ॐ नमः शिवाय - सावन सोमवार व्रत पूजा विधि

आज सावन का पहला सोमवार है और यहाँ हम आपको बताएंगे कि कैसे आप इस दिन को वरदान के रूप में बदल सकते हैं। आज का दिन उन लोगों के लिए सबसे ज़्यादा ख़ास है जो विवाह करना चाहते हैं। चाहे आपके जीवन में पहले से कोई शादी करने के लिए हो या नहीं, भगवान् भोलेनाथ सब ठीक कर देंगे।


सावन सोमवार व्रत व पूजा कब करें


सावन के पहले सोमवार को व्रत रखें और सुबह ही पूजा कर लें।

सावन सोमवार पूजा कैसे करें


  1. सुबह स्नान व साफ़-सफ़ाई कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें। 
  2. सबसे पहले गणेश जी की पूजा करें। 
  3. फिर ॐ नमः शिवाय के जप के साथ शिव जी की पूजा करें। 
  4. बेल पत्र, सफेद पुष्प, जल, शहद, और दूध चढ़ाएँ। यदि आपके आस-पास शिवलिंग है तो अभिषेक करें। गंगाजल हो तो पूजा में उसका उपयोग ज़रूर करें, यह बहुत ही शुभ माना जाता है।
  5. यह व्रत सूर्योदय से सूर्यास्त तक रखा जा सकता है। 
  6. महा मृत्युंजय मंत्र व ॐ नमः शिवाय का जप पूरे दिन करते रहना चाहिए।


सावन का पहला सोमवार बहुत ही ख़ास है। इस दिन पड़ रहे दो योग कोई भी नया काम शुरू करने के लिए अत्यंत ही शुभ हैं।


सभी सावन के सोमवार शुभ होते हैं। आप ऊपर दी गई पूजा विधि द्वारा प्रति सोमवार शिव जी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं। 2016 में सावन की तारीख़ें नीचे दी गई हैं: 

2016 में सावन सोमवार कब है


नीचे दी गई तारीख़ें पूर्णिमान्त कैलेंडर के अनुसार हैं, जो उत्तर भारत (राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, बिहार, आदि) में ज़्यादा प्रचिलित है। 

उत्तर भारत के लिए सावन सोमवार तिथियाँ


दिन
तारीख़
पहला सावन सोमवार
जुलाई 25, 2016
दूसरा  सावन सोमवार
अगस्त 1, 2016
तीसरा सावन सोमवार
अगस्त 8, 2016
चौथा सावन सोमवार
अगस्त 15, 2016

नीचे दी गईं सावन की तारीख़ें अमावस्यांत कैलेंडर के अनुसार हैं, जो दक्षिण भारत (आंध्र प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु, आदि) में प्रचलित है।

दक्षिण भारत के लिए सावन सोमवार तिथियाँ


दिन तारीख़
पहला सावन सोमवार अगस्त 8, 2016
दूसरा  सावन सोमवार अगस्त 15, 2016
तीसरा सावन सोमवार अगस्त 22, 2016
चौथा सावन सोमवार अगस्त 29, 2016

सावन सोमवार के बारे में


सोमवार का दिन तो वैसे भी भोलेनाथ का ही होता है, सावन के सोमवार के दिन शिव जी की पूजा करना और भी फलदायी हो जाता है। इसका कारण यह है कि श्रावण मास भगवान शंकर को समर्पित है।

अगर आपने हमारी सावन के ऊपर पिछली पोस्ट नहीं पढ़ी जिसमें हमने वो 9 बातें बताई हैं जो शिव जी को बिलकुल नापसंद हैं तो यहाँ क्लिक करें: 9 बातें जो शिव जी को करती हैं क्रोधित

आशा करते हैं कि इस लेख के माध्यम से आप इस शुभ समय का भरपूर इस्तेमाल कर पाएँगे।

Related Articles:

1 comment:

  1. kya sawan somvar vart me mitha bhojan he karna chahiye ya kuch be kha sakte hai

    ReplyDelete