साप्ताहिक राशिफल (9 - 15 सितंबर 2019)

इस हफ्ते कैसा रहेगा सितारों का मिज़ाज और क्या होगा उनका आपके जीवन पर असर? जीवन के सभी पहलुओं को छूता हुआ साप्ताहिक राशिफल 9 से 15 सितंबर 2019, जो आपकी सहायता करेगा यह जानने में कि आने वाला सप्ताह आपके निजी जीवन और आपके व्यवसायिक जीवन अथवा पेशेवर जीवन के लिए कैसा रहने वाला है। केवल इतना ही नहीं इसके साथ ही आप जानेंगे कि आपकी लव लाइफ में क्या नया होने वाला है।



एस्ट्रोसेज आप सभी का एक बार फिर स्वागत करता है। हम एक बार फिर हाज़िर हैं लेकर साप्ताहिक राशिफल जो बताएगा 9 सितंबर से लेकर 15 सितंबर 2019 तक का हाल और इस दौरान क्या क्या होगा आपके जीवन में नया और खास। इस साप्ताहिक राशिफल को हमारे विद्वान ज्योतिषियों ने मेहनत के साथ तैयार किया है, जिससे आपको अधिक से अधिक लाभ मिल सके और आप अपने आने वाले 7 दिनों की प्लानिंग भली प्रकार कर सकें। इस सप्ताह आपके जीवन में किस तरह की अच्छे बड़ी घटनाएँ होने वाली हैं अथवा आपके प्रेम जीवन में किस तरह के उतार-चढ़ाव आएँगे या दांपत्य जीवन में प्यार मिलेगा अथवा जीवनसाथी से झगड़ा होगा, माता पिता का स्वास्थ्य कैसा रहेगा और भाई बहनों का सहयोग मिलेगा अथवा नहीं। साथ ही आप जान सकते हैं कि इस सप्ताह आपके व्यापार में क्या उतार-चढ़ाव आएँगे, आपको इस दौरान कोई नया काम करना चाहिए या नहीं और साथ ही साथ यदि आप नौकरी करते हैं, तो उसमें कैसी स्थिति रहने वाली है, इन सभी मुद्दों पर प्रकाश डालेगा हमारा साप्ताहिक राशिफल 9 से 15 सितंबर 2019, तो आइए जानते हैं इस सप्ताह क्या खास होने वाला है। 

पितृ पक्ष में श्राद्ध और पिंडदान का महत्व एवं तर्पण की विधि - यहां क्लिक कर पढ़ें 

इस हफ्ते किन राशि वालों को रहना होगा सावधान


इस सप्ताह की ग्रह स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह कह सकते हैं कि इस हफ्ते वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला और कुंभ राशि वाले लोगों को अनेक प्रकार के लाभ होंगे और उनके लिए सप्ताह काफी हद तक अनुकूल रहेगा। पारिवारिक और पेशेवर जिंदगी में उन्हें अनेक प्रकार के अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी और आप में से कुछ लोगों को अपने बिज़नेस को विस्तार देने में भी सफलता प्राप्त होगी। धनु और मकर राशि वालों को विशेष रूप से सावधान रहना होगा और इस दौरान इनको स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं परेशान कर सकती हैं और उनके साथ साथ दांपत्य और पारिवारिक जीवन में भी तनाव बढ़ने से मानसिक अशांति बढ़ने का खतरा रहेगा। हमने साप्ताहिक राशिफल में आपको कुछ उपाय दिए हैं, जिनको पूरे विश्वास से करने से आप अपनी समस्याओं से डटकर मुकाबला कर सकते हैं और अच्छा जीवन व्यतीत करने की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं। 

इस सप्ताह का हिन्दू पंचांग एवं ज्योतिषीय तथ्य


हिन्दू पंचांग की गणना के अनुसार, इस सप्ताह की शुरुआत शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि से होगी और सप्ताह का अंत कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि के साथ होगा। वहीं इस सप्ताह में चंद्र देव धनु राशि में स्थित होंगे और फिर मकर राशि और कुम्भ राशि से गुज़रते हुए मीन राशि में गोचर करेंगे। इसी सप्ताह सौंदर्य को देने वाले शुक्र देव भी 10 सितम्बर को कन्या राशि में प्रवेश करेंगे। इसके अगले दिन यानि कि 11 सितम्बर को बुद्धि के देवता बुध देव अपनी उच्च राशि कन्या में गोचर करेंगे। ऐसी स्थिति में चंद्रमा के गोचर के साथ-साथ शुक्र और बुध के गोचर का प्रभाव भी इस सप्ताह सभी बारह राशियों पर पड़ेगा। 


अगर इस सप्ताह के व्रत और त्यौहार की बात की जाए तो 9 सितम्बर को पार्श्व एकादशी व्रत, 11 को प्रदोष व्रत (शुक्ल) होगा तथा इसी दिन ओणम/थिरुवोणम का पर्व मनाया जायेगा। 12 सितम्बर को अनंत चतुर्दशी / अनंत चौदस होगी और 14 सितम्बर को भाद्रपद पूर्णिमा व्रत रखा जायेगा। 

नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की कृपा पाने का अचूक उपाय - यहाँ क्लिक कर पढ़ें

शेयर बाज़ार में इस सप्ताह


इस सप्ताह भी शेयर बाजार पिछले सप्ताह की भांति तेजी और मंदी के दौर से उतरता और चढ़ता रहेगा। सोने की कीमतों में भारी इज़ाफा होने की संभावना है और 41 हजार के स्तर को छू सकता है। इसके अतिरिक्त चाँदी तथा अन्य कीमती धातुओं के दामों में भी वृद्धि होने की पूरी संभावना रहेगी। रेशम, रुई, शक्कर, बाजरा, ज्वार, मटर, मूंग, अरहर, ग्वार, कपास, घी, पीली सरसों, अलसी, मूंगफली, अरंड, सौंफ, रेशम, कागज, टेक्सटाइल, और ताँबा आदि के दामों में तेजी देखने को मिलेगी। मुख्य रूप से शेयर मार्केट की बात की जाए तो इंश्योरेंस, टेलीकम्युनिकेशन, मोबाइल, बैंकिंग, एफएमसीजी, मीडिया, टेक्सटाइल, फाइनेंस, पेपर, इंटरनेट, कृषि उत्पाद, कपास, एक्सपोर्ट तथा एविएशन सेक्टर की कंपनियों के शेयर पहले मंदी से जूझेंगे लेकिन 11 तारीख से उनमें तेजी आ जाएगी और इस सप्ताह उनमें अधिक तेजी देखने को मिलेगी। सौंदर्य प्रसाधनों जैसे कॉस्मेटिक्स और वस्त्र निर्माता कंपनियों के दामों में पहले काफी मंदी आएगी लेकिन फिर धीरे-धीरे मार्केट ऊपर की ओर जाएगा। 


जन्मदिन विशेष 


इस सप्ताह चर्चित हस्तिओं में मशहूर अभिनेता और खिलाड़ी कुमार के नाम से जाने जाने वाले अक्षय कुमार 9 सितम्बर को अपना जन्मदिन मनाएंगे। इसके अगले दिन 10 को बॉलीवुड फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप का जन्मदिन है। 14 सितम्बर को अभिनेता आयुष्मान ख़ुराना का जन्मदिन मनाया जायेगा। हमारी ओर से इन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएँ। आइये चलिए अब जानते हैं इस सप्ताह का राशिफल:-

यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। चंद्र राशि कैल्कुलेटर से जानें अपनी चंद्र राशि

मेष


सप्ताह की शुरुआत नवम भाव में चंद्र के गोचर से होगी। इस समय आप समाज के बीच अपनी पकड़ कुछ कमज़ोर होती महसूस करेंगे। क्योंकि इस समय आपके मान-सम्मान में विशेष तौर पर कमी देखी जा सकती है। अपने पिता जी का ध्यान रखें उन्हें कोई समस्या परेशान कर सकती है। इस दौरान यात्रा के योग बन रहे हैं, लेकिन ये यात्रा आपके लिए...आगे पढ़ें


प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये सप्ताह आपके लिए अनुकूल है। क्योंकि इस सप्ताह जो प्रेमी शादी करने का फैसला ले चुके हैं वो अपने प्रियतम को अपने परिजनों से मिलवा सकते हैं। आपका ये कदम आप दोनों के रिश्तों में मज़बूती लेकर आएगा। हालांकि बीच-बीच में आपका...आगे पढ़ें

वृषभ


सप्ताह की शुरुआत में चंद्र देव आपकी राशि से अष्टम भाव में गोचर होंगे। इस भाव से हम जीवन में आने वाले उतार चढ़ावों और अचानक से होने वाली घटनाओं के बारे में विचार करते हैं। इस भाव में चंद्र के गोचर के दौरान आपको यात्रा पर जाना पड़ सकता है और संभावना है कि आपको इस यात्रा से कष्ट हो। इस समय आपके...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- इस दौरान आपके लिए मर्यादित आचरण करना ही आपके सम्मान और आपके भविष्य के लिए बेहतर रहेगा। वहीं शादीशुदा जातकों की बात करें तो आपके दांपत्य जीवन में स्थितियाँ पहले...आगे पढ़ें

मिथुन


यह सप्ताह आपके लिए मिला जुला रहने की उम्मीद है। इस भाव से जीवन में होने वाली साझेदारियों के बारे में पता चलता है। ऐसे में इस दौरान आपको अपने दांपत्य जीवन में तनाव देखने को मिलेगा। साथ ही ये समय आपको और आपके जीवन साथी को स्वास्थ्य कष्ट भी प्रदान करें। हालांकि व्यापारियों को अपने व्यापार में ...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- आपके संबंधों में भी गहराई आएगी और आपका प्रेम जीवन बढ़िया चलेगा। वहीं वैवाहिक जातकों की बात करें तो उन्हें अपने शादीशुदा जीवन में प्रेम की भरमार महसूस होगी क्योंकि प्रेम की बरसात इस पूरे ही सप्ताह आपके जीवन में चार-चाँद लगाने का काम...आगे पढ़ें

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

कर्क


इस सप्ताह कुछ हद तक आपके अवांछित खर्च होने की संभावना भी है। हालांकि इस भाव के बाद चन्द्रमा आपकी राशि के सप्तम भाव में गोचर कर जाएगा जिससे आपके जीवन में कुछ स्थिति ऊपर-नीचे वाली बनती दिखाई देगी। इस समय जीवन के कई क्षेत्रों में आपको परिश्रम करना होगा। जैसे दांपत्य जीवन में तो मधुरता रहेगी जिससे आप अपने जीवन साथी...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये सप्ताह थोड़ा बहुत चुनौती पूर्ण रहेगा। क्योंकि इस हफ्ते आपके प्रियतम का स्वास्थ्य कमजोर पड़ सकता है अथवा उनका किसी से झगड़ा हो सकता है, जिसके कारण उनका मूड खराब रहेगा और इसका असर आपके रिश्ते पर भी साफ़ तौर से पड़ेगा। ऐसे में यदि आप उन्हें...आगे पढ़ें

सिंह


दांपत्य जीवन में आपकी संतान पक्ष को कष्ट हो सकता है क्योंकि उन्हें कुछ परेशानी होने के योग बन रहे हैं। आप यदि अपने कार्य क्षेत्र में ट्रांसफर चाह रहे थे तो इस वक़्त उस दिशा में अपने प्रयास तेज कर लें क्योंकि आपके तबादले या बदलाव की संभावना दिखाई दे रही है। इसके बाद षष्ठम भाव में चंद्र के गोचर के...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये सप्ताह काफी अनुकूल रहेगा क्योंकि द्वितीय भाव में शुक्र की उपस्थिति आपके प्रेम को बढ़ाएगी। हालांकि सूर्य देव बीच-बीच में आपकी परीक्षा लेते दिखाई देंगे लेकिन इस दौरान आपको घबराने की आवश्यकता नहीं हैं, क्योंकि इस परीक्षा से आपका प्यार...आगे पढ़ें

कन्या


सप्ताह की शुरुआत में जिस वक़्त चंद्र देव आपकी राशि से चतुर्थ भाव में गोचर करेंगे, उस वक़्त आपको अपनी माता जी की सही देख-भाल सुनिश्चित करनी होगी क्योंकि उनका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। इस समय आपके पारिवारिक जीवन में घरेलू झगड़े हो सकते है, जिससे आपका मन उदास हो जाएगा। ऐसे में घर-परिवार में ...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये सप्ताह अधिक अनुकूल नहीं कहा जा सकता क्योंकि इस सप्ताह अधिकांश पाप प्रभाव देने वाले ग्रहों के प्रभाव से आपके प्रेम संबंध काफी नाज़ुक दौर से गुजरेंगे। ऐसे में आपको धैर्य बनाए रखने का ही प्रयास करना होगा अन्यथा आपका रिश्ता टूट भी सकता है। हालांकि बाद में आप अपनी सही समझ को दिखाते हुए अपने इस पवित्र रिश्ते को प्रेम...आगे पढ़ें


तुला


आपके प्रयासों में कुछ कमी आएगी, जिसे आपको खुद ही दूर करने की ज़रूरत पड़ेगी। इस वक़्त आप में आलस्य की अधिकता देखी जायेगी और आपका अपने किसी सहकर्मियों से विवाद हो सकता है। इसके बाद चंद्र देव आपकी राशि के चतुर्थ भाव में गोचर कर जाएंगे जिससे आपके पारिवारिक जीवन को लाभ मिलेगा क्योंकि ये समय परिवार के लिए ...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये हफ्ता आपको मिश्रित परिणाम देने वाला रहेगा। आपकी मन में चली आ रही किसी दुविधा की स्थिति आपको अपने अन्य कामों में इतना व्यस्त रखेगी कि आप अपने प्रियतम को समय मुमकिन है कि समय न दें या कम दे, जिससे वो आप पर ...आगे पढ़ें

वृश्चिक


आपको किसी प्रकार की यात्राओं में भी सफलता मिलेगी। इस लिए इन्ही दिशाओं में अपने प्रयास जारी रखें। इसके बाद चंद्र का गोचर तृतीय भाव में होगा, जिस दौरान आपके साहस और पराक्रम में कमाल की वृद्धि देखने को मिलेगी। आप इस समय अवसर का फायदा उठाते हुए नए कार्यों को करने का प्रयास करते नज़र आएंगे। आप अपनी जिम्मेदारियों...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- आप दोनों के रिश्तों में तो मज़बूती आएगी ही, साथ ही आपका प्रेमी भी आप पे अपना विश्वास दिखा पाएगा। हालांकि बीच-बीच में आपका प्रियतम किसी कारण वश थोड़ा नाराज़ दिख सकता है लेकिन उस समय आपको इस बात का ध्यान देना होगा कि उनका वो गुस्सा क्षण भर...आगे पढ़ें

धनु


सप्ताह की शुरुआत में जिस वक़्त चंद्र देव आपकी राशि से लग्न भाव में गोचर करेंगे, उस वक़्त आपको मानसिक तनाव होने से स्वास्थ्य कमजोर की शिकायत रहेगी। मानसिक परेशानी होने से निराशा का भाव इस वक़्त आपके मन में हमेशा रहेगा, जिसके चलते आप अपने दांपत्य जीवन का ...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये सप्ताह आपके लिए अधिक अनुकूल नहीं नज़र आ रहा है। प्रियतम के प्रति तो इस वक़्त आपके मन में प्यार रहेगा लेकिन प्रियतम कुछ कामों में उलझा सा दिखाई दे सकता है जिससे आप दोनों में दूरियाँ आने की संभावना है। इसलिए जब भी समय...आगे पढ़ें

मकर


इस वक़्त आपके ख़र्चों में अप्रत्याशित वृद्धि देखने को मिलेगी। इस वक़्त आपको अपने विरोधी पक्ष से सावधान रहना होगा क्योंकि वो आपको परेशान कर सकते हैं। हालांकि विदेशी संपर्कों से व्यापारियों को अपने व्यापार में अच्छा लाभ मिलेगा। इसके बाद जब चंद्र देव आपकी ही राशि में यानि आपके लग्न भाव में गोचर कर जाएंगे तो आपका मानसिक तनाव थोड़ा कम हो सकता है। आपको अपने दांपत्य जीवन में खुशी की अनुभूति होगी। शत्रु पक्ष ...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधों के लिए ये सप्ताह देखा जाए तो पूर्व की तरह ही सामान्य रहेगा। हालांकि शुक्र की नवम भाव में स्थिति और बृहस्पति ग्रह की दृष्टि आपके प्रेम संबंधों में उतार-चढ़ाव की स्थिति उत्पन्न कर सकती है। इस दौरान किसी कारण वश आपका प्रिय आपसे कुछ समय के लिए...आगे पढ़ें

कुंभ


सप्ताह की शुरुआत में जिस वक़्त चंद्र देव आपकी राशि से एकादश भाव में होगा उस वक़्त आपको अपनी आमदनी में वृद्धि महसूस होगी। इस वक़्त आपको अपने प्रयासों में कोई कमी नहीं लानी होगी तभी सफलता मिलेगी। हालांकि ये समय आपको बड़े भाई-बहनों से किसी भी तरह का विवाद नहीं करना होगा अन्यथा वो विवाद झगड़े का रूप ले सकता है। साथ ही कार्य स्थल पर भी आपको अपने वरिष्ठ अधिकारियों से...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये सप्ताह कुछ अनुकूल रहने की उम्मीद है। बुध और शुक्र की आपकी राशि के अष्टम भाव में युति होने से आपके प्रेम जीवन को ईश्वर की कृपा प्राप्त होगी। जिससे आप प्रेमी संग खट्टे-मीठे पलों के साथ अपना प्रेम संबंध आगे बढ़ाते हुए नज़र आएंगे। वहीं शादीशुदा...आगे पढ़ें

मीन


आपकी कई महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति होगी। चंद्र का गोचर द्वादश भाव में होने से आपको किसी यात्रा पर ख़ास तौर से यदि आप शिक्षा के लिए विदेश जाने की योजना बना रहे थे तो इस समय वहां जाने का मौका मिल सकता है। जिसके चलते इसी संदर्भ में आपके खर्चें होंगे। हालांकि इस दौरान आपके खर्चे नियंत्रण में रहेंगे और आप अपने विरोधियों पर...आगे पढ़ें 

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये सप्ताह बिल्कुल भी अनुकूल नहीं कहा जा सकता। क्योंकि आप पर कई पाप ग्रहों का प्रभाव साफ़ तौर से होने से आपके और आपके प्रेमी के बीच ग़लतफहमी के कारण रिश्ता खराब हो सकता है इसलिए इस समय बेहतर होगा कि जितना मुमकिन...आगे पढ़ें

रत्न, यंत्र समेत समस्त ज्योतिषीय समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

Related Articles:

No comments:

Post a Comment