वार्षिक राशिफल 2019 में जानिए 12 राशियों की मुख्य भविष्यवाणी !

नए साल का हुआ आगाज़ ! पढ़ें वार्षिक राशिफल 2019 और जानें सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहने वाला है ये नव वर्ष !
नया साल और नया सवेरा अक्सर नई आशा व उमंग के साथ दस्तक देता है। जिसके चलते हर व्यक्ति के मन में ये इच्छा रहती है कि आने वाला कल, समय या साल उसके लिए कैसा होगा और उसकी इसी उत्सुकता को ध्यान में रखते हुए एस्ट्रोसेज लेकर आए हैं वार्षिक राशिफल 2019. जिसके माध्यम से आप जान पाएंगे कि इस साल क्या आपको नौकरी में तरक्की मिलेगी? बिजनेस में मुनाफा होगा? विदेश जाने का अवसर मिलेगा? क्या इस साल शादी होगी? क्या परीक्षा में सफलता मिलेगी? मन में उठ रहे इन सभी सवालों का आज आपको हमारे इस लेख में उत्तर मिलेगा। हमारा “वर्षफल 2019” पूरे सालभर का व्यक्तिगत राशिफल है।

दूसरे सामान्य राशिफल की तुलना में एस्ट्रोसेज का ये वर्षफल 2019 बिल्कुल अलग और सटीक है। क्योंकि इंटरनेट, पत्र-पत्रिका पर उपलब्ध राशिफल में भविष्यफल सभी 12 राशि के अनुसार दिया जाता है, जिसके चलते यह जरूरी नहीं होता है कि इससे जुड़ी सभी भविष्यवाणी जातकों के जीवन पर लागू हो। हम इस बात को ध्यान में रखते है कि जन्म कुंडली में आपकी ग्रह दशा और अन्य ज्योतिष घटनाओं का प्रभाव क्या है और इसी अनुसार हम वर्षफल 2019 तैयार करते है। हमारा ये राशिफल एक तरह का व्यक्तिगत वार्षिक राशिफल है। जिसमें जातकों की जन्म तिथि, समय और जन्म स्थान के माध्यम से ज्योतिष गणनाएं की गई हैं और इस वजह से यह अधिक विश्वसनीय है। तो चलिए अब ज्यादा वक़्त न गवाते हुए पढ़ते है साल 2019 का वार्षिक राशिफल :


यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। चंद्र राशि कैल्कुलेटर से जानें अपनी चंद्र राशि।

मेष


आपकी राशि का स्वामी मंगल 12 जुलाई से 22 अक्टूबर के मध्य अस्त रहेगा। इस दौरान आपको कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचना चाहिए और इस दौरान विशेष रूप से भावावेश में आकर कोई कार्य न करें...आगे पढ़ें 

वृषभ


शनि आपकी राशि से अष्टम भाव में रहेंगे इसलिए आपको अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए। कार्यक्षेत्र में मेहनत करते रहने के अनुकूल परिणाम आने वाले समय में अवश्य प्राप्त होंगे...आगे पढ़ें 

मिथुन


मिथुन के भविष्यफल के अनुसार इस वर्ष आपको स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। हालांकि कभी-कभी छोटी-मोटी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से आपका सामना होगा। परंतु साल के प्रारंभ यानी जनवरी में आपको अपनी सेहत को लेकर थोड़ा सावधान रहना होगा...आगे पढ़ें 

कर्क


आपकी राशि के लिए शनि का गोचर छठे भाव में रहेगा जिसके कारण प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलेगी और आप अपने विरोधियों पर हावी रहेंगे। 30 मार्च को बृहस्पति के इसी भाव में आने के बाद आपके खर्चों में वृद्धि हो सकती है और...आगे पढ़ें 

सिंह


आपकी राशि का स्वामी सूर्य 14 अप्रैल को मेष राशि में प्रवेश करेगा। इस दौरान आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी और उच्च शिक्षा प्राप्ति की कामना रखने वाले लोगों को सफलता मिलेगी...आगे पढ़ें 


कन्या


कन्या राशि के जातकों को 30 मार्च से 22 अप्रैल के मध्य कोई खुशख़बरी मिलेगी। इस दौरान आपको अपना घर प्राप्त होने के भी अच्छे योग हैं। 5 नवंबर के बाद जो लोग विदेश में रहते हैं उनके घर लौटने की आस जगेगी...आगे पढ़ें 

तुला


तुला राशि का स्वामी शुक्र वर्ष की शुरुआत में ही 1 जनवरी को वृश्चिक राशि में गोचर करेगा इस दौरान आपके परिवार में कोई शुभ कार्य फंक्शन आदि होने की संभावना होगी जिससे घर के सभी सदस्य प्रसन्न रहेंगे...आगे पढ़ें 

पढ़ें लाल किताब आधारित अपना भविष्यफल: लाल किताब 2019

वृश्चिक


6 फरवरी को आपकी राशि का स्वामी मंगल मेष राशि में प्रवेश करेगा जोकि मंगल की मूल त्रिकोण राशि है। इसके परिणाम स्वरूप आपको मुक़दमे और कोर्ट कचहरी से संबंधित मामलों में विजय मिलेगी तथा आप अपने शत्रुओं का मानमर्दन करेंगे...आगे पढ़ें 

धनु


इस वर्ष आपकी राशि में दो ग्रहण पड़ेंगे जिस कारण जहां एक ओर आप मानसिक रूप से परेशान रह सकते हैं वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य कष्ट होने की संभावना है। आपकी राशि का स्वामी बृहस्पति 30 मार्च से 22 अप्रैल तक और उसके बाद...आगे पढ़ें 

मकर


आपकी राशि का स्वामी शनि वर्ष पर्यंत बारहवें घर में गोचर करेगा जिसके परिणामस्वरुप आप पर साढ़ेसाती का प्रभाव रहेगा। इसके कारण आप के स्वास्थ्य की स्थिति कमजोर बनी रह सकती है। इसके साथ ही...आगे पढ़ें 

कुम्भ


इस वर्ष आपका राशि स्वामी ग्यारहवें भाव में संचार करेगा जिसके कारण दीर्घावधि के लाभ होंगे और आपकी योजनाएं सफल होंगी। अप्रैल से सितंबर के मध्य आपको कार्यक्षेत्र में अधिक मेहनत करनी होगी जिसका उचित प्रतिफल आपको किस समय के बाद अवश्य प्राप्त होगा...आगे पढ़ें 

मीन


आपकी राशि के स्वामी बृहस्पति देव 30 मार्च तक आपके नवम भाव में रहकर आपके भाग्य में वृद्धि करेंगे और उसके बाद दशम भाव में आने के बाद कार्यक्षेत्र में थोड़ी सी स्थिति कठिन हो सकती है...आगे पढ़ें 

रत्न, यंत्र समेत समस्त ज्योतिषीय समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

Related Articles:

No comments:

Post a Comment