जानें इस हफ्ते आपकी राशि में क्या है ख़ास। पढ़ें 04 नवंबर से 10 नवंबर 2019 का साप्ताहिक राशिफल और जानें कैसे बीतेगा आपका ये सप्ताह।
एक बार फिर से हम हाज़िर हैं आपके साप्ताहिक राशिफल के साथ। इस राशिफल में है आपके इस हफ़्ते का फलादेश। इसमें दी गई भविष्यवाणी वैदिक ज्योतिष पर आधारित हैं। हमारे इस साप्ताहिक राशिफल के माध्यम से आप अपने आर्थिक, करियर, पारिवारिक, शिक्षा, वैवाहिक जीवन से जुड़ा भविष्यफल जान सकते हैं। साथ ही इस राशिफल में ख़ास आपके लिए प्रेम जीवन से जुड़ा भविष्यकथन। यानि आप यह जान सकेंगे कि इस सप्ताह आपका प्रेम जीवन कैसा रहने वाला है।
यदि आप शेयर बाज़ार से संबंध रखते हैं तो आप इस फलादेश के ज़रिए यह जान सकेंगे कि इस सप्ताह शेयर बाज़ार की चाल क्या रहेगी। तेजड़ियों के कारण किस क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में उछाल आएगा और किन कंपनियों के शेयरों में आएगी गिरावट। इतना ही नहीं इस राशिफल में आप यह जान हिन्दू पंचांग के अनुसार, इस सप्ताह का कौनसा ख़ास रहने वाला है। इसमें आपको यह जानकारी भी मिलेगी कि इस सप्ताह किन ग्रहों का गोचर होगा और किन-किन बड़ी हस्तियों का जन्म दिन होगा। फिर देर किस बात की तो चलिए पढ़ते हैं 04 से 10 नवंबर 2019 का साप्ताहिक राशिफल।
इस सप्ताह का हिन्दू पंचांग एवं ज्योतिषीय तथ्य
हिन्दू पंचांग के अनुसार, इस सप्ताह की शुरुआत 04 नवंबर यानि कार्तिक शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से होगी। जबकि सप्ताह का अंत 10 नवंबर को होगा और इस दिन कार्तिक शुक्ल त्रयोदशी तिथि है। व्रत-त्यौहार की दृष्टि से देखें तो इस सप्ताह जहाँ 4 नवंबर को गोपालाष्टमी है। वहीं 5 नवंबर को अक्षय नवमी पड़ रही है। इसके बाद 7 नवंबर को कंस वध है और 8 नवंबर को देव उठनी एकादशी है। 9 नवंबर को तुलसी विवाह और प्रदोष व्रत भी है और सप्ताह के अंतिम दिन यानि 10 नवंबर को विश्वेश्वर व्रत और वैकुंठ चतुर्दशी है।
गोपाष्टमी पर्व की मची धूम
हर साल आने वाला गोपाष्टमी पर्व कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी के दिन मनाया जाता है, जिस दौरान गौ-माता और भगवान कृष्ण को समर्पित व्रत रखते हुए उनकी पूजा-अर्चना की जाती हैं। ऐसे में इस वर्ष 2019 में यह शुभ तिथि 4 नवंबर, सोमवार यानी आज के दिन ही मनाई जाएगी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसी विशेष दिन श्री कृष्ण अपने भाई बलराम संग गाय पालन की सभी शिक्षा ग्रहण कर, एक अच्छे ग्वाला बने थे, जिसके संबंध में हर वर्ष ये पर्व मनाया जाता है। यहाँ क्लिक कर पढ़ें गोपाष्टमी पर भगवान कृष्ण और गौ माता की पूजा करने का शुभ मुहूर्त और इस पर्व से जुड़ी अन्य जानकारी !
इस सप्ताह होने वाले गोचर
इस सप्ताह मन का कारक चंद्र ग्रह का गोचर मकर, कुम्भ, मीन और मेष इन चार राशियों में होगा। इसके अलावा बृहस्पति 5 नवंबर को अपनी स्वराशि धनु में गोचर करेगा। इसके बाद वक्री बुध भी अपनी राशि परिवर्तन करेगा। वह 7 नवंबर को तुला राशि में गोचर करेगा। वहीं ऊर्जा और साहस का कारक मंगल भी इसी सप्ताह 10 नवंबर को कन्या से तुला राशि में प्रवेश करेगा। ज़ाहिर है ग्रहों की इन चाल का असर आपकी राशियों में पर विभिन्न रूप में पड़ेगा।
इस सप्ताह शेयर बाज़ार की चाल
शेयर बाज़ार भविष्यवाणी कहती है कि इस सप्ताह बाज़ार में तेज़ी का रुख रह सकता है। तेजड़ियों के द्वारा आशावादी माहौल से शेयर बाज़ार का ग्राफ़ ऊपर की ओर जा सकता है। टेलिकॉम, पब्लिक, फार्मा, डेयरी कैमिकल फर्टिलाइजर्स क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में तेज़ी देखने को मिलेगी। जबकि इंश्योरेंस, हॉस्पिटल और लैदर उद्योग से जुड़ी कंपनियों शेयरों में अच्छा-खासा मुनाफा देखा जा सकता है। इस सप्ताह की 4, 7 एवं 8 तारीख़ को बाज़ार में तेज़ी का रुख देखने को मिलेगा। जबकि 5 और 6 तारीख़ को मंदड़ियों के प्रभाव से बाज़ार में निराशावादी माहौल छा सकता है।
जन्मदिन विशेष
यूँ तो नवंबर माह के इस सप्ताह में कई हस्तियों का जन्मदिन है। 04 नवंबर को बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बु का जन्म दिन है। वहीं 5 नवंबर को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का जन्मदिन है। इस समय कोहली के सितारे बुलंदियों में है। इसके अलावा 07 नवंबर को हिन्दी और तमिल सिनेमा जगत के सितारे कमल हसन का जन्म दिन इस हफ्ते पड़ रहा है। हसन ने राजनीति क्षेत्र में भी कदम रखा है। बहरहाल, एस्ट्रोसेज की ओर इन हस्तियों में जन्मदिन की शुभकामनाएँ।
यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। चंद्र राशि कैल्कुलेटर से जानें अपनी चंद्र राशि
मेष
सप्ताह की शुरुआत में आपका मन कुछ हद तक विचलित होगा, जिसके कारण आप न चाहते हुए भी अपना मन अपने किसी भी कार्य में नहीं लगा पाएंगे। मन में चल रही इस अजीब सी बेचैनी से आपका पारिवारिक जीवन भी तनावपूर्ण...आगे पढ़ें
प्रेमफल
प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये सप्ताह आपके लिए प्रतिकूल रहने वाला है क्योंकि आप पर वक्री बुध की दृष्टि साफ़ तौर से होने से आपके और आपके प्रेमी के बीच ग़लतफहमी का कारण बनेगी, जिससे आप दोनों का...आगे पढ़ें
वृषभ
इस सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा आपके नवम भाव में होगा और इसके बाद दशम, एकादश और फिर अंत में आपके द्वादश भाव में गोचर करेगा। इसके साथ ही इस सप्ताह जहाँ बृहस्पति देव का गोचर आपकी राशि के अष्टम भाव में होगा...आगे पढ़ें
प्रेमफल
प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये सप्ताह अनुकूल रहने की उम्मीद है। क्योंकि इस सप्ताह अगर आप अपने प्रियतम संग शादी के बंधन में बंधना चाहते हैं तो इस समय आप अपने प्रेमी को...आगे पढ़ें
मिथुन
सप्ताह की शुरुआत में जिस वक़्त चंद्र देव आपकी राशि से अष्टम भाव में गोचर करेंगे, उस वक़्त आपको किसी कष्टदायक यात्रा पर जाना पड़ सकता है। इसलिए आपके लिए बेहतर यही होगा कि अभी फिलहाल उस यात्रा को टाल दें। इस समय ...आगे पढ़ें
प्रेमफल
प्रेम सम्बन्धी मामलों के लिए ये सप्ताह मिला-जुला परिणाम देने वाला है। इस समय जहाँ प्रियतम के साथ आपके संबंधों में टकराव देखने को मिलेगा। तो वहीं सभी विवादों के बावजूद भी आप दोनों के अंतरंग संबंधों में मज़बूती आएगी। जिससे आपका प्रेम जीवन...आगे पढ़ें
कर्क
आपको अपने दांपत्य जीवन में तनावपूर्ण स्थितियों से दो-चार होना पड़ सकता है। इस समय आपको और आपके जीवन साथी को कुछ स्वास्थ्य संबंधित कष्ट भी उठाना पड़ेगा। हालांकि व्यापारी वर्ग को अपने कार्यक्षेत्र पर कुछ समस्या आ सकती है, इसलिए इस समय...आगे पढ़ें
प्रेमफल
प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये पूरा ही सप्ताह मिथुन राशि वालों के लिए अच्छा रहेगा क्योंकि इस समय आपकी राशि पर बृहस्पति की दृष्टि आपको प्रेम संबंधों में बेहद अनुकूल प्रभाव देगी। जिससे आप इस समय अपने प्रियतम से पहले से अधिक लगाव...आगे पढ़ें
सिंह
सप्ताह की शुरुआत में जिस वक़्त चंद्र देव आपकी राशि से षष्ठम भाव में गोचर करेंगे, उस वक़्त आपको कमज़ोर स्वास्थ्य के चलते बीमारियों से परेशानी उठानी पड़ सकती है। इस समय अपने शत्रु पक्ष को नज़रअंदाज़ न करें क्योंकि शत्रुओं और...आगे पढ़ें
प्रेमफल
प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये सप्ताह सिंह राशि वालों के लिए थोड़ा चुनौती पूर्ण रहने की उम्मीद है। क्योंकि इस हफ्ते आपके प्रियतम का स्वास्थ्य कुछ कमजोर पड़ सकता है अथवा उनका किसी से झगड़ा होने की भी संभावना दिखाई दे रही है। इसके कारण उनका मूड खराब...आगे पढ़ें
कन्या
सप्ताह की शुरुआत में जिस वक़्त चंद्र देव आपकी राशि से पंचम भाव में गोचर करेंगे, उस वक़्त आपको अपने अहम पर नियंत्रण रखने की ज़रूरत होगी। छात्रों के लिए ये समय अच्छा नहीं है, क्योंकि उन्हें अपनी पढ़ाई-लिखाई में किसी तरह की कोई ...आगे पढ़ें
प्रेमफल
प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये सप्ताह सामान्य से थोड़ा अधिक अनुकूल रहेगा क्योंकि मंगल और बुध की उपस्थिति आपके प्रेम में वृद्धि करेगी। हालांकि सूर्य देव बीच-बीच में आपकी परीक्षा लेते रहेंगे। इस दौरान आपको घबराने की आवश्यकता नहीं हैं, क्योंकि इस परीक्षा से आपका...आगे पढ़ें
तुला
सप्ताह की शुरुआत में जिस वक़्त चंद्र देव आपकी राशि से चतुर्थ भाव में गोचर करेंगे, उस वक़्त आपको अपनी माता जी की सेहत का ख़ास ध्यान रखना होगा, क्योंकि उनका स्वास्थ्य बिगड़ने के योग बनते दिखाई दे रहे हैं। पारिवारिक जीवन में घरेलू झगड़े आपका तनाव बढ़ाने का काम करेंगे, इससे आपको मानसिक...आगे पढ़ें
प्रेमफल
प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये सप्ताह प्रतिकूल परिणाम देगा क्योंकि वक्री बुध का प्रभाव आपके प्रेम संबंधों में खटास लेकर आएगा। हर समय आप खुद को मजबूर सा महसूस करेंगे। इसलिए आपके लिए इस समय बेहतर यही होगा कि केवल और केवल ...आगे पढ़ें
वृश्चिक
सप्ताह की शुरुआत में जिस वक़्त चंद्र देव आपकी राशि से तृतीया भाव में गोचर करेंगे, उस वक़्त आपके किसी यात्रा पर जाने के योग बन रहे हैं। संभावना है कि ये यात्रा छोटी दूरी वाली होगी, जिससे आपको कुछ शारीरिक कष्ट भी हो सकता है...आगे पढ़ें
प्रेमफल
प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये हफ्ता आपको कई तरह से मिश्रित परिणाम देने वाला है। बीते कई समय से मन में चली आ रही कोई दुविधा आपको इतना व्यस्त रखेगी कि आप अपने प्रियतम को ज़रूरी समय नहीं दे पाएंगे, जिससे आप दोनों के बीच दूरियाँ...आगे पढ़ें
धनु
सप्ताह की शुरुआत में जिस वक़्त चंद्र देव आपकी राशि से द्वितीय भाव में गोचर करेंगे, उस वक़्त आपको अपने पारिवारिक जीवन में विवाद-झगड़े की स्थिति से दो-चार होना पड़ सकता है। इस समय अपनी सेहत को लेकर ज़रा भी ...आगे पढ़ें
प्रेमफल
इस सप्ताह आप अपने प्रेम के साथ अपने रिश्ते को आगे ले जाने पर विचार कर सकते है, जिसके लिए मुमकिन है कि आप प्रियतम को अपने परिवार से मिलवाएं। आपका ये बड़ा फैसला आप दोनों के...आगे पढ़ें
मकर
सप्ताह की शुरुआत में जिस वक़्त चंद्र देव आपकी ही राशि में होने से आपको मानसिक तनाव होने की आशंका है जिससे आपका स्वास्थ्य भी कमजोर हो सकता है। सेहत खराब होने के चलते आपके मन में निराशा का भाव आएगा और आप अपने दांपत्य ...आगे पढ़ें
प्रेमफल
प्रेम संबंधित मामलों की बात करें तो उसके लिए ये सप्ताह अधिक अनुकूल नज़र नहीं आ रहा है। आपके मन में प्रेमी के लिए तो प्यार रहेगा ही लेकिन आपका प्रियतम काम की व्यस्तता के चलते कुछ समय के लिए आपसे ...आगे पढ़ें
कुंभ
सप्ताह की शुरुआत में जिस वक़्त चंद्र देव आपकी राशि के द्वादश भाव में होगा तो उस वक़्त आपको अपने खान-पान पर अधिक ध्यान देने की ज़रूरत होगी, अन्यथा संभावना है कि आप अपनी किसी लापरवाही के चलते...आगे पढ़ें
प्रेमफल
प्रेम संबंधों के लिए ये सप्ताह पूर्व की तरह ही सामान्य रहने की उम्मीद है। हालांकि बृहस्पति देव की दृष्टि कुछ हद तक आपके प्रेम संबंधों में उतार-चढ़ाव की स्थिति उत्पन्न कर सकती है। लेकिन वक्री बुध आपके...आगे पढ़ें
मीन
सप्ताह की शुरुआत में जिस वक़्त चंद्र देव आपकी राशि के एकादश भाव में होगा तो उस वक़्त आपको आर्थिक जीवन में भरपूर लाभ मिलेगा। लेकिन इसके लिए आपको अपने प्रयासों में कमी न लाते हुए लगातार उसके लिए मेहनत करते रहने की ज़रूरत...आगे पढ़ें
प्रेमफल
प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहेगा। चूँकि वक्री बुध और मंगल का गोचर इस सप्ताह हो रहा है, इसलिए आपको इस समय कुछ सतर्कता बरतने की ज़रूरत आवश्यक होगी। आपको...आगे पढ़ें
No comments:
Post a Comment