चैन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली डेअरडेविल्स (14 मई 2013)

Tuesday, May 14, 2013

आचार्य रमन
 चैन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली डेअरडेविल्स 14 मई 2013 को है।
To read in English, please click here.

चैन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली डेअरडेविल्स

आईपीएल शुरू हो चुका है और काफी रोमांचक खेल देखने में आ रहे हैं. ज्योतिषी भी इसमें अपनी विधा का प्रयोग कर रहे हैं और लोगों द्वारा काफी पसंद भी करा जा रहा है. मैंने भी खेल के परिणाम को निकालने का प्रयास करा है जो की हमेशा ही सही होगा ऐसा संभव नहीं है. यह दिवंगत श्री सुरेश सहासने जी द्वारा बताया गया एक सिद्धांत है जो की कृष्णमूर्ति पद्धति और अंक शास्त्र का मिश्रण है. यह प्रश्न शास्त्र आधारित है.

Match १४/५/२०१३ चैन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली डेअरडेविल्स

समय: २०:००:००
स्थान: चैन्नई    
दिनांक: १४ /५  /२०१३
KP AYANAMSA: 23-56-44.94

चैन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली डेअरडेविल्स

खेल २०:०० बजे चैन्नई में शुरू होगा. पहली टीम चैन्नई सुपर किंग्स है तथा दूसरी दिल्ली डेअरडेविल्स. मेरी प्राथमिकता भी चैन्नई सुपर किंग्स है.

यह पद्धति राशियों के अन्कमान पर आधारित है.

खेल के अंक हैं:

लग्न स्वामी = शनि = ०          
चन्द्रमा नक्षत्र = गुरु = २१          
चन्द्रमा राशी स्वामी = बुध = ९  
दिन स्वामी = मंगल = ९
   
खेल के प्राप्तांक १ है और यह चैन्नई सुपर किंग्स की विजय दिखाता है.

विजेता: यह खेल चैन्नई सुपर किंग्स जीतेगा!

Note: यह फलादेश केवल ज्योतिषीय शोध व अध्ययन के लिये है।

Related Articles:

1 comment: