बुध का मीन राशि में गोचर कल, बनाएगा शुभ महायोग !

जानें बुध का ये गोचर कितनी बदलेगा आपकी किस्मत, साथ ही जानें बुध को मजबूत करने के कारगर उपाय ! 


सौरमंडल के नव ग्रहों में बुध ग्रह सूर्य का सबसे निकटवर्ती ग्रह है। आकार में छोटे होने के बावजूद वैदिक ज्योतिष में बुध को एक प्रभावशाली ग्रह माना जाता है। बुध ग्रह को हमारी तार्किक क्षमता, संवाद शैली, यात्रा, लेखन आदि का कारक माना जाता है। काल पुरुष की कुंडली में बुध ग्रह मिथुन और कन्या राशियों के स्वामी हैं। कन्या राशि में बुध देव अपने उच्च स्थान में विराजमान होते हैं जबकि मीन राशि में बुध नीच अवस्था में होते हैं। बुध ग्रह दिन और रात दोनों समय बली रहते हैं जबकि बाकी ग्रह दिन या रात एक ही समय बली होते हैं। 

कुंडली में बुध की स्थिति का प्रभाव 


बुध ग्रह के बारे में ख़ास बात यह है कि जिस भी ग्रह के साथ ये विराजमान होते हैं उसके अनुसार ही अपना फल देते हैं। अर्थात यदि कुंडली में बुध देव शुभ ग्रह के साथ स्थित हैं तो शुभ फल देंगे और क्रूर ग्रह के साथ होने पर यह फल भी क्रूर ग्रह के लक्षणों के अनुरूप ही देंगे। बुध के अच्छे प्रभावों से तार्किक क्षमता में वृद्धि होती है, इसके साथ ही गणितीय विषय पर भी उन लोगों की अच्छी पकड़ होती है जिनकी कुंडली में बुध अच्छी अवस्था में हो। वहीं अगर किसी कुंडली में बुध की स्थिति अच्छी नहीं है तो जातक को तर्क-वितर्क करने में परेशानी और त्वचा संबंधी विकार होने की संभवना रहती है। बुध के बुरे प्रभावों से बचने के लिए हरा पन्ना, चार मुखी रुद्राक्ष और हरे वस्त्र धारण करने चाहिए। 


बुध गोचर का समय


बुध ग्रह का गोचर कुंभ से मीन राशि में सोमवार 25 फरवरी 2019 को 8 बजकर 43 मिनट पर हुआ था। उसके बाद 5 मार्च 2019 को बुध देव वक्री हुए थे और 15 मार्च 2019 प्रातः 9 बजे कुंभ राशि में वापस लौट आये थे। 28 मार्च 2019 दिन बृहस्पतिवार से बुध देव ने मार्गी गति प्रारंभ की थी और अब 12 अप्रैल 2019 को यह फिर से मीन राशि में गोचर कर जाएंगे। जो इस स्थिति में अगले लगभग 15 दिनों तक रहेंगे, तो आइए अब हम आपको बताते हैं इस दौरान बुध के प्रभाव से आपके जीवन पर क्या प्रभाव पड़ेगा। 

चुनावी माहौल में दिखेगा बुध के राशि परिवर्तन का असर 


अप्रैल के महीने में चुनाव शुरू होने हैं। इन चुनावों से पहले हर पार्टी ने खुद को विरोधी दलों से बेहतर साबित करने के लिए कोशिशें की हैं। हालांकि बुध के इस गोचर से कई राजनेताओं को अपनी बातों को जनता तक पहुंचाने में कुछ दिक्कतें का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि बुध अपनी नीच राशि में गोचर कर रहे हैं। इसी लिए जनता के साथ साथ खुद अपने कार्यकर्ताओं तक बातों को सही तरीके से न कह पाने की स्थिति में कई पार्टियों में अंदरूनी फूट पड़ सकती है। हालांकि जब बुध देव दोबारा स्थान परिवर्तन करते हुए मीन से मेष राशि में प्रवेश करेंगे तो कई नेता अपनी संवाद शैली से जनता को प्रभावित करने में सफल होंगे।

बॉलीवुड पर बुध गोचर का असर 


बुध के इस गोचर का असर ग्लैमर इंडस्ट्री यानि बॉलीवुड पर भी देखने को मिलेगा। इस गोचर के चलते छोटे बजट की कुछ रचनात्मक या कल्ट फिल्मों को जनता से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिलेगी। क्योंकि ये देखा जाएगा कि निर्देशकों ने जिस सोच के साथ फिल्म बनाई होंगी दर्शक उस तरह कहानी समझ पाने में असमर्थ होंगे। हालांकि कुछ वक्त के बाद इन फिल्मों पर लोग गौर ज़रूर करेंगे और इनकी तारीफ़ भी करेंगे। 

आइए अब राशि अनुसार जानते हैं इस गोचर का आप पर क्या प्रभाव पड़ेगा। 


यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। जानें चंद्र राशि कैल्कुलेटर से अपनी चंद्र राशि

मेष


बुध ग्रह का गोचर आपकी राशि से बारहवें भाव में होगा। ऐसे में गोचर की वजह से आपके ख़र्चों में वृद्धि हो सकती है। इस वक्त आपको अच्छा बजट प्लान बनाने की जरूरत है जिससे आप अपने अनचाहे ख़र्चों पर लगाम लगा सकें। इसके साथ ही इस दौरान निवेश करने से भी बचें क्योंकि….आगे पढ़ें

वृषभ


बुध का गोचर आपके एकादश भाव में होने से आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा और नौकरी पेशा से जुड़े लोगों की आमदनी में वृद्धि हो सकती है। इसके साथ ही, आपको अपने सीनियर्स का भी इस दौरान सहयोग मिलेगा। जो लोग नए व्यवसाय को शुरू करने का विचार बना रहे हैं वो इस दौरान….आगे पढ़ें

मिथुन


आपके दशम भाव में बुध ग्रह के गोचर से आपके अंदर की कला बाहर आ सकती है, अगर आप लेखन या जनसंचार के क्षेत्र से जुड़े हैं तो यह समय आपके लिए शुभ फलदायी है। आपकी एकाग्रता इस दौरान गजब की होगी और आप हर काम को मन लगाकर करेंगे और इसीलिए आपको अच्छे नतीजे भी मिलेंगे….आगे पढ़ें

कर्क


बुध ग्रह आपकी राशि से नवम भाव में गोचर करेंगे। इसीलिए बुध का यह गोचर आपको लेखन और अभिनय की ओर जाने के लिए प्रेरित करेगा और आप इन कामों को करने के लिए अपना समय भी दे सकते हैं। कारोबारी वर्ग और छात्र/छात्राओं को इस दौरान विदेशों से….आगे पढ़ें



सिंह


बुध के गोचर के चलते आपकी स्थिति सामान्य रहेगी। इस दौरान आपके हालात बहुत बुरे नहीं होंगे लेकिन बहुत अच्छे भी नहीं नज़र आएंगे। आर्थिक पक्ष को मजबूत करने के प्रयास इस दौरान आपको करने होंगे। किसी को उधार देने से बचें नहीं तो दूसरे की आर्थिक स्थिति तो अच्छी हो जाएगी लेकिन….आगे पढ़ें

कन्या


बुध देव आपके विवाह भाव में गोचर करेंगे। इस चलते प्रेमियों के लिए तो यह समय अच्छा रहेगा ही साथ ही इस राशि के विवाहित जातक भी इस दौरान प्रेम में पूर्णता को प्राप्त करेंगे। आपका जीवनसाथी आपके हंसमुख चेहरे को देखकर इस समय ख़ुशी महसूस करेगा। बुध के इस गोचर के दौरान….आगे पढ़ें


तुला


बुध का गोचर आपके लिए सकारात्मक नहीं कहा जा सकता। नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को इस गोचर के दौरान मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। आप जो बात अपने सहकर्मियों को कहना चाहेंगे वो उसे उस तरह से नहीं समझ पाएंगे जैसे आप समझाना चाहते हैं इससे ग़लतफ़हमियाँ बढ़ सकती हैं। इस लिए आपको सलाह दी जाती है कि….आगे पढ़ें

वृश्चिक


आपकी राशि में बुध के पंचम भाव में गोचर के चलते इस राशि के छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे परिणाम मिलेंगे। जिन लोगों का ध्यान पढ़ाई से बार-बार भटकता है वो योग ध्यान करके अपनी एकाग्रता को प्रबल कर सकते हैं। प्रेम जीवन के लिए यह गोचर बहुत अच्छा रहेगा। जो लोग प्रेम की नौकाओं में सवार हैं उन्हें इस दौरान….आगे पढ़ें

धनु


इस गोचर के दौरान आपको मनमाफिक फल मिलने की उम्मीद है। जो लोग लंबे समय से किराये के मकानों में रह रहे हैं वो अब अपना आशियां बना सकते हैं। इस राशि के कुछ लोग इस दौरान वाहन भी खरीद सकते हैं। आपके मन में शांति का भाव होगा और मन की यह शांति सिर्फ आप ही महसूस नहीं करेंगे बल्कि….आगे पढ़ें

मकर


बुध का गोचर आपकी राशि से तृतीय भाव में हो रहा है। इसीलिए बुध का यह गोचर आपके लिए बहुत लाभदायक रहेगा। लंबे समय से यदि किसी संस्था में कार्यरत हैं और नौकरी बदलने का विचार बना रहे हैं तो यह समय अच्छा है कोशिश करें सफलता मिलेगी। इस समय आपके जीवन में….आगे पढ़ें

कुंभ


बुध ग्रह जिन्हें लेखन और संचार का कारक ग्रह माना गया है वो आपकी राशि से द्वितीय भाव में गोचर कर रहे हैं। इस गोचर के चलते आपकी वाणी में मिठास घुली रहेगी। आप स्पष्टता से अपनी बातों को लोगों के सामने रख पाने में सक्षम होंगे और यही स्पष्टता लोगों को आपकी ओर खींचेगी। इस दौरान आपको….आगे पढ़ें

मीन 


बुध ग्रह आपके प्रथम भाव यानि कि आपकी ही राशि में गोचर करेंगे, इसे तनु भाव भी कहा जाता है। इस गोचर के चलते आपको पारिवारिक जीवन में अच्छे फल मिलेंगे। माता-पिता से भविष्य को लेकर बातें हो सकती हैं। अगर आप शादी योग्य हैं तो आपकी शादी की बातें….आगे पढ़ें

रत्न, यंत्र समेत समस्त ज्योतिषीय समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

Related Articles:

No comments:

Post a Comment