मासिक राशिफल 2017, कैसा रहेगा मई का महीना !

मई माह में लगेगी आपकी लॉटरी या फ़िर करियर में आएगा ज़बरदस्त उछाल ? इस ब्लॉग के माध्यम से जानिए अपना मासिक भविष्यफल, साथ ही जानें किन धार्मिक और ज्योतिष उपायों से होगा आपकी समस्याओं का समाधान।




यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र जानने के लिए क्लिक करें: चंद्र राशि कैल्कुलेटर

मेष 


यह माह आपके लिए अनुकूल दिख रहा है। परिवार के साथ आपके संबंध मधुर रहेंगे। बच्चों के लिए यह माह उत्तम है। जीवन साथी की भावनाओं को समझते हुए आप दोनों एक टीम की तरह मिलकर काम करेंगे। नए लोगों से किसी प्रकार की संधि करते समय सतर्क रहें। आगे पढ़ें...

वृषभ 


यह माह आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छा है, लेकिन माता जी सेहत में गिरावट देखने को मिल सकती है। ऐसे में उनकी देखभाल करें। किसी समस्या के कारण आप थोड़े परेशान भी रह सकते हैं। आपके स्वभाव में लालच एवं आलस देखने को मिल सकता है। कार्य क्षेत्र में किसी से आपकी कहासुनी हो सकती है। ऐसे में धैर्य रखें और समस्या का समाधान निकालने का प्रयास करें। आगे पढ़ें...

मिथुन 


इस महीने निवेश करते समय सावधान रहें। आपके भाई-बहन को शारीरिक पीड़ा हो सकती है। अपने खान-पान को लेकर सावधानी बरतें। इस महीने आप लग्जरी आइट्म्स और फ़र्नीचर को ख़रीदने में अपना पैसा ख़र्च कर सकते हैं। आगे पढ़ें...

कर्क


इस महीने पारिवारिक समस्याओं को लेकर आप थोड़े चिंतित रहेंगे। मई माह में आप लंबी दूरी की यात्रा पर भी जा सकते हैं। कम मेहनत करने पर भी आपको अच्छे फल की प्राप्ति हो सकती है। घर में पार्टी अथवा अन्य कार्यक्रम के माध्यम से रिश्तेदारों से भेंट संभव है। किसी दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर करने से पूर्व उसके बारे में अच्छी तरह जान लें। आगे पढ़ें...

सिंह 


इस महीने नौकरी में आपका प्रमोशन संभव है। गर्भवती महिलाओं को अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना चाहिए। इस महीने व्यवसाय में निवेश आपके लिए फायदेमंद रह सकता है। अपने प्रेम साथी को एक अच्छी ट्रीट दें और ख़ुद से वादा करें कि आप हमेशा उनका सम्मान करेंगे। खाने-पीने की आदत पर आपको ध्यान देने की आवश्यकता है। आगे पढ़ें...

कन्या 


इस महीने प्रॉपर्टी को लेकर विवाद हो सकता है। इस वजह से आप थोड़े तनाव में भी रहेंगे लेकिन इस दौरान आपके जीवन में पिताजी का योगदान महत्वपूर्ण रहेगा। उनके द्वारा आपको आर्थिक एवं मानसिक दोनों प्रकार की सहायता मिल सकती है। नए लोगों से आपकी दोस्ती हो सकती है और आप दोनों का यह रिश्ता लंबे समय तक रहेगा। आगे पढ़ें...

तुला 


मई माह में आपको अप्रत्याशित लाभ मिलने की संभावना है। इस महीने आपके स्वभाव में अहंकार देखा जा सकता है, लिहाज़ा इस घमंड का त्याग करें। बेवज़ह पैसे ख़र्च ना करें, यही आपके लिए बेहतर होगा। वाहन सावधानी पूर्वक चलाएँ। जल्दबाज़ी में लिया गया कोई भी निर्णय आपको नुकसान पहुँचा सकता है। आगे पढ़ें...

वृश्चिक 


इस महीने वैवाहिक जीवन का आप पूरा आनंद उठाएंगे।नई रिलेशनशिप को लेकर आपकी सोच सकारात्मक रहेगी। आपके सफल प्रयासों के द्वारा आमदनी में भी बढ़ोत्तरी संभव है। अपने ग़ुस्से को क़ाबू में रखें और नकारात्मक विचारों को अपने मन में न लाएँ। आगे पढ़ें...

धनु 


इस महीने आपके पिता जी की सेहत में गिरावट देखने को मिल सकती है। आपके द्वारा वाहन अथवा कोई प्रॉपर्टी ख़रीदने की प्रबल संभावना बन रही है। समाज में आपका मान-सम्मान भी बढ़ेगा। किसी लालसा के कारण शॉर्ट कट का रास्ता न अपनाएँ। इस महीने आपको धन की हानि भी हो सकती है। अपनी सेहत का भी पूरा ख़्याल रखें। आगे पढ़ें...

मकर 


इस महीने आप किसी बेवज़ह धन ख़र्च कर सकते हैं। विदेश संबंध अथवा विदेश व्यापार से लाभ मिलने की संभावना है। आपके द्वारा नई प्रॉपर्टी ख़रीदने के योग बन रहे हैं। प्रेम संबंध के लिए आपके पास पर्याप्त समय रहेगा। योग एवं ध्यान करने की सलाह आपको दी जाती है। आगे पढ़ें...

कुंभ 


इस महीने आपको कोई ख़ुशख़बरी मिल सकती है। जिसके कारण घर में पार्टी आदि संभव है। प्रेम जीवन में थोड़ा उतार-चढ़ाव आ सकता है। जीवन साथी के साथ आपका वैचारिक मतभेद भी संभव है। इस महीने किसी कारण से आप थोड़े चिंतित भी रह सकते हैं। आगे पढ़ें...

मीन 


मई में जीवन साथी आपके प्रति पूर्ण समर्पित रहेगा। प्रेम में आप नई उँचाइयों को छूते हुए नज़र आएंगे। कठिन परिश्रम और धैर्य आपको लक्ष्य के और क़रीब ले जाएगा। इस महीने आप अपने निवास स्थान में परिवर्तन कर सकते हैं। आर्थिक लाभ के साथ-साथ नौकरी में प्रमोशन की संभावना है। आपको किसी प्रकार की शारीरिक समस्या हो सकती है। आगे पढ़ें...

Related Articles:

No comments:

Post a Comment