नवंबर 12, 2014 को सौंदर्य का ग्रह, शुक्र, वृश्चिक राशि में गोचर करेगा। ज्योतिष के अनुसार यह गोचर प्रणय संबधों के लिए बेहतर है। जानिए शुक्र के वृश्चिक राशि में गोचर करने से आपकी राशि पर होने वाले प्रभाव पं. हनुमान मिश्रा द्वारा।
महत्वपूर्ण राशिफल:
12 नवम्बर 2014 को शुक्र ग्रह वृश्चिक राशि में जाने वाला है। यह मंगल की राशि है, मंगल पुरुष ग्रह है और विशेष पुरुषत्त्व का द्योतक है, जबकि शुक्र स्त्री ग्रह है और विशेषतया: स्त्री स्वभाव का द्योतक है। ऐसे में एक ओर जहाँ यह प्रेम और प्रणय संबंधों में गर्मजोशी लाएगा, वहीं दूसरी ओर यह व्यभिचार को भी बढ़ावा दे सकता है। हालांकि अप्रिय घटनाएँ अधिक नहीं होंगी, लेकिन जनाक्रोश बढ़ाने के लिए काफ़ी रहेंगी।
कैसा रहेगा विलासिता के कारक ग्रह का मंगल की राशि में जाना? क्या होगा इसका देश, दुनिया और आपकी राशि पर असर?
आपके जीवन पर क्या है शुक्र के इस परिवर्तन का प्रभाव, जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: शुक्र का वृश्चिक में गोचर
पढ़िए राशिफल 2015 और जानिए अपना भविष्य आने वाले वर्ष के लिए: राशिफल 2015
आज का पर्व!आज की स्टॉक-मार्किट प्रेडिक्शन्स जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: सेंसेक्स-निफ़्टी प्रेडिक्शन्स आज वर्ल्ड निमोनिया डे है। यह दिन बच्चों को निमोनिया नामक जानलेवा बिमारी से बचाने के लिए जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है।
आपका दिन मंगलमय हो!
|
No comments:
Post a Comment