आज से मंगल मकर राशि में वक्री

वक्री मंगल बनेगा परेशानी का कारण, करें ये उपाय! मंगल ग्रह आज यानि 27 जून 2018 से मकर राशि में वक्री हो गया है। इस ब्लॉग में पढ़ें सभी 12 राशियों पर मंगल के वक्री होने का ज्योतिषीय प्रभाव।


नवग्रहों में मंगल ग्रह को सेनापति कहा जाता है। यह शौर्य, शक्ति, साहस, ऊर्जा और पराक्रम का कारक होता है। कुंडली में मंगल के शुभ प्रभाव से युद्ध, कोर्ट-कचहरी और न्यायिक मामलों में विजय प्राप्त होती है। वहीं इसके अशुभ प्रभाव से आत्म विश्वास की कमी, क्रोध में वृद्धि और रक्त जनित होने की संभावना रहती है।

मंगल ग्रह आज यानि 27 जून 2018 बुधवार को 2:38 पर मकर राशि में वक्री हो चुका है और 28 अगस्त 2018 3:56 तक इसी अवस्था में रहेगा। आइये जानते हैं मंगल के इस वक्री गोचर का सभी 12 राशियों पर क्या असर होगा।

(नोट: उपरोक्त समय भारतीय मानक समयानुसार दिया गया है जो कि 24 घंटे के प्रारूप में है।)


यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें: चंद्र राशि कैल्कुलेटर

मेष 


कार्यक्षेत्र पर आपकी व्यस्तता अधिक बढ़ेगी और काम का दबाव भी बढ़ सकता है। अपने पिता के स्वास्थ्य की देखभाल करें...आगे पढ़ें

वृषभ 


भाग्य का साथ लेने के लिए आपको अत्यधिक परिश्रम करना पड़ेगा तभी आपके कार्य की सिद्धि होगी...आगे पढ़ें

मिथुन 


स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां आपको इस समय सता सकती हैं। गरम तथा अधिक मिर्च मसाले वाले भोजन से परहेज करें...आगे पढ़ें

ज्योतिषीय आँकलन से जानें शेयर बाजार का हाल: सेंसेक्स-निफ्टी भविष्यवाणी

कर्क 


पारिवारिक जीवन में जहां एक ओर सुख शांति रहेगी वहीं दूसरी ओर आपके दांपत्य जीवन में परेशानियों का सिलसिला शुरू हो सकता है...आगे पढ़ें

सिंह


विवाद अथवा कोर्ट कचहरी के मामलों में खर्च करना पड़ सकता है। विशेष रूप से आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा...आगे पढ़ें

कन्या


विद्यार्थियों की शिक्षा में रुकावट आ सकती है और आपकी एकाग्रता में कमी भी आ सकती है...आगे पढ़ें

पढ़ें चेहरा देखकर व्यक्ति के स्वभाव को जानने की कला: फेस रीडिंग

तुला 


अपनी माता की सेहत का पूरा ध्यान रखें। कार्यक्षेत्र में बदलाव हो सकता है जिसके कारण आपको स्थान परिवर्तन करने की संभावना बनेगी...आगे पढ़ें

वृश्चिक 


आपका साहस और पराक्रम बढ़ने के साथ-साथ आपके जीवन ऊर्जा में भी अत्यधिक वृद्धि होगी...आगे पढ़ें

धनु


आपको धन लाभ होने के अधिक अवसर प्राप्त होंगे परंतु आसानी से धन प्राप्ति होना संभव नहीं है...आगे पढ़ें


मकर


स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें और वाहन बेहद सावधानी से चलाएँ क्योंकि जरा सी असावधानी दुर्घटना का कारण बन सकती है...आगे पढ़ें

कुम्भ 


इस दौरान आपके ख़र्चों में अधिकता होगी। आपको अपने आलस्य को त्याग कर आगे बढ़ना होगा...आगे पढ़ें

मीन


मंगल का यह वक्री गोचर आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा। इस दौरान आपको अनेक प्रकार के वित्तीय लाभों की प्राप्ति हो सकती है...आगे पढ़ें

रत्न, यंत्र समेत समस्त ज्योतिषीय समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

Related Articles:

No comments:

Post a Comment