साप्ताहिक राशिफल 1 से 7 अप्रैल

अप्रैल के पहले हफ्ते से होगी आपके अच्छे दिनों की शुरुआत! जानें अप्रैल के पहले सप्ताह का भविष्यफल और करें ये महाउपाय ! 


नए माह की शुरुआत के साथ ही एक और नए सप्ताह का आरंभ हो चला है और इसी लिए हम आपके लिए हमेशा की तरह लेकर आए हैं साप्ताहिक राशिफल का सबसे बड़ा कवरेज। इसकी मदद से आप जान सकते हैं कि इस सप्ताह आपके जीवन में क्या विशेष होने वाला है। इस हफ्ते के राशिफल में ख़ास आपके लिए है आपकी राशि अनुसार प्रेम, करियर, व्यापार, शिक्षा, पारिवारिक जीवन, स्वास्थ्य एवं वैवाहिक जीवन से जुड़ी हर छोटी बड़ी तमाम जानकारियाँ। हमारे इस फलादेश के माध्यम से आप अपने जीवन के अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं के साथ ही इस सप्ताह के व्रत और त्योहारों के बारे में भी संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

इस सप्ताह का हिन्दू पंचाग एवं ज्योतिषीय तथ्य


हिन्दू पंचांग के अनुसार, सप्ताह की शुरुआत कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि से होगी और सप्ताह का अंत शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को होगा। वहीं इस सप्ताह में चंद्र देव मकर से कुम्भ, मीन और मेष राशि में गोचर करेंगे। इस दौरान चंद्र देव धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद, रेवती, अश्वनी और भरणी नक्षत्रों में अपना प्रभाव दिखाएँगे। इसके अलावा इस सप्ताह के अंत में चैत्र नवरात्रि का शुभ आरंभ भी होगा। ऐसे में ये सप्ताह कई राशि के जातकों के लिए महत्वपूर्ण रहेगा। 

इस सप्ताह होगा चैत्र नवरात्रि का शुभारंभम 


इस सप्ताह की ख़ास बात यह है कि इसमें चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होगी। वसंत नवरात्रि के नाम से भी मनाया जाने वाला यह पर्व हिन्दू नव वर्ष के आरंभ के साथ शुरू होता है। यानि यह कहा जा सकता है कि देवी दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों में से दो रूप- देवी शैलपुत्री और देवी ब्रह्मचारिणी का पूजन इसी सप्ताह होगा। हिन्दू पूजा-पद्धति में नवरात्रि व्रत एवं इसके नियम और मुहूर्त का विशेष महत्व होता है। कहते हैं कि नवरात्रि में पूरे विधि विधान के साथ माता की उपासना करने पर अपने भक्तों को माँ दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त होता है। 

इस सप्ताह ये फ़िल्में मचाएगी बॉक्स ऑफिस पर धमाल 


इसके अलावा इस सप्ताह बॉलीवुड की एक साथ चार फिल्में शज़ाम, रोमियो अकबर वॉल्टर (रॉ), चौसर फिरंगी और नो फादर इन कश्मीर सिनेमाघरों में दर्शकों के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगी। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि इनमें से कौन दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब होगी और कौन बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरेगी। स्वर शास्त्र के अनुसार हमने इन फिल्मों की समीक्षा की है और उसके आधार पर ऐसा लगता है कि रोमियो अकबर वॉल्टर इन पांचों फिल्मों में सबसे ऊपर रहेगी और दर्शकों को खूब पसंद आएगी। इसके साथ ही शज़ाम और चौसर फिरंगी इसके मुकाबले थोड़ी हल्की रहेंगी। वहीं दूसरी ओर, नो फादर इन कश्मीर बॉक्स ऑफिस पर काफी धीमी रहेंगी। लेकिन जैसे-जैसे सप्ताह आगे बढ़ेगा यह थोड़ा अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगी। रॉ फिल्म को सबसे अच्छी ओपनिंग के साथ कमाई मिलने की संभावना है। यानि कि इन पांचों फिल्मों में यह फिल्म सबसे आगे रहेगी और दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब होगी।


तो चलिए अब जानते हैं इस सप्ताह का राशिफल:


यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। चंद्र राशि कैल्कुलेटर से जानें अपनी चंद्र राशि

मेष


इस सप्ताह चंद्र देव मुख्य रूप से आपके दशम, एकादश, द्वादश और फिर प्रथम भाव में रहेंगे। जिस कारण इस सप्ताह कार्यस्थल में सफलता मिलेगी, पारिवारिक जीवन खुशहाल बीतेगा और महिला सहकर्मियों की मदद से कार्यक्षेत्र में अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी। लेकिन इस सप्ताह...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- इस सप्ताह शुक्र और बुध की स्थिति प्रेम जीवन को बढ़िया बनाएगी। विवाहित जातकों को जीवनसाथी से लाभ होगा लेकिन थोड़ा सावधान रहें क्योंकि...आगे पढ़ें

वृषभ


चंद्रमा की उपस्थिति शुक्र बुध के साथ होने पर कार्यस्थल का वातावरण अच्छा रहेगा, जिसके चलते इस पूरे सप्ताह आप सभी के साथ अच्छा व्यवहार करेंगे और नौकरी में उन्नति होगी। इसके साथ ही क्योंकि चंद्रमा का गोचर 11वें भाव में भी हो रहा है इस दौरान बड़े भाई बहनों से संबंधों में परेशानी आ सकती है। जिसके चलते कार्यक्षेत्र में...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए सप्ताह सूर्य की पंचम दृष्टि के कारण अनुकूल नहीं है। क्योंकि इस दौरान थोड़ा लड़ाई झगड़ा हो सकता है। काम में व्यस्त रहने के कारण प्रियतम को कम समय दे पाएंगे। इस वजह से...आगे पढ़ें

मिथुन


इस सप्ताह चन्द्रमा आपके अष्टम, नवम, दशम और एकादश भाव में गोचर करेगा जिससे आपको अचानक से धन हानि और मानसिक तनाव जैसी समस्या हो सकती है। इसलिए इस पूरे सप्ताह आपको धन संबंधित मामलों में सोच समझकर चलने की जरुरत है। अगर मानसिक तनाव की स्थिति बने तो...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए सप्ताह अत्यंत अनुकूल है। इससे प्रेम में गहराई की वृद्धि होगी और रोमांस बढ़ेगा। साथ में घूमने फिरने जाने का प्लान बनाएंगे और बाहर साथ में डिनर कर सकते हैं। हालांकि शादीशुदा जातकों के लिए सप्ताह...आगे पढ़ें

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

कर्क


इस सप्ताह चन्द्रमा आपकी राशि में सप्तम, अष्टम, नवम और दशम भाव में गोचर करेगा। इस दौरान कारोबार से जुड़े लोगों को लाभ हो सकता है, आपने बीते दिनों में जो प्लानिंग की थी उसका अच्छा फल अब आपको मिलेगा। जो लोग नया कारोबार खोलने के बारे में सोच रहे हैं उन्हें किसी अनुभवी शख्स से सलाह अवश्य लेनी चाहिए...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए सप्ताह बेहतर रहेगा बृहस्पति की स्थिति प्रेम को गहराई देगी मंगल की दृष्टि तनाव भी बढ़ाएगी लेकिन इतना नहीं कि आप दोनों के बीच दूरियाँ आ जाएं। कुल मिलाकर...आगे पढ़ें

सिंह


इस राशि के जो जातक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां कर रहे हैं उन्हें इस सप्ताह कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में संभलकर चलने की जरूरत है। चंद्रमा के गोचर से मानसिक तनाव में वृद्धि हो सकती है और संतान को शारीरिक कष्ट भी हो सकते हैं। इसलिए इस दौरान...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए सप्ताह बेहतर नहीं है क्योंकि शनि-केतु की उपस्थिति और मंगल की दृष्टि अलगाव उत्पन्न होने की संभावना पैदा कर रही है। व्यर्थ की बातों में आकर आप...आगे पढ़ें

कन्या


इस सप्ताह आपकी बौद्धिक क्षमता बढ़ेगी और आप अपनी बुद्धिमत्ता से लोगों को प्रभावित कर पाने में सक्षम होंगे। अपनी संतान का इस वक्त आपको ध्यान रखने की जरूरत है क्योंकि संभावना है कि वो गलत संगति में पड़ सकते हैं। अगर आप संगीत या नाटक जैसी गतिविधियों में भाग लेते हैं तो यह सप्ताह आपके लिए...आगे पढ़ें 

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए सप्ताह बहुत ज्यादा अनुकूल नहीं रहेगा, पंचमेश शनि राहु केतु से पीड़ित है और मंगल की दृष्टि होने के कारण प्रेम संबंधों में तनाव बढ़ा सकता है। हालांकि इस सबके बावजूद भी रिश्ता...आगे पढ़ें


तुला


चंद्रमा के गोचर के कारण इस सप्ताह आपकी माता का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है इसलिए अपनी माता का ध्यान रखें। पारिवारिक जीवन में इस सप्ताह तनाव आ सकता है हालांकि अपनी सूझबूझ से आप इस तनाव को दूर कर सकते हैं। इस सप्ताह नौकरी पेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में अच्छे फल मिलेंगे। लेकिन...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम सम्बन्धी मामलों के लिए ये सप्ताह अत्यंत अनुकूल है, पंचम भाव में बुध और शुक्र की युति प्यार को बढ़ाने वाली है। इस सप्ताह प्रेमी जोड़े रोमांस और आपसी बातचीत से समय बिता सकते हैं...आगे पढ़ें

वृश्चिक


चंद्रमा के गोचर से आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी और आपको अपनी मेहनत का उचित फल मिलेगा। इस राशि के कुछ जातक इस सप्ताह छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। इस समय आपको अपने छोटे भाई-बहनों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरुरत है क्योंकि उन्हें शारीरिक परेशानी हो सकती है। इस सप्ताह चंद्रमा का गोचर...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए सप्ताह सामान्य, लेकिन सूर्य के पंचम में स्थिति होने से अधिक अनुकूल नहीं है। इसलिए कम बोलें, किसी बात पर लड़ाई ना करें। शादीशुदा जातकों के लिए...आगे पढ़ें

धनु


इस राशि के विद्यार्थी इस दौरान अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे। इस राशि के जो जातक विदेशों में रहते हैं वो इस सप्ताह वापस घर लौट सकते हैं। सप्ताह के मध्य में आपको अपनी माता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना पड़ेगा क्योंकि इस दौरान उनके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। सप्ताह के अंत में...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- पंचमेश मंगल की स्थिति प्रेम जीवन में आकर्षण को बढ़ाएगी और आप अपने जीवन साथी के साथ अच्छा वक्त बिता पाएंगे। इस राशि के प्रेमी जातक अपने संगी के साथ वक्त बिताने की इस दौरान कोशिश करेंगे...आगे पढ़ें

मकर


इस सप्ताह परिवार में ख़ुशियों का माहौल बनेगा, हो सकता है घर में कोई उत्सव भी मनाया जाए। सामाजिक जीवन में भी इस दौरान आप अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे, मित्रों से मुलाक़ात करके आपको अच्छा महसूस होगा। आर्थिक पक्ष भी इस दौरान अच्छा रहेगा जो लोग कारोबार से जुड़े हैं उन्हें...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए सप्ताह उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। पंचम भाव में मंगल की उपस्थिति अनुकूल नहीं होगी। इसकी वजह से रिश्ते में लड़ाई-झगड़ा संभव है। हालांकि पंचमेश शुक्र की स्थिति बढ़िया है इसलिए...आगे पढ़ें

कुंभ


जब चंद्रदेव आपके प्रथम भाव में गोचर करेंगे तो मानसिक रूप से आप खुद को सबल पाएंगे और हर काम को अच्छी तरह से कर पाने में सक्षम होंगे। इस दौरान आपके मन में प्रेम का भाव रहेगा और आप परिवार के साथ-साथ अपने दोस्तों से भी अच्छी तरह से बात करेंगे। यह गोचर आपके स्वास्थ्य के लिए भी सकारात्मक रहेगा और...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए सप्ताह अच्छा रहेगा। पंचम और सप्तम भाव पर बृहस्पति की दृष्टि प्रेम जीवन में अनुकूलता लाएगी और इस दौरान आप जिस से भी जुड़ेंगे उसके साथ आपका रिश्ता लंबा चलेगा। इस राशि के...आगे पढ़ें

मीन


इस राशि के नौकरी पेशा से जुड़े जातकों को कार्यक्षेत्र में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। छात्रों के लिए भी समय अनुकूल नहीं रहेगा, इसलिए शिक्षा के क्षेत्र में प्रयास अधिक करने पड़ेंगे। नौकरी पेशा से जुड़े लोगों कार्यक्षेत्र में अपना आपा खो सकते हैं और इस वजह से वरिष्ठ अधिकारियों से...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- राहु की उपस्थिति और शनि का प्रभाव प्रेमी जातकों में ग़लतफहमी पैदा कर सकता है इसलिए इस दौरान सावधान रहें। इस वक्त रिश्ते में ईमानदार रहें और अपने पार्टनर की बातों पर ध्यान दें, अन्यथा...आगे पढ़ें

रत्न, यंत्र समेत समस्त ज्योतिषीय समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

Related Articles:

No comments:

Post a Comment