साप्ताहिक राशिफल (4 से 10 मार्च) अब नए मिज़ाज में !

आतंकियों के खात्मे के साथ ही जातकों के शत्रुओं का भी राहु-केतु करेंगे नाश, पढ़ें नए रंग के महा साप्ताहिक राशिफल में। 


साप्ताहिक राशिफल के माध्यम से आपके लिए एक बार फिर हम लेकर आएं हैं सभी 12 राशियों के इस हफ्ते का भविष्यफल। जिससे आपको करियर, शिक्षा, व्यवसाय, प्रेम, पारिवारिक और वैवाहिक जीवन से जुड़ी समस्त जानकारियाँ मिलेंगी। इस सप्ताह ग्रहों-नक्षत्रों की चाल बताती है कि यह सप्ताह जातकों के लिए जहाँ खास रहने वाला है। वहीं पुलवामा अटैक के बाद भारत द्वारा की गई दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पूरे भारत देश के लिए भी ये सप्ताह बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। 

भारत-पाक रिश्तों पर एक ज्योतिषीय नज़र


बीते हफ्ते भारतीय वायुसेना ने आतंकी ठिकानों पर बमबारी कर पाकिस्तान से पुलवामा हमले का बदला लिया जिसमें कई आतंकियों को मार गिराया गया। लेकिन,अब भारत को अपने शत्रुओं से विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। क्योंकि हमारे ज्योतिषाचार्य का मानना है कि इस सप्ताह मुख्य तौर पर भारतीय सेना को हर चुनौती के लिए पहले से ज्यादा मुस्तैदी बरतने की ज़रूरत पड़ सकती है। एस्ट्रोसेज के ज्योतिषियों ने आतंकी हमले का विश्लेषण किया जिसमें ये सामने आया कि भारत ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले का बदला तो ले लिया, लेकिन पाकिस्तान के ग्रह-सितारे ये बता रहे हैं कि पाक इस हमले का बड़े स्तर पर जवाब दे सकता है, इसीलिए भारत को 6 मार्च तक विशेष सतर्क रहने की आवश्यकता है। 

राहु-केतु का गोचर बनेगा पाक की हार का कारण 


ज्योतिष विज्ञान से इसे समझे तो हफ्ते में मध्यम में 7 मार्च से क्रूर ग्रह राहु पाकिस्तान देश की राशि के तृतीय भाव में मिथुन राशि में विराजमान हो रहा है, जो पाक को छल या धोख़े से भारत पर बदले की कार्रवाई करने के लिए उकसाएगा। इसलिए भारत को भी बिना लापरवाही दिखाए इस पूरे सप्ताह सतर्क रहने की ज़रूरत है। वहीं मेष, तुला और मकर राशियों को भी इस सप्ताह सावधान रहना होगा। क्योंकि 7 मार्च को राहु-केतु का गोचर सबसे ज्यादा इन्हीं राशियों के जातकों पर प्रभाव डालेगा। राहु की शान्ति के लिए नागरमोथा की जड़ और केतु ग्रह की शान्ति के लिए अश्वगंधा की जड़ धारण करें।

केतु दोष के निवारण के लिए केतु यंत्र

हिन्दू पंचांग में इस हफ़्ते क्या है ख़ास 


इस सप्ताह हिन्दू पंचांग पर नज़र डालें तो हफ़्ते की शुरुआत त्रयोदशी तिथि, कृष्ण पक्ष और श्रवण नक्षत्र के साथ होगी। ऐसे में इस दौरान चंद्रमा मकर राशि में रहेंगें। इसके साथ ही इस सप्ताह का अंत चतुर्थी तिथि, शुक्ल पक्ष और अश्विनी नक्षत्र के साथ होगा। जिस दौरान चंद्र देव मेष राशि में होंगे। जिसके लिहाज़ से इस सप्ताह का महत्व कई ज़्यादा बढ़ जाता है। तो चलिए अब जानते हैं इस सप्ताह का राशिफल:


यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। चंद्र राशि कैल्कुलेटर से जानें अपनी चंद्र राशि

मेष


इस सप्ताह चंद्र देव का गोचर मुख्य रूप से आपके दशम भाव, एकादश भाव, द्वादश भाव और प्रथम भाव में रहेगा। इसके परिणाम स्वरुप कार्य क्षेत्र में आपका बोलबाला रहेगा बस इस दौरान आपको किसी भी प्रकार की गप्पे बाजी से दूर रहना होगा। आपकी आमदनी में अच्छी ख़ासी वृद्धि होगी और आय के...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- सप्ताह के मध्यम में राहु-केतु का गोचर होने से इस सबके बावजूद भी आपके और आपके जीवनसाथी के मध्य रिश्ते में कुछ तनाव बना रहेगा, जिसके मूल में कुछ ऐसे कारण है जिन्हें आप...आगे पढ़ें

वृषभ


इस सप्ताह बुध देव अपनी नीच राशि मीन में वक्री हो जायेंगे। इसके परिणाम स्वरुप वृषभ राशि के जातक इस सप्ताह काफी व्यस्त रहने वाले हैं क्योंकि उनकी एक से अधिक लंबी दूरी की यात्राएं होंगी और ये यात्राएं किसी रोमांचक स्थल या फिर पर्यटन के लिहाज से...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए सप्ताह अधिक अनुकूल नहीं कहा जा सकता क्योंकि पंचम भाव का स्वामी बुध वक्री हो जाने से आपके बीच ग़लतफहमी उत्पन्न हो सकती हैं और आप जानबूझकर या अनजाने में...आगे पढ़ें


मिथुन


राहु का 7 मार्च को आपकी राशि में प्रवेश करना आपको तेज दिमाग वाला बनाएगा और आप भी इस दौरान भीड़ में अपनी अलग पहचान बनाना चाहेंगे। राजनीति के क्षेत्र में आपको ज़बरदस्त सफलता मिलेगी। आध्यात्म और ज्योतिष के प्रति आपकी रूचि...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए सप्ताह अधिक अनुकूल नहीं है क्योंकि मंगल की स्थिति आपके रिश्ते में कलह का कारण बन सकती है। हालांकि गुपचुप तरीके से आप अपने प्रियतम के साथ...आगे पढ़ें

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

कर्क


इस सप्ताह राहु का गोचर बारहवें भाव में होने से विदेश यात्रा की संभावनाएं बढ़ जाएँगी और आपके खर्चों में भी ज़बरदस्त उछाल आएगा। आप बेवजह खर्च करेंगे और आर्थिक रूप से चुनौतियाँ आपके सामने खड़ी हो जाएँगी, जिससे...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- बृहस्पति देव की कृपा से आपके रिश्ते में अपनापन बढ़ेगा और आप अपने प्रियतम को अपने परिवार वालों से भी मिला सकते हैं। हालांकि एक बात का ध्यान रखें कि आपका प्रियतम थोड़े गर्म मिज़ाज का है इसलिए...आगे पढ़ें

सिंह


सप्ताह के अंत में आपको उत्तम धन लाभ भी होगा, जो आपकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने में मददगार रहेगा। महिलाओं के साथ अच्छा व्यवहार आपको प्रगति देगा। इसके विपरीत, आपकी मानहानि की संभावना रहेगी। ऐसे में...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- 7 मार्च को राहु का गोचर होने से केतु की उपस्थिति आपके पंचम भाव में हो जाएगी जो आपके रिश्ते को तोड़ने का काम कर सकती है। ऐसे में आपको...आगे पढ़ें

कन्या


इस सप्ताह आपके मन में कुछ कलात्मक विचार आएँगे जो आपको कला संबंधी कार्यों में काफी मदद करेंगे और इस क्षेत्र से आप धन भी अर्जित कर पाएंगे। आपकी संतान के प्रति आप रुझान महसूस करेंगे और उनके अच्छे बुरे का ध्यान रखते हुए उन्हें अच्छी सलाह देंगे...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए सप्ताह अच्छा रहने की उम्मीद है हालांकि शुरुआत में कुछ तनातनी रह सकती है लेकिन जैसे ही केतु का गोचर चौथे भाव में होगा आपके प्यार में...आगे पढ़ें

तुला


इस सप्ताह चंद्र देव का गोचर मुख्य रूप से आपके चतुर्थ भाव, पंचम भाव, षष्ठम भाव और सप्तम भाव में रहेगा। वजह से तुला राशि के लोगों को इस सप्ताह किसी तीर्थ यात्रा पर जाने अथवा किसी पवित्र नदी में स्नान करने का मौका मिलेगा। आपकी विदेश यात्रा की संभावनाएं भी काफी बढ़ जाएँगी और पिताजी से किसी बात को लेकर...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- शनिदेव की कृपा से आपके जीवन में ख़ुशियाँ बनी रहेंगी और आपका रिश्ता काफी गंभीर और गहराई लिए होगा। यदि आप अभी तक सिंगल हैं तो...आगे पढ़ें

वृश्चिक


इस सप्ताह ग्रहों के बदलाव के कारण आपको थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता पड़ेगी। बुध देव की स्थिति के कारण आपको अपने शिक्षा के क्षेत्र में चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा और इस दौरान आपको...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए यह समय संभलकर चलने का है क्योंकि वक्री बुध की स्थिति के कारण आप जरा-जरा सी बात पर एक दूसरे से...आगे पढ़ें

धनु


बुध की स्थिति के परिणाम स्वरूप आपको अपने घर की स्थिति पर और घरवालों पर ध्यान देने की आवश्यकता होगी क्योंकि संभव है कि आपकी माताजी का स्वास्थ्य काफी कमजोर हो जाए। इस सप्ताह संभावना हैं कि आप...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- इस सप्ताह जैसे ही केतु का आपकी राशि में प्रवेश होगा, कुछ ऐसी स्थितियां बनेगी कि आपका प्रियतम आपको समझ नहीं पाएगा और...आगे पढ़ें


मकर


सूझबूझ से भरे हुए मकर राशि में जन्म लेने वालों के जीवन में इस सप्ताह काफी बदलाव आ सकते हैं। राहु का गोचर आपके साथ में भाव से निकलकर छठे भाव में होने से आप प्रतियोगी परीक्षाओं में जबरदस्त सफलता अर्जित करेंगे और अपने विरोधियों पर...आगे पढ़ें


प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए सप्ताह सप्ताह अच्छा रहेगा। गुरु बृहस्पति की पंचम भाव पर दृष्टि आपके प्यार में सात्विकता बढ़ाएगी और आप एक अच्छे प्रेमी बनते हुए अपने प्रियतम का...आगे पढ़ें

कुंभ


इस हफ्ते आप पर राहु का प्रभाव 7 मार्च से बदलेगा और आपके पंचम भाव में राहु की उपस्थिति आपकी आगे बढ़ने की लालसा को और तेज बनाएगी तथा आपकी बुद्धि में तीव्रता देगी। हालांकि इसका विपरीत प्रभाव यह पड़ेगा कि आप मेहनत से...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए सप्ताह अनुकूल रहेगा हालांकि शनि की दृष्टि बीच-बीच में आप की परीक्षा लेती रहेगी। यदि आप अपने प्यार में ईमानदार है तो आप अवश्य ही...आगे पढ़ें

मीन


इस सप्ताह चंद्र देव का गोचर मुख्य रूप से आपके एकादश भाव, द्वादश भाव, प्रथम भाव और द्वितीय भाव में रहेगा। इसी दौरान अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा और उसके साथ-साथ अपनी वाणी पर भी नियंत्रण रखना होगा। अन्यथा वाणी दोष के कारण आपकी...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- शुरुआत में हफ्ता काफी धीमा रहेगा लेकिन सप्ताह के मध्य तक स्थितियाँ पूरी तरह से आप के पक्ष में मुड़ जाएंगी और आप प्यार के सागर में गोते लगाएंगे। आपके दिल और दिमाग पर केवल...आगे पढ़ें

रत्न, यंत्र समेत समस्त ज्योतिषीय समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

Related Articles:

No comments:

Post a Comment