इन 5 राशि वालों को मिलेंगी इस विशेष हफ्ते खुशियाँ अपार! पढ़ें साप्ताहिक राशिफल और जानें अपने जीवन से जुड़ी हर छोटी-बड़ी भविष्यवाणी।
नए सप्ताह के साथ ही अप्रैल महीने के दूसरे हफ्ते का भी आगाज हो चुका है। हर हफ्ते की तरह जातकों के लिए यह सप्ताह भी आशा और उम्मीदों से भरा है। यह सप्ताह सिख समुदाय के लोगों के लिए बेहद खास रहने वाला है, क्योंकि सप्ताह के अंत में यानि 14 अप्रैल को बैसाखी का पर्व मनाया जाएगा। सिख समुदाय से जुड़े सभी लोग इस पर्व को नये वर्ष की शुरुआत के रूप में मनाते हैं। 14 अप्रैल के दिन ही भारत रत्न से सम्मानित बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती भी है। चूँकि भारत के संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर ने गरीबों और असहाय वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए अनेक प्रयास किये थे इसलिए उनकी जयंती भी भारतवासी एक पर्व की तरह मनाते है।
मन में है कोई सवाल, जो कर रहा है परेशान तो तुरंत पाएँ समाधान: प्रश्न पूछें
आईपीएल में इस हफ्ते क्या है ख़ास
इसके अलावा 23 मार्च से शुरू हुए IPL 2019 का रोमांच अभी भी बरकरार है। इस सप्ताह भी आईपीएल सीजन 12 में कई बेहतरीन मैच खेले जाएंगे। ज्योतिषीय कवरेज और हर मैच की भविष्यवाणी आप एस्ट्रोसेज पर पा सकते हैं।
जन्मदिन विशेष
इस हफ्ते देश, फिल्म और राजनीति जगत की तीन दिग्गज हस्तियों के जन्मदिन हैं। इनमें बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर, मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन शामिल हैं। इन तीनों ही शख्सियतों ने दुनिया में नाम कमाया है। एस्ट्रोसेज की ओर से इन तीनो शख्सियतों को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ।
इस सप्ताह का हिन्दू पंचाग एवं ज्योतिषीय तथ्य
हिन्दू पंचांग के अनुसार, सप्ताह की शुरुआत कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि से होगी और सप्ताह का अंत शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को होगा। वहीं इस सप्ताह की शुरुआत में चन्द्र देव मेष राशि में स्थित होंगे और फिर वृषभ, मिथुन और कर्क राशि में गोचर करेंगे। इस दौरान चंद्र देव भरणी, कृतिका, मृगशिरा, आर्द्रा, पुनर्वसु, पुष्य और अश्लेषा नक्षत्रों में अपना प्रभाव दिखाएँगे। इसके अलावा रामनवमी 2019 के साथ ही इस सप्ताह चैत्र नवरात्रि का अंत भी होगा। ऐसे में ये सप्ताह कई राशि के जातकों को महत्वपूर्ण परिणाम देगा।
इस सप्ताह ये ग्रह करेंगे स्थान परिवर्तन
इस सप्ताह अन्य ग्रहों का गोचर भी होने वाला है जिनमें मुख्य रूप से बुध देव 12 अप्रैल को कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे। वैदिक ज्योतिष में यह इनकी नीच राशि मानी जाती है। वहीं इसके बाद सूर्य देव 14 अप्रैल को मीन राशि से निकलकर अपनी उच्च राशि मेष में प्रवेश करेंगे।
इस विशेष मुहूर्त पर करें रामनवमी की पूजा !
चैत्र नवरात्रि विशेष
इस सप्ताह की ख़ास बात यह है कि इस हफ्ते रामनवमी के साथ ही चैत्र नवरात्रि का शुभ समापन भी होगा। हिन्दुओं की आस्था की देवी गौरी दुर्गा के नौ रूपों को समर्पित यह पर्व हिन्दू नव वर्ष के आरंभ के साथ शुरू होता है। ऐसे में देवी दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों में से सात रूप का पूजन इसी सप्ताह होगा:-
इस सप्ताह ये फ़िल्में मचाएगी बॉक्स ऑफिस पर धमाल
स्वर पद्धति के आधार पर अ, इ और ए, ये तीनों ही अक्षर इस सप्ताह के शुक्रवार को विशेष प्रभावी रहेंगे। इसी लिए इन अक्षरों के अनुसार ही हमने इस सप्ताह रिलीज़ होने वाली 6 फ़िल्में मधुरकर एक्सप्रेस, अल्बर्ट पिंटू को गुस्सा क्यों आता है, द ताशकंद फाइल्स, ब्लैकबोर्ड Vs व्हाइटबोर्ड, पहाड़गंज और बेटियों की बल्ले-बल्ले का विश्लेषण किया है। जिसके अनुसार अ स्वर के अंतर्गत आने वाली मधुरकर एक्सप्रेस और अल्बर्ट पिंटू को गुस्सा क्यों आता है इस सप्ताह बॉक्स ऑफिस पर अन्य 4 फिल्मों के मुकाबले सामान्य से अच्छा प्रदर्शन कर पाने में कामयाब रहेंगी। वहीं बाकी चारों फ़िल्में किसी भी स्वर के अंतर्गत न आने के चलते दर्शकों का दिल छू पाने में असफल साबित हो सकती हैं। यानि ये फ़िल्में सामान्य से कम अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगी।
चैत्र नवरात्रि के दौरान भूलकर भी ना करें ये काम ! जानें उनकी कुंडली से !
तो चलिए अब जानते हैं इस सप्ताह का राशिफल:
यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। चंद्र राशि कैल्कुलेटर से जानें अपनी चंद्र राशि
मेष
इस सप्ताह चंद्र देव मुख्य रूप से आपके प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ भावों में रहेंगे। स्वास्थ्य के लिहाज से भी यह समय थोड़ा प्रतिकूल है इसलिए अपना ख्याल रखें और मानसिक चिंताओं को खुद पर हावी न होने दें। चंद्रमा का गोचर जब आपके द्वितीय भाव में होगा तो आपके घर में खुशियों का माहौल बनेगा। ऐसा भी हो सकता है कि...आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये सप्ताह बेहतर रहेगा, शुक्र की पंचम भाव पर दृष्टि प्रेम को बढ़ाएगी। अपने मित्रों से अपने प्रिय को इस दौरान आप मिलवा सकते हैं। विवाहित जातकों को जीवनसाथी से दोबारा प्यार होगा और जीवनसाथी के...आगे पढ़ें
वृषभ
इस सप्ताह बुध का गोचर आपके एकादश भाव में होगा जिससे धन लाभ के मार्ग बनेंगे, मित्रों का आगमन और उनके साथ पार्टी करना आपको इस दौरान खूब भाएगा। इसके साथ ही रचनात्मक और कलात्मक कार्यों में सफलता भी आपको ज़रूर मिलेगी। सूर्य का गोचर द्वादश भाव में होने से इस सप्ताह आपके विदेश यात्रा के योग भी बन रहे हैं। हालांकि...आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए सप्ताह अच्छा है। बुध की दृष्टि पंचम भाव पर होने से मीठी मीठी बातों से अपने प्रियतम का मन मोह सकते हैं और अतीत की यादों में खो सकते हैं। शादीशुदा जातकों के लिए सप्तम भाव पर मंगल की दृष्टि अनुकूल नहीं हैं जिसके कारण...आगे पढ़ें
मिथुन
इस सप्ताह चन्द्रमा आपके एकादश, प्रथम, द्वादश और द्वितीय भाव में गोचर करेंगे। ऐसे में ये समय छात्रों के लिए अनुकूल नहीं है। इस समय शिक्षा के क्षेत्र में आपको रुकावटें आ सकती हैं। नौकरी पेशा लोग किसी बात को लेकर अपने उच्च अधिकारियों से उलझ सकते हैं। हालांकि धन संबंधी मामलों के लिए यह समय अच्छा रहेगा...आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए सप्ताह अच्छा रहेगा, नवम भाव में शुक्र प्रेम संबंध में वृद्धि देगा और आपका रिश्ता हर तरफ से अच्छा रहेगा। हालांकि आपको अपने प्रेमी के साथ कोई बड़ा प्रोग्राम अभी नहीं बनाना चाहिए...आगे पढ़ें
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।
कर्क
सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी। ख्यालों की दुनिया में जिस हसीन जिंदगी की आप कामना करते हैं उसका अनुभव आपको इस हफ्ते की शुरुआत में हो सकता है। सप्ताह की शुरुआत में दशम भाव में चंद्रमा कार्यक्षेत्र में आपको सफलता दिलाएगा और इसी वजह से आपके घर परिवार में भी ख़ुशियाँ आएँगी। किसी महिला कर्मचारी की मदद से आप...आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए सप्ताह सामान्य रहने वाला है, मंगल की दृष्टि पंचम पर होने से अधीरता रहेगी जो साथी संग आपका काम बिगाड़ सकती है। शादीशुदा जातकों के लिए समय सामान्य रहेगा, कहीं दूर घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं। जीवनसाथी का स्वास्थ्य कमजोर रहेगा इसलिए ...आगे पढ़ें
सिंह
बुध का गोचर अष्टम भाव में होने से धन लाभ होने के साथ-साथ स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां आपको इस दौरान आ सकती हैं। आप अपने ससुराल पक्ष के किसी शख्स से इस दौरान बहसबाजी भी कर सकते हैं। इस दौरान आपको गुप्त विद्याएं जानने की इच्छा भी जागेगी। सूर्य का गोचर नवम भाव में होने से पिता को कष्ट उठाना पड़ सकता है इसलिए उनका विशेष ध्यान रखें...आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए सप्ताह अनुकूल नहीं है शनि, केतु और राहु का पंचम भाव पर प्रभाव कष्टपूर्ण है और इससे प्रेम जीवन में बाधाएं आ सकती हैं। इस दौरान आपके प्रियतम के स्वास्थ्य में भी गिरावट आ सकती है। जीवन साथी को मानसिक तनाव हो सकता है, ऐसे वक्त में...आगे पढ़ें
कन्या
बुध का गोचर सप्तम भाव में होने से व्यापार में लाभ होगा लेकिन व्यावसायिक साझेदार से बहसबाजी होने की आशंका है। इस दौरान महिलाओं से अच्छा व्यवहार करें। सूर्य का गोचर अष्टम भाव में होने से अचानक से सुदूर यात्रा के योग बन सकते हैं। पिता का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है इसलिए उनका ध्यान रखें। कोई गुप्त बात इस दौरान उजागर हो सकती है...आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए सप्ताह सामान्य रहने वाला है। पारिवारिक तनाव का असर रिश्ते पर पड़ेगा। अपने प्रेमी या जीवनसाथी से अपनी परेशानी साझा करें वह आपका साथ देंगे। इससे आपके प्यार में गहराई भी आएगी...आगे पढ़ें
“किस योग से अंबानी जैसी चमकेगी किस्मत” जानें अपने राज योग!
तुला
इस सप्ताह की शुरुआत इस राशि के कारोबारियों के लिए अच्छी रह सकती है क्योंकि आपका कारोबार इस सप्ताह गति पकड़ेगा और इसकी वजह होगी सप्तम भाव में चंद्रमा की स्थिति। हालांकि इस गोचर की वजह से आपको मानसिक तनाव भी हो सकता है और बेवजह की यात्राएं भी करनी पड़ सकती हैं, इसलिए...आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- प्रेम सम्बन्धी मामलों के लिए ये सप्ताह काफी अनुकूल रहेगा। शुक्र की पंचम भाव में स्थिति प्रेम संबंधों में गहराई लाने का काम करेगी लेकिन शनि की दृष्टि कोई समस्या उत्पन्न कर सकती है। इसलिए प्यार को महत्व दें और अपने प्रियतम के साथ...आगे पढ़ें
वृश्चिक
इस सप्ताह के प्रारंभ में चन्द्रमा आपके षष्टम भाव में होंगे और फिर सप्तम, अष्टम और नवम भाव में गोचर करेंगे। बुध देव का गोचर आपके पंचम भाव में होगा और सूर्यदेव आपके षष्टम भाव में प्रवेश करेंगे। चंद्रमा का गोचर षष्टम भाव में होने से मानसिक तनाव में वृद्धि होने की संभावना है। इस समय आपको योग ध्यान करने की आवश्यकता है। संतान को शारीरिक कष्ट हो सकता है और...आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए सप्ताह अच्छा है। पंचम भाव में नीच का बुध होने से आपकी किसी बात का बतंगड़ बन सकता है इसलिए संभलकर चलने की आवश्यकता है। इसके अतिरिक्त पंचमेश बृहस्पति शनि केतु के साथ होने से...आगे पढ़ें
धनु
इस सप्ताह के शुरुआत में चन्द्रमा आपके पंचम भाव में होंगे और फिर षष्टम, सप्तम और अष्टम भाव में गोचर करेंगे। छात्रों के लिए यह समय ऐसा है जब वो खुद को शिक्षा से कटा हुआ महसूस करेंगे। ऐसे समय में आपको जरुरत है कि अपनी एकाग्रता को वापस पाने के लिए ध्यान योग का सहारा लें, अन्यथा...आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए सप्ताह सामान्य रहेगा, आपका मानसिक तनाव रिश्ते में बोरियत लेकर आ सकता है। अपने प्रियतम को पूरा महत्व और समय दें। प्यार को व्यक्त करने के लिए शब्दों के फेर में न पड़ें। अपने मन में अपने प्रिय के प्रति विनम्रता बनाए रखें...आगे पढ़ें
मकर
इस सप्ताह चंद्रमा के गोचर से अचानक धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं। ससुराल पक्ष के किसी शख्स से किसी बात को लेकर बहस की स्थिति बन सकती है इस दौरान अपने गुस्से पर काबू रखें। बुध का गोचर तृतीय भाव में होने से कम्युनिकेशन साधनों में वृद्धि होने की पूरी संभावना है। किसी विशेष यात्रा पर जाने के भी योग हैं। आलस्य इस दौरान...आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए सप्ताह थोड़ा बेहतर रहेगा, हालांकि मंगल की पंचम भाव में स्थिति किसी विवाद को जन्म दे सकती है इसलिए सोच-विचार कर शब्दों का इस्तेमाल करें। शादीशुदा जातकों के लिए यह समय अनुकूल है...आगे पढ़ें
कुंभ
सप्ताह के शुरूआती दिनों में चंद्र का गोचर तृतीय भाव में होने से आपके भाई-बहनों को शारीरिक कष्ट हो सकता है, उनका विशेष ख्याल रखें और उनके प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझें। तृतीय भाव पराक्रम भाव होता है इसलिए इस दौरान आपका साहस बढ़ेगा और आप हर काम में दोगनी मेहनत करेंगे। इसके बाद चतुर्थ भाव में चंद्रदेव के गोचर से आपको...आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए सप्ताह उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। पंचम भाव पर राहु, शनि और बृहस्पति का प्रभाव होने से रिश्ते में धूप-छांव की स्थिति बनी रहेगी, कभी प्यार बढ़ेगा तो कभी लड़ाई होगी, इस नोकझोक के बीच...आगे पढ़ें
मीन
इस दौरान आप थोड़े मनमौजी हो सकते हैं। आर्थिक पक्ष मजबूत होने से इस दौरान आप खिलेखिले रहेंगे। कुल मिलाकर देखा जाए तो यह सप्ताह आपके लिए बहुत अच्छा है। बुध का गोचर प्रथम भाव में होने से शिक्षा में व्यवधान आ सकते हैं लेकिन आप अपने पराक्रम से हर मुश्किल परिस्थिति से निकल सकते हैं। व्यर्थ के वाद-विवाद में इस दौरान न पड़ें, ऐसा करने से आपका...आगे पढ़ें
प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए यह सप्ताह बेहतरीन है। आपके अकेलेपन को आपका साथी इस सप्ताह दूर कर देगा। अपनी मानसिक चिंताओं से दूर होकर इस सप्ताह अपने प्रियतम का ख्याल रखें। शादीशुदा जातकों के लिए सप्ताह सामान्य रहेगा...आगे पढ़ें
रत्न, यंत्र समेत समस्त ज्योतिषीय समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
Author: Leesha Chauhan
No comments:
Post a Comment