साप्ताहिक राशिफल (13 से 19 मई 2019)

इन 9 राशि वालों की चमकेगी किस्मत ! पढ़ें इस सप्ताह की अहम भविष्यवाणियाँ और जानें आपकी नौकरी, शिक्षा और व्यवसाय आदि पर होने वाला प्रभाव। 


एक बार फिर एस्ट्रोसेज आपके लिए हर सप्ताह की तरह इस बार फिर आने वाले सप्ताह का लेखा-जोखा लेकर आया है। जिसकी मदद से आप आने वाली हर चुनौती के लिए न केवल खुद को बल्कि अपने करीबियों को भी तैयार कर सकते हैं। इस सप्ताह ग्रह और नक्षत्र संकेत कर रहे हैं कि 13 मई से 19 मई की ये अवधि खासतौर से 9 राशि वालों के लिए बेहद लाभदायक रहने वाली है। क्योंकि इस दौरान उनके न केवल मान-सम्मान में वृद्धि होगी बल्कि उन्हें धन लाभ, भौतिक सुख और स्वास्थ्य लाभ की भी प्राप्ति होने की संभावना नज़र आ रही है। इसलिए यह सप्ताह 9 राशि वालों के लिए किसी स्वप्न से कम साबित होने वाला नहीं है। 

इस सप्ताह का हिन्दू पंचांग एवं ज्योतिषीय तथ्य


हिन्दू पंचांग के अनुसार, सप्ताह की शुरुआत पक्ष की नवमी तिथि से होगी और सप्ताह का अंत कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि को होगा। वहीं इस सप्ताह में चंद्र देव सिंह से होते हुए वृश्चिक राशि तक गोचर करेंगे। इसके अलावा इस सप्ताह में मोहिनी एकादशी, प्रदोष व्रत (शुक्ल) और वैशाख पूर्णिमा भी पड़ रही हैं। इस दिन व्रत करने का विशेष प्रावधान है, जिसके चलते ये सप्ताह कई राशि के जातकों के लिए महत्वपूर्ण रहेगा।

इस सप्ताह किन ग्रहों की बदलेगी चाल?


इस सप्ताह की शुरुआत में चन्द्र देव सिंह राशि में स्थित होंगे और फिर वो समय के साथ कन्या, तुला, और अंत में वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे। जिससे सबसे ज्यादा इन राशि के जातकों पर प्रभाव देखने को मिलेगा। इस दौरान चंद्र देव मघा, पूर्वाफाल्गुनी, उत्तराफाल्गुनी, हस्त, चित्रा, स्वाति, विशाखा और अनुराधा नक्षत्रों में भी अपना प्रभाव दिखाएँगे। इसके साथ ही इस सप्ताह अन्य ग्रहों का गोचर भी होने वाला है जिनमें मुख्य रूप से सूर्य देव 15 मई को मेष राशि से निकल कर वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे। वैदिक ज्योतिष में यह इनके शत्रु ग्रह शुक्र की राशि मानी जाती है। इसलिए कई जातकों को ये गोचर थोड़ा परेशान ज़रूर कर सकता है। वहीं इसके बाद बुध देव भी 18 मई को मेष राशि से निकलकर अपनी मित्र राशि वृषभ में प्रवेश करेंगे जिससे बुधादित्य योग बनेगा। 
और देशभर में कई बड़े बदलाव देखे जाएंगे।

शेयर बाज़ार में इस सप्ताह


इस सप्ताह शेयर बाजार के हाल पर नज़र डालें, तो इस हफ्ते बाज़ार में विशेष शेयर आधारित गतिविधियाँ देखने को मिल सकती हैं। हमारे ज्योतिष विशेषज्ञों अनुसार इस सप्ताह के दौरान भारतीय स्टेट बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर जैसी बड़ी अन्य कंपनियों के नतीजों से बाजार की दिशा तय होगी। इसके साथ ही लोकसभा चुनावों के चलते भी बाज़ार में लगातार मंदी और फिर तेजी देखने को मिल सकती है। सप्ताह की शुरुआत में यानी सोमवार को बाजार पर औद्योगिक उत्पादन से जुड़ी कंपनियों के बेहतर आंकड़ों के भी असर दिख सकते हैं। हालांकि ये आंकड़े शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद साफ़ स्थिति में नज़र आएँगे। कंपनियों के बेहतर नतीजों तथा गैर-बैंकिंग सेक्टर के बेहतर नतीजों से बाजार के और ऊपर जाने की संभावना भी बन रही है। अधिकांश ज्योतिषियों का मानना है कि निकट भविष्य में वैश्विक स्तर पर किसी प्रमुख घटनाक्रम के होने से इस सप्ताह शेयर आधारित गतिविधियों में हैरानीजनक बदलाव दिखने की संभावना है।


जन्मदिन विशेष 


इस हफ्ते भारत के राजनीतिक, फिल्म जगत एवं देश-विदेश के कई जाने-माने दिग्गजों का जन्मदिन है। इसमें अभिनेत्री सनी लियोन, आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रवि शंकर, और असदुद्दीन ओवैसी 13 मई को जन्मदिन मनाएंगे। इसके साथ ही फेसबुक के सीईओ मार्क ज़ुकरबर्ग और अभिनेत्री जरीन खान का 14 मई, वहीं इस सप्ताह के बीच 15 मई को मशहूर अभिनेत्री और बॉलीवुड की धक-धक गर्ल कही जाने वाली माधुरी दीक्षित नेने का, 17 मई को गायक पंकज उधास और नवाजुद्दीन सिद्दीकी का 19 मई को जन्मदिन है। जानें इन हस्तियों के लिए कैसा रहेगा आने वाला समय और क्या कहती है उनकी कुंडली। हमारी ओर से इन्हे जन्मदिन की शुभकामनाएँ। चलिए अब जानते हैं इस सप्ताह का राशिफल:-


यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। चंद्र राशि कैल्कुलेटर से जानें अपनी चंद्र राशि

मेष


इस सप्ताह चन्द्र देव आपके पंचम भाव में होंगे और फिर षष्ठम, सप्तम और अष्टम भाव में गोचर कर जाएंगे। जिससे आप अपने सुख साधनों में वृद्धि करेंगे, जिससे घरेलू वस्तुओं पर आपका अच्छा-ख़ासा धन भी खर्च होगा। आपकी माताजी के स्वास्थ्य में भी सुधार नज़र आने लगेगा और आप अपनी संतान के प्रति समर्पित रहेंगे। इससे घर का...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा। पूरे सप्ताह आपका मन प्यार से भरा रहेगा और आप भी अपने प्रेमी के प्रति अपने इस प्यार को जताने का प्रयास करेंगे। आपके इस प्रयास से प्रियतम खुश होगा, जिससे आपको...आगे पढ़ें

वृषभ


इस सप्ताह बुध देव और सूर्य देव आपके प्रथम यानी लग्न भाव में गोचर करेंगे। जिससे आपके परिवार के लोगों में सामंजस्य की कमी देखी जायेगी। हालाँकि माताजी को स्वास्थ्य लाभ होगा। इस सप्ताह आप प्रॉपर्टी खरीदने का विचार भी बना सकते हैं लेकिन किसी भी निर्णय पर पहुंचने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेना न भूले, अन्यथा...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए इस सप्ताह के अनुकूल रहने की संभावना है। बुध और शुक्र की आपके द्वादश भाव में स्थिति प्रियतम के साथ किसी सुदूर यात्रा पर जाने और आनंद के कुछ पल बिताने की ओर इशारा कर रही है। वहीं शनि की दृष्टि भी...आगे पढ़ें

मिथुन


इस सप्ताह आपको यदि किसी यात्रा पर जाना पड़े तो इस दौरान सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी क्योंकि मुमकिन है कि इस दौरान आपकी कोई वस्तु खो जाए या खराब हो जाए। बुध का गोचर होने से व्यर्थ में किसी से वाद विवाद होने की संभावना है। बुध देव भी आपके...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- शादीशुदा जातकों के दांपत्य जीवन में समस्याएं रह सकती हैं और आपका तथा जीवन साथी का स्वास्थ्य भी पीड़ित हो सकता है। इसलिए इस सप्ताह आप दोनों को ही संभल कर चलने की बेहद आवश्यकता होगी अन्यथा नुक्सान उठना पड़ेगा...आगे पढ़ें

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

कर्क


इस सप्ताह चन्द्रमा आपके द्वितीय भाव में होंगे और फिर तृतीय, चतुर्थ और पंचम भाव में गोचर करेंगे। जिससे अपने परिवार के प्रति आपका समर्पण देखते ही बनेगा और आप अपनी जिम्मेदारियों को भली-भांति निभाएंगे भी। अपने इस रवैये से परिवार में सुख शांति बनी रहेगी। आपकी वाणी में आए अचानक इस बदलाव से आपके अपने भी...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए यह सप्ताह अनुकूल रहेगा। आप अपने प्रियतम के प्रति अपने प्यार में गहराई पाएंगे और आप दोनों ही एक दूसरे की भावनाओं को समझने का प्रयास करेंगे। इस सप्ताह उम्मीद है कि...आगे पढ़ें

सिंह


इस सप्ताह आपके अधिकार क्षेत्र में भी वृद्धि होगी। हालाँकि पारिवारिक जीवन में तनाव कुछ बढ़ सकता है। इस समय आपके शत्रु सक्रिय दिखाई देंगे लेकिन आप उन सभी पर हावी रह सकते है। बुध देव भी आपकी आमदनी में थोड़ी गिरावट ला सकते हैं। इस समय आप अपने काम को बढ़ाने के लिए धन का निवेश कर सकते हैं। लेकिन...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए सप्ताह थोड़ा अनुकूल नहीं है, हालाँकि इसके बावजूद भी सप्ताह आपके लिए ठीक रहेगा। इसके लिए आपको केवल यह ध्यान रखना होगा कि आप अपने और प्रियतम के मध्य किसी भी ग़लतफ़हमी को ना आने दें। हालाँकि...आगे पढ़ें

कन्या


इस सप्ताह की शुरुआत में चन्द्रमा के द्वादश भाव में होने से आप अचानक लाभ प्राप्ति के उद्देश्य से किसी यात्रा पर जा सकते हैं। इस यात्रा से मुमकिन है कि आपके मानसिक तनाव में वृद्धि हो। लेकिन इस दौरान आपको अपने इस तनाव को काबू करने की ज़रूरत होगी अन्यथा आपको स्वास्थ्य की हानि के साथ-साथ...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- अगर इस समय आप अपने परिवार के सदस्यों से प्रियतम को मिलवाने का सोच रहे हैं तो यह प्रयास अभी ना करें, अन्यथा बात बिगड़ सकती है। वहीं शादीशुदा जातकों के लिए दांपत्य जीवन ठीक-ठाक रहेगा लेकिन...आगे पढ़ें


तुला


सप्ताह की शुरुआत में चंद्र देव जब आपके एकादश भाव में होंगे तो आपको इस दौरान कार्यक्षेत्र में अच्छे फल मिलेंगे आपके वरिष्ठ अधिकारी आपके लाभ की वजह बन सकते हैं। व्यापारियों के लिए भी यह समय अच्छा रहेगा, व्यापार में विस्तार होने की इस समय संभावना है। इसके बाद जब चंद्र देव आपके द्वादश भाव में होंगे तो...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- यह सप्ताह आपके प्रेम जीवन के लिए अच्छा रहेगा। इस अवधि में आप अपने संगी के साथ घूमने जा सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपके साथ मिलकर भविष्य की महत्वपूर्ण योजनाएं बना सकता है। वहीं दूसरी तरफ शादीशुदा जातकों के लिए...आगे पढ़ें

वृश्चिक


दशम भाव में चंद्र देव का गोचर इस राशि के उन लोगों को सफलता दिला सकता है जो नौकरी की तलाश में लगे हैं। वहीं जो लोग नौकरी पेशा से जुड़े हैं उन्हें भी कार्यक्षेत्र में अच्छे फल मिलेंगे। पारिवारिक जीवन में ख़ुशियाँ बनी रहेंगी। इसके बाद चंद्र देव जब आपके एकादश भाव में गोचर करेंगे तो आपको...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए सप्ताह के अनुकूल रहने की पूरी संभावना है। पंचम भाव पर पंचमेश बृहस्पति की दृष्टि प्यार को नई ऊंचाइयां देगी और प्रेम विवाह के योग बनाएगी। इस दौरान आपका प्रियतम आपके प्रति समर्पित रहेगा...आगे पढ़ें

धनु


चंद्रमा जब आपके दशम भाव में होंगे तो जीवन में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं। खासकर इस राशि के व्यवसायियों को इस दौरान सोच-समझकर चलना चाहिए। कार्यक्षेत्र में अधिक व्यस्तता के कारण इस राशि के नौकरी पेशा से जुड़े लोग इस दौरान अपने परिवार को समय नहीं दे पाएंगे। सप्ताह के मध्य में...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए सप्ताह बेहद शानदार रहेगा, शुक्र और बुध की पंचम भाव में उपस्थिति आपको प्यार के सागर में हिलोरें मारने में मददगार रहेगी। हालाँकि इस राशि के जो जातक प्रेम विवाह करना चाहते हैं उनको परिवार की तरफ से कुछ परेशानियाँ...आगे पढ़ें

मकर


आपके अष्टम भाव में चंद्रमा के गोचर के चलते आपको व्यर्थ की मानसिक चिंताएं हो सकती हैं जिसके चलते आपका समय भी खराब हो सकता है। जो लोग शादीशुदा हैं उन्हें ससुराल की तरफ से सहयोग प्राप्त होगा। इस दौरान सामाजिक स्तर पर आपके मान सम्मान में कमी आ सकती है। इसके बाद...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए सप्ताह अधिक अनुकूल नहीं लग रहा है। पंचम भाव पर सूर्य का प्रभाव प्रेम जीवन में कष्ट दे सकता है। किसी बात को लेकर आप अपने प्रेमी या प्रेमिका से झगड़ सकते हैं। जिसके चलते आप दोनों के बीच...आगे पढ़ें

कुंभ


इस सप्ताह चन्द्रमा आपके सप्तम भाव में होंगे और फिर अष्टम, नवम और दशम भाव में गोचर कर जाएंगे। बुध देव का गोचर भी आपके चतुर्थ भाव में होगा और सूर्य देव आपके चतुर्थ भाव में प्रवेश करेंगे। शुरुआत में चंद्रमा का गोचर सप्तम भाव में होने से आपको किसी सगे-संबंधी के द्वारा व्यापार में सहयोग प्राप्त हो सकता है...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए यह सप्ताह परेशानियों से भरा रह सकता है क्योंकि पंचम भाव पर अत्यधिक क्रूर ग्रहों का प्रभाव होने से आपके अपने प्रियतम संग रिश्ते में दरार आ सकती है इसलिए कुछ समय आराम से बिता लें और...आगे पढ़ें

मीन


चंद्रमा का गोचर षष्ठम भाव में होने से आपकी संतान को समस्या होने की संभावना रहेगी। इस दौरान आपको व्यर्थ के वाद विवाद से भी परेशानी हो सकती है, इसलिए भलाई इसी में है कि किसी भी विवाद में न उलझें। आपके खर्चों में भी बढ़ोतरी देखी जाएगी इसलिए सही रणनीति से ही पैसा खर्च करें। यदि कोर्ट में कोई मामला...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए यह सप्ताह सामान्य रहेगा। पारिवारिक जीवन में मिल रही शांति आपके प्रेम जीवन पर असर डालेगी। आप इस दौरान अपने प्रियतम और अपने रिश्ते को लेकर चिंतित रहेंगे। लेकिन शादीशुदा जातकों के...आगे पढ़ें

रत्न, यंत्र समेत समस्त ज्योतिषीय समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

Related Articles:

No comments:

Post a Comment