13 फ़रवरी 2015 को सूर्य कुम्भ राशि में गोचर करेगा। जानें सूर्य का कुम्भ में गोचर 2015 आपके लिए कितना मंगलमय होगा ‘आचार्य रमन जी’ के लिखित राशिफल द्वारा।
सूर्य कुम्भ राशि में (13 फ़रवरी 2015) के प्रभाव पढ़िए!
सूर्य 13 फरवरी, 2015 को शनि की दूसरी राशि कुम्भ में आ जाएंगे। कुम्भ में मंगल, राहु और गुरु के क्रमशः धनिष्ठा, शतभिषा और पूर्वभाद्रपद नक्षत्र होते हैं। सूर्य का गोचर बहुत ही महत्त्वपूर्ण होता है। हिन्दू महीने और कई त्यौहार सूर्य के विभिन्न नक्षत्रों में गोचर के आधार पर ही रखे गए हैं।
ज्योतिष के सबसे वैज्ञानिक और सटीक तरीके - कृष्णामूर्ति पद्धति में सूर्य के गोचर का अत्यधिक महत्त्व है। सूर्य लगभग 1 डिग्री एक दिन में तय करता है और इसी कारण एक माह तक एक राशि में रहता है। सूर्य के कुम्भ में गोचर का प्रभाव विस्तार पढ़ने के लिए दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें।
पढ़िये अपना राशिफल 2015 आगे दिए गए लिंक पर क्लिक करके: राशिफल 2015
सूर्य कुम्भ राशि में (13 फ़रवरी 2015) के प्रभाव पढ़िए!
आज का पर्व!आज की सेंसेक्स निफ़्टी प्रिडिक्शन्स जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: सेंसेक्स निफ़्टी प्रिडिक्शन्स
आपका दिन मंगलमय हो!
|
No comments:
Post a Comment