एक नए महीने का स्वागत करें जीवन में हमारे सटीक भविष्य-फल के साथ। बेशक ये महीना आपको गर्म हवाओं का एहसास करवाए, लेकिन भविष्य की हमारी इन गणनाओं के साथ आपकी परेशानिओं की गर्मी ज़रूर कम हो जाएगी।
यह राशिफल आपकी लग्न राशि पर आधारित है। अपनी लग्न राशि जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: अपनी लग्न राशि ज्ञात कीजिए।
Click here to read in English
इस माह आपको थोड़ा शांत और संयमित रहने की सलाह दी जाती है। अपने वाणी तथा क्रोध पर नियंत्रण रखे, स्वास्थ्य ख़राब हो सकता है। विशेष कर यदि उच्च रक्त चाप के मरीज़ हैं तो विशेष सावधानी बरतें। शत्रु हावी तो नहीं हो पाएंगे, परन्तु पीछा भी नहीं छोड़ेंगे। आय घट सकती है, घर के मरम्मत या किसी घरेलु काम में धन खर्च होगा। यात्राओं से लाभ नहीं मिलेगा, अतः हो सके तो व्यापारिक यात्राओं से बचे। मन उद्विग्न रहेगा, अतः, शांत रहने का प्रयास करें। इन सब विषमताओं के बावजूद प्रणय संबंधों में निकटता आएगी एवं जीवन साथी का सहयोग मिलेगा। और भी…
इस माह आपका मन थोड़ा भटकेगा। साथ ही आपको अपनी सोच पर नियंत्रण रखना होगा अन्यथा कोई निर्णय ग़लत हो सकता है, अतः किसी बड़े निर्णय को या तो टाल दें या बहुत सोच-विचार कर निर्णय लें। जीवन साथी की बातों को वरीयता दें तथा उनके/उनकी इच्छाओं का सम्मान करें। भाग्य पक्ष थोड़ा कमज़ोर है, अतः भाग्य के भरोसे कोई काम ना करें। यदि शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने की सोच रहे हैं तो ठहर जाएँ या कम और बहुत सोच-विचार के बाद इन्वेस्ट करें। यात्राएँ हो सकती हैं, गहरे पानी और आग से थोड़ी दूरी बना कर रखें। पिता या बॉस के साथ थोड़ा मिलकर चलने की ज़रुरत रहेगी अन्यथा मतभेद उभर सकता है। वाहन चलाते समय सतर्कता बरतें, चोट-चपेट का योग बन रहा है। और भी…
इस माह अत्यधिक सावधानी बरतने वाला समय रहेगा। धन के मामलों में थोड़ा कठिन समय रहेगा। धन आने पर भी ख़र्च नियंत्रण से बाहर हो सकता है। आपके अपने और परिवार के स्वास्थ्य पर धन ख़र्च हो सकता है। अतः स्वास्थ्य के मामले में अत्यधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी। परिवार के लोगों से तथा मित्रों से विवाद हो सकता है। अपने गुस्से और वाणी पर नियंत्रण रखें तथा शांत रहने का प्रयास करें। धैर्य से काम लें क्योंकि यह प्रतिकूल समय भी गुज़र जायेगा। और भी…
इस माह सोचने समझने की शक्ति थोड़ी कमज़ोर रहेगी या यूँ कहें कि बहुत सोचेंगे जिसमें ज़्यादातर बातें निरर्थक होंगी। धन का आगमन एक से अधिक स्रोतों से होगा। व्यापार में लाभ और नौकरी में तरक्की का योग है। इस माह किसी समस्या में बहनों का सहयोग बहुत ज़्यादा मिलेगा। ननिहाल और ससुराल पक्ष से अचानक सहयोग मिलने का योग बनेगा। भाग्य तेज़ रहेगा, शिक्षा-प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे छात्रों के लिए यह अच्छा और उपलब्धि भरा महीना रहेगा। इस महीने की सबसे नकारात्मक बात यह है कि आपके सोचने की प्रवृत्ति कुछ नकारत्मकता लिए हुए होगी और आप ख़ुद की ही बनायी हुई मानसिक उलझनों में उलझे रहेंगे। और भी…
इस माह आपका समाज में प्रभाव बहुत बढ़ेगा। राजनीति, धर्म या सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगो के लिए यह महीना बहुत उन्नति कारक होगा। धर्म और भोग-विलास अर्थात दोनों ही तरह के कार्यों में धन ख़र्च होगा। शिक्षा-प्रतियोगिता में सफलता का अच्छा योग है। राज्य, शासन, उच्च अधिकारियों तथा पिता का सहयोग मिलेगा। यदि पैतृक ज़मीन-जायदाद सम्बंधित कोई विवाद है तो उसका फ़ैसला आपके पक्ष में आने की सम्भावना बन रही है। माँ के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें। इस माह जिन महिलाओं को संतान होने की संभावना है उन्हें थोड़ी सावधानी बरतने की आवश्यकता है। विदेशी संबंधों या विदेश से सम्बंधित कार्य-व्यापार के लिए बहुत ही बेहतर समय है। और भी…
इस माह आपका पराक्रम तो बहुत बढ़ा-चढ़ा रहेगा लेकिन प्रयास करें कि वह ज़रूरत से ज़्यादा भी ना हो। अहंकार पनप सकता है। आपके अंदर सबको कुचल देने की प्रवृत्ति बनेगी जो आगे चलकर आपके लिए बहुत हानिकारक हो सकती है। इस समय आप करीबियों की भी जल्दी नहीं सुनेंगे। तर्क शक्ति बहुत अधिक परन्तु नकारात्मक रहेगी। अनचाहे ख़र्च सर उठाएंगे, कई जगह आप उतावले पन में बहुत ख़र्च कर बैठेंगे। अतः आपको अपने पर नियंत्रण रखने की सलाह दी जाती है। घर से दूर जाना पड़ सकता है। शिक्षा और संतान सम्बन्धी कोई परेशानी पैदा हो सकती है। अपने से उच्च अधिकारियों से मनमुटाव पनप सकता है। कुल मिलाकर अपने क्रोध, अहंकार और आवेग पर नियंत्रण रखें। और भी…
इस माह आपके लिए घटना-दुर्घटना का योग बन रहा है, अतः वाहन चलाते समय और ऊँची जगहों पर विशेष सतर्कता बरतें। सरकार से सम्बंधित कार्यों में बहुत सफलता मिलेगी। भाग्य पक्ष थोड़ा कमज़ोर रहेगा फिर भी मान सम्मान ख़ूब मिलेगा। इस समय आपके द्वारा किये हुए किसी पीछे के कार्य के लिए आपकी बहुत सराहना हो सकती है। पारिवारिक सुख में थोड़ी कमी, जीवन साथी से वैचारिक मतभेद पनप सकता है। फिर भी घर में कुछ नया और शुभ कार्य होगा। शत्रुओं पर ख़ूब प्रभाव रहेगा, अतः वे हावी नहीं हो पाएंगे। ख़र्च करते समय थोड़ी सावधानी अपेक्षित है, अन्यथा परेशानी हो सकती है। और भी…
यह राशिफल आपकी लग्न राशि पर आधारित है। अपनी लग्न राशि जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: अपनी लग्न राशि ज्ञात कीजिए।
Click here to read in English
मेष जून राशिफल 2015
साल 2015 में अपना राशिफल देखने के लिए क्लिक करें: मेष वार्षिक राशिफल
वृषभ जून राशिफल 2015
साल 2015 में अपना राशिफल देखने के लिए क्लिक करें: वृषभ वार्षिक राशिफल
मिथुन जून राशिफल 2015
साल 2015 में अपना राशिफल देखने के लिए क्लिक करें: मिथुन वार्षिक राशिफल
कर्क जून राशिफल 2015
साल 2015 में अपना राशिफल देखने के लिए क्लिक करें: कर्क वार्षिक राशिफल
सिंह जून राशिफल 2015
साल 2015 में अपना राशिफल देखने के लिए क्लिक करें: सिंह वार्षिक राशिफल
कन्या जून राशिफल 2015
साल 2015 में अपना राशिफल देखने के लिए क्लिक करें: कन्या वार्षिक राशिफल
तुला जून राशिफल 2015
साल 2015 में अपना राशिफल देखने के लिए क्लिक करें: तुला वार्षिक राशिफल
वृश्चिक जून राशिफल 2015
साल 2015 में अपना राशिफल देखने के लिए क्लिक करें: वृश्चिक वार्षिक राशिफल
धनु जून राशिफल 2015
साल 2015 में अपना राशिफल देखने के लिए क्लिक करें: धनु वार्षिक राशिफल
मकर जून राशिफल 2015
साल 2015 में अपना राशिफल देखने के लिए क्लिक करें: मकर वार्षिक राशिफल
कुम्भ जून राशिफल 2015
साल 2015 में अपना राशिफल देखने के लिए क्लिक करें: कुम्भ वार्षिक राशिफल
मीन जून राशिफल 2015
साल 2015 में अपना राशिफल देखने के लिए क्लिक करें: मीन वार्षिक राशिफल
आज के लिए ख़ास!
आज की स्टॉक-मार्किट प्रिडिक्शन्स जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: सेंसेक्स-निफ़्टी प्रिडिक्शन्स
आज देश भर में वैसाकी- वैसाकम का पर्व मनाया जाएगा और यह मुख्य रूप से तमिल लोगों द्वारा मनाया जाएगा। ऐसा माना जाता है कि भगवान मुरुगा ने धरती से सभी बुरी शक्तियों को ख़तम करने के लिए आज के दिन अवतार लिया था।
आपका दिन शुभ हो!
|
No comments:
Post a Comment