बुध करेगा मकर में गोचर जिसका 12 राशियों पर पड़ेगा बेहद अजीबो-गरीब प्रभाव। अगर आपकी भी हैं ये राशि तो समय रहते हो जाए सावधान !
हिन्दू शास्त्रों में बुध ग्रह को विशेष रूप से बुद्धि और वाणी का कारक माना जाता रहा है। यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में बुध हो तो इसके शुभ प्रभाव से वो व्यक्ति बुद्धिमान होता है जिसका अपनी वाणी पर बेहतर नियंत्रण होता है। ऐसे लोग ज्यादातर अच्छे वक्ता होते हैं। इसके साथ ही जिन भी जातकों का प्रधान ग्रह बुध होता है उनके लिए संसार के ज्ञान से बढ़कर कोई धन नहीं होता है। यह लोग विशेष रूप से संगीत प्रिय होते हैं जो अपनी मधुर वाणी से सबका मन मोह लेने की क्रिया जानते है। बुध प्रधान राशि के लोग आमतौर पर डॉक्टर, वकील, व्यापारी और अर्थशास्त्र आदि क्षेत्रों में अधिक कुशलता रखते हैं। चूकि बुध को त्वचा का कारक भी माना जाता है इसलिए जिस भी राशि में बुध बलशाली होता है उस व्यक्ति की त्वचा अच्छी रहती है। अथवा राशि में इसके निर्बल होने की वजह से जातक को त्वचा संबंधी परेशानियां होने लगती हैं।
बुद्धि, वाणी और तर्कशक्ति का कारक बुध ग्रह इस वर्ष 20 जनवरी 2019, रविवार को रात्रि 20:54:30 बजे धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करेगा। जिसका प्रबल प्रभाव हर राशि के जातक को झेलना होगा। बुध के इस गोचर से आइये जानते हैं कि आपकी राशि पर क्या प्रभाव होगा।
यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। चंद्र राशि कैल्कुलेटर से जानें अपनी चंद्र राशि
मेष
बुध के मकर राशि में गोचर के दौरान, बुध आपके दसवें भाव में विराजमान होंगे। आपकी राशि में बुध की ये स्थिति साफतौर पर दर्शाती है कि इस दौरान कार्यक्षेत्र में आपके काम को सराहा जाएगा और आप दूसरों के बीच प्रशंसा के पात्र बनेंगे…आगे पढ़ें
वृषभ
इस गोचर के दौरान बुध आपके नवम भाव में स्थित होगा। आपकी राशि में बुध की ये स्थिति, आर्थिक पक्ष में होने वाले लाभ को दर्शाती है। लिहाजा इस गोचर के दौरान आपका आर्थिक पक्ष मजबूत बना रहेगा और आपको धन से संबंधित…आगे पढ़ें
मिथुन
बुध के इस गोचर के दौरान बुध ग्रह आपके आठवें भाव में विराजमान होगा। बुध का आपकी राशि के आठवें भाव में विराजमान होना आपके लिए सेहत की दृष्टिकोण से नुकसानदेह साबित हो सकता है। इस दौरान आपको अपनी सेहत…आगे पढ़ें
पढ़ें: बुध ग्रह की शांति के उपाय
कर्क
मकर राशि में बुध के गोचर होने से ये आपके सातवें भाव में विराजमान होगा। बुध का आपकी राशि के सातवें भाव में विराजमान होना ये दर्शाता है कि आपको इस दौरान विदेशी श्रोत से लाभ प्राप्त हो सकता है या फिर विदेश से कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकती है…आगे पढ़ें
सिंह
बुध के इस गोचर के दौरान बुध आपके छठे भाव में विराजमान होगा। आपकी राशि में बुध की ये स्थिति आपको आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचा सकती है। आर्थिक रूप से देखा जाए तो आपके लिए ये समय शुभ नहीं है। लिहाजा यदि इस वक़्त आप…आगे पढ़ें
कन्या
बुध के मकर राशि में गोचर करने से ये आपकी राशि के पांचवें भाव में स्थित होगा। आपकी राशि में बुध की ये स्थिति ख़ासतौर से विद्यार्थियों को विशेष लाभ प्रदान करेगा। इस समय आपके द्वारा की गई मेहनत का परिणाम आपको जरूर मिलेगा और आप अच्छा प्रदर्शन भी कर पाएंगे…आगे पढ़ें
सूर्य की स्थिति से कैसे बनता है कुंडली में पितृ दोष, पढ़े: पितृ दोष निवारण के उपाय
तुला
बुध ग्रह का मकर राशि में गोचर के दौरान बुध आपकी राशि के चौथे भाव में विराजमान होंगे। आपके चौथे भाव में बुध की ये स्थिति होने से पारिवारिक जीवन सुखमय बीतेगा और जीवन में सुख शांति आएगी। इस दौरान यदि आप घर बदलने या फिर नए घर का निर्माण करने की सोच रहें हैं तो…आगे पढ़ें
वृश्चिक
बुध के इस गोचर के दौरान ये ग्रह आपकी राशि के तीसरे भाव में स्थित होगा। आपकी राशि में बुध की ये स्थिति ख़ास ऊर्जा के संचरण की तरफ इशारा करती है। इस दौरान आप अपने लक्ष्य की तरफ अपना सारा ध्यान दे पाएंगे और सफलता के नए पैमाने भी निश्चित कर पाएंगे…आगे पढ़ें
धनु
मकर राशि में होने वाला बुध का गोचर धनु राशि के जातकों के लिए लाभदायक साबित हो सकता है। इस दौरान बुध आपकी राशि के दूसरे भाव में विराजमान होगा। बुध का आपके दूसरे भाव में विराजमान होना आपके लिए कार्यस्थल पर होने वाले लाभ को दर्शाता है…आगे पढ़ें
मकर
चूँकि बुध का गोचर आपकी राशि में हो रहा है इसलिए बुध आपके प्रथम भाव या लग्न भाव में स्थित होगा। आपकी राशि के प्रथम भाव में बुध की उपस्थिति विशेष रूप से आपके सामाजिक मान सम्मान और पद प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी के संकेत देती है…आगे पढ़ें
साल 2019 में क्या कहते हैं आपके सितारे? जानने के लिए पढ़ें: राशिफल 2019
कुंभ
बुध का मकर राशि में गोचर होने से ये आपकी राशि के बारहवें भाव में विराजमान होगा। बुध का ये गोचर खासतौर से छात्रों के लिए विशेषरूप से लाभदायक साबित होगा। वो छात्र जो लंबे वक़्त से उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाकर पढ़ाई करने की योजना बना रहे थे उन्हें…आगे पढ़ें
मीन
इस गोचर के दौरान बुध ग्रह आपके ग्यारहवें भाव में स्थित होगा। बुध का आपकी राशि के ग्यारहवें भाव में स्थित होना आपके वैवाहिक जीवन में खुशियों की तरफ इशारा करता है। गोचर की इस अवधि के दौरान जीवनसाथी के साथ आप…आगे पढ़ें
रत्न, यंत्र समेत समस्त ज्योतिष समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
No comments:
Post a Comment