साप्ताहिक राशिफल 2016 (सितंबर 26 - अक्टूबर 2)

जानें अपने भविष्य से जुड़ी हुई बातें, जानें कैसे बीतेगा आपका यह सप्ताह और क्या कहते हैं आपके सितारे? सितंबर 26 से अक्टूबर 2, 2016 तक का साप्ताहिक राशिफल यहाँ दिया जा रहा है। इसमें दी गई सारी भविष्यवाणियाँ हमारे ज्योतिषियों ने ख़ास आपके लिए तैयार की हैं।




मेष


आर्थिक तौर पर यह सप्ताह मेष के लिए बेहतर रहने वाला है। आप अपनी कड़ी मेहनत और ईमानदारी की बदौलत मनचाहा फल प्राप्त करेंगे। कुछ नए श्रोतों से भी आय की प्राप्ति होगी। इससे आपकी इनकम में इज़ाफ़ा होगा। आपके लिए यह सलाह है कि इस वीक आप दूसरों से पैसे उधार न लें, बल्कि उन्हें भविष्य की ख़ातिर निवेश में लगाएँ। स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहें, आपको पेट से संबंधित कोई समस्या हो सकती है। 

प्रेमफल: यद्यपि सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए काफ़ी अनुकूल रहने वाला है, लेकिन बीच-बीच में आपसी नोंक-झोक होती रह सकती है। विवाहितों को अपेक्षाकृत अच्छे परिणाम मिलेंगे। यदि मिलने का इरादा है तो शुरुआती दिनों में सुरक्षित जगह पर मिल सकते हैं। मध्य में और भी अनुकूलता देखने को मिलेगी। सप्ताहांत दाम्पत्य सुख को सुगंधित कर देगा।

भाग्यस्टार: 3.5/5

उपाय: अधिक तेलीय एवं ज़्यादा मात्रा में भोजन न करें।


वृषभ


यह सप्ताह आपका पूरा मनोरंजन से भरपूर रहेगा। फ़ैमिली और दोस्तों के साथ आप इस सप्ताह कहीं घूमने भी जा सकते हैं। ऑफ़िस जाने वाले भी इस वीक अपने उबाऊ काम से ब्रेक ले सकते हैं। समाज में आपकी प्रसिद्धि बढ़ेगी। आप सामाजिक कार्यों में व्यस्त रह सकते हैं। वहीं आपके लिए सलाह है कि आप प्यारभरे मामले में गंभीर रहें। 

प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए मिला जुला रहने वाला है, हालाँकि सकारात्मक परिणामों की अधिकता रहेगी। कुछ अन्य तनावों के चलते प्रेम में मन कम लगेगा। दाम्पत्य जीवन में कुछ तनाव रह सकता है, हालाँकि सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी। मध्य औसत रहेगा, लेकिन सप्ताहांत काफ़ी अनुकूल रहेगा। विवाह प्रस्ताव आदि के लिए समय अनुकूल है।

भाग्यस्टार: 3/5

उपाय: इस समय अपने पैसों को बेवजह ख़र्च न करें।


मिथुन


इस सप्ताह आपकी फ्रेंडलिस्ट में कई सारे दोस्तों का नाम जु़ड़ेगा। ऐसे भी चांस है कि आप इस वीक हाई क्लास लोगों से संवाद स्थापित करें। आप ख़ुद को एक महत्वकांक्षी व्यक्ति के रूप में पाएंगे। ऐसे ख़ुशनुमा माहौल में आप हो सकता है, कहीं ट्रिप में जाएँ। आपके लिए यही संदेश है कि आप अपना पैसा प्रोपर्टी आदि में निवेश करें। 

प्रेमफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के मामले में अनुकूलता लिए हुए है, लेकिन किसी भी तरह का संदेहास्पद आचरण से बचना होगा। विवाहित बेवजह विवाद और क्रोध से बचें। शुरुआती दिनों में प्यार भरी बातें करें व साथ में स्वादिष्ट भोजन करें। सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी, मध्य औसत है, जबकि सप्ताहांत के बेहतर रहने के योग हैं।

भाग्यस्टार: 3.5/5

उपाय: धन की बचत करें।


कर्क


इस सप्ताह आप अपने विचारों में सादगी महसूस करेंगे। कम बोलने वाली आपकी आदत अब ख़त्म हो जाएगी। इस बदलाव के ज़रिए लोग आपकी प्रशंसा करेंगे। विलासितापूर्ण वस्तुओं को ख़रीदने में आपका ख़र्चा कम होगा। आप इस सप्ताह अपने भविष्य को लेकर बेहद गंभीरता के साथ विचार करेंगे। जीवन में एक सकारात्मक बदलाव आपको दिखेगा। आपका ध्यान आध्यात्म की ओर भी मुड़ सकता है।

प्रेमफल: सप्ताह प्रेम के लिए अधिक अनुकूल नहीं है, क्योंकि शायद आप कामों में ऐसे उलझ जाएँ कि प्रेम के हिस्से का समय प्रेम को पर्याप्त न दे पाएँ, समय निकाल पाएँ तो बेहतर परिणाम मिलेंगे। शुरुआत में आप भावुक रहेंगे, आपकी भावनाओं की कद्र भी होगी। सप्ताह के मध्य में थोड़ी सावधानी ज़रूरी रहेगी। सप्ताहांत बेहतर रहेगा, मिलने व साथ रहने के अच्छे योग हैं।

भाग्यस्टार: 3.5/5

उपाय: रेगुलर हनुमान चालीसा का जाप करें।



सिंह


सिंह, आप अपनी कार्यक्षमता में थोड़ी कमी महसूस करेंगे। व्यस्त शेड्यूल की वजह से आपको थकान और कमज़ोरी महसूस होगी। आपके लिए सलाह है कि आप अपने स्वास्थ्य का ख़्याल रखें। आवश्यकता पड़ने पर डॉक्टर से चेकअप कराएँ, अन्यथा कुछ ज़्यादा ही दिक़्क़त हो सकती है। शराब पीकर कभी गाड़ी न चलाएँ। 

प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम के लिए सामान्यत: अनुकूल ही रहेगा। कोशिश करने पर साथ में सुंदर मनोरंजन करने के मौक़े मिल जाएंगे। किसी पर्यटन पर जाने का मूड हो तो समय साथ दे देगा। शुरुआत में साथ में यात्रा करेंगे तो ठीक होगा, अन्यथा किसी कारण से मिलना कम हो पाएगा। मध्य भावनात्मक रूप से संतोष देने वाला रहेगा। वहीं सप्ताहांत काफ़ी अच्छा रहने वाला है। 

भाग्यस्टार: 3/5

उपाय: रात्रि में अकेले यात्रा न करें।


कन्या


‘उम्मीदें अक्सर निराशा का कारण बनती हैं।’ सप्ताह आपके लिए थोड़ा अनुकूल प्रतीत नहीं हो रहा है। ऐसे में दूसरों से उम्मीदें करना बेईमानी होगी। छद्म व्यक्तियों से भी मुलाकात हो सकती है, इसलिए आँख मूँदकर किसी पर भरोसा न करें। ख़ुद पर विश्वास करें, यही आपके लिए साप्ताहिक संदेश है। कार्यक्षेत्र में आपको अन्य लोगों से भी सावधान रहने की आवश्यकता है। किसी विपरीत लिंग के प्राणी से आपको सपोर्ट मिलेगा। 

प्रेमफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए मिला जुला रहने वाला है। यदि आप काम धंधे से समय निकाल पाए तो समय को अनुकूलता देनी ही पड़ेगी। ख़ासकर सप्ताह की शुरुआत काफ़ी अच्छी रहने वाली है। मध्य के परिणामों से आप कुछ असंतुष्ट रहेंगे, लेकिन सप्ताहांत आपकी खोई हुई ख़ुशी और प्रेम को वापस लेकर आने का वादा कर रहा है। 

भाग्यस्टार: 2.5/5

उपाय: अंजान लोगों पर भरोसा न करें।


तुला


इस सप्ताह आप अपनी भविष्य की योजना बनाने में बिजी रहेंगे। ऐसे भी चांस हैं कि लोग किसी ग़लतफ़हमी के चलते आप पर उंगली उठाएँ, इसलिए आप दूसरों के साथ सभ्य व्यवहार से पेश आएँ। बातचीत में अपने शब्दों पर ज़रुर ध्यान दें। अपने अंहकार के चलते आप छोटी बातों में भी क्रोधित हो सकते हैं। इस आदत को दूर करें।

प्रेमफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्यार में अनुकूलता लाने के प्रयास में सफल रहेगा। थोड़ी सी कोशिश से साथ में घूमना फिरना व मनोरंजन करना हो पाएगा। शुरुआत में आप काम और प्रेम दोनों को उचित समय दे पाएंगे। सहकर्मी से प्रेम होने की स्थिति में और भी अच्छे परिणाम मिलेंगे। मध्य भी अनुकूल है, लेकिन सप्ताहांत औसत रह सकता है। 

भाग्यस्टार: 3/5

उपाय: सब्र न खोएँ और सभ्यता का परिचय दें।


वृश्चिक


इस सप्ताह आप में एक खिलाड़ी तरह जीतने का जुनून होगा। इससे आपके सपने भी साकार होंगे। यह सप्ताह आपके लिए शानदार है। लोगों से प्रशंसा मिलेगी। नौकरी में प्रमोशन भी संभव है। आपके सितारों की दशा अच्छी है। इस कारण आपके दुश्मन आपके सामने नहीं टिक पाएंगेे। आत्म-विश्वास भी बढ़ेगा और कठिन परिस्थितियाँ आपके लिए सामान्य हो जाएंगी। 

प्रेमफल: सामान्य तौर पर सप्ताह प्रेम के लिए औसत है, लेकिन विवाहितों को अच्छे परिणाम मिल जाएंगे। साथ ही जिनका पार्टनर दूर रह रहा है। उन्हें भी अच्छे परिणाम मिलेंगे। सप्ताह की शुरुआत में किसी धार्मिक स्थान पर जाना शुभ रहेगा। सप्ताह के मध्य में काम और प्रेम में सामंजस्य बिठाएँ। सप्ताहांत भी सामान्यत: अच्छे परिणाम देने में समर्थ रहेगा। 

भाग्यस्टार: 3.5/5

उपाय: भगवान गणेश जी की आराधना करें।



धनु


इस सप्ताह हर कोई आपकी संगति से प्यार करेगा। आपका मुस्कानभरा लहज़ा वातावरण को और भी ख़ुशनुमा बनाएगा। आपकी बौद्धिक क्षमता में इज़ाफ़ा होगा। आप इस वीक किसी चीज़ की शॉपिंग भी कर सकते हैं, इसलिए ख़र्चा करने के लिए तैयार रहें। आपकी संवाद शैली में सुधार होगा और कई सकारात्मक बदलाव भी महसूस करेंगे।

प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए काफ़ी हद तक अनुकूल रहने वाला है, लेकिन किसी भी तरह का संदेहास्पद बर्ताव न करें साथ ही प्रेम की पवित्रता बनाए रखें। विशेषकर शुरुआती दिनों में क्रोध से बचें व मर्यादित रहें। मध्य में साथ में किसी पवित्र स्थल का दर्शन करें। सप्ताहांत में प्यार से रहने पर प्रगाढ़ता आने के सुंदर योग हैं। अत: प्यार से रहें व समय का आनंद लें।

भाग्यस्टार: 3.5/5

उपाय: भगवान शिव की पूजा करें।



मकर


इस सप्ताह आप एक कलात्मक ढंग से चीज़ों को सोचेंगे। वाहन में बदलाव और सौंदर्य उत्पाद को ख़रीदने में आपका ख़र्चा इस वीक थोड़ा ज़्यादा होगा। ख़र्च की वजह से आपकी आर्थिक स्थिति थोड़ी कमज़ोर होगी, इसलिए पैसों की बचत आपके लिए आवश्यक है। आपके दोस्त अथवा संबंधी आपकी हार का कारण बन सकते हैं। आपके लिए यही संदेश है कि जो आप कह रहें हैं उसे कृपया ध्यान से सुनें।

प्रेमफल: यद्यपि प्रेम के लिए यह सप्ताह मिश्रित फलदायी रहेगा। इस समय पूर्ण रूपेण मर्यादा में रहना होगा अन्यथा बदनामी का भय उपजेगा, हालाँकि सप्ताह की शुरुआत काफ़ी अनुकूल रहने वाली है, लेकिन मध्य में मर्यादित रहने की बहुत ज़रूरत रहेगी। वहीं सप्ताहांत प्यार के लिए काफ़ी बेहतर रहेगा, कोई सहकर्मी मन को अच्छा लग सकता है।

भाग्यस्टार: 4/5

उपाय: आँख मूँदकर अज़नबियों पर भरोसा न करें।


कुंभ


यह सप्ताह आपके लिए अनुकूलता नहीं लिए हुए हैं। स्वास्थ्य से संबंधित कोई समस्या आपको हो सकती है। कार्य करने की क्षमता में कमी आएगी, लिहाज़ा अपनी सेहत का अच्छी तरीक़े से ख़्याल रखें। अविवाहित लोग अपना निर्णय ख़ुद लें तो बेहतर होगा। अपने दिल की सुनें और लोगों से सभ्य व्यवहार अपनाएँ। 

प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए सामान्यत: अच्छा रहेगा। मन में सात्विकता से युक्त प्रेम के भाव जागेंगे। सप्ताह की शुरुआत बढ़िया है, बस थोड़ी से प्यार वाली नोंक झोक हो सकती है। सप्ताह का मध्य हर लिहाज़ से अच्छा है, विवाहितों को और भी अच्छे परिणाम मिलेंगे, लेकिन सप्ताह के अंत में कम अनुकूलता प्रतीत हो रही है। अत: मर्यादित रहना ही हितकर रहेगा।

भाग्यस्टार: 3/5

उपाय: ज़रुरतमंद लोगों को भोजन खिलाएँ।


मीन


यह सप्ताह आपको पर्याप्त फल देगा यदि आप अपना सही निर्णय लेते हैं तो। चीज़ों में अति न करें अन्यथा परिस्थितियाँ विपरीत हो सकती हैं। यात्रा के दौरान क़ीमती चीज़ें लेकर न चलें, उनकी चोरी का भय है। अपनी सेहत का ख़ूब ख़्याल रखें। फ़ैमिली में भी अपने बुज़ुर्गों की सेवा करें। 

प्रेमफल: प्रयास व पुरुषार्थ करने पर ही आप इस सप्ताह को आनंददायी बना सकेंगे, क्योंकि शुक्र की अष्टम में स्थिति व राहु के नक्षत्र में होने से ग़लतफ़हमियाँ प्रेम पर हावी रह सकती हैं, हालाँकि सप्ताह का आगाज़ अच्छाइयों की पोटली मिलने के साथ होगी। मध्य भी मैनेज़ करने की स्थिति में ठीक रहेगा, लेकिन सप्ताहांत में पूर्ण रूपेण मर्यादित व शांतिपूर्ण तरीक़े से रहना होगा। 

भाग्यस्टार: 3.5/5

उपाय: क़ारोबार से संबंधित कोई भी निर्णय न लें तो अच्छा है।


प्रेमफल हमारे ज्योतिषी पं. हनुमान मिश्रा द्वारा लिखा गया है। इस राशिफल के साथ हम आशा करते हैं कि यह सप्ताह आपके लिए ख़ास हो।
Read More »

साप्ताहिक राशिफल 2016 (सितंबर 19 - 25)

जानें अपने भविष्य से जुड़ी हुई बातें, जानें कैसे बीतेगा आपका यह सप्ताह और क्या कहते हैं आपके सितारे? सितंबर 19 से 25, 2016 तक का साप्ताहिक राशिफल यहाँ दिया जा रहा है। इसमें दी गई सारी भविष्यवाणियाँ हमारे ज्योतिषियों ने ख़ास आपके लिए तैयार की हैं।

jane is saptah ki apni bhavishyavaniyan is saptahik rashifal 2016 ke jariye.



मेष


इस सप्ताह आप अपने क़ारोबारी पार्टनर के साथ बेहतर रिश्ते की उम्मीद रख सकते हैं। आप अपने प्रोजेक्ट को समय पर समाप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। इस कड़ी मेहनत के कारण आपकी दिनचर्या व्यस्त रहेगी, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है, इससे आपको भविष्य में अच्छा परिणाम प्राप्त होगा। लग्जरी और आरामदेह वस्तुओं की ख़रीदारी में आपका ख़र्चा बढ़ेगा, उसके लिए तैयार हो जाइए। आप अपनी प्रतिभा को निखारनें के लिए ग्रूमिंग सेसन में अधिक ध्यान देंगे। 

प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए सामान्य तौर पर अच्छे परिणाम देगा, लेकिन प्यार के बीच अहंकार को लाने से बचना होगा। बात का बतंगड़ बनाने से बेवजह की नोक झोक होने के योग भी हैं। सप्ताह के शुरुआती दिनों में आप थोड़े से भावुक रह सकते हैं। सप्ताह का मध्य व अंत काफ़ी अनुकूल है, लेकिन कुछ मामलों को लेकर जो चिंताएँ होंगी, वो प्यार में कमी दे सकती है। 

उपाय: प्रोफ़ेशनल एवं पर्सनल लाइफ़ के बीच तालमेल बिठाने का प्रयास करें।

भाग्यस्टार: 3/5


वृषभ


इस सप्ताह आप पर माँ लक्ष्मी जी कृपा दृष्टि बनी रहेगी और आप इस सोच में रहेंगे के इन पैसों का कहाँ पर निवेश किया जाए? आप अपनी योग्यता से घरेलू मुद्दों को सुलझाने में कामयाब होंगे। व्यवस्था को संजोए रखने वाले आपके फ़ैसलों में कमी आएगी। भविष्यवाणी के अनुसार, आप रेगुलर अपना स्वास्थ्य चेकअप कराते रहें। यदि आप किसी गंभीर बीमारी से गुजर रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएँ। 

प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम सम्बन्ध के लिए मिला जुला रहेगा। वैवाहिक जीवन में कुछ तनाव रह सकता है। यदि कहीं विवाह की बात चलानी है तो समय मददगार हो सकता है। लव पार्टनर के साथ में यात्राएँ करने से बचें। सप्ताह की शुरुआत थोड़ी सी कमज़ोर रह सकती है, लेकिन मध्य के दिन अच्छे रहेंगे। सप्ताह के अंत में भी मनोरंजन व साथ में घूमने फिरने के योग बन रहे हैं। 

उपाय: किसी भी प्रकार के भटकाव से दूर रहें।

भाग्यस्टार: 3/5


मिथुन


इस महीने आप फ़ैमिली एवं दोस्तों के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं। सप्ताह के मध्य में आप घर के कार्यों में व्यस्त रहेंगे। वहीं ऑफ़िस में भी आपका बिजी शेड्यूल देखने को मिलेगा। घर में बुज़ुर्गों के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी परेशानी हो सकती है। इसकी वजह से आपका ख़र्चा भी बढ़ सकता है, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। कोई बड़ी समस्या नहीं होगी।

प्रेमफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए अच्छे फल देने का वादा कर रहा है। बात किसी नवीन प्रेम की हो या विवाह की, सप्ताह मदद करने को तैयार है। सप्ताह की शुरुआत काफ़ी अच्छी है। किसी के सामने अपने दिल की बात रखनी हो तो यह समय सर्वाधिक अच्छा है, लेकिन मध्य थोड़ा सा कमज़ोर रह सकता है। वहीं सप्ताहांत के बेहतर रहने के योग हैं।

उपाय: जल्दबाज़ी में कोई फ़ैसला न लें।

भाग्यस्टार: 3.5/5


कर्क


इस सप्ताह आप दोस्तों एवं फ़ैमिली के साथ किसी ट्रिप में घूमने जा सकते हैं। यद्यपि, यह सप्ताह भी आराम करने के लिए शानदार है। वैसे यह सप्ताह आप अपनी भविष्य की योजनाओं को लागू करने में बिता सकते हैं। ऐसे भी चांस हैं कि कोई बेहतर आइडिया आपके सामने हो, लेकिन आप उसके क्रियान्वन में फ़ेल हो जाएँ। ऐसे में अच्छा होगा कि आप अपनी योजनाओं में थोड़ी देरी कर सकते हैं। आपके लिए यही सलाह है कि आप इस सप्ताह शांत रहें और कोई उम्मीद भी न करें। सावधान रहें। 

प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए बहुत अनुकूल नहीं है अत: बेवजह के मुद्दों को तूल न दें। काम के साथ-साथ सम्बंधों को भी समय दें। लव पार्टनर के साथ यात्रा करने से बचें, हालाँकि सप्ताह की शुरुआत में उन्हें अनुकूलता देगी जिन्हें किसी सहकर्मी से प्रेम है। सप्ताह का मध्य भाग भी अच्छा है। वहीं सप्ताहांत थोड़ा सा कमज़ोर रह सकता है अत: संयमित व्यवहार करें।

उपाय: मानसिक शांति के लिए योग व ध्यान लगाएँ।

भाग्यस्टार: 2.5/5


सिंह


आपके सितारों की दशा उत्तम है, इसलिए समय कठिन परीश्रम करने के लिए शुभ है। इसी के साथ जो लोग कार्य में नए हैं वो अपने फ़ैसले को थोड़ विस्तार रूप दे सकते हैं। आपका ट्रांसफर भी कहीं हो सकता है। बिज़नेस में आप इस सप्ताह सफलता की बुलंदी चूमेंगे। कठिन समय से भी पाला पड़ेगा, लेकिन इस बीच आपको थकना नहीं है और न ही ग़लत चीज़ों में अपना समय ज़ाया करना है। 

प्रेमफल: सामान्यत: यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए अनुकूल रहने वाला है, लेकिन काम की अधिकता प्रेम में बाधक बन सकती है, हालाँकि यदि आपने यह ठान लिया कि प्रेम को समय देना ही देना है तो साथी के साथ ख़ूब घूमना फ़िरना और मनोरंजन हो सकता है। सप्ताह की शुरुआत अच्छी है, लेकिन मध्य और भी अच्छा रहेगा, सप्ताहांत थोड़ा सा कमज़ोर रह सकता है। 

उपाय: नई जॉब की तलाश में अपने प्रयासों को और बढ़ाने की आवश्यकता है।

भाग्यस्टार: 3.5/5


कन्या


इस सप्ताह आप किसी बिज़नेस ट्रिप में जा सकते हैं। इस बीच कोई भी महत्वपूर्ण दस्तावेज घर पर न छोड़ें। निर्णय लेने की क्षमता में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। आप निर्णय लेने से भी दूर भागेंगे। इस वजह से समस्याएँ भी बढ़ेंगी। इन सबको आपकी कड़ी मेहनत ही दूर कर सकती है। मनचाहा परिणाम पाने के लिए हार्ड वर्क ज़रुरी है। आपके लिए यह सलाह है कि आप सकारात्मक और आशावादी बनें।

प्रेमफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम के लिए अनुकूल है, लेकिन साथ रहने के मौक़े कम ही मिल पाएंगे, हालाँकि यदि पार्टनर कहीं दूर रहता है तो उससे मिलना हो सकता है, लेकिन सप्ताह के शुरुआती दिनों में संयम से काम लेना होगा। सप्ताह का मध्य भाग बेहतर होगा। वहीं सप्ताहांत काफ़ी अच्छा रहने वाला है। आप काम और प्रेम के बीच सामंजस्य बिठा कर प्रेम का आनंद लेंगे।

उपाय: यात्रा के दौरान आने वाली परेशानियों से बचें।

भाग्यस्टार: 3.5/5


तुला


इस सप्ताह आपका साहसी एवं जोशीला व्यक्तित्व बना रहेगा। आपके दुश्मन आपके सामने नहीं टिक पाएंगे, हालाँकि कई सारी चीज़ें आपके हित में नहीं होंगी। जीवन में उतार-चढ़ाव आना संभव है, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। इन बाधाओं से निपटने के लिए आपको बस एक सुनियोजित योजना की आवश्यकता है। कार्य के दौरान आपको सावधान रहने एवं रिलेशनशिप को तरजीह देने की आवश्यकता है। अन्यथा समस्याओं से सामना करना पड़ सकता है। 

प्रेमफल: सामान्य तौर पर सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए अनुकूल है, लेकिन आपसी बहस की बजाय प्रेम भरी बातों में एनर्जी लगाएंगे तभी समय का सदुपयोग हो पाएगा। इस काम में शुरुआती दिन आपकी मदद भी करेंगे। किसी सहकर्मी से प्रेम होने की स्थिति में आपको और भी अच्छे परिणाम मिलेंगे। सप्ताह का मध्य थोड़ा सा कमज़ोर है, लेकिन सप्ताहांत बेहतर रहेगा।

उपाय: अपनी पत्नी और माँ को उपहार भेंट करें।

भाग्यस्टार: 2.5/5


वृश्चिक


इस सप्ताह आपको मिलाजुला परिणाम प्राप्त होगा। सफलता को आप नहीं बल्कि सफलता आपको खोजेगी। परिवार की ओर से भी कोई ख़ुशख़बरी मिलनी संभव है, लेकिन समस्या आपको तनाव दे सकती हैं। कार्यक्षेत्र में व्यस्तता बनी रहेगी। विद्यार्थियों और कॉम्पटीशन की तैयारी में जुटे युवाओं को कड़ी तपस्या की आवश्यकता होगी। आपकी राहों में कई अवसर प्राप्त होंगे, बस आपको उन्हें भुनाने की आवश्यकता होगी। सुनियोजित योजना के बलबूते आप अपना भविष्य संवारने में कामयाब होंगे। 

प्रेमफल: सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए सामान्य तौर पर अनुकूल रहेगा, विशेषकर यदि आप लव पार्टनर से विवाह करने के इच्छुक हों या आपका लव पार्टनर आपसे दूर रह रहा है तो प्रेम में काफ़ी अनुकूलता रहेगी। सप्ताह की शुरुआत में थोड़ी नोकझोक रह सकती है, लेकिन प्रेम पूरी तरह बना रहेगा। सप्ताह का मध्य भी अच्छा है, लेकिन सप्ताहांत थोड़ा सा कमज़ोर है।

उपाय: मानसिक तनाव को कम करने के लिये योग व ध्यान लगाएँ।

भाग्यस्टार: 3/5


धनु


इस सप्ताह आपके घर में किसी धार्मिक कार्य के होने की संभावना है। इसके ज़रिए आपका दोस्त, परिवार एवं रिश्तेदारों से मेलमिलाप हो सकता है। घरेलू जीवन को लेकर आप व्यस्त रहेंगे। हाथों से पैसे अधिक ख़र्च होंगे। शॉपिंग में भी ख़ूब ख़र्चा होगा। ऐसा भी हो सकता है कि आप बड़े बदलाव देखें। आप अपने नए घर में शिफ़्ट हो सकते हैं। माना जाए तो यह सप्ताह आपके लिए ताज़गीभरी शुरुआत है, इसलिए नई चुनौतियों का डटकर सामना करें।

प्रेमफल: सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए मिला जुला रहेगा। क्रोध और ज़िद से आपको बचना होगा। साथ में कहीं घूमने भी जा सकते हैं, लेकिन यात्रा में कुछ कठिनाइयाँ रह सकती हैं, हालाँकि सप्ताह की शुरुआत सामान्य तौर पर अनुकूल रहेगी, प्रेम प्रगाढ़ होगा। मध्य में भी छोटी मोटी दिक़्क़तों के अलावा सब ठीक रहेगा। सप्ताहांत में मर्यादित रहेंगे तभी अनुकूलता रहेगी। 

उपाय: फ़िज़ूलख़र्ची से बचें।

भाग्यस्टार: 3/5


मकर


यह सप्ताह आपको ताज़गीभरे अहसास से सामना कराएगा। लाइफ़ में चल रही चीज़ों को लेकर आप आरामदायक महसूस करेंगे। अपने क्षेत्र में आप उम्दा प्रदर्शन भी करेंगे। शॉपिंग और लग्जरी आइटमों को ख़रीदने में पैसा ख़र्च होगा। ऐसे भी चांस हैं कि कोई मेहमान आपके यहाँ पधारे। उनकी देखरेख में आप व्यस्त रहेंगे। याद रखें मेहमान भगवान का रूप होता है, लिहाज़ा उनकी सेवा करें। 

प्रेमफल: सप्ताह बहुत अधिक अनुकूल नहीं है अत: प्रयास करने पर ही अनुकूलता मिल पाएगी। विशेषकर सोशल मीडिया आदि पर इज़हार-ए-मुहब्बत करने से बचेंगे तो बेहतर रहेगा। सप्ताह के शुरुआती दिनों में मन में भावुकता रहेगी। मध्य में लव पार्टनर को आप ख़ुश कर पाएंगे। सप्ताहांत भी अनुकूल है। यदि आप विवाहित है तो सप्ताहांत काफ़ी अनुकूल रहेगा।

उपाय: क्रोध एवं विवादों से दूर रहें।

भाग्यस्टार: 3/5


कुंभ


वैसे तो सप्ताह आपके लिए मिलाजुला रहेगा, हर कोई आपकी सहायता को तत्पर रहेगा। आपकी सामाजिक छवि एवं रुतबा बरक़रार रहेगा। आपके दोस्तों में कुछ नए दोस्त भी शामिल होंगे। कार्य को लेकर आप प्रशंसा के पात्र बनेंगे। हर चीज़ आपके हित में होगी। आप कहीं तीर्थ यात्रा में भी जा सकते हैं।

प्रेमफल: प्रेम प्रसंग के लिए सप्ताह अनुकूल है, लेकिन ऐसा हो सकता है कि दो में से एक की रुचि वक़्ती तौर पर प्रेम में कम रहे, हालाँकि यदि आपने प्रेम में रुचि दिखाई तो सप्ताह काफ़ी अच्छा रहने वाला है। शुरुआती दिनों में आप मनोरंजन का लुत्फ़ उठाएँ। मध्य में कहीं मिलें जुलें। सप्ताहांत में एक दूसरी की प्यार भरी खिंचाई करते हुए प्यार जताएँ।

उपाय: गणेश भगवान की पूजा करें।


भाग्यस्टार: 3/5


मीन


इस सप्ताह आप ख़ुश रहेंगे। साथ ही गौरव के पलों को आप सेलीब्रेट करेंगे। लोग आपके कार्यों की तारीफ़ भी करेंगे। आपकी आर्थिक दशा में भी सुधार होगा और इनकम की प्राप्ति होगी। आपके द्वारा किए गए पिछले कार्यों का परिणाम आपको इस सप्ताह मिलेगा। विद्यार्थी भी परीक्षा में बेहतर फल प्राप्त करेंगे। साथ ही उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होगी। आपके लिए यह सलाह है कि आप रिलेशनशिप में फ़ोकस करें और बाधाओं को नज़रअंदाज़ बिल्कुल भी न करें। 

प्रेमफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए मिला जुला रह सकता है। यदि विवाहित हैं तो नोक झोक सम्भावित है, लेकिन आपस का प्यार कम नहीं होगा। अविवाहितों के लिए सब ठीक रहेगा। शुरुआती दिनों में साथ में स्वादिष्ट भोजन करें। मध्य में घूमें फ़िरें, फ़िल्म देखें। सप्ताहांत भी अच्छा है। किसी सुरक्षित जगह पर मिलें व अपने दिल की बात करें।

उपाय: लवर के साथ कुछ मीठे पल बिताएँ।

भाग्यस्टार: 3/5


प्रेमफल हमारे ज्योतिषी पं. हनुमान मिश्रा द्वारा लिखा गया है। इस राशिफल के साथ हम आशा करते हैं कि यह सप्ताह आपके लिए ख़ास हो।
Read More »

श्राद्ध 2016 - पूर्वजों की याद में

श्राद्ध परिचय- शास्त्रों में मनुष्य के लिए देव-ऋण, ऋषि ऋण और पितृ ऋण- ये तीन ऋण बतलाए गए हैं। इनमें श्राद्ध के द्वारा पितृ ऋण उतारना आवश्यक माना जाता है क्योंकि जिन माता-पिता ने हमारी आयु, आरोग्य और सुख-सौभाग्यादि की वृद्धि के अनेक यत्न या प्रयास किए उनके ऋण से मुक्त न होने पर मनुष्य जन्म ग्रहण करना निरर्थक माना जाता है। श्राद्ध से तात्पर्य हमारे मृत पूर्वजों व संबंधियों के प्रति श्रद्धा व सम्मान प्रकट करना है। आश्विन कृष्णपक्ष को श्राद्ध पक्ष, पितृ पक्ष या महालय पक्ष कहा जाता है। दिवंगत व्यक्तियों की मृत्युतिथियों के अनुसार इस पक्ष में उनका श्राद्ध किया जाता है। ऐसी मान्यता है कि श्राद्ध करने से हमारे पितृगण प्रसन्न होते हैं और मनुष्य का सौभाग्य बढ़ता है। पितृपक्ष को महालय के नाम से भी जाना जाता है। इस पूरे पक्ष में न तो कोई शुभ कार्य किया जाता है और न ही नए वस्त्र बनवाए अथवा ख़रीदे जाते हैं। इस पक्ष में शरीर पर तेल मालिश व बाल कटवाना भी वर्जित माना जाता है। 




श्राद्ध के भेद-


श्राद्ध के दो भेद माने गए हैं- 1. पार्वण और 2. एकोद्दिष्ट

पार्वण श्राद्ध अपराह्न व्यापिनी (सूर्योदय के बाद दसवें मुहूर्त से लेकर बाहरवें मुहूर्त तक का काल अपराह्न काल होता है।) मृत्यु तिथि के दिन किया जाता है, जबकि एकोद्दिष्ट श्राद्ध मध्याह्न व्यापिनी (सूर्योदय के बाद सातवें मुहूर्त से लेकर नवें मुहूर्त तक का काल मध्याह्न काल कहलाता है।) मृत्यु तिथि में किया जाता है। पार्वण श्राद्ध में पिता, दादा, पड़-दादा, नाना, पड़-नाना तथा इनकी पत्नियों का श्राद्ध किया जाता है। गुरु, ससुर, चाचा, मामा, भाई, बहनोई, भतीजा, शिष्य, फूफा, पुत्र, मित्र व इन सभी की पत्नियों श्राद्ध एकोद्दिष्ट श्राद्ध में किया जाता है। 

मृत संबंधी व उनसे जुड़ी श्राद्ध तिथि-


  1. जिस संबंधी की मृत्यु जिस चंद्र तिथि को हुई हो उसका श्राद्ध आश्विन कृष्णपक्ष की उसी तिथि के दुबारा आने पर किया जाता है। 
  2. सौभाग्यवती स्त्रियों का श्राद्ध नवमी तिथि को किया जाता है। 
  3. सन्यासियों का श्राद्ध द्वादशी तिथि को किया जाता है। 
  4. विमान दुर्घटना, सर्प के काटने, जहर, शस्त्र प्रहार आदि से मृत्यु को प्राप्त हुए संबंधियों का श्राद्ध चतुर्दशी को करना चाहिए। 
  5. जिन संबंधियों की मृत्यु तिथि पता न हो उनका श्राद्ध आश्विन अमावस्या को किया जाता है। 
  6. जिन लोगों की मृत्यु तिथि पूर्णिमा हो उनका श्राद्ध भाद्रपद पूर्णिमा अथवा आश्विन अमावस्या को किया जाता है। 
  7. नाना, नानी का श्राद्ध आश्विन शुक्ल प्रतिपदा को किया जाता है। 

श्राद्ध करने की विधि-


  1. श्राद्ध तिथि के दिन प्रातःकाल उठकर किसी पवित्र नदी अथवा घर में ही स्नान करके पितरों के नाम से तिल, चावल(अक्षत) और कुशा घास हाथ में लेकर पितरों को जलांजलि अर्पित करें। 
  2. इसके उपरांत मध्याह्न काल में श्राद्ध कर्म करें और ब्राह्मणों को भोजन करवाकर स्वयं भोजन करें। 
  3. शास्त्रानुसार जिस स्त्री के कोई पुत्र न हों वह स्वयं अपने पति का श्राद्ध कर सकती है। 
  4. इस दिन गया तीर्थ में पितरों के निमित्त श्राद्ध करने के विशेष माहात्म्य माना जाता है। 
  5. प्रायः परिवार का मुखिया या सबसे बड़ा पुरुष ही श्राद्ध कार्य करता है।

उपरोक्त विधि से जिस परिवार में श्राद्ध किया जाता है, वहां यशस्वी लोग उत्पन्न होते हैं और व्यक्ति आरोग्य रहता है। ऐसा विश्वास है कि श्राद्ध से प्रसन्न होकर पितृगण श्राद्धकर्ता को आयु, धन, विद्या, सुख-संपति आदि प्रदान करते हैं। पितरों के पूजन से मनुष्य को आयु, पुत्र, यश-कीर्ति, लक्ष्मी आदि की प्राप्त सहज ही हो जाती है।
Read More »

चंद्र ग्रहण आज - जानें समय

जानिए चंद्र ग्रहण का समय एवं इसके दुष्प्रभाव से बचने के उपाय। साथ ही जानें इस अवस्था में क्या करें और क्या एहतियात बरतें।




दिनाँक: सितंबर 16 से 17, 2016
समयावधि: 22:23 से 02:26 IST
भारत में ग्रहण का दृश्य: हाँ
परमग्रास: 00:24 IST

(ऊपर दिया गया समय भारत के लिए)

ग्रहण दृश्य के क्षेत्र: यूरोप, एशिया, ऑस्ट्रेलिया, अफ़्रीका, पश्चिमी साउथ अमेरिका, प्रशांत, अटलांटिक, हिन्द महासागर, अंटार्कटिका, भारत।

ग्रहण का प्रकार: उपच्छाया ग्रहण (इस प्रकार का ग्रहण तब घटित होता है जब सूर्य, चंद्रमा एवं पृथ्वी तीनों ठीक एक सीध में नहीं होते हैं। इस ग्रहण में चंद्रमा के कुछ हिस्से में सूर्य का प्रकाश पहुँचता है, जबकि कुछ हिस्सा पृथ्वी की छाया में ढका रहता है। नंगी आँखों से इस खगोलीय घटना को देखना कठिन होता है।

करें


  • ऐसा विश्वास है कि इस दौरान जो भी कार्य किया जाता है उसमें गुणात्मक परिणाम की प्राप्ति होती है, इसलिए कई लोग इस दौरान मंत्रों का जाप एवं अन्य धार्मिक क्रिया कलाप करते हैं। यदि आपकी जन्म कुंडली में चंद्र कमज़ोर है तो चंद्र मंत्र का जाप करने से लाभ मिलता है।
  • एकबार जब ग्रहण पूर्ण हो जाए तो घर की शुद्धि के लिए गंगाजल का छिड़काव करें।
  • अच्छा होगा यदि आप ग्रहण के बाद पवित्र जल से स्नान करें।
  • ग्रहण प्रारंभ होने से पहले खाद्य पदार्थों में तुलसी की पत्ती रखें। ऐसा करने से खाने-पीने की चीजों में नकारात्मक प्रभावों का असर नहीं होता है।

न करें


  • ग्रहण के दौरान महत्वपूर्ण कार्यों को प्रारंभ न करें।
  • ग्रहण के दौरान भोजन न करें।
  • शारीरिक संबंध से भी दूरी बनाए रखें।
  • सूतक एवं ग्रहण के दौरान खाना न पकाएँ। (सूतक: ग्रहण से 9 घंटे पूर्व का समय, कुछ लोग 12 घंटे भी मानते हैं।)

गर्भवती महिलाओं के लिए टिप्स

  • घर के अंदर रहें और चंद्रमा की ओर न देखें।
  • ग्रहण के दौरान न सोएँ, बल्कि पूजा व मंत्रों का उच्चारण करें।
  • सब्ज़ी आदि को न तो काटे और न छीलें।
  • तंग कपड़े पहनने से बचें और कपड़े लत्ते की सिलाई आदि न करें।
  • अच्छा होगा यदि इस दौरान संतान गोपाल स्तोत्र का जाप करें।

चंद्र ग्रहण के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य


चंद्रमा का हमारे जीवन में काफ़ी प्रभाव माना जाता है। इसके बदलाव के प्रकार एवं ऊर्जा से हमारा जीवन भी प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित होता है। यह अमावस्या से पूर्णिमा की ओर अग्रसर होता है। इसी प्रकार इसकी ऊर्जा में भी वृद्धि होती है। कई लोग इस दौरान नए बीज एवं नई फसल बोते हैं। चंद्र ग्रहण बुरे व्यसनों (शराब, स्मोकिंग आदि) को अलविदा कहने के लिए सबसे अच्छा समय माना जाता है।

चंद्र ग्रहण के बारे में विस्तार से जानें: चंद्र ग्रहण 2016

हम आशा करते हैं कि यह सूचना आपके लिए मददगार साबित होगी।
Read More »

अनंत चतुर्दशी 2016 मुहूर्त

आज 15 सितंबर को उन भक्तों के द्वारा गणेश विर्सजन किया जाएगा, जिन्होंने गणेश चतुर्थी के दिन गणपति बप्पा को अपने घर में स्थापित किया है। इस शुभ दिन का मुहुर्त एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जानने के लिए यह लेख पढें।

Anant Chaturdashi 2016



गणेश विसर्जन मुहूर्त


इस शुभ दिन के चौघड़िया समय नीचे दिए जा रहे हैं:

  • शुभ: 06:06:11 - 07:38:42
  • चल, लाभ, अमृत: 10:43:44 - 15:21:17
  • शुभ, अमृत, चल: 16:53:48 - 21:21:17


इसी प्रकार सितंबर 16, 2016:
  • लाभ: 00:16:15 - 01:43:44
  • शुभ, अमृत: 03:11:13 - 06:06:11

अनंत चतुर्दशी तिथि: 05:29:44 (15.9.2016) - 03:17:57 (16.9.2016)

ऊपर दिया गया समय नई दिल्ली, भारत के लिए है। अपने शहर के अनुसार मुहूर्त जानने के लिए कृपया यहाँ पर क्लिक करें: 


महोत्सव

  1. गणेश विसर्जन की पूरी विधि यहाँ दी जा रही है: गणेश विसर्जन पूजा विधि
  2. यदि आप अपने जीवन में समृद्धि चाहते हैं तो विशेषरूप से यह दिन बेहद शुभ है। इस लेख में दी गई विधि का पालन करें: अनंत चतुर्दशी एवं समृद्धि
  3. इस त्यौहार के बारे में पूरी जानकारी यहाँ से प्राप्त करें: अनंत चतुर्दशी 2016

हम आशा करते हैं कि यह जानकारी से आप इस त्यौहार को और शुभकारी बना सकेंगे।

अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएँ!
Read More »

साप्ताहिक राशिफल 2016 (सितंबर 12 - 18)

जानें अपने भविष्य से जुड़ी हुई बातें, जानें कैसे बीतेगा आपका यह सप्ताह और क्या कहते हैं आपके सितारे? सितंबर 12 से 18, 2016 तक का साप्ताहिक राशिफल यहाँ दिया जा रहा है। इसमें दी गई सारी भविष्यवाणियाँ हमारे ज्योतिषियों ने आपके सितारों की दशा का अवलोकन करने के बाद तैयार की हैं।

Padhein is saptah ka apna rashifal.



मेष


इस सप्ताह आपकी निर्णय लेने की शक्ति में सुधार होगा जिससे आपको प्रत्यक्ष रूप से सफलता मिलेगी। आप इस सप्ताह अनुकूल बदलाव भी देखेंगे और सफलता आपके क़दम चूमेगी। वहीं लंबित कार्य भी पूरे होंगे। सफलता के बाद ख़ुशी का अहसास होगा।

प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम सम्बंधों के लिए सामान्यत: अच्छा रहेगा, फ़िर भी साथी के स्वास्थ्य व भावनाओं का ख़्याल रखना ज़रूरी रहेगा। शुरुआती दिनों में काम के दबाव के चलते प्रेम के लिए समय कम मिल पाएगा, लेकिन मध्य अनुकूलता लिए हुए है। इस अवधि में सप्ताह भर के प्रेम की भरपाई करनी होगी। सप्ताहांत कुछ कमजोर रह सकता है।

उपाय: आपको सलाह दी जाती है कि रात्रि में यात्रा न करें।

भाग्यस्टार: 2.5/5


वृषभ


सप्ताह की शुरुआत में आपके चारो ओर सकारात्मक वातावरण देखने को मिलेगा। आप बाधाओं को दूर करने के लिए नया तरीक़ा भी अपनाएंगे और यह तरीक़ा लोगों के द्वारा सराहा जाएगा। आप ख़ुद में शांति महसूस करेंगे जो कठिन परिस्थितियों में आपकी मदद करेगी। वहीं जो गृहणि हैं वो इस सप्ताह नया कार्य प्रारंभ कर सकती है। प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे विद्यार्थियों के लिए समय शुभ है। वे बेहतर रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं। 

प्रेमफल: इस सप्ताह प्रेम सम्बंधों को लेकर आपको मिले जुले परिणाम मिलने वाले हैं। घरेलू परेशानियों को प्रेम पर हावी न होने दें, बल्कि सम्भव हो तो साथ कहीं घूमने जाएँ, हालांकि शुरुआत में कुछ कठिनाइयाँ रह सकती हैं। मध्य अनुकूल है, आप काम और प्रेम के बीच सामंजस्य बिठा सकेंगे। सप्ताह का अंतिम भाग और भी अनुकूल है, हर लिहाज़ से प्रेम में अनुकूलता रहेगी।

उपाय: ग़लत दिशा में अपनी ऊर्जा को ज़ाया न करें।

भाग्यस्टार: 3/5


मिथुन


सप्ताह की शुरुआत आपके हित में दिख रही है। जो लोग आपके दिली क़रीब हैं वे आपसे कोई महँगा-सा गिफ्ट माँग सकते हैं, जबकि अन्य लोग आपसे बेहतर संबंध बनाए रखेंगे। इन सबके साथ, एक चीज़ का ध्यान रखें अपनी सेहत का ख़्याल अवश्य करना। आपका स्वास्थ्य मौसम संबंधित बीमारी की चपेट में आ सकता है। आपके लिए सलाह है कि आप प्रोफ़ेशनल एवं पर्सनल कार्यों में सामंजस्य बिठाए रखें। अपना निर्णय ख़ुद ही लें, दूसरों को न लेने दें।

प्रेमफल: इस सप्ताह सामन्य तौर पर आपको मिले जुले परिणाम मिलने वाले हैं। ऐसा कुछ न करें कि साथी का विश्वास आप पर से उठने लगे। सप्ताह की शुरुआत काफ़ी अच्छी रहने वाली है। यदि विवाहित हैं तो अनुकूलता और भी रहेगी। मध्य का समय कुछ कमज़ोर है अत: मर्यादित रहें। सप्ताहांत बेहतर रहेगा, लेकिन पिताजी को आप संदेह हो सकता है। 

उपाय: रात्रि में दूध न पिएँ।

भाग्यस्टार: 3/5


कर्क


इस सप्ताह आप बेहतर परिणाम पाने के लिए अपनी स्किल पर कार्य करें। आपको जोश एवं प्रेरणा शक्ति का आभास होगा और यह उत्साह व जोश आपको भविष्य में भी मदद करेगा। आपके लिए सलाह है कि आप अपना अधिक समय दोस्त एवं फ़ैमिली के साथ बिताएँ। आप अपने लक्ष्य से विचलित हो सकते हैं। ऐसे में फ़ोकस ही आपके लिए ज़रुरी है। अपने आत्मीय मित्र से दूरी न बनाएँ। 

प्रेमफल: सप्ताह प्रेम के मामले में मिले जुले परिणाम दे सकता है। सप्ताह आपको दोनों तरह के मौक़े देगा, जैसे या तो आप साथ में घूम फिर कर आनंद लेंगे अथवा आपस में कुछ नोक झोक होती रहेगी। नोक झोक होने के योग सप्ताह की शुरुआत में अधिक हैं, हालाँकि प्रेम में कोई कमी नहीं आएगी। मध्य में भी अनुकूलता रहेगी, लेकिन सप्ताहांत कमज़ोर हैं अत: मर्यादित रहना होगा।

उपाय: किसी भी तरह के भटकाव पर ध्यान न दें।

भाग्यस्टार: 2.5/5


सिंह


इस सप्ताह प्रेमसाथी के साथ प्यारभरी यादें बनी रहेंगी। आप अचानक से ही दोस्तों एवं परिवार के साथ कहीं ट्रिप पर जा सकते हैं। यह आपके लिए मनोरंजन एवं आनंद लेने के लिए परफ़ेक्ट सप्ताह है। आपके लिए यही संदेश है कि कार्यक्षेत्र में किसी तरह का भटकाव न रहें, बस अपने प्लान के मुताबिक कार्य करते रहें। ट्रेफ़िक नियमों का पालन करते हुए सेफ़ ड्राइविंग करें। शराब न पिएँ। 

प्रेमफल: सप्ताह प्रेम के लिए अनुकूल है। ऐसे में किसी के समक्ष अपने दिल की बात रखनी हो तो रख सकते हैं। किसी के साथ जीवन भर साथ रहने की कसमें खाई जा सकती हैं, हालाँकि वाणी पर संयम रखना होगा। ऐसा कोई वादा न करें जिसे पूरा करने में संदेह हो। शुरुआत अच्छी रहेगी। मध्य प्यार भरी कहा सुनी हो सकती है। सप्ताहांत के थोड़ा कमज़ोर रहने के योग हैं।

उपाय: कार्यक्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य लंबित न हों।

भाग्यस्टार: 2.5/5


कन्या


यह पूरा सप्ताह आपको मिश्रित परिणाम देने वाला है। आपकी निर्णय लेने की क्षमता में वृद्धि होगी। व्यवसाय में आप मुनाफ़ा कमाएंगे। वहीं यदि आप सामाजिक एवं राजनिति क्षेत्र से जुड़े हुए हैं तो चीज़ें निश्चित ही आपके हित में होंगी। आपको सलाह है कि आप अपनी भाषा में संयम रखें, क्योंकि मुँह से निकले हुए शब्द दोबारा वापिस नही होते। अहंकार वाले व्यवहार को अलविदा कहें।

प्रेमफल: सामान्य तौर पर सप्ताह दिली मामलों के लिए काफ़ी अनुकूल रहेगा। जो लोग जीवन भर साथ रहने के तमन्नाई है सप्ताह उनकी विशेष रूप से मदद करने को तैयार है। सप्ताह की शुरुआत अच्छी है। मिलने की कोशिश कामयाब होगी। मध्य में मामूली नोक झोक हो सकती है, लेकिन प्रेम में प्रगाढ़ता भी आएगी। सप्ताहांत भी पर्याप्त अनुकूल रहने वाला है।

उपाय: भगवान शिव की पूजा करें। यह आपके लिए शुभ होगा।


भाग्यस्टार: 3/5


तुला


इस सप्ताह आप थोड़े कमज़ोर हो सकते हैं। ऐसे में आपके लिए यह अति महत्वपूर्ण है कि आप अपनी भावनाओं पर क़ाबू रखें। इन दिनों आप अपनी पर्सनल लाइफ़ के बारे में सोचेंगे, हालाँकि ज़्यादा विचार करने से आपको परेशानी होगी। कार्य के प्रति आपको अपना मन लगाना है। साथ ही नकारात्मक विचारों को अपने से दूर करें। तनाव से भी ख़ुद को बचाएँ। 

प्रेमफल: सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए मिला जुला रह सकता है। कुछ ऐसे घटनाक्रम सामने आ सकते हैं जो आपसे में कुछ नाराजगी दे सकते हैं, हालाँकि साथ में बैठकर बातें करने के मौक़े भी ख़ूब मिलेंगे। सप्ताह की शुरुआत अच्छी है। इस समय कहीं घूमने या साथ में फ़िल्म देखने का मौक़ा मिलेगा। सप्ताह मध्य में कुछ घरेलू तनाव प्यार में बाधा दे सकते हैं, लेकिन सप्ताहांत पूरी अनुकूलता देगा।

उपाय: ध्यान और योग करें।

भाग्यस्टार: 2.5/5


वृश्चिक


यह सप्ताह घर एवं कार्यक्षेत्र में आपकी क्षमता की परीक्षा लेने वाला है, इसलिए आपके लिए यह सलाह है कि आप शांत बनें एवं अपने ग़ुस्से और भाषा में कंट्रोल करें। इस परीक्षा की घड़ी में यही आपकी मदद करेगा। कुछ अनचाहें बदलाव आप देखेंगे, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। ऐसी अवस्था से आप पार पाने में सक्षम हैं। फ़ैमिली के सदस्यों का साथ मिलता रहेगा। साप्ताहांत में जीवनसाथी एवं बच्चों के साथ आनंद के पल गुजारेंगे।

प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम के लिए मिला जुला रहेगा। एक तरफ़ जहां साथी आपके जज़्बातों को पूरा महत्त्व देगा वहीं आप आसपास के माहौल को लेकर लापरवाह भी हो सकते हैं। फलस्वरूप आप लोगों की नज़रों में आ सकते हैं। शुरुआती दिनों में वाणी पर संयम रखें, अपशब्द न बोलें। मध्य काफ़ी हद तक अनुकूल रहेगा वहीं सप्ताहांत के मिले जुले रहने के योग हैं।

उपाय: शांति एवं सब्र बनाए रखें।

भाग्यस्टार: 3/5


धनु


आप यदि गाड़ी, ज़मीन या कोई प्रॉपर्टी की ख़रीदारी करते हैं तो यह सप्ताह शुभ है। आप कहीं छोटी दूरी की तीर्थ यात्रा का भी प्रोग्राम बना सकते हैं। आपके सहकर्मियों एवं नौकरों का व्यवहार बहुत अच्छा रहेगा, यदि आप ग़ुस्सा न करें तो। माताजी का आशीर्वाद हमेशा साथ रहेगा। भाई-बहन से थोड़ी कहासुनी हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आपका उम्दा कार्य ख़ूब सराहा जाएगा। अपने स्वास्थ्य का ख़्याल रखें। 

प्रेमफल: सामान्य तौर पर सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए मिला जुला है। यद्यपि काम की अधिकता रह सकती है, लेकिन आप निजी जीवन और कार्यक्षेत्र दोनों के बीच संतुलन बनाने में कामयाब रहेंगे। सप्ताह की शुरुआत में आप काफ़ी भावुक रहेंगे, लेकिन अपशब्दों के प्रयोग से बचना होगा। सप्ताह के मध्य में अनुकूलता देखने को मिलेगी। वहीं सप्ताहांत मिला जुला रह सकता है। 

उपाय: किसी प्रकार का तनाव लेने की आवश्यकता नहीं है अन्यथा आपका स्वास्थ्य ख़राब हो सकता है।

भाग्यस्टार: 2.5/5


मकर


इस सप्ताह आपके व्यवहार में थोड़ा बदलाव दिखेगा। आपके ग़ुस्से का पारा चढ़ेगा जिसे आपको नीचे लाना होगा। अपनी भाषा में कंट्रोल करें, क्योंकि आपके कटु वचन किसी की भावनाओं को आहत कर सकते हैं। अच्छा होगा कि आप इस व्यवहार में सुधार लाएँ। शराब का सेवन न करें। 

प्रेमफल: यह सप्ताह आपको अच्छे परिणाम देगा, लेकिन वासनात्मक विचारों से बचना होगा साथ ही प्रेम में पारदर्शिता भी रखनी होगी। सप्ताह की शुरुआत में पार्टनर से दूर रहना पड़ सकता है अथवा दूर रह रहे पार्टनर से मिलना भी हो सकता है। सप्ताह का मध्य अच्छा है वहीं सप्ताहांत मिला जुला रह सकता है, हालाँकि साथ मिल कर मनोरंजन करने से प्रेम में गर्मजोशी आएगी। 

उपाय: शराब पीकर वाहन न चलाएँ।

भाग्यस्टार: 4/5


कुंभ


इस सप्ताह आप कार्यक्षेत्र एवं व्यवसाय में चुनौतियों से बचेंगे, लेकिन आपके लिए यह जानना ज़रुरी है कि इसी रास्ते अवसर आपका दरवाजा खटखटाएगा। यदि आप कड़ी मेहनत पर विश्वास करते हैं तो कोई चुनौती आपको हानि नहीं पहुँचाएगी। यह सप्ताह आपके लिए थोड़ा व्यस्त रहेगा, इसलिए कार्य पूरा करने के बाद आप इस बिज़ी शेड्यूल को तोड़ें और ब्रेक लें। यह आपको इस नीरसता से उभारने में मदद करेगा। 

प्रेमफल: यह सप्ताह आपको सामान्यत: अच्छे परिणाम देगा। विवाह के प्रस्ताव के लिए समय अनुकूल रहेगा। विवाहित लोगों को भी अच्छे परिणाम मिलेंगे। सप्ताह की शुरुआत काफ़ी अच्छी रहने वाली है। रिश्ते में प्रगाढ़ता आएगी। सप्ताह का मध्य कमज़ोर रह सकता है, लेकिन अनुकूल रहेगा। आप अधिक से अधिक समय अपने लव पार्टनर को देना चाहेंगे। 

उपाय: अच्छी नींद लेने की कोशिश करें।

भाग्यस्टार: 2/5


मीन


इस सप्ताह लक आपको सपोर्ट करेगा। आर्थिक दशा को सुधारने के लिए आपको अपने कौशल को निखारने की आवश्यकता है। कई श्रोतों से इनकम के आने के योग हैं। सफलता के लिए अपने बजट को नियंत्रण में लाएँ। आपके लिए यही संदेश है कि दूसरों की बजाय अपने दिल की सुनें। 

प्रेमफल: जीवनसाथी के स्वास्थ्य की प्रतिकूलता के चलते प्रेम प्रसंग में कुछ कमज़ोरी रह सकती है, हालाँकि प्रतिकूलताओं के बावजूद भी सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी। सहकर्मी से प्रेम होने की स्थिति में और भी अनुकूलता रहेगी। सप्ताह का मध्य भी काफ़ी अनुकूलता लिए हुए है, लेकिन सप्ताहांत कम अनुकूल है। मिलने के मौक़े कम मिलेंगे अथवा कुछ नाराजगी भी सम्भावित है।

उपाय: अपनी कमज़ोरी का दिखावा न करें।

भाग्यस्टार: 2.5/5



प्रेमफल हमारे ज्योतिषी पं. हनुमान मिश्रा द्वारा लिखा गया है। इस राशिफल के साथ हम आशा करते हैं कि यह सप्ताह आपके लिए ख़ास हो।
Read More »

आवश्यकता है ज्योतिषियों की

एस्ट्रोसेज को आवश्यकता है ज्योतिषियों और लेखकों की। वेतन इंडस्ट्री में सर्वश्रेष्ठ होगा। दुनिया की नं. १ वेबसाइट एस्ट्रोसेज में निम्न पद उपलब्ध हैं –

ज्योतिषी


आपको ज्योतिष की गहन जानकारी होनी चाहिए। साथ ही भाषा व लेखन पर आपकी अच्छी पकड़ होनी चाहिए। हमारे दुनिया को बेहतर बनाने के हमारे मिशन में आपका विश्वास भी आवश्यक है।

1. ज्योतिषी - हिन्दी आवेदन करें
2. ज्योतिषी - अंग्रेज़ी आवेदन करें
3. तमिल ज्योतिषी आवेदन करें
4. तेलुगु ज्योतिषी आवेदन करें
5. मराठी ज्योतिषी आवेदन करें
6. बांग्ला ज्योतिषी आवेदन करें
7. गुजराती ज्योतिषी आवेदन करें
8. मलयालम ज्योतिषी आवेदन करें
9. कन्नड़ ज्योतिषी आवेदन करें
10. उर्दू ज्योतिषी आवेदन करें
11. उड़िया ज्योतिषी आवेदन करें
12. पंजाबी ज्योतिषी आवेदन करें

कॉन्टेंट राइटर / लेखक


आपके पास भाषा की अच्छी समझ और शब्दों पर पकड़ होनी चाहिए। 

13. कॉन्टेन्ट राइटर - अंग्रेज़ी आवेदन करें
14. कॉन्टेन्ट राइटर - हिन्दी आवेदन करें

डेवलपर


15. जावा डेवलपर आवेदन करें
16. एएसपी.नेट डेवलपर आवेदन करें
17. प्रॉडक्ट मैनेजर आवेदन करें

आप ऊपर दिए गए लिंक्स पर क्लिक करके इन पदों के लिए एप्लाई कर सकते हैं अथवा jobs@ojassoft.com पर ईमेल के माध्यम से अपना बायो-डेटा भेज सकते हैं। आप फ़ोन के ज़रिए +91-8506944527 / 7836905995 नंबरों पर भी संपर्क कर सकते हैं।

आएँ, दुनिया को बेहतर बनाने के हमारे मिशन में सहभागी बनें।


एस्ट्रोसेज.कॉम के बारे में


दुनिया की सबसे बड़ी ज्योतिष वेबसाइट एस्ट्रोसेज.कॉम के निर्माण के पीछे जो कंपनी है, उसका नाम है ओजस सॉफ्टेक प्रा. लि.। 2008 से ही कंपनी ज्योतिष से जुड़ी सेवाओं को जन-जन तक पहुँचाने का काम कर रही है और इस क्षेत्र में यह पहले पायदान पर काबिज है। हर महीने एस्ट्रोसेज.कॉम पर 6 करोड़ से ज्यादा हिट्स आते हैं; वहीं एस्ट्रोसेज कुंडली मोबाइल ऍप के 50 लाख से अधिक डाउनलोड हैं। गूगल ने भी इस उभरते हुए स्टार्टअप को पहचाना और अपने प्रतिष्ठित कार्यक्रम गूगल लॉन्चपैड में जगह दी। साथ ही फेसबुक ने भी ओजस सॉफ्टेक की क्षमताओं को पहचानते हुए उसे अपने कार्यक्रम एफबी-स्टार्ट में नामित किया है।

ओजस सॉफ्टेक उन मुट्ठीभर इंटरनेट स्टार्टअप में से एक है जो बिना किसी बाहरी निवेश के अपने दम पर इस मुकाम तक पहुँचे हैं, यानी कि कंपनी ने किसी तरह की कोई फंडिंग नहीं ली है। नई सोच, दूरदृष्टि, तेजी, रचनात्मकता और बेजोड़ नेतृत्व के चलते कंपनी ने यह मुकाम हासिल किया है।

ओजस सॉफ्टेक प्रा. लि. की SaaS, क्लाउड कंप्यूटिंग, मोबिलिटी, बिग डेटा व एनालिटिक्स तथा भारतीय भाषाओं से संबंधित कार्यों में विशेषज्ञता है।
Read More »

साप्ताहिक राशिफल 2016 (सितंबर 5 - 11)

आज गणेश चतुर्थी की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ! अगर आपने गणेश चतुर्थी की हमारी पोस्ट नहीं पढ़ी तो इससे पिछली पोस्ट पर जाइए। इस लेख में जानें कैसे बीतेगा आपका यह सप्ताह और क्या कहते हैं आपके सितारे? सितंबर 5 से 11, 2016 तक का साप्ताहिक राशिफल यहाँ दिया जा रहा है। इसमें दी गई सारी भविष्यवाणियाँ हमारे ज्योतिषियों ने आपके सितारों की दशा का अवलोकन करने के बाद तैयार की हैं।

 Padhein is saptah ka apna rashifal.


गणेश चतुर्थी आज - जानें मुहर्त एवं अन्य जानकारियाँ


मेष


इस सप्ताह आप अपने कार्यों को करने में पूरा ज़ोर लगाएंगे। ऐसी मेहनत और व्यक्तित्व के साथ निश्चित ही आपको सफलता मिलेगी। इस सप्ताह आप दोस्तों की मदद को आगे आएंगे, हालाँकि आप उनके मसले को नहीं समझ पाएंगे। भविष्यवाणी के अनुसार आपके लिए यह सलाह है कि आप रात में अकेले सफ़र न करें। 

प्रेमफल: इस सप्ताह सामान्य तौर पर आपको अच्छे परिणाम मिल जाएंगे, लेकिन प्रेम में पारदर्शिता न होने की अवस्था में आपसी संदेह गहरा सकता है। सप्ताह की शुरुआत अपेक्षाकृत बेहतर रहने वाली है। प्रपोजल के रिजेक्ट होने की सम्भावनाएं कम हैं। वैवाहिक सुख मिलेगा। सप्ताह का मध्य कम अनुकूल है, अत: मर्यादित रहें। सप्ताहांत के अपेक्षाकृत अनुकूल रहने के योग हैं।

उपाय: जल्दबाज़ी में कोई फ़ैसला न लें।

लव रेटिंग: 3/5


वृषभ


यह सप्ताह आपके लिए शानदार रहेगा। यह आपके क़ारोबार एवं नौकरी के लिए शुभ है। ऐसी संभावना है कि कोई आपको ग़लतफ़हमी में डाल सकता है। ऐसे में अच्छा होगा कि आप अपने व्यवहार को गंभीर बनाए रखें। ख़ासकर अपने से विपरीत लिंग के प्राणी के प्रति। आपके लिए यह सलाह है कि आप अपने ऊपर अधिक ध्यान दें। छोटी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। अपने खाने-पीने की आदत को व्यवस्थित रखें। 

प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के मामले में अनुकूलता लिए हुए नज़र आ रहा है। यदि प्रपोजल जीवन भर साथ रहने के लिए देना चाह रहे हैं तो समय आपकी मदद करने के लिए तैयार है। सप्ताह की शुरुआत में प्रेम का आनंद मिलेगा, लेकिन एक दूसरे से कुछ नोक झोक हो सकती है। सप्ताह का मध्य भाग भी अनुकूल है, लेकिन सप्ताहांत कम अनुकूल है, अत: मर्यादित रहना उचित होगा। 

उपाय: अंजान लोगों से दूरी बनाए रखें।

लव रेटिंग: 3/5


मिथुन


इस हफ़्ते आप ख़ुद के साथ ज़्यादा वक़्त गुज़ारेंगे। रिश्तेदारों के बीच बढ़ी दूरी मिटेगी। यह सप्ताह आपकी ऊर्जा और क्षमता में भी वृद्धि करेगा। प्रेमसाथी के साथ वक़्त बिताने के लिए यह सप्ताह बेहद ख़ूबसूरत है। हर एक बदलाव के साथ आपके व्यक्तिगत संबंध सुधरेंगे। 

प्रेमफल: सामान्य रूप से यह सप्ताह मिश्रित फलदायी रह सकता है। यदि साथी आपके साथ कहीं न जाने के मूड में है तो उसे फ़ोर्स न करें। हालांकि सप्ताह की शुरुआत अनुकूल रहने वाली है। किसी को प्रपोज करने का इरादा है और रिस्क कम लग रहा है तो कर सकते हैं लेकिन मध्य में औसत परिणाम मिलने के योग हैं। सप्ताहांत अनुकूल है, समय का आनंद लें।

उपाय: संयमित रहें और ज़्यादा सोचने में अपना वक़्त ज़ाया न करें।

लव रेटिंग: 3.5/5


कर्क


यह सप्ताह आपको तनावमुक्त रखेगा। कार्यक्षेत्र में किसी प्रकार का मुद्दा नहीं उठेगा, इसलिए आप इस क्षेत्र में अपनी कई नई आदतों को पहचान पाएंगे जो आपको कुछ नया करने के लिए प्रेरित भी करेंगी। आपके लिए यह सलाह है कि अजनबियों को अपनी अच्छी ख़बर न दें, क्योंकि वे आपकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर सकते हैं। यात्रा के दौरान अपनी क़ीमती वस्तुओं को सुरक्षित रखें।

प्रेमफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह आपको अनुकूल परिणाम देने का वादा कर रहा है। फ़िर भी वाणी पर संयम रखना उचित रहेगा। रुपए पैसों को लेकर किसी तरह का विवाद न करें। शुरुआती दिनों में मन अप्रसन्न हो तो प्यार मूड को फ्रेस करने का काम कर सकता है। मध्य औसत अनुकूल है लेकिन सप्ताहांत में कुछ नोक झोक और बाद में प्यार सम्भावित है।

उपाय: क़ारोबार में किसी भी प्रकार का एक्सपेरीमेंट न करें।


लव रेटिंग: 2/5


सिंह


यह सप्ताह आपको भावनात्मक और व्यासायिक दोनों रुप से व्यस्त रखेगा। पुराने दिनों को ताज़ा कर आप भावुक हो सकते हैं। माता-पिता का रिश्ता अपने बच्चों के साथ बेहतर होगा। आपकी हर तहज़ीब के लिए बच्चों का समर्थन प्राप्त होगा। भविष्यवाणी के अनुसार, आपके लिए यह सलाह है कि आप भावना में न बहे, वरना लोग आपसे फ़ायदा ले सकते हैं। आँख से संबंधित कोई तकलीफ़ हो सकती है, लिहाज़ा ऐसे में बचें। 

प्रेमफल: सामान्यत: सप्ताह प्रेम सम्बंधी मामलों के लिए मिला जुला रहेगा। कुछ घरेलू तनावों के चलते आप प्यार पर पूरी तरह कन्सन्ट्रेट नहीं कर पाएंगे। फ़िर भी प्रयास करने पर आपको संतोष जनक परिणाम मिल ही जाएंगे। शुरुआती दिनों में मनोरंजन के लिए आप मौक़ा ज़रूर निकालें। सप्ताह का मध्य औसत रहने वाला है वहीं सप्ताहांत के बेहतर रहने के योग हैं। 

उपाय: नित्य हनुमान चालीसा का पाठ करें।


लव रेटिंग: 3/5


कन्या


समय आपके लिए शुभ है यदि आप गूढ़ विज्ञान की पढ़ाई कर रहे हैं तो। इसमें आप मनवाँछित अनुसंधान भी कर सकते हैं। आप दोस्तों एवं परिवार वालों के साथ किसी ख़ूबसूरत जगह घूमने जा सकते हैं। यद्यपि कार्य की समयबद्धता से आप थोड़े परेशान रहेंगे। यदि आप जीवन में उतार-चढ़ाव का सामना कर रहे हैं तो कार्य में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करें। किसी का समर्थन लेने का भी प्रयास न करें। अन्यथा वह आपका फ़ायदा उठा सकता है। 

प्रेमफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। किसी के साथ ज़िंदगी बिताने का इरादा है तो उसे प्रपोज कर सकते हैं। हालांकि सप्ताह की शुरुआत में किसी को प्रपोज करना हो तो शब्दों का चयन बहुत सोच समझ कर करें। मध्य में साथ में कहीं घूमना फ़िरना हो सकता है। सप्ताहांत फालतू की बातों को बहस का मुद्दा नहीं बनाएंगे तो अनुकूलता ही रहेगी। 

उपाय: तनाव को अपने से दूर रखें। वरना यह आपके स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है।

लव रेटिंग: 3/5 


तुला


इस सप्ताह आप शांति एवं सब्र से काम लें। पहले से तैयार रहें, क्योंकि मंज़िल में अचानक कोई नया लक्ष्य आ सकता है। यदि दूसरों के साथ घनिष्ठता बनाए रखते हैं तो यह आपके लिए अच्छा होगा। इसके अलावा यह आपके रिश्ते को सँवारेगा। अंत में आपके लिए यही सलाह है कि झगड़े आदि में न पड़ें अन्यथा इससे आपकी मानहानि होगी। 

प्रेमफल: सप्ताह सामान्यत: मिले जुले परिणाम देने वाला रह सकता है। हालांकि यदि आप और आपका लव पार्टनर एक दूसरे से दूर रह रहे हैं तो आपका मिलन सम्भव है। शुरुआती दिनों में अनुकूलता ही नज़र आ रही है। सप्ताह के मध्य में कोई भी ऐसी बात न करें जिससे साथी की भावनाएं आहत हों। सप्ताहांत अनुकूल है अत: पुरानी बातें भूल साथ घूमें फ़िरे व आनंद लें। 

उपाय: शराब के नशे में वाहन न चलाएँ।

लव रेटिंग: 3/5


वृश्चिक


इस सप्ताह आपको मिलाजुला परिणाम प्राप्त होगा। आप दूसरों का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहेंगे। ऑफ़िस में आप अपने लक्ष्य को समय पर पूरा कर सकें इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। आपके लिए सलाह है कि ऐसी अवस्था में अपने प्यार का इज़हार न करें। दूसरी ओर भावुक होने से बचें। 

प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम के मामले के लिए मिला जुला रहेगा। वैसे आपको साथ समय बिताने का जितना मौक़ा मिलेगा उसका आप भरपूर आनंद उठाएंगे लेकिन स्वास्थ्य आदि की प्रतिकूलता प्यार की रुचि को कम किए रह सकती है। शुरुआत में किसी कारण से दूर रहना पड़ सकता है। मध्य में पार्टनर के मूड को ध्यान में रखकर आचरण करें। सप्ताहांत मिला जुला रहने वाला है।

उपाय: भावनाओं पर किसी दूसरे को फ़ायदा उठाने न दें।

लव रेटिंग: 2.5/5


धनु


दोस्तों और परिवार के साथ आनंदमय पल बिताने के लिए सप्ताह बहुत बढ़िया है। उनके साथ आप कहीं बाहर भी घूमने जा सकते हैं। उनके लिए भी समय शानदार हैं जो मिंगल हैं। दोस्तों और आपके बीच कोई ग़लतफ़हमी पैदा हो सकती है, इसलिए कोई कोई ऐसी चीज़ साझा न करें जिसमें आपको संदेह हो। नौकरी की तलाश करने वालों के लिए अच्छा समय होगा। उन्हें सकारात्मक परिणाम प्राप्त होगा। 

प्रेमफल: सामान्यत: सप्ताह प्रेम सम्बंधों के लिए अनुकूल है। आप काम और प्रेम दोनों के बीच सामंजस्य बिठाकर बेहतर से बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। किसी सहकर्मी से प्रेम भी सम्भावित है। सप्ताह की शुरुआत काफ़ी अनुकूल रहने वाली है। प्यार का पूर्ण आनंद मिलने वाला है। सप्ताह का मध्य औसत है, लेकिन सप्ताहांत फ़िर से अनुकूलता की पोटली लेकर आने वाला है।

उपाय: भगवान शिव की पूजा करें।


लव रेटिंग: 2.5/5


मकर


इस सप्ताह आप अपने पार्टनर के छुपे हुए गुणों को जानकार हैरान होंगे। दोस्त आपको यह अहसास दिलाएंगे कि आपकी कंपनी बेहतर है। वे आपके साथ ज़्यादा समय व्यतीत करेंगे। बिज़नेस ट्रिप से निश्चित ही आपको सफलता मिलेगी। आपको अपनी सेहत का ख़्याल रखने की आवश्यकता है। ज़रुरी दवाओं को साथ लेकर चलें। 

प्रेमफल: सामान्य तौर पर यह सप्ताह प्रेम के लिए अनुकूल रहने वाला है। किसी सहकर्मी से प्रेम होने की स्थिति में और भी अनुकूलता देखने को मिलेगी। सप्ताह की शुरुआत में आपके प्रेम में नवीन ऊर्जा का संचार होगा। आप काम और प्रेम दोनों के बीच सामंजस्य बिठा सकेंगे। मध्य में भी अच्छी अनुकूलता रहेगी लेकिन सप्ताहांत कुछ कमजोर रह सकता है। 

उपाय: सेहत का ख़्याल रखें और डॉक्टर के पास जाकर उनकी सलाह लें।

लव रेटिंग: 3.5/5


कुंभ


इस सप्ताह आपके घर पर किसी शुभ कार्य के होने की संभावना है। कार्य से आप लंबी छुट्टी भी आप ले सकते हैं। रिश्तेदार अथवा कोई पुराना साथी आपके पास मिलने आ सकता है। आपके लिए सलाह है कि आप अपने पड़ोसी से झगड़ा न करें। अच्छी चीज़ों के साथ आपको उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। अंत में यही कि बच्चों की ओर से आपको कोई ख़ुशख़बरी मिलेगी। 

प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम के लिए मिला जुला रह सकता है। किसी पुरानी बात को कुरेदकर विवाद करने से बचना बेहतर रहेगा। सप्ताह की शुरुआत में भागदौड़ की वजह से प्रेम के लिए समय कम मिलेगा लेकिन जितना भी समय मिलेगा आप उसका भरपूर उपयोग करेंगे। सप्ताह के मध्य व अंत में काम और प्यार के बीच सामंजस्य बिठाकर आप प्यार का आनंद उठाएंगे।

उपाय: हर सुबह सूर्य देवता को जल चढ़ाएँ।


लव रेटिंग: 4/5


मीन


किसी विशेष चीज़ के लिए आपके विचारों में बदलाव होगा। इस सप्ताह समय यूँ ही चलता रहेगा और आपकी आय में भी कोई बदलाव नहीं होगा। आपकी नई आदतों का विकास संभव है। ऐसे में आपको अपने कौशल को निखारने की ज़रुरत है। आपके ख़र्चों में इज़ाफ़ा होगा, लेकिन जैसा की बताया गया है कि आपकी आय वही रहेगी, तो इस आदत पर आपको नियंत्रण रखना है। वरना आगे के लिए यह आपके लिए नुकसानदायक है।

प्रेमफल: सप्ताह अधिक अनुकूल नहीं है अत: सोशल मीडिया या रॉन्ग नम्बर पर मिलने वाले प्रपोजल से बचें अन्यथा मज़ाक़ के पात्र बन सकते हैं। शुरुआती दिनों में विशेष मर्यादित रहें। सप्ताह का मध्य अपेक्षाकृत अनुकूल है लेकिन किसी कारण से मिलने मिलाने का मौक़ा नहीं मिल पाएगा। सप्ताहांत अच्छा है, कोई सहकर्मी अच्छा लग सकता है।

उपाय: शराब पीकर वाहन न चालाएँ।

लव रेटिंग: 2.5/5


प्रेमफल हमारे ज्योतिषी पं. हनुमान मिश्रा द्वारा लिखा गया है। इस राशिफल के साथ हम आशा करते हैं कि यह सप्ताह आपके लिए ख़ास हो।
Read More »

गणेश चतुर्थी कल - जानें मुहूर्त व पूजा विधि

आज हरतालिका तीज की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ! अगर आपने हरतालिका तीज के बारे में अभी तक नही पढ़ा है तो हमारा पिछला ब्लॉग देखें। यहाँ हम गणेश चतुर्थी के त्यौहार के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जो कि कल आरम्भ हो रहा है। पर कुछ सावधानियाँ आज के लिए भी हैं। आईये सब कुछ जानते हैं इस पोस्ट के ज़रिए। 

Manayein Ganesh Chaturthi ka tyohaar sahi muhurat ke saath.



हरतालिका तीज आज - जानें मुहूर्त एवं पूजा विधि


गणेश चतुर्थी मुहूर्त


गणेश चतुर्थी के दिन चंद्र दर्शन नहीं करना चाहिए। चंद्र दर्शन न करने की सटीक अवधि नीचे दी गई है:

  • सितंबर 4, 2016 - 18:38 (सूर्यास्त) से 20:31 (चंद्रोदय) IST
  • सितंबर 5, 2016 - 18:37 (सूर्यास्त) से 21:05 (चंद्रोदय) IST

मध्याह्न काल पूजा मुहूर्त: 11:03 से 13:35 IST

नोट: ऊपर दिया गया मुहूर्त नई दिल्ली, भारत के लिए है। अपने शहर का मुहूर्त जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: आपके शहर का पंचाँग

गणेश चतुर्थी का ज्योतिषीय पहलू


केतु की शांति के लिए भगवान गणेश की आराधना का विशेष महत्त्व है। यदि आपकी केतु की महादशा या अंतर दशा चल रही है, या केतु के प्रभाव के कारण नौकरी, व्यापार या स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या आ रही है तो इस दिन आप भगवान गणेश के “ॐ गं गणपतये नमः’’ मंत्र का 21000 जप अनुष्ठान, संकल्पित होकर करें। गणेश भगवान को दूब(घास) जिसे दूर्वा भी कहा जाता है, अर्पित करें और प्रसाद में मोतीचूर के लड्डू अवश्य चढ़ाएँ। मन्त्र जप पूरा होने पर उसके दशांश (जप संख्या का दसवां भाग) से हवन करें, तथा यथा सामर्थ्य ब्राह्मणों को भोजन तथा दान दें। केतु सम्बंधित समस्या से अवश्य छुटकारा मिलेगा।


गणेश मंत्र


वक्रतुंड महाकाय कोटिसूर्यसमप्रभ।
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥

गणेश चतुर्थी का त्यौहार


गणेश चतुर्थी की इस भव्य पूजा को “गणेश उत्सव” भी कहते हैं जिसकी शुरुआत भगवान गणेश की मूर्ति स्थापना से होती है। बड़े बड़े पंडाल लगाए जाते हैं जिसमें गणेशजी की मूर्ति को स्थापित करा जाता है और सजाया जाता है। पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ भक्त गणपति बप्पा की पूजा आराधना करते हैं। गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में गणेशजी को भोग लगाने के लिए तरह-तरह के मिष्ठान तैयार किये जाते हैं। लोग दूर-दूर से भगवान गणेश के दर्शन करने आते हैं और नाचते गाते हैं। लोग घरों में सच्चे मन से गणेश मंत्र का जाप कर पूजा करते हैं और उन्हें मोदक, नारियल और अन्य मिष्ठान चढ़ाते हैं। 

इन दस दिनों की सच्ची भक्ति के बाद वक्त आता है भगवान गणेश विदा को करने का, जिसे हम अनंत चतुर्दशी कहते हैं। और इस दिन गणेशजी का समुद्र में विसर्जित कर दिया जाता है।

गणेश चतुर्थी की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!
Read More »