साप्ताहिक राशिफल (30 सितम्बर - 6 अक्टूबर 2019)

नवरात्रि के दूसरे दिन हुआ नए हफ्ते का आगाज। जानें किन राशि वाले जातकों को मिलेगा इस सप्ताह मां दुर्गा का आशीर्वाद।


एस्ट्रोसेज आप सभी का स्वागत करता है सितम्बर के अंतिम दिन से शुरू होकर अक्टूबर के पहले सप्ताह के लिए साप्ताहिक भविष्यवाणी के साथ ! हमने 30 सितंबर से शुरू होने और 6 अक्टूबर को समाप्त होने वाले सप्ताह के लिए भविष्यवाणी दी है। ग्रहों की स्थिति का सावधानीपूर्वक मूल्यांकन करने के बाद हमारे ज्योतिष विशेषज्ञों ने ये राशिफल दिया है, जो आपके जीवन की आगामी घटनाओं को निर्धारित करने और योजना बनाने में मदद कर सकता है। यह साप्ताहिक राशिफल हमारे विद्वान ज्योतिषियों की कड़ी मेहनत का नतीजा है जिससे कि आपको आने वाले सप्ताह के दौरान अपने जीवन के सभी आयामों के बारे में जानने की सुविधा प्राप्त हो सके और आप अपने आगामी प्लान आसानी और सुगमता के साथ बना सके ताकि आप हर क्षेत्र में सबसे आगे रहे और जीवन में उन्नति प्राप्त करें। इस साप्ताहिक राशिफल में आपके स्वास्थ्य से लेकर आपके करियर, नौकरी, व्यवसाय की जानकारी दी गई है और दूसरी ओर आपके पारिवारिक जीवन, दांपत्य जीवन और लव लाइफ पर भी प्रकाश डाला गया है। पढ़ाई में आप कैसा प्रदर्शन कर पाएंगे अथवा आपके भाई बहनों अथवा मित्रों का व्यवहार आपके प्रति कैसा रहेगा, इन कभी बातों को जानने के लिए यह साप्ताहिक राशिफल महत्वपूर्ण है। क्या आप इस सप्ताह किसी यात्रा पर जाने वाले हैं या फिर क्या आपको कोई नौकरी मिलने के योग हैं, इन सभी बातों पर दृष्टि डालेगा डालेगा हमारा साप्ताहिक राशिफल 30 सितंबर से 6 अक्टूबर 2019, तो देर किस बात की है, आइए जानते हैं इस सप्ताह क्या होने वाला है। 


इस हफ्ते किन राशि वालों को रहना होगा सावधान


यदि सप्ताह के दौरान ग्रह स्थिति पर नजर डाली जाए तो यह स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है कि सप्ताह विशेष रूप से मेष राशि, मिथुन राशि, सिंह राशि और कुंभ राशि के जातकों को अनेक लाभ मिलेंगे और उनके कामों में सफलताएँ प्राप्त होगी। इसके विपरीत वृषभ राशि, कन्या राशि और धनु राशि के लोगों को विशेष रूप से सतर्क और सावधान रहना होगा क्योंकि उस दौरान उनके कामों में बाधाएं आने की संभावना रहेगी और स्वास्थ्य भी कमजोर हो सकता है। शेष सभी राशियों के लिए यह सप्ताह सामान्य फलदायक साबित होने की संभावना दिखाई दे रही है। 

आज नवरात्रि के दूसरे दिन करें मॉं ब्रह्मचारिणी की उपासना


2019 में 30 सितंबर, सोमवार को नवरात्रि का दूसरा व्रत रखा जाएगा। नवरात्रि के दूसरे दिन मॉं ब्रह्मचारिणी की पूजा-आराधना किये जाने का विधान है। हिन्दू धर्म में मां दुर्गा के इस स्वरूप को माता पार्वती का ही अविवाहित रूप माना जाता है। जिस कारण ही उनका ये नाम ब्रह्मचारिणी पड़ा। माना जाता है कि मां दुर्गा के ब्रह्मचारिणी रूप की पूजा करने से जातक को जीवन में सिद्धि और सफलता की प्राप्ति होती है। साथ ही जो भी व्यक्ति सच्चे श्रद्धा-भाव से इनकी पूजा व उपासना करता है, मां के आशीर्वाद से उनके अंदर तप, त्याग, संयम और सदाचार जैसे गुणों की वृद्धि और बुराइयों का अंत होता है….यहाँ क्लिक कर पढ़ें मां ब्रह्मचारिणी की महिमा और उपासना का महत्व और उनकी पूजा विधि।

इस सप्ताह का हिन्दू पंचांग एवं ज्योतिषीय तथ्य


हिन्दू पंचांग की गणना के अनुसार, इस सप्ताह की शुरुआत शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि से होगी और सप्ताह का अंत शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि के साथ होगा। वहीं इस सप्ताह में चंद्र देव तुला राशि में स्थित होंगे और सप्ताह जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा चंद्र देव की गोचर में तुला राशि से निकलकर वृश्चिक राशि और फिर धनु राशि में गोचर करेंगे। 

अगर इस सप्ताह के व्रत और त्यौहार की बात की जाए तो 4 अक्टूबर को कल्परम्भ होगा। इसके अगले दिन 5 अक्टूबर को नवपत्रिका पूजा होगी। इस सप्ताह के अंतिम दिन यानी कि 6 अक्टूबर को दुर्गा महा अष्टमी पूजा और दुर्गा महानवमी पूजा की जाएगी। 

नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की कृपा पाने का अचूक उपाय - यहाँ क्लिक कर पढ़ें

शेयर बाज़ार में इस सप्ताह


इस सप्ताह कपास, चाँदी, सफ़ेद रंग की वस्तुएँ, पारा, दूध एवं दूध से बने पदार्थ, मछली, फल, फूल, रसदार पदार्थ, सोडा वाटर, शीशा, बर्फ और चावल आदि के दामों में मंदी और तेजी देखने को मिलेगी लेकिन सप्ताह के अंत तक इनकी कीमतों में वृद्धि देखी जाएगी। शेयर मार्केट में इस सप्ताह धातु, तांबा, डायग्नोस्टिक सेंटर,ऑटोमोबाइल, आरयन एवं स्टील, फार्मास्यूटिकल, रेडियम, परमाणु ऊर्जा, शस्त्र, तंबाकू, यूरेनियम, चिकित्सा उपकरण, इंफ्रास्ट्रक्चर, हेल्थ केयर, सीमेंट और जिप्सम आदि के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है। इसके इतर इन्वेस्टमेंट, चाँदी, तांबा, खिलौने, बैंकिंग, इंश्योरेंस, सुगंधित पदार्थ, सौंदर्य प्रसाधन, हीरा, कृषि, मनोरंजन और टूरिज़्म के शेयर मंदी का शिकार हो सकते हैं। शेयर बाजार जोखिम भरा है, इसलिए हम सलाह देते हैं कि पूर्ण रूप से सोच-विचार कर ही इसमें निवेश करें। संभव हो तो किसी विषय विशेषज्ञ की भी सलाह ले लें। 


जन्मदिन विशेष 


इस सप्ताह चर्चित हस्तिओं में मशहूर अभिनेत्री आशा पारेख का जन्मदिन 2 अक्टूबर को होगा। इसके अगले दिन 3 अक्टूबर को बॉलीवुड के जाने-माने निर्माता और बॉर्डर तथा एलओसी जैसी फिल्में बनाने वाले जेपी दत्ता अपना जन्मदिन मनाएंगे और इसके बाद 4 अक्टूबर को सोहा अली खान और रुपहले पर्दे की जानी-मानी अदाकारा श्वेता तिवारी का जन्मदिन होगा। हमारी ओर से इन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएँ। हम आशा करते हैं कि आप अपने जीवन में यूं ही तरक्की करते रहें। इन सभी के जन्मदिन के अतिरिक्त इसी सप्ताह के दौरान हमारे देश की महान विभूतियों में हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की जन्म तिथि भी 2 अक्टूबर के दिन मनाई जाएगी जिस दिन पूरा देश उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेगा। आइये चलिए अब जानते हैं इस सप्ताह का राशिफल:-

यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। चंद्र राशि कैल्कुलेटर से जानें अपनी चंद्र राशि

मेष


सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा आपकी कुंडली के सप्तम भाव में गोचर करेगा। इसके प्रभाव से आपका वैवाहिक जीवन सुखी होगा। आप अपने जीवनसाथी के साथ किसी ट्रिप पर जाने का प्लान करेंगे। साथ ही उनके साथ आप कीमती समय भी व्यतीत करेंगे। वहीं व्यापार से जुड़े...आगे पढ़ें


प्रेम जीवन :- यह सप्ताह प्रेम जीवन के लिए बेहद रोमांटिक यादगार साबित हो सकता है। विवाहित जातकों के रिश्ते में प्रेम और रोमांस का भाव बढ़ेगा। आप अपने पार्टनर...आगे पढ़ें

वृषभ


सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा आपके छठे भाव में गोचर करेगा, जिसके कारण आपकी किसी महिला के साथ बहस हो सकती है। हालाँकि ऐसी स्थिति से बचने का प्रयास करें और विनम्रता का परिचय दें। इस अवधि में आपके ख़र्चे बढ़ सकते हैं। इसलिए सोच...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- आपके प्रेम जीवन के लिए यह सप्ताह सामान्य रहेगा। लव पार्टनर के साथ छोटे-मोटे झगड़े हो सकते हैं। लेकिन आप दोनों के बीच का...आगे पढ़ें

मिथुन


इस सप्ताह चंद्रमा आपके पांचवें, छठे, सातवें और आठवें भावों में प्रवेश करेगा, जबकि शुक्र आपके पांचवें भाव में गोचर करेगा। सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा आपके पंचम भाव में रहेगा। इस दौरान आपका प्रेम जीवन मधुर रहेगा। ये समय संतान के लिए भी बढ़िया...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम प्रसंगों के लिए सप्ताह अत्यधिक अनुकूल रहेगा। आप अपने लव पार्टनर के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं या एक साथ डेट प्लान कर सकते हैं। प्रियतम के प्रति...आगे पढ़ें

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

कर्क


सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा आपकी कुंडली के चौथे भाव में गोचर करेगा। इस समय आप घरेलू ज़रुरतों पर खर्च करेंगे। आप वाहन ख़रीदने की योजना भी बना सकेत हैं। अपनी माँ के प्रति आपका प्यार बढ़ेगा। इस अवधि के दौरान, आप एक ...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा। कर्क राशि वाले अपने-अपने जीवनसाथी के प्रति समर्पित रहेंगे और उन्हें खुश और संतुष्ट रखने ...आगे पढ़ें

सिंह


सप्ताह की शुरुआत में, चंद्रमा आपकी राशि के तीसरे भाव में होगा। परिणामस्वरूप, भाई-बहनों के साथ आपके रिश्ते बेहतर बनेंगे। आप अपने दिल की बात उनके साथ साझा करेंगे। इसके अलावा, आप ज़रुरत पड़ने पर उनकी मदद भी कर सकते हैं। आपका संचार...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- यह सप्ताह प्रेम संबंधित मामलों के लिए अच्छा नहीं है। प्रियतम के साथ किसी बात को लेकर मनमुटाव होने की संभावना है। यदि दोनों के...आगे पढ़ें

कन्या


सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा आपके दूसरे भाव में होगा। इसके प्रभाव से, आपके परिवार में किसी धार्मिक समारोह या कार्यक्रम के आयोजित होने की संभावना है। कई रिश्तेदार से भी भेंटे हो सकती है। इस समय आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। आमदनी...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रह सकता है। आपके निजी मामलों के कारण आपका प्रेम जीवन प्रभावित हो सकता है। जो आप दोनों...आगे पढ़ें


तुला


प्ताह की शुरुआत में चंद्रमा आपके पहले भाव में गोचर करेगा। वहीं इस हफ्ते शुक्र भी आपके लग्न भाव में उपस्थित होगा। इस सप्ताह आप एक सुखद वैवाहिक जीवन का आनंद लेंगे। आपके जीवन में धन समृद्धि का आगमन होगा। साथ ही...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- इस सप्ताह आपकी लव लाइफ रोमांटिक रहने वाली है, क्योंकि चंद्रमा और शुक्र का गोचर आपकी राशि में हो रहा है जो आपके प्रेम पक्ष...आगे पढ़ें

वृश्चिक


सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा आपके बारहवें भाव में प्रवेश करेगा। इस अवधि में आप किसी काम के सिलसिले या व्यक्तिगत कारण से विदेश जाने की योजना बना सकते हैं। इस अवधि में आपके खर्चों में वृद्धि हो सकती है। पैसों को संभाल कर...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- इस सप्ताह आपका प्रेम जीवन अति आनंददायी हो सकता है। आप दोनों अपने दिल के जज्बातों को साझा करेंगे और एक दूसरे की भावनाओं कोर...आगे पढ़ें

धनु


सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा आपके ग्यारहवें भाव में प्रवेश करेगा। इसके प्रभाव से आप अपने प्रिय के साथ मधुर क्षणों का आनंद लेंगे और एक दूसरे के साथ यादगार क्षणों को साझा करेंगे। इस अवधि में आप अपने से विपरीत लिंग के लोगों के साथ घूमेंगे। छात्र इस अवधि में...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- इस सप्ताह अापको अपने प्रेम जीवन में मिश्रित परिणाम प्राप्त होंगे। इस दौरान प्रियतम के साथ नज़दीकियाँ बढ़ सकती हैं। इस सप्ताह आप अपने...आगे पढ़ें

मकर


सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा आपके दसवें घर में प्रवेश करेगा। इसके कारण आपको विविध क्षेत्रों में अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे। कार्यस्थल पर आपके प्रदर्शन की प्रशंसा होगी। वरिष्ठ अधिकारी और सहकर्मी आपके काम की तारीफ़ करेंगे। आपका निजी जीवन खुशहाल रहेगा और आपरो आराम करने का भी पर्याप्त अवसर मिलेगा। वहीं एकादश भाव...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- इस सप्ताह आपका प्रेम जीवन अनुकूल रहेगा और आपका प्रिय आपके प्रति समर्पित रहेगा। आप दोनों अपने रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए प्रयास करेंगे...आगे पढ़ें

कुंभ


सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा के नवम भाव में होने से आपको लंबी दूरी की यात्रा करना पड़ सकता है। ये समय उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे जातकों के लिए बेहतर होगा। इसके बाद चंद्रमा आपके दशम भाव में जाएगा। इस दौरान आपको कार्य क्षेत्र में...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- इस सप्ताह आपका प्रेम जीवन आनंदमय बना रहेगा। आप अपने प्रेमी के साथ रोमांटिक यात्रा पर जा सकते हैं और उस यात्रा का अधिकतम...आगे पढ़ें

मीन


इस सप्ताह जहाँ चंद्रमा का गोचर आपके आठवें, नौवें, दसवें और ग्यारहवें भाव में होगा तो शुक्र आपके अष्टम भाव प्रवेश करेगा। सप्ताह की शुरुआत में, अष्टम भाव का चंद्रमा आपके लिए सकारात्मक परिणामकारी रहेगा। इस समय आपको धन लाभ प्राप्त होने की संभावना है। परिणामस्वरूप, आपकी वित्तीय स्थिति में सुधार होगा। इसके अलावा, आप गुप्त तरीके ...आगे पढ़ें

प्रेम जीवन :- प्रेम संबंधी मामलों के लिए यह सप्ताह अद्बुत रहने वाला है। इस सप्ताह आपको अपने प्रियतम के साथ रोमांस करने का भरपूर मौक़ा मिल...आगे पढ़ें

रत्न, यंत्र समेत समस्त ज्योतिषीय समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

Related Articles:

No comments:

Post a Comment