साप्ताहिक राशिफल (17 जून से 23 जून 2019)

मंगल और बुध के एक साथ आने पर इस सप्ताह आएगा ये बड़ा ऐतिहासिक परिवर्तन। पढ़ें साप्ताहिक राशिफल में कैसा रहेगा आपकी राशि के लिए ये पूरा हफ्ता। 


जून माह के एक और सप्ताह की शुरुआत हो चुकी है। जिसके साथ ही एस्ट्रोसेज भी आपके लिए आने वाले सातों दिनों की सभी भविष्यवाणियाँ लेकर हाज़िर है। यहाँ आप न केवल अपनी राशि से जुड़ी इस हफ्ते की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, बल्कि इसकी मदद से आप प्राप्त जानकारी के द्वारा अपने आने वाले कल को और भी खुशनुमा बना सकते हैं। इस सप्ताह में आने वाले परिवर्तन को देखें तो ग्रहों और नक्षत्रों की चाल बताती है कि इस हफ्ते मिथुन, कर्क, वृश्चिक और धनु राशि वाले जातकों के लिए ये समय ख़ासा प्रभावित करने वाला साबित होगा। क्योंकि इस अवधि में इन जातकों को अपने पारिवारिक, कार्य क्षेत्र एवं आर्थिक जीवन में काफी उठा-पटक देखने को मिलेगी। वहीं अन्य 8 राशि वाले जातकों के लिए भी ये सप्ताह सामान्य रूप से विशेष साबित होने वाला है। चलिए फिर इस सप्ताह को अपने लिए सुखद बनाने के लिए पढ़ें वैदिक ज्योतिष पर आधारित हमारा ये सटीक साप्ताहिक राशिफल।


इस सप्ताह संकष्टी चतुर्थी पर गणेश को करें खुश


इस सप्ताह चन्द्रमा के गोचर के अलावा लाल ग्रह मंगल और सौम्य ग्रह बुध का गोचर भी हो रहा है। जहाँ बुध देव अपना गोचर करते हुए अपनी स्वराशि मिथुन को त्याग कर चंद्र देव की राशि कर्क राशि में जाएंगे। तो वहीं मंगल ग्रह का गोचर भी मिथुन से कर्क राशि में होगा। इसके साथ ही इस सप्ताह 20 जून, गुरुवार को कृष्णपिङ्गल संकष्टी चतुर्थी देशभर में मनाई जायेगी। हिन्दू मान्यताओं के अनुसार संकष्टी चतुर्थी हिन्दू धर्म का एक प्रसिद्ध त्यौहार है। जैसा सभी जानते है कि सनातन धर्म में किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले भगवान श्री गणेश की पूजा करने का विधान है। क्योंकि भगवान गणेश को अन्य सभी देवी-देवतों में प्रथम पूजनीय माना गया है। भगवान गणेश को बुद्धि, बल और विवेक के देवता का दर्जा प्राप्त है। माना गया है कि भगवान गणेश अपने भक्तों से खुश होकर उनके सभी दुखों और विघ्नों को हर लेते हैं, इसीलिए इन्हें विघ्नहर्ता और संकटमोचन भी कहा जाता है। यही कारण है कि भगवान श्री गणेश के लिए किए जाने वाला व्रत मुख्य तौर पर संकष्टी चतुर्थी है, जो देशभर में काफी प्रचलित भी है। इसके साथ ही इस सप्ताह ग्रह एवं नक्षत्रों की बदलती ये चाल कई मायनों में जातकों पर अपना शुभ प्रभाव डालने वाली है। 


हिन्दू पंचांग हिन्दू पंचांग में क्या है ख़ास: 


हिन्दू पंचांग पर नज़र डालें तो इस सप्ताह की शुरुआत पूर्णिमा तिथि, शुक्ल पक्ष और ज्येष्ठा नक्षत्र के साथ होगी। ऐसे में इस दौरान चंद्रमा वृश्चिक राशि में रहेंगें। इसके साथ ही इस सप्ताह का अंत षष्ठी तिथि, कृष्ण पक्ष और शतभिषा नक्षत्र के साथ होगा। जिस दौरान चंद्र देव कुंभ राशि में होंगे।


इस सप्ताह ग्रहों की चाल: 


इस सप्ताह चन्द्रमा शुरुआत में वृश्चिक राशि में विराजमान होंगे और फिर धनु, मकर और कुंभ राशि में गोचर कर जाएंगे। ये राशियाँ काल पुरुष कुंडली में क्रमशः अष्टम, नवम, दशम और एकादश भावों को दर्शाती हैं। इस दौरान वे ज्येष्ठा नक्षत्र से होते हुए शतभिषा नक्षत्र में गोचर करेंगे और अपना प्रभाव दिखाएँगे। इस सप्ताह के मध्य में यानि 21 जून को बुध देव अपनी राशि छोड़कर कर्क राशि में प्रवेश करेंगे जबकि मंगल देव भी अगले ही दिन 22 जून को कर्क राशि में प्रवेश कर जाएंगे। ऐसे में चंद्र के गोचर के साथ-साथ मंगल और बुध के गोचर का प्रभाव भी इस दौरान सभी राशियों पर पड़ेगा। ज्योतिष में मंगल ग्रह को एक क्रूर ग्रह माना गया है। जो मनुष्य जीवन के लिए बहुत ही प्रभावकारी ग्रह होता है। मंगल ग्रह के दोष के कारण ही लोगों के विवाह में कठिनाई आती है। जिसके निवारण हेतु ज्योतिष विशेषज्ञ मंगल के उपाय करने व मंगल यंत्र की स्थापना करने की सलाह देते हैं। इसके साथ ही अगर बात करें बुध ग्रह की तो ज्योतिष में बुध ग्रह को एक शुभाशुभ ग्रह माना गया है। जो दूसरे ग्रहों की संगति के अनुरूप ही जातक को फल देता है। इसलिए बुध के अधिक शुभ फल प्राप्त करने के लिए जातक को पन्ना या चार मुखी रुद्राक्ष पहनने की सलाह दी जाती है। 


तो आइए अब जानते हैं कि आपकी राशि के लिए ये सप्ताह कैसा रहने वाला है:- 


यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। जानें चंद्र राशि कैल्कुलेटर से अपनी चंद्र राशि

मेष


इस सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा आपके अष्टम भाव में होगा और इसके बाद नवम, दशम और एकादश भावों में गोचर करेगा। इस दौरान आप खुद में एक सकारात्मक ऊर्जा महसूस कर सकते हैं। इस दौरान धार्मिक क्रिया-कलापों में आपकी व्यस्तता बढ़ सकती है। भाग्य का साथ मिलने से कार्य क्षेत्र में इस दौरान आपको मनचाहे फल मिलेंगे। आपके सीनियर्स आपके काम करने के तरीके से इस दौरान प्रभावित होंगे। छात्रों के लिए भी यह समय अच्छा रहने वाला है...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- इस सप्ताह अपने प्रेमी या प्रेमिका के प्रति आप समर्पित रहेंगे। अपने नटखट अंदाज़ से आप उनकी सारी परेशानियों को दूर कर देंगे। आपके इन प्रयासों को देखकर उनको भी खुशी होगी। शादीशुदा जातक अपने जीवन साथी के साथ...आगे पढ़ें

वृषभ


ये सप्ताह वृषभ राशि वालों के लिए थोड़ा मिला जुला रहने की उम्मीद है। क्योंकि सप्ताह की शुरुआत में चंद्र आपके सप्तम भाव में रहेंगे। इस दौरान आपको अपने व्यावसायिक साझीदारों से सोच समझकर बात करने की जरुरत है। क्योंकि संभावना है कि आपके द्वारा कही गयी कोई बात आपके साझेदार को बुरी लग सकती है और आप दोनों के बीच मन-मुटाव हो सकता है। आपके जीवन में चली आ रही कुछ परेशानियां दूर हो सकती हैं। आपके घर इस समय...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- यह सप्ताह आपके प्रेम जीवन के लिए मिला जुला रहने की उम्मीद है। सप्ताह की शुरुआत में आपके संबंधों में मधुरता रहेगी लेकिन सप्ताह के मध्य में किसी वजह से आप दोनों के बीच वैचारिक मतभेद हो सकते हैं। हालांकि सप्ताह के अंत तक...आगे पढ़ें

मिथुन


इस राशि के कुछ लोग किसी पहाड़ी इलाके में घूमने का इस दौरान मन बना सकते हैं। मंगल का गोचर आपके द्वितीय भाव में होने से आपको अपने अंदर एक सकारात्मक ऊर्जा महसूस होगी। छोटे भाई-बहनों के साथ इस समय आपके रिश्ते सुधरेंगे। उनके साथ आप अच्छा समय व्यतीत कर सकते हैं। बुध के आपके द्वितीय भाव में गोचर के चलते आपको लाभ होने की संभावना है। अगर आप वाणिज्य क्षेत्र से जुड़े हैं तो...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- यह समय आपके प्रेम जीवन के लिए अच्छा रहेगा। वैवाहिक जीवन सामान्य रहने की संभावना है। हालांकि घर में किसी रिश्तेदार के आ जाने से आप दोनों के बीच दूरियाँ आ सकती हैं...आगे पढ़ें

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

कर्क


इस सप्ताह चंद्र देव का गोचर आपके पंचम, षष्ठम, सप्तम और अष्टम भाव में होगा। इस दौरान आपको अच्छे फल मिलेंगे, इस समय आप अपनी बुद्धि का सही इस्तेमाल कर पाएंगे। घर और ऑफ़िस में अच्छा माहौल होने के कारण आप इस समय का पूरा आनंद उठा पाएंगे। विद्यार्थियों को इस समय शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक परिणाम मिलने की पूरी उम्मीद है। आप कार्य क्षेत्र में अपनी सक्रियता से सबको चौंका सकते हैं। काम करने का आपका अंदाज़ आपके बॉस को...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- सप्ताह की शुरुआत में आपके पंचम भाव में चंद्र की स्थिति आपको प्रेम संबंधो में अच्छे फल दिलाएगी। संगी के साथ आपके प्रेम संबंधों में इस दौरान निखार आएगा। अगर आप अपने संगी से दूर रहते हैं तो इस सप्ताह आप...आगे पढ़ें

सिंह


सप्ताह की शुरुआत चतुर्थ भाव में चंद्र के गोचर से होगी इस भाव को सुख भाव भी कहा जाता है। इस भाव में चंद्र का गोचर आपको आपके परिवार के निकट लाएगा। माता-पिता से आपके संबंध इस समय बेहतर होंगे। अगर आप विवाह योग्य हैं तो इस समय आपके विवाह की बातें घर में चल सकती हैं। इसके बाद पंचम भाव में चंद्र के गोचर के समय आपको अपनी रचनात्मकता को लोगों के सामने प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा। अगर आप...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- अपने प्रेमी के स्वास्थ्य के प्रति आपकी चिंताएं इस दौरान बढ़ सकती हैं क्योंकि उनकी तबियत खराब होने के आसार हैं। इस राशि के जो लोग शादी के बंधन में बंध चुके हैं उन्हें रिश्ते में मज़बूती लाने के लिए अपने जीवन साथी से अपने...आगे पढ़ें

कन्या


इस सप्ताह मंगल का गोचर आपके एकादश भाव में होने से आपको भूमि से जुड़े मुद्दों में सफलता मिलने की पूरी उम्मीद है। इस समय नयी ज़मीन खरीदना और ज़मीन बेचना आपके लिए फ़ायदेमंद रहेगा। बुध के एकादश भाव में गोचर के चलते आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा सतर्क होने की आवश्यकता है। छोटी-मोटी परेशानियों को भी इस समय नज़रअंदाज़ करने की कोशिश न करें। भाई-बहनों से आपके संबंध...आगे पढ़ें 

प्रेम जीवन :- अगर आप प्रेम संबंधों को जीवंत बनाए रखना चाहते हैं तो अपने साथी को भी कुछ समय दें। विवाहित लोगों की जिंदगी में थोड़े बहुत उतार-चढ़ाव आ सकते हैं। हालांकि अपने शांत स्वभाव से आप हर मामले को आसानी से सुलझा देंगे...आगे पढ़ें

तुला


चंद्र का गोचर द्वितीय भाव में होने से आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। इस समय अगर आप निवेश करते हैं तो आने वाले समय में आपको फायदा होने की संभावना है। हालांकि आपको किसी भी तरह के निवेश से पहले अनुभवी लोगों से सलाह अवश्य ले लेनी चाहिए। आपके पराक्रम में वृद्धि होगी और आप अपने कामों को पूरी एकाग्रता से पूरा कर पाएंगे। ऑफ़िस में आपके काम करने का तरीका आपके कुछ सहकर्मियों को...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधों में पड़े इस राशि के जातकों के लिए सप्ताह भले ही बहुत अच्छा न रहे लेकिन सप्ताह के अंत में आपको अपने प्रेमी के साथ वक्त बिताने का पूरा मौका मिलेगा। अपने संगी के साथ प्यार भरे पल आप बिता पाएंगे...आगे पढ़ें

वृश्चिक


इस सप्ताह जहाँ चन्द्रमा आपके प्रथम भाव में होंगे और फिर आपके द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ भाव में गोचर कर जाएंगे। जिससे आपको मानसिक रुप से मज़बूती मिलेगी जिस वजह से आप हर काम को सकारात्मकता के साथ कर पाने में सक्षम होंगे। इस समय आपको अपने भाई-बहनों के साथ अपने रिश्ते बेहतर करने चाहिए। परिवार के दायित्वों को निभाने के लिए इस समय आप कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे परिणाम मिलेंगे...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधी मामलों के लिए यह सप्ताह बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता। आप अपनी बातों को सही तरीके से अपने प्रेमी के सामने नहीं रख पाएंगे जिसकी वजह से उनका मन खिन्न होगा। उनसे निकटता बढ़ाने के लिए आपको...आगे पढ़ें

धनु


इस सप्ताह आप अपने भाई-बहनों की आर्थिक मदद करेंगे। यदि आपके अंदर कोई हुनर छिपा है तो इस समय उसे प्रदर्शित करने की जरुरत है। मंगल का गोचर आपके अष्टम भाव में होने से आपके साहस में कुछ कमी दर्ज की जा सकती है हालांकि निर्णय लेने की आपकी क्षमता इस समय अच्छी होगी। आप परिस्थितियों का सही आकलन करके इस वक्त सही निर्णय ले पाएंगे। वहीं अष्टम भाव में बुध देव की स्थिति आपकी...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- इस सप्ताह आपको प्रेम संबंधी मामलों में सोच-समझकर चलने की जरुरत है। आपका प्रेमी यदि किसी वजह से आप पर गुस्सा करता है तो तुरंत कोई प्रतिक्रिया न दें बल्कि पहले उनके गुस्से की वजह जान लें। अगर आप उनके साथ बहस करते हैं तो स्थिति बिगड़ सकती है...आगे पढ़ें


मकर


इस सप्ताह चन्द्रमा का गोचर एकादश भाव में होने से आपकी कोई दिली ख़्वाहिश पूरी होने की संभावना है। कारोबारियों को इस समय अच्छा मुनाफ़ा होने की भी पूरी संभावना है। आपके मन में सकारात्मक विचार इस समय जगह बनाएँगे। आपकी सेहत में थोड़ी गिरावट देखी जा सकती है। अगर आप अपनी सेहत पर ध्यान नहीं देते तो आपको अस्पताल के चक्कर भी काटने पड़ सकते हैं। इसके साथ ही परिवार के किसी...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- वैवाहिक जीवन में किसी तीसरे शख्स की वजह से परेशानियां आ सकती हैं। आपको ऐसी स्थिति से निकलने के लिए अपने साथी से खुलकर बात करने की जरुरत है। कई बार ऐसा भी होता है कि अतिसंवेदनशील होने की वजह से आप अपने मन में कुछ गलत धारणाएँ बना लेते हैं जो सही नहीं होती हैं...आगे पढ़ें

कुंभ


इस सप्ताह चंद्रमा आपके दशम, एकादश, द्वादश और प्रथम भाव में गोचर करेंगे। जिससे आपके कार्य क्षेत्र में आपकी स्थिति सुधरेगी। इस समय आपके अधिकार क्षेत्र में भी वृद्धि होने की संभावना है। पारिवारिक मोर्चे पर भी आप अच्छा प्रदर्शन कर पाने में कामयाब होंगे। इस दौरान आपको धन प्राप्ति के अवसर हाथ लग सकते हैं। आपके परिवार की स्थिति वैसे तो अच्छी रहेगी लेकिन संतान पक्ष को लेकर आपकी चिंताएं इस समय बढ़ सकती हैं। हालांकि कार्य क्षेत्र में अपने सीनियर्स की कोई बात...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन : इस सप्ताह आप अपने प्रेमी के साथ समय बिताने की कोशिश करते नजर आएँगे लेकिन किसी वजह से आपको उनसे दूर जाना पड़ेगा। हालांकि यह दूरी आपके प्यार को और भी निखारेगीआगे पढ़ें

मीन


सप्ताह की शुरुआत नवम भाव में चंद्र के गोचर से होगी। इस समय आप समाज के बीच अपनी पकड़ और मजबूत कर पाएंगे। आपकी सूझबूझ लोगों को आपकी तरफ आकर्षित करेगी। कुछ जातकों को इस दौरान लंबी दूरी की कोई यात्रा करनी पड़ सकती है। पिता के साथ आपके संबंध इस दौरान बेहतर होंगे। हालांकि कार्य क्षेत्र में आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आपका कोई विरोधी इस दौरान आपके खिलाफ साज़िश कर सकता है। इसलिए...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- यह सप्ताह प्रेम से जुड़े मामलों के लिए अनुकूल रहने की संभावना है। अपने प्रेमी को आप पर्याप्त समय दे पाएंगे। विवाहित लोग अपने जीवन साथी से अपने दिल की बातें खुलकर करेंगे जिसके कारण आपके रिश्ते में निखार आएगा। आपके ससुराल पक्ष से भी...आगे पढ़ें

रत्न, यंत्र समेत समस्त ज्योतिषीय समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

Related Articles:

No comments:

Post a Comment