शुक्र का कुंभ में गोचर, जानें प्रभाव

शुक्र ग्रह 29 दिसंबर 2016 को मकर राशि से कुंभ राशि में प्रवेश कर रहा है। ज्योतिष के अनुसार एक ग्रह के किसी राशि में प्रवेश करने की क्रिया को गोचर कहा जाता है। शुक्र ग्रह कुंभ राशि में 27 जनवरी 2017 तक विराजमान रहेगा, जबकि उसके बाद यह मीन राशि में जाएगा। निश्चित ही इस गोचर का आपके जीवन पर प्रभाव पड़ेगा। उन प्रभावों को जानने के लिए पढ़ें यह ब्लॉग।



मेष


गोचर के दौरान शुक्र आपके 11वें भाव में होगा। इसका मतलब यह हुआ कि आपको आरामदेह एवं विलासितापूर्ण जीवन जीने का अवसर प्राप्त होगा। व्यवसाय में आपको लाभ प्राप्त होगा। आगे पढ़े...

वृषभ


शुक्र ग्रह आपके 10वें घर में विराजमान होगा। ऐसे में आप अपने अपने लाइफ़ पार्टनर के साथ उल्लास से भरपूर पलों का आनंद लेंगे। साथ ही आप घर वालों के साथ प्यारभरे लम्हें गुज़ारेंगे। आगे पढ़े...

मिथुन


गोचर के दौरान शुक्र आपके 9वें भाव में होगा जिससे कि आपको किसी ट्रिप में जाने का अवसर प्राप्त हो सकता है। इसके अलावा आप अपनी कलात्मक शैली को निखारने के लिए किसी नई विधा को सीखने में समय व्यतीत कर सकते हैं। आगे पढ़े...

कर्क


शुक्र आपके आठवें भाव में विराजमान होगा। यह घर आपके जीवन और आपकी आयु से संबंध रखता है। ऐसे आपको किसी समस्या के कारण तनाव आदि रह सकता है। आगे पढ़े...

सिंह


शुक्र ग्रह आपके सातवें भाव में होगा। ऐसे में कार्यक्षेत्र में आपको इसका लाभ मिलेगा। हो सकता है आपका प्रमोशन हो। वहीं जो सिंगल हैं वे किसी के प्रति आकृषित हो सकते हैं। आगे पढ़े...

कन्या


शुक्र आपके छठे भाव में होगा जिससे आपको आर्थिक हानि हो सकती है। किसी विवाद के कारण आपका मन खट्टा हो सकता है। आगे पढ़े...

तुला


शुक्र आपके पाँचवें भाव में होगा जो आपकी शिक्षा एवं बुद्धि-विवेक का प्रतीक है। इस दौरान आपके प्यार के रिश्तों में मजबूती आएगी। आपके वासनात्मक विचारों का प्रवाह एवं जुनून में तेज़ी आएगी। आगे पढ़े...

वृश्चिक


शुक्र आपके चौथे भाव में विराजमान होगा। इससे आपके परिवार के रिश्त सुधरेंगे और घर में सामंजस्य वातावरण रहेगा। साथ ही किसी शुभ समाचार का सुनने का सौभाग्य आपको मिल सकता है। आगे पढ़े...

धनु


शुक्र आपके तीसरे भाव में रहेगा। इससे कार्यक्षेत्र में आपको फ़ायदा मिलेगा। आप किसी छोटी यात्रा पर जी सकते हैं। आगे पढ़े...

मकर


शुक्र ग्रह आपके दूसरे भाव में बैठेगा। परिवार में मेल-मिलाप हो सकती है। पूरी फ़ैमिली के साथ आप कहीं अच्छी जगह रात्रि भोज में भी जा सकते हैं। आगे पढ़े...

कुंभ


शुक्र आपकी चंद्र राशि में प्रवेश करेगा। इससे आपका प्रेमजीवन सुदृढ़ होगा। लव पार्टनर के साथ आप बेहद रंगीन पलों का मज़ा लेंगे। आगे पढ़े...

मीन


गोचर के दौरान शुक्र आपके 12वें भाव में बैठेगा। इससे आपका स्वास्थ्य को लेकर ख़र्च अधिक बढ़ जाएगा। आपके दुश्मन आपकी छवि को नुकसान पहुँचाने की कोशिश करेंगे, इसलिए सावधान रहें। आगे पढ़े...

Related Articles:

No comments:

Post a Comment