कल मंगल का मीन राशि में गोचर

मंगल का मीन राशि में गोचर, आपके जीवन में होगा मंगल ही मंगल। जानिए गोचर का समय और उसका प्रभाव!
मंगल ग्रह को ज्योतिषी दृष्टि में हानिकारक माना जाता रहा है। मंगल ग्रह को अग्नि तत्व का प्रतिनिधित्व प्राप्त है इसलिए इसे अंगारे जैसा रक्त वर्ण भौम यानि भूमि पुत्र का दर्जा भी मिला हुआ है। मंगल युद्ध के देवता है जो शारीरिक ऊर्जा, आत्म विश्वास, अहंकार, क्रोध, वीरता और साहस जैसे गुणों का प्रतिनिधित्व करते हैं। ये देखा गया है कि मंगल के दुष्प्रभाव से व्यक्ति को रक्त, मांस पेशी और अस्थि जनित रोगों की समस्या होते हैं। बावजूद इसके मंगल ग्रह शुभत्व का प्रतीक भी है।

मंगल के गोचर का समय 


भूमि पुत्र मंगल ग्रह की मूलभूत प्रवृत्ति प्रजनन और बड़े बदलाव करना है। इसके प्रभाव से प्रत्येक व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक मजबूती भी प्राप्त होती है। रविवार 23 दिसंबर, 2018 को मंगल ग्रह दोपहर 12.59 बजे मीन राशि में गोचर करने जा रहा है। मंगल इस स्थिति में 5 फरवरी 2019, 23.56.30 बजे तक रहेगा। ऐसे में मंगल के इस गोचर का प्रभाव सभी राशियों पर अलग-अलग देखने को मिलेगा। तो आईये अब जानते हैं मंगल का यह गोचर आपकी राशि के लिए कितना मंगलकारी होगा।


मेष


मंगल का मीन राशि में होने वाला गोचर मेष राशि के जातकों के लिए शुभ संकेत नहीं दे रहा है। स्वास्थ्य संबंधी परेशानी उत्पन्न हो सकती है खासकर...आगे पढ़ें

वृषभ


वृषभ राशि के जातकों के लिए मंगल का मीन राशि में होने वाला गोचर मिले जुले परिणाम लेकर आएगा। आर्थिक मोर्चे पर तरक्की होगी लेकिनआगे पढ़ें

मिथुन 


मिथुन राशि के जातकों को मंगल के मीन राशि में होने वाले गोचर से नौकरी और व्यवसाय में सफलता व उन्नति मिलेगी, हालांकि इस दौरान पारिवारिक जीवन मेंआगे पढ़ें

कर्क 


मंगल का मीन राशि में होने वाला गोचर कर्क राशि के जातकों के लिए ढेर सारी सौगातें लेकर आने वाला है। क्योंकि इस गोचर के दौरानआगे पढ़ें

सिंह


मंगल के मीन राशि में होने वाले गोचर से जहां एक ओर सिंह राशि के जातकों को तगड़ा आर्थिक लाभ मिलेगा, वहीं दूसरी ओरआगे पढ़ें

कन्या


मंगल का मीन राशि में होने वाला गोचर कन्या राशि के जातकों की परेशानी बड़ा सकता है। क्योंकि इस दौरान आपके व्यवहार में क्रोध व उत्तेजना बढ़ेगीआगे पढ़ें

तुला


मंगल का गोचर तुला राशि के जातकों के लिए आर्थिक नुकसान की ओर इशारा कर रहा है। इस गोचर के फलस्वरूप तुला राशि के लोगों कोआगे पढ़ें

वृश्चिक 


मंगल के गोचर के प्रभाव से वृश्चिक राशि के जातकों का झुकाव शैक्षाणिक पेशे की ओर बढ़ेगा। इस गोचर के दौरान आपके बच्चों की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता हैआगे पढ़ें

धनु


मंगल का मीन राशि में होने वाला गोचर धनु राशि के जातकों के पारिवारिक जीवन में तनाव पैदा करेगा। लिहाजा घरेलू मोर्चे पर धैर्य और संयम के साथ काम लेंआगे पढ़ें

मकर


मंगल का मीन राशि होने वाला गोचर मकर राशि के जातकों के मनोबल में वृद्धि करेगा। इसके फलस्वरूप आप शिक्षा और कामकाज की दिशा में लक्ष्यों का निर्धारण कर आगे बढ़ेंगेआगे पढ़ें

कुंभ


मंगल के गोचर के प्रभाव से कुंभ राशि के जातकों का पारिवारिक जीवन प्रभावित होगा। परिवार के सदस्यों में कुछ मतभेद होने से तनाव भी पैदा होगाआगे पढ़ें

मीन 


मंगल का गोचर आपकी राशि में हो रहा है। इस गोचर के प्रभाव से मीन राशि के जातकों के स्वभाव में चिड़चिड़ापन आएगा। इसके परिणामस्वरूप आपआगे पढ़ें

एस्ट्रोसेज आपके मंगल दिन की कामना करता है।

Related Articles:

No comments:

Post a Comment