जानें 12 राशियों से जुड़ी भविष्यवाणियाँ! पढ़ें सितंबर 2018 का मासिक राशिफल और जानें नौकरी, व्यापार, शिक्षा, धन, परिवार और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा यह महीना।
सितंबर माह की शुरुआत हो चुकी है। हर बार की तरह इस बार भी आपके मन में यह जानने की उत्सुकता ज़रुर होगी कि, आखिर यह महीना आपके लिए कैसा रहेगा? नौकरी, व्यवसाय, शिक्षा, परिवार, आर्थिक, स्वास्थ्य और वैवाहिक व प्रेम जीवन में क्या नये मोड़ आएंगे। इन सब सवालों के जवाब के लिए हम फिर से आपके लिए लेकर आये हैं सभी 12 राशियों का मासिक राशिफल। ग्रह गोचर और नक्षत्रों के आधार पर इस माह मेष, कन्या, तुला, धनु, मकर और मीन राशि के जातकों को अपार सफलता मिलने के योग बन रहे हैं। इस माह इन राशि के जातक हर क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और सफलता अर्जित करेंगे। वहीं अन्य राशि के जातकों के लिए भी यह महीना कुछ चुनौतियों के बावजूद अच्छा रहेगा।
मासिक राशिफल से पहले जानते हैं कि यह माह धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टि से क्यों महत्वपूर्ण रहने वाला है। इस माह से लेकर नवंबर तक पर्व और त्यौहारों की एक श्रृंखला देखने को मिलेगी। वहीं आज 1 सितंबर को शुक्र ग्रह तुला राशि में गोचर कर रहा है। पढ़ें प्रत्येक राशि पर इस गोचर का होने वाला ज्योतिषीय प्रभाव- शुक्र का तुला में गोचर
सितंबर माह के प्रमुख व्रत, त्यौहार और ज्योतिषीय घटनाएँ
- बुध का सिंह राशि में गोचर 2 सितंबर 2018
- श्री कृष्ण जन्माष्टमी 2 सितंबर 2018
- अजा एकादशी 6 सितंबर
- शनि धनु राशि में मार्गी 6 सितंबर
- श्रावण अमावस्या 9 सितंबर
- हरतालिका तीज 12 सितंबर
- गणेश चतुर्थी 13 सितंबर
- सूर्य का कन्या राशि में गोचर 17 सितंबर
- बुध का कन्या राशि में गोचर 19 सितंबर
- अनंत चतुर्दशी 23 सितंबर
- भाद्रपद पूर्णिमा 25 सितंबर
- पितृ पक्ष श्राद्ध प्रारंभ 25 सितंबर से 8 अक्टूबर
यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। चंद्र राशि कैल्कुलेटर से जानें अपनी चंद्र राशि
मेष
इस माह आपके द्वारा किये गये प्रयासों से आपको सफलता मिलेगी। राशि स्वामी मंगल की शुभ स्थिति आपको आत्मविश्वास प्रदान करेगी और इसका प्रभाव हर क्षेत्र में देखने को मिलेगा, फलस्वरुप सफलता मिलने की संभावना बढ़ेगी। व्यवसाय के क्षेत्र में शुरुआती संघर्ष के बाद धन लाभ होने के प्रबल योग बनेंगे। मान-सम्मान की दृष्टि से भी यह महीना अच्छा रहने वाला है...आगे पढ़ें
वृषभ
वृषभ राशि के जातकों को इस महीने कार्यक्षेत्र में तनावपूर्ण स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है इसलिए धैर्य और संयम से काम लेना होगा। वहीं व्यवसाय की दृष्टि से यह महीना शुभ संकेत दे रहा है। शनि जो कि धनु राशि में गोचर कर रहा है यह करियर और भाग्य वृद्धि के लिए सामान्य रहेगा। अतः इस महीने में परिश्रम करके सफलता और लाभ अर्जित किया जा सकता है। घर परिवार में सबका सहयोग प्राप्त हो सकता है। माता पिता का आशीर्वाद आपके जीवन में प्राप्त हो सकता है...आगे पढ़ें
मिथुन
आर्थिक दृष्टि से सितंबर का महीना मिथुन राशि वाले जातकों के लिए थोड़ा चुनौतीपूर्ण रह सकता है। इस दौरान पैसों की बचत नहीं हो पाएगी और खर्च अधिक होंगे। हालांकि करियर के क्षेत्र में आपको सफलता मिलने की पूरी संभावना है। इस सप्ताह आपको जीवनसाथी से सहयोग मिलने की संभावना बन रही है। आपसी तालमेल के साथ शुरू किये गये कार्य में सफलता मिलने की संभावना है...आगे पढ़ें
कर्क
इस महीने की शुरुआत में कर्क राशि के जातक मानसिक रूप से थोड़े परेशान रह सकते हैं। कार्यों में बाधा आने से मन बेचैन रहेगा। रिश्तेदारों से संबंध बेहतर होने पर कुछ सहयोग प्राप्त हो सकता है। अच्छी बात है कि धन अचल संपत्ति की दृष्टि से यह माह उन्नति दायक हो सकता है। वहीं नौकरी पेशा जातकों को कार्यस्थल पर सम्मान की प्राप्ति हो सकती है। आपके किसी भी कार्य में पारिवारिक सहयोग की आवश्यकता पड़ती है तो वह आपको प्राप्त हो सकती है...आगे पढ़ें
सिंह
इस महीने सिंह राशि के जातकों को जल्दबाजी में किये गये कामों के चलते नुकसान उठाना पड़ सकता है इसलिए थोड़ा संयम बरतें। बेहतर रणनीति के साथ काम करेंगे तो सफलता अवश्य मिलेगी। अच्छी बात है कि इस महीने तमाम मुश्किलों के बावजूद धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। यदि कोई वाहन खरीदने की योजना है तो आपकी यह इच्छा महीने के अंत तक पूरी हो सकती है...आगे पढ़ें
कन्या
इस महीने घर में कोई धार्मिक कार्य संपन्न होने से उत्साह का माहौल रहेगा। पुण्य कर्मों के प्रभाव से भाग्य में वृद्धि होगी। करियर की दिशा में आगे बढ़ने के लिए अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। किसी सम्मानित व्यक्ति के संपर्क में आने से व्यवसाय में आपको लाभ की प्राप्ति होगी। कामकाज को लेकर इस महीने दौड़ भाग कुछ ज्यादा करनी पड़ सकती है, इसलिए धैर्य के साथ काम लें और जल्दबाजी बिल्कुल न करें। आपके किसी भी कार्य में पारिवारिक सहयोग की आवश्यकता पड़ती है तो वह आपको प्राप्त हो सकती है...आगे पढ़ें
तुला
सितंबर का महीना तुला राशि के जातकों के लिए मंगलकारी रहने वाला है। चूंकि गुरु आपकी राशि में गोचर कर रहे हैं इसलिए घर में मांगलिक और धार्मिक कार्य संपन्न होने की संभावना बन रही है। गुरु के शुभ प्रभाव से उत्साह और सौभाग्य में वृद्धि हो सकती है। इस महीने व्यावसायिक क्षेत्र में लाभ कम रहने की संभावना है। वहीं नौकरी और व्यवसाय में भी तनावपूर्ण स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है इसलिए संयम से काम लें...आगे पढ़ें
वृश्चिक
इस माह वृश्चिक राशि के जातकों को कारोबार में कई तरह के उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। इसकी वजह से बनते हुए कार्यों में परेशानी उत्पन्न हो सकती है, इसलिए बेहतर होगा कि किसी भी काम को करने की जल्दबाजी न करें। नौकरी पेशा जातकों को ऑफिस में सम्मान और प्रमोशन की सौगात मिल सकती है। इस माह भूमि या वाहन की प्राप्ति भी हो सकती है...आगे पढ़ें
धनु
इस माह धनु राशि के जातकों को धन और अचल संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है। कार्यों में देर से ही सही लेकिन सफलता और लाभ अवश्य मिलेगा। इस माह आपका दाम्पत्य जीवन थोड़ा प्रभावित हो सकता है इसलिए संयम से काम लें। अगर कामकाज के सिलसिले में कहीं बाहर जाने की योजना है तो इसमें देरी होने की संभावना बन रही है। इस माह में परिवार के सहयोग से आर्थिक लाभ प्राप्त होने के अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं ...आगे पढ़ें
ज़रूर पढ़ें: लाल किताब में ग्रहों के प्रभाव और उपाय
मकर
इस माह की शुरुआत में नौकरी और व्यवसाय के क्षेत्र में मकर राशि के जातकों को सफलता मिलने की प्रबल संभावना है। मान-सम्मान और सुख-सुविधाओं के साथ उन्नति के कई अवसर प्राप्त होंगे। यदि आप मकान और वाहन आदि लेने की कोशिश कर रहे हैं तो इस माह में आपकी यह इच्छा पूरी हो सकती है। कार्यस्थल पर भी आप पूरी ऊर्जा के साथ कार्य करेंगे और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करेंगे...आगे पढ़ें
कुंभ
सितंबर माह में कुंभ राशि के जातकों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अच्छी बात है कि इस माह आपके बिगड़े हुए काम बनेंगे और इससे आपको लाभ की प्राप्ति होगी। लंबी दूरी की यात्रा पर जाने से धन अधिक खर्च होगा, जिससे आर्थिक बजट थोड़ा गड़बड़ा सकता है। इस माह कुंभ राशि के जातक जमीन या वाहन खरीद और बेच सकते हैं। वहीं सौंदर्य प्रसाधन की वस्तुओं पर भी खर्च होगा...आगे पढ़ें
मीन
इस माह चुनौतीपूर्ण परिस्थितियां होने के बावजूद मीन राशि के जातकों को धन लाभ की प्राप्ति होगी और कार्यक्षेत्र में उन्नति मिलेगी। हालांकि इस माह कोई भी कार्य करने के बारे में अधिक न सोचें बल्कि तुरंत निर्णय लें। इस महीने भाग्य मीन राशि वालों का साथ देगा। क्योंकि उच्च राशि का मंगल भाग्य वृद्धि और धन प्राप्ति के लिए अच्छा होता है। यदि आप मकान या जमीन के लिए कोशिश कर रहे हैं तो इस माह आपको इसमें कामयाबी मिलने की संभावना है...आगे पढ़ें
रत्न, यंत्र समेत समस्त ज्योतिष समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
No comments:
Post a Comment