इस माह बना शुभ योग, इन राशियों का होगा मुकेश अंबानी की तरह भाग्योदय! देखिये आपकी राशि के कितने बदले सितारे।
सप्ताह की शुरुआत के साथ ही अप्रैल माह ने अपनी दस्तक दे दी है। ज्योतिषीय दृष्टिकोण से यह महीना कई मायनों में बेहद अहम रहने वाला है। इस माह जहाँ 12 अप्रैल को शुभाशुभ ग्रह बुध का मीन राशि में गोचर होगा। तो वहीं 14 अप्रैल को सूर्य देव मेष राशि में गोचर करेंगे। इसके अलावा इस माह शुक्र और गुरु बृहस्पति भी अपना स्थान परिवर्तन कर हर किसी को चौका देंगे। ग्रहों की स्थिति में इन सभी बदलावों का असर सभी राशियों के साथ-साथ देशभर में व्यापार पर भी देखने को मिलेगा। सूर्य और शुक्र के प्रभाव से सब्ज़ी, रुई, शक्कर, सोना-चांदी आदि में तेजी आने के योग बनेंगे। वहीं 13 अप्रैल को रामनवमी, 14 अप्रैल को बैसाखी और 19 अप्रैल को हनुमान जयंती होने से व्रत, दान, यज्ञ, जप और स्नान का विशेष महत्व होगा।
“राज योग और जीवन में आने वाले अशुभ समय” से पहले ही हो जाए सावधान!
अप्रैल में पहले चार चरणों में होंगे चुनाव
अप्रैल के माह की शुरुआत के साथ ही चुनाव का बगुल बज चूका है, जिसके चलते भी ये माह देशभर के लिए कई मायनों में ख़ास रहने वाला है। चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मतदान की घोषणा के अनुसार देश भर में कुल सात चरणों में चुनाव होंगे। जिनमे से पहले चार चरणों के लिए अप्रैल माह का चुनाव किया गया है:
- पहला चरण: चुनावों का पहला चरण 11 अप्रैल को होगा, जिसमें 20 राज्यों की 91 सीटों पर वोट डाला जाएगा।
- दूसरा चरण: चुनावों का दूसरा चरण 18 अप्रैल को होगा, जिसमें 13 राज्यों की 97 सीटों पर वोट डाला जाएगा।
- तीसरा चरण: चुनावों का तीसरा चरण 23 अप्रैल को होगा, जिसमें 14 राज्यों की 115 सीटों पर वोट डाला जाएगा।
- चौथा चरण: चुनावों का चौथा चरण 29 अप्रैल को होगा, जिसमें 9 राज्यों की 71 सीटों पर वोट डाला जाएगा।
बाकी बचे अन्य चरणों पर मतदान मई में होंगे। लेकिन सभी चरणों की गिनती के लिए एक ही तारीख, 23 मई को निर्धारित किया गया है। इसलिए भी ज्योतिषी शास्त्र अनुसार अप्रैल का महीना राजनीति दृष्टि से कई उतार-चढ़ाव भरा साबित होने की उम्मीद है।
अप्रैल में जन्मे दिग्गज सितारे
ज्योतिषी विशेषज्ञ अनुसार अप्रैल में जन्में लोग बेहद क्रिएटिव, आत्मनिर्भर, महत्वकांशी होते है। साथ ही ये भी देखा गया है कि ये लोग भीड़ से अपनी एक अलग ही पहचान बनाने में कामियाब रहते हैं और उनकी ये पहचान उन्हें सबसे अलग और आकर्षक भी बनाती है। इनमें 4 अप्रैल को जन्मे रॉबर्ट डॉनी जुनियर, 07 अप्रैल को जैकी चैन, 16 अप्रैल चार्ली चैपलिन, 19 अप्रैल को जन्मे मुकेश अंबानी, 23 अप्रैल को जन्मे विलियम शेक्सपीयर और 24 अप्रैल को जन्मे सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों का नाम शामिल है। इन सभी महान दिग्गजों को हमारी ओर से जन्मदिन की विशेष शुभकामनाएँ।
चलिए अब हम आपको बताते हैं अप्रैल माह 2019 का मासिक राशिफल:-
यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। चंद्र राशि कैल्कुलेटर से जानें अपनी चंद्र राशि
मेष
इस माह में कुछ नए संबंध जुड़ने से आपको अच्छी कामयाबी मिल सकती हैI यदि आप नौकरी करते हैं तो इस माह के उत्तरार्द्ध तक आपको अचानक पद पोजीशन प्राप्त होने की संभावना बन सकती हैंI यदि आप व्यवसाय करते हैं तो व्यवसायिक दृष्टि से भी उन्नति होने की संभावना बन रही हैंI परंतु थोड़ी बहुत...आगे पढ़ें
वृषभ
इस माह में आपके सगे-संबंधियों से संबंध खराब होने की संभावना बन रही हैI धन अचल संपत्ति प्राप्ति में व्यवधान उत्पन्न हो सकता हैI किसी भी कार्य में सगे-संबंधियों को साथ में जोड़ना आपके लिए नुकसान दायक हो सकता हैI धन संचय करने में भी व्यवधान उत्पन्न हो सकता हैI पद पोजीशन प्राप्ति के दृष्टि से इस माह में लाभ प्राप्त होने के...आगे पढ़ें
मिथुन
इस माह बुध ग्रह कुंभ राशि में है जो साहस और उत्साह से किए गए कार्यों से अच्छी सफलता प्राप्ति का योग बनाता हैI इसलिए हो सकता है कि आपको किसी कामकाज को लेकर कुछ यात्रा भी करनी पड़ सकती हैंI परंतु उस यात्रा से आपको अच्छा लाभ भी प्राप्त हो सकता हैI धन-धान्य अचल संपत्ति तथा सगे-संबंधियों से संबंध अच्छा हो सकता हैI ऐसा हो सकता है कि...आगे पढ़ें
कर्क
इस माह में आर्थिक लाभ प्राप्ति को लेकर स्थितियाँ तनावपूर्ण हो सकती हैंI कामकाज के क्षेत्र से अच्छा लाभ हो सकता है फिर भी आर्थिक रुप से परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैंI अनावश्यक यात्रा की वजह से धन व्यय होने की संभावना बन रही हैंI धन संचय करने का प्रयास सफल हो सकता हैI करियर के दृष्टि से स्थितियाँ ...आगे पढ़ें
सिंह
सिंह रही के वो जातक जो राजनीतिज्ञ है उन्हें राजनीतिक लाभ प्राप्त होने के अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैंI आपके शत्रु भी मित्र हो सकते हैं और आपके सहयोग में आ सकते हैंI परंतु उसके लिए आपको थोड़ा कूटनीतिज्ञ होना पड़ सकता हैI भवन वाहन इत्यादि का...आगे पढ़ें
कन्या
इस माह में भाग्य आपको सहयोग प्रदान कर सकता है परंतु कर्म करना आपके लिए आवश्यक हैI जितना अच्छा आपका करियर है उतना ही अच्छा आपका भाग्य भी हैI इसलिए आपका प्रयास सफल हो सकता हैI इसलिए आत्मविश्वास के साथ...आगे पढ़ें
तुला
मंगल वृष राशि में संचार कर रहा है जो धन-धान्य अचल संपत्ति तथा सगे-संबंधियों से संबंध सामान्य हो सकते हैंI इस क्षेत्र में किया गया प्रयास सफल तो हो सकता है परंतु थोड़ा समय लग सकता हैI यदि आप नौकरी करते हैं तो इस माह में आपको पद पोजीशन या सम्मान इत्यादि की प्राप्ति में विलंब हो सकता हैI यदि आप व्यवसाय करते हैं तो...आगे पढ़ें
वृश्चिक
धन प्राप्ति के दृष्टि से यह माह आपके लिए अच्छा हैI क्योंकि गुरु स्वराशि में गोचर कर रहा है जो धन-धान्य तथा संतान प्रेम संबंध इत्यादि को लेकर स्थिति सामान्यत: अच्छी हो सकती हैंI आपकी विचारधारा आपको एक अच्छी दिशा दे सकती हैंI अतः साहस और पराक्रम के साथ किसी भी कार्य को सफल बनाने का...आगे पढ़ें
धनु
यदि आप व्यवसाय करते हैं तो व्यावसायिक दृष्टि से उन्नति के अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैंI भवन वाहन इत्यादि की सुख सुविधा अच्छी प्राप्त हो सकती हैI माता-पिता का सहयोग तथा माता पिता से संबंध अच्छे हो सकते हैंI यदि आप राजनीतिज्ञ हैं तो राजनीतिक लाभ प्राप्त अच्छे हो सकते हैंI यदि आप किसी तरह का...आगे पढ़ें
घर बैठे निःशुल्क सीखें: ज्योतिष विद्या
मकर
बुध और शुक्र कुंभ राशि में संचार कर रहे हैं जिससे कार्य व्यवसाय से संबंधित भाग्य उन्नति का योग बन रहा हैI बाहर की यात्रा इत्यादि से अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता हैI इस माह में आपका दांपत्य जीवन भी बेहतर हो सकता हैI यदि आप किसी कामकाज से संबंधित बाहर की यात्रा इत्यादि का उद्देश्य रखते हैं तो वो...आगे पढ़ें
कुंभ
गुरु और शनि धनु राशि में संचार कर रहे हैंI जो धन-धान्य अचल संपत्ति तथा सगे-संबंधियों से संबंध, आत्म सम्मान, आत्मविश्वास इत्यादि के क्षेत्र में अच्छी स्थिति होती है I यदि आप राजनीतिज्ञ हैं तो राजनीतिक लाभ प्राप्त होने के अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैंI जनता का सहयोग तथा आपको पार्टी का साथ, दोनों हो सकता है और राजनीतिक क्षेत्र में...आगे पढ़ें
मीन
शत्रु पक्ष के इस माह के शुरुआत तक सामान्य रहने की संभावना है तथा बाद में स्थितियाँ और बेहतर हो सकते हैंI यदि किसी तरह का कोई वाद-विवाद है तो उसे निपटाने का प्रयास सफल हो सकता हैI इस दौरान आपको अपने करीबियों से विरोध का सामना करना पड़ सकता है तथा विरोधियों से भी तनाव उत्पन्न हो सकता हैI ऐसे में...आगे पढ़ें
रत्न, यंत्र समेत समस्त ज्योतिषीय समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
No comments:
Post a Comment