जानें यह सप्ताह क्यों है आपके लिए खास। लव लाइफ और मैरिड लाइफ में आएंगे हसीन पल? इस सप्ताह कैसा रहेगा आपका मूड? सभी सवालों का जवाब जानने के लिए पढ़ें साप्ताहिक राशिफल (27 फरवरी से 05 मार्च)।
मेष
इस सप्ताह लंबी यात्रा आपके लिए शुभ फलदायी रहेगी। विदेश यात्रा के भी योग बन रहे हैं। सामाजिक जीवन में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। कार्य क्षेत्र में आप कड़ी मेहनत करेंगे जिसका फल आपको मिलेगा। ख़र्च में वृद्धि की संभावना है। ख़ासकर आपका व्यय लग्जरी उत्पादों को ख़रीदने में बढ़ सकता है। जीवन साथी की सेहत में कुछ गिरावट आ सकती है।
प्रेमफल: इस सप्ताह अच्छे परिणाम पाने के लिए आपको अपने बर्ताव को पारदर्शी रखना होगा। ऐसा करने की स्थिति में आप अच्छे परिणामों की आशा कर सकते हैं अन्यथा आपसी संदेह रिश्तों में खटास का कारण बन सकता है। शुरुआत काफ़ी अच्छी रहने वाली है। मध्य में मिलने के मौक़े कम मिलेंगे लेकिन सप्ताहांत आपको अच्छे परिणाम देने का वादा कर रहा है।
उपाय: रोज़ाना सूर्य देव को जल चढ़ाएँ।
भाग्यस्टार: 3/5
वृषभ
इस सप्ताह आप अपने दोस्तों एवं परिवार के साथ आनंदमयी पल गुजारेंगे। वहीं कार्यक्षेत्र में आपके कार्य को तवज्जों न मिलने से आप निराश होकर नौकरी से जुदा होने पर विचार कर सकते हैं, हालाँकि आपके साथी आपकी मदद करेंगे। घरेलू जीवन में छोटी-मोटी चुनौतियों से पाला पड़ सकता है। वहीं छात्रों के लिए यह सप्ताह शानदार रहने वाला है।
प्रेमफल: आज कल आपके साथ कुछ ऐसा चल रहा है जिससे आप खोए-खोए रहते हैं। खोजिए उस चिंता के कारण को। अगर मन में कोई बात खटक रही है तो पार्टनर से उसकी चर्चा करके शंका को दूर कर लें। शुरुआती दिनों में काम व प्रेम दोनों के बीच सामंजस्य बिठाना होगा। सप्ताह का मध्य भाग बहुत अच्छा रहेगा। लेकिन सप्ताहांत कुछ कमजोर रह सकता है।
उपाय: वृद्ध आश्रम एवं आनाथालय में सेवा-दान करें।
भाग्यस्टार: 3/5
मिथुन
इस सप्ताह आप किसी लंबी यात्रा पर जा सकते हैं। घरेलू जीवन की यदि बात करें तो पिताजी के स्वास्थ्य में गिरावट देखी जा सकती है। घर में शांति एवं सामंजस्य का वातावरण रहेगा। हालाँकि अपने वैवाहिक जीवन को लेकर शायद आप संतुष्ट न रहें। कार्यक्षेत्र में आप ऊर्जावान रहेंगे। किसी कंट्रोवर्सी न पड़े, अन्यथा आपकी छवि इससे धूमिल हो सकती है।
प्रेमफल: इस सप्ताह प्यार को लेकर बहुत सुंदर परिणाम मिलने वाले हैं। ऐसा भी हो सकता है कि आजकल फ़ोन पर या फ़िर सामने रह कर ही ख़ूब सारी बातें हों। शुरुआती दिनों में किसी रमणीय जगह पर घूमने की योजना बना सकते हैं। मध्य के दिनों में सकारात्मक परिणामों का प्रतिशत और भी बढ़ सकता है। वहीं सप्ताहांत सबसे अच्छे परिणाम देने का वादा कर रहा है।
उपाय: शुक्रवार के दिन माँ दुर्गा जी को खीर का भोग लगाएँ और शेष खीर कन्या में वितरित करें।
भाग्यस्टार: 4.5/5
कर्क
इस सप्ताह स्वास्थ्य को लेकर आपको छोटी-मोटी परेशानी हो सकती है। जैसे- हल्का बुखार, खांसी-जुकाम आदि। आप अपने तनाव को दूर करने का प्रयास करें। स्वास्थ्य को लेकर कोई भी लापरवाही न बरतें। ताज़ा भोजन ही करें। वैवाहिक जीवन में साथी के साथ थोड़ी अनबन हो सकती है, परंतु मामले को अगर तूल न देंगे तो सबकुछ सामान्य हो जाएगा। कॅरियर की दिशा में आप अच्छा कार्य करेंगे, लेकिन सुनहरे अवसर की तलाश जारी रखें।
प्रेमफल: अगर साथी की ज़िद पूरी करने से उसे ख़ुशी मिल रही है तो उसे ख़ुशी का आनंद लेने दीजिए। उसके बदले आपको ही ढेर सारा प्यार मिलेगा। जबकि ज़िद की स्थिति में संबंधों में खटास आती नज़र आ रही है। सप्ताह की शुरुआत में पूर्णत: मर्यादित रहें, मध्य में आप थोड़ा आध्यात्मिक बनें और सप्ताहांत में अनुकूलता का आनंद लें।
उपाय: पूरी श्रद्धा के साथ भगवान शिव की उपासना करें।
भाग्यस्टार: 2.5/5
सिंह
इस सप्ताह आपको सेहत को लेकर छोटी-मोटी परेशानी हो सकती है। मन में किसी प्रकार का भ्रम रहेगा जिससे आपको निर्णय लेने में बाधा का सामना करना पड़ेगा। आर्थिक तौर पर आपको अचानक लाभ प्राप्त हो सकता है। यदि आप विवाहित हैं तो साथी से कुछ अनबन हो सकती है। छोटे भाई-बहन को किसी प्रकार की शारीरिक पीड़ा हो सकती है। कॅरियर में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है, हालाँकि आपकी लगन और मेहनत इस समस्या से आपको उबारेगी। आपकी कोशिश यही रहनी चाहिए कि रिश्ता विपरीत लिंग के प्राणी से मधुर रहे।
प्रेमफल: सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहने वाला है, अगर इस समय किसी से प्रेम की शुरुआत होगी तो यह सम्बंध लम्बे समय तक चलने वाला रहेगा। एक बात पर और ध्यान देने की ज़रूरत रहेगी कि आपका पार्टनर यह शिकायत न करे कि आजकल आप पहले जैसे नहीं रहे। शुरुआती दिन अच्छे, मध्य औसत और सप्ताहांत के बेहतर रहने के योग हैं।
उपाय: अपने घर व आसपास सफ़ाई रखें।
भाग्यस्टार: 3/5
कन्या
इस सप्ताह आप किसी लॉन्ग ट्रिप पर जा सकते हैं। हो सकता है कि आपके क़दम किसी विदेशी ज़मीं पर पड़ें। वैवाहिक जीवन हँसीख़ुशी रहेगा। जीवनसाथी के साथ रोमांस करने का भरपूर मौक़ा मिलेगा। अपने क्रोध को शांत रखें और हमेशा सकारात्मक विचारों के साथ चलें। माता जी के स्वास्थ्य को लेकर आप थोड़े परेशान हो सकते हैं, परंतु उनका देखभाल आपके ज़िम्मे है। कार्यक्षेत्र में आपको सकारात्मक परिणाम प्राप्त होगा। आपकी क्षमता के अनुसार चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।
प्रेमफल: यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए काफ़ी अच्छे परिणाम देने का वादा करता नज़र आ रहा है। हालांकि कुछ मामलों में नोक झोक सम्भावित है। फ़िर भी स्थितियाँ सामान्यत: सुखद ही रहेंगी। ख़ासकर शुरुआती दिनों में प्यार वाली नोक झोक सम्भावित है, लेकिन मध्य का समय काफ़ी अच्छा है। सप्ताहांत में अमर्यादित होने से बचना होगा।
उपाय: रोज़ाना गाय की सेवा करें।
भाग्यस्टार: 4/5
तुला
प्रतियोगी परीक्षा में आपको सफलता प्राप्त होगी, हालाँकि आपका आलसपन इस कामयाबी को प्रभावित कर सकता है। व्यापार में उन्नति संभव है। आप इस सप्ताह अपनी जॉब में बदलाव करने पर विचार कर सकते हैं। विद्यार्थियों को पढ़ाई में ध्यान लगाने में दिक़्क़त होगी। किसी शोर्ट ट्रिप पर दोस्तों अथवा परिवार के साथ जाना हो सकता है। अपनी सेहत का रेगुलर चेक अप कराते रहें। घर में जीवनसाथी के साथ प्यार वाली नोकझोंक संभावित है, इसलिए किसी प्रकार की ग़लतफ़हमी हो तो उसे त्वरित दूर करें।
प्रेमफल: सामान्यत: यह सप्ताह प्रेम संबंध ले लिए औसत रहने वाला है, लेकिन कोशिश करके परिणामों को और बेहतर बनाया जा सकेगा। सप्ताह की शुरुआत में कोचिंग, कॉलेज या स्कूल में कोई अच्छा लग सकता है, लेकिन प्रपोज करने से पहले स्थिति परिस्थिति को भलीभांति जांच लें। मध्य में थोड़ी नोक झोक सम्भावित है, लेकिन सप्ताहांत के काफ़ी अच्छा रहने की सम्भावनाएं हैं।
उपाय: माँ दुर्गा की आराधना करें।
भाग्यस्टार: 3/5
वृश्चिक
इस सप्ताह आप अपने रिलेशनशिप को एक नया मोड़ दे सकते हैं। पारिवारिक मसलों को लेकर आप असंतोष रहेंगे। सफलता प्राप्त करने के लिए किसी भी शोर्ट कट रास्ते का सहारा न लें। प्रेम जीवन पर अधिक ध्यान देने से आपकी प्रोफ़ेशनल लाइफ़ पर विपरीत असर पड़ सकता है। परिवार के साथ आप काम से छुट्टी लेकर कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं।
प्रेमफल: सामान्यत: सप्ताह प्यार के लिए औसत व अनुकूल रहने वाला है, लेकिन वाणी में मिठास लाकर प्रेम के ग्राफ़ को और बढ़ा सकते हैं। शुरुआती दिनों में किसी तनाव के चलते प्रेम में कुछ फ़ीकापन रह सकता है, लेकिन मध्य काफ़ी अनुकूल रहेगा, समय का लाभ लेते हुए आनंद का अनुभव करें। सप्ताहांत के औसत अनुकूल रहने के योग बन रहे हैं।
उपाय: केसर का तिलक लगाएँ। इसका भोग भी आपके लिए लाभकारी होगा।
भाग्यस्टार: 3/5
धनु
इस सप्ताह आप कार्य की वज़ह से व्यस्त रह सकते हैं। कॅरियर को लेकर यदि आप बुद्धि विवेक से निर्णय लेते हैं तो इसमें आपको ऊँचाइयाँ प्राप्त होंगी। आप इस वीक कोई नया वाहन अथवा घर ख़रीद सकते हैं। घरेलू जीवन में चुनौतियाँ आ सकती हैं। छोटे भाई-बहन के साथ साथ बहसबाज़ी संभव है, परंतु मुश्किल घड़ी में आपको उनका साथ भी मिलेगा। जीवनसाथी पर आपको गर्व होने का मौक़ा मिलेगा। सेहत को लेकर सप्ताह बिल्कुल आपके पक्ष में है। इस सप्ताह आप किसी तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं।
प्रेमफल: प्रेम प्रसंग के लिए यह सप्ताह अनुकूल प्रतीत हो रहा है, लेकिन आपको काम और प्रेम दोनों के बीच सामंजस्य बिठाने की कोशिश तो करनी ही होगी। शुरुआती दिनों में साथ में मनोरंजन व घूमना हो सकता है। मध्य में कहीं मिलने की कोशिश कामयाब हो सकती है। सप्ताहांत उससे भी अच्छा रहेगा। आप अपने दिल की बात कहने में कामयाब रहेंगे।
उपाय: अपने दाहिने हाथ में तांबे का कड़ा पहनें।
भाग्यस्टार: 3.5/5
मकर
इस सप्ताह आपका ख़र्चा कुछ अधिक होगा, हालाँकि आपको अप्रत्याशित लाभ भी हो सकता है। विदेशी श्रोतों से आपको मुनाफ़ा होगा। अन्तराष्ट्रीय कंपनियों में आपका कॅरियर चमक सकता है। विद्यार्थी अपने क्षेत्र में उम्दा प्रदर्शन करेंगे। वहीं जो छात्र उच्च शिक्षा के बारे में सोच रहें है, उनके अरमान भी पूरे हो सकते हैं। विरोधियो पर आप हावी रहेंगे और क़ानूनी निर्णय भी आपके पक्ष में आ सकते हैं। घरेलू एवं वैवाहिक जीवन सुखद रहने वाला है।
प्रेमफल: इस सप्ताह आपको मिले जुले परिणाम मिलने वाले हैं। भले ही आप मिलने के अधिक मौक़े न तलाश पाएँ लेकिन कम्यूनिकेशन गैप नहीं होने पाएगा। ख़ूब सारी बातें होगी। हालाँकि शुरुआती दिनों में बातचीत को शालीन बनाए रखने की कोशिश करनी होगी। मध्य काफ़ी अच्छा रहेगा, ख़ूब इंज्वॉय करेंगे। वहीं सप्ताहांत के औसत रहने के योग हैं।
उपाय: शनिवार को चीटियों को खिलाएँ।
भाग्यस्टार: 3/5
कुंभ
इस सप्ताह आप चुनौतियों को लेकर थोड़े परेशान दिखेंगे, हालाँकि इस समय जीवनसाथी आपके साथ दीवार बनकर खड़े रहेंगे। कई श्रोतों से लाभ प्राप्त होगा जिसके कारण आप व्यस्त रहेंगे। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई को लेकर काफ़ी दृढ़वान एवं अनुशासित दिखेंगे, जिसके कारण उन्हें अच्छे परिणाम भी प्राप्त होंगे। घरेलू जीवन अच्छा रहेगा। आप अच्छे पकवान का भी आनंद लेंगे। भूमि से संबंधित प्रॉपर्टी से आपको लाभ मिलेगा।
प्रेमफल: सामान्यत: यह सप्ताह प्रेम प्रसंग के लिए औसत परिणाम देने वाला रहेगा। बेहतर होगा कि आपस में प्रेम को पूरा पारदर्शी बना कर रखें। शुरुआती दिनों में इमोशन्स डिसबैलेंस रह सकता है। मध्य में भ्रमण या साथ में रुचिकर भोजन होगा। सप्ताहांत भी अनुकूलता लिए हुए है। घूमते टहलते दिल की बातें होने के सुंदर योग बन रहे हैं।
उपाय: काले घोड़े की नाल से बनी हुई अंगुठी अपनी मध्य उंगुली में पहनें।
भाग्यस्टार: 3/5
मीन
किसी मुद्दे को लेकर आप वैचारिक रूप से भ्रम की स्थिति में रह सकते हैं। आपके किसी लॉन्ग जर्नी पर जाने की संभावना है। कार्यक्षेत्र में आप इस सप्ताह अधिक मेहनत करेंगे। वहीं विदेशी संबंध से आपको लाभ प्राप्त होगा। जीवनसाथी के लिए आप समर्पण रहेंगे और उनके स्वास्थ्य की पूर्ण देखभाल करेंग। धन का ख़र्च अधिक होगा। इस सप्ताह जीवन जीने का एक प्रकार से आनंद आएगा।
प्रेमफल: सामान्य तौर पर इस हफ़्ते आप अपनी लव लाइफ़ को काफ़ी हद तक इंज्वॉय कर सकेंगे। हालाँकि शुरुआती दिन कम अनुकूल हैं लेकिन साथ में लॉन्ग ड्राइव पर जाया जा सकेगा। सप्ताह का मध्य भाग अच्छा है। प्रेम में गर्मजोशी देखने को मिलेगी। सप्ताहांत में किसी अच्छी जगह पर साथ-साथ भोजन करने व मूवी देखने का प्रोग्राम बन सकता है।
उपाय: गुरुवार के दिन ब्राह्मणों को भोजन कराएँ।
भाग्यस्टार: 4/5
हम आशा करते हैं कि यह सप्ताह आपके लिए ख़ास हो। प्रेमफल हमारे ज्योतिषी पं. हनुमान मिश्रा द्वारा लिखा गया है। एस्ट्रोसेज की ओर से आपको सुखद भविष्य की शुभकामनाएँ !