बुध का मिथुन राशि में गोचर कल, जानें प्रभाव

6 राशि वाले जातकों को मिलेगा विशेष लाभ! पढ़ें 10 जून 2018 को बुध के मिथुन राशि में होने वाले गोचर का ज्योतिषीय प्रभाव और जानें आपके जीवन पर क्या होगा इसका असर। 


वैदिक ज्योतिष में बुद्धि, वाणी और तर्कशक्ति का कारक कहा जाने वाला बुध ग्रह 10 जून 2018, रविवार को सुबह 7:39 बजे मिथुन राशि में गोचर करेगा और 25 जून तक इसी राशि में स्थित रहेगा। बुध के इस संचरण का प्रभाव सभी राशियों पर होगा लेकिन वृषभ, सिंह, कन्या, तुला, कुंभ और मीन राशि के जातकों पर इसका विशेष प्रभाव देखने को मिल सकता है। इन राशि के लोगों को बुध के प्रभाव से कार्य में सफलता और शुभ फल मिलने के योग हैं।

वहीं मिथुन राशि में स्थित होने से बुध पर शनिगुरु की विशेष दृष्टि रहेंगी। इसके प्रभाव से सोना-चांदी में तेजी के बाद अचानक मंदी आ जाएगी। वहीं बैंकिंग शेयर्स और शक्कर में तेजी देखने को मिल सकती है।


यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। चंद्र राशि कैल्कुलेटर से जानें अपनी चंद्र राशि

मेष


आप अपने लक्ष्य को पाने के लिए पूर्ण रूप से कटिबद्ध होंगे। धार्मिक क्रियाओं में भी आपका मन लगेगा...आगे पढ़ें

वृषभ


इस अवधि में आप धन का संचय करेंगे। छात्र पढ़ाई एवं परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं...आगे पढ़ें

मिथुन

आपकी छवि में एक सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकता है। आप अपने अच्छे स्वभाव से दूसरों को प्रभावित करेंगे...आगे पढ़ें


कर्क


आपको स्वास्थ्य संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, ख़र्च में भी वृद्धि संभव है...आगे पढ़ें

सिंह


आपकी आय में वृद्धि की संभावना है। करियर के क्षेत्र में आगे बढ़ने के तमाम मौक़े मिल सकते हैं...आगे पढ़ें

कन्या


आपका पूरा ध्यान अपने कार्य पर रहेगा। कार्य क्षेत्र में आपका प्रदर्शन अच्छा रहेगा...आगे पढ़ें


तुला


आपके जीवन पर गोचर का सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकता है। जैसे- किस्मत का साथ आपको मिल सकता है...आगे पढ़ें

वृश्चिक


आपको आर्थिक रूप से सावधान रहने की आवश्यकता होगी। व्यापार में किसी प्रकार की गोपनीय संधि हो सकती है...आगे पढ़ें

धनु


आपकी संवाद शैली में सकारात्मक बदलाव आने की संभावना है। हालाँकि किसी विषय को लेकर जीवन साथी के साथ आपका विवाद हो सकता है...आगे पढ़ें


मकर


कोर्ट-कचहरी या अन्य कानूनी मामलों के फ़ैसले आपके पक्ष में आ सकते हैं। शत्रु पक्ष आपसे भयभीत रह सकता है...आगे पढ़ें

कुंभ


छात्रों को पढ़ाई में लाभ मिल सकता है। गोचर का बौद्धिक रूप से भी लाभ मिलना संभव है। नई चीज़ों को सीखने में आपकी रुचि जागेगी...आगे पढ़ें

मीन


आप अपने निजी जीवन को अधिक समय दे सकते हैं। नया घर अथवा नया वाहन ख़रीदने के योग बन रहे हैं...आगे पढ़ें

रत्न, यंत्र समेत समस्त ज्योतिष समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

Related Articles:

No comments:

Post a Comment