे। सप्ताह का मध्य भी काफ़ी अनुकूल है। आपको साथी के द्वारा पूरा सहयोग व प्रेम मिलेगा। सप्ताहांत के थोड़ा-सा कमज़ोर रहने के योग हैं।

सावाधानी/उपचार: आर्थिक जोखिम लेने से बचें और निवेश न करें। भगवती देवी माँ की पूजा करें, इससे बेहतर परिणाम आएंगे।

भाग्यस्टार: 3/5

मिथुन

इस सप्ताह आपकी निर्णय लेने की क्षमता में सुधार होगा और लोग आपके कार्य की सराहना करेंगे। ध्यान रखें, कठिन परिश्रम ही सफलता की कुँजी है। आप इस सप्ताह विदेश यात्रा पर भी जा सकते हैं। वहीं आपके बच्चों से आपको अच्छी ख़बर मिलेगी। प्रेमी-जोड़ों के लिए यह सप्ताह वाक़ई कमाल का है, क्योंकि वे प्रेम-संबंध से एक क़दम आगे बढ़कर शादी के बंधन में भी बँध सकते हैं।

साप्ताहिक प्रेमफल: सप्ताह प्रेम-प्रसंग के लिए काफ़ी अनुकूल है। यदि वासनात्मक विचारों को संतुलित रखेंगे और मर्यादित रहेंगे तो सब कुछ अनुकूल रहेगा। विशेषकर शुरूआती दिनों में आपको पूर्ण रूप से मर्यादित रहना होगा। सप्ताह के मध्य में मौक़ा निकाल कर कहीं घूमना-फिरना उचित रहेगा। सप्ताहांत अनुकूल है। प्यार में गर्मजोशी देखने को मिलेगी।

सावाधानी/उपचार: सूखे हुए नारियल को हरे कपड़े में लपेटकर नदी में प्रवाहित करें। ज़िन्दगी को नई दिशा देने के लिए शराब से दूर रहें।

भाग्यस्टार: 3.5/5

कर्क

कर्क राशि वाले थोड़ा धैर्य रखें, आपको ईश्वर निराश नहीं करेगा। यह सप्ताह इन्वेस्टमेंट के लिहाज़ से अच्छा है। नौकरी तलाश रहे लोगों को नौकरी मिलेगी, परंतु ज़्यादा आशा रखने की आवश्यकता नहीं है। वहीं परिवार के साथ आप मनोरंजन के लिए ख़ासा वक़्त व्यतीत करेंगे। स्वास्थ्य के मामले में एलर्जी से संबंधित समस्या हो सकती है, इसलिए सावधान रहें।

साप्ताहिक प्रेमफल: प्रेम-प्रसंग के लिए यह सप्ताह मिला-जुला रहेगा। कोशिश रहे कि घरेलू परेशानियों को प्रेम पर हावी न होने दें। सप्ताह की शुरूआत में मिलने-मिलाने के अच्छे योग हैं। साथी आपसे प्रभावित रहेगा। सप्ताह का मध्य भाग मर्यादित रहने का संदेश दे रहा है। सप्ताहांत अनुकूल तो है, लेकिन भागदौड़ अधिक रह सकती हैं। आपको काम और प्रेम के बीच सामंजस्य बिठाना होगा।

सावाधानी/उपचार: महा-मृत्युंजय मंत्र का जप करें और अच्छी सेहत के लिए रूद्राभिषेक करें।

भाग्यस्टार: 2.5/5

सिंह

सिंह अपने स्वास्थ्य को लेकर सजग रहें, क्योंकि आपको ठीक तरह से नींद न आने और सिरदर्द की शिक़ायत हो सकती है। इसके अलावा आपको कई मौक़ों पर असुविधाजनक अहसास होगा। इस सप्ताह आप नए रिश्तों को संजोने वाले हैं। वहीं प्रेम-जीवन में उतार-चढ़ाव रहेगा। आर्थिक पहलू से भी यह सप्ताह आपके प्रतिकूल है, इसलिए कोई बड़ा आर्थिक निर्णय न लें।

साप्ताहिक प्रेमफल: सामान्य तौर पर सप्ताह प्रेम के लिए मिले-जुले परिणाम देने वाला रहेगा। इस सप्ताह साथ रहने या मिलने के मौक़े कम ही मिलेंगे। सप्ताह की शुरूआत में थोड़ी नोक-झोंक के बाद प्यार करने का आनंद मिलेगा। मध्य अनुकूल तो है, लेकिन अविवाहितों को मर्यादित रहने की सलाह दी जाती है। सप्ताहांत अपेक्षाकृत बेहतर रहेगा। साथ में घूमना-फिरना भी हो सकता है।

सावाधानी/उपचार: योगा और ध्यान करें, यह आपके मन को एकाग्रता और शांति प्रदान करेगा।

भाग्यस्टार: 3/5

कन्या

कन्या इस सप्ताह आप नकारात्मक लोगों के प्रभाव में आ सकते हैं, इसलिए उनसे दूर ही रहें। आपका बचपना आपको कठिन परिश्रम से भटका सकता है। कठिन परिस्थितियों में अपने से बड़ों और अनुभवी लोगों की सलाह लें। रात में यात्रा न करें तो आपके लिए बेहतर होगा।

साप्ताहिक प्रेमफल: इस सप्ताह प्यार में काफ़ी अनुकूलता देखने को मिलेगी। किसी सुरक्षित जगह में मिलना-मिलाना भी हो सकता है। सप्ताह की शुरूआत में कोई सहपाठी अच्छा लग सकता है। आप पूरी गर्मजोशी के साथ एक-दूसरे से मिलेंगे। वहीं सप्ताह के मध्य में भी बेहतरीन आनंद मिलने के योग हैं, लेकिन सप्ताह के अंत में थोड़ा मर्यादित रहना, प्रेम के लिए एक बेहतर क़दम होगा।

सावाधानी/उपचार: राहु के प्रभाव को कम करने के लिए दारू न पिएँ और बुरे लोगों की संगति से दूर रहें।

भाग्यस्टार: 3.5/5

तुला

तुला इस सप्ताह कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेने वाले हैं। प्यार करने वालों के लिए यह सप्ताह सुनहरा रहने वाला है। उनके प्यार में और भी मधुरता आएगी। इतना ही नहीं प्रेमी जोड़े एक-दूसरे के जीवनसाथी भी बन सकते हैं। विदेश स्तर पर होने वाला क़ोरोबार सफल होगा। वहीं आयात और निर्यात के बिज़नेस में भी लाभ मिलेगा। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से दूर रहें।

साप्ताहिक प्रेमफल: इस सप्ताह प्यार में काफ़ी अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते हैं। शुरूआती दिनों में घरेलू तनाव को दूर करने का सबसे अच्छा रास्ता है, अतः साथी के समय का आनंद लें। मध्य में प्यार में काफ़ी आनंद मिलने वाला है। कोई पुराना साथी मिल सकता है और आपकी नींद चुरा सकता है। सप्ताहांत काफ़ी अच्छा है। विवाहितों को और भी आनंद मिलने के योग हैं।

सावाधानी/उपचार: घर से बाहर निकलने से पूर्व हनुमान जी की पूजा करें। मुख्य रूप से मंगलवार और शनिवार को।

भाग्यस्टार: 3/5

वृश्चिक

वृश्चिक को इस सप्ताह बेहद शांत और धैर्यवान रहकर निर्णय लेना होगा, क्योंकि यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल नहीं नज़र आ रहा है। आपको अपने कार्य की समाप्ति में परेशानी हो सकती है, लेकिन परेशान होने की ज़्यादा दिनों तक ज़रूरत नहीं है, बस अपने व्यवहार में धैर्य बनाए रखें, जिसके बाद मुश्किल-से-मुश्किल राह आसान हो जाएगी।

साप्ताहिक प्रेमफल: यह सप्ताह प्यार के लिए अच्छा रहने वाला है। यदि सम्भव हो तो साथ में कहीं घूमने-फिरने ज़रूर जाएँ। ख़ास बात यह है कि सप्ताह की शुरूआत साथ में घूमने व मनोरंजन के मौक़े देने को भी तैयार है। हालाँकि सप्ताह के मध्य में मूड थोड़ा-सा ख़राब रह सकता है, लेकिन सप्ताहांत काफ़ी अनुकूल है, किसी को प्रपोज़ करने के लिए समय ठीक है।

सावाधानी/उपचार: शनि मृत्युंजय मंत्र का जाप करें और दक्षिण-पश्चिम की दिशा में यात्रा करने से बचें।

भाग्यस्टार: 3/5

धनु

धनु के लिए समय बहुत ही अच्छा है। यदि आप नौकरी की तलाश में हैं, तो अधिक-से-अधिक साक्षात्कार देते रहें। कार्यक्षेत्र में आपको सफलता मिलेगी, लेकिन घरेलू जीवन में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। बच्चे आँखों की बीमारी से ग्रस्त हो सकते हैं। भूतकाल में खोया हुआ कोई महंगा सामान आपको मिलेगा। साथ ही आप अपने लाइफ़ पार्टनर के साथ किसी सुहाने सफ़र में जा सकते हैं। छात्रों को सफलता के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।

साप्ताहिक प्रेमफल: इस सप्ताह अहंकार की भावनाएँ प्यार पर भारी पड़ने की कोशिश में रहेंगी, तो ख़ुशमिजाज़ी को दिलो-दिमाग में जगह दें और प्यार का आनंद लें। शुरूआती दिनों में मीठी बातों को वरीयता दें। मध्य काफ़ी अच्छा है, लेकिन मन से खिन्न होने से बचें। सप्ताहांत अनुकूल है, पुरानी शिक़ायतें दूर होंगी और प्यार गहराएगा।

सावाधानी/उपचार: शनि देव की प्रतिदिन पूजा से आपको लाभ होगा। वहीं बृहस्पति को शांत करने के लिए बेसन के लड्डू और पीले कपड़े छात्रों को दान करें।

भाग्यस्टार: 3/5

मकर

मकर के लिए फ़रवरी का दूसरा सप्ताह किसी राजयोग से कम नहीं है, क्योंकि इस सप्ताह आपके आत्मबल में वृद्धि होगी। आप हर समस्या का निदान कुछ ही पलों में कर सकते हैं। आर्थिक दृष्टि से भी यह अवधि आनंद देने वाली है। कमोबेश ऐसे ही सुनहरे पल सरकारी कर्मियों के जीवन में भी आएंगे।

साप्ताहिक प्रेमफल: सप्ताहांत सामान्यत: प्रेम प्रसंग के लिए अच्छा है, लेकिन साथ में रहने के मौक़े कम मिलेंगे। सप्ताह की शुरूआत काफ़ी अनुकूल है। आप भावुक रहेंगे तथा आपकी भावनाओं की कद्र भी होगी। सप्ताह का मध्य मिला-जुला है। बेहतर होगा बेकार की बहस से बचें। सप्ताहांत में लव-पार्टनर की गलियों मे चक्कर लगाने का मन करेगा। इस समय थोड़ा तनाव भी सम्भावित है।

सावाधानी/उपचार: क़ारोबारी अपने यहाँ कुबेर यंत्र को स्थापित करें।

भाग्यस्टार: 3/5

कुंभ

कुंभ अपने रिश्तेदारों से ख़ुशियाँ पाने वाले हैं। कुछ यात्राएँ आपके लिए बेहद सुखदायी होंगी। आपको इस सप्ताह मिला-जुला परिणाम प्राप्त होगा। वहीं क़ारोबार में नुक़सान होने की संभावना है। नए क़ारोबार का श्रीगणेश करने के लिए यह समय शुभ नहीं है। प्रतियोगिता के लिए बेहतर तैयारी करें और फिर उसमें भाग लें। बच्चों को स्वास्थ्य से संबंधित समस्या हो सकती है।

साप्ताहिक प्रेमफल: इस सप्ताह प्रेम में मिले-जुले परिणाम मिलने के योग हैं। दूर रहने वाले पार्टनर से मुलाक़ात सम्भव है अथवा सोशल मीडिया के माध्यम से किसी से प्रेम सम्भावित है। शुरूआती दिनों में किसी कारण से थोड़ी दूरी रह सकती है। सप्ताह कें मध्य में भावनाएँ थोड़ी आहत हो सकती हैं। सप्ताहांत में रिश्तों के काफ़ी बेहतर रहने के योग हैं।

सावाधानी/उपचार: शुभता के लिए खाद्य पदार्थों का दान करें। 

भाग्यस्टार: 3/5

मीन

मीन का इस सप्ताह अपने काम में ध्यान नहीं लगेगा। आपके ख़र्चों में भी बेतहाशा वृद्धि हो सकती है। किसी नए कार्य को प्रारंभ न करें तो अच्छा है, क्योंकि समय आपके अनुकूल नहीं है। प्रेम-जोड़े व्यवहार में थोड़ा संयम रखें, आप दोनों के बीच विवाद हो सकता है, इसलिए भरोसे को कायम रखें। आपका पिता और भाई के साथ मतभेद हो सकता है। 

साप्ताहिक प्रेमफल: इस सप्ताह प्यार के मामले मिले-जुले रहने वाले हैं। सप्ताह की शुरूआत में आपके प्रेम में नवीन ऊर्जा का संचार होगा, लेकिन साथ रहने के मौक़े कम मिल पाएंगे। सप्ताह के मध्य में लव-पार्टनर से पूरी गर्मजोशी के साथ मिलें। वहीं सप्ताहांत भी अनुकूलता लिए हुए है। संवाद के माध्यम से सारे गिले-शिकवें दूर होंगे व प्रेम प्रगाढ़ होगा।

सावाधानी/उपचार: बड़ों से विवाद करने से बचें।

भाग्यस्टार: 3/5

हम आशा करते हैं वैदिक ज्योतिष के आधार पर लिखा गया यह साप्ताहिक राशिफल आपको इस सप्ताह पूरी मदद करेगा। प्रेमफल विशेष तौर पर पं. हनुमान मिश्रा द्वारा लिखा गया है।
Read More »

फरवरी 2016 राशिफल - मासिक राशिफल 2016

फरवरी 2016 राशिफल के साथ जानिए कैसा होगा आपका यह महीना। एस्ट्रोसेज का राशिफल 2016 भविष्यवाणी वैदिक ज्योतिष पर आधारित है। 


मेष


फरवरी का माह आपके लिए प्रगतिकारक होगा। ग्रहों की बात करें तो, केतु ग्यारहवें भाव में और आयेश शनि आठवें भाव में हैं। ग्रहों का यह संयोग आपके लिए लाभकारी होगा। अचानक से धन प्राप्त हो सकता है। वक्री गुरु, पंचम भाव में राहु के साथ वित्तीय अस्थिरता ला सकता है। सेहत को लेकर चिंता करने की बात नहीं है, हालाँकि मानसिक परेशानियाँ हो सकती है। शिक्षा के लिहाज़ से समय अनुकूल है, उच्च शिक्षा प्राप्त करने का योग बन रहा है। चिकित्सा, कम्प्यूटर साइंस, सिविल सर्विसेज और तकनीक के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए समय अनुकूलता लिए हुए है। मनोरंजन, कला, तंत्र-मंत्र और रहस्यमय विषयों के प्रति रुझान होगा। वित्तीय स्थिति पहले से बेहतर रहेगी। समाज में मान-मर्यादा बढ़ेगी और कारोबार का विस्तार होगा। नए विचारों का जन्म होगा। व्यवसाय के एकाधिक स्रोत पनपेंगे, हालाँकि व्यवहारों में संयम बरतना ज़रूरी है। कार्यक्षेत्र भाव के सूर्य का शनि की राशि मकर में जाने से उच्चाधिकारियों के साथ रिश्ते ख़राब हो सकते हैं। नौकरी से निष्कासन और तबादला भी हो सकता है।


विस्तार से पढ़ने के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें - फरवरी का मेष राशिफल

वृषभ


इस माह में कम यात्रा के कारण विश्राम करने का भरपूर मौक़ा मिलेगा। प्रत्येक क्षेत्र में सफलता मिलने की उम्मीद है। दोस्तों का सहयोग तो आपको प्राप्त होगा, लेकिन इस माह के बाद। घर-परिवार के लिए मिला-जुला समय रहेगा। आपकी प्रयासरत रहने की प्रवृत्ति इस समय आपकी बहुत मदद करने वाली है। आपके कार्यों में दूरदर्शिता का भाव नज़र आएगा। कारोबार से संबंधित लक्ष्यों के प्रति अाप कटिबद्ध रहेंगे और इस समय व्यापार में आने वाली सभी बाधाएँ भी दूर होंगी। इस माह में आपका साहस और उत्साह प्रबल रहेगा जिसके कारण प्रतिद्वंदियों को परास्त करने में सफल रहेंगे। महीने की शुरूआत में सूर्य, शनि की राशि मकर में प्रवेश करेंगे। यह गोचर संतान के साथ किसी विवाद को जन्म दे सकता है। वरिष्ठ अधिकारियों से भी कुछ कहा-सुनी होने की संभावना है। महीने की मध्यावधि में अधिनस्थों का सहयोग प्राप्त होगा। इससे कुछ हद तक आपका कार्यभार कम होगा। उच्चाधिकारियों से सहयोग की उम्मीद ना ही रखें तो बेहतर होगा, मदद मिलने की संभावना न के बराबर है। व्यापार के विस्तार में व्यय होना संभावित है। विदेश की यात्रा का योग बन रहा है।

विस्तार से पढ़ने के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें - फरवरी का वृषभ राशिफल

मिथुन


कारोबार के नए स्रोत सामने आएंगे। भाग्य पूरी तरह से साथ देने वाला है। अचानक से धन की प्राप्ति हो सकती है। ज़मीन-ज़़ायदाद और संपत्ति के मामले में कोताही से आपकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। फ़ैसलों के समय किसी प्रकार की ज़ल्दबाज़़ी न करें। गुरु के गोचर के कारण वित्तीय मुनाफ़े के लिए एकाधिक प्रयास करने पड़ सकते हैं। राहु का गोचर नुकसान करा सकता है। ग्रहों की इन स्थितियों के कारण आपके अंदर आत्मविश्वास की कमी रहेगी। शत्रुओं को पराजित करने के लिए आपको नई रणनीति बनानी पड़ेगी। आलस्य का पूरी तरह से त्याग करना ज़रूरी है। वाहन से दुर्घटना होने की संभावना है, इसलिए सावधानी बरतें। परिवार से संबंध ठीक-ठाक रहेगा। कारोबार से संबंधित कार्य संपन्न होंगे। इस अवधि में कुछ प्रभावशाली लोगों से आपकी मुलाक़ात होगी। यह मुलाक़ात आपके लिए भविष्य में बहुत ही लाभ देने वाली होगी। वरिष्ठ अधिकारी, सखा और सहकर्मी आपसे नाराज़ हो सकते हैं। महत्वपूर्ण कार्यों में अनुभवी लोगों की सलाह लेकर ही आगे कदम आगे बढ़ाएँ। सेहत की ख़राबी के कारण व्यय होने की संभावना ज़्यादा है। 

विस्तार से पढ़ने के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें - फरवरी का मिथुन राशिफल

कर्क


समय का बेहतर लाभ उठाने के लिए संयम से बात करें और लोगों के साथ शिष्टता से पेश आएँ। यह स्वभाव आपको सभी प्रकार की बाधाओं को पार करने में मदद करेगा। आजीविका के क्षेत्र में आगे आकर काम करना फ़ायदा का सौदा होगा। कारोबार से संबंधित समस्याओं का समाधान करने में आप सक्षम रहेंगे। नौकरी परिवर्तन और स्थानांतरण के लिए समय अनुकूल है। सभी प्रकार की यात्राएँ सफल रहेंगी। भौतिक सुख-सुविधाओं में कमी रहेगी। शौक़ और रूचियों को पूरा करने का मौक़ा मिलेगा। इस समय आपको लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए वाक्-कला को निखारना पड़ेगा। अपने अधिकारों का प्रयोग कर कार्यों को समय पर पूरा करने में कामयाब रहेंगे। अपने स्वार्थ के लिए इस समय आप कूटनीति का भी सहारा लेने में संकोच नहीं करेंगे। इस समय आप ख़ुद को सृजनात्मक कार्यों में व्यस्त रखना पसंद करेंगे। कार्यस्थल की परेशानियों के कारण मन में संदेह की स्थिति पैदा हो सकती है। इस समय आप सभी अपने कार्यों में किसी प्रकार की त्रुटि देखना पंसद नहीं करेंगे। आपकी एक छोटी भी ग़लती इस समय परेशानी की सबब बन सकती है। इसलिए किसी भी काम को करने से पहले उसकी अच्छी तरह से तैयारी कर लें। कार्यस्थल पर महिला सहयोगी की मदद से बेहतर लाभ होने की उम्मीद है।

विस्तार से पढ़ने के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें - फरवरी का कर्क राशिफल

सिंह


फ़रवरी 2016 में आप व्यवसाय से संबंधित यात्रा करेंगे। इस अवधि में आप अपनी मनचाही जगह पर अपना स्थानांतरण कराने में भी सफल होंगे। वहीं तेल, लोहा और कोयला से सरोकार रखने वाले कारोबारियों को लाभ मिलेगा। बृहस्पति ग्रह आपकी किस्मत में चार चाँद लगाएगा, इसलिए आपका प्रोमोशन संभव है। इतना ही नहीं इससे आपकी प्रोप्रर्टी और ज़मीन-जायदाद में भी इज़ाफ़ा होगा। आपको शेयर मार्केट में भी ख़ासा लाभ मिलेगा। साथ ही इस माह में आपके उधार का खाता भी बढ़ सकता है। उधर, आपके प्रेम जीवन में माह के शुरूआती दौर में निराशा रहेगी और बाद में संबंध सामान्य रहेंगे और दोस्तों के साथ मौज-मस्ती भी करेंगे। आपकी आय में वद्धि होगी, लेकिन पारिवारिक जीवन थोड़ा निराश करेगा। इस बीच आपको अपने बच्चों के साथ समय बिताना चाहिए और उनके उन्हें ज्ञानवर्धक चीज़ों से अवगत करना चाहिए। माह के मध्य में आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ वक़्त गुज़ारने का मौक़ा मिलेगा। वैसे यह माह कारोबार और पाटर्नरशिप के लिए विशेष है, परंतु जैसा कि आप जानते हैं कि सावधानी हटी दुर्घटना घटी और यह बात यहाँ भी लागू होती है, इसलिए अपने शत्रुओं से सावधान रहें। माह के अंत में आपकी इच्छाशक्ति आपको नई राह दिखाएगी। उच्च अधिकारी आपकी राह का रोड़ा बन सकते हैं, लिहाज़ा उनसे रिश्ते बेहतर बनाकर रखें और इस माह में अपने अधिकारों और शक्तियों का दुरूपयोग न करें।

विस्तार से पढ़ने के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें - फरवरी का सिंह राशिफल

कन्या


जीवन में आप अपने आपको आगे रखें। फ़रवरी में आप नया वाहन ख़रीद सकते हैं। अपने आर्थिक मसलों को ज़्यादा न उजागर करें, जो आपके लिए उचित रहेगा। अपने निचले सहकर्मियों को प्रेरणा दें और उनका उत्साह बढ़ाएँ। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस माह में बुध और शुक्र दोनों पाँचवें गृह पर एकत्रित होंगे, जो आपके लिए बहुत शुभ है। यह आपके जीवन में सकारात्मक प्रभाव डालेंगे। आपको अपने कार्य में तन्मयता और एक्राग्रता के साथ-साथ ईमानदारी भी लानी पड़ेगी। वहीं आपके कार्यों से आपके वरिष्ठकर्मी भी आपसे ख़ुश रहेंगे और आपके सहकर्मी भी आपकी हरसंभव मदद करेंगे। यदि आप अपनी जॉब को बदलने का विचार कर रहें हैं तो फ़रवरी माह आपके लिए अच्छा है। यह समय आपके सपनों में हक़ीक़त को पंख लगाएगा। विद्यार्थियों के लिए भी यह समय शुभ है, वे अपने उच्च अध्ययन के क्षेत्र में सफल होंगे। आप में हरेक काम को करने की कुव्वत है। इस महीने आप अन्य कार्यों में भी हाथ हाज़माएंगे। इस दौरान आपको थोड़ी समस्याओं से गुज़रना पड़ेगा। अपने विरोधियों से दूरी बनाएँ तो यह आपके लिए बेहतर है। लाभ आपकी प्रतीक्षा कर रहा है।

विस्तार से पढ़ने के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें - फरवरी का कन्या राशिफल

तुला


काम करने से मन उचट सकता है। इस महीने तंत्रिका तंत्र और पेट से संबंधित बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है। तनाव कम करने के लिये अपने मित्रों की सहायता ले सकते हैं। घर का वातावरण इस महीने सामान्य रहेगा । साथ काम करने वाली महिला-मित्र का सहयोग लेना भी लाभप्रद रहेगा। इस महीने कोई महत्वपूर्णं निर्णय न लें। वर्तमान में चल रही शनि साढ़े साती दशा की वजह से मानसिक तनाव पास आ सकता है। आपको अपने आप को तनाव से बचने के लिए कलात्मक कार्यों में व्यस्त रखना होगा। अपने व्यक्तित्व में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए अच्छा समय चल रहा है। किसी भी कलात्मक कार्य में अपनी दक्षता दिखाने के लिए यह महीना अच्छा है। अगर आप छात्र हैं तो आप कला के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं। आप अपने प्लान को अंजाम तक ले जाने के लिए रणनीति बना सकते हैं। पूंजी निवेश करने का अनुकूल समय नहीं है। आपके काम की आपके आस पास के लोगों द्वारा सराहना की जाएगी। आपका अपने साथी पर बेवजह संदेह कर सकते हैं। आपको इन सब बातों से बचना होगा, अन्यथा आपको खेद प्रकट करना पड़ सकता है। कोई व्यक्ति आप के खिलाफ आवाज उठा सकता है। समाज में अच्छा कार्य करने के लिए आप उत्साह महसूस करेंगेे। समाज में कोई भी अच्छा कार्य करने के एवज में सराहना न मिलने पर चिंता न करें, क्योंकि इसके अच्छे परिणाम आपको जल्द ही देखने को मिलेंगे। खुद अपने आप का विश्लेषण करने की कोशिश करें और अपनी ग़लतियों को सुधारें। आप अपनी योग्यताओं के कारण भी पुरस्कृत किये जा सकते हैं। यह समय प्रशंसा, सम्मान. पदोन्नति और विजय पाने का है। इस महीने समाज सेवा भी आपको आकर्षित करेगी। 

विस्तार से पढ़ने के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें - फरवरी का तुला राशिफल

वृश्चिक


इस महीने बृह्स्पति जहाँ पतन करता हुआ प्रतीत हो रहा है, वहीं राहू संगम करने के पक्ष में है। आपकी राशि में बृह्स्पति की कमजोर स्थिति आपके अनुकूल परिणाम लाने में असमर्थ है। रुपये, आमदनी या संगठनात्मक कार्यों से संबंधित क्षणिक परेशानियों को आप कम करने का प्रयास कर सकते हैं। बृरह्स्पति की अशुभता के कारण आपकी क्षमताओं पर सवाल खड़े किये जा सकते हैं। इस समय कोई भी नया व्यापार शुरू न करें और न ही आमदनी से संबंधित कोई निर्णय लें। आपको इस महीने घाटे का सामना करना पड़ सकता है। इस समय अपनी सारी यात्राओं को रद्द करने की कोशिश करें, यह आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती हैं। अपने कार्य को सम्पन्न करने में भी आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इस महीने आपके विरोधी आपको हानि पहुँचाने की कोशिश कर सकते हैं, थोड़ा सतर्क रहें। किसी व्यक्ति से काम की ज्यादा आस न लगायें। इस महीने आपका सारा समय यात्रा करने और अपने दोस्तों से मिलने में व्यतीत होगा। नौकरी को बदलने का अच्छा समय है। इस महीने कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। कोई भी बहुमूल्य सामान इस वक्त न खरीदें। इस वक्त किसी भी प्रकार का लोन लेने से तौबा करें। किसी भी प्रकार के वाद-विवाद से बचने की कोशिश करें।

विस्तार से पढ़ने के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें - फरवरी का वृश्चिक राशिफल

धनु 


इस माह आपका उदार रवैया और मधुर वाणी ही आपको सफलता दिला सकता है और एक नए मुक़ाम पर ले जा सकता है, इसिलए इसे बनाए रखें। कार्यस्थल पर सफल होने के लिए अपना शत्-प्रतिशत दें। यही बात क़ारोबारियों के ऊपर भी लागू हो रही है। यह माह आपको अपने शौक को पूरा करने के लिए भी पर्याप्त समय देगा। आपकी वाणी से इस समय लोग बेहद ही प्रभावित होंगे। माह के मध्य में अपने ऊपर ध्यान देना आपके लिए ज़रूरी होगा। आपके प्रयासों के बदौलत कार्य समय पर पूरे होंगे। यह भी हो सकता है कि आप स्वार्थी रुख़ अपना लें, जो कि आपको लोगों के बीच नफ़रत पैदा कर सकता है। आपका पूरा ध्यान अपने कार्यों पर रहेगा और आप अपने अधिनस्थों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। दोस्तों का पूरा सहयोग मिलेगा। प्रेम-संबंधों में कुछ ऊँच-नीच होने की संभावना नज़र आ रही है।

विस्तार से पढ़ने के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें - फरवरी का धनु  राशिफल 

मकर 


व्यस्तता की वजह से यह महीना आपके लिए थकावट भरा हो सकता है। महीने के मध्य या अंत में बुखार अथवा पेट संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। चोट लगने या तनाव की स्थिति में दोस्तों के मध्य समय बिताना अच्छा रहेगा। पारिवारिक जीवन सुखमय और गर्माहट भरा रहेगा। साथियों के साथ आपके संबंध प्रगाढ़ होंगे। धन से संबंधित जल्दबाजी में लिये हुए फैसले अहितकर हो सकते हैं। अकेले रहने और अपने आप को तनाव देने से बेहतर है कि अपने शौक को पूरा करें। आप अपनी प्रतिभा का सफलतापूर्वक निर्वाह करेंगे। इस समय पैसे का निवेश न करें। अपने साथी पर संदेह करना आपके संबंधों को लिए हितकर नहीं होगा। विरोधी आपको हानि पहुँचा सकते हैं और आपके कार्य में व्यवधान उत्पन्न कर सकते हैं। सामाजिक कार्य करना आपके लिये सम्मान व प्रतिष्ठा लायेगा। इस महीने का उपयोग अपने अधूरे कार्यों को पूरा करनेे व अपने व्यक्तित्व को संवारने में लगायें।

विस्तार से पढ़ने के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें - फरवरी का मकर राशिफल

कुंभ


आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिये मजबूर हो सकते हैँ। अपनी क्षमताओं पर शक न करें। व्यापारियों को व्यवसाय में हानि उठानी पड़ सकती है। अनचाही यात्रा पर जाने से बचें। महत्वपू्र्ण कार्य को पूरा करने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अपने शत्रुओं से सावधान रहें वे आपकी समाज में इज्ज़त करावा सकते है। अपनी इच्छाओं को कम करें और भाग्य के भरोसे न रहें। दोस्तों के साथ यात्रा पर जाने के योग हैं। अच्छी नौकरी पाने के लिए आपको अपने काम ईमानदारी से करने होंगे। कोई भी महंगी वस्तु इस महीने न खरीदें। किसी भी परिस्थिति में अपने आत्मविश्वास को न खोने दें । किसी भी विषय पर ज्यादा न सोचें और आशावादी रहें।

विस्तार से पढ़ने के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें - फरवरी का कुंभ राशिफल

मीन 


इस महीने आप अपने व्यवसायिक जीवन में व्यस्त रहेंगे। आप में से कुछ लोगों का स्थानांतरण हो सकता है। महीने के प्रथम सप्ताह में व्यवसायिक लोगों को मुनाफ़ा होगा। नौकरी पेशे वाले व्यक्तियों के लिये पदोन्नति के आसार हैं। ज़मीन खरीदारी से आर्थिक लाभ होगा। साथ ही साथ खर्चे भी समान रूप से बढ़ेगे। आपसी बहस के कारण प्रेमी युगल को तनाव झेलना पड़ेगा। महीने के दूसरे चरण में आप अपनी खुशी और आनंद केे लिये समय निकाल पायेेेंगे। सगे-संबंधी आपकी पारिवारिक समस्या का कारण हो सकते हैं, सावधान रहें। आप अपने बच्चों के साथ खुशनुमा पर व्यतीत करेंगे। समाज का प्रभावशाली व्यक्ति आपको आपके करियर में आगे बढ़ने में मदद करेगा। थोड़े समय के लिए आप किसी बीमारी से जूझ सकते हैं। आत्मविश्वास और इच्छा शक्ति आपको काम करने में मदद करेगी। आप में से कोई बैंक से लोन भी ले सकता है।

विस्तार से पढ़ने के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें - फरवरी का मीन राशिफल

हम आशा करते हैं कि फरवरी 2016 राशिफल भविष्यवाणी आपके जीवन में सुधार लाएगा और आपको खुशहाल जीवन देगा।
Read More »